भारतीय भाषाओं में अपनी छाप को और मजबूत बनाने के लिए ‘टाइम्स नेटवर्क’ चार अक्टूबर को ‘ईटी नाउ स्वदेश’ नाम से हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल लॉन्च करने जा रहा है।
भारतीय भाषाओं में अपनी छाप को और मजबूत बनाने के लिए ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) हिंदी बिजनेस जॉनर में अपना सफर शुरू करने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) चार अक्टूबर को ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET NOW SWADESH) नाम से हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल लॉन्च करने जा रहा है।
‘ईटी नाउ स्वदेश‘ को ‘बढ़ो देश के साथ‘ स्लोगन के साथ लॉन्च किया जाएगा। चैनल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह देश के विकास में मुख्य भूमिका निभाने के साथ हर समझदार भारतीय में देश के साथ आगे बढ़ने की ऊर्जा भरने का वादा करता है। चैनल अपना ब्रैंड मेनिफेस्टो भी जारी करेगा, जिससे हिंदी बिजनेस न्यूज की श्रेणी में उसके अनोखे प्रस्ताव की झलक मिलेगी। लॉन्चिंग के दिन सभी नेटवर्क चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रैंड के उभरने और उनके सिद्धांतों पर ब्रैंड की एक फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।
बताया जाता है कि उद्यमियों, कारोबारियों, कॉरपोरेट्स और हर भारतीय नागरिक की जरूरत को पूरा करते हुए ‘ईटी नाउ स्वदेश‘ एक आकर्षक कंटेंट पेश करेगा, जिससे वह सशक्त बनेंगे और देश के विकास से जुड़ेंगे। यह चैनल उन्हें वित्तीय ज्ञान से शिक्षित करेगा, जिससे वह देश की सफलता की गाथा में अपने विकास की कहानी को पिरो सकें। चमकदार पीले रंग में स्वदेश का लोगो उगते हुए सूर्य की ताकत की झलक देता है। इसके साथ ही यह शुद्धता, उम्मीद और नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है।
‘ईटी नाउ स्वदेश‘ में देश भर के बेहतरीन और बिजनेस में धाकड़ संपादकीय क्षमता वाले संपादकों की टीम शामिल की गई है, जिसमें मिहिर भट्ट, प्रदीप पांड्या, कविता थपलियाल और प्रियंका आनंद शामिल है। इस चैनल की कमान देश के मशहूर बिजनेस न्यूज एंकर निकुंज डालमिया को सौंपी गई है। उन्हें प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
भारतीय आर्थिक परिदृश्य का गहरी से विश्लेषण करने के लिए यह चैनल अपनी न्यूज रिपोर्ट को व्याख्यात्मक लहजे में स्वागत योग्य ढंग से पेश करेगा, जिससे दर्शकों को किसी भी रिपोर्ट का गहरी से विश्लेषण मिलेगा। ये चैनल हिंदी न्यूज चैनल की बाकी श्रेणियों से काफी अलग बेहद इंटरेक्टिव और दिलचस्प कॉन्टेंट पेश करेगा, जिससे यह हर 5 मिनट बाद दशकों को पैसे कमाने के नए आइडियाज पर विचार करने में मदद करेगा। इसके अलावा शेयर और कमोडिटीज का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। और उन्हें विस्तृत परिपेक्ष्य में पेश किया जाएगा। इससे निवेश के अवसरों का पता चलेगा और व्यक्तिगत पोर्टफोलियो के बारे में सिफारिश की जाएगी। नीलेश शाह और मधु केला जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के विचार और मागर्दर्शन भी दर्शकों को प्राप्त होगा।
अब बदल जाएगा आपके ट्रेडिंग और निवेश का अंदाज...
— ET Now Swadesh (@ETNowSwadesh) September 30, 2021
आ रहा है नया हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल जहां होगी सिर्फ आपके मुनाफे की बात, #ETNowSwadesh के साथ बनिए भारत की तरक्की में भागीदार 4 अक्टूबर से pic.twitter.com/W9A1NDtSOV
दर्शकों को अधिक से अधिक जानकारी देने पर फोकस रखने के साथ बिजनेस न्यूज का प्रसारण किया जाएगा। ‘ईटी नाउ स्वदेश‘ का मार्निंग बैंड आठ से चार बजे के बीच होगा। इसमें नौ अलग-अलग शो जैसे खरा सौदा, 10 का बाजार, योर स्टॉक्स, कमोडिटी नाऊ, एफ एंड ओ जंक्शन, मिडकैप मस्ती, कॉरपोरेट कनेक्शंस, स्टॉक फटाफट और क्लोजिंग कॉल्स जैसे कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें समर्पित ढंग से बिजनेस और मार्केट के हर पहलू को कवर किया जाएगा। मॉर्निंग प्राइम टाइम शो खरा सौदा का प्रसारण सुबह 8 बजे किया जाएगा, जिसे निकुंज डालमिया होस्ट करेंगे। इस कार्यक्रम में मिहिर भट्ट, प्रदीप पाडंया और प्रियंका आनंद न केवल मौजूदा मार्केट ट्रेंड्स का गहराई से विश्लेषण करेंगे, बल्कि डीलिंग रूम में चल रही नई हलचल की जानकारी देंगे। इससे उन्हें यह जानकारी ही नहीं मिलेगी कि इस समय ब्रोकर कहां पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, बल्कि यह चैनल दर्शकों को वित्तीय बचत और लंबे समय के निवेश के संबंध में भी शिक्षित करगा।
इस शो में दर्शकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रेरित अमल में लाए जा सकने वाले आइडियाज पेश किए जाएंगे। इसमें दर्शकों को दलाल स्ट्रीट और इंडिया इंक. की टॉप हस्तियों से भी मिलवाया जाएगा। चैनल के नए अवतार के साथ निकुंज डालमिया और कविता थपलियाल के एक घंटे के स्पेशल शो ‘स्वदेश हीरो‘ का प्रसारण शाम आठ बजे किया जाएगा, जिसमें दिन भर के समाचारों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की जाएगी। स्वदेश थीम के वादे को बरकरार रखते हुए शो में स्वदेश हीरो को भी पेश किया जाएगा, जिसकी प्रेरणादायक कहानी ने लाखों लोगों की जिंदगी पर असर डाला है। चैनल पर कई एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी पेश किए जाएंगे, जिसमें इंडिया इंक की कुछ प्रभावशाली हस्तियों का भी इंटरव्यू लिया जाएगा। चूंकि इस शो का फोकस निवेश और पर्सनल फाइनेंस पर है। यह शो दर्शकों को अपने साथ जोड़े और बांधे रखने का वादा करता है।
इस बारे में ‘टाइम्स नेटवर्क‘ के सीईओ और एमडी एमके आनंद का कहना है, ‘ईटी नाउ भारत के विकास की कहानी के साथ एक दशक से भी अधिक समय से जुड़ा हुआ है। अब हम अपने इकलौते हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह चैनल बिजनेस न्यूज की श्रेणी को न केवल एक अलग अंदाज में पेश करेगा। बल्कि इससे भारत के साथ हर भारतीयों को आगे बढ़ने में मदद करने के हमारे अभियान में और तेजी आएगी। महामारी ने पूरे विश्व के सामने अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया है।
इसमें कोई शक नहीं है कि यह पूरे सिस्टम में बदलाव का कारक बन गया है। इससे हम अपने कारोबार को आगे बढ़ाने और अपनी जिंदगी जीने के नए तरीकों की फिर से कल्पना करने लगे हैं। डिजिटल सर्विसेज और पेमेंट, फाइनेंशियल और इनवेस्टमेंट टूल्स जैसी नई स्ट्रीम निश्चित कारक के रूप में उभरेंगे, जो भारत की प्रगति का पथ प्रशस्त करेंगे। भारत में अटूट विश्वास के साथ ईटी नाउ स्वदेश अपने मिशन बढ़ो देश के साथ समेत आर्थिक सशक्तिकरण और करोड़ों हिंदी भाषी दर्शकों के लिए नई क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया ऑफर दर्शकों को काफी पसंद आएगा, उनके सपनों को पूरा करेगा और भारत के साथ आगे बढ़ने की उम्मीदों को नए पंख देगा।‘
इस ऐतिहासिक लॉन्च में, नेटवर्क प्रमुख हिंदी भाषी क्षेत्रों में जबर्दस्त मार्केटिंग अभियान भी शुरू करेगा। टीवी, आउटडोर, प्रिंट, ट्रेड, सोशल मीडिया और प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक महीने लंबा प्रमोशन कैंपेन चलाया जाएगा। इस चैनल और इस पर आने वाली प्रमुख हस्तियों के डिस्प्ले के साथ इस नेटवर्क का आउटडोर प्रमोशन दिल्ली और मुंबई की 120 से ज्यादा महत्वपूर्ण जगहों पर किया जाएगा। यह नेटवर्क सभी प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी और फाइनेंशियल अखबारों में अपने चैनल के ऐड प्रसारित करगा। इसके साथ ही ट्रेड प्रमोशन की सीरीज चलाई जाएगी और दर्शकों को इससे जोड़ा जाएगा। 'ईटी नाउ स्वदेश' सभी प्रमुख डीटीएच प्लेटफॉर्म्स और मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ) पर उपलब्ध होगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डिज्नी स्टार नेटवर्क के अनुसार, छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) ने ओडिया भाषा में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्टार किरण’ (Star Kiran) लॉन्च करने की घोषणा की है। बताया जाता है कि छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा। इस बारे में नेटवर्क की ओर से कहा गया है, ‘ओडिया दर्शक अब ऐसे कंटेंट का अनुभव कर सकते हैं जो प्रेरणा, आशा और प्रगति की कहानियों के साथ यहां के मूल्यों और संस्कृति में गहराई तक समाई हुई है।‘
नेटवर्क ‘स्टार किरण’ को ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल बनाने के लिए एसडी और एचडी वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही डिज्नी स्टार देश के स्थानीय भाषाई मार्केट में अपना सातवां कदम रख देगा।
डिज्नी स्टार नेटवर्क में एंटरटेनमेंट चैनल्स के हेड केविन वज (Kevin Vaz) ने कहा, ‘हम प्रगति और सफलता के नए मानक बनाने के दृष्टिकोण के साथ ओडिशा में अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। स्टार किरण के पास ओडिशा में हमारे दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक पूरा बुके होगा। हमें स्टार किरण एचडी के रूप में ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल पेश करते हुए भी खुशी हो रही है। मैं अपने भागीदारों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जो हमारी यात्रा में हमारे साथ हैं।’
नेटवर्क की ओर से कहा गया है कि इस चैनल पर ओडिशा के व्युअर्स का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तमाम जॉनर में शो प्रसारित किए जाएंगे। इसके साथ ही तमाम ब्लॉकबस्टर्स मूवीज का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भी किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है।
रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है। साथ ही सीबीसी के पत्रकारों से वीजा और मान्यता भी वापस ले ली है। रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी घोषणा की।
कनाडा द्वारा रूसी टीवी स्टेशन ‘रूस टुडे’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘हमने इस बारे में बार-बार चेतावनी दी है। हमने कहा है कि एकतरफा प्रतिबंध नहीं हो सकते हैं। ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। रूसी मीडिया के सामान्य संचालन को बाधित किया जाएगा, तो उसका उत्तर हम जरूर देंगे।
इससे पहले, मार्च में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और व्यवसायी ओलेग डेरिपस्का सहित रूसी नेतृत्व के करीबी दस लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने समूह के अंग्रेजी चैनल NDTV 24X7 में बतौर रेजिडेंट एडिटर जॉइन किया है। यहां पर वह आउटपुट की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हालांकि, इस पद पर उनका सफर संक्षिप्त रहा था और पिछले साल फरवरी में कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
रोहित आउटपुट संभालने में काफी दक्ष माने जाते हैं। इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुड़े हुए थे। इस चैनल में करीब आठ महीने की पारी के बाद उन्होंने यहां से अलविदा कहकर ‘एबीपी नेटवर्क’ जॉइन कर लिया था।
‘इंडिया न्यूज’ से पहले वह मीडिया समूह ‘टीवी9’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘असोसिएट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (The Associated Broadcasting Company Pvt Ltd) में कसंल्टिंग मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
साल 2004 में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘आईआईएमसी’ के छात्र रह चुके रोहित ने अपने करियर की शुरुआत ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) के साथ की थी। उन्होंने वर्ष 2004 से 2008 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रड्यूसर तक की जिम्मेदारी संभाली। यहां उन्हें एंकरिंग करने का भी मौका मिला। उन्होंने ज्योतिष पर आधारित कार्यक्रम ‘तीन देवियां’ की भी शुरुआत की थी। इसके अतिरिक्त उन्हें स्पोर्ट्स, बिजनेस और कई अन्य सोशल मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने का मौका भी मिला।
रोहित विश्वकर्मा वर्ष 2008 से 2013 तक ‘इंडिया टीवी’ (India Tv) में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2013 में यहां सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद से अलग होकर उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) जॉइन कर लिया था। यहां वर्ष 2019 तक उन्होंने एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद इंडिया न्यूज, एबीपी नेटवर्क और फिर एडिटरजी होते हुए अब वह यहां पहुंचे हैं।
तेलुगु, मराठी और हिंदी भाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब वह अंग्रेजी में आए हैं। रोहित विश्वकर्मा तेलुगु में मोजो टीवी चैनल भी लॉन्च करा चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रोहित विश्वकर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दूरसंचार विभाग ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है।
दूरसंचार विभाग अभी ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच (DTH) कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है। उद्योग निकाय डीटीएच एसोसिएशन का कहना है कि डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनियों के मार्केट में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए आठ प्रतिशत का लाइसेंस शुल्क माफ किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना-प्रसारण मंत्रालय को 11 मई को भेजे एक पत्र में उद्योग निकाय ने कहा कि डीटीएच नेटवर्क की संख्या में तिमाही आधार पर गिरावट आ रही है।
डीटीएच एसोसिएशन ने कहा कि इस क्षेत्र में अब तक हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है और एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों का रोजगार खतरे में है। डीटीएच निकाय ने यह पत्र दूरसंचार विभाग को भी लिखा है।
डीटीएच एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं की मदद के लिए लाइसेंस शुल्क हटाने के प्रस्ताव का स्वागत करने के साथ ब्रॉडबैंड कंपनियों की तरह उनके लिए भी यही नीति लागू करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार विभाग को पांच साल के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं पर लाइसेंस शुल्क माफ करने की सिफारिश की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है। ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ के नाम से मशहूर ज्योति मिश्रा इस चैनल के साथ बतौर एंकर/करेसपॉन्डेंट वर्ष 2017 से जुड़ी हुई थीं। फिलहाल वे चैनल में नोटिस पीरियड पर चल रही थीं और 15 मई इस चैनल में उनका आखिरी दिन था।
बता दें कि चैनल के इलेक्शन स्पेशल शो ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ से ज्योति को अलग पहचान मिली थी। लोकसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव कवरेज के दौरान ज्योति मिश्रा का ये शो काफी हिट रहा।
‘इंडिया टीवी’ से अलग होने के बाद ज्योति मिश्रा अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर नजर आएंगी। यहां पर वह बतौर स्पेशल एंकर/स्पेशल करेसपॉन्डेंट नई पारी शुरू करने जा रही हैं।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली ज्योति मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 14 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘ईटीवी’, हैदराबाद से की थी। ज्योति करीब नौ साल तक ईटीवी, हैदराबाद (जिसमें करीब पांच साल न्यूज18 इंडिया) का हिस्सा रहीं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो ज्योति मिश्रा ने हैदराबाद की Loyola academy से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से ज्योति मिश्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है।
युवा पत्रकार लखवीर सिंह शेखावत ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने ‘न्यूज18’ (News18) में बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है।
मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के न्यूज चैनल ‘सिटीजंस वॉइस’ (Citizen’s Voice) से की थी।
वह इस चैनल के जयपुर ब्यूरो में अपनी जिम्मेदारी संभालते थे। यहां करीब एक साल काम करने के बाद उन्होंने यहां से बाय बोल दिया था और करीब दो साल से ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके बाद अब वह ‘न्यूज18’ पहुंचे हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो लखवीर सिंह ने ‘जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन (BJMC) किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘राजस्थान यूनिवर्सिटी’ से मास्टर्स (MJMC) की डिग्री ली है।समाचार4मीडिया की ओर से लखवीर सिंह शेखावत को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बार्क के हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग में ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) ने अपनी रेटिंग जारी होने के पहले सप्ताह में एक आशाजनक शुरुआत की है
बार्क (BARC) के हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग (Hindi News Channels rankings) में ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) ने अपनी रेटिंग जारी होने के पहले सप्ताह में एक आशाजनक शुरुआत की है। 22 मिनट के वीकली टीएसवी (TSV) और 49 मिलियन रीच (पहुंच) के साथ, चैनल पहले से ही शीर्ष चैनल में शामिल हो गया।
2022 के 18वें सप्ताह की जारी बार्क हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, नेटवर्क का दैनिक टीएसवी (TSV) 13.4 मिनट है। नेटवर्क ने 15+ हिंदी स्पीकिंग मार्केट में दर्शकों की संख्या में 5.9% हिस्सेदारी हासिल की है।
टाइम्स नाउ नवभारत का यह पहला रेटिंग वीक है।
मार्च में रेटिंग फिर से शुरू होने के बाद से, शीर्ष 3 चैनलों के बीच हुई उथल-पुथल से शीर्ष पायदान को लेकर हलचल मच गई। ऐसे मौके पर ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की डेब्यू एंट्री इतने शानदार तरीके से हुई कि सभी खिलाड़ियों के बीच गर्मी और बढ़नी स्वाभिक है, लिहाजा अगले कुछ महीनें में एक और रोमांच देखने को मिलेगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेटवर्क के अनुसार, ऑडियंस तक पहुंच बनाने के लिए यह सर्विस एडवर्टाइजर्स को एक खास प्लेटफॉर्म भी उपलबध कराएगी।
‘माय टाइम प्राइम टाइम’ (My Time Prime Time) के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ (AajTak) ने कनेक्टेड डिवाइसेज स्ट्रीम ‘आजतक लाइव न्यूज स्ट्रीम’ (AajTak Live News Stream) लॉन्च की है।
प्रमुख इंडिपेंडेंट एडवाइजरी फर्म ’आरबीएसए’ (RBSA Advisors) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर नेटवर्क, डिजिटल कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन्स की बढ़ती संख्या की बदौलत देश का वीडियो ओटीटी मार्केट वर्ष 2021 में 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2025 में चार बिलियन अमेरिकी डॉलर और वर्ष 2030 तक 12.5 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है। इन प्लेटफॉर्म्स पर खबरों की कमी को इस नए क्यूरेटेड लाइव स्ट्रीम से पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही ‘EY’ (Ernst & Young) का अनुमान है कि वर्ष 2023 तक देश में कनेक्टेड टेलिविजन सेट की संख्या बढ़कर 14 मिलियन और 2025 तक 40 मिलियन हो जाएगी। यह सब कम लागत वाले स्मार्ट टेलिविजन सेटों के प्रसार के साथ-साथ वायरलेस और वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन में वृद्धि के कारण होगा। इन आंकड़ों के आधार पर ‘आजतक’ का कहना है कि वह इस नए क्यूरेटेड स्ट्रीम के साथ कनेक्टेड टीवी पर कंटेंट उपभोग (consumption) का नेतृत्व करेगा।
‘आजतक’ के अनुसार, ‘चाहे एलेक्सा हो, फायरस्टिक हो या आपका स्मार्ट टीवी, अब आप आजतक को स्ट्रीम कर सकते हैं और ‘सबसे तेज न्यूज’ से खुद को अपडेट रखने के लिए सभी कनेक्टेड डिवाइस पर न्यूज हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑडियंस तक पहुंच बनाने के लिए यह सर्विस एडवर्टाइजर्स को एक खास प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगी।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार शिवानी शर्मा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां वह करीब पौने दो साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट डिफेंस बीट कवर कर रही थीं।
पत्रकार शिवानी शर्मा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां वह करीब पौने दो साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट डिफेंस बीट कवर कर रही थीं।शिवानी शर्मा ने अपनी नई पारी अब ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) के साथ शुरू की है। यहां पर उन्होंने बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर जॉइन किया है और यहां भी वह डिफेंस को कवर करेंगी।
मूल रूप से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली शिवानी शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 19 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपना करियर वर्ष 2003 में ‘ईटीवी’ उत्तर प्रदेश (अब न्यूज18) के साथ शुरू किया था। यहां पर उन्होंने तमाम प्रमुख बीट पर काम करने के साथ ‘कुछ तो है’ शो की एंकरिंग भी की। इसके बाद वर्ष 2020 में वह दिल्ली आ गईं और ‘रिपब्लिक’ जॉइन कर लिया। इसके बाद अब वह ‘टाइम्स नाउ’ पहुंची हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो शिवानी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में ही ‘जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से शिवानी शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गोवाफेस्ट’ 2022 के मौके पर आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में ‘मिरर नाउ’ के एडिटर ने चैनल की बदली हुई विजुअल आइडेंटिटी और नए कंटेंट लाइन-अप को लेकर रखे अपने विचार
‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) के एडिटर निकुंज गर्ग का कहना है कि चैनल की पहचान हाइपरलोकल के साथ-साथ अब विशुद्ध रूप से लोकल नहीं रहेगी। ‘गोवाफेस्ट’ (Goafest) 2022 के मौके पर आयोजित एक मीडिया गोलमेज सम्मेलन में निकुंज गर्ग का कहना था, ‘हालांकि चैनल स्थानीय मुद्दों (local issues) को उठाएगा, लेकिन उन्हें अब राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उठाया जाएगा। यानी अब उन्हें देखने का नजरिया लोकल नहीं बल्कि राष्ट्रीय होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने चैनल के नई लुक और कंटेंट फॉर्मेट को लेकर भी बताया।
निकुंज गर्ग के अनुसार, ‘कोई भी समस्या लोकल नहीं होती। हालांकि कुछ समय के लिए कोई समस्या लोकल हो सकती है लेकिन यह किसी राज्य अथवा शहर तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हम ऐसे मुद्दों को उठाएंगे और उन्हें राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखेंगे।’
बता दें कि चैनल ने हाल ही में अपनी विजुअल आइडेंटिटी को बदला है और नया कंटेंट लाइन-अप भी लॉन्च किया है। अपने नए अवतार में मिरर नाउ व्युअर्स को न्यूज देखने का नया अनुभव प्रदान करता है। चैनल ने अपने ऑन एयर लुक को बदलने के साथ ही कलर पैलेट को भी अपग्रेड किया है।
इसने अपने युवा और समकालीन दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करने के लिए अपने विजुअल डिजाइन में एक नया रंग ‘टील’ (teal) शामिल किया है। इसके अलावा काले, सफेद और लाल रंगों को बनाए रखा है जो महत्व (importance), तात्कालिकता (urgency) और वर्तमान न्यूज (current news) को दर्शाते हैं।
‘टाइम्स नेटवर्क’ में हेड (Input and News Gathering) की कमान भी संभाल रहे गर्ग का कहना था, ‘चैनल अब राष्ट्रीय स्पेक्ट्रम को कवर करेगा। इससे पहले हम खुद को सीमित कर रहे थे। अब ये बैरियर टूट जाएंगे।’ इस दौरान यह पूछे जाने पर कि यह चैनल ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) से किस प्रकार अलग होगा? निकुंज गर्ग ने कहा, ‘टाइम्स नाउ राष्ट्रवादी है और राष्ट्रवादी नजरिये से बात करता है। मैं राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों के नजरिये से बात करूंगा।’
मिरर नाउ ने पांच नए प्राइमटाइम शो की लाइन-अप के साथ अपनी कंटेंट की पेशकश को रिफ्रेश किया है। इनमें Mirror Metro, The Big Focus, The Urban Debate, The Nation Tonight और Beyond The Headline शामिल हैं। नए कंटेंट लाइन-अप के बारे में गर्ग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि डिबेट और चर्चा सीमित कंटेंट में होनी चाहिए। न्यूज और इंफॉर्मेशन को व्यूज के स्थान पर प्रमुख स्थान लेना चाहिए। मैं लोगों को और अधिक सूचित करना चाहता हूं, और केवल प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करना चाहता हूं। मिरर नाउ टेलीविजन पर विचारशील भारतीयों का पसंदीदा स्थान बनने जा रहा है। अगर लोग टेलिविजन न्यूज देखना चाहते हैं तो वे मिरर नाउ पर आएंगे।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।