‘टीवी टुडे नेटवर्क’ में सीनियर लेवल पर हुए कई प्रमोशन

‘इंडिया टुडे’ (India Today) और ‘आजतक’ (Aajtak) न्यूज चैनल्स के स्वामित्व वाले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ में सीनियर लेवल पर कई प्रमोशन हुए हैं।

Last Modified:
Saturday, 02 July, 2022
TV Today

‘इंडिया टुडे’ (India Today) और ‘आजतक’ (Aajtak) न्यूज चैनल्स के स्वामित्व वाले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ में सीनियर लेवल पर कई प्रमोशन हुए हैं। इसके तहत, ‘इंडिया टुडे’ (India Today) के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर गौरव सावंत को अब मैनेजिंग एडिटर (डिफेंस, स्ट्रैटेजिक अफेयर्स) के पद पर प्रमोट किया गया है। गौरव इस संस्थान के साथ करीब 14 साल से जुड़े हुए हैं।

मैनेजिंग एडिटर पद पर प्रमोशन पाने वालों की लिस्ट में ‘आजतक’ की सीनियर न्यूज एंकर व स्पेशल प्रोग्रामिंग विभाग की सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह का नाम भी शामिल है। श्वेता सिंह को नए पद पर ‘गुड न्यूज टुडे’ (GNT) और ’आजतक ’ (प्रोग्रामिंग) की मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। पत्रकारिता में दो दशक से अधिक वक्त बिता चुकीं श्वेता 16 वर्षों से ‘आजतक’ से जुड़ी हैं।

इसके अलावा ‘आजतक’ के आउटपुट हेड मनीष कुमार को मैनेजिंग एडिटर (आउटपुट) के पद पर प्रमोट किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'Times Now' के मंच पर वित्त मंत्री ने बताया, आखिर क्यों नहीं लड़ रहीं वह लोकसभा चुनाव

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम किसी और पार्टी से नेताओं को तोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि वो खुद आ रहे हैं और हम उनका बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024

'टाइम्स नाउ समिट' 2024 के मंच पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम किसी और पार्टी से नेताओं को तोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि वो खुद आ रहे हैं और हम उनका बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं।' साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष ने मुझसे चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा की थी और उन्होंने कहा था कि आप जहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं, वहां से लड़ सकती हैं। लेकिन मैंने मना कर दिया और उन्होंने मेरा सम्मान रखा।

कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह माइंडसेट की समस्या है। मैं जब भी ऐसी चीजें सुनती हूं तो खुद बहुत असहज महसूस करती हूं। आप जब राजनीति में होते हैं, तो लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। इस बारे में उन्हें सोचना चाहिए। क्योंकि जो लोग आपको फॉलो करते हैं उनपर इसका असर पड़ता है। ऐसे बयान पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत के विकास की अबाध यात्रा का साक्षी है टाइम्स नाउ: एमके आनंद

समिट में एमके आनंद ने आगे कहा कि भारत आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां से वह दुनिया की दशा और दिशा तय करने की स्थिति में है।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024mkanand

टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने टाइम्स नाउ समिट-2024 के अपने संबोधन भाषण में कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में मीडिया की भूमिका बहुत अहम हो गई है। समाज के हित में चीजों को कैसे पेश करना है, यह तय करना मीडिया की जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही उनका कहना था कि बीते दो दशकों से टाइम्स नाउ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाता आ रहा है। दर्शकों को सशक्त बनाते हुए अपने प्रति उनके भरोसे को मजबूत बनाया है। समिट में एमके आनंद ने आगे कहा कि भारत आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से वह दुनिया की दशा और दिशा तय करने की स्थिति में है।

अर्थव्यवस्था, कृषि, अंतरिक्ष, रक्षा हर क्षेत्र में भारत तरक्की कर रहा है। भारत की यह यात्रा ऐसी है जिसमें अब कोई ठहराव नहीं है। इसे आगे बढ़ते ही जाना है। भारत की इस तरक्की की राह में टाइम्स नाउ सहभागी रहा है। न्यूज मीडिया के रूप में इसने शानदार काम किया है। बदलते और चुनौतीपूर्ण दौर में दर्शकों का भरोसा कायम रखना एक बड़ी चुनौती है लेकिन इस भरोसे पर टाइम्स नाउ हमेशा खरा उतरा है।

टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद के इस सम्बोधन को आप यहां सुन सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टाइम्स नाउ समिट 2024 में बोले बिल गेट्स, तेजी से ग्रोथ कर रहा है भारत

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने भारत, एजुकेशन, शिक्षा और डेवलपमेंट समेत कई अहम मुद्दों पर तमाम सवालों के जवाब दिए।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में कहा कि भारत में अपार संभावनाएं हैं। जिस तरह भारत ने 8% ग्रोथ की है यदि 8% या 6% ग्रोथ को दशक तक बनाएं रखा जाता है तो यह बड़ी बात होगी। लेकिन ऐसा करने के लिए एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थ केयर पर काफी काम करना होगा।

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने भारत, एजुकेशन, शिक्षा और डेवलपमेंट पर कई सवालों के जवाब दिए। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के फाउंडर बिल गेट्स ने नाविका कुमार के साथ बातचीत में कहा कि भारत में तकनीक बहुत तेजी से बढ़ रही है। चाइना में सर्विस काफी बड़े लेवल पर काम करती हैं। लेकिन भारत में यह अलग तरह से काम करता है।

बिल गेट्स ने कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, सरकार की मदद से भारत के कई क्षेत्रों जैसे बिहार और झारखंड में काम कर रहा है। हमने हेल्थ केयर और किसानों को सशक्त बनाने के लिए भी काम किया है और कर भी रहे हैं। इस क्षेत्र में अभी और काम होना बाकी है।

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Times Now’ समिट में जुटेंगे तमाम दिग्गज, देश के भविष्य से जुड़े अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में 27 मार्च से होगा दो दिवसीय आयोजन, इस समिट की थीम ‘Anticipating the Unstoppable’ रखी गई है, जिसके तहत भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला जाएगा।

Last Modified:
Tuesday, 26 March, 2024
Times Now Summit

देश के भविष्य को नया आकार देने में अहम भूमिका निभाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चाओं के लिए ‘टाइम्स नाउ’ समिट 2024 का मंच सजने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में 27 मार्च से इस दो दिवसीय समिट का आयोजन किया जाएगा।

गतिशील सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाले इस समिट में विभिन्न नेताओं, नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री लीडर्स और प्रभावशाली लोगों की भागीदारी रहेगी। वह इन मुद्दों पर अपने विचारों से रूबरू कराएंगे, जो देश की प्रगति व समृद्धि की दिशा में एक रास्ता तय करेंगे।

इस समिट की थीम ‘Anticipating the Unstoppable’ रखी गई है, जिसके तहत भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस समिट का उद्देश्य देश के विकास की कहानी को चलाने वाले और इसकी वैश्विक स्थिति को आकार देने वाले कारकों पर समग्र परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है।

इस समिट के एजेंडे में टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण, सतत विकास, स्वास्थ्य देखभाल और समावेशी विकास सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो देश की आकांक्षाओं की बहुमुखी प्रकृति को दर्शाती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मानक गुप्ता से बोले मनोज बाजपेयी, कंगना रनौत की एक्टिंग का दीवाना हूं

बातचीत के दौरान जब उनसे कंगना रनौत के पॉलिटिक्स जॉइन करने और चुनाव लड़ने की खबरों पर सवाल किया गया तो मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें इस बात से बहुत दुख हुआ।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
manakgupta

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी 'न्यूज24' (News 24) चैनल के स्पेशल संवाद और विश्लेषण कार्यक्रम ‘मंथन’ में पहुंचे। यहां एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। न्यूज एंकर मानक गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि कंगना रनौत एक बहुत ही सुपरलेटिव एक्ट्रेस हैं। वह कमाल की हैं। मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। मैंने जब उन्हें पहली बार गैंगस्टर में देखा और फिर लम्हे में उनकी एक्टिंग स्किल देखी तो हैरान रह गया कि कोई इतनी शानदार, इतनी कमाल एक्टिंग कैसे कर सकता है। वह बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं।'

बातचीत के दौरान जब उनसे कंगना रनौत के पॉलिटिक्स जॉइन करने और चुनाव लड़ने की खबरों पर सवाल किया गया तो मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें इस बात से बहुत दुख हुआ।

उन्होंने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि कंगना चुनाव लड़ सकती हैं। वह बहुत ही शानदार अभिनेत्री हैं, इसलिए जब मुझे उनके चुनाव लड़ने की खबरों का पता चला तो मुझे दुख भी हुआ।' मनोज बाजपेयी ने रैपिड फायर सेशन के दौरान बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स के बारे में बात की।

एक्टर से जब पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर को बेस्ट मानते हैं? इसका जवाब देते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा,’वह इंडस्ट्री में नसीरुद्दीन शाह से ज्यादा बेस्ट किसी एक्टर को नहीं मानते हैं। मानक गुप्ता के साथ एक्टर मनोज बाजपेयी की इस बातचीत का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज18 राइजिंग भारत समिट' में बोले अमित शाह, 1600 करोड़ का हिसाब दें राहुल गांधी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राइजिंग भारत समिट' 2024 में चुनावी बांड पर उठ रहे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

Last Modified:
Thursday, 21 March, 2024
amitshah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राइजिंग भारत समिट 2024 में चुनावी बांड पर उठ रहे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। राहुल गांधी के हफ्ता वसूली वाले बयान पर अमित शाह ने कहा कि उन्होंने फिर 1600 करोड़ का हफ्ता क्यों वसूला? उसका हिसाब देना चाहिए। 1600 करोड़ रुपए उनको भी मिला है। हमें 6000 करोड़ मिला है तो घमंडिया INDI गठबंधन को भी 6000 करोड़ मिला है। एक पैसा कम नहीं मिला है।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले हिसाब दें कि वे कहां से इतना हफ्ता वसूल लाए? हम तो कहते हैं कि भाजपा को मिले चंदे में ए​​क पैसा भी हफ्ता नहीं है, यह शुद्ध रूप से पारदर्शी तरीके से लाया गया चंदा है। राहुल गांधी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था हफ्ता वसूली है तो उनको 6000 करोड़ रुपए का हिसाब देना चाहिए। वे, टीएमसी, एनसीपी कहां से लाई?

अमित शाह ने बताया कि 2014 में भाजपा को जो भी चंदा आता था, उसमें से 81 फीसदी चंदा कैश के माध्यम से आता था। जिसमें किसी का नाम नहीं होता था।  20-20 हजार रुपए करके जमा करते थे। 2018 में ये चंदा 81 फीसदी से 17 फीसदी हुआ। 2023 में कम होकर यह 3 फीसदी पर आ गया। हमारी पार्टी ने इस पर पारदर्शिता अपनाई थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज18' के मंच पर बोले विदेश मंत्री, भारत में जी-20 का आयोजन बड़ी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के समय भारत ने दुनिया के कई देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराया।

Last Modified:
Thursday, 21 March, 2024
news18risingsummit2024

'न्यूज18' के लीडरशिप कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण 'राइजिंग भारत समिट' 2024 को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, भारत में जी20 के आयोजन से लेकर भारत के दूसरे देशों के साथ रिश्तों को लेकर बातचीत की।

उन्होंने कहा, 'भारत में जी-20 का आयोजन बड़ी बात है। उससे भी बड़ी बात यह है कि हमने जी-20 को जनभागीदारी बनाया। यूनिवर्सिटी से लेकर आम लोगों तक ने इसमें भाग लिया है और ले रहे हैं।' कोरोना काल में दुनिया के कई देशों को वैक्सीन मुहैया कराने पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के समय भारत ने दुनिया के कई देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराया।

'राइजिंग भारत समिट' में विदेश मंत्री ने देश में नागरकिता संशोधन अधिनियम-2019 को लागू करने पर भी अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में कई जगह इस तरह से लोगों को नागरिकता दी गई है। अमेरिका से लेकर यूरोप तक में धार्मिक या फिर ऐतिहासिक आधार पर नागरिकता दी गई है। उन्‍होंने कहा कि हमने अमेरिका से लेकर यूरोप तक के देशों को इसके बारे में बताया।

कार्यक्रम में एस जयशंकर ने अमेरिका और चीन के साथ संबंधों पर भी अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा कि एक वक्‍त था जब देश में नेहरुवियन बबल था। जवाहरलाल नेहरू को अमेरिका पसंद नहीं था तो उसे खारिज किया गया था और चीन को बेहतर माना जाता था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज18 राइजिंग भारत समिट' में बोले पीएम, सरकारी दफ्तर अब सेवा केंद्र हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस सांसद के घर नोटों के ढेर न‍िकल रहे हैं। चारों तरफ बौखलाहट नजर आती है।

Last Modified:
Thursday, 21 March, 2024
pmmodinews18summit

'न्यूज18' के खास कार्यक्रम 'राइजिंग भारत समिट' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सरकारी दफ्तर सेवा केंद्र बन गए हैं। वहीं पहले सरकारी दफ्तर पावर सेंटर बन गए थे। सरकार की ज्‍यादा खरीद ऑनलाइन होती है। लेकिन, पहले 2जी खरीद पर क‍ितना बड़ा घोटाला हुआ था। पहले के समय में भ्रष्‍टाचार था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस सांसद के घर नोटों के ढेर न‍िकल रहे हैं। चारों तरफ बौखलाहट नजर आती है। देश की साख गिरी तो स्‍वाभ‍िमान भी नहीं रहेगा। 2014 से पहले क्‍या हाल था? भ्रष्‍टाचार फैला था। सरकार अपने भ्रष्‍टाचार को ड‍िफेंड करने में लगी रहती थी। आज सरकार भ्रष्‍टाचार पर एक्‍शन ले रही है। भ्रष्‍टाचारी झूठ बोल-बोल कर बचाव कर रहे हैं।

इसके साथ ही पीएम का यह भी कहना था, 'पांच साल पहले मैं जब आया था और शायद उस सम‍िट की तारीफ या घटना आपके ग्रुप में याद रहना स्‍वाभ‍िक है। पत्रकार मन ने यह सोचा होगा कि एक इंसान कमिटमेंट के कारण शांत मन से आया था और उसी समय मन को दौड़ा रहा था और दूसरे द‍िन घटना बड़ी खबर बनी थी।

28 फरवरी को बालकोट की स्‍ट्राइक की गई थी। नया भारत आतंकी हमलों के जख्म देने वालों को सबक सिखाता है। जो आतंकी हमलों के जख्‍म देते थे, उनकी क्‍या हालत है, देश भी देख रहा है दुन‍िया भी देख रही है।'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'चुनावी समर' के लिए NDTV ने भी कसी कमर, संजय पुगलिया ने संभाली कमान

उनके नए शो 'बैटलग्राउंड' की शुरुआत एनडीटीवी पर हो गई है। इस हफ्ते उन्होंने महाराष्ट्र की अप्रत्याशित राजनीति को डिकोड किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 20 March, 2024
sanjaypugliya

चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा की तारीखों के ऐलान के बाद से ही देश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में देश में प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज़ चैनल 'एनडीटीवी' (NDTV) ने भी अपनी कमर कस ली है। 'एनडीटीवी' के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने खुद इस चुनावी महासमर की कमान अपने हाथों में संभाली है। उनके नए शो 'बैटलग्राउंड' की शुरुआत 'एनडीटीवी' पर हो गई है। इस हफ्ते उन्होंने महाराष्ट्र की अप्रत्याशित राजनीति को डिकोड किया।

जैसा कि देश 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है ऐसे में संजय पुगलिया के शो को बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीटीवी हमेशा से अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग और चुनावी कवरेज के लिए प्रसिद्द रहा है ऐसे में यह माना जा सकता है कि संजय पुगलिया का यह शो एनडीटीवी की चुनावी कवरेज को धार देने का काम करेगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में NDA के लिए 400 पार सीटों और अकेले BJP के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए BJP और उसके सहयोगी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, विपक्षी पार्टियों ने BJP को सत्ता की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए INDIA गठबंधन बनाया है। इन दलों ने 2019 में भी BJP को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, जहां BJP और NDA के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा चेहरा है वहीं, विपक्षी गठबंधन नेतृत्व की कमी से जूझ रहा है। संजय पुगलिया के शो को आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज18 राइजिंग भारत समिट' में बोले नितिन गडकरी, जातिवाद को नहीं मानता हूं

नितिन गडकरी ने कहा, मोदी जी प्रधानमंत्री बनने ही वाले हैं, यह तय है। दूसरी बात यह है कि हम 400 पार जाने वाले हैं, यह तय है। मैं भी चुनाव जीतने वाला हूं, यह निश्चित है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 20 March, 2024
nitingadkari

न्यूज18 के लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत समिट’ के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुलकर कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए पोस्टर-बैनर से प्रचार नहीं करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि उनका काम बोलता है। उनके काम की वजह से लोग उन्हें जानते हैं। इसलिए वह मैन टू मैन कैंपेनिंग करेंगे। अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपने मन की बात कही।

उन्होंने दावा किया, 'मोदी जी प्रधानमंत्री बनने ही वाले हैं, यह तय है। दूसरी बात यह है कि हम 400 पार जाने वाले हैं, यह तय है और मैं भी चुनाव जीतने वाला हूं, यह निश्चित है।' इसके अलावा कई मुद्दों पर भी उन्होने बेबाकी से अपनी राय दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मैं जातिवाद और सांप्रदायिकता को नहीं मानता। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास। मैं अपने क्षेत्र में जितने लोग हैं, सबको परिवार समझता हूं।'

क्या आप प्रधानमंत्री और अमित शाह के सामने भी बेबाक रहते हैं?  इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, 'जब बातचीत होती है तो प्रधानमंत्री सबसे सुनते हैं। सभी आराम से अपनी बात रखते हैं। कोई अड़चन नहीं होती। मैं भी पार्टी का अध्यक्ष रहा हूं, मेरे पास भी सब लोग अपनी बात रखते थे।'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस बातचीत का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए