दूरदर्शन केंद्र, पटना को बिहार के चार जिलों में स्ट्रिंगरों की आवश्यकता है, जिनमें बेगूसराय, भागलपुर, सारण और किशनगंज शामिल हैं।
दूरदर्शन केंद्र, पटना द्वारा स्ट्रिंगर/कैमरामैन के पैनल में शामिल करने हेतु विजुअल कवरेज में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों, मालिकों/ साझेदारी/ (साझेदारी) फर्मों/ कॉर्पोरेट निकायों/ संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
आवेदक को अपने आवेदनपत्र में उस जिले का नाम लिखना होगा, जहां से वह सूचीबद्ध होना चाहता है। पैनल में शामिल स्ट्रिंगर से अपेक्षा की जाती है कि वे दूरदर्शन केंद्र, पटना के लिए समाचार-योग्य कार्यक्रमों को कवर करेंगे। इनमें स्पॉट समाचार (तात्कालिक समाचार), खेल समाचार, व्यवसाय समाचार और समाचारों के लिए संक्षिप्त फीचर व अन्य विषय शामिल हैं।
आवेदक के पास पूर्ण HD/2K/4K प्रारूप वाला अपना स्वयं का कैमरा होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास 4जी/5जी सिम के साथ कार्ड रीडर और नेट से डेटा पैक वाला एक गुणवत्तापूर्ण स्मार्ट फोन (एंड्रायड) होना चाहिए, ताकि आपात स्थित में फुटेज को तुरंत ईमेल/एफटीपी/एनडीएमएस या किसी अन्य डिजिटल तरीके से समाचार एकांश को भेजा जा सके।
इसके लिए निजी वाहन/चार पहिया वाहन रखने वाले आवेदक को प्राथिमकता दी जाएगी और सिनेटोमैटोग्राफी/ वीडियोग्राफी/ समाचार संग्रह/ प्रसारण पत्रकारिता में आवश्यक योग्यता, अनुभव और दक्षता रखने वाले आवेदकों को भी प्राथिमकता दी जाएगी, बशर्ते उन्हें सोशल मीडिया का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन प्रारूप व नियम एवं शर्ते दिशानिर्देश पुस्तिका में उपलब्ध है, जिसका उल्लेख दूरदर्शन महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा जारी मेमोरेंडम संख्य 3/4/2003-पी-3, दिनांक 02/07/2010 में है।
आवेदन का प्रारूप एवं दिशानिर्देश प्रसार भारती की वेबसाइट www.prasarbhati.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन पत्र आहरण एवं संवितरण अधिकारी, दूरदर्शन केंद्र पटना के पक्ष में देय रुपये 1000/- के डिमांड ड्राफ्ट के साथ कार्यालय प्रमुख /प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केंद्र, फ्रेजर रोड, पटना को भेजना होगा।
आवेदक अपना आवेदन एक सीलबंद लिफाफे में और उस पर "दूरदर्शन समाचार के स्ट्रिंगरों के पैनल में सूचीबद्धता हेतु" लिखकर उपनिदेशक (समाचार), प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केंद्र, फ्रेजर रोड, पटना (बिहार) -800001 को स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से भेजना होगा। कार्यालय में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है।