वायकॉम 18 के मोबाइल प्लेटफॉर्म 'वूट' के लिए शनिवार को होगा ऑडिशन

<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।</strong> इन दिनों मीडिया कंपनियां सबसे ज्यादा मोबाइल को ध्यान में रखकर अपनी भावी रणनीति तैयार कर रही हैं। वायकॉम 18 ग्रुप भी अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म 'वूट' के लिए पूरे जी जान से जुटा है। तमाम तरह का कंटेंट इस प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा नए शोज और वेब सीरीज तैयार की जा रही है। इसके लिए आप

Last Modified:
Friday, 15 January, 2016
voot


समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इन दिनों मीडिया कंपनियां सबसे ज्यादा मोबाइल को ध्यान में रखकर अपनी भावी रणनीति तैयार कर रही हैं। वायकॉम 18 ग्रुप भी अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म 'वूट' के लिए पूरे जी जान से जुटा है। तमाम तरह का कंटेंट इस प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा नए शोज और वेब सीरीज तैयार की जा रही है। इसके लिए आप शनिवार को अपना ऑडीशन दे सकते हैं। हालांकि इन ऑडीशंस का फायदा अभी केवल मुंबई वाले युवा ही ले सकते हैं, क्योंकि मुंबई में वायकॉम 18 के ऑफिस में शनिवार को ये ऑडीशंस सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। ये ऑफिस मुंबई के विले पारले ईस्ट में है। अगर आपको लगता है कि आपके अंदर एक्टिंग का कीड़ा है, तो आप वहां पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर आप मुंबई में नहीं रहते या शनिवार तक वहां नहीं पहुंच सकते, तब भी आपके पास एक मौका है। आप अपना प्री-रिकॉर्डेड ऑडीशन इस ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं- rachita.mishra@viacom18.com। लेकिन ध्यान रहे ये एक मिनट से ज्यादा लम्बी विडियो क्लिप नहीं होनी चाहिए और ना ही विडियो एमपी फोर के अलावा किसी और फॉरमेट में होना चाहिए। अगर आपके पास प्री-रिकॉर्डेड ऑडीशन नहीं है, तो अभी अपना कोई एक्टिंग क्लिप रिकॉर्ड करें और इस ईमेल आईडी पर भेज दें। माना जा रहा है कि इस मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए काफी ज्यादा और विविध टेलेंट की वायकॉम 18 को जरूरत है।

 

 

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'रिपब्लिक भारत' ने हिंदी न्यूज डेस्क के लिए अनुभवी प्रोफेशनल्स से मांगे आवेदन

यह भर्ती उन मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है जो हिंदी न्यूज प्रोडक्शन और आउटपुट डेस्क में विशेषज्ञता रखते हैं और 'रिपब्लिक भारत' जैसे अग्रणी न्यूज ब्रैंड के साथ जुड़ना चाहते हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 06 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 06 August, 2025
RepublicBharat-Job845

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के हिंदी चैनल 'रिपब्लिक भारत' (Republic Bharat) ने अपनी टीम में नए सदस्यों की भर्ती शुरू कर दी है। चैनल ने आउटपुट में हिंदी न्यूज डेस्क के लिए अनुभवी प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं।

इस भूमिका के लिए उम्मीदवारों के पास टीवी इंडस्ट्री में प्रासंगिक अनुभव होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए 5 से 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 'रिपब्लिक भारत' के नोएडा स्थित कार्यालय (सेक्टर 158) में काम करना होगा।

चैनल ने इसके लिए एक QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करके इच्छुक उम्मीदवार सीधे आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

यह भर्ती उन मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है जो हिंदी न्यूज प्रोडक्शन और आउटपुट डेस्क में विशेषज्ञता रखते हैं और 'रिपब्लिक भारत' जैसे अग्रणी न्यूज ब्रैंड के साथ जुड़ना चाहते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुधीर चौधरी के मीडिया स्टार्टअप में नौकरी का सुनहरा मौका

Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें राइटर्स (Writers), GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers), प्रोडक्शन ( Production ) शामिल है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 22 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 22 July, 2025
mediajob

देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर 'Essprit Productions Pvt Ltd' में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, अब Essprit में चरण-2 के लिए भर्ती। हम टीम निर्माण के लिए स्मार्ट दिमाग की तलाश कर रहे हैं।

वह टीम जो रचनात्मकता, गति और स्मार्ट कार्य को महत्व देती है। Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें राइटर्स (Writers), GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers), प्रोडक्शन ( Production ) शामिल है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'HT Digital Streams' को चाहिए कंटेंट राइटर, जल्द करें अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और यहां हाइब्रिड मोड में काम होगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
Digital Streams

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ समूह का डिजिटल बिजनेस संभालने वाली कंपनी 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और यहां हाइब्रिड मोड में काम होगा। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास एक से डेढ़ साल का अनुभव होना चाहिए।

आवेदक को अंग्रेजी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सोशल मीडिया की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। लेखन, संपादन और प्रूफ रीडिंग की क्षमता होनी चाहिए। विभिन्न विषयों पर रिसर्च और फैक्ट चेक करना आना चाहिए।

इच्छुक आवदेक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Network18 के 'Kadak' वर्टिकल में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Network18 Media & Investments Limited के तेजी से उभरते डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कड़क’ (Kadak) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 04 July, 2025
Last Modified:
Friday, 04 July, 2025
kadak323

हिंदी मीडिया इंडस्ट्री में काम करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। Network18 Media & Investments Limited के तेजी से उभरते डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कड़क’ (Kadak) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। अपनी बोल्ड, ताजा और बेबाक रिपोर्टिंग के लिए पहचाना जाने वाला ‘Kadak’ अब अपनी टीम का विस्तार कर रहा है।

ये हैं उपलब्ध पद और योग्यताएं:

मल्टीमीडिया प्रड्यूसर (8+ वर्षों का अनुभव)
हिंदी स्क्रिप्टिंग, प्रॉडक्शन, SEO, यूट्यूब मैनेजमेंट और Canva जैसे टूल्स की गहरी समझ होनी चाहिए।

रिपोर्टर (2+ वर्षों का अनुभव)
जमीनी रिपोर्टिंग का जुनून हो, समर्पण और ऊर्जा से भरपूर हो और खबरों को गहराई से समझने की क्षमता रखता हो।

वीडियो एडिटर (2 वर्षों का अनुभव)
Premiere Pro, Photoshop और After Effects में दक्षता आवश्यक है।

कार्यस्थल: नोएडा

यदि आप हिंदी पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं बल्कि जुनून मानते हैं और ऐसा कंटेंट बनाना चाहते हैं जो लोगों के दिलों को छू सके, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।

अपना रिज्यूमे या डायरेक्ट मैसेज भेजें इस ईमेल पर:
careers.editorial@nw18.com

यह मौका उन पत्रकारों के लिए है जो कुछ नया, दमदार और असरदार करना चाहते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee Media’ में कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने एक नई कंटेंट सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत डिजिटल मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र से जुड़े फ्रीलांसरों और प्रोजेक्ट-बेस्ड विशेषज्ञों को साथ जोड़ने की योजना है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 04 July, 2025
Last Modified:
Friday, 04 July, 2025
Zee Media Jobs

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने एक नई कंटेंट सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत डिजिटल मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र से जुड़े फ्रीलांसरों और प्रोजेक्ट-बेस्ड विशेषज्ञों को साथ जोड़ने की योजना है। यह सीरीज न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और पौराणिक दृष्टिकोण से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करेगी।

इसके तहत यहां कई पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां असिस्टेंट/एसोसिएट प्रड्यूसर (डॉक्यूमेंट्री), वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर (3D), सोशल मीडिया एग्जिक्यूटिव, कैमरामैन, असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट को-ऑर्डिनेटर), असिस्टेंट/एसोसिएट प्रड्यूसर (प्रॉडक्शन) के पदों पर नियुक्ति होनी है।

इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास डिजिटल कंटेंट या स्पेशल एपिसोडिक सीरीज के निर्माण में व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में रचनात्मक और तकनीकी दक्षता। तेज रफ्तार प्रॉडक्शन माहौल में काम करने की क्षमता और समयबद्धता होनी चाहिए। आध्यात्मिकता, विज्ञान, पौराणिकता या सांस्कृतिक रूप से जुड़ी स्टोरीज में रुचि रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इच्छुक आवेदक आवेदन के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। संबंधित विज्ञापन आप नीचे देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल टीम में वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 03 July, 2025
Last Modified:
Thursday, 03 July, 2025
DB Digital Vacancy

नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।

दरअसल, इस समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) की अंग्रेजी टीम में ग्लोबल डेस्क और स्पोर्ट्स डेस्क पर वैकेंसी है।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति भोपाल के लिए होनी हैं।

इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे sajal.jain@dbdigital.in पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘PTI’ में असाइनमेंट डेस्क पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शामिल ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) में नौकरी का अच्छा मौका है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 02 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 02 July, 2025
PTI JOBS

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शामिल ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) में नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल, यहां असाइनमेंट डेस्क (South India Desk) पर वैकेंसी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली के लिए है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी और दक्षिण भारतीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे जल्द से जल्द jobs@pti.in पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Times Network के ET Now Swadesh में बिजनेस एंकर-प्रड्यूसर की वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Times Network की हिंदी बिजनेस न्यूज विंग ET Now Swadesh Digital ने बिजनेस एंकर कम प्रड्यूसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 28 June, 2025
Last Modified:
Saturday, 28 June, 2025
TimesNetwork896

Times Network की हिंदी बिजनेस न्यूज विंग ET Now Swadesh Digital ने बिजनेस एंकर कम प्रड्यूसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भूमिका मीडिया इंडस्ट्री में चार साल से अधिक अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स के लिए है, जो डिजिटल वीडियो कंटेंट निर्माण और बिजनेस एंकरिंग में निपुण हैं।

भर्ती की मुख्य जानकारी:

  • पद: बिजनेस एंकर कम प्रोड्यूसर

  • लोकेशन: नोएडा

  • माध्यम: ET Now Swadesh Digital (Times Network)

क्या होनी चाहिए योग्यताएं?

  • बिजनेस/फाइनेंस डोमेन में अच्छी हिंदी एंकरिंग स्किल्स होनी चाहिए

  • कैमरे के सामने प्रभावशाली उपस्थिति

  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्पष्ट उच्चारण (बाइलिंगुअल डिक्शन को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा)

  • स्क्रिप्ट लेखन में आत्मनिर्भरता- पैकेज और सेगमेंट्स के लिए स्क्रिप्ट खुद से लिख सकें

  • यूट्यूब को एक प्लेटफॉर्म के रूप में समझना, खासकर ट्रेंड्स और ऑडियंस एंगेजमेंट

  • एडिटिंग, विजुअल्स और न्यूजरूम वर्कफ़्लो की बेसिक प्रोडक्शन नॉलेज

  • मीडिया इंडस्ट्री में 4 साल से अधिक का अनुभव अनिवार्य

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं।

ET Now Swadesh डिजिटल बिजनेस पत्रकारिता के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफॉर्म है और यह अवसर उन पत्रकारों के लिए है जो डिजिटल मीडिया में सशक्त उपस्थिति बनाना चाहते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 26 June, 2025
Last Modified:
Thursday, 26 June, 2025
NBT INDIA

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है। दरअसल, यहां पर असिस्टेंट एडिटर (अंग्रेजी) के एक पद और एडिटोरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के दो पदों पर वैकेंसी है।  

इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति कॉमिक्स, ग्राफिक बुक्स, कॉफी टेबल बुक्स आदि के लिए होनी है।

इच्छुक विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन कर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती में दो प्रमुख पदों पर होनी है भर्ती, सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने मांगे आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।ये वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियां हैं, जिनमें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के वेतन और पद का दर्जा प्राप्त होगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 24 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
Prasar Bharati

‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ (Ministry of Information and Broadcasting) ने प्रसार भारती बोर्ड में दो महत्वपूर्ण पदों- सदस्य (कार्मिक) और सदस्य (वित्त)  के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ये वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियां हैं, जिनमें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के वेतन और पद का दर्जा प्राप्त होगा। ये पद 7वें वेतन आयोग के लेवल-15 के अंतर्गत आते हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि जो आवेदक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Enterprises) से हैं तो उन्हें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव या वरिष्ठ संयुक्त सचिव (Senior Joint Secretary) के समकक्ष अधिकारी होना चाहिए। साथ ही वे किसी प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, स्वायत्त निकाय या वैधानिक संगठन में वर्तमान में कार्यरत होने चाहिए।

नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘आवेदक को किसी बड़े और प्रतिष्ठित संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर उपयुक्त अनुभव होना चाहिए। कार्मिक प्रबंधन में एमबीए (MBA in Personnel Management) योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।’ 

निजी क्षेत्र (Private Sector) से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कहा गया है, ‘आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए और उसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी होनी चाहिए। कार्मिक प्रबंधन में एमबीए डिग्री रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही, किसी बड़े और प्रतिष्ठित संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर पर्याप्त अनुभव होना अनिवार्य है।’

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले 25 नवंबर से एक दिसंबर 2023 के बीच रोजगार समाचार (Employment News) में प्रकाशित विज्ञापन के जवाब में आवेदन किया था और जो अब भी पात्र हैं तथा इच्छुक हैं तो उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए