सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

टीवी पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की ‘घर-वापसी’, फिर से संभाली जिम्मेदारी

हिंदी टीवी न्यूज रिपोर्टिंग के चर्चित नाम अभिषेक उपाध्याय के बारे में खबर है कि उनकी मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी हो गई है

Last Modified:
Monday, 07 October, 2019
abhishek upadhyay

हिंदी टीवी न्यूज रिपोर्टिंग के चर्चित नाम अभिषेक उपाध्याय के बारे में खबर है कि उनकी मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी हो गई है। वे एक बार फिर टीवी9 भारतवर्ष से जुड़ गए हैं। उनका पद यहां एडिटर(इन्वेस्टिगेशन) का है। उल्लेखनीय है कि चार महीने पहले उन्होंने इसी पद से टीवी9 भारतवर्ष से इस्तीफा दिया था। उस वक्त उन्होंने चैनल के तत्कालीन मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी पर एजेंडा खबरें करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अब चूंकि विनोद कापड़ी की चैनल से विदाई हो गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि अभिषेक उपाध्याय की वापसी के पीछे चैनल के फाउंडिंग मेंबर रहे वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा की बड़ी भूमिका है।  

 ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में अपनी पारी संभालने से पूर्व अभिषेक उपाध्याय ‘इंडिया टीवी’ में एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। वैसे ‘टीवी9’ में ये उनकी दूसरी पारी थी। ‘टीवी9’ में अपनी पहली पारी में वे साल 2010 में मुंबई ब्यूरो चीफ रह चुके हैं। प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित अभिषेक ने ‘इंडिया टीवी’ में कई बड़ी खबरें भी ब्रेक की थीं, जिनमें आजम खान से जुड़ा वक्फ घोटाला भी शामिल है और इस पर सीबीआई जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। अभिषेक ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप के साथ (2011-2012) भी काम कर चुके हैं। यहां वे एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। अभिषेक ‘आईबीएन7’ (IBN7) में भी पांच सालों तक काम कर चुके हैं। वे 2005 से 2010 तक यहां रहे और सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट की भूमिका निभाई।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट से की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 2003 में हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर व सब एडिटर के तौर पर जुड़े थे। अभिषेक एक थिएटर आर्टिस्ट व कवि भी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के नाटकों में हिस्सा ले चुके हैं। वे नोबेल प्राइज विनर  नाटक 'वेटिंग फ़ॉर गोडो' का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनकी कविताओं को भी खूब सराहा जाता रहा है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

चुनाव से पहले ये तीन नए चैनल लॉन्च करेगा Zee मीडिया

इस साल तीन राज्यों में होने वाले चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए 'जी मीडिया' (ZEE Media Corporation) तीन चैनल लॉन्च करेगा

Last Modified:
Tuesday, 28 March, 2023
Zee News

इस साल तीन राज्यों में होने वाले चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए 'जी मीडिया' (ZEE Media Corporation) तीन चैनल लॉन्च करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीन चैनलों में पहला तो 'जी न्यूज एचडी' होगा और दो अन्य में एक कन्नड़ और एक तेलुगु भाषी चैनल होगा।

बता दें कि जी न्यूज ने हाल ही में अपने लुक में बदलाव किया है, ताकि व्युअर्स को और बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।  

जी न्यूज ने हाल ही में एक नया लुक जारी किया है, जिसमें एक जीवंत रंग पैलेट और स्पष्ट दृश्य हैं। चैनल के अनुसार, नए डिजाइन को गहन मार्केट रिसर्च और ऑडियंस की ओर से मिले सुझावों/प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लीगल नोटिस के जवाब में बोले सुधीर चौधरी, आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा

वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी को इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेजिडेंट श्रीनिवास बीवी ने एक लीगल नोटिस भेजा है।

Last Modified:
Tuesday, 28 March, 2023
Sudhir Chaudhary

वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी को कांग्रेस के एक नेता ने लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेजिडेंट श्रीनिवास बीवी ने भेजा है।

अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजे गए इस नोटिस में कांग्रेस नेता ने एक वीडियो का हवाला देते हुए सुधीर चौधरी और ‘आजतक’ पर ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो (Black&White) के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

यही नहीं, कांग्रेस नेता ने इन दोनों से माफी मांगने और उक्त वीडियो को मानहानिकारक बताते हुए सभी प्लेटफॉर्म्स से तुरंत डिलीट करने के लिए कहा है। इसके साथ ही अपने चैनल पर बिना शर्त माफीनामा प्रसारित करने और उस माफीनामे को ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट करने के लिए कहा है। ऐसे न करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

लीगल नोटिस में श्रीनिवास बीवी के अधिवक्ता की ओर से कहा गया है, ’25 मार्च को हमारा क्लाइंट आजतक के ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुए एक वीडियो को देखकर चकित रह गया। इस वीडियो को 24 मार्च को आजतक ने अपने शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में दिखाया था। इस वीडियो में दुर्भावनापूर्ण तरीके से राहुल गांधी की तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की गई है, जो डकैती में पकड़ा गया है। इस तरह का वीडियो पब्लिश कर आपने पत्रकारिता के नियमों और मानकों का उल्लंघन किया है। इस तरह के वीडियो से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है और इससे कांग्रेस पार्टी पर सीधा निशाना साधा गया है।’

वहीं, इस तरह का लीगल नोटिस मिलने के बाद सुधीर चौधरी ने भी एक ट्वीट के जरिये अपना जवाब दिया है। अपने इस ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा है, ‘मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की खातिर बोलता हूं। और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा।’ 

बता दें कि इससे पहले श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीट कर सुधीर चौधरी को कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की बात कही थी, जिस पर सुधीर चौधरी ने रीट्वीट कर कहा था कि ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’ 

गौरतलब है कि सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। मीडिया में यह मुद्दा इन दिनों जोर-शोर से छाया हुआ है और तमाम न्यूज चैनल्स पर कई तरह की चर्चा की जा रही है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब इस चैनल पर नजर आएंगी सीनियर न्यूज एंकर शोभना यादव

सीनियर न्यूज एंकर शोभना यादव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) को अलविदा कह दिया है।

Last Modified:
Monday, 27 March, 2023
Shobhna Yadav

सीनियर न्यूज एंकर शोभना यादव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) को अलविदा कह दिया है। शोभना यादव ने अपनी नई पारी का आगाज अब ‘जी न्यूज’ (Zee News) के साथ शुरू किया है। वह यहां बतौर सीनियर न्यूज एंकर प्राइम टाइम शो पर नजर आएंगी। समाचार4मीडिया से बातचीत में शोभना यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में शाम के स्लॉट की शोभा बढ़ाने वालीं शोभना यादव ने कुछ मुद्दों को लेकर कुछ दिनों पहले भी वहां से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में 'समाचार4मीडिया' और हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने उस समय खबर भी दी थी कि शोभना यादव ने इस चैनल को बाय बोल दिया है। हालांकि, पिछले दिनों एबीपी नेटवर्क और शोभना यादव के साथ हुई आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने फैसला कर लिया था कि शोभना यादव चैनल के साथ बनी रहेंगी।

उस समय विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि शोभना यादव के चैनल से इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद ‘एबीपी’ नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडेय और चीफ पीपुल ऑफिसर कविता डासान की उनके साथ लंबे दौर की बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद शोभना यादव ने नेटवर्क में बने रहने का फैसला लिया था। हालांकि, अब शोभना ने यहां से बाय बोल दिया है।

शोभना यादव ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के साथ की थी। यहां आपको यह भी बता दें कि शोभना यादव न्यूज एंकरिंग के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी सक्रिय हैं और तमाम फिल्मों को प्रड्यूस कर चुकी हैं। हाल ही में उनके द्वारा प्रड्यूस की गई फिल्म 'दसवीं' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के नामी कलाकार अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में भी अपनी धूम मचाई है। आपको बता दें कि, दसवीं को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है जबकि इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया है।

इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2017 में बॉलीवुड मूवी ‘मिस्टर माया’ भी प्रड्यूस की थी, जिसमें फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने मुख्य किरदार निभाया है। लोकप्रिय बॉलीवुड मूवी ‘बाटला हाउस’ शोभना यादव और उनके पति संजीव कुमार यादव के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिन्हें नौ बार वीरता पुरस्कार मिल चुका है।

बता दें कि 'जी न्यूज' में अपनी जॉइनिंग के बारे में शोभना यादव ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'नया सफ़र ..पुराने साथी ?..आज से @ZeeNews पर आपसे रोज़ मुलाक़ात होगी'

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IPL से पहले ये केबल ऑपरेटर्स अपने बेसिक पैकेज से हटा देंगे STAR के चैनल!

डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और जीटीपीएल हैथवे ने कथित तौर पर अपने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे 1 अप्रैल से स्टार स्पोर्ट्स समेत स्टार चैनलों को अपने बेसिक पैकेज से हटा देंगे

Last Modified:
Thursday, 23 March, 2023
TV Channels

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (केबल ऑपरेटर्स) डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और जीटीपीएल हैथवे ने कथित तौर पर अपने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे एक अप्रैल से स्टार स्पोर्ट्स समेत स्टार चैनलों को अपने बेसिक पैकेज से हटा देंगे।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टार के पास आईपीएल के टीवी अधिकार हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 'वायकॉम18' के पास डिजिटल अधिकार हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के पास डेन और हैथवे का भी स्वामित्व है और जीटीपीएल हैथवे में उसकी 28% हिस्सेदारी है। 

यह घटनाक्रम जानना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि 'वायकॉम18' आईपीएल के आगामी सीजन को जियोसिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम करेगा।

इलारा कैपिटल के करण तौरानी के मुताबिक, आईपीएल सीजन से पहले बेस पैकेज से स्टार चैनलों को हटाने से तटस्थ प्रभाव पड़ सकता है। इस कदम से स्टार को फायदा भी हो सकता है, यदि टेलीविजन पर आईपीएल देखने वाले सब्सक्राइबर आईपीएल देखने के लिए अ-ला-कार्टे या अलग-अलग चैनल का चुनाव करते हैं तो।

उन्होंने यह भी कहा कि नए टैरिफ ऑर्डर के लागू होने के बाद, केवल 8% उपभोक्ता आ-ला-कार्टे पर चले गए, क्योंकि भारतीय उपभोक्ता वैल्यू को देखते हैं। 92% उपभोक्ता अभी भी बुके-आधारित पेशकश का उपभोग कर रहे हैं।  

तौरानी का कहना है कि स्टार चैनलों को बेसिक पैकेज से हटाने के कदम का कोई बड़ा नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह एक ऐसा जॉनर है जो अन्य की तुलना में पहले ही बाहर है, क्योंकि इसने कोविड के पहले की रेटिंग में गिरावट (विशेष रूप से हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट और मूवीज) की जानकारी दी है।'

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डीडी फ्री डिश की ई-ऑक्शन प्रक्रिया पूरी, जानें प्रसार भारती को कितनी हुई कमाई

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीडी फ्री डिश के ई-ऑक्शन की यह प्रक्रिया आठ दिनों तक चली है।

Last Modified:
Tuesday, 21 March, 2023
Free Dish

सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश पर MPEG-2 के 65 स्लॉट बेचें हैं, जिससे उसने अपनी ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए 1073 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

ई-ऑक्शन प्रक्रिया के आखिरी दिन यानी सोमवार को सात स्लॉट बिके, जिसमें सबसे ज्यादा 18.7 करोड़ रुपए की बोली Bflix की ओर से आई। अंतिम दिन स्लॉट हासिल करने वाले अन्य चैनल 'एंटर10' (17 करोड़ रुपए), 'GNT' (17.9 करोड़ रुपए), 'इंडिया टीवी' (18.65 करोड़ रुपए), 'भारत24' (17.15 करोड़ रुपए), 'ABZY Cool' (16 करोड़ रुपए) और 'सन मराठी' (18.5 करोड़ रुपए) शामिल रहे। 

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीडी फ्री डिश के ई-ऑक्शन की यह प्रक्रिया आठ दिनों तक चली है। दरअसल, ऑक्शन प्रक्रिया सप्ताह के अंत में भी आयोजित की गई थी।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज18 इंडिया' कर रहा ‘चौपाल’ का आयोजन, कई बड़ी शख्सियतें रखेंगी अपनी बात

देश के अग्रणी न्यूज चैनलों में शुमार 'न्यूज18 इंडिया' पर सोमवार को ‘चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है।

Last Modified:
Monday, 20 March, 2023
News18IndiaChaupal45845

देश के अग्रणी न्यूज चैनलों में शुमार 'न्यूज18 इंडिया' पर सोमवार को ‘चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है। दर्शकों की पसंद ‘चौपाल’ पर राजनीति के साथ ही क्रिकेट और फिल्म से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे और दर्शकों के सामने अपने विचार रखेंगे।

'न्यूज18 इंडिया' का 'चौपाल' मंच वास्तव में विचार, विमर्श और चर्चा का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश और दुनिया के दिग्गज शख्स दर्शकों के सामने अपनी बात रखते हैं। सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दे ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय विषयों पर भी यहां चर्चा की जाती है।

न्यूज18 इंडिया के ‘चौपाल’ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी. नड्डा, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, मनसुख मांडविया, अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। वहीं, सत्ता पक्ष के अलावा विपक्ष के कई नेता भी ‘चौपाल’ के मंच पर संबंधित मुद्दों को लेकर अपनी राय रखेंगे।

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, ‘आम आदमी पार्टी’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत भी कार्यक्रम में शिकरत करेंगी।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार सुबह 11 बजे से 'न्यूज18 इंडिया' पर शुरू हो चुका है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘INDIA AHEAD’ के बारे में इस तरह की खबरों को प्रबंधन ने बताया गलत, कही ये बात

‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) की इन दिनों मीडिया गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

Last Modified:
Monday, 20 March, 2023
India Ahead

‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) की इन दिनों मीडिया गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। इस चैनल के बारे में तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह चैनल बंद होने के कगार पर है, तो वहीं कई लोग यह कहने से भी नहीं चूक रहे कि चैनल बंद हो गया है।

मीडिया गलियारों में चल रहीं इस तरह की खबरों को चैनल प्रबंधन ने गलत बताया है। प्रबंधन का कहना है कि चैनल के बारे में मार्केट में चल रहीं इस तरह की खबरें महज अफवाह हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

हालांकि, चैनल प्रबंधन ने माना कि कुछ आर्थिक संकट अवश्य है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस कवायद के परिणाम दिखाई देंगे और जो लोग चैनल के बारे में इस तरह का अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, वे झूठे साबित होंगे।

इस बारे में ‘इंडिया अहेड’ के ग्रुप एडिटोरियल प्रेजिडेंट सुदीप मुखिया का कहना है, ‘यह बात सही है कि हमें आर्थिक मोर्चे पर बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में हमने यहां काम कर रहे अपने सभी साथियों को भी बता दिया है। हमने उनसे कहा है कि जिसे लगता है कि वह कुछ समय तक यदि संभाल सकता है तो ठीक अन्यथा जब तक चीजें पहले की तरह अथवा उससे बेहतर नहीं हो जातीं, वह अपनी व्यवस्था कहीं और भी देख सकता है। इसमें हम भी उस साथी की यथासंभव मदद करेंगे, यह आश्वासन भी हमने उन्हें दिया है। हमने अपने कई साथियों की दूसरी जगह नौकरी की व्यवस्था करवाई भी है।’

सुदीप मुखिया के अनुसार, ’मैंने जब महामारी के दौर में इस चैनल को जॉइन किया था, तब इसकी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं थी, लेकिन हम सबने काफी मेहनत कर इसे ऊंचाई पर पहुंचाया। लेकिन, चूंकि हम तो खालिस पत्रकार हैं और हमें चैनल को बिजनेस की तरह चलाने का अनुभव नहीं रहा, इसलिए चीजें खराब होती चली गईं और कह सकते हैं कि गाड़ी इस तरह पटरी से उतर गई, जिसे हम वापस नहीं ला पाए। हालांकि, आज भी हम चैनल को पटरी पर वापस लाने में तेजी से जुटे हैं।’

उन्होंने कहा कि जहां तक चैनल के पटरी से उतरने की बात है तो यह हमारा दुर्भाग्य रहा, हमें चैनल को बिजनेस की तरह चलाने का अनुभव भी नहीं था। इसके अलावा हमें ओवर कॉन्फिडेंस भी था कि हम अपनी पत्रकारिता के दम पर इसे काफी ऊपर ले जाएंगे। हमने इसके लिए काफी मेहनत भी की, लेकिन यह हो नहीं पाया और आज स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है।

इसके साथ ही सुदीप मुखिया का यह भी कहना है कि हमने हार नहीं मानी है और हम इसे दोबारा से नए सिरे से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोर टीम तमाम समस्याओं का समाधान तलाशने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा हमारी कई निवेशकों से बातचीत चल रही है। एक बात स्पष्ट कर दें कि हम कॉरपोरेट जगत का पैसा और किसी राजनीतिक दल का पैसा इसके लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे।

बेशक, शुरू में हमें ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अब हम जो भी फैसला लेंगे, वह काफी सोच-समझकर लेंगे और सही निवेशक मिलने के बाद पत्रकारिता के सिद्धांतों का पूरी तरह पालन करते हुए इसे फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। जैसे ही हमारी किसी निवेशक के साथ डील फाइनल होती है, हम इसके बारे में जल्द ही सभी लोगों को सूचित करेंगे।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंडिया टुडे ग्रुप ने लॉन्च की देश की पहली AI न्यूज एंकर, PM से मिलकर जताई ये इच्छा

इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज एंकर को लॉन्च किया है

Last Modified:
Monday, 20 March, 2023
AISana78451

इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज एंकर को लॉन्च किया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण में AI एंकर सना लॉन्च हुई।

इसे लॉन्च करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज इस यादगार मौके पर मैं आपको एक नए भविष्य से रूबरू कराने जा रही हूं। यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है, जो बहुत होनहार, दिलकश, एजलेस, कभी ना थकने वाली और कई भाषाएं बोलने वाली एंकर है।

उन्होंने कहा कि मैंने इस AI तकनीक से जो एक चीज सीखी है, वह है इंसानों और AI  के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, कम से कम अभी तक तो नहीं, लेकिन इंसान और AI का यह गठजोड़ यकीनन एक जादू करेगा। भविष्य सुनहरा है।

इस कॉनक्लेव के दौरान AI एंकर सना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मिलकर एंकर सना ने कहा कि मेरी ऑन दी जॉब लर्निंग शुरू हो गई है। 2024 तक मैं देश की सबसे अच्छी जर्नलिस्ट होने की कोशिश करूंगी। सना ने जल्द ही उनके साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई।

इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘टीवी9 भारतवर्ष’ को बाय बोलकर अब इस मीडिया समूह से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम

‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब साढ़े तीन साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे। यहां वह लोकप्रिय टीवी शो ‘अड़ी’ समेत तमाम प्रमुख शो होस्ट करते थे।

Last Modified:
Saturday, 18 March, 2023
Dinesh Gautam

पिछले दिनों ‘टीवी9’ (TV9) नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ (TV9 Bharatvarsh) से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिनेश गौतम ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दिनेश गौतम अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ (Times Now Navbharat) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है।

बता दें कि ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब साढ़े तीन साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम लोकप्रिय टीवी शो ‘अड़ी’ समेत तमाम प्रमुख शो होस्ट करते थे।

इससे पहले वह ‘आईटीवी नेटवर्क’ के रीजनल चैनल ‘इंडिया न्यूज’ एमपी/छतीसगढ़ की कमान संभाल रहे थे। इस समूह के नेशनल चैनल ‘इंडिया न्यूज’ के रात नौ बजे के प्राइम टाइम शो की एंकरिंग भी वो करते थे। हालांकि, ‘इंडिया न्यूज’ के साथ उनकी यह पारी सिर्फ सिर्फ महीने की ही रही।

‘इंडिया न्यूज‘ से पहले दिनेश गौतम हैदराबाद में ‘ईटीवी भारत‘ से जुड़े हुए थे। वह ‘ईटीवी भारत‘ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। करीब नौ महीने के कार्यकाल के बाद उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें वहां पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और झारखंड) का न्यूज एडिटर बनाया गया था, लेकिन वह दिल्ली लौटना चाहते थे।

दिनेश गौतम को टीवी न्यूज इंडस्ट्री में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘24x7 News’, ‘लाइव इंडिया’, ‘जी न्यूज’ और ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ में भी वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।

दिनेश ‘Moon Light Theaters’ के साथ बतौर क्रिएटिव हेड भी जुड़े रहे हैं और कई नाटकों का लेखन और निर्देशन भी कर चुके हैं। वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह IGNFA, IIFM और कई प्रमुख मास कम्युनिकेशन संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी भी रह चुके हैं।

मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिनेश गौतम विज्ञान में परास्नातक हैं और उन्होंने दिल्ली स्थित ’भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC)  से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से दिनेश गौतम को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रधानमंत्री की तारीफ करने पर टीवी पत्रकार निलंबित, चैनल ने किया इनकार

भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करना एक मलयालम न्यूज चैनल की वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ा गया।

Last Modified:
Saturday, 18 March, 2023
SujayaParvathy45899

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करना एक मलयालम न्यूज चैनल की वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ा गया। चैनल ने उसे काम से निलंबित कर दिया है।

‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के एर्नाकुलम में भाजपा से एफिलेटेड ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मलयालम न्यूज चैनल '24 न्यूज' की वरिष्ठ संपादक और न्यूज एंकर सुजया पार्वती ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि मुझे केंद्र में सत्ताधारी दल से जुड़े संगठनों के कार्यक्रमों के अनुरोधों को ठुकराना पड़ रहा है, यह चिंताजनक और चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि मैं खुले तौर पर यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मुझे अपने कार्यस्थल पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। आमतौर पर यदि कोई बीएमएस के कार्यक्रम में शामिल होने जाता है, तो उसे संघ परिवार का वफादार करार दिया जाता है।

पार्वती ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि यदि वे मुझे लेबल करना चाहते हैं, तो मैं उस बैज को पहनकर खुश हूं। बीएमएस, अन्य ट्रेड यूनियंस की तरह  एक सम्मानित ट्रेड यूनियन है। पिछले साल, मुझे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जहां मुझे भाग लेने से मना करना पड़ा था। पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने हमारे जीवन को बदल दिया है। हमने अपने जीवन में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं। आप सभी इस अपरिहार्य परिवर्तन के पथप्रदर्शक बनने जा रहे हैं।

हालांकि, प्रबंधन ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ इस बात पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है, क्योंकि उन्होंने चैनल के खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं, जो संभावित रूप से जनता की नजर में चैनल की विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकते हैं।

हालांकि, जब टाइम्स नाउ ने चैनल के एक वरिष्ठ संपादक से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया किया कि कार्रवाई इसलिए शुरू की गई, क्योंकि वरिष्ठ पत्रकार ने सार्वजनिक मंच पर चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, ‘जब वह ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ बोलीं, तो हमें झटका लगा। हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? हमारे ऑर्गनाइजेशन में सभी राजनीतिक विचारों के लोग हैं। इस मामले में हमें अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।’

वहीं, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने पत्रकार को निलंबित करने के चैनल के फैसले की आलोचना की है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए