दिल का दौरा पड़ने से गई जान। तमाम जाने-माने लोगों ने कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है।
‘एनडीटीवी’ (NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कमाल खान गुरुवार को यूपी चुनाव का टीवी पर राजनीतिक विश्लेषण कर रहे थे और आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 61 वर्षीय कमाल खान ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
इस बारे में एनडीटीवी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘आज एनडीटीवी परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। हमारे लखनऊ ब्यूरो के दिल, अनुभवी पत्रकार कमाल खान का आज सुबह अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया है। काम के प्रति उनके जज्बे के साथ-साथ वह एक बेहतरीन इंसान थे, जो अपनी काबिलियत से लोगों के दिलों को छू लेते थे। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।’
बता दें कि कमाल खान इन दिनों 'एनडीटीवी' के उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे। पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर उन्हें तमाम प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका था।पत्रकारिता के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक रामनाथ गोयनका पुरस्कार के साथ उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार भी मिल चुका था।
कमाल खान के निधन पर तमाम पत्रकारों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कमाल खान के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कमाल खान के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। कमाल खान के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए अपने ट्वीट में आलोक मेहता ने लिखा है, ‘यह खबर काफी हैरान और दुखी करने वाली है। वह बहुत ही ईमानदार और पेशेवर पत्रकार थे। पत्रकारिता में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें पिछले साल एक्सचेंज4मीडिया समूह द्वारा सम्मानित किया गया था। कमाल खान का निधन पत्रकारिता के लिए बड़ा नुकसान है।’
#KamalKhan Very Shocking . Very sincere honest professional Journalist . Last year received Awarded by E4 media for great contribution in Journalism .now Big loss for journalism . RIP @ndtv
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 14, 2022
'एबीपी न्यूज' में हेड ऑफ मार्केटिंग और एक जमाने में 'एनडीटीवी इंडिया' से जुड़े रह चुके बहुचर्चित एंकर मेहराज दुबे ने कमाल खान को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'कमाल खान एक अच्छे सहयोगी और बेहतरीन इंसान थे। किसी भी शो में उनकी उपस्थिति मात्र दर्शकों को आकर्षित करती थी। उन्होंने जो कुछ भी किया उसमें सर्वश्रेष्ठ दिया। वह बड़े दिल वाले पत्रकार थे और जीवन के अंतिम दिन तक काम करते रहे। श्रद्धांजलि।'
@kamalkhan_NDTV was a great colleague and a gem of a person. His mere presence in a show used to draw viewership. He practiced the principle of doing best in whatever he did. A journalist with a heart. #Working till the last day of his #life #RIP @ABPNews @ndtvindia https://t.co/t9YYQGwpWv
— Mehraj Dube (@mehrajdube) January 14, 2022
वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने ट्वीट किया है, ‘दुखद…बेहद दुखद..स्तब्ध करने वाली सुबह मित्र… बंधु…कमाल खान की मौत।’
दुखद…बेहद दुखद..स्तब्ध करने वाली सुबह
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) January 14, 2022
मित्र…बंधु…कमाल खान की मौत । pic.twitter.com/LAPPeLR2Vh
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, 'मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका न रहना। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा।'
मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा। pic.twitter.com/jAN8O80KsE
— Brajesh Misra (@brajeshlive) January 14, 2022
कमाल खान के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और अन्य नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है। सीएम योगी ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर शोक जताया गया है।
सपा ने लिखा- 'अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतकाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।'
अत्यंत दुखद!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 14, 2022
एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति।
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/vsqms7gcJb
वहीं, कमाल खान के निधन पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा। श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि।'
वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 14, 2022
श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।
विनम्र श्रद्धांजलि।
कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा है, 'मायावती ने ट्वीट किया, 'एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।'
एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।
— Mayawati (@Mayawati) January 14, 2022
वहीं कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी ट्वविटर के जरिए याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की-
कमाल ख़ान के निधन की ख़बर बेहद दुःखद है। लखनऊ नवभारत टाइम्स में हमने कुछ साल साथ काम किया। तब वह लखनऊ के युवा पत्रकारों में अपनी लगन, प्रतिभा और पेशेवराना निष्ठा के कारण एक अलग ही मुक़ाम रखते थे। pic.twitter.com/ud87RBZAcZ
— Qamar Waheed Naqvi (@qwnaqvi) January 14, 2022
कमाल को लेकर दीवानगी ऐसी कि कल रात 9 बजे जब वे TV पर थे, उनकी बातों को एक मित्र मोबाइल पर रिकार्ड कर तभी के तभी भेज रहे थे। तनिक भी अंदेशा नहीं था कि सुबह कमाल हमें हमेशा के लिए छोड़ जाएँगे।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 14, 2022
कमाल आप जहां भी रहेंगे, कमाल रहेंगे। आपकी बातें हम सबके बीच गूंजती रहेगी।#RIPKamalKhan pic.twitter.com/ONasnyjCep
और ये थी @kamalkhan_NDTV की आख़िरी रिपोर्ट
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 14, 2022
7 मिनट सुन जाइए।उत्तरप्रदेश में बीजेपी नेताओं की भगदड़ पर इससे संतुलित, संयमित , सारगर्भित, निष्पक्ष विश्लेषण आपने कहीं नहीं सुना होगा और ना अब सुन पाएँगे।
पत्रकारिता के छात्र ज़रूर ज़रूर देखें #RipKamalKhan pic.twitter.com/MN0b3sPlRn
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान जी की मृत्यु की खबर अविश्वसनीय सी लग रही है।बहुत दुःखद खबर। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और हमारी प्रिय हमारी साथी रूचि जी व पूरे परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति दे। ?
— Meenakshi Joshi ?? (@IMinakshiJoshi) January 14, 2022
अभी कल शाम की ही तो बात थी रुचि जी से मैंने पूछा था कैसे हैं कमाल भाई....
— Pankaj Bhargava (@PankajBofficial) January 14, 2022
कुम्भ के दौरान संगम पर आपके साथ गप्पें मारना..लखनऊ में आपके संग डिनर...
जब भी आपसे कहना कि कितना कुछ कोई आपसे सीख सकता है तो बस आपका स्माइल कर देना.....आप सच मे कमाल थे @kamalkhan_NDTV भाई.. #RIPKAMALKHAN
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कभी कोई दूसरा कमाल खान नहीं होगा. TV journalism आपको देख के सीखा था कमाल भाई
— Prabhakar Kumar (@prabhakarjourno) January 14, 2022
रुचि मैम ????
#kamalkhan
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने ‘न्यूज18’ के पत्रकार अमन चोपड़ा को 27 मई, 2022 को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने ‘न्यूज18’ के पत्रकार अमन चोपड़ा को 27 मई, 2022 को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। ‘लाइव लॉ’ वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे ‘देश झुकने नहीं देंगे’ नामक शो प्रसारित करने और बाद में ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के लिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित पूछताछ की जानी है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि अमन को सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे के बीच होने वाली पूछताछ के बीच लंच आदि के लिए 45 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अमन के‘देश झुकने नहीं देंगे’शो के परिणामस्वरूप 22 अप्रैल को अलवर में कथित तौर पर सांप्रदायिक वैमनस्य और सांप्रदायिक दंगे हुए थे।
टीवी एंकर अमन चोपड़ा के लिए 11 मई का दिन राहत भरा रहा। तब राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। जयपुर हाईकोर्ट बेंच की एकलपीठ दो मामलों में चोपड़ा की गिरफ्तारी पर पहले ही रोक लगा चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोपड़ा के खिलाफ पिछले महीने राजस्थान के अलवर में एक मंदिर के विध्वंस के बाद उनके टीवी शो के कंटेंट को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें पहला मामला 23 अप्रैल को डूंगरपुर के बिछवाड़ा में, दूसरा उसी दिन बूंदी में और तीसरा मामला 24 अप्रैल को अलवर में दर्ज किया गया था।
चोपड़ा के खिलाफ दर्ज मामलों के मुताबिक, उन्होंने अपने एक शो में कथित तौर पर दावा किया था कि जहांगीरपुरी केस का बदला लेने के लिए अलवर में एक सदियों पुराने मंदिर को विध्वंस किया गया था।
चोपड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (देशद्रोह), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से काम करना), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डिज्नी स्टार नेटवर्क के अनुसार, छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) ने ओडिया भाषा में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्टार किरण’ (Star Kiran) लॉन्च करने की घोषणा की है। बताया जाता है कि छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा। इस बारे में नेटवर्क की ओर से कहा गया है, ‘ओडिया दर्शक अब ऐसे कंटेंट का अनुभव कर सकते हैं जो प्रेरणा, आशा और प्रगति की कहानियों के साथ यहां के मूल्यों और संस्कृति में गहराई तक समाई हुई है।‘
नेटवर्क ‘स्टार किरण’ को ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल बनाने के लिए एसडी और एचडी वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही डिज्नी स्टार देश के स्थानीय भाषाई मार्केट में अपना सातवां कदम रख देगा।
डिज्नी स्टार नेटवर्क में एंटरटेनमेंट चैनल्स के हेड केविन वज (Kevin Vaz) ने कहा, ‘हम प्रगति और सफलता के नए मानक बनाने के दृष्टिकोण के साथ ओडिशा में अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। स्टार किरण के पास ओडिशा में हमारे दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक पूरा बुके होगा। हमें स्टार किरण एचडी के रूप में ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल पेश करते हुए भी खुशी हो रही है। मैं अपने भागीदारों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जो हमारी यात्रा में हमारे साथ हैं।’
नेटवर्क की ओर से कहा गया है कि इस चैनल पर ओडिशा के व्युअर्स का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तमाम जॉनर में शो प्रसारित किए जाएंगे। इसके साथ ही तमाम ब्लॉकबस्टर्स मूवीज का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भी किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है।
रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है। साथ ही सीबीसी के पत्रकारों से वीजा और मान्यता भी वापस ले ली है। रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी घोषणा की।
कनाडा द्वारा रूसी टीवी स्टेशन ‘रूस टुडे’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘हमने इस बारे में बार-बार चेतावनी दी है। हमने कहा है कि एकतरफा प्रतिबंध नहीं हो सकते हैं। ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। रूसी मीडिया के सामान्य संचालन को बाधित किया जाएगा, तो उसका उत्तर हम जरूर देंगे।
इससे पहले, मार्च में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और व्यवसायी ओलेग डेरिपस्का सहित रूसी नेतृत्व के करीबी दस लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने समूह के अंग्रेजी चैनल NDTV 24X7 में बतौर रेजिडेंट एडिटर जॉइन किया है। यहां पर वह आउटपुट की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हालांकि, इस पद पर उनका सफर संक्षिप्त रहा था और पिछले साल फरवरी में कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
रोहित आउटपुट संभालने में काफी दक्ष माने जाते हैं। इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुड़े हुए थे। इस चैनल में करीब आठ महीने की पारी के बाद उन्होंने यहां से अलविदा कहकर ‘एबीपी नेटवर्क’ जॉइन कर लिया था।
‘इंडिया न्यूज’ से पहले वह मीडिया समूह ‘टीवी9’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘असोसिएट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (The Associated Broadcasting Company Pvt Ltd) में कसंल्टिंग मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
साल 2004 में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘आईआईएमसी’ के छात्र रह चुके रोहित ने अपने करियर की शुरुआत ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) के साथ की थी। उन्होंने वर्ष 2004 से 2008 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रड्यूसर तक की जिम्मेदारी संभाली। यहां उन्हें एंकरिंग करने का भी मौका मिला। उन्होंने ज्योतिष पर आधारित कार्यक्रम ‘तीन देवियां’ की भी शुरुआत की थी। इसके अतिरिक्त उन्हें स्पोर्ट्स, बिजनेस और कई अन्य सोशल मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने का मौका भी मिला।
रोहित विश्वकर्मा वर्ष 2008 से 2013 तक ‘इंडिया टीवी’ (India Tv) में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2013 में यहां सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद से अलग होकर उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) जॉइन कर लिया था। यहां वर्ष 2019 तक उन्होंने एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद इंडिया न्यूज, एबीपी नेटवर्क और फिर एडिटरजी होते हुए अब वह यहां पहुंचे हैं।
तेलुगु, मराठी और हिंदी भाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब वह अंग्रेजी में आए हैं। रोहित विश्वकर्मा तेलुगु में मोजो टीवी चैनल भी लॉन्च करा चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रोहित विश्वकर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दूरसंचार विभाग ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है।
दूरसंचार विभाग अभी ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच (DTH) कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है। उद्योग निकाय डीटीएच एसोसिएशन का कहना है कि डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनियों के मार्केट में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए आठ प्रतिशत का लाइसेंस शुल्क माफ किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना-प्रसारण मंत्रालय को 11 मई को भेजे एक पत्र में उद्योग निकाय ने कहा कि डीटीएच नेटवर्क की संख्या में तिमाही आधार पर गिरावट आ रही है।
डीटीएच एसोसिएशन ने कहा कि इस क्षेत्र में अब तक हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है और एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों का रोजगार खतरे में है। डीटीएच निकाय ने यह पत्र दूरसंचार विभाग को भी लिखा है।
डीटीएच एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं की मदद के लिए लाइसेंस शुल्क हटाने के प्रस्ताव का स्वागत करने के साथ ब्रॉडबैंड कंपनियों की तरह उनके लिए भी यही नीति लागू करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार विभाग को पांच साल के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं पर लाइसेंस शुल्क माफ करने की सिफारिश की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है। ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ के नाम से मशहूर ज्योति मिश्रा इस चैनल के साथ बतौर एंकर/करेसपॉन्डेंट वर्ष 2017 से जुड़ी हुई थीं। फिलहाल वे चैनल में नोटिस पीरियड पर चल रही थीं और 15 मई इस चैनल में उनका आखिरी दिन था।
बता दें कि चैनल के इलेक्शन स्पेशल शो ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ से ज्योति को अलग पहचान मिली थी। लोकसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव कवरेज के दौरान ज्योति मिश्रा का ये शो काफी हिट रहा।
‘इंडिया टीवी’ से अलग होने के बाद ज्योति मिश्रा अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर नजर आएंगी। यहां पर वह बतौर स्पेशल एंकर/स्पेशल करेसपॉन्डेंट नई पारी शुरू करने जा रही हैं।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली ज्योति मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 14 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘ईटीवी’, हैदराबाद से की थी। ज्योति करीब नौ साल तक ईटीवी, हैदराबाद (जिसमें करीब पांच साल न्यूज18 इंडिया) का हिस्सा रहीं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो ज्योति मिश्रा ने हैदराबाद की Loyola academy से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से ज्योति मिश्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है।
युवा पत्रकार लखवीर सिंह शेखावत ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने ‘न्यूज18’ (News18) में बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है।
मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के न्यूज चैनल ‘सिटीजंस वॉइस’ (Citizen’s Voice) से की थी।
वह इस चैनल के जयपुर ब्यूरो में अपनी जिम्मेदारी संभालते थे। यहां करीब एक साल काम करने के बाद उन्होंने यहां से बाय बोल दिया था और करीब दो साल से ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके बाद अब वह ‘न्यूज18’ पहुंचे हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो लखवीर सिंह ने ‘जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन (BJMC) किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘राजस्थान यूनिवर्सिटी’ से मास्टर्स (MJMC) की डिग्री ली है।समाचार4मीडिया की ओर से लखवीर सिंह शेखावत को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बार्क के हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग में ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) ने अपनी रेटिंग जारी होने के पहले सप्ताह में एक आशाजनक शुरुआत की है
बार्क (BARC) के हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग (Hindi News Channels rankings) में ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) ने अपनी रेटिंग जारी होने के पहले सप्ताह में एक आशाजनक शुरुआत की है। 22 मिनट के वीकली टीएसवी (TSV) और 49 मिलियन रीच (पहुंच) के साथ, चैनल पहले से ही शीर्ष चैनल में शामिल हो गया।
2022 के 18वें सप्ताह की जारी बार्क हिंदी न्यूज चैनल्स की रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, नेटवर्क का दैनिक टीएसवी (TSV) 13.4 मिनट है। नेटवर्क ने 15+ हिंदी स्पीकिंग मार्केट में दर्शकों की संख्या में 5.9% हिस्सेदारी हासिल की है।
टाइम्स नाउ नवभारत का यह पहला रेटिंग वीक है।
मार्च में रेटिंग फिर से शुरू होने के बाद से, शीर्ष 3 चैनलों के बीच हुई उथल-पुथल से शीर्ष पायदान को लेकर हलचल मच गई। ऐसे मौके पर ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की डेब्यू एंट्री इतने शानदार तरीके से हुई कि सभी खिलाड़ियों के बीच गर्मी और बढ़नी स्वाभिक है, लिहाजा अगले कुछ महीनें में एक और रोमांच देखने को मिलेगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेटवर्क के अनुसार, ऑडियंस तक पहुंच बनाने के लिए यह सर्विस एडवर्टाइजर्स को एक खास प्लेटफॉर्म भी उपलबध कराएगी।
‘माय टाइम प्राइम टाइम’ (My Time Prime Time) के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ (AajTak) ने कनेक्टेड डिवाइसेज स्ट्रीम ‘आजतक लाइव न्यूज स्ट्रीम’ (AajTak Live News Stream) लॉन्च की है।
प्रमुख इंडिपेंडेंट एडवाइजरी फर्म ’आरबीएसए’ (RBSA Advisors) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर नेटवर्क, डिजिटल कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन्स की बढ़ती संख्या की बदौलत देश का वीडियो ओटीटी मार्केट वर्ष 2021 में 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2025 में चार बिलियन अमेरिकी डॉलर और वर्ष 2030 तक 12.5 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है। इन प्लेटफॉर्म्स पर खबरों की कमी को इस नए क्यूरेटेड लाइव स्ट्रीम से पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही ‘EY’ (Ernst & Young) का अनुमान है कि वर्ष 2023 तक देश में कनेक्टेड टेलिविजन सेट की संख्या बढ़कर 14 मिलियन और 2025 तक 40 मिलियन हो जाएगी। यह सब कम लागत वाले स्मार्ट टेलिविजन सेटों के प्रसार के साथ-साथ वायरलेस और वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन में वृद्धि के कारण होगा। इन आंकड़ों के आधार पर ‘आजतक’ का कहना है कि वह इस नए क्यूरेटेड स्ट्रीम के साथ कनेक्टेड टीवी पर कंटेंट उपभोग (consumption) का नेतृत्व करेगा।
‘आजतक’ के अनुसार, ‘चाहे एलेक्सा हो, फायरस्टिक हो या आपका स्मार्ट टीवी, अब आप आजतक को स्ट्रीम कर सकते हैं और ‘सबसे तेज न्यूज’ से खुद को अपडेट रखने के लिए सभी कनेक्टेड डिवाइस पर न्यूज हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑडियंस तक पहुंच बनाने के लिए यह सर्विस एडवर्टाइजर्स को एक खास प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगी।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार शिवानी शर्मा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां वह करीब पौने दो साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट डिफेंस बीट कवर कर रही थीं।
पत्रकार शिवानी शर्मा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां वह करीब पौने दो साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट डिफेंस बीट कवर कर रही थीं।शिवानी शर्मा ने अपनी नई पारी अब ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) के साथ शुरू की है। यहां पर उन्होंने बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर जॉइन किया है और यहां भी वह डिफेंस को कवर करेंगी।
मूल रूप से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली शिवानी शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 19 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपना करियर वर्ष 2003 में ‘ईटीवी’ उत्तर प्रदेश (अब न्यूज18) के साथ शुरू किया था। यहां पर उन्होंने तमाम प्रमुख बीट पर काम करने के साथ ‘कुछ तो है’ शो की एंकरिंग भी की। इसके बाद वर्ष 2020 में वह दिल्ली आ गईं और ‘रिपब्लिक’ जॉइन कर लिया। इसके बाद अब वह ‘टाइम्स नाउ’ पहुंची हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो शिवानी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में ही ‘जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से शिवानी शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।