सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा से जुड़े मुद्दों पर एक दिन में कम से कम 30 मिनट का कंटेंट दिखाने निर्देश दिया है
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा से जुड़े मुद्दों पर एक दिन में कम से कम 30 मिनट का कंटेंट दिखाने निर्देश दिया है। यह निर्देश एक मार्च 2023 से लागू होगा।
मंत्रालय ने बताया कि उसने कई ब्रॉडकास्टर्स और चैनलों के एसोसिएशन के साथ चार बार बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया है।
राष्ट्रीय महत्व और सामाजिक मुद्दों पर आठ विषयों के तहत निजी प्रसारकों को कार्यक्रमों का प्रसारण करना होगा, जो निम्न हैं-
1. शिक्षा और साक्षरता के प्रसार संबंधी;
2. कृषि और ग्रामीण विकास;
3. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण;
4. विज्ञान और प्रौद्योगिकी;
5. महिला कल्याण;
6. समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण संबंधी;
7. पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा; और
8. राष्ट्रीय एकीकरण
हालांकि, इस संबंध में निजी चैनलों को राहत देते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा कि इस बात की कोई जरूरत नहीं है कि सार्वजनिक सेवा प्रसारकों का 30 मिनट का कार्यक्रम लगातार प्रसारित किया जाए। निजी प्रसारक छोटे-छोटे स्लाट में कार्यक्रमों का प्रसारण कर सकते हैं। सार्वजनिक सेवा प्रसारण के तहत राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम का एक सप्ताह में 15 घंटे का प्रसारण होना चाहिए। साथ ही चैनलों को 90 दिन तक कार्यक्रम के कंटेंट को रखना होगा। हालांकि यह कार्यक्रम नहीं दिखाने की छूट सिर्फ स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ और विदेशी चैनलों को है।
विज्ञापन के अंतराल के बीच लोक महत्व से जुड़ी सामग्री जिस अवधि के लिए प्रसारित की जाती है, उस पर वाणिज्यिक विराम के लिए निर्धारित 12 मिनट की समय सीमा लागू नहीं होती।
सभी प्रसारकों को हर महीने एक रिपोर्ट मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, जिसमें उन्हें बताना होगा कि उन्होंने कौन से दिन कितने समय पर राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम को दिखाया।
सरकार ने आधी रात से सुबह छह बजे के बीच इस सामग्री के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है। राष्ट्रीय महत्व और प्रासंगिक सामाजिक विषयों की सूची में जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों को भी जोड़ा गया है।
सरकार ने जन कल्याणकारी सामग्री के प्रसारण के उद्देश्य से प्रासंगिक वीडियो या विभिन्न स्रोतों से सामग्री के भंडार के रूप में एक साझा ‘ई-मंच’ तैयार करने की भी अनुमति दी है, जिसे टेलीविजन चैनल की की ओर से उपयोग किया जा सकता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और जीटीपीएल हैथवे ने कथित तौर पर अपने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे 1 अप्रैल से स्टार स्पोर्ट्स समेत स्टार चैनलों को अपने बेसिक पैकेज से हटा देंगे
आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (केबल ऑपरेटर्स) डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और जीटीपीएल हैथवे ने कथित तौर पर अपने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे एक अप्रैल से स्टार स्पोर्ट्स समेत स्टार चैनलों को अपने बेसिक पैकेज से हटा देंगे।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टार के पास आईपीएल के टीवी अधिकार हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 'वायकॉम18' के पास डिजिटल अधिकार हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के पास डेन और हैथवे का भी स्वामित्व है और जीटीपीएल हैथवे में उसकी 28% हिस्सेदारी है।
यह घटनाक्रम जानना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि 'वायकॉम18' आईपीएल के आगामी सीजन को जियोसिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम करेगा।
इलारा कैपिटल के करण तौरानी के मुताबिक, आईपीएल सीजन से पहले बेस पैकेज से स्टार चैनलों को हटाने से तटस्थ प्रभाव पड़ सकता है। इस कदम से स्टार को फायदा भी हो सकता है, यदि टेलीविजन पर आईपीएल देखने वाले सब्सक्राइबर आईपीएल देखने के लिए अ-ला-कार्टे या अलग-अलग चैनल का चुनाव करते हैं तो।
उन्होंने यह भी कहा कि नए टैरिफ ऑर्डर के लागू होने के बाद, केवल 8% उपभोक्ता आ-ला-कार्टे पर चले गए, क्योंकि भारतीय उपभोक्ता वैल्यू को देखते हैं। 92% उपभोक्ता अभी भी बुके-आधारित पेशकश का उपभोग कर रहे हैं।
तौरानी का कहना है कि स्टार चैनलों को बेसिक पैकेज से हटाने के कदम का कोई बड़ा नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह एक ऐसा जॉनर है जो अन्य की तुलना में पहले ही बाहर है, क्योंकि इसने कोविड के पहले की रेटिंग में गिरावट (विशेष रूप से हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट और मूवीज) की जानकारी दी है।'
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीडी फ्री डिश के ई-ऑक्शन की यह प्रक्रिया आठ दिनों तक चली है।
सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश पर MPEG-2 के 65 स्लॉट बेचें हैं, जिससे उसने अपनी ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए 1073 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
ई-ऑक्शन प्रक्रिया के आखिरी दिन यानी सोमवार को सात स्लॉट बिके, जिसमें सबसे ज्यादा 18.7 करोड़ रुपए की बोली Bflix की ओर से आई। अंतिम दिन स्लॉट हासिल करने वाले अन्य चैनल 'एंटर10' (17 करोड़ रुपए), 'GNT' (17.9 करोड़ रुपए), 'इंडिया टीवी' (18.65 करोड़ रुपए), 'भारत24' (17.15 करोड़ रुपए), 'ABZY Cool' (16 करोड़ रुपए) और 'सन मराठी' (18.5 करोड़ रुपए) शामिल रहे।
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीडी फ्री डिश के ई-ऑक्शन की यह प्रक्रिया आठ दिनों तक चली है। दरअसल, ऑक्शन प्रक्रिया सप्ताह के अंत में भी आयोजित की गई थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के अग्रणी न्यूज चैनलों में शुमार 'न्यूज18 इंडिया' पर सोमवार को ‘चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है।
देश के अग्रणी न्यूज चैनलों में शुमार 'न्यूज18 इंडिया' पर सोमवार को ‘चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है। दर्शकों की पसंद ‘चौपाल’ पर राजनीति के साथ ही क्रिकेट और फिल्म से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे और दर्शकों के सामने अपने विचार रखेंगे।
'न्यूज18 इंडिया' का 'चौपाल' मंच वास्तव में विचार, विमर्श और चर्चा का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश और दुनिया के दिग्गज शख्स दर्शकों के सामने अपनी बात रखते हैं। सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दे ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय विषयों पर भी यहां चर्चा की जाती है।
न्यूज18 इंडिया के ‘चौपाल’ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, मनसुख मांडविया, अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। वहीं, सत्ता पक्ष के अलावा विपक्ष के कई नेता भी ‘चौपाल’ के मंच पर संबंधित मुद्दों को लेकर अपनी राय रखेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, ‘आम आदमी पार्टी’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी कार्यक्रम में शिकरत करेंगी।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार सुबह 11 बजे से 'न्यूज18 इंडिया' पर शुरू हो चुका है।
‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) की इन दिनों मीडिया गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।
‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) की इन दिनों मीडिया गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। इस चैनल के बारे में तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह चैनल बंद होने के कगार पर है, तो वहीं कई लोग यह कहने से भी नहीं चूक रहे कि चैनल बंद हो गया है।
मीडिया गलियारों में चल रहीं इस तरह की खबरों को चैनल प्रबंधन ने गलत बताया है। प्रबंधन का कहना है कि चैनल के बारे में मार्केट में चल रहीं इस तरह की खबरें महज अफवाह हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
हालांकि, चैनल प्रबंधन ने माना कि कुछ आर्थिक संकट अवश्य है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस कवायद के परिणाम दिखाई देंगे और जो लोग चैनल के बारे में इस तरह का अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, वे झूठे साबित होंगे।
इस बारे में ‘इंडिया अहेड’ के ग्रुप एडिटोरियल प्रेजिडेंट सुदीप मुखिया का कहना है, ‘यह बात सही है कि हमें आर्थिक मोर्चे पर बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में हमने यहां काम कर रहे अपने सभी साथियों को भी बता दिया है। हमने उनसे कहा है कि जिसे लगता है कि वह कुछ समय तक यदि संभाल सकता है तो ठीक अन्यथा जब तक चीजें पहले की तरह अथवा उससे बेहतर नहीं हो जातीं, वह अपनी व्यवस्था कहीं और भी देख सकता है। इसमें हम भी उस साथी की यथासंभव मदद करेंगे, यह आश्वासन भी हमने उन्हें दिया है। हमने अपने कई साथियों की दूसरी जगह नौकरी की व्यवस्था करवाई भी है।’
सुदीप मुखिया के अनुसार, ’मैंने जब महामारी के दौर में इस चैनल को जॉइन किया था, तब इसकी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं थी, लेकिन हम सबने काफी मेहनत कर इसे ऊंचाई पर पहुंचाया। लेकिन, चूंकि हम तो खालिस पत्रकार हैं और हमें चैनल को बिजनेस की तरह चलाने का अनुभव नहीं रहा, इसलिए चीजें खराब होती चली गईं और कह सकते हैं कि गाड़ी इस तरह पटरी से उतर गई, जिसे हम वापस नहीं ला पाए। हालांकि, आज भी हम चैनल को पटरी पर वापस लाने में तेजी से जुटे हैं।’
उन्होंने कहा कि जहां तक चैनल के पटरी से उतरने की बात है तो यह हमारा दुर्भाग्य रहा, हमें चैनल को बिजनेस की तरह चलाने का अनुभव भी नहीं था। इसके अलावा हमें ओवर कॉन्फिडेंस भी था कि हम अपनी पत्रकारिता के दम पर इसे काफी ऊपर ले जाएंगे। हमने इसके लिए काफी मेहनत भी की, लेकिन यह हो नहीं पाया और आज स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है।
इसके साथ ही सुदीप मुखिया का यह भी कहना है कि हमने हार नहीं मानी है और हम इसे दोबारा से नए सिरे से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोर टीम तमाम समस्याओं का समाधान तलाशने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा हमारी कई निवेशकों से बातचीत चल रही है। एक बात स्पष्ट कर दें कि हम कॉरपोरेट जगत का पैसा और किसी राजनीतिक दल का पैसा इसके लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बेशक, शुरू में हमें ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अब हम जो भी फैसला लेंगे, वह काफी सोच-समझकर लेंगे और सही निवेशक मिलने के बाद पत्रकारिता के सिद्धांतों का पूरी तरह पालन करते हुए इसे फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। जैसे ही हमारी किसी निवेशक के साथ डील फाइनल होती है, हम इसके बारे में जल्द ही सभी लोगों को सूचित करेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज एंकर को लॉन्च किया है
इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज एंकर को लॉन्च किया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण में AI एंकर सना लॉन्च हुई।
इसे लॉन्च करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज इस यादगार मौके पर मैं आपको एक नए भविष्य से रूबरू कराने जा रही हूं। यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है, जो बहुत होनहार, दिलकश, एजलेस, कभी ना थकने वाली और कई भाषाएं बोलने वाली एंकर है।
उन्होंने कहा कि मैंने इस AI तकनीक से जो एक चीज सीखी है, वह है इंसानों और AI के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, कम से कम अभी तक तो नहीं, लेकिन इंसान और AI का यह गठजोड़ यकीनन एक जादू करेगा। भविष्य सुनहरा है।
इस कॉनक्लेव के दौरान AI एंकर सना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मिलकर एंकर सना ने कहा कि मेरी ऑन दी जॉब लर्निंग शुरू हो गई है। 2024 तक मैं देश की सबसे अच्छी जर्नलिस्ट होने की कोशिश करूंगी। सना ने जल्द ही उनके साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई।
इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब साढ़े तीन साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे। यहां वह लोकप्रिय टीवी शो ‘अड़ी’ समेत तमाम प्रमुख शो होस्ट करते थे।
पिछले दिनों ‘टीवी9’ (TV9) नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ (TV9 Bharatvarsh) से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिनेश गौतम ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दिनेश गौतम अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ (Times Now Navbharat) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है।
बता दें कि ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब साढ़े तीन साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ में दिनेश गौतम लोकप्रिय टीवी शो ‘अड़ी’ समेत तमाम प्रमुख शो होस्ट करते थे।
इससे पहले वह ‘आईटीवी नेटवर्क’ के रीजनल चैनल ‘इंडिया न्यूज’ एमपी/छतीसगढ़ की कमान संभाल रहे थे। इस समूह के नेशनल चैनल ‘इंडिया न्यूज’ के रात नौ बजे के प्राइम टाइम शो की एंकरिंग भी वो करते थे। हालांकि, ‘इंडिया न्यूज’ के साथ उनकी यह पारी सिर्फ सिर्फ महीने की ही रही।
‘इंडिया न्यूज‘ से पहले दिनेश गौतम हैदराबाद में ‘ईटीवी भारत‘ से जुड़े हुए थे। वह ‘ईटीवी भारत‘ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। करीब नौ महीने के कार्यकाल के बाद उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें वहां पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और झारखंड) का न्यूज एडिटर बनाया गया था, लेकिन वह दिल्ली लौटना चाहते थे।
दिनेश गौतम को टीवी न्यूज इंडस्ट्री में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘24x7 News’, ‘लाइव इंडिया’, ‘जी न्यूज’ और ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ में भी वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।
दिनेश ‘Moon Light Theaters’ के साथ बतौर क्रिएटिव हेड भी जुड़े रहे हैं और कई नाटकों का लेखन और निर्देशन भी कर चुके हैं। वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह IGNFA, IIFM और कई प्रमुख मास कम्युनिकेशन संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी भी रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिनेश गौतम विज्ञान में परास्नातक हैं और उन्होंने दिल्ली स्थित ’भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से दिनेश गौतम को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करना एक मलयालम न्यूज चैनल की वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ा गया।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करना एक मलयालम न्यूज चैनल की वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ा गया। चैनल ने उसे काम से निलंबित कर दिया है।
‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के एर्नाकुलम में भाजपा से एफिलेटेड ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मलयालम न्यूज चैनल '24 न्यूज' की वरिष्ठ संपादक और न्यूज एंकर सुजया पार्वती ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि मुझे केंद्र में सत्ताधारी दल से जुड़े संगठनों के कार्यक्रमों के अनुरोधों को ठुकराना पड़ रहा है, यह चिंताजनक और चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि मैं खुले तौर पर यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मुझे अपने कार्यस्थल पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। आमतौर पर यदि कोई बीएमएस के कार्यक्रम में शामिल होने जाता है, तो उसे संघ परिवार का वफादार करार दिया जाता है।
पार्वती ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि यदि वे मुझे लेबल करना चाहते हैं, तो मैं उस बैज को पहनकर खुश हूं। बीएमएस, अन्य ट्रेड यूनियंस की तरह एक सम्मानित ट्रेड यूनियन है। पिछले साल, मुझे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जहां मुझे भाग लेने से मना करना पड़ा था। पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने हमारे जीवन को बदल दिया है। हमने अपने जीवन में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं। आप सभी इस अपरिहार्य परिवर्तन के पथप्रदर्शक बनने जा रहे हैं।
हालांकि, प्रबंधन ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ इस बात पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है, क्योंकि उन्होंने चैनल के खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं, जो संभावित रूप से जनता की नजर में चैनल की विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकते हैं।
हालांकि, जब टाइम्स नाउ ने चैनल के एक वरिष्ठ संपादक से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया किया कि कार्रवाई इसलिए शुरू की गई, क्योंकि वरिष्ठ पत्रकार ने सार्वजनिक मंच पर चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा, ‘जब वह ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ बोलीं, तो हमें झटका लगा। हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? हमारे ऑर्गनाइजेशन में सभी राजनीतिक विचारों के लोग हैं। इस मामले में हमें अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।’
वहीं, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने पत्रकार को निलंबित करने के चैनल के फैसले की आलोचना की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत बकेट-डी के अंतर्गत सात स्लॉट की बिक्री की है
प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत बकेट-डी के अंतर्गत सात स्लॉट की बिक्री की है, जिससे उसे 79 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है।
इस बकेट में हिंदी, भक्ति/आध्यात्मिक/आयुष, मराठी, पंजाबी और उर्दू चैनलों के सभी जॉनर और न्यूज व करेंट अफेयर्स (अंग्रेजी) चैनलों के सभी शेष जॉनर शामिल हैं।इसका बेस प्राइस 6 करोड़ रुपए था।
करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि स्लॉट लेने वाले सात चैनल 'जी चित्रमंदिर' (13.40 करोड़ रुपए), 'जी पंजाबी' (12.45 करोड़ रुपए), 'फ़क़त मराठी' (12.65 करोड़ रुपए), 'शेमारू मराठीबाना' (13 करोड़ रुपए), 'मनोरंजन मूवीज' (13.4 करोड़ रुपए), 'संस्कार टीवी' (14.6 करोड़ रुपए) और 'सन मराठी' शामिल रहे।
बता दें कि बकेट-डी में आठ स्लॉट हैं, जिनमें से सात बिक चुके हैं। आठवें स्लॉट के लिए बोली आज भी जारी रहेगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (NBF) और ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (NBDA) ने इस ई-नीलामी का विरोध करते हुए प्रक्रिया में भाग न लेने की घोषणा है।
तमाम न्यूज ब्रॉडकास्टर्स द्वारा ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म ‘डीडी फ्रीडिश’ (DD FreeDish) पर खाली पड़े एमपीईजी-2 स्लॉट (MPEG-2 slots) के आवंटन के लिए चल रही नीलामी प्रक्रिया के विरोध के बीच तीसरे दिन ‘न्यूज18’, ‘रिपब्लिक भारत’, ‘टीवी9’ और ‘जी न्यूज’ ने स्लॉट हासिल कर लिए हैं।
बता दें कि ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) और ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (एनबीडीए) ने इस ई-नीलामी का विरोध करते हुए प्रक्रिया में भाग न लेने की घोषणा है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस विरोध के बावजूद इन चारों चैनल्स ने नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया और स्लॉट्स हासिल कर लिए।
सूत्रों का कहना है कि ‘न्यूज18’ने पहला स्लॉट 19.85 करोड़ रुपये में खरीदा है। ‘रिपब्लिक भारत’ ने दूसरा स्लॉट 16.55 करोड़ रुपये में, ‘टीवी9’ ने तीसरा स्लॉट 14.55 करोड़ रुपये में और ‘जी न्यूज’ ने चौथा स्लॉट 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि बुके (Bucket)-सी, जिसमें न्यूज और करंट अफेयर्स (हिंदी) चैनल्स शामिल हैं, का आधार मूल्य सात करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि लगभग सभी राष्ट्रीय और रीजनल न्यूज चैनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) और ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (एनबीडीए) ने 14 मार्च को ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म डीडी फ्रीडिश (DD FreeDish) पर खाली पड़े एमपीईजी-2 स्लॉट (MPEG-2 slots) के आवंटन के लिए चल रही ई-नीलामी में भाग न लेने की घोषणा की थी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजे एक लेटर में इन दोनों निकायों का कहना था कि यह नीलामी प्रक्रिया सभी न्यूज और करंट अफेयर्स चैनलों के खिलाफ है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस नीलामी प्रक्रिया में ‘द क्यू’, ‘दंगल’, ‘शेमारू टीवी’, ‘मनोरंजन ग्रैंड’, ‘मनोरंजन टीवी’ और ‘बिग मैजिक’ ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल कैटेगरी में स्लॉट हासिल किए हैं।
सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने डीडी फ्रीडिश पर खाली पड़े एमपीईजी-2 (MPEG-2) स्लॉट के लिए 5वीं वार्षिक /67वीं ई-ऑक्शन के दूसरे दिन 191 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।
सूत्रों के मुताबिक, 11 चैनलों ने दूसरे दिन स्लॉट हासिल किया, जिनमें से बकेट ए+ कैटेगरी (हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) में छह चैनल और बकेट ए कैटेगरी (मूवी चैनल) में पांच चैनल शामिल हैं। बकेट A+ और बकेट A के लिए आरक्षित मूल्य क्रमशः 15 करोड़ रुपए और 12 करोड़ रुपए थे।
यह स्लॉट 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक की अवधि के लिए जारी किए गए हैं। एक वर्ष की अवधि के लिए ऑनलाइन ई-ऑक्शन प्रक्रिया 13 मार्च, 2023 से निर्धारित की गई थी, लेकिन डीडी फ्री डिश एमपीईजी-2 ई-ऑक्शन में एक दिन की देरी हुई। सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण सोमवार 13 मार्च को ई-ऑक्शन नहीं हो सकी, लेकिन यह 14 मार्च को पूरी हुई।
इस नीलामी प्रक्रिया में ‘द क्यू’ (The Q), ‘दंगल’ (Dangal), ‘शेमारू टीवी’ (Shemaroo TV), ‘मनोरंजन ग्रैंड’ (Manoranjan Grand), ‘मनोरंजन टीवी’ (Manoranjan TV) और ‘बिग मैजिक’ (Big Magic) ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल कैटेगरी में स्लॉट हासिल किए हैं। इस कैटेगरी में सबसे ऊंची बोली 17.9 करोड़ रुपए की लगाई गई। माना जाता है कि प्रसार भारती ने इस कैटेगरी से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।