सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स के विजेता पुरस्कृत

DNPA ने ‘e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2023’ के विजेताओं को शुक्रवार यानी 20 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली में सम्मानित किया।

Last Modified:
Friday, 20 January, 2023
e4mdigitalDNPA451254

डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) ने ‘e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2023’ के विजेताओं को शुक्रवार यानी 20 जनवरी, 2023 को दिल्ली के होटल हयात रीजेंसी में सम्मानित किया। बता दें कि जिन डिजिटल प्लेटफॉर्म को अवॉर्ड के दिए गए, उनमें केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कोविन एप, ई-गवर्नेंस पोर्टल और जीएसटी पोर्टल प्रमुख है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी दो अवॉर्ड दिए गए।

e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स ऐसे डिजिटल टेक्नोलॉजी इनोवेशन को प्रोत्साहित करना है, जिससे नागरिकों का जीवन बेहतर हो और राष्ट्रीय निर्माण को बढ़ावा मिलता हो। e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2023 भारत की ऐसी अत्याधुनिक डिजिटल पहल का सम्मान करता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को ऑन-डिमांड गवर्नेंस और सेवाएं प्रदान करते हैं।

उपभोक्ता मामलों के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (ONORC), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का ‘CoWIN ऐप’, वित्तीय सेवा विभाग की ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’, राजस्व विभाग का ‘जीएसटी’ वित्त मंत्रालय, दिल्ली पुलिस का ‘हिम्मत ऐप’, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का CAMPA ऐप, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MEITY) का ‘E Gov पोर्टल’ व ‘डिजी लॉकर’, शिक्षा मंत्रालय के NCERT के तहत ‘DIKSHA प्लेटफॉर्म’ ऐप, और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का POSHAN ट्रैकर ऐप ऐसे ऐप्स हैं, जिन्होंने देश के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 17 शीर्ष पब्लिशर्स के डिजिटल आर्म्स के शीर्ष संघ DNPA द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड जीता।

इन आठ कैटेगरीज में हुई अवॉर्ड्स की घोषणा-

1- Best Use of Digital Media for Human Resource Development & Education – DIKSHA (DIKSHA is a Digital Infrastructure for Knowledge Sharing)

2- Best Use of Digital Media for Health – CoWIN App (Co-WIN application is the digital backbone for the vaccination drive in India).
Best Use of Digital Media for Financial Reforms – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana is a revolutionary Financial Inclusion Program)

3- Best Use of Digital Media for Sustainability and Environment Protection – CAMPA- (e-green watch portal)

4- Best Use of Digital Media to Promote Ease of Business  – E-governance Portal .It is the national Portal of India which provides a single-window access to information and services that are electronically delivered from the Government.

5- Best Use of Digital Media for Governance & Administrative Reforms – 

6A)-  GST Portal- Goods & Services Tax

6B)-  Best Use of Digital Media for Governance & Administrative Reforms –  One Nation One Ration Card Yojana

7- Best Use of Digital Media for Women & Child Welfare Reforms –  

7A)- Poshan Tracker App

7B)- Himmat Plus Ap

8 Best Use of Digital Media for Ease of Living –Digilocker

इस कार्यक्रम के विजेताओं का चुनाव देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और सूचना-एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व सचिव सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में गठित जूरी द्वारा किया गया।

गठित जूरी में शामिल सदस्य:

1. एस. रवि, मैनेजिंग पार्टनर, रवि राजन एंड कंपनी, चेयरमैन- TFCI और पूर्व चेयरमैन, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

2. अरुणा शर्मा, पूर्व सचिव, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय, भारत सरकार

3. डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेस वर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया

4. संजय द्विवेदी, डायरेक्टर जनरल, ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन’ (IIMC)

5. आशीष भसीन, को-फाउंडर व चेयरमैन, आरडी एंड एक्स नेटवर्क

6. डॉ. जगदीश मित्रा, चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर व हेड ऑफ ग्रोथ, टेक महिंद्रा

बता दें कि डीएनपीए दिल्ली स्थित संगठन है। देश के 17 शीर्ष डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स का संगठन है। यह संगठन ऐसा निष्पक्ष निकाय है, जो डिजिटल परिवेश में समाचार संगठनों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच समानता और निष्पक्षता को बढ़ावा देता है। 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अडानी ग्रुप ने इस मीडिया कंपनी में हासिल की 49% की हिस्सेदारी

इस अधिग्रहण की घोषणा मई 2022 में की गई थी। लिहाजा अब अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी 

Last Modified:
Tuesday, 28 March, 2023
adani84518

गौतम अडानी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) ने कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए में क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

बता दें कि इस अधिग्रहण की घोषणा मई 2022 में की गई थी। लिहाजा अब अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी कि 27 मार्च को उसकी सहायक कंपनी AMG Media Networks ने अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का संचालन डिजिटल प्रकाशन 'ब्लूमबर्ग क्विंट' करता है, जिसे अब 'BQ Prime' से जाना जाता है।

क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया एक बिजनेस और फाइनेंसियल न्यूज कंपनी है और भारत में एक प्रमुख बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफार्म का संचालन करती है। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का मुख्य कंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, कॉर्पोरेट कानून और गवर्नंस व बिजनेस न्यूज पर आधारित है। इसके प्लेटफॉर्म ब्लूमबर्ग-क्विंट हैं। इसका ब्लूमबर्ग टेलीविजन प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंटेंट एग्रीमेंट है।

  

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'मैगजींस को खुद को नए सिरे से तराशने और गढ़ने की है जरूरत'

देश में पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘द एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजींस’ (AIM) के प्रमुख इवेंट ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ (IMC) का 24 मार्च को वृहद आयोजन किया गया।

Last Modified:
Monday, 27 March, 2023
AIM4512

देश में पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘द एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजींस’ (AIM) के प्रमुख इवेंट ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ (IMC) का 24 मार्च को वृहद आयोजन किया गया। इस दौरान मैगजीन व मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों ने मैगजीन और ऐडवर्टाइजमेंट को लेकर अपने विचार साझा किए।

पैनल चर्चा के दौरान मीडिया दिग्गजों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे मैगजीन अपनी अन्य कम्युनिटी के साथ ब्रैंड को आगे बढ़ाने में भाग ले सकती हैं। इस पैनल में अनीता नैय्यर, सीओओ-मीडिया, ब्रैंडिंग एंड कम्युनिकेशंस, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड; मोहित जोशी, सीईओ, हवास मीडिया ग्रुप इंडिया; जीन-पॉल रेपरॉन (Jean-Paul Reparon), मैनेजिंग डायरेक्टर, AgriMedia & BatavierenBende शामिल रहे। इस सेशन का संचालन विकटन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बी श्रीनिवासन ने किया।

विकटन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बी श्रीनिवासन ने यह कहते हुए सेशन की शुरुआत की कैसे मैगजीन हमेशा से ही एक कहानीकार (स्टोरी टेलर) रही है और ब्रैंड हमेशा कहानी कहने को (स्टोरी टेलिंग) महत्व देते हैं। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में रहते हुए अब हम कैसे मैगजींस को एक ब्रैंड बनते हुए देख सकते हैं, जैसा कि पहले हुआ करता था? 

इस सवाल का जवाब देते हुए, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड में मीडिया, ब्रैंडिंग एंड कम्युनिकेशंस की सीओओ अनीता नैय्यर ने कहा, ‘यह जानते हुए कि समय के साथ मैगजींस ने अपनी चमक खो दी है, हमें उन कम्युनिटी को देखना चाहिए, जो मैगजींस ने वर्षों में बनायी है और फिर यह भी देखना चाहिए कि किस तरह से ब्रैंड उन कम्युनिटी के साथ जुड़ रहे हैं। मौजूदा क्षेत्र में ब्रैंड की मांगों को पूरा करने के लिए मैगजींस को खुद को नए सिरे से तराशने और नए सिरे से गढ़ने की जरूरत है।

वहीं, हवास मीडिया ग्रुप इंडिया के सीईओ मोहित जोशी ने उल्लेख किया कि कैसे पहले के दिनों में पारंपरिक मीडिया ने ब्रैंड के ROI (Return on Investment) में एक प्रमुख अनुपात में अपना योगदान दिया था, जब मैगजींस ने ऐडवर्टाइजिंग में निर्णायक भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, 'ब्रैंड बनाने के लिए आज तमाम ब्रैंड्स कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय इनवेस्टमेंट से रिटर्न प्राप्त करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पहले ब्रैंड मैगजीन का उपयोग करके ब्रैंड निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, लेकिन तेजी से विकसित और लगातार बढ़ती बाजार की मांग को देखते हुए ब्रैंड्स अब ब्रैंड बनाने के मूल सिद्धांतों को खारिज करते हुए दिए गए समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। बदलते समय के साथ, एजेंसियों को एक माध्यम के रूप में मैगजीन का उपयोग करके दर्शकों से जुड़ने के अपने तरीकों को अपडेट करने की जरूरत है। 

हालांकि, अनीता ने मैगजींस और ROI को लेकर थोड़े अलग ही विचार रखे। उन्होंने कहा कि मार्केट में स्थिरता बनाने के लिए ब्रैंड और मैगजींंस को तय अवधि में दर्शकों की मांग को पूरा करना चाहिए। अधिक व्यक्तिगत अनुभव और सही टार्गेट बनाकर एक ब्रैंड उपलब्ध समय में रिटर्न की उम्मीद कर सकता है।

कैसे कंटेंट ROI का एक सार है और कैसे मैगजींस ब्रैंड निर्माण में मदद करती हैं, इस पर AgriMedia & BatavierenBende के मैनेजिंग डायरेक्टर जीन-पॉल रेपरॉन (Jean-Paul Reparon) ने कहा कि यदि कंटेंट को अधिक आकर्षक और सूचनात्मक तरीके से नहीं बनाया गया, तो ब्रैंड कभी भी अपने दर्शकों पर एक प्रभाव पैदा करने में सक्षम नहीं होगा। 

इसके अतिरिक्त, मोहित जोशी ने कहा कि जब कंटेंट के लिए मैगजीन खरीदी जाती है और ब्रैंड को इसमें समन्वित किया जाता है, तो यह दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव डालता है। इन दिनों हमनें हुंडई के लिए कंटेंट तैयार करना शुरू किया है, जहां उन्होंने पांच महिला क्रिकेटरों को साइन किया है और हम विभिन्न मैगजींस को लक्षित करते हुए उनके मुद्दों को कवर कर रहे हैं। 

वहीं, अनीता नैय्यर ने कहा कि पतंजलि आज सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रैंड है। प्रिंट में हमारा सबसे ज्यादा विश्वास है, क्योंकि इसकी विश्वसनीयता और दर्शकों का जुड़ाव वर्षों से बना हुआ है। हम आयुर्वेद का प्रतिध्वनित करते हैं और सही मीडिया का उपयोग करके सही दर्शकों तक पहुंच बना रहे हैं। रीजनल मार्केट के बारे में और अधिक बात करते हुए अनीता कहती हैं कि उच्च साक्षरता स्तर और अन्य रीजनल मार्केट के फैक्टर्स की वजह है कि साउथ में लोग पढ़ने में अधिक रुचि लेते हैं और यह उन ब्रैंड्स के लिए उच्च ROI का संकेत देता है, जो मार्केट में अच्छी तरह से एंट्री करते हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

enba की जूरी पैनल में शामिल हुए राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा

राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) के जूरी पैनल में शामिल हो गए हैं।

Last Modified:
Thursday, 23 March, 2023
DrSasmitPatra78451

राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) के जूरी पैनल में शामिल हो गए हैं। 28 जून, 2019 से राज्यसभा में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने वाले पात्रा संसद के सदस्य हैं। वह वर्तमान में बीजू जनता दल (BJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक हैं।

डॉ पात्रा को शिक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक नीति और शासन का समृद्ध अनुभव है। राजनीतिक कार्य और सामाजिक कार्य के अलावा, उन्हें शिक्षाविदों, व्यवसाय अनुसंधान, उद्योग और कॉरपोरेट क्षेत्र, सरकार के संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत ओडिशा परियोजना में 17 वर्षों का कार्य करने का अनुभव है।

वह जेवियर-एमलियॉन बिजनेस स्कूल ( XAVIER-EMLYON Business School) के डीन रह चुके हैं, जो भारत का पहला इंडो-फ्रेंच बिजनेस स्कूल है। यह जेवियर यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर और फ्रांस के एमलियॉन बिजनेस स्कूल के सहयोग से चलाया जा रहा  है। अकादमिक पेशे से जुड़े रहे पात्रा संगठनात्मक व्यवहार और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों से जुड़े पाठ्यक्रम पढ़ाते थे। उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का भी अनुभव है। 

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा enba को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य टीवी न्यूज में सर्वश्रेष्ठ शख्सियतों को पहचानना और भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट के भविष्य को आकार देने के लिए इंडस्ट्री के जिम्मेदार व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इस वर्ष enba अपने 15वें संस्करण में है और जूरी का नेतृत्व सीनियर ब्यूरोक्रेट और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा करेंगे।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

enba की जूरी सदस्य बनीं Adobe इंडिया की MD प्रतिवा महापात्रा

भारत में एडोब का कारोबार देख रहीं वाइस प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतिवा महापात्रा भी ‘एक्सचेंज4मीडिया ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) की जूरी पैनल में शामिल हो गई हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 22 March, 2023
Last Modified:
Wednesday, 22 March, 2023
prativa784512

भारत में एडोब (Adobe India) का कारोबार देख रहीं वाइस प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतिवा महापात्रा भी ‘एक्सचेंज4मीडिया ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) की जूरी पैनल में शामिल हो गई हैं।

टेक इंडस्ट्री में महापात्रा को 25 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है। इस भूमिका में, महापात्रा एडोब एक्सपीरियंस क्लाउड, एडोब क्रिएटिव क्लाउड और एडोब डॉक्यूमेंट क्लाउड में एडोब के भारतीय कारोबार का नेतृत्व कर रही हैं। वह एडोब के एशिया पैसिफिक (एपीएसी) के प्रेजिडेंट साइमन टाटे (Simon Tate) को रिपोर्ट करती हैं।

महापात्रा, एडोब एक्सपीरियंस क्लाउड, एडोब क्रिएटिव क्लाउड और एडोब डॉक्यूमेंट क्लाउड में एडोब इंडिया के व्यवसाय दृष्टि और विकास के अवसरों को संचालित करने वाली कंपनी की पहली महिला हैं।

वह आईबीएम (IBM) से एडोब में शामिल हुईं थीं, जहां उन्होंने APAC के लिए डिजिटल सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट के रूप में कार्य किया था। इससे पहले, उन्होंने आईबीएम इंडिया और दक्षिण एशिया के लिए सेल्स का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पीडब्ल्यूसी इंडिया (PwC India) से की थी।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा enba को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य टीवी न्यूज में सर्वश्रेष्ठ शख्सियतों को पहचानना और भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट के भविष्य को आकार देने के लिए इंडस्ट्री के जिम्मेदार व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इस वर्ष enba अपने 15वें संस्करण में है और जूरी का नेतृत्व सीनियर ब्यूरोक्रेट और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा करेंगे।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

चर्चाओं का बाजार गर्म, ‘एमएक्स प्लेयर’ को खरीदने की तैयारी में है Amazon!

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस दिशा में बातचीत चल रही है। हालांकि, इस तरह की खबरों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

Last Modified:
Monday, 20 March, 2023
Amazon MX Player

जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) के बारे में इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कि यह ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) का अधिग्रहण करने की तैयारी में है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस दिशा में बातचीत चल रही है। हालांकि, इस तरह की खबरों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि वर्ष 2018 में ‘टाइम्स इंटरनेट’ ने लगभग 140 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपये में ‘एमएक्स प्लेयर’ का अधिग्रहण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।

उस समय ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) के इस कदम को काफी बोल्ड कदम माना गया था, खासकर ऐसे समय में जब कंपनी का पिछला ओटीटी वेंचर BoxTV.com करीब चार साल अस्तित्व में रहने के बाद वर्ष 2016 में बंद हो गया था।

मीडिया में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार, अब करीब चार साल बाद मीडिया समूह ‘टाइम्स ग्रुप’ की डिजिटल शाखा ‘टाइम्स इंटरनेट’ ने देश के बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में शुमार ‘एमएक्स प्लेयर’ को बेचने का फैसला लिया है।  

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है, ‘अपने एंटरटेनमेंट बिजनेस को विस्तार देने के लिए एमेजॉन अब एमएक्स प्लेयर का अधिग्रहण करने की तैयारी में है और यह डील जल्द ही फाइनल होगी।’

सूत्रों का यह भी कहना है कि एमेजॉन ने इस कथित डील के लिए एक प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म को अनुबंधित किया है। सूत्रों के अनुसार, ‘यह डील करीब 100 मिलियन डॉलर की होगी और यह उस रकम से 40 मिलियन डॉलर कम है, जो टाइम्स इंटरनेट ने एमएक्स प्लेयर के अधिग्रहण के समय निवेश की थी।’

इस बारे में पुष्टि के लिए हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchang4medai) ने दोनों पक्षों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल वहां से जवाब नहीं मिला है। इसलिए फिलहाल इस कथित डील के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।   

हालांकि, यदि यह डील वास्तव में परवान चढ़ती है तो उपभोक्ता अधिग्रहण (consumer acquisition) के मामले में एमेजॉन प्राइम वीडियो चार गुना बड़ा हो जाएगा। भारत में एमेजॉन के इस समय अनुमानित 28 मिलियन यूजर्स हैं, जबकि एमएक्स प्लेयर के करीब 78 मिलियन यूजर्स हैं।

इस हाई प्रोफाइल डील से भारत के ओटीटी मार्केट में चल रही प्रतिस्पर्धा में और तेजी आ सकती है। दरअसल, वायकॉम18 ने हाल ही में सभी टेलीकॉम नेटवर्क के यूजर्स के लिए जियोसिनेमा (JioCinema) पर मुफ्त में आईपीएल (IPL) की स्ट्रीमिंग करके बड़ा दांव खेला है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को प्राप्त किया जा सके। यहां तक ​​कि उसने पांच साल के लिए आईपीएल के डिजिटल मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए 24,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Data.ai की स्टेट ऑफ मोबाइल 2023 रिपोर्ट में एमएक्स प्लेयर को वर्ष 2022 में विश्व स्तर पर तीसरे सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ओटीटी ऐप के रूप में स्थान दिया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान हॉटस्टार, जी5, जियो टीवी और जियो सिनेमा को पीछे छोड़ते हुए एमएक्स प्लेयर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था।

गौरतलब है कि एमएक्स प्लेयर को कोरिया में 18 जुलाई 2011 को एक वीडियो प्लेयर के रूप में लॉन्च किया गया था। वर्ष 2019 में इसे मूल प्रोग्रामिंग के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में फिर से लॉन्च किया गया था।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'नारी शक्ति' को itv नेटवर्क कुछ यूं कर रहा ‘सलाम’

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) 18 मार्च को मुंबई के जुहू होटल में ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है

Last Modified:
Saturday, 18 March, 2023
itvNetwork78541

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) 18 मार्च को मुंबई के जुहू होटल में ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।

इस कार्यक्रम के तहत देश-दुनिया में अपने काम से धूम मचाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है और उनके काम को एक नई पहचान दी जाती है। बता दें कि दिन भर चलने वाला यह उत्सव पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित है। इसका सीधा प्रसारण NewsX पर शनिवार, 18 मार्च को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की गरिमामयी उपस्थिति 'वी वीमेन वांट' फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएगी।

‘वी वीमेन वांट’ फेस्टिवल में भारत की महिलाएं जैसे- सर्जन कमांडर शाजिया खान, लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली और लेफ्टिनेंट कमांडर कुमारी सोनम के साथ दिलचस्प सेशन आयोजित किए जाएंगे। इस फेस्टिवल में एसिड अटैक सर्वाइवर्स दौलत बी खान, रेशमा सायरा बानो और आशु के साथ एक सेशन होगा, जिसमें अपनी कहानी साझा करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।

भारतीय मछुआरे, महिला कैब ड्राइवर और महिला डब्बावाले इस कार्यक्रम में 'बर्स्टिंग स्टीरियोटाइप्स' शीर्षक वाले पैनल में शामिल होंगी। भारतीय निशानेबाज अंजलि भागवत, पद्मश्री से सम्मानित क्रिकेटर डायना एडुल्जी और हॉकी खिलाड़ी हेलेन मैरी इनोसेंट सहित महिला खिलाड़ी पहले पुरुष-प्रभुत्व वाले खेल के इस क्षेत्र में अपनी यात्रा के बारे में बात करेंगी।

सिनेमा, टेलीविजन और ओटीटी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अनुभवी अभिनेताओं रवीना टंडन और रूपाली गांगुली, रसिका दुगल और टीना दत्ता करेंगी। प्रियंका चाहर चौधरी, संजना सांघी, सैयामी खेर और निमृत कौर अहलूवालिया भारत के उभरते सितारों के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात करने के लिए इस फेस्टिवल में शामिल होंगी। 'वी वीमेन वांट' फेस्टिवल में गायक जसपिंदर नरूला और सोना महापात्रा होस्ट करेंगे।

'वी वीमेन वांट' महिलाओं की अदम्य भावना को उनकी धैर्य और लचीलेपन की कहानियों के माध्यम से प्रदर्शित करने की एक पहल है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंडसइंड बैंक का बकाया चुका सकती है ZEEL: रिपोर्ट्स

ऐसी खबर है कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) अब इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank) का बकाया चुकाने को तैयार हो गई है।

Last Modified:
Friday, 17 March, 2023
ZEEL4587

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ( ZEEL) अब इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank) का बकाया चुकाने को तैयार हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबर निकलकर सामने आयी है।

बताया जा रहा है कि इस निर्णय के पीछे की वजह यह है कि ZEEL सोनी ग्रुप के साथ अपनी मर्जर प्रक्रिया को पूरा करने की कवायद के तहत अपने खिलाफ शुरू हुई दिवालिया कार्यवाही को बंद करना चाहती है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ZEEL पर इंडसइंड बैंक का करीब 83.7 करोड़ रुपए बकाया है और कंपनी शुक्रवार तक इस बकाया राशि का भुगतनान कर सकती है। 

उल्लेखनीय है कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने ZEE के खिलाफ दिवाला आदेश पर रोक लगा दी थी।

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने ZEEL के खिलाफ दिवाला (इन्सॉल्वेंसी) प्रक्रिया मामले में फरवरी में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के आदेश पर रोक लगा दी थी।

तब ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा था कि निवेशकों के हितों के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है और कल्वर मैक्स के प्रतस्तावित मर्जर को समय पर पूरा करने पर कंपनी का फोकस है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘हिन्दुस्तान यूनिलीवर’ में इस बड़े पद पर हुई रंजय गुलाटी की नियुक्ति

इस पद पर उनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी। ‘एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट’ में बिजनेस पॉलिसी और स्ट्रैटेजी डिवीजन के प्रेजिडेंट रह चुके हैं रंजय गुलाटी।

Last Modified:
Sunday, 12 March, 2023
Ranjay Gulati

बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ (HUL) ने रंजय गुलाटी को बतौर स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) अपने बोर्ड में शामिल किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।   

बता दें कि गुलाटी को बिजनेस स्ट्रैटेजी की काफी बेहतर समझ है और वर्तमान में वह ‘हार्वर्ड बिजनेस स्कूल’ (Harvard Business School) में प्रोफेसर हैं।

संगठनात्मक विकास के विशेषज्ञ रंजय गुलाटी ‘एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट’ (Academy of Management) में बिजनेस पॉलिसी और स्ट्रैटेजी डिवीजन के प्रेजिडेंट रह चुके हैं और ‘स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट सोसायटी’ (Strategic Management Society) के चुने गए फेलो हैं। इसके अलावा वह Harvard MacArthur Fellow और Sloan Foundation Fellow भी रह चुके हैं।  

‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ के ‘सेंट स्टीफन कॉलेज’ से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट रंजय गुलाटी ने ‘MIT Sloan School of Management’ से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और ‘Harvard University’ से ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में पीएचडी की है।

इस बारे में ‘एचयूएल’ के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता का कहना है, ‘रंजय गुलाटी को बिजनेस स्ट्रैटेजी और ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में महारत हासिल है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता व इंडस्ट्री को लेकर गहरी समझ का कंपनी को निश्चित रूप से काफी फायदा मिलेगा।’

वहीं, ‘एचयूएल’ के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नितिन परांजपे ने रंजय गुलाटी का स्वागत करते हुए कहा है, ‘हमें बहुत खुशी है कि रंजय गुलाटी जैसे अनुभवी प्रोफेशनल कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए हैं।  गुलाटी का अनुभव और इंडस्ट्री की गहरी समझ निश्चित रूप से कंपनी को अपनी यात्रा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।’

अपनी नियुक्ति के बारे में रंजय गुलाटी का कहना है, ‘एचयूएल देश की सबसे अच्छी और सबसे सम्मानित कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक है। ऐसी प्रतिष्ठित कंपनी के बोर्ड में शामिल होना सौभाग्य की बात है। स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपनी भूमिका निभाने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रोहित जावा होंगे HUL के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर

वह संजीव मेहता की जगह लेंगे। कंपनी के बोर्ड ने 10 मार्च को रोहित जावा की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 27 जून 2023 से प्रभावी होगी।

Last Modified:
Friday, 10 March, 2023
Rohit Jawa

बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ (HUL) में अगले मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रोहित जावा होंगे। कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने 10 मार्च को एमडी और सीईओ के पद पर रोहित जावा की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। वह संजीव मेहता की जगह लेंगे, जो वर्ष 2013 से इस कंपनी की कमान संभाल रहे हैं।

इन पदों पर रोहित जावा की नियुक्ति पांच साल के लिए होगी और यह 27 जून 2023 से प्रभावी होगी। रोहित जावा वर्तमान में कंपनी में चीफ ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee News’ ने अपने लुक और ब्रैंड आइडेंटिटी में किया बदलाव, कही ये बात

नए डिजाइन को गहन मार्केट रिसर्च और ऑडियंस की ओर से मिले सुझावों/प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 28 February, 2023
Last Modified:
Tuesday, 28 February, 2023
Zee News

हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) ने अपने लुक और ब्रैंड आइडेंटिटी में बदलाव किया है। चैनल की ओर से कहा गया है कि बदलाव के तहत इसमें वाइब्रेंट कलर पैलेट, क्लियर विजुअल्स और शब्दों के बीच स्पेस भी बढ़ाया गया है, ताकि व्युअर्स को और बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।  

बताया जाता है कि नए डिजाइन को गहन मार्केट रिसर्च और ऑडियंस की ओर से मिले सुझावों/प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है। ‘जी न्यूज’ का यह नया लुक और फील आधुनिक दृष्टिकोण के साथ रिपोर्ट की जा रहीं खबरों की विश्वसनीयता को फिर से परिभाषित करने के लिए ब्रैंड के लगातार प्रयासों का नतीजा है।

नए डिजाइन को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे यह ‘जी न्यूज’ के व्युअर्स के साथ गहराई से जुड़ने और बेहतर न्यूज देखने के अनुभव के द्वारा नए दर्शकों को आकर्षित करे और भविष्यवादी दृष्टिकोण के अनुरूप हो।

ब्रैंड की फिलॉसफी और आधुनिक दृष्टिकोण के बारे में ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभय ओझा का कहना है, ‘समय के साथ देश काफी बदला है और हमने भी अपने में उसी के अनुसार काफी बदलाव किए हैं। देश के सबसे पुराने और प्रमुख न्यूज संस्थानों में से एक के रूप में जी न्यूज ने अपने दर्शकों और देश को एक नई पहचान देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में जी न्यूज ने लगातार एक आधुनिक ब्रैंड के रूप में खुद को परिभाषित किया है, जिसमें एक समावेशी और प्रगतिशील दृष्टिकोण शामिल है। अपने दर्शकों की जरूरतों को समझते हुए उन्हें बेहतर कंटेंट प्रदान करने की दिशा में जी न्यूज लगातार जुटा हुआ है और इसनें देश भर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।’

वहीं इस बारे में ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के मार्केटिंग हेड अनिंद्य खरे (Anindya Khare) का कहना है, ‘जब मार्केटिंग और मजबूत ब्रैंड इक्विटी के निर्माण की बात आती है, तो जी न्यूज नेटवर्क की ब्रैंड आइडेंटिटी सबसे ऊपर है। हमने अपने दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए और नया अनुभव प्रदान करने के लिए नए रूप और फील के माध्यम से अपनी ब्रैंड आइडेंटिटी को रिफ्रेश किया है।’

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए