ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के सीईओ नकुल चोपड़ा ने कहा है कि बार्क न्यूज रेटिंग जारी करने को लेकर सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के साथ नियमित संपर्क में है।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के सीईओ नकुल चोपड़ा ने कहा है कि बार्क न्यूज रेटिंग जारी करने को लेकर सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के साथ नियमित संपर्क में है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय बार्क की योजनाओं के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।
वेबिनार में भाग लेने वाले मीडिया इंडस्ट्री के विश्वसनीय सूत्रों ने एक्सचेंज4मीडिया को बताया कि चोपड़ा ने गुरुवार को वेबिनार के दौरान न्यूज चैनलों से कहा कि हम एमआईबी के साथ नियमित संपर्क में हैं। बार्क की योजनाओं से मंत्रालय को पूरी तरह अवगत कराया गया है और वे इसके साथ जुड़े हुए हैं।
पिछले तीन महीनों के डेटा का लाभ उठाने के लिए ऑप्ट-इन और ऑप्ट-आउट विकल्प प्रदान करने के मुद्दे पर चोपड़ा ने कहा कि विकल्प प्रदान करने का निर्णय सब्सक्राइबर्स के अभ्यावेदन (representations) के बाद लिया गया है।.
उन्होंने कहा, ‘हमसे ऑप्ट-इन और ऑप्ट-आउट के विकल्प प्रदान करने की जरूरत के बारे में पूछा गया है। हम सब्सक्राइबर्स की एक बड़ी संख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं और वैसे भी इतने लंबे समय तक चैनल की रेटिंग को ब्लैक आउट किए जाने को लेकर हम यहां चर्चा करने नहीं जा रहे हैं। स्पष्ट रूप से कहूं तो यह आपकी वजह से हैं, हमारी नहीं। आप चाहते हैं कि आपका डेटा जारी नहीं किया जाए, इसलिए बोर्ड ने एक ऑप्ट-इन, ऑप्ट-आउट विकल्प देने का फैसला किया है।’
बार्क इंडिया के सीईओ ने यह भी कहा कि बार्क ब्लैकआउट किए जाने की पूरी समयावधि का न्यूज व्युअरशिप डेटा जारी नहीं कर रही है क्योंकि 17 मार्च से न्यूज रेटिंग को फिर से शुरू करने से पहले वह एमआईबी के निर्देश के तहत पिछले केवल तीन महीनों का डेटा जारी करने के लिए बाध्य है।
चोपड़ा ने कहा, ‘वैसे तो हमारे पास बैन की गई पूरी समयावधि का डेटा है। सही मायने में तो बार्क बोर्ड को उन सभी चैनलों के लिए बैन किए गए अवधि का पूरा डेटा जारी करने में कोई दिक्कत नहीं थी, जो इसे चाहते हैं। न कि उनके लिए, जो इसे नहीं चाहते हैं। लेकिन हम एमआईबी के निर्देशों के तहत विवश हैं, जिसमें हमें केवल तीन महीने का डेटा ही जारी करने को कहा गया है।’
सूत्रों ने बताया कि चोपड़ा ने बार्क इंडिया के लिए सब्सक्राइबर्स से डेटा का भुगतान करने को कहा है, जो जारी ही नहीं किया जा रहा है क्योंकि यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो सब्सक्राइबर्स के रेवेन्यू पर ही निर्भर है। चोपड़ा ने कहा, ‘बार्क ने डेटा एकत्रित किया है और हम एक जॉनर स्तर पर डेटा की रिपोर्ट कर रहे हैं। आप जानते हैं कि हम एक संयुक्त उद्योग निकाय (joint industry body) हैं, जो एक गैर-लाभकारी कंपनी है, इसलिए हमें सब्सक्राइबर्स के भुगतान की जरूरत है।’
अपने शुरुआती वक्तव्य में चोपड़ा ने कहा कि यह वेबिनार स्टेकहोल्डर्स को न्यूज व विशेष रुचि वाले जॉनर के संवर्धित डेटा रिपोर्टिंग मानकों (Augmented Data Reporting Standards) को समझने में मदद करने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की ठीक से जानकारी दी जाए और इन मानकों की उचित समझ हो ताकि जब ये रेटिंग जारी की जाए, तो उन्हें सार्थक तरीके से उपयोग में लाया जा सके।’
12 जनवरी को सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने बार्क को तत्काल प्रभाव से न्यूज चैनलों की रेटिंग जारी करने का निर्देश दिया था। साथ ही, मंत्रालय ने न्यूज चैनलों की बीते तीन महीने की रेटिंग मासिक आधार पर भी जारी करने को कहा था, ताकि वास्तविक रुझान को निष्पक्ष व न्यायसंगत तरीके से प्रस्तुत किया जा सके। नई व्यवस्था के अंतर्गत, न्यूज और विशिष्ट वर्ग के लिए रेटिंग चार सप्ताह की रोलिंग औसत परिकल्पना (four-week rolling average concept) पर आधारित होगी।
सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी कि बार्क इंडिया ने मंत्रालय को यह अवगत कराया है कि वह संशोधित और संवर्धित डेटा रिपोर्टिंग मानकों के बारे में सभी घटकों को सूचित कर रहा है और इस प्रकार इसे अलग-अलग न्यूज चैनल रेटिंग की रिपोर्टिंग को फिर से शुरू करने के लिए उसे आठ सप्ताह (मंत्रालय की अनुमति की तारीख से) का समय चाहिए।’
पिछले 13 हफ्तों का डेटा जारी करने पर बार्क ने कहा कि पिछला रोलिंग किया हुआ डेटा उन चैनलों के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, जो इस डेटा को प्राप्त करने के लिए ऑप्ट- आउट का विकल्प चुनते हैं। बार्क ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले 13 हफ्तों के लिए चैनलों को केवल चार सप्ताह का रोलिंग औसत डेटा प्रदान किया जाएगा।
उन चैनलों का व्यक्तिगत डेटा YUMI सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, जो बार्क से अपने पिछले 13-सप्ताह का डेटा प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध करते हैं। इसके बजाय, इन चैनलों के डेटा को 'अन्य चैनल' श्रेणी के तहत जोड़ा जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुल टीवी या कुल न्यूज का अनुमान पहले जारी किए गए डेटा से अपरिवर्तित रहे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चैनल के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि नई पहल के तहत सुबह आठ बजे, दोपहर ढाई बजे, शाम को साढ़े छह बजे और रात में साढ़े 10 बजे से आधा-आधा घंटे के बुलेटिन प्रसारित किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ ने देवभूमि उत्तराखंड की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए एक अभिनव पहल की है। दरअसल, चैनल ने नए कॉन्सेप्ट के तहत बिलकुल नए अंदाज में एक बुलेटिन शुरू किया है, जिसका नाम है ‘खबर पहाड़’। इस बुलेटिन में उत्तराखंड की खबरों पर फोकस किया जा रहा है।
‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में वरिष्ठ टीवी पत्रकार और ‘भारत समाचार’ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा ने बताया, ‘यह बुलेटिन विशुद्ध पहाड़ी है। यानी इसमें एंकर से लेकर खबर तक में पहाड़ीकरण की झलक है। कह सकते हैं कि दर्शकों को पहाड़ की खबर, पहाड़ की सभ्यता और संकृति के साथ देखने को मिल रही है। फिर चाहे वो एंकर के परिधान हों या फिर खबरों में पहाड़ी संस्कृति और बोली भाषा का समावेश हो। बुलेटिन प्रारंभ होते ही पहाड़ी दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी चैनल को मिल रहा है।’
इस बारे में ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि स्थानीय संस्कृति, सभ्यता, बोली, भाषा, आचार विचार सबका समावेश खबरों में जब होता है, तब उस प्रदेश के लोगों का लगाव खबरों के माध्यम से जुड़ता है। उत्तराखंड हमारे दिल में बसता है। इसलिए इस तरह की पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि नई पहल के तहत सुबह आठ बजे, दोपहर ढाई बजे, शाम को साढ़े छह बजे और रात में साढ़े 10 बजे से आधा-आधा घंटे के बुलेटिन प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड में ब्यूरो ऑफिस भी खोला गया है और भर्तियां भी की गई हैं। चैनल की कमान उत्तराखंड में वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार को दी गई है। पंवार को उत्तराखंड का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया है।
ब्रजेश मिश्रा के अनुसार, ‘भारत समाचार’ अपनी तेज, धारदार और आक्रामक खबरों के साथ साथ नए-नए प्रयोग के लिए भी जाना जाता है। पहाड़ी संस्कृति और सभ्यता में रचा-बचा चैनल का ‘खबर पहाड़’ बुलेटिन उत्तराखंड के साथ-साथ देश में फैले पहाड़ी लोगों को बहुत रास आ रहा है।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुरभि तिवारी ने पिछले दिनों ‘इंडिया न्यूज’ (India News) को अलविदा कह दिया था। करीब एक साल से वह वहां बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
युवा पत्रकार सुरभि तिवारी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। यहां उन्होंने बतौर एंकर जॉइन किया है। बता दें कि सुरभि तिवारी ने पिछले दिनों ‘इंडिया न्यूज’ (India News) को अलविदा कह दिया था। करीब एक साल से वह वहां बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में सुरभि तिवारी ने अपनी नई पारी के बारे में पुष्टि की है। मूल रूप से बलिया (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली और बचपन में ही पश्चिम बंगाल जा बसीं सुरभि ने पत्रकारिता की पढ़ाई करते हुए ही मीडिया में अपने कदम बढ़ा दिए थे। उन्होंने सिलीगुड़ी कॉलेज से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
पढ़ाई के दौरान ही सुरभि ने बंगाल के एक लोकल चैनल में बतौर न्यूज एंकर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद वह वर्ष 2018 में दिल्ली आ गईं और यहां ‘भारती विद्या भवन‘ से पत्रकारिता में एक साल का डिप्लोमा किया।
इसके बाद सुरभि तिवारी ने एक भक्ति चैनल (कात्यायनी) से यहां अपने नए सफर की शुरुआत की। फिर यहां से अलविदा कहकर उन्होंने ‘नेशनल वॉइस‘ और ‘न्यूज1 इंडिया‘न्यूज चैनल्स में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाली।
‘न्यूज1 इंडिया‘ में काम करते हुए ही उन्हें ‘इंडिया न्यूज‘ ज्वॉइन करने का मौका मिला। करीब एक वर्ष तक बतौर एंकर उन्होंने यहां काम किया। इसके बाद पिछले दिनों यहां से बाय बोलकर अब वह ‘न्यूज नेशन’ के साथ जुड़ गई हैं। समाचार4मीडिया की ओर से सुरभि तिवारी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुरभि शर्मा ने पिछले दिनों ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में अपनी 18 साल पुरानी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
जानी-मानी न्यूज एंकर सुरभि शर्मा ने अब अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन किया है। बता दें कि सुरभि शर्मा ने पिछले दिनों ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में अपनी 18 साल पुरानी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
सुरभि शर्मा ने वर्ष 2004 में ‘इंडिया टीवी‘ जॉइन किया था। बतौर ट्रेनी रिपोर्टर ‘इंडिया टीवी‘ से शुरुआत करने वाली सुरभि शर्मा इस दौरान तमाम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फिलहाल सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के पद पर काम कर रही थीं।
Work Front की बात करें तो सुरभि शर्मा ने राजनीति, सामाजिक हितों, महिला कल्याण से लेकर स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट जॉनर में तमाम कवरेज की है। यूपी और पंजाब चुनावों के दौरान उन्होंने पॉलिटिकल शो ‘ABKI BAAR KISKI SARKAR‘ होस्ट किया है। लोक सभा चुनाव के दौरान तमाम ट्रेनों में जाकर लोगों की राय जानने के लिए उन्होंने ‘ELECTION EXPRESS‘ नाम से एक विशेष शो तैयार किया था। अब तक के अपने करियर में उन्होंने कई लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर विशेष शो और लाइव बुलेटिन के साथ-साथ चुनाव प्रचार और रैलियों की लाइव रिपोर्टिंग की है।
दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर उसके परिवार के सदस्यों के साथ लाइव बातचीत और ट्रायल के साथ-साथ फैसले के दिन अदालत से लाइव रिपोर्टिंग का विशेष शो करने के अलावा उन्होंने लोकपाल आंदोलन के दौरान इंडिया गेट पर जनता के विरोध को लेकर विशेष कवरेज की है। इसके साथ ही अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर तिहाड़ जेल से लाइव रिपोर्टिंग भी की है।
इसके अलावा उन्होंने तमाम स्पेशल शो को-प्रड्यूस व होस्ट किए हैं, जिनमें केंद्रीय बजट के दौरान ‘sasti trolley , mehengi trolley’, रेल बजट के दौरान shows.. दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा ‘Live reality check‘ के अलावा राम मंदिर और अयोध्या को लेकर आए फैसले व ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम‘ (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग से ग्राउंड कवरेज शामिल है।
पढ़ाई-लिखाई में सुरभि शर्मा ने ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन (बीएससी) की डिग्री ली है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली सुरभि शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2002 मे ‘जी मीडिया‘ में ‘सिटी केबल नेटवर्क्स’ (अब सिटी नेटवर्क्स) से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। समाचार4मीडिया की ओर से सुरभि शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 30 साल का अनुभव है।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब दो साल से इस चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। समाचार4मीडिया से बातचीत में अजय कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है। अजय कुमार के अनुसार, वह तमाम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही अपनी नई पारी के बारे में कोई फैसला लेंगे।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 30 साल का अनुभव है। पटना से पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
बता दें कि अजय कुमार ‘इंडिया टीवी’ से पहले ’न्यूज नेशन’ में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह इस चैनल के साथ वर्ष 2013 से जुड़े हुए थे। वह ‘न्यूज नेशन’ को लॉन्च करने वाली कोर टीम के सदस्य भी थे।
‘न्यूज नेशन’ से पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ जुड़े हुए थे और ‘आजतक’ में चैनल हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। समाचार4मीडिया की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने 24वें हफ्ते के न्यूज व्युअरशिप डेटा जारी कर दिए हैं।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने 24वें हफ्ते के न्यूज व्युअरशिप डेटा (Week 24 for 2+ NCCS All India) जारी कर दिए हैं।
बार्क के न्यूज व्युअरशिप डेटा के अनुसार, 24वें हफ्ते में ‘आजतक’ (AajTak) सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी न्यूज चैनल रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते टॉप फाइव चैनल्स की लिस्ट में ‘इंडिया टीवी‘,‘न्यूज18 इंडिया‘,‘टीवी9 भारतवर्ष‘ और ‘रिपब्लिक भारत‘ ने भी अपनी जगह बनाई है।
बार्क डेटा के अनुसार, व्युअरशिप के मामले में 24वें हफ्ते में ‘आजतक’ का मार्केट शेयर 12.4 रहा है, जबकि 12.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘इंडिया टीवी’ दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा ‘न्यूज18 इंडिया‘ तीसरे, ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ चौथे और ‘रिपब्लिक भारत‘ पांचवे नंबर पर रहा है।
इस लिस्ट में जगह पाने वालों में ‘जी न्यूज‘, ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘, ‘एबीपी न्यूज‘, ‘न्यूज नेशन‘,‘गुड न्यूज टुडे‘,‘जी हिन्दुस्तान‘, ‘इंडिया न्यूज‘ और ‘डीडी न्यूज‘ चैनल्स भी शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।युवा पत्रकार सुरभि तिवारी ने ‘इंडिया न्यूज’ (India News) को अलविदा कह दिया है। करीब एक साल से वह यहां बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
युवा पत्रकार सुरभि तिवारी ने ‘इंडिया न्यूज’ (India News) को अलविदा कह दिया है। करीब एक साल से वह यहां बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। समाचार4मीडिया से बातचीत में सुरभि तिवारी ने बताया कि वह जल्द ही एक न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। जल्द ही वह वहां जॉइन कर इसके नाम का खुलासा करेंगी।
मूल रूप से बलिया (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली और बचपन में ही पश्चिम बंगाल जा बसीं सुरभि ने पत्रकारिता की पढ़ाई करते हुए ही मीडिया में अपने कदम बढ़ा दिए थे। उन्होंने सिलीगुड़ी कॉलेज से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
पढ़ाई के दौरान ही सुरभि ने बंगाल के एक लोकल चैनल में बतौर न्यूज एंकर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद वह वर्ष 2018 में दिल्ली आ गईं और यहां ‘भारती विद्या भवन‘ से पत्रकारिता में एक साल का डिप्लोमा किया।
इसके बाद सुरभि तिवारी ने एक भक्ति चैनल (कात्यायनी) से यहां अपने नए सफर की शुरुआत की। फिर यहां से अलविदा कहकर उन्होंने ‘नेशनल वॉइस‘ और ‘न्यूज1 इंडिया‘न्यूज चैनल्स में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाली।
‘न्यूज1 इंडिया‘ में काम करते हुए ही उन्हें ‘इंडिया न्यूज‘ ज्वॉइन करने का मौका मिला। करीब एक वर्ष तक बतौर एंकर उन्होंने यहां काम किया। इसके बाद अब उन्होंने यहां से बाय बोलकर अगले सफर की तैयारी शुरू कर दी है। समाचार4मीडिया की ओर से सुरभि तिवारी को उनके नए सफर के लिए अग्रिम बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बरुण दास ने इस कंपनी को वर्ष 2019 में बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर जॉइन किया था।
‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार, ‘टीवी9 नेटवर्क’ ने सीईओ बरुण दास को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। वह पूर्व की तरह सीईओ का काम भी संभालते रहेंगे। बरुण दास ने इस कंपनी को वर्ष 2019 में बतौर सीईओ जॉइन किया था।
बरुण दास पूर्व में ‘जी न्यूज’ (Zee News) के सीईओ के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। यहां उन्होंने करीब पांच साल तक इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाया था। ‘जी न्यूज’ छोड़ने के बाद बरुण दास ने एंटरप्रिन्योर के रूप में अपनी पारी शुरू कर दी थी और मीडिया कंसल्टेंसी फर्म ‘मायडिया 100 कम्युनिकेशंस’ (Mydia 100 Communications) के फाउंडर और डायरेक्टर बन गए।
‘आईआईटी‘ मद्रास और ‘आईआईएम‘ कोलकाता के पूर्व छात्र बरुण दास को मीडिया सेक्टर में काम करने का 22 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह अब तक ‘MCCS’, ‘जी’, ‘इंडिया टुडे ग्रुप’, ‘एबीपी ग्रुप’ और ‘Astro All Asia, Networks Plc’ के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।केंद्र सरकार ऑनलाइन शिक्षा में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। इस कड़ी में उसने एक बड़ा ऐलान किया है।
भारत में शिक्षा का जो स्तर है, उसके चलते देश में हजारों की संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसका एक मुख्य कारण यह है कि देश के पिछड़े क्षेत्रों और दूर-दराज इलाकों में रहने वाले ऐसे बच्चे, जो स्कूल जा पाने में असमर्थ हैं। लिहाजा इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ऑनलाइन शिक्षा में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। इस कड़ी में उसने एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ई-लर्निंग के माध्यम से आधुनिक शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए कई घोषणाएं की हैं।
ई-लर्निंग के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में गरीब से गरीब बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसी के तहत सूचना-प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से शैक्षिणक टीवी चैनलों की संख्या 34 से बढ़ाकर 60 की जाएगी। इसके अलावा 200 नए टीवी ई-चैनल शुरू करने का प्रस्ताव है। ये घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के परिसर में लगभग 47 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक कंप्यूटर सेंटर और 16 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बने ई-क्लासरूम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और इसमें प्रौद्योगिकी के समावेश में NIT जैसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। NIT हमीरपुर को आगे आकर काम करना चाहिए।
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्विटर पर भी घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों में वंचित युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 200 नए टीवी चैनल बनाने के लिए 1,000 करोड़ से अधिक का निवेश कर रही है। जल्द ही हमारे पास भारत की हर भाषा में, हर वर्ग के लिए एक चैनल होगा।’
GoI is investing over ₹1,000 crores to create 200 new TV channels for ensuring access to quality education for underprivileged youth in remote and backward areas.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 21, 2022
Soon we will have one channel for every class in every language of India.
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इन 200+ टीवी चैनलों को नवीन और गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आवश्यकता होगी। NIT हमीरपुर को इस दिशा में सोचना चाहिए। छात्रों के अच्छे अनुभव के लिए ऑडियो-विजुअल-गेमिंग आधारित सामग्री तैयार करनी चाहिए।’
These 200+ TV channels will require innovative and quality content. @NITHamirpurHP should think in this direction and create innovative audio-visual-gaming based content for students of both basic and advanced courses. pic.twitter.com/zYOdHTmuLM
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 21, 2022
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक 'देवभूमि' और 'वीरभूमि' है, जबकि अब इसका ध्यान 'ज्ञानभूमि' बनाने पर होना चाहिए।
Himachal Pradesh is a civilizational center point. It is a “Devbhoomi” & also a “Veerbhoomi”. Now we have to focus on making it a “Gyan-bhoomi.”
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 21, 2022
We have to create citizens who are sensitive, responsible & contribute in preserving the ancient heritage and knowledge of the land. pic.twitter.com/PKAnMmYl1D
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार योग शिक्षा को बाल-वाटिका से लेकर कक्षा 12वीं तक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की तैयारी कर रही है। योग वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण जीवन में योग संजीवनी का काम कर रहा है और मानवता को स्वस्थ और निरोग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। टी20 का पहला मैच गुरुवार को दांबुला में खेला जाएगा। लेकिन हैरानी की बात है कि इस सीरीज के सीधे प्रसारण को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रसारण में अभी तक किसी भी ब्रॉडकास्टर ने अपनी रुचि नहीं दिखाई है, जिसके चलते पहली टी20 मैच का प्रसारण श्रीलंका क्रिकेट के यूट्यूब चैनल में करने का फैसला किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को अभी भी उम्मीद है कि पहले मैच के बाद कोई न कोई चैनल इस सीरीज के बाकी मैचों के प्रसारण में रुचि दिखाएगा और बाकी मैचों का प्रसारण किसी चैनल पर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस सीरीज के प्रसारण को लेकर बीसीसीआई की ओर से भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज का आधिकारिक प्रसारण नहीं होने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी राय दी है।
हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सीरीज के प्रसारण के बारे में मैंने बातें सुनी है, लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। मुझे लगता है कि इसे लेकर अंतिम समय तक जरूर कुछ किया जाएगा।'
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सीरीज के प्रसारण को लेकर बीसीसीआई अंतिम समय पर कोई कदम जरूर उठाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि सीरीज के प्रसारण को लेकर बीसीसीआई काम कर रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
बता दें कि स्लिंग टीवी एक ऐसी सर्विस है, जो बिना केबल बॉक्स के इंटरनेट के द्वारा न्यूज, स्पोर्ट्स और अन्य टीवी शो को लाइव स्ट्रीम करती है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 'पंख' फैलाते हुए अब अमेरिका में ‘स्लिंग टीवी’ (Sling TV) पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
बता दें कि स्लिंग टीवी एक ऐसी सर्विस है, जो बिना केबल बॉक्स के इंटरनेट के द्वारा न्यूज, स्पोर्ट्स और अन्य टीवी शो को लाइव स्ट्रीम करती है। अमेरिका के दर्शक ‘इंडिया टीवी’ को देखने के लिए अब इंटरनेट से जुड़ी किसी भी डिवाइस (iOS,Android devices और Xbox Ones) पर एक्सेस कर सकते हैं।
अमेरिका में रहने वाले भारतीय समाज के लोग ’स्लिंग टीवी’ के माध्यम से चौबीसों घंटे ‘इंडिया टीवी’ पर भारत समेत पूरी दुनिया की व्यापक न्यूज कवरेज देख सकते हैं। बता दें कि ‘इंडिया टीवी’ हिंदी न्यूज चैनल्स के बीच जाना-माना नाम है। इसके चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा सप्ताह के दिनों (on weekdays) में ‘आज की बात‘ और सप्ताहांत पर (on weekends) ‘आप की अदालत‘ शो होस्ट करते हैं।
इस बारे में ‘इंडिया टीवी‘ की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन का कहना है, ‘इंडिया टीवी का उद्देश्य ग्लोबल स्तर पर भारतीयों को बिना किसी पूर्वाग्रह, आक्रोश या सनसनी के सटीक, गहन, निष्पक्ष और तथ्य-आधारित पत्रकारिता के साथ सूचित करना और सशक्त बनाना है। इंडिया टीवी को यूएसए में उपलब्ध कराना हमारे लक्ष्य की ओर एक और कदम है। हमें टीवी पत्रकारों, एंकर्स, प्रड्यूसर्स, कैमरापर्सन और अन्य कुशल स्टाफ की अपनी अनुभवी टीम पर गर्व है, जो लोगों तक न्यूज पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।