दैनिक भास्कर की नेशनल रिपोर्टिंग टीम में वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां सीनियर रिपोर्टर (महिला) के पद पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

Last Modified:
Thursday, 11 September, 2025
DB Digital Job


‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) डिजिटल की नेशनल रिपोर्टिंग टीम में महिला पत्रकारों के लिए नौकरी का मौका है। यहां सीनियर रिपोर्टर (महिला) के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक महिला आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर काम करने की इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्राउंड रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।

हिंदी में अच्छी कॉपी लिखना आना चाहिए। मोबाइल जर्नलिज्म के साथ-साथ वीडियो शूटिंग स्किल्स भी होने चाहिए। इसके साथ ही रिपोर्टिंग के लिए कहीं भी आने-जाने में सहज होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@dbdigital.in पर शेयर कर सकती हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम ने स्ट्रिंगर्स के आवेदन की बढ़ाई तारीख, अब 6 नवंबर तक मौका

दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम की रीजनल न्यूज यूनिट (RNU) ने स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

Last Modified:
Monday, 27 October, 2025
Job84512

दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम की रीजनल न्यूज यूनिट (RNU) ने स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 22 अक्टूबर 2025 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। 

यह जानकारी प्रसार भारती की वेबसाइट पर जारी एक सुधार सूचना (corrigendum) के जरिए दी गई है। इसके अलावा बाकी सभी शर्तें और निर्देश पहले की अधिसूचना के अनुसार ही लागू रहेंगे। 

किन जिलों के लिए मांगे गए हैं आवेदन 

दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम ने जिन जिलों के लिए स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, वे हैं- अलप्पुझा, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड। इसके अलावा लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

आवेदनकर्ता को उसी जिले में रहना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। लक्षद्वीप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार “Lakshadweep” को जिले के कॉलम में लिख सकते हैं।

साथ ही, जिस व्यक्ति का नाम आवेदन में मुख्य संचालक के रूप में दिया गया है, उसे उसी जिले में काम करना होगा और चयन होने के बाद भी वहीं रहना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर भेजना होगा। इसके साथ 1180 रुपये (जीएसटी सहित) की नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का डिमांड ड्राफ्ट “PB BCI payable at Thiruvananthapuram” के नाम पर जमा करना होगा।

लिफाफे पर “Empanelment of Stringers of DD News – 2025” लिखा होना चाहिए और इसे नीचे दिए पते पर भेजना होगा:

 

The Head, Regional News Unit,

Doordarshan Kendra, Kudappanakkunnu P.O.,

Thiruvananthapuram – 695043.

जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता, अनुभव और उपकरणों (equipments) के स्वामित्व का प्रमाण दो प्रतियों में संलग्न करना होगा।

किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार rnuddktvpm@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। 

स्ट्रिंगर्स को क्या करना होगा

चयनित स्ट्रिंगर्स को न्यूज़ कवरेज और शॉर्ट फीचर रिपोर्ट्स तैयार करनी होंगी, जिनमें न्यूज, करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस आदि शामिल होंगे।

जिनके पास चार पहिया वाहन और फिल्मांकन या पत्रकारिता का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

स्ट्रिंगर्स को उनके कवरेज के लिए तय दरों पर भुगतान किया जाएगा- 

स्थानीय कवरेज (6 घंटे से कम): ₹1500 प्रति कवरेज 

यदि कवरेज 6 घंटे से अधिक हो या 10 किमी से दूर के दो स्थानों पर हो, तो दूसरा कवरेज ₹1000 अतिरिक्त 

बाहरी जिले में कवरेज करने पर ₹1800 प्रति कवरेज का भुगतान किया जाएगा। 

इंटरव्यू और टेस्ट कवरेज

सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले टेस्ट कवरेज असाइनमेंट दिया जाएगा, जिसे समय पर जमा करना जरूरी है। उसी के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू के दिन उपकरणों की भौतिक जांच भी की जाएगी।

स्ट्रिंगर्स से अपेक्षाएं और अनुशासन 

स्ट्रिंगर्स को न सिर्फ दिए गए कार्यों को कवर करना होगा, बल्कि अपने क्षेत्र में किसी बड़ी या ब्रेकिंग खबर की सूचना भी RNU को देनी होगी।

हर कवरेज में रॉ फुटेज, प्रेस मटेरियल और स्क्रिप्ट शामिल करना अनिवार्य होगा। 

स्ट्रिंगर्स की सूची हर दो साल में अपडेट की जाएगी। 

पैनल से हटाए जाने की स्थिति 

यदि कोई स्ट्रिंगर दो या अधिक बार कवरेज से इनकार करता है, कमजोर क्वालिटी की फुटेज भेजता है, देरी करता है, गलत जानकारी देता है या किसी अनुचित गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसे पैनल से हटा दिया जाएगा। 

संपर्क अधिकारी:

Head, Regional News Unit, Doordarshan Kendra, Thiruvananthapuram 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पत्रकारों के लिए ‘ET Now Swadesh’ में वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 2 से 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

Last Modified:
Thursday, 23 October, 2025
ET Now Swadesh

हिंदी बिजनेस न्यूज जगत में नई नौकरी तलाश रहे पत्रकारों के लिए बड़ा मौका है। दरअसल, देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET Now Swadesh) ने एंकर-कम-प्रड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 2 से 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

इस पद पर चयनित उम्मीदवार को वित्तीय बाजारों (financial markets), मैक्रोइकोनॉमिक ट्रेंड्स, कॉरपोरेट अर्निंग्स और नीतिगत विकास (policy developments) पर नजर रखनी होगी। इसके साथ ही, हिंदी में बिजनेस कंटेंट तैयार करने, स्क्रिप्टिंग करने और एंकरिंग के साथ रोचक शोज व सेगमेंट्स प्रड्यूस करने की जिम्मेदारी होगी।

इस पद के लिए ऐसे उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है, जिनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो और जिनके पास वित्तीय मार्केट की अच्छी समझ हो। एंकरिंग या होस्टिंग का पूर्व अनुभव रखने वालों को नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार नीचे यहां क्लिक करके या पोस्टर पर दिए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पत्रकारों के लिए ‘Firstpost’ में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई

नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) में इंटरनेशनल न्यूज डेस्क के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है।

Last Modified:
Wednesday, 22 October, 2025
First Post Job

नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल, नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) में इंटरनेशनल न्यूज डेस्क के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, फर्स्टपोस्ट ऐसे पत्रकारों की तलाश में है जो इंटरनेशनल खबरों पर नजर रखते हों, ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत पहचानकर उसे आकर्षक तरीके से पेश कर सकें। चयनित उम्मीदवारों को दुनियाभर की खबरों पर नज़र रखनी होगी, अहम घटनाओं पर नजर रखते हुए वेबसाइट के लिए प्रभावी कंटेंट तैयार करना होगा।

इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो से सात साल का अनुभव होना चाहिए। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और वर्क सैंपल्स amanpreet.kaur@nw18.com पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee Media’ को इस राज्य के लिए चाहिए पॉलिटिकल रिपोर्टर, यहां देखें विज्ञापन

यदि आपको राजनीति से जुड़ी खबरों की समझ है और आप स्थानीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की खबरों की कवरेज कर सकते हैं तो यह मौका आपके लिए है।

Last Modified:
Saturday, 18 October, 2025
Zee Media Jobs

यदि आपको राजनीति से जुड़ी खबरों की समझ है और आप स्थानीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की खबरों की कवरेज कर सकते हैं तो यह मौका आपके लिए है।

दरअसल, ‘जी मीडिया’ (Zee Media) को तमिलनाडु में जी न्यूज (Zee News) के लिए पॉलिटिकल रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के लिए 4 से 9 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके साथ ही तमिलनाडु की राजनीति की अच्छी समझ होनी चाहिए। तमिल और अंग्रेजी/हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। राजनीतिक घटनाओं, पार्टियों और सरकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की क्षमता इस भूमिका के लिए जरूरी है।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां भी देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जागरण न्यू मीडिया’ में वैकेंसी, 25 अक्टूबर को होंगे वॉक-इन इंटरव्यू

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, सब एडिटर पद के लिए एक से तीन साल का अनुभव और सीनियर सब एडिटर पद के लिए तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

Last Modified:
Saturday, 18 October, 2025
JNM JOB

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में हिंदी कंटेंट राइटर के लिए सब एडिटर और सीनियर सब एडिटर के पदों पर वैकेंसी है। ये नियुक्तियां नोएडा में रियल टाइम, हाइपरलोकल और एस्ट्रोलॉजी बीट के लिए की जानी हैं।

इन पदों पर नियुक्ति वॉक-इन इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इसके लिए 25 अक्टूबर 2025 को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नोएडा में डब्ल्यूटीटी टावर की 20वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, सब एडिटर पद के लिए एक से तीन साल का अनुभव और सीनियर सब एडिटर पद के लिए तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो मंगल टाइपिंग आनी चाहिए। न्यूज सेंस अच्छा होना चाहिए और ग्रेजुएट होना चाहिए। वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड रिज्युमे और लैपटॉप साथ लाना होगा।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां भी देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती में नौकरी का मौका: एंकर व सीनियर कॉरेस्पोंडेंट समेत 59 पदों पर आवेदन आमंत्रित

प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के विभिन्न रीजनल न्यूज यूनिट के लिए एंकर, सीनियर कॉरेस्पोंडेंट समेत कुल 59 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Friday, 17 October, 2025
PrasarBharatiJob7845

यदि आप अनुभवी पेशेवर हैं और प्रतिष्ठित संस्थान में करियर बनाने का मौका तलाश रहे हैं तो प्रसार भारती आपके लिए अवसर लेकर आया है। प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के विभिन्न रीजनल न्यूज यूनिट के लिए एंकर, सीनियर कॉरेस्पोंडेंट समेत कुल 59 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे।

कुल पद और श्रेणियां:

  • सीनियर कॉरेस्पोंडेंट – 2

  • एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-II – 7

  • एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-III – 10

  • बुलेटिन एडिटर – 4

  • ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव – 4

  • वीडियो पोस्ट प्रॉडक्शन असिस्टेंट – 2

  • असाइनमेंट को-ऑर्डिनेटर – 3

  • कंटेंट एग्जिक्यूटिव – 8

  • कॉपी एडिटर – 7

  • कॉपी राइटर – 1

  • पैकेजिंग असिस्टेंट – 6

  • वीडियोग्राफर – 5

योग्यता:

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए। कुछ अन्य पदों के लिए अलग योग्यता आवश्यक है, जिसकी पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गई है।

आयु सीमा:

  • सीनियर कॉरेस्पोंडेंट और बुलेटिन एडिटर – अधिकतम 45 वर्ष

  • एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-III और पैकेजिंग असिस्टेंट – 30 वर्ष

  • कंटेंट एग्जिक्यूटिव और कॉपी एडिटर – 35 वर्ष

  • ब्रॉडकास्ट एग्जीक्यूटिव, वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, असाइनमेंट को-ऑर्डिनेटर, कॉपी राइटर, वीडियोग्राफर – 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया: 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि है 21 अक्टूबर 2025।

विवरण और आवेदन लिंक:

प्रसार भारती अधिसूचना PDF 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जल शक्ति मंत्रालय का MassCom छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम, मिलेगा ₹15,000 भत्ता

जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को एक इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की, जिसके तहत चुने हुए उम्मीदवारों को मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Last Modified:
Wednesday, 15 October, 2025
InternshipProgramme

जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को एक इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की, जिसके तहत चुने हुए उम्मीदवारों को मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस प्रोग्राम में चयनित छात्रों को महीने का 15,000 रुपये का मानदेय और सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्सेज, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रिजनरेशन (DoWR, RD & GR) ने स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के छात्र और शोधकर्ता जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

इंटर्नशिप की अवधि 6 से 9 महीने होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: https://mowr.nic.in/internship

योग्यता के अनुसार, आवेदनकर्ता ने मास कम्युनिकेशन या पत्रकारिता में स्नातक पूरा किया हो, या पीजी/डिप्लोमा कर रहे हों (स्नातक पूरा होने के बाद) या MBA (Marketing) में अध्ययनरत हों। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए और सभी शर्तें दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करनी होंगी।

इसके अलावा, जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) ने हाल ही में ग्रामीण पेयजल योजनाओं के डिजिटलीकरण में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। नए RPWSS (Rural Piped Water Supply Schemes) मॉड्यूल के जरिए ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

DDWS सचिव अशोक के.के. मीना ने बताया कि RPWSS मॉड्यूल ग्रामीण जल योजनाओं के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का काम करेगा और हर योजना के लिए यूनिक RPWSS ID जारी की जाएगी। यह डिजिटल आईडी योजना की निगरानी, संचालन और रख-रखाव को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि नवंबर 2025 तक RPWSS ID का निर्माण पूरा करें और डेटा की पूर्णता सुनिश्चित करें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नेटवर्क18’ को नोएडा में चाहिए वीडियो एडिटर, यूं कर सकते हैं अप्लाई

इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूजरूम में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
Network 18

‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) में वीडियो एडिटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए नेटवर्क की ओर से इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूजरूम में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।  

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers.editorial@nw18.com पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Capital TV’ में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

अगर आपको न्यूज, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मीडिया में काम करने का जुनून है तो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में आपके लिए नौकरी का काफी अच्छा मौका है।

Last Modified:
Monday, 13 October, 2025
Capital TV

अगर आपको न्यूज, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मीडिया में काम करने का जुनून है तो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में आपके लिए नौकरी का काफी अच्छा मौका है।

दरअसल, यहां एंकर, प्रड्यूसर, वीडियो एडिटर और ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक  G-38, G Block, सेक्टर-63, नोएडा (उत्तर प्रदेश)- 201301 के पते पर सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।

इसके अलावा आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और सैंपल वर्क capitaltvindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर- 9266728802 पर संपर्क कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘टाइम्स नेटवर्क’ से जुड़ने का अच्छा मौका, इस पद पर है वैकेंसी

नई नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़ने का अच्छा मौका है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद नोएडा के लिए है।

Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
Times Network Job

नई नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, टाइम्स नेटवर्क को अपने स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Pickleball Now’ की वीडियोज टीम में क्रिएटिव प्रोफेशनल की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद नोएडा के लिए है। हिंदी और अंग्रेजी पर आवेदक की मजबूत पकड़ होनी चाहिए। कैमरा फेस करने में सहज होना चाहिए। सोशल मीडिया और यूट्यूब कंटेंट स्ट्रैटेजी की अच्छी समझ होनी चाहिए। स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरें तैयार करने, नए आइडियाज लाने और लोगों तक इन खबरों को प्रस्तुत करने का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर भी अप्लाई कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए