'न्यूज18 इंडिया' ने इनपुट ऑपरेशंस में किए बड़े बदलाव, अमित शुक्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

'न्यूज18 इंडिया' ने अपनी इनपुट टीम को और तेज, मजबूत व बेहतर बनाने के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं।

Last Modified:
Wednesday, 26 November, 2025
News18India8745


'न्यूज18 इंडिया' ने अपनी इनपुट टीम को और तेज, मजबूत व बेहतर बनाने के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब तक नेटवर्क इनपुट संभाल रहे अमित शुक्ला को अब पूरे 'न्यूज18 इंडिया' इनपुट डेस्क की जिम्मेदारी दे दी गई है। वे असाइनमेंट डेस्क, रिपोर्टर टीम, गेस्ट टीम और VJ टीम सहित सभी इनपुट ऑपरेशंस को देखेंगे। इसके साथ ही वे आउटपुट डेस्क और डिजिटल टीम के साथ मिलकर कंटेंट के बेहतर फ्लो पर भी काम करेंगे।

असाइनमेंट डेस्क का रोजाना का काम अब वरिष्ठ पत्रकार अमित चौधरी संभालेंगे। वे खास रिपोर्ट, बड़े एडिटोरियल प्लान, ब्रेकिंग न्यूज और मैदान में काम कर रहे रिपोर्टर्स के साथ तालमेल की जिम्मेदारी देखेंगे।

शैला जाफरी पहले की तरह अपनी भूमिका में बनी रहेंगी और असाइनमेंट डेस्क की मजबूत आधार रहेंगी। वे लंबे समय से न्यूज18 का हिस्सा हैं और चैनल के कामकाज को अच्छी तरह समझती हैं। शैला बड़ी खबरों के दिनों की तैयारी, बड़े इवेंट्स और स्टोरी प्लानिंग जैसे अहम काम संभालती रहेंगी।

नए स्ट्रक्चर में अमित चौधरी और शैला- दोनों अमित शुक्ला को रिपोर्ट करेंगे और अमित शुक्ला सीधे चैनल हेड को रिपोर्ट करेंगे। वहीं अमिताभ सिन्हा पहले की तरह इन सभी कामों की निगरानी जारी रखेंगे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

NDTV में विरल जगदीश दोशी को दूसरी बार स्वतंत्र निदेशक बनाने की प्रक्रिया शुरू

न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) ने अपने स्वतंत्र निदेशक विरल जगदीश दोशी को दूसरी बार तीन साल के लिए नियुक्त करने के लिए पोस्टल बैलट (ई-वोटिंग) प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Last Modified:
Wednesday, 26 November, 2025
NDTV7845

न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) ने अपने स्वतंत्र निदेशक विरल जगदीश दोशी को दूसरी बार तीन साल के लिए नियुक्त करने के लिए पोस्टल बैलट (ई-वोटिंग) प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने सभी शेयरधारकों को 27 नवंबर, 2025 से 26 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन वोट देने का मौका दिया है। शेयरधारक NDTV की वेबसाइट और NSDL की वेबसाइट पर जाकर सुरक्षित तरीके से अपनी सहमति या असहमति दर्ज कर सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि अगर अधिकतर शेयरधारक दोशी की नियुक्ति का समर्थन करते हैं, तो उन्हें 24 जनवरी, 2026 से 23 जनवरी, 2029 तक फिर से स्वतंत्र निदेशक के रूप में सेवा दी जाएगी। पोस्टल बैलट के नतीजे जैसे ही घोषित होंगे, उन्हें BSE और NSE की वेबसाइट पर और कंपनी की वेबसाइट www.ndtv.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, जिन शेयरधारकों ने अब तक अपने ईमेल पते अपडेट नहीं किए हैं, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे इसे जल्द अपडेट करें ताकि ऑनलाइन वोटिंग में हिस्सा ले सकें।

विरल जगदीश दोशी का जन्म 8 सितंबर, 1958 को हुआ था और वे 67 साल के हैं। उन्होंने इंग्लैंड से 'A' लेवल्स और अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है। बतौर प्रोफेशनल वे कई शिक्षा संस्थानों के सलाहकार हैं और शिक्षा व करियर पर नियमित लेखन करते हैं। वे स्कूलों, कॉलेजों और कॉन्फ्रेंस में वक्ता के रूप में शामिल होते हैं और वर्कशॉप व सेमिनार का संचालन भी करते हैं।

जगदीश दोशी ने “Undefiled Heritage - a History of the 150 years of Cathedral School, Mumbai” और राष्ट्रीय बेस्टसेलर “Indian Roots Ivy Admits - 85 Essays that got Indian Students into the Ivy League and Stanford” जैसी किताबें भी लिखी हैं। उनकी विशेषज्ञता में नेतृत्व, शिक्षा परामर्श, वित्तीय और जोखिम प्रबंधन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता शामिल हैं।

NDTV में जगदीश दोशी वर्तमान में नामांकन व वेतनमान समिति के चेयरपर्सन हैं और ऑडिट कमिटी, स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप कमेटी और CSR कमेटी के सदस्य भी हैं। वे NDTV Convergence Limited और The Western India Automobile Association के निदेशक भी रह चुके हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जगदीश दोशी किसी अन्य निदेशक या मैनेजमेंट से संबंधित नहीं हैं और उनकी नियुक्ति से NDTV बोर्ड में नेतृत्व, अनुभव और विशेषज्ञता और मजबूत होगी। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हरियाणा में पेड टीवी चैनलों की अवैध स्ट्रीमिंग पर JioStar ने की कानूनी कार्रवाई

जियोस्टार (JioStar) ने हरियाणा के सोनीपत में एक केबल ऑपरेटर नूरा केबल नेटवर्क (Noora Cable Network) के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया है।

Last Modified:
Saturday, 22 November, 2025
JIOStar4512

JioStar के पेड चैनलों की चोरी पकड़ी गई, सोनीपत में केबल ऑपरेटर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

जियोस्टार (JioStar) ने हरियाणा के सोनीपत में एक केबल ऑपरेटर नूरा केबल नेटवर्क (Noora Cable Network) के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया है। कंपनी ने आरोप लगाया कि यह ऑपरेटर JioStar के पेड टीवी चैनल बिना किसी अनुमति के चोरी-छिपे चला रहा था। जो चैनल एन्क्रिप्टेड होने चाहिए थे, उन्हें यह ऑपरेटर खुले तौर पर दिखा रहा था, जिससे कंपनी के प्रसारण और कॉपीराइट नियमों का सीधा उल्लंघन हो रहा था।

JioStar की एंटी-पायरेसी टीम की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने 20 नवंबर 2025 को FIR दर्ज की है। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेटर के कंट्रोल रूम पर छापेमारी की और वह उपकरण जब्त किए जिनसे चैनलों की अवैध स्ट्रीमिंग की जा रही थी।

फिलहाल जांच जारी है और पुलिस यह पता लगा रही है कि यह ऑपरेटर गैरकानूनी फीड कहाँ से ले रहा था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।

JioStar पिछले कुछ समय से देशभर में पायरेसी रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है। कंपनी का कहना है कि ऐसी सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि उसके चैनलों के अधिकार सुरक्षित रहें, असली डिस्ट्रीब्यूटर्स का नुकसान न हो और दर्शकों तक सही रास्ते से कंटेंट पहुंच सके।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

TRAI के नोटिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर विचार कर रहें टीवी ब्रॉडकास्टर्स

टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने TRAI के ताजा शो-कॉज नोटिस के खिलाफ एकजुट होकर कानूनी तैयारी शुरू कर दी है।

Last Modified:
Saturday, 22 November, 2025
TVBroadcasters541

टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने TRAI के ताजा शो-कॉज नोटिस के खिलाफ एकजुट होकर कानूनी तैयारी शुरू कर दी है। TRAI ने हाल ही में टीवी चैनलों को 10+2 ऐड कैप यानी हर घंटे सिर्फ 12 मिनट का विज्ञापन दिखाने के नियम के उल्लंघन को लेकर 250 से ज्यादा नोटिस भेजे हैं। लेकिन चैनल कह रहे हैं कि जब ये मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है तो TRAI किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता।

इंडस्ट्री की दो बड़ी बॉडी IBDF और NBDA इस पर मिलकर अगला कदम तय कर रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों मिलकर एक संयुक्त कानूनी रणनीति बना सकती हैं।

असल में 2013 में दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कहा था कि जब तक केस पूरी तरह नहीं निपट जाता, TRAI ऐड-कैप नियम पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं करेगा। चैनलों का कहना है कि कोर्ट ने न तो स्टे हटाया है और न ही फैसला दिया है, ऐसे में नोटिस भेजकर कार्रवाई की कोशिश करना कोर्ट के आदेश के खिलाफ है।

TRAI के नोटिस में कहा गया है कि कई चैनल हर हफ्ते विज्ञापन की अवधि का पूरा डेटा जमा नहीं कर रहे और कुछ चैनल 12 मिनट से ज्यादा का ऐड भी चला रहे हैं। लेकिन चैनलों का तर्क है कि जिस नियम को लेकर कोर्ट ने पहले ही रोक लगा रखी है, उसे लागू करने की कोशिश करना गलत है।

ब्रॉडकास्टर्स का यह भी कहना है कि ऐसे समय में जब टीवी इंडस्ट्री बढ़ती लागत, कम होती कमाई और OTT व DD Free Dish की बढ़ती प्रतिस्पर्धा से जूझ रही है, यदि विज्ञापन का समय जबरन कम किया गया तो खासकर फ्री-टू-एयर और रीजनल चैनल गंभीर आर्थिक संकट में पड़ जाएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने ‘NDTV’ में अपनी पारी को दिया विराम

20 नवंबर इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस था और संस्थान के सहयोगियों ने उन्हें शानदार फेयरवेल देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Last Modified:
Friday, 21 November, 2025
Sumit Awasthi ..

टीवी न्यूज की दुनिया के जाने-माने चेहरे और सीनियर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी के बारे में खबर है कि उन्होंने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब ढाई साल से ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और 'हम भारत के लोग' ‘खबरों की खबर’ नाम से शो होस्ट कर रहे थे।

20 नवंबर इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस था और संस्थान के सहयोगियों ने उन्हें शानदार फेयरवेल देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सुमित अवस्थी ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

सुमित अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। ‘एनडीटीवी’ में जुलाई 2023 में अपनी पारी शुरू करने से पहले वह ‘एबीपी न्यूज’ में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुमित अवस्थी ने वर्ष 2018 में ‘एबीपी न्यूज’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) में डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में रेजिडेंट एडिटर भी रह चुके हैं।

सुमित अवस्थी करीब पांच साल तक ‘आजतक’ (Aaj Tak) में भी रह चुके हैं। यहां वह डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। सुमित राजनीति में अच्छी पकड़ और बेहतर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड‘ और ‘माधव ज्योति अवॉर्ड‘ समेत प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) से भी नवाजा जा चुका है।

सुमित अवस्थी का जन्म लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ है। केंद्रीय विद्यालय, इंदौर से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर में ही ‘होलकर साइंस कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित ‘भारतीय विद्या भवन‘ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिहार काउंटिंग के दौरान 'आजतक' ने मारी बाजी, बना नंबर-1 चैनल

बिहार चुनाव की 14 नवंबर को हुई काउंटिंग ने सुबह के टीवी न्यूज व्युअरशिप पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया, जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच के अहम स्लॉट में 'आजतक' सबसे आगे रहा।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
AajTak481

बिहार चुनाव की 14 नवंबर को हुई काउंटिंग ने सुबह के टीवी न्यूज व्युअरशिप पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया, जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच के अहम स्लॉट में 'आजतक' सबसे आगे रहा। इसी दौरान शुरुआती रुझान, सीटों के उतार-चढ़ाव और वोट शेयर में बदलाव देशभर का ध्यान खींच रहे थे।

इस साल 45वें हफ्ते के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 'आजतक' ने सबसे ज्यादा AMA (एवरेज मिनट ऑडियंस, ‘000 में) 1,847 दर्ज किया, जो बाकी सभी हिंदी न्यूज चैनलों से बहुत आगे था। इसी स्लॉट में इसका रीच 12.6 मिलियन रहा, जो यह दिखाता है कि हाई-स्टेक्स राजनीतिक कवरेज के दौरान चैनल ने दर्शकों की गहराई और संख्या- दोनों पर मजबूत पकड़ बनाए रखी।

'न्यूज18 इंडिया' 1,005 AMA 000s और 10.5 मिलियन रीच के साथ दूसरे नंबर पर दूर पीछे रहा, जो मार्केट लीडर के मुकाबले कमजोर लेकिन स्थिर प्रदर्शन दर्शाता है। 'इंडिया टीवी' और 'जी न्यूज' इसी समयावधि में क्रमशः 860 और 825 AMA 000s के साथ और पीछे रहे, जिससे हिंदी न्यूज के मिड-टियर में कड़ी टक्कर का संकेत मिलता है।

'एबीपी न्यूज' ने 878 AMA 000s और 9.7 मिलियन रीच हासिल की, जिसने उसे स्थिर बनाए रखा, लेकिन वह टॉप दो चैनलों के अंतर को कम नहीं कर सका। 'रिपब्लिक भारत' इस टाइम बैंड की टॉप पोजिशन्स में शामिल नहीं था।

हालांकि नॉन-न्यूज हिंदी GECs और मूवी चैनल्स अपनी बड़ी दर्शक संख्या के कारण ऑल-इंडिया लिस्ट में दिखे, लेकिन शुद्ध न्यूज चैनलों में 'आजतक', 'न्यूज18 इंडिया', 'एबीपी न्यूज', 'जी न्यूज' और 'इंडिया टीवी' ने काउंटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चुनाव-केंद्रित व्युअरशिप हासिल की।

ये आंकड़े बिहार चुनाव सप्ताह के बड़े रुझानों से भी मेल खाते हैं। 'आजतक' की व्युअरशिप में उछाल 10 नवंबर से शुरू हुआ और 14 नवंबर को सबसे ऊपर पहुंच गया, जब चैनल ने फुल-डे डेटा में 18.8 प्रतिशत शेयर हासिल किया, जो पूरे चुनाव चक्र का सबसे बड़ा उछाल था। सुबह के स्लॉट में 'आजतक' का मार्केट शेयर 23.1% रहा, जो यह साबित करता है कि नतीजे बनने की शुरुआत वाले घंटों में उसकी पकड़ सबसे मजबूत थी।

'न्यूज18 इंडिया' ने भी पूरे चक्र में बेहतर प्रदर्शन किया और 13 नवंबर को 13.8 प्रतिशत तथा 14 नवंबर को 11.5 प्रतिशत शेयर हासिल किया। 'इंडिया टीवी' ने भी काउंटिंग डे पर अपने सप्ताह के सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक दर्ज किया, फुल-डे में 10.9 प्रतिशत शेयर के साथ, जो इसके रिजल्ट-केंद्रित प्रोग्रामिंग में दर्शकों की दिलचस्पी को दिखाता है।

12 से 14 नवंबर के बीच बिहार चुनाव कवरेज ने इस साल 45वें हफ्ते में सबसे बड़ा व्युअरशिप बूस्टर का काम किया, जिससे सभी बड़े हिंदी न्यूज नेटवर्क पर दर्शकों की संख्या में तेज उछाल देखा गया। लेकिन काउंटिंग की सुबह ने एक पैटर्न को सबसे साफ साबित किया: जब चुनावी नैरेटिव अपने चरम पर था, 'आजतक' ने सबसे निर्णायक बढ़त बनाई और AMA तथा रीच- दोनों में सबसे ज्यादा दर्शक बटोरे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने WAVES पर लाइव चैनल जोड़ने के लिए सैटेलाइट चैनल्स को किया आमंत्रित

प्रसार भारती ने अपने OTT प्लेटफॉर्म WAVES पर अधिक लाइव चैनल्स लाने और ब्रॉडकास्टर्स के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त सैटेलाइट टीवी चैनल्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
WAVES784

प्रसार भारती ने अपने OTT प्लेटफॉर्म WAVES पर अधिक लाइव चैनल्स लाने और ब्रॉडकास्टर्स के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त सैटेलाइट टीवी चैनल्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य चैनल्स को एक साल के लिए प्लेटफॉर्म पर शामिल किया जाएगा, और आवेदन 1 दिसंबर 2025 तक भेजने होंगे।

कमर्शियल स्ट्रक्चर:

  • चैनल्स को उनके WAVES फीड से मिलने वाली नेट एड रिवेन्यू का 65% मिलेगा, जबकि प्रसार भारती 35% रखेगा।

  • नेट रिवेन्यू में प्रसार भारती के ऑपरेशनल खर्चे, जैसे ट्रांसकोडिंग, CDN उपयोग और डायनामिक एड इंसर्शन में एजेंसियों को कमीशन, घटा दिया जाएगा।

टेक्निकल शर्त:

  • आवेदन करने वाले चैनल्स का SCTE-35/ad-marker सक्षम फीड होना जरूरी है। ये मार्कर्स विज्ञापन डालने की सुविधा देते हैं।

  • यदि ऐड स्लॉट पूरी तरह से मॉनेटाइज नहीं हो पाए तो बाकी का समय प्रसार भारती या WAVES पर शामिल अन्य चैनल्स के प्रमोशंस के लिए उपयोग होगा।

कौन आवेदन कर सकता है:

  • केवल वही लीनियर सैटेलाइट चैनल्स जिनके पास MIB से वैध परमिशन या लाइसेंस है।

  • ब्रॉडकास्टर्स केवल उन्हीं चैनल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके मालिक वे हैं और जिनके पास लाइसेंस है।

  • चैनल का जॉनर और भाषा स्पष्ट रूप से डॉक्यूमेंटेशन में दिखाना जरूरी है। किसी भी तरह की असंगति आवेदन को अस्वीकार्य बना सकती है।

चयन प्रक्रिया:

  • योग्य चैनल्स को DAVP रेट कार्ड के आधार पर रैंक किया जाएगा। जिनका DAVP रेट अधिक होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

  • चयनित चैनल्स को Letter of Allotment मिलेगा और 15 दिन के भीतर प्रसार भारती के साथ औपचारिक समझौता करना होगा। साथ ही WAVES के लिए तकनीकी स्पेसिफिकेशन जमा करना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें:

  • आवेदन Annexure-1 के फॉर्मेट में और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स Annexure-2 के साथ ddfreedish@prasarbharati.gov.in पर भेजें।

  • ब्रॉडकास्टर्स को सलाह दी गई है कि वे Prasar Bharati Content Sourcing Policy 2024, Chapter 11, Clause 112 को ध्यान से पढ़ें।

यह पहल प्रसार भारती का डिजिटल प्लेटफॉर्म WAVES मजबूत करने और अपने इन-हाउस OTT सर्विस पर ज्यादा लाइव टीवी कंटेंट लाने का नया प्रयास है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

संवेदनशील व भड़काऊ कंटेंट पर रोक: केंद्र ने प्राइवेट TV चैनलों को जारी की एडवाइजरी

मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस तरह के प्रसारण से अनजाने में हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है, कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।

Last Modified:
Wednesday, 19 November, 2025
mib874

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे हाल की घटनाओं, खासकर लाल किला ब्लास्ट केस से जुड़े संवेदनशील या भड़काऊ कंटेंट का प्रसारण न करें।

मंत्रालय ने बताया कि उसके संज्ञान में कुछ ऐसे टीवी प्रसारण आए हैं, जिनमें लाल किला धमाकों में शामिल कथित लोगों को ऐसे दिखाया गया जैसे उनकी हिंसक हरकतें जायज हों। कुछ चैनलों ने ऐसे वीडियो और जानकारी भी दिखाए, जिन्हें देखकर यह लगता है कि विस्फोटक सामग्री कैसे बनाई जाती है।

मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस तरह के प्रसारण से अनजाने में हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है, कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।

एडवाइजरी में टीवी चैनलों को याद दिलाया गया है कि उन्हें केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (रेगुलेशन) एक्ट, 1995 के तहत बनाए गए प्रोग्राम और एडवर्टाइजिंग कोड का सख्ती से पालन करना जरूरी है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कंटेंट नियम 6(1)(d), 6(1)(e), और 6(1)(h) के खिलाफ है, जिनमें अश्लील, मानहानिकारक, हिंसा बढ़ाने वाले या देश की अखंडता को प्रभावित करने वाले प्रसारण पर रोक है।

चैनलों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे ऐसे किसी भी वीडियो या तस्वीरों का प्रसारण न करें, जो गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती हों। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टीवी न्यूज एंकर लवीना राज ने तलाशी नई मंजिल

शानदार एंकरिंग और दमदार ग्राउंड रिपोर्टिंग के दम पर मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं टीवी पत्रकार लवीना राज ने अब अपनी नई मंजिल तलाश ली है।

Last Modified:
Wednesday, 19 November, 2025
Laveena784

शानदार एंकरिंग और दमदार ग्राउंड रिपोर्टिंग के दम पर मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं टीवी पत्रकार लवीना राज ने अब अपनी नई मंजिल तलाश ली है। नोएडा फिल्म सिटी स्थित 'जी न्यूज' अब उनका नया पता है। यहां भी वह एंकरिंग और रिपोर्टिंग करती नजर आएंगी। वैसे बता दें कि जी मीडिया के साथ यह उनकी दूसरी पारी है।

लवीना राज ने हाल ही में ‘नेटवर्क18’ (Network18) समूह से विदाई ली थी। वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) में बतौर एंकर करीब तीन साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘नेटवर्क18’ से लवीना राज की विदाई पर टीम ने उन्हें शानदार फेयरवेल पार्टी दी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं।

मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) की रहने वाली लवीना को मीडिया में काम करने का करीब नौ साल का अनुभव है। मीडिया में अपने अब तक के सफर में लगभग हर बड़ी खबर पर उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग ने मीडिया गलियारों में सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में बिहार चुनाव की शानदार कवरेज को लेकर उनकी काफी सराहना हुई है।    

‘नेटवर्क18’ से पहले लवीना राज करीब तीन साल तक ‘जी समूह’ के साथ जुड़ी हुई थीं। यहां शुरू में इस समूह के रीजनल चैनल ‘जी’ (राजस्थान) में करीब डेढ़ साल बिताने के बाद करीब डेढ़ साल तक उन्होंने ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में बतौर एंकर अपनी भूमिका निभाई थी। इस चैनल पर वह दो प्राइम टाइम शो शाम सात बजे ‘मेरा राज्य मेरा देश’ और रात दस बजे ‘अखंड भारत’ होस्ट करती थीं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो ‘जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU) से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट लवीना ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘न्यूज इंडिया’ (News India), जयपुर से की थी। इसके बाद यहां से वह ‘A1 TV’ और ‘जी समूह’ होती हुईं वह ‘नेटवर्क18’ पहुंची थीं, जहां से उन्होंने अब अपनी पारी को विराम दे दिया है।

समाचार4मीडिया की ओर से लवीना राज को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

TRP मीजरमेंट में इस बदलाव के प्रस्ताव पर केबल ऑपरेटर्स कर सकते हैं कोर्ट का रुख

केबल टीवी सेक्टर कथित तौर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) के उन नए प्रस्तावों का विरोध कर रहा है, जिनमें लैंडिंग पेज को TRP से अलग करने की बात कही गई है।

Last Modified:
Tuesday, 18 November, 2025
TV874

केबल टीवी सेक्टर कथित तौर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) के उन नए प्रस्तावों का विरोध कर रहा है, जिनमें लैंडिंग पेज को TRP से अलग करने की बात कही गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई MSO (मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स) कानूनी सलाह ले रहे हैं और संभव है कि वे जल्द ही कोर्ट का रुख करें। उनका कहना है कि यदि यह नियम लागू हुआ तो उन्हें हर साल करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी सालाना आय में लगभग 15% गिरावट आ सकती है।

दावा किया जा रहा है कि केबल सेक्टर की कुल सालाना कमाई करीब 11,500–12,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग 2,000 करोड़ रुपये ब्रॉडकास्टर्स द्वारा लैंडिंग पेज पर किए गए खर्च से आते हैं। ऐसे में नए नियम सीधे उनकी नॉन-सब्सक्रिप्शन कमाई को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कथित तौर पर MSO का कहना है कि BARC पहले से ही ऐसे अल्गोरिदम इस्तेमाल करता है, जो लैंडिंग चैनलों के शुरुआती सेकंड को TRP में गिनने से हटा देता है, इसलिए TRP डेटा में गड़बड़ी की बात सही नहीं है।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जब TRAI के पुराने लैंडिंग पेज वाले नियम अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं, तो नए दिशानिर्देश लाने की जल्दबाजी समझ से बाहर है।

कुछ ऑपरेटर यह भी सोच रहे हैं कि यदि लैंडिंग पेज हटा दिए जाते हैं तो उन्हें ब्रॉडकास्टर्स के विज्ञापन राजस्व में हिस्सा मिलना चाहिए।

उम्मीद है कि केबल ऑपरेटर्स मंत्रालय को औपचारिक रूप से आग्रह भेजेंगे कि प्रस्तावित TRP बदलावों पर दोबारा विचार किया जाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

NDTV में कोरील लाहिरी की नियुक्ति, स्ट्रैटजी व इनोवेशन का करेंगे नेतृत्व

NDTV ने स्ट्रैटजी व इनोवेशन का नेतृत्व करने के लिए कोरील लाहिरी को चुना है। उनके पास एशिया के कंटेंट और कैपिटल मार्केट में 25 साल से अधिक का अनुभव है।

Last Modified:
Friday, 14 November, 2025
KoreelLahiri4512

NDTV ने स्ट्रैटजी व इनोवेशन का नेतृत्व करने के लिए कोरील लाहिरी को चुना है। उनके पास एशिया के कंटेंट और कैपिटल मार्केट में 25 साल से अधिक का अनुभव है। उन्हें रणनीति बनाने और बदलते मीडिया परिदृश्य को समझने में महारत हासिल है।

कोरील लाहिरी ने अपने करियर में कई बड़े पद संभाले हैं। उन्होंने Bloomberg TV India और CNBC TV18 में फाइनेंशियल हेड के प्रमुख के रूप में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने The Times Group में कॉर्पोरेट रणनीति (corporate strategy) संभाली और MDIF में एशिया क्षेत्र के इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। उनका अनुभव मीडिया, क्रिएटर प्लेटफॉर्म्स, एडटेक, सिविक टेक और SaaS जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है। खास बात यह है कि वे Gen Z और Alpha यानी नई पीढ़ी के यूजर्स को जोड़ने और उनके साथ जुड़ाव बनाने पर विशेष ध्यान देते हैं।

उन्होंने 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश का प्रबंधन किया है। उन्होंने एशिया पर केंद्रित छोटे फंड (micro funds) भी जुटाए और कंटेंट और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए उनके राजस्व और मूल्य (valuation) में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी करने में मदद की।

सिर्फ निवेश ही नहीं, उन्होंने डिजिटल-फर्स्ट कंपनियों को सलाह दी और मार्गदर्शन किया है, जैसे InMobi (Glance) और YourStory।

इसके अलावा, वे वैश्विक मंचों (global forums) में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं, जैसे Google News Startups Lab और Columbia University, और वहां अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हैं।

NDTV के CEO व एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल ने कहा, 'जैसे-जैसे NDTV डिजिटल प्लेटफॉर्म, क्रिएटर इकोसिस्टम और ग्लोबल बिजनेस अनुभव में विस्तार कर रहा है, हम ऐसे लीडर्स को शामिल करने पर ध्यान दे रहे हैं जो संपादकीय गहराई के साथ रणनीतिक दृष्टिकोण भी रखते हों। कोरील का अनुभव और कंटेंट इनोवेशन में उनकी विशेषज्ञता उन्हें NDTV के अगले विकास चरण के लिए अनूठा बनाती है।'

कोरील लाहिरी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, 'आज मीडिया इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और इम्पैक्ट का मिलन स्थल पर है। NDTV की स्पष्ट दृष्टि और प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता इसे नई कहानियों और स्थायी मूल्य निर्माण के लिए आदर्श प्लेटफॉर्म बनाती है। मैं इस रोमांचक यात्रा में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।' 

क्या मैं वह बना दूँ?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए