कुछ दिनों पूर्व ही न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन ने सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की थी।
न्यूज चैनल्स की रेटिंग रोके जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच ‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय जब तक मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट का पूरी तरह अध्ययन न कर ले, तब तक यथास्थिति बनाए रखी जाए।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में BARC को एक लेटर लिखा है। इस बारे में एमआईबी के अंडर सेक्रेट्री पी नागराजन की ओर से कहा गया है, ‘जैसा कि आप सभी को पता है कि मंत्रालय द्वारा चार नवंबर 2020 को प्रसार भारती (Prasar Bharati) के सीईओ शशि शेखर वेम्पती की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। रेटिंग के कथित रूप से हेरफेर को लेकर हंगामे के बाद इसे देश में टीआरपी सिस्टम को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया था। इस समिति में तीन अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। समिति ने पिछले सप्ताह सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अभी इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। ऐसे में बार्क को कहा गया है कि मामले में यथास्थिति बनाए रखी जाए।’
बता दें कि ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) ने पिछले दिनों BARC से न्यूज चैनल्स की रेटिंग तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग की थी। वरिष्ठ टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी के नेतृत्व वाले ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ ने इस बारे में सूचना प्रसारण मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे इस पत्र में ‘एनबीएफ’ का कहना था कि वे BARC के किसी भी बदलाव के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरी तरह से रेटिंग्स की गैरमौजूदगी ने न्यूज चैनल्स की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।
एनबीएफ की ओर से एमआईबी को लिखे लेटर में कहा गया था, ‘हम BARC में स्टेकहोल्डर्स हैं। डाटा मीजरमेंट हमारी ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की लाइफलाइन है। पूर्व में भी डाटा में हेरफेर की घटनाएं हुई हैं, लेकिन डाटा जारी करना बंद कर देना इसका समाधान नहीं है। इसमें सुधार तभी हो सकता है, जब डाटा का प्रवाह लगातार हो। यह सुधार की एक सतत प्रक्रिया है। हम विनम्रतापूर्वक आपसे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रहे हैं।’
दूसरी ओर, निजी टेलिविजन न्यूज चैनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन’ (NBA) ने अभी तक रेटिंग्स जारी करने की कोई मांग नहीं उठाई है। हालांकि एनबीए ने ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया से डाटा को सुरक्षित बनाए रखने के बारे में पिछले महीनों में उठाए गए ठोस कदमों की जानकारी मांगी है। एनबीए बोर्ड के अनुसार, महीना दर महीना जारी किए गए गलत डाटा ने न केवल इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को भारी वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया है, जिसके लिए BARC को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उसने तीन महीनें में डाटा की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। फिलहाल इस बारे में BARC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बता दें कि टीआरपी से छेड़छाड़ (TRP manipulation) के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने 15 अक्टूबर 2020 को 12 हफ्ते के लिए न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स न जारी करने का फैसला लिया था, जिसकी समय सीमा 15 जनवरी को समाप्त हो चुकी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पूर्व में अमित सिंह चौहान ‘भारत एक्सप्रेस’, ‘जी हिंदुस्तान’, ‘टीवी9 भारतवर्ष’, ‘जी न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
टीवी पत्रकार अमित सिंह चौहान ने नई पारी का आगाज कर दिया है। वह एक बार फिर शमशेर सिंह एंड टीम का हिस्सा बन गए हैं। समाचार4मीडिया से बातचीत में अमित सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में बतौर एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन किया है।
इससे पहले अमित ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) में 8 बजे के शो 'अंदर की खबर' का अहम हिस्सा थे। इससे पहले वह ‘भारत एक्सप्रेस’, ‘जी हिंदुस्तान’, ‘टीवी9 भारतवर्ष’, ‘जी न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
टीवी मीडिया से पहले अमित भोपाल में ‘राज एक्सप्रेस’ अखबार में काम कर चुके हैं। अमित ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘राजस्थान पत्रिका’, जयपुर से की थी।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएट अमित सिंह ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी’ के नोएडा कैंपस से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से अमित सिंह चौहान को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वह करीब दो साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और एबीपी न्यूज के शो 'नमस्ते भारत' की एंकरिंग करती थीं।
अपनी बेहतरीन पेशकश, शानदार आवाज़ और अनोखी शैली के लिए पहचानी जाने वाली न्यूज एंकर जिया शर्मा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब दो साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और एबीपी न्यूज के शो 'नमस्ते भारत' की एंकरिंग करती थीं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में जिया शर्मा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। जिया शर्मा के अनुसार, वह जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगी और फिर उस चैनल के नाम का खुलासा करेंगी।
जिया शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब एक दशक का अनुभव है। ‘एबीपी न्यूज’ से पहले वह करीब चार साल तक ‘जी’(यूपी/यूके और मप्र/छत्तीसगढ़) में कार्यरत थीं। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘दूरदर्शन’ से की थी। इसके अलावा वह पूर्व में ‘आईबीसी24’ (IBC24), ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News) और ‘रेड एफएम’ (Red FM) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मूल रूप से भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली जिया शर्मा ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से जिया शर्मा को उनकी आगामी पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रुबिका लियाकत ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से जानी-मानी एंकर रुबिका लियाकत ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो रुबिका अब एंटरप्रिन्योरशिप की दुनिया में कदम बढ़ाना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया है। वहीं, अंदरखाने में यह भी चर्चा है कि लंबे समय से सैलरी न बढ़ने व अन्य तमाम कारणों से रुबिका ने यह फैसला लिया है।
इस खबर की पुष्टि के लिए समाचार4मीडिया की टीम ने एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडेय, 'एबीपी न्यूज' के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय और रुबिका लियाकत को मेल व मैसेज कर उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। खबर यह भी है कि रुबिका लियाकत पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू कर सकती हैं। हालांकि, यह चैनल फिलहाल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा है। रुबिका लियाकत ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि रुबिका लियाकत की गिनती टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के रूप में होती है। वह वर्ष 2018 से 'एबीपी न्यूज' के साथ जुड़ी हुई थीं। रुबिका की हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ है और अपने इस हुनर का वो शब्दों के चयन में पूरा इस्तेमाल करती हैं।
मूलरूप से उदयपुर की रहने वालीं रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं, उनके पास मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी है। ग्रेजुएशन के बाद वह 'लाइव इंडिया' का हिस्सा बन गईं। जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं। 2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘न्यूज24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था।
उसके बाद उन्होंने ‘जी न्यूज’ के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की। खबरों की समझ, भाषा कौशल और लगभग हर क्षेत्र पर पकड़ के चलते जल्द ही उन्होंने ‘जी न्यूज’ में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। इसके बाद वह ‘एबीपी न्यूज’ में आ गईं और अब यहां से उनके इस्तीफे की खबर सामने आ रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समाचार4मीडिया से बातचीत में अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए प्रत्यूष खरे ने बताया कि वह नोटिस पीरियड पर चल रहे थे और जल्द ही मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत कर उसके बारे में बताएंगे।
जाने-माने पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर प्रत्यूष खरे ने ‘टीवी9’ (TV9) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। उन्होंने करीब छह महीने पहले इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर एसोसिएट एडिटर जॉइन किया था।
समाचार4मीडिया से बातचीत में अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए प्रत्यूष खरे ने बताया कि वह नोटिस पीरियड पर चल रहे थे और जल्द ही मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत कर उसके बारे में बताएंगे।
बता दें कि ‘टीवी9 भारतवर्ष’ से पहले प्रत्यूष खरे करीब दो साल से ‘जी समूह’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में बतौर सीनियर एंकर कम एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपने जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां पर वह शाम छह बजे प्राइम टाइम डिबेट शो ‘देश को जवाब दो’ लेकर आते थे। ‘जी’ समूह के साथ उनकी यह दूसरी पारी थी।
मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले प्रत्यूष खरे को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले वह हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में करीब 7 साल तक बतौर एसोसिएट एडिटर/सीनियर एंकर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
प्रत्यूष खरे ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 ‘ईटीवी’ से की थी। इसके बाद वह यहां से अलविदा कहकर ‘जी न्यूज’ के साथ जुड़ गए और करीब तीन साल तक अपनी जिम्मेदारी को निभाया।
इसके बाद प्रत्यूष खरे यहां से बाय बोलकर ‘महुआ’ चैनल से जुड़े। हालांकि, इस चैनल के साथ उनका सफर महज कुछ महीने ही रहा और इसके बाद उन्होंने ‘न्यूज24’ से नई पारी की शुरुआत की। ‘न्यूज24’ में अपनी पारी के दौरान प्रत्यूष खरे ने ‘5 की पंचायत’ जैसा दमदार डिबेट शो किया। इसके अलावा उन्होंने ‘सवाल वोट का’ और ‘देश की आवाज’ जैसे लोकप्रिय शोज किए। वहीं, पटना में आई बाढ़ पर उन्होंने दमदार रिपोर्टिंग भी की।
चुनावी कवरेज में ग्राउंड रिपोर्टिंग हो या आउटडोर डिबेट शो, प्रत्यूष खरे धारदार सवाल और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि बंगाल चुनाव में उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट रिपोर्टर और एंकर के लिए प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड’ (enba) अवार्ड 2021 मिला। इसके अलावा यूपी चुनाव में लगातार तीन महीने नॉन स्टॉप चुनावी कवरेज और डिबेट शो के लिए उन्हें मेल कैटेगरी में बेस्ट प्राइम टाइम एंकर हिंदी का प्रतिष्ठित NT अवार्ड 2022 मिल चुका है।
समाचार4मीडिया की ओर से प्रत्यूष खरे को आगामी पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले विवेक शांडिल्य ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में करीब एक साल से सीनियर एडिटर/एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
युवा पत्रकार विवेक शांडिल्य भी अब वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाली हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में शामिल हो गए हैं। समाचार4मीडिया से बातचीत में विवेक शांडिल्य ने बताया कि यहां पर उन्होंने बतौर डिप्टी एडिटर/एंकर जॉइन किया है।
इससे पहले विवेक शांडिल्य ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में करीब एक साल से सीनियर एडिटर/एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पूर्व में वह ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) चैनल में भी एंकर के तौर पर जुड़े रहे हैं।
टीवी मीडिया में बतौर एंकर काम करने का उन्हें करीब 14 साल का अनुभव है। पूर्व में वह 'जी हिन्दुस्तान' (Zee Hindustan), ‘न्यूज नेशन’ (News Nation), ‘सुदर्शन न्यूज’ (Sudarshan News) और ‘ईटीवी’ (ETV) में भी काम कर चुके हैं।
अगस्त 2017 में बिहार में आई बाढ़ और वर्ष 2015 में नेपाल में आए भूकंप में उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इसके अलावा भी वह कई बड़े मुद्दों को कवर कर चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो विवेक ने ‘पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी’ (PTU) से हिंदी जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से विवेक शांडिल्य को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले घनश्याम उपाध्याय ‘एमएच1’ (MH1) न्यूज चैनल में सीनियर एंकर कम एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ दिनों पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
पत्रकार घनश्याम उपाध्याय ने पिछले दिनों ‘एमएच1’ (MH1) न्यूज चैनल में अपनी पारी को विराम देने के बाद मीडिया में अपनी नई मंजिल तलाश ली है। समाचार4मीडिया से बातचीत में घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में जॉइन कर लिया है। यहां उन्होंने सीनियर न्यूज एंकर के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि ‘एमएच1’ (MH1) न्यूज चैनल में घनश्याम उपाध्याय सीनियर एंकर कम एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। घनश्याम उपाध्याय ‘एमएच1’ से पहले जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पिछले साल शुरू हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (BHARAT 24) का हिस्सा थे।
घनश्याम उपाध्याय को टीवी और रेडियो में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। इससे पहले वह ‘स्वराज एक्सप्रेस‘ (Swaraj Express), ‘न्यूज नेशन‘ (News Nation), ‘समाचार प्लस‘ (Samachar Plus) और ‘सहारा समय‘ (Sahara Samay) में भी काम कर चुके हैं। ‘समाचार प्लस‘ में वह प्राइम टाइम डिबेट शो ‘बिग बुलेटिन‘ और ‘सहारा समय‘ में ‘कवर स्टोरी‘ होस्ट करते थे। घनश्याम उपाध्याय ‘ऑल इंडिया रेडियो‘ के ‘एफएम गोल्ड‘ रेडियो स्टेशन पर बतौर आरजे भी काम कर चुके हैं। यहां वह ‘एफएम सुबह सात बजे‘,‘सदाबहार दस गाने‘ और ‘फिर गुलाब महके‘ होस्ट करते थे।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के युववाणी स्टेशन से बतौर कैजुअल उद्घोषक के तौर पर की। पूर्व में घनश्याम उपाध्याय ‘सीएनईबी’ और ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ न्यूज चैनल्स में भी काम कर चुके हैं। मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले घनश्याम उपाध्याय ने हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से घनश्याम उपाध्याय को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रिया सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस चैनल में बतौर एंकर जॉइन किया है।
अपनी खूबसूरत आवाज और गंभीर एंकरिंग के लिए जानी जाने वाली न्यूज एंकर प्रिया सिन्हा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) से इस्तीफा दे दिया है। वह इस साल फरवरी में इस चैनल की लॉन्चिंग के समय से ही बतौर एंकर यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
प्रिया सिन्हा ने मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत पिछले साल अगस्त में वरिष्ठ टीवी पत्रकार जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में लॉन्च हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रिया सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस चैनल में बतौर एंकर जॉइन किया है।
बता दें कि ‘भारत एक्सप्रेस’ से पहले प्रिया सिन्हा करीब दो साल से ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ भी काम कर चुकी हैं। वहां वह ‘जी’ मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
प्रिया को मीडिया में काम करने का करीब आठ साल का अनुभव है। इस दौरान वह कई बड़े प्रोग्राम होस्ट करने के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को भी कवर कर चुकी हैं। ‘जी’ से पहले प्रिया ‘इंडिया न्यूज’, ‘सहारा समय’, ‘अमर उजाला’ और ‘फोकस न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
प्रिया को अब तक कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। इनमें ‘समाचार4मीडिया 40अंडर40’ के साथ ही ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) भी शामिल है। प्रिया को मार्निंग प्राइम टाइम के लिए और बेस्ट इन डेप्थ बुलेटिन होस्ट करने के लिए वर्ष 2021 और 2022 में यह अवार्ड मिला। इसके अलावा उन्हें स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मूल रूप से बिहार की रहने वाली प्रिया सिन्हा की बिहार बाढ़, चमकी बुखार और हरियाणा चुनाव कवरेज को काफी सराहा जाता है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रिया सिन्हा को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।करिश्मा सचदेव ने कुछ दिनों पहले ही हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से इस्तीफा दे दिया था। वह यहां बतौर एंकर/प्रड्यूसर कार्यरत थीं।
युवा पत्रकार करिश्मा सचदेव ने मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में करिश्मा सचदेव ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में न्यूज एंकर के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि करिश्मा सचदेव इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में बतौर एंकर/प्रड्यूसर कार्यरत थीं। करिश्मा ने दिसंबर 2022 में 'भारत24' जॉइन किया था। 'भारत24' में वह शाम 5 बजे का शो 'जनता की आवाज' होस्ट करती थीं।
वहीं इस चैनल से पहले करिश्मा जी’ (Zee) समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में करीब डेढ़ साल से कार्यरत रहीं और बतौर एंकर/एसोसिएट प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले करिश्मा हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं।
मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली करिश्मा सचदेव को मीडिया में काम करने का करीब आठ साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News) और ‘आईएनडी 24’ (IND 24) जैसे मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से करिश्मा सचदेव को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।'भारत 24' में कार्यरत टीवी पत्रकार प्रभाकर कुमार ने चैनल को अलिवदा कह दिया है।
'भारत 24' में कार्यरत टीवी पत्रकार प्रभाकर कुमार ने चैनल को अलिवदा कह दिया है। वह यहां इवनिंग शिफ्ट इंचार्ज के तौर पर पिछले 9 महीने से कार्यरत थे।
प्रभाकर कुमार अपनी नई शुरुआत कहां से करेंगे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
प्रभाकर पिछले 15 वर्षों से मीडिया में कार्यरत हैं और आजतक, इंडिया टीवी, जी मीडिया, एबीपी नेटवर्क जैसे संस्थानों में अपना योगदान दे चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एनडीटीवी से बतौर स्ट्रिंगर की थी और इसके बाद वह 'वॉयस ऑफ इंडिया' में बतौर कैमरामैन जुड़ गए, लेकिन खाली वक्त में स्क्रिप्टिंग करते-करते उन्हें यहीं डेस्क पर पहला मौका मिला, जिसके बाद से अब वह लेखन क्षेत्र में है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।छत्तीसगढ़ में और राजस्थान में कांग्रेस से सवाल पूछे जाएंगे कि उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए क्या काम किए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी समय से विपक्ष में है।
कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनाव में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और बीजेपी को एक अच्छी पटखनी दी और पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई। कर्नाटक जीतने के बाद से ही कांग्रेस पूरे उत्साह में नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा किया है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीट जीतेगी।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम जिस बहुमत से जीते हैं उससे भी अधिक बहुमत से हमें मध्य प्रदेश में विजय मिलेगी। इसी मुद्दे पर 'न्यूज24' के शो 'राष्ट्र की बात' पर चुनावी विश्लेषक संजय कुमार ने एंकर मानक गुप्ता के एक सवाल के जवाब में बड़ा दावा किया।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक मॉडल बन सकता है लेकिन वह हर राज्य में मॉडल बने इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में और राजस्थान में कांग्रेस से सवाल पूछे जाएंगे कि उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए क्या काम किए हैं लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी समय से विपक्ष में है। इस बार उन्हें ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एक मजबूत वापसी हो सकती है।
इसी बीच शो के एंकर मानक गुप्ता ने उनसे यह भी सवाल पूछा कि क्या सत्ता विरोधी लहर बीजेपी के खिलाफ मध्य प्रदेश में काम करेगी? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राजस्थान में और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सामने सरकार बचाने की चुनौती होगी? इस सवाल के जवाब में प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में उन्हें ऐसा भी नहीं लगता कि एक प्रचंड सत्ता विरोधी लहर है। वह ऐसा भी नहीं कह सकते कि मध्य प्रदेश की जनता पूरी तरीके से भाजपा को नकार देगी, लेकिन जनता के मन में अब एक सवाल यह खड़ा हो चुका है कि 20 साल से वहां पर भाजपा की सरकार है तो उन्हें ऐसा लगता है इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मजबूत वापसी हो सकती है।
हालांकि उन्होंने गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि अगर किसी राज्य में किसी पार्टी की 20 साल से अधिक सरकार चल रही है तो यह इस बात की बिल्कुल भी गारंटी नहीं है कि जनता उस पार्टी से परेशान हो चुकी है या जनता किसी और पार्टी को सत्ता में ला देगी।
मध्य प्रदेश के लिए उन्हें ऐसा नहीं लगता लेकिन उन्हें अपने आकलन के आधार पर यह लगता है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हो सकती है। 'न्यूज24' के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं-
'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिती दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर' : @sanjaycsds@manakgupta | #RashtraKiBaat pic.twitter.com/bTm4mKMDis
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।