बिजनेस को बढ़ावा दे सकें छोटे कारोबारी, जागरण न्यू मीडिया ने शुरू किया ये पोर्टल

छोटे और मझोले उद्योग (SMEs) के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए जागरण न्यू मीडिया अपनी नई स्ट्रैटजी के तहत सामने आया है

Last Modified:
Tuesday, 09 June, 2020
Jagran

साल 2019 में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि के साथ डिजिटल विज्ञापन 13,683 करोड़ रुपए का हो गया है। इस साल डिजिटल विज्ञापन उद्योग में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है, जिससे डिजिटल विज्ञापन साल 2020 के आखिर में 17,377 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगा। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के प्रभाव के चलते देश में डिजिटल कंजम्शन में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है क्योंकि अधिकतर यूजर अब ऑनलाइन कंटेट का उपभोग अधिक कर रहे हैं।

देश में तीन करोड़ से अधिक लघु एवं मझोले उद्योग (SMEs) हैं, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के असली स्तंभ के तौर पर काम करते हैं। ऐसे में स्थानीय रिटेलर्स संकट के समय में सबसे बड़े सहायक साबित हुए हैं। लिहाजा ऐसे ही छोटे और मझोले उद्योग (SMEs) के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए जागरण न्यू मीडिया अपनी नई स्ट्रैटजी के तहत सामने आया है। यानी ऐसी परिस्थितियों में देश के SMEs के विज्ञापन बुकिंग के अनुभव को आसान और बेहतर बनाने व 'वोकल फॉर लोकल' के आइडिया को और मजबूती देने के लिए जागरण न्यू मीडिया की ओर से डेडिकेटेड ऐड बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की गई है।  

जागरण न्यू मीडिया (JNM) ने अपने समस्त प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन की बुकिंग को और आसान और डिजिटल बनाने के लिए एक ऐड बुकिंग इंजन लॉन्च किया है। ऐसे में अब जागरण की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपने कारोबार का विज्ञापन करने की इच्छा रखने वाले लोग ads.jagran.com की मदद से महज कुछ मिनटों में घर बैठे अपने विज्ञापन की बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने देश में डिजिटल विज्ञापन में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी को देखते हुए इस ऐड बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की है। कंपनी ने खासकर यह पहल देश के लघु एवं मझोले उद्योग (SMEs) के लिए की है, ताकि इस ऐड बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए तीन करोड़ SMEs किफायती रेट पर अपने कारोबार का विज्ञापन जागरण के प्लेटफॉर्म के जरिए कर पाएं। इससे इन SMEs को अपने ब्रैंड को मजबूती देने और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस पोर्टल को यूज करना बहुत आसान है। इस पोर्टल पर लॉग-इन करते ही आपको कई तरह के स्थानीय टेम्‍पलेट मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपना खुद का विज्ञापन क्रिएट कर पाएंगे। जागरण न्यू मीडिया में चीफ मैनेजर (Apps) अनामिका शर्मा ने कहा कि Ads.jagran.com एक सरल और सेल्फ-सर्व ऐड प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर ऐड टेम्पलेट पहले से दिया गया है, जिन कारोबारियों की कोई डिजिटल मौजूदगी नहीं है, वे भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए विज्ञापन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि #VocalForLocal अभियान को सपोर्ट करते हुए हम आशा करते हैं कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए रेस्टोरेंट, कोचिंग सेंटर, कपड़ा की दुकान और होम बिजनेस सहित सभी स्थानीय बिजनेसेज को वृद्धि में मदद मिलेगी, जो कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुए हैं।

इस पहल के बारे में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव अरोड़ा ने कहा कि सेल्फ-सर्व ऐड बुकिंग इंजन हमारे विज्ञापन विकल्पों में स्वाभाविक तरीके से हुए प्रगति को दिखाती है। इससे हमें बिल्कुल नए और स्थानीय विज्ञापनदाताओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी की इस पहल से ऐसे विज्ञापनदाताओं को मदद मिलेगी, जो पारंपरिक तरीके से विज्ञापन देते हैं लेकिन अब डिजिटल विज्ञापन की तरफ रुख करना चाहते हैं। अरोड़ा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि इसको यूज करना बहुत आसान है। इसका मतलब है कि हमारे सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म पर ऐड क्रिएट करने और ऐड कंपेन चलाने के लिए किसी भी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘DistroTV’ ने IN10 मीडिया नेटवर्क से मिलाया हाथ, व्युअर्स को कुछ यूं होगा फायदा

‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 27 November, 2023
Last Modified:
Monday, 27 November, 2023
Partnership

‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत व्युअर्स को ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के 'एपिक' और 'नजारा' जैसे प्रमुख चैनल ‘DistroTV’ पर मिलेंगे। इसके साथ ही ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म EPIC ON अब DistroTV की स्ट्रीमिंग सर्विस का हिस्सा होगा।

इस पार्टनरशिप के बारे में ‘DistroTV’ की पैरेंट कंपनी ‘DistroScale’ के को-फाउंडर और सीईओ नवदीप सैनी का कहना है, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने-माने नाम IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम काफी रोमांचित हैं। यह पार्टनरशिप न केवल हमारी कंटेंट लाइब्रेरी को समृद्ध बनाएगी, बल्कि दुनिया भर में हमारे दर्शकों को विविध और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है।’

वहीं, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘DistroTV के साथ जुड़ना ग्लोबल ऑडियंस को उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट प्रदान करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह पार्टनरशिप हमें DistroTV के व्यापक प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे चैनल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचें और उन्हें एक बेहतरीन स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करें।’

‘DistroScale, Inc’ के हेड (APAC) विकास खनचंदानी का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप बेहतर दृश्य अनुभव (viewing experiences) प्रदान करने के हमारे विजन का एक प्रमाण है। हमारे प्लेटफॉर्म पर एपिक और नजारा को शामिल करना, EPIC ON पर DistroTV के एकीकरण के साथ स्ट्रीमिंग परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।’

गौरतलब है कि IN10 मीडिया नेटवर्क के विभिन्न जॉनर्स में कई चैनल हैं, जिनमें 'एपिक' (इन्फोटेनमेंट चैनल), 'शोबॉक्स' (म्यूजिक चैनल), 'फिल्मची भोजपुरी' (भोजपुरी मूवी चैनल), 'गुब्बारे' (किड्स चैनल) और दो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'इशारा' और 'नजारा' शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Vistas Media Capital’ को ‘Kitara Capital’ से मिली 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग!

एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
VISTAS MEDIA

सिंगापुर की मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी ‘विस्टास मीडिया कैपिटल’ (Vistas Media Capital) को मिडिल ईस्ट के निवेश ग्रुप ‘किटारा कैरिटल’ (Kitara Capital) से कथित तौर पर दस मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है।  

एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है। उनका कहना था कि यह धनराशि वैश्विक स्तर पर डिजिटल और थिएटर दोनों प्लेटफार्म्स पर भारतीय कंटेंट के विकास, उत्पादन, वित्तपोषण और वितरण के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी।

इसके साथ ही अभयानंद सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में यह मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी फिल्मों और डिजिटल कंटेंट में निवेश के लिए 100 मिलियन डॉलर जुटाने का इरादा रखती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ZEE ने इस प्रोग्राम के लिए NASSCOM के साथ की पार्टनरशिप

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम के साथ पार्टनरशिप की है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
ZEE95620

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम (NASSCOM) के साथ पार्टनरशिप की है, जिसका उद्देश्य स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देना है।

इस स्ट्रैटजिक पार्टनशिप के तहत ZEE का टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर मुख्य रूप से भारत के मीडिया व एंटरटेनमेंट के इकोसिस्टम के लिए जेनरेटिव AI समाधानों को सक्षम और समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

नैसकॉम और ZEE के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि ऐसे एरिया की तलाश की जा सके, जहां दोनों को लाभ हो। कार्यशाला के दौरान, ZEE ने बेंगलुरु में ZEE टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब में नैसकॉम जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के तहत 14 स्टार्टअप्स की मेजबानी की। अपनी तरह की इस अनूठी पहल के साथ, कंपनी का लक्ष्य सहयोगात्मक विकास को बढ़ावा देना और गतिशील AI परिदृश्य में सफल होने के लिए चुनिंदा स्टार्ट-अप को सशक्त बनाना है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Lecoanet & Hemant Sagar ने ‘ब्रैंकिला’ को बनाया अपनी एक्सक्लूसिव ब्रैंड एजेंसी

इसके तहत एजेंसी इस ब्रैंड के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 14 November, 2023
Last Modified:
Tuesday, 14 November, 2023
Branquila

इंडो-जर्मन-फ्रेंच डिजायनर डिडियर लेकोनेट और हेमंत सागर के प्रीमियम रेडी-टू-वियर डिजायनर लेबल ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने ‘ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स’ (Branquila Brand Ventures) को अपनी विशेष ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। इसके तहत यह एजेंसी ‘Genes Lecoanet Hemant’ के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी

‘Genes Lecoanet Hemant’ के को-फाउंडर हेमंत सागर ने ब्रैंड के गुणों को बढ़ाने और नए दर्शकों से जुड़ने की ब्रैंकिला की क्षमता पर भरोसा जताया है। ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स के फाउंडर और सीईओ संदीप दहिया ‘Genes Lecoanet Hemant’ के विकास के अगले अध्याय को खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

‘Genes Lecoanet Hemant’ की शुरुआत वर्ष 1981 में पेरिस से हुई थी। इसके बाद यह ब्रैंड रेडी-टू-वियर प्रीमियम कलेक्शंस पर फोकस करते हुए दिल्ली में स्थानांतरित हो गया।

बता दें कि देश के बड़े कंटेंट पावरहाउस में शामिल बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा ब्रैंकिला को अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त करने के तुरंत बाद अब ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने इसे अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

इस साल की शुरुआत में सुपरस्टार और उद्यमी सुनील शेट्टी ने भी अपने ब्रैंड और बिजनेस के मैनेजमेंट के लिए ब्रैंकिला को नियुक्त किया था।

संदीप दहिया द्वारा वर्ष 2022 में शुरू की गई ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स एजेंसी  ‘Genes Lecoanet Hemant’ समेत विभिन्न बिजनेस के लिए ब्रैंड और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को संचालित करती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Viacom18’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगी अनु सिक्का

इसके साथ ही रोहन लावसी को बिजनेस हेड (हिंदी मूवी क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 06 November, 2023
Last Modified:
Monday, 06 November, 2023
Anu Sikka

‘वायकॉम18’ (Viacom18) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) को मिली इस खबर के मुताबिक ‘वायकॉम18’ ने अनु सिक्का को बिजनेस हेड (किड्स एंटरटेनमेंट) के पद पर प्रमोट किया है। इससे पहले वह यहां हेड (कंटेंट क्रिएशन, चैनल स्ट्रैटेजी और रिसर्च किड्स क्लस्टर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

बता दें कि सक्का ‘वायकॉम18’ से 17 साल से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां पर वर्ष 2006 में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग, कंटेंट और रिसर्च) जॉइन किया था।

अनु सिक्का ने अपने करियर की शुरुआत ‘न्यूजट्रेक’ (Newstrack) के साथ की थी। इसके बाद वह ‘बीआईटीवी’ (BITV) और फिर तारा पंजाबी चैनल से जुड़ गईं। उन्होंने ‘सब टीवी’ (Sab TV) के दिल्ली ब्यूरो की कमान भी संभाली है। इसके अलावा वह ‘हंगामा’ किड्स चैनल (UTV) से भी बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़ी रही हैं।  

वहीं, ‘वॉयकाम18’ ने रोहन लावसी को भी बिजनेस हेड (हिंदी मूवीज क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया है। लावसी ने वर्ष 2011 में ‘वॉयकाम18’ जॉइन किया था और वह 12 साल से ज्यादा समय से इस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस नेटवर्क में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (बिजनेस प्लानिंग-स्ट्रैटेजी और इंडिया सिंडीकेशन, हिंदी व अंग्रेजी एंटरटेनमेंट) के पद पर जॉइन किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में उन्हें बिजनेस हेड (कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन दोनों प्रमोशंस के बारे में ‘वायकॉम18’ की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Media ACE अवॉर्ड्स: GroupM, वेवमेकर, मैडिसन को इन कैटेगरीज के तहत मिला सम्मान

ऐडवर्टाइजिंग व मार्केटिंग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स इस  रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए। 

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 03 November, 2023
Last Modified:
Friday, 03 November, 2023
e4mMediaACE785421

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का बहुप्रतिक्षित Media ACE अवॉर्ड्स का सातवां संस्करण 2 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया गया। ऐडवर्टाइजिंग व मार्केटिंग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स इस  रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए। 

इस अवॉर्ड समारोह में, मैडिसन वर्ल्ड (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा को मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख विजेताओं में आईपीजी मीडियाब्रैंड्स इंडिया (IPG Mediabrands India) के सीईओ शशि सिन्हा को 'नेटवर्क हेड ऑफ द ईयर' (Network Head of The Year) खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं, EssenceMediacom के साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका को 'मीडिया एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' (Media Agency Head of The Year) अवॉर्ड से नामित किया गया। Schbang के फाउंडर हर्षिल कारिया को 'डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' (Digital Marketing Agency Head of The Year) से नामित किया गया और प्रचार कम्युनिकेशंस (Prachar Communications) की डायरेक्टर विनीता जैन को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी लीड ऑफ द ईयर' (Independent Agency Lead of The Year) का पुरस्कार मिला। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान, जिन मीडिया एजेंसीज को सम्मानित किया गया, उनमें ग्रुपएम (GroupM) ने 'नेटवर्क ऑफ द ईयर' (Network of The Year) का खिताब अपने नाम किया। वेवमेकर (Wavemaker) को 'मीडिया एजेंसी ऑफ द ईयर' (Media Agency of the Year) चुना गया। EssenceMediacom और Mindshare इस कैटेगरी में उपविजेता रही। दूसरी ओर, हवास कंपनी की पाइवटरूट्स (Pivotroots) ने 'नेटवर्क डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Network Digital Marketing Agency of The Year) का पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि एफसीबी किन्नेक्ट (FCB Kinnect) और वेवमेकर (Wavemaker) उपविजेता रहे। 

'नॉन-नेटवर्क डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Non-Network Digital Marketing Agency of The Year) का अवॉर्ड एलएस डिजिटल (LS Digital) को मिला। Schbang और BC Web Wise ने पहले रनर-अप का खिताब जीता, जबकि व्हाइट रिवर्स मीडिया (White Rivers Media) इस कैटेगरी के तहत दूसरी रनर-अप रही।

'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' (Independent Agency of The Year) का अवॉर्ड प्रचार कम्युनिकेशंस (Prachar Communications) को मिला, जबकि एलायंस ऐडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड और वैलप्पिला कम्युनिकेशंस उपविजेता रहे। मैडिसन ओओएच को 'आउट ऑफ होम एजेंसी ऑफ द ईयर' सम्मान मिला, जबकि लक्ष्य मीडिया ग्रुप इसके लिए उपविजेता रहा। 

Influencer Marketing Agency of The Year का खिताब ओएमएल (OML) को दिया गया। इस कैटेगरी के अंतर्गत गोट एजेंसी (Goat Agency) और वन डिजिटल (One Digital) उपविजेता रहे। इस बीच, माइंडशेयर ने 'कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता, जबकि हवास प्ले (Havas Play) और सुपारी स्टूडियो (Supari Studios) उपविजेता रहे।

'हेल्थ एंड वेलनेस मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Health and Wellness Marketing Agency of The Year) का पुरस्कार ब्रैंडकेयर को दिया गया, जबकि पेंटाकल और माइंडवेव मीडिया उपविजेता रहे। जैक्सिस को 'प्रोग्रामेटिक ऐडवरटाइजिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' नामित किया गया और लेम्मा उपविजेता रही। ग्रुपएम ईएसपी ने 'स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता, जबकि हवास प्ले उपविजेता रहा। 'वर्ष की प्रायोगिक एजेंसी' का पुरस्कार शोबिज हवास को दिया गया, जबकि मैडिसन टर्नटी और जॉर्ज पी.जॉनसन इस कैटेगरी में उपविजेता रहे।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Media ACE अवॉर्ड्स: मैडिसन वर्ल्ड के सैम बलसारा को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'

समारोह में, मैडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा को मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 03 November, 2023
Last Modified:
Friday, 03 November, 2023
SamBalsara4521

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का बहुप्रतिक्षित Media ACE अवॉर्ड्स का सातवां संस्करण 2 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में, मैडिसन वर्ल्ड (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा को मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया।

JBIMS से ग्रेजुएट करने वाले बलसारा के पास मार्केटिंग, ऐडवर्टाइजिंग और मीडिया में 50 वर्षों का अनुभव है। साराभाई (Sarabhai) से अपना करियर शुरू करने के बाद वह 'कैडबरी' (Cadbury) से जुड़ गए और फिर 1988 में मैडिसन शुरू करने से पहले वह ऐडवर्टाइजिंग एट कॉन्ट्रैक्ट (डब्ल्यूपीपी) और फिर मुद्रा (Mudra) में रहे।

सैम बलसारा ने 21 मार्च 1988 को एक ऐडवर्टाइजिंग कंपनी के रूप में मैडिसन की शुरुआत की। आज, मैडिसन वर्ल्ड ऐडवर्टाइजिंग, मीडिया प्लानिंग व बाइंग, बिजनेस एनालिटिक्स, ओओएच, पीआर, रूरल, रिटेल, एंटरटेनमेंट, मोबाइल, इवेंट्स, एक्टिवेशन और स्पोर्ट्स के 11 विशिष्ट कार्यों के साथ 26 इकाइयों के साथ एक विविध कम्युनिकेशन ग्रुप में बदल गया है। 

Media Ace अवॉर्ड्स भारत में मीडिया एजेंसियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और नवाचार को मान्यता देता है और ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करता है। पुरस्कार दो मुख्य कैटेगरीज के अंतर्गत दिए जाते हैं - एजेंसी अवॉर्ड्स, जो एजेंसियों को मान्यता देते हैं और पीपुल अवॉर्ड्स, जो उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है, जो बिजनेस के शीर्ष पर हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Media ACE अवॉर्ड्स: नवीन खेमका को मिला 'मीडिया एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' का खिताब

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का बहुप्रतिक्षित Media ACE अवॉर्ड्स का सातवां संस्करण 2 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 02 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 02 November, 2023
NaveenKhemka45487

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का बहुप्रतिक्षित Media ACE अवॉर्ड्स का सातवां संस्करण 2 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में EssenceMediacom के साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका को 'मीडिया एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' (Media Agency Head of The Year) अवॉर्ड से नामित किया गया। ऐडवर्टाइजिंग व मार्केटिंग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स कार्यक्रम में शामिल हुए। 

'मीडिया एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' अवॉर्ड एक ऐसे सीईओ को दिया जाता है, जिसने मीडिया सेवाओं के स्पेक्ट्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो, जो मीडिया की बाइंग/प्लानिंग शामिल रहा हो और असाधारण डिलीवरी, रिटेनर्स और नए बिजनेस प्राप्त कर ऑर्गनाइजेशन के समग्र विकास में योगदान दिया हो। 

खेमका एक अनुभवी पेशेवर हैं जिनके पास विभिन्न नेटवर्क्स में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। ग्रुपएम (GroupM) में अपनी पिछली भूमिकाओं में, वह माइंडशेयर टीम का हिस्सा थे और वेवमेकर बनाने के लिए Maxus और MEC के विलय में भी शामिल थे। कंपनी ने कहा, उनके नेतृत्व में मीडियाकॉम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

विनर्स का चयन सम्मानित जूरी द्वारा तीन कैटेगरीज - Agencies, Specialist Agencies और People में किया गया। इस वर्ष जूरी की अध्यक्षता Loreal India के चेयरमैन अमित जैन ने की।

बता दें कि ‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का Media ACE अवॉर्ड्स एक ऐसा प्रयास है जो बेहतरीन कार्य द्वारा अपनी पहचान बनाने वाली और भारतीय मीडिया इंडस्‍ट्री में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाली मीडिया, मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग एजेंसियों को सम्मानित करता है।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर धूम मचाएगा IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स, देखिए जूरी मेंबर्स की लिस्ट

एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी करेगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 31 October, 2023
Last Modified:
Tuesday, 31 October, 2023
Impact50895

एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी करेगा। इसके लिए समूह ने IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के 2023 एडिशन की घोषणा कर दी है, जोकि इसका 11वां एडिशन है। सूची में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन शीघ्र ही मुंबई में किया जाएगा।

पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा की अध्यक्षता में सम्मानित जूरी सदस्यों द्वारा सावधानीपूर्वक इस लिस्ट तैयार को तैयार किया जाएगा।

यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। पिछले साल 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान ने इम्पैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस साल भी ‘इम्पैक्ट’ के पास कई प्रभावशाली नाम हैं, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में खासा प्रभाव डाला है।

इस वर्ष 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन करने वाले जूरी सदस्य इस प्रकार हैं -

अनुज पोद्दार, एमडी व सीईओ, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

भास्कर शर्मा, सीईओ (इंडिया), रेडबुल

अमीन लखानी, सीईओ, माइंडशेयर (साउथ एशिया)

शालिनी कामथ, फाउंडर व सीईओ, एसके एंड एसोसिएट्स

जोसी पॉल, चेयरमैन व चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, बीबीडीओ इंडिया

जसनीत बाछल, सीईओ व को-फाउंडर, अर्थवर्म

परितोष श्रीवास्तव, सीईओ, L&K L&K Saatchi & Saatchi, Publicis Worldwide, Saatchi Propagate & Publicis Beehive

उत्तम मलानी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सेंचुरी मैट्रेसेस

गौर गुप्ता, चेयरमैन व एमडी, ट्राइब्स कम्युनिकेशंस

अंजना घोष, पूर्व सीईओ, Xotik Frujus और पूर्व डारेक्टर, बिसलेरी

हरीश टिबरेवाला, जॉइंट सीईओ, Mirum India

सीके कुमारवेल, सीईओ, Natural Salons

नीना एलाविया जयपुरिया, प्रमुख - हिंदी व किड्स टीवी नेटवर्क, Viacom18

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 11वां एडिशन है। इंपैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचें दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: 

https://e4mevents.com/impact-top50-women-2023/jury

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Disney के भारतीय कारोबार को खरीदने के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज: रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आया है कि वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के लिए कंपनी की रिलायंस इंडस्ट्री से बातचीत चल रही है

Last Modified:
Monday, 23 October, 2023
Waltdisney87451

डिज्नी अपने भारतीय कारोबार समेटेने की तैयारी में है और इस पर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें बताया गया है कि वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के लिए कंपनी की रिलायंस इंडस्ट्री से बातचीत चल रही है। कथित तौर पर यह डील लगभग पूरी होने के करीब पहुंच गई है। इस डील में डिज्नी स्टार का कंट्रोलिंग स्टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास करीब 10 अरब डॉलर में जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह डील के कैश और स्टॉक के जरिए पूरी की जा सकती है। 

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वॉल्ट डिज्नी के इंडिया एसेट्स का वैल्यूएशन करीब 7 से 8 अरब डॉलर लगाया है और अगले महीने की शुरुआत में इस डील का ऐलान किया जा सकता है। इस अधिग्रहण के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुछ मीडिया यूनिट्स को डिज्नी स्टार के साथ मर्ज विलय किया जा सकता है। वहीं ये भी खबर है कि डिज्नी के पास इस डील में मेजोरिटी स्टेक रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डील को लेकर अभी बातचीत जारी है। अंतिम शर्तों में कुछ बदलाव भी संभव हैं। फिलहाल अभी इस खबर पर किसी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए