जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन इंडिया’ (Amazon India) ने कई दौर की बातचीत के बाद देश के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) का अधिग्रहण कर लिया है
जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) ने कई दौर की बातचीत के बाद देश के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) का अधिग्रहण कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह डील बहुत ही कम कीमत पर हुई है।
हालांकि यह डील कितने में हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि यह डील लगभग 45-50 मिलियन डॉलर यानी करीब 350-400 करोड़ रुपए के बीच हुई है।
वर्ष 2018 में ‘टाइम्स इंटरनेट’ ने लगभग 140 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपए में ‘एमएक्स प्लेयर’ का अधिग्रहण किया था।
इस बाबत हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने एमएक्स प्लेयर के सीईओ करण बेदी, टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन और टाइम्स इंटरनेट को ई-मेल भेजा है, जिसका उत्तर अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, एमेजॉन प्राइम वीडियो ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए था कि हम अफवाहों या अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को बताया कि इस संबंध में एमेजॉन और टाइम्स इंटरनेट के बीच हुई इस डील को अंतिम रूप दे दिया गया है और डील का अंतिम भुगतान इस साल 30 जून तक किया जाना चाहिए।
एमेजॉन ने इस डील के लिए अमेरिकी स्थित एक प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म को अनुबंधित किया था।
गौरतलब है कि Data.ai की स्टेट ऑफ मोबाइल 2023 रिपोर्ट में एमएक्स प्लेयर को वर्ष 2022 में विश्व स्तर पर तीसरे सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ओटीटी ऐप के रूप में स्थान दिया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान हॉटस्टार, जी5, जियो टीवी और जियो सिनेमा को पीछे छोड़ते हुए एमएक्स प्लेयर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था।
विजेताओं के चयन के लिए ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता कोलगेट की मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रभा नरसिम्हन ने की।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
विभिन्न कैटेगरीज के तहत ये अवॉर्ड्स क्लाइंट्स, क्रिएटिव, मीडिया एजेंसीज, डिजिटल एजेंसीज और पब्लिशर्स को दिए गए।
विजेताओं के चयन के लिए ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता कोलगेट की मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रभा नरसिम्हन ने की।
इस रंगारंग कार्यक्रम में माइंडशेयर इंडिया (Mindshare India) ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया। एजेंसी को Britannia, UltraTech Cement, HUL, Hersheys आदि जैसे ब्रैंड्स के मार्केटिंग कैंपेन के लिए सराहना मिली।
वहीं, आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया। इस ब्रैंड ने "वुमन इन द मिरर" और "जंप फॉर हेल्थ" कैंपेन्स के लिए दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:
e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
29 नवंबर को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित 'द मैडीज' (The Maddies) यानी e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
इस ब्रैंड ने "वुमन इन द मिरर" और "जंप फॉर हेल्थ" कैंपेन्स के लिए दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 'एमेजॉन ऐड्स' (Amazon ads) ने 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जो सभी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा हैं।
'एमेजॉन' (Amazon) ने HP India, Boat, Philips, The Coca-Cola Company, Asian Paints और OnePlus जैसे ब्रैंड्स के कैंपेन के लिए विभिन्न कैटेगरीज में मेडल हासिल किए।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
ये अवॉर्ड्स 'e4m स्क्रीनएज कॉन्फ्रेंस' (e4m Screenage Conference) के छठे संस्करण से पहले दिए गए थे।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में माइंडशेयर इंडिया (Mindshare India) ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया।
एजेंसी को Britannia, UltraTech Cement, HUL, Hersheys आदि जैसे ब्रैंड्स के मार्केटिंग कैंपेन के लिए सराहना मिली।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
'जी5 ग्लोबल' (ZEE5 Global) ने अमेरिका में ऐड-ऑन के लॉन्च के साथ ही जी5 ग्लोबल प्लेटफॉर्म के भीतर कई साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को एकत्रित करने के लिए एक रणनीतिक कदम की घोषणा की है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन अमेरिका में सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर ही साउथ एशियन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए सिंगल-विंडो की पेशकश करेगा, जिसमें ऐड-ऑन की कीमत सिर्फ $1.49 से शुरू होगी।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
इस मौके पर अर्चना आनंद ने कहा कि ZEE5 ग्लोबल पर ऐड-ऑन की लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अमेरिकी मार्केट में नंबर 1 साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के रूप में हमारी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करेगा। ऐड-ऑन के जरिए ZEE5 ग्लोबल पहले अमेरिका में और फिर जल्द ही विश्व स्तर पर प्रवासी भारतीयों के लिए कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से बेहतर मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ साउथ एशियन कंटेंट लाएगा।
अर्चना आनंद ने आगे कहा कि हमारे पास सबसे जीवंत संस्कृति और लोकाचार है और कहानियां कहने की हमारी क्षमता प्राचीन काल से ही आकर्षक रही है। राज कपूर के गानों के समय में भी बॉलीवुड में क्रॉस ओवर अपील रही है। 29 राज्य और 29 फिल्म इंडस्ट्री, इसलिए विचार वैश्विक दर्शकों के लिए बेहतर बाजार बनाना है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन वर्तमान में सिंपली साउथ (सभी दक्षिण भारतीय भाषाएं), ओहो गुजराती (गुजराती), चौपाल (पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी), नम्माफ्लिक्स (कन्नड़), एपिक ऑन (हिंदी) और आईस्ट्रीम (मलयालम) जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है।
अमेरिका में विशाल गुजराती भाषी प्रवासियों के लिए प्लेटफॉर्म पर गुजराती कंटेंट उपलब्ध होगा।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत व्युअर्स को ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के 'एपिक' और 'नजारा' जैसे प्रमुख चैनल ‘DistroTV’ पर मिलेंगे। इसके साथ ही ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म EPIC ON अब DistroTV की स्ट्रीमिंग सर्विस का हिस्सा होगा।
इस पार्टनरशिप के बारे में ‘DistroTV’ की पैरेंट कंपनी ‘DistroScale’ के को-फाउंडर और सीईओ नवदीप सैनी का कहना है, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने-माने नाम IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम काफी रोमांचित हैं। यह पार्टनरशिप न केवल हमारी कंटेंट लाइब्रेरी को समृद्ध बनाएगी, बल्कि दुनिया भर में हमारे दर्शकों को विविध और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है।’
वहीं, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘DistroTV के साथ जुड़ना ग्लोबल ऑडियंस को उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट प्रदान करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह पार्टनरशिप हमें DistroTV के व्यापक प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे चैनल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचें और उन्हें एक बेहतरीन स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करें।’
‘DistroScale, Inc’ के हेड (APAC) विकास खनचंदानी का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप बेहतर दृश्य अनुभव (viewing experiences) प्रदान करने के हमारे विजन का एक प्रमाण है। हमारे प्लेटफॉर्म पर एपिक और नजारा को शामिल करना, EPIC ON पर DistroTV के एकीकरण के साथ स्ट्रीमिंग परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।’
गौरतलब है कि IN10 मीडिया नेटवर्क के विभिन्न जॉनर्स में कई चैनल हैं, जिनमें 'एपिक' (इन्फोटेनमेंट चैनल), 'शोबॉक्स' (म्यूजिक चैनल), 'फिल्मची भोजपुरी' (भोजपुरी मूवी चैनल), 'गुब्बारे' (किड्स चैनल) और दो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'इशारा' और 'नजारा' शामिल हैं।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है।
सिंगापुर की मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी ‘विस्टास मीडिया कैपिटल’ (Vistas Media Capital) को मिडिल ईस्ट के निवेश ग्रुप ‘किटारा कैरिटल’ (Kitara Capital) से कथित तौर पर दस मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है। उनका कहना था कि यह धनराशि वैश्विक स्तर पर डिजिटल और थिएटर दोनों प्लेटफार्म्स पर भारतीय कंटेंट के विकास, उत्पादन, वित्तपोषण और वितरण के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही अभयानंद सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में यह मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी फिल्मों और डिजिटल कंटेंट में निवेश के लिए 100 मिलियन डॉलर जुटाने का इरादा रखती है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम के साथ पार्टनरशिप की है
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम (NASSCOM) के साथ पार्टनरशिप की है, जिसका उद्देश्य स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देना है।
इस स्ट्रैटजिक पार्टनशिप के तहत ZEE का टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर मुख्य रूप से भारत के मीडिया व एंटरटेनमेंट के इकोसिस्टम के लिए जेनरेटिव AI समाधानों को सक्षम और समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
नैसकॉम और ZEE के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि ऐसे एरिया की तलाश की जा सके, जहां दोनों को लाभ हो। कार्यशाला के दौरान, ZEE ने बेंगलुरु में ZEE टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब में नैसकॉम जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के तहत 14 स्टार्टअप्स की मेजबानी की। अपनी तरह की इस अनूठी पहल के साथ, कंपनी का लक्ष्य सहयोगात्मक विकास को बढ़ावा देना और गतिशील AI परिदृश्य में सफल होने के लिए चुनिंदा स्टार्ट-अप को सशक्त बनाना है।
इसके तहत एजेंसी इस ब्रैंड के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी
इंडो-जर्मन-फ्रेंच डिजायनर डिडियर लेकोनेट और हेमंत सागर के प्रीमियम रेडी-टू-वियर डिजायनर लेबल ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने ‘ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स’ (Branquila Brand Ventures) को अपनी विशेष ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। इसके तहत यह एजेंसी ‘Genes Lecoanet Hemant’ के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी
‘Genes Lecoanet Hemant’ के को-फाउंडर हेमंत सागर ने ब्रैंड के गुणों को बढ़ाने और नए दर्शकों से जुड़ने की ब्रैंकिला की क्षमता पर भरोसा जताया है। ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स के फाउंडर और सीईओ संदीप दहिया ‘Genes Lecoanet Hemant’ के विकास के अगले अध्याय को खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
‘Genes Lecoanet Hemant’ की शुरुआत वर्ष 1981 में पेरिस से हुई थी। इसके बाद यह ब्रैंड रेडी-टू-वियर प्रीमियम कलेक्शंस पर फोकस करते हुए दिल्ली में स्थानांतरित हो गया।
बता दें कि देश के बड़े कंटेंट पावरहाउस में शामिल बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा ब्रैंकिला को अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त करने के तुरंत बाद अब ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने इसे अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।
इस साल की शुरुआत में सुपरस्टार और उद्यमी सुनील शेट्टी ने भी अपने ब्रैंड और बिजनेस के मैनेजमेंट के लिए ब्रैंकिला को नियुक्त किया था।
संदीप दहिया द्वारा वर्ष 2022 में शुरू की गई ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स एजेंसी ‘Genes Lecoanet Hemant’ समेत विभिन्न बिजनेस के लिए ब्रैंड और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को संचालित करती है।
इसके साथ ही रोहन लावसी को बिजनेस हेड (हिंदी मूवी क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया गया है।
‘वायकॉम18’ (Viacom18) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) को मिली इस खबर के मुताबिक ‘वायकॉम18’ ने अनु सिक्का को बिजनेस हेड (किड्स एंटरटेनमेंट) के पद पर प्रमोट किया है। इससे पहले वह यहां हेड (कंटेंट क्रिएशन, चैनल स्ट्रैटेजी और रिसर्च किड्स क्लस्टर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
बता दें कि सक्का ‘वायकॉम18’ से 17 साल से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां पर वर्ष 2006 में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग, कंटेंट और रिसर्च) जॉइन किया था।
अनु सिक्का ने अपने करियर की शुरुआत ‘न्यूजट्रेक’ (Newstrack) के साथ की थी। इसके बाद वह ‘बीआईटीवी’ (BITV) और फिर तारा पंजाबी चैनल से जुड़ गईं। उन्होंने ‘सब टीवी’ (Sab TV) के दिल्ली ब्यूरो की कमान भी संभाली है। इसके अलावा वह ‘हंगामा’ किड्स चैनल (UTV) से भी बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़ी रही हैं।
वहीं, ‘वॉयकाम18’ ने रोहन लावसी को भी बिजनेस हेड (हिंदी मूवीज क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया है। लावसी ने वर्ष 2011 में ‘वॉयकाम18’ जॉइन किया था और वह 12 साल से ज्यादा समय से इस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस नेटवर्क में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (बिजनेस प्लानिंग-स्ट्रैटेजी और इंडिया सिंडीकेशन, हिंदी व अंग्रेजी एंटरटेनमेंट) के पद पर जॉइन किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में उन्हें बिजनेस हेड (कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन दोनों प्रमोशंस के बारे में ‘वायकॉम18’ की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।