मुंबई पुलिस ने ‘महा मूवी’ (Maha Movie) टेलीविजन चैनल के सीईओ संजय वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया
मुंबई पुलिस ने ‘महा मूवी’ (Maha Movie) टेलीविजन चैनल के सीईओ संजय वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, उन पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है। मंगलवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनसे थोड़ी देर पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वह कथित टीआरपी घोटाले में भी एक वांछित आरोपी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्मा को मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने गिरफ्तार किया। कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने की शिकायत संजय वर्मा के खिलाफ मुंबई के जुहू स्थित पुलिस स्टेशन दायर की गई थी। इसके बाद मामले की जांच सीआईयू को सौंपी गई थी। जांच में संजय वर्मा की कथित भूमिका सामने आई, जिसके बाद सीआईयू की टीम ने उनसे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान वर्मा ने अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि महा मूवी चैनल ने 10 जून से 10 नवंबर 2020 के बीच अवैध रूप से 'जंजीर', 'लावारिस', 'जादूगर', 'मोहब्बत के दुश्मन', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों का प्रसारण किया।
उन्होंने बताया कि इन फिल्मों के कॉपीराइट पुनीत मेहरा की कंपनी के पास हैं, जोकि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रकाश मेहरा के बेटे हैं। मेहरा ने कभी इन फिल्मों के कॉपीराइट किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति को नहीं बेचे थे। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नौ और लोग वांछित हैं।
बता दें कि इससे पहले टीआरपी मामले में धांधली करने का भी मुकदमा संजय वर्मा के ऊपर चल रहा है। कथित टीआरपी से हेरफेर करने के मामले में हाल में दाखिल एक आरोप पत्र में कहा गया है कि हंसा रिसर्च एजेंसी के एक अधिकारी ने कुछ घरों को ‘महा मूवी’, ‘बॉक्स सिनेमा’, ‘फक्त मराठी’ और ‘रिपब्लिक टीवी’ चैनल देखने के लिए धन दिया था।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से खबर है कि पंकज राय ने समूह को अपना इस्तीफा दे दिया है।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से खबर है कि पंकज राय ने मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वह यहां ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) और ‘विऑन’ (WION) के बिजनेस हेड के पद पर कार्यरत थे और नोएडा कार्यालय से कामकाज संभाले हुए थे। उन पर दोनों चैनल्स के ऑपरेशंस और रेवेन्यू की जिम्मेदारी थी।
बता दें कि करीब पांच महीने पहले ही उन्होंने ‘जी मीडिया’ जॉइन किया था। इसके पहले पंकज राय दो साल से अधिक समय तक 'द क्यू नेटवर्क' (The Qyou Network ) (ब्रॉडकास्ट, गेमिंग व सीटीवी) में ब्रांच हेड और 'द क्यू एंड गेमिंग सॉल्यूशंस' (The Q and Gaming Solutions) में नेशनल हेड के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
राय को ब्रॉडकास्टिंग में मीडिया सेल्स का करीब 17 वर्षों का अनुभव है। पूर्व में उन्होंने अपने अब तक के करियर का ज्यादा समय 'जी एंटरटेनमेंट' के साथ बिताया है। वह हिंदी मूवी चैनल- 'जी सिनेमा' के लिए नॉर्थ व ईस्ट के जोनल हेड रह चुके हैं।
उन्होंने दो हिंदी मूवी चैनल '&पिक्चर्स' और 'जी बॉलीवुड' को लॉन्च कराने में अहम योगदान दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 'मिड-डे' (Mid-day) और 'पीपल इंटरएक्टिव' (People Interactive) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ भी काम किया है। राय MICA, अहमदाबाद से डिजिटल मार्केटिंग व कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड अपने प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में व्यापक बदलाव करने जा रहा है।
सोनम सैनी, असिसटेंट एडिटर, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ।।
कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया या SPNI) अपने प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (SET) में व्यापक बदलाव करने जा रहा है। यह रणनीतिक बदलाव चैनल की गिरती हुई दर्शक संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव का फैसला चैनल की कम TRP और घटती व्युअरशिप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हाल ही में SPNI के सीईओ और एमडी बने गौरव बनर्जी इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य चैनल की लोकप्रियता बढ़ाना और दर्शकों की रुचि को पुनर्जीवित करना है।
कई शोज होंगे बंद
चैनल के इस बदलाव के तहत, कई शोज को बंद किया जाएगा, जिनमें पुकार दिल से दिल तक, काव्या - एक जज्बा, एक जुनून, और जुबली टॉकीज शामिल हैं। पुकार दिल से दिल तक और जुबली टॉकीज क्रमशः मई और जून 2024 में लॉन्च हुए थे, जबकि एक जुनून का प्रसारण सितंबर 2023 में शुरू हुआ था।
नाम न बताने की शर्त पर एक इंडस्ट्री ऑब्जर्वर ने बताया, "गौरव बनर्जी ने कार्यभार संभालने के दो हफ्तों के भीतर सोनी टीवी के तीन शोज को उनकी कम रेटिंग के कारण बंद कर दिया है। चैनल फिलहाल नए कंटेंट के लिए कई प्रड्यूसर्स से चर्चा कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, चैनल अपने पुराने लोकप्रिय शोज, जैसे CID को वापस लाने पर भी विचार कर रहा है।"
हालांकि, अभी तक इन शोज के ऑफ-एयर होने पर ब्रॉडकास्टर की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक्सचेंज4मीडिया ने आधिकारिक टिप्पणी के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से संपर्क किया, लेकिन खबर पब्लिश होने तक फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
नॉन-फिक्शन शोज भी खतरे में
फिक्शन शोज के अलावा, कुछ नॉन-फिक्शन शोज भी खतरे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम रेटिंग के चलते आपका 'अपना जाकिर' शो को भी बंद किया जा सकता है। यहां तक कि चैनल के सबसे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की रेटिंग भी कम हो गई है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के अनुसार, हिंदी भाषी बाजार (HSM) में शो ने 33वें हफ्ते में 0.5 GRP हासिल की थी, जो 34वें हफ्ते में भी स्थिर रही।
तीन साल पहले चैनल 90-100 GRP के बीच काम कर रहा था, लेकिन अब यह 60-70 GRP तक गिर गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, नॉन-फिक्शन शोज की घटती लोकप्रियता और डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता इस गिरावट का मुख्य कारण हैं।
दर्शकों की बदलती प्राथमिकताएं
मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि रियलिटी शोज की दर्शक संख्या एक संतृप्ति बिंदु पर पहुंच गई है, जिससे प्रसारकों के लिए नए दर्शकों को आकर्षित करना मुश्किल हो रहा है। रियलिटी शोज के दोहराए जाने वाले फॉर्मेट और नए विचारों की कमी से दर्शक थकान महसूस कर रहे हैं।
सोनी टीवी, जो मुख्य रूप से रियलिटी शोज़ पर निर्भर करता है, इसकी व्युअरशिप में गिरावट देखी जा रही है। यह बदलाव व्यापक रूप से दर्शकों की बदलती आदतों को दर्शाता है, जहां पारंपरिक टीवी देखने के मुकाबले ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
CEO गौरव बनर्जी से उम्मीदें
चैनल की व्युअरशिप को पुनर्जीवित करना नए सीईओ के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। एक अनुभवी कंटेंट विशेषज्ञ के रूप में, गौरव बनर्जी से उम्मीद की जा रही है कि वह चैनल में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे, जिससे इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। इंडस्ट्री का मानना है कि यह बदलाव केवल शुरुआत है। भविष्य में और भी दिलचस्प और आकर्षक प्रोग्रामिंग देखने को मिलेगी।
यह चैनल मुख्य रूप से मिडल से हाई-मिडल क्लास के 25 से 45 साल की उम्र के ऑडिएंस को टारगेट करते हैं, जो प्राइम-टाइम के दौरान हाई-क्वालिटी, विजुअली अपीलिंग कॉन्टेंट को प्राथमिकता देते हैं।
न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में देश के दिग्गज न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने भारत के पहले 24 घंटे चलने वाले फास्ट न्यूज चैनल 'इंडिया टीवी स्पीड न्यूज' के लॉन्च की घोषणा की है। ये एक एचडी चैनल है और इसे दर्शकों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है।
इंडिया टीवी स्पीड न्यूज तेज़ी से बढ़ते दर्शकों को ध्यान में रखता है। 65% से ज़्यादा हिंदी न्यूज दर्शक ऐसे हैं, जो फास्ट न्यूज फॉर्मेट पसंद करते हैं। इसके अलावा, 78% एचडी दर्शक 15 से 50 आयु वर्ग के हैं, जो सुपीरियर क्वालिटी और एंगेजिंग कॉन्टेंट को महत्व देते हैं।
यह चैनल मुख्य रूप से मिडल से हाई-मिडल क्लास के 25 से 45 साल की उम्र के ऑडिएंस को टारगेट करते हैं, जो प्राइम-टाइम के दौरान हाई-क्वालिटी, विजुअली अपीलिंग कॉन्टेंट को प्राथमिकता देते हैं।
इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने कहा, एचडी में इंडिया टीवी स्पीड न्यूज चैनल के लॉन्च के साथ, हम अपने मॉडर्न ऑडिएंस की जरूरतों को पूरा करने वाले फॉर्मेट में सबसे तेज, सबसे भरोसेमंद समाचार प्रदान करके न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं।
इस 24 घंटे के फास्ट न्यूज चैनल के लॉन्च के साथ, इंडिया टीवी स्पीड न्यूज, फास्ट न्यूज के लिए भारत के लीडिंग सोर्स के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।
वह करीब पौने दो साल से यहां पर बतौर न्यूज एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। यहां वह सुबह नौ बजे का शो ‘जागो भारत’ की होस्ट थीं, जिसमें दर्शकों के लिए योग और न्यूज का डबल डोज शामिल होता है।
टीवी एंकर साक्षी मिश्रा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब पौने दो साल से यहां पर बतौर न्यूज एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। यहां वह सुबह नौ बजे का शो ‘जागो भारत’ की होस्ट थीं, जिसमें दर्शकों के लिए योग और न्यूज का डबल डोज शामिल होता है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में साक्षी मिश्रा ने खुद अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। हालांकि, अपनी नई पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अन्य न्यूज चैनल जॉइन करेंगी और तब उसके नाम का खुलासा करेंगी।
बता दें कि ‘भारत24’ से पहले साक्षी मिश्रा करीब एक साल तक हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में अपनी पारी निभा चुकी हैं। यहां वह पैकेजिंग के साथ-साथ ‘TV9’ नेटवर्क के लिए एंकरिंग और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रही थीं। कोरोना गाइडलाइंस पर उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग की काफी सराहना हुई थी।
‘TV9’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी उन्होंने शो होस्ट किए थे। इससे पहले साक्षी ‘एनडीटीवी’ (NDTV) और ‘सीएनएन’ (CNN) के लिए भी काम कर चुकी हैं। साक्षी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में BA ऑनर्स किया है और अपना पॉडकास्ट भी चलाती हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से साक्षी मिश्रा को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
'सीएनबीसी टीवी18' (CNBC TV18) की असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर सोनिया शेनॉय ने 16 साल बाद चैनल को अलविदा कह दिया है
'सीएनबीसी टीवी18' (CNBC TV18) की असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर सोनिया शेनॉय ने 16 साल बाद चैनल को अलविदा कह दिया है। शेनॉय ने इस खबर की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबी पोस्ट के जरिए की है।
शेनॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा, "16 साल पहले मैंने इस अद्भुत संगठन में कदम रखा था और यह सफर वाकई शानदार रहा है। मुझे कुछ सबसे समझदार निवेशकों, बाजार गुरुओं और कॉर्पोरेट नेताओं से मिलने और उनसे सीखने का मौका मिला। हर वित्तीय संकट, बाजार की महत्वपूर्ण घटनाओं और भू-राजनीतिक घटनाओं का प्रत्यक्षदर्शी बनने का अवसर मिला और सबसे महत्वपूर्ण बात, मैंने शेयर बाजार में निवेश के प्रति गहरी रुचि विकसित की और इसके द्वारा आपके जीवन में उत्पन्न होने वाले जादू को महसूस किया।"
उन्होंने आगे लिखा, "आज जब मैं असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में अपने पद से हट रही हूं, तो मैं अपने साथ अद्भुत यादें, अधिक ग्रोथ और जीवन भर के दोस्तों के साथ जा रही हूं।"
सोनिया शेनॉय ने सितंबर 2008 में CNBC TV18 में शामिल होकर कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं। वह एक अनुभवी मीडिया प्रोफेशनल हैं, जिन्हें इक्विटी रिसर्च एनालिसिस, जर्नलिज्म, स्टॉक मार्केट एनालिसिस, ब्रॉडकास्ट टेलीविजन और रिसर्च में विशेषज्ञता प्राप्त है। शेनॉय ने नर्सी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक फिलहाल वह छह महीने के नोटिस पीरियड पर रहेंगे और तीन मार्च 2025 इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस होगा।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार, ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के इनपुट हेड इंद्रजीत राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक फिलहाल वह छह महीने के नोटिस पीरियड पर रहेंगे और तीन मार्च 2025 इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस होगा। बता दें कि इंद्रजीत राय करीब सात साल से इस संस्थान में जुड़े हुए थे और इन दिनों एग्जिक्यूटिव एडिटर (News Gathering) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
खबर है कि इंद्रजीत राय इस न्यूज चैनल से हटने के बाद मीडिया से अलग फॉरेंसिक विज्ञान की दुनिया में अपने कदम आगे बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि इंद्रजीत राय की फॉरेंसिक विज्ञान पर काफी अच्छी पकड़ है। ‘एबीपी न्यूज’ जॉइन करने से पहले वह करीब तीन साल तक पुलिस फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट में ट्रेनर के तौर पर कार्यरत थे।
इंद्रजीत राय पुलिस फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट के साथ जुड़ने से पहले आईबीएन7 (अब न्यूज18 इंडिया) में एडिटर (क्राइम व स्पेशल प्रोग्राम) की भूमिका में थे और आईबीएन7 में वह ‘लाइव इंडिया’ चैनल से आए थे। वह ‘लाइव इंडिया’ में एडिटर (स्पेशल प्रोग्रामिंग) के तौर पर कार्यरत थे। इसके पहले वह ‘न्यूज एक्सप्रेस’ में कंसल्टेंट एडिटर, ‘न्यूज नेशन’ में डिप्टी एडिटर और ‘जी न्यूज’ में असिसटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘एचबीओ’ और ‘अलजजीरा’ न्यूज चैनल में फ्रीलान्स जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया है।
क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की फील्ड में लंबे समय से सक्रिय इंद्रजीत (क्राइम) कई शोज की एकंरिंग भी कर चुके हैं। मूल तौर पर उत्तर प्रदेश के बलिया रहने वाले इंद्रजीत ने लखनऊ से मास्टर ऑफ क्रिमिनिलॉजी ऐंड फॉरेंसिंक साइसेंज की पढ़ाई की है। इंद्रजीत ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी। उन्होंने लखनऊ में ‘हिन्दुस्तान’ अखबार से आगाज किया था, उसके बाद वह ‘जी न्यूज’ का हिस्सा बने और एक दशक तक उन्होंने ‘जी न्यूज’ के साथ लंबी पारी खेली। वह यहां बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत रहे। ‘जी न्यूज‘ के बाद ‘न्यूज नेशन‘ से जुड़े और चैनल की लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। करीब डेढ़ साल यहां काम करने के बाद वह वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी के नेतृत्व में ‘न्यूज एक्सप्रेस‘ के साथ बतौर कंसल्टेंट एडिटर जुड़ गए। उसके बाद एडिटर (इन्वेस्टिगेशन और स्पेशल प्रोग्रामिंग) के पद पर उन्होंने ‘लाइव इंडिया‘ जॉइन किया था और फिर ‘आईबीएन‘ होते हुए ‘एबीपी न्यूज‘ आ गए थे, जहां से अब उन्होंने मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
आपको यह भी बता दें कि इंद्रजीत राय को इसी साल जून में 11वें अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें फॉरेंसिक जर्नलिज्म में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया था। अवॉर्ड समारोह का आयोजन फ्रांस की सीनेट (संसद) में किया गया था।
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी इन चैनलों का बॉयकाट करेगी और TMC का कोई भी प्रवक्ता इन चैनलों के डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार को तीन प्रमुख न्यूज चैनलों- एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 के बहिष्कार का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इन चैनलों का बॉयकाट करेगी और TMC का कोई भी प्रवक्ता इन चैनलों के डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये चैनल बंगाल विरोधी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं, जिसके खिलाफ यह निर्णय लिया गया है।
TMC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। पार्टी ने इन चैनलों पर आरोप लगाया है कि वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में बंगाल विरोधी एजेंडा चला रहे हैं।
Statement in connection with the recent media developments pic.twitter.com/e5qvjd4oBm
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 1, 2024
पार्टी ने एक बयान में कहा कि TMC के प्रवक्ता अब इन तीन चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। बयान में आरोप लगाया गया कि ये चैनल "दिल्ली के जमींदारों को खुश करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि उनके प्रमोटर कंपनियां जांच और प्रवर्तन मामलों का सामना कर रही हैं।"
TMC ने जनता से अपील की है कि वे इन चैनलों पर प्रसारित डिबेट्स में पार्टी समर्थकों के रूप में पेश किए गए लोगों से गुमराह न हों, क्योंकि वे पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं हैं और न ही वे पार्टी के आधिकारिक रुख का प्रतिनिधित्व करते हैं। TMC ने कहा कि बंगाल के लोगों ने हमेशा प्रोपेगेंडा को खारिज कर सच्चाई को चुना है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ममता बनर्जी के बीच इस मुद्दे पर टकराव बढ़ गया है। BJP ने यह आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है कि वे पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही हैं, जिससे राज्य देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है।
दूसरी ओर, TMC ने BJP के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह ममता बनर्जी की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है। TMC ने BJP के आरोपों के विरोध में तीन दिवसीय प्रदर्शन की घोषणा की है और बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरोपी के लिए फांसी की सजा और मौजूदा कानूनों में संशोधन की मांग की है।
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी मेडिकल की एक द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपी संजय रॉय और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने अपने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में कार्यरत कई पत्रकारों को प्रमोशन का तोहफा दिया है।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने अपने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में कार्यरत कई पत्रकारों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। संस्थान के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से दो सितंबर 2024 को इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रमोशंस की इस कड़ी में रोहित पुनेठा को आउटपुट हेड (इंडिया न्यूज नेशनल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह दिल्ली में आउटपुट डिपार्टमेंट के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे। बता दें कि रोहित पुनेठा इससे पहले यहां पर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पुनेठा ने वर्ष 2008 में देहरादून से उत्तराखंड के न्यूज चैनल ‘टीवी100’ से टीवी पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की थी। टीवी पत्रकारिता में अपनी अब तक की पारी के दौरान रोहित ‘साधना न्यूज़’, ‘टोटल न्यूज़’ के अलावा ‘न्यूज एक्सप्रेस’ और ‘आजतक’ में भी काम कर चुके हैं।
इसके अलावा आशीष दीक्षित को सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर (इंडिया न्यूज नेशनल) के पद पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। वह दिल्ली में आउटपुट डिपार्टमेंट के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे। इससे पहले वह इस चैनल में एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
इन प्रमोशंस के तहत अतुल कुमार सिंह को सीनियर डिप्टी एडिटर (इंडिया न्यूज नेशनल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई जिम्मेदारी मिलने से पहले वह सीनियर डिप्टी एडिटर (इंडिया न्यूज, हरियाणा) में आउटपुट डेस्क के साथ अपनी भूमिका निभा रहे थे।
यही नहीं, अभी तक यहां प्रड्यूसर (R&R Department) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी को एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर (इंडिया न्यूज नेशनल) के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह दिल्ली में आउटपुट डिपार्टमेंट के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे।
इन प्रमोशंस के साथ ही चैनल के द्वारा अनिल कुमार को एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर (इंडिया न्यूज नेशनल) के पद पर प्रमोट किया गया है। वह दिल्ली में आउटपुट डिपार्टमेंट के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे। अभी तक अनिल कुमार यहां पर सीनियर प्रड्यूसर (इंडिया न्यूज, पंजाब) के पद पर कार्यरत थे।
शमशेर सिंह इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ में कार्यरत थे। यह चैनल उनके नेतृत्व में ही लॉन्च हुआ था और वह इसमें एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह के बारे में खबर है कि वह जल्द ही ‘नेटवर्क18’ (Network18) समूह के साथ अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक वह सितंबर के दूसरे हफ्ते में इस मीडिया समूह में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं।
इस खबर की पुष्टि के लिए एक्सचेंज4मीडिया ने 'नेटवर्क18' और शमशेर सिंह दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।
बता दें कि शमशेर सिंह इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में कार्यरत थे। यह चैनल उनके नेतृत्व में ही लॉन्च हुआ था और वह इसमें एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से इसी साल फरवरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि ‘इंडिया डेली लाइव’ में शामिल होने से पहले शमशेर सिंह हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत थे।
उससे पहले वह ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘जी हिन्दुस्तान’ में शमशेर सिंह की यह दूसरी पारी थी। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले शमशेर सिंह हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republi Bharat) में कार्यरत थे। शमशेर सिंह नवंबर 2018 से ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ जुड़े हुए थे और बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले शमशेर सिंह 'रिपब्लिक भारत' से पहले ‘इंडिया न्यूज’ चैनल के साथ बतौर एडिटर (नेशनल अफेयर्स) जुड़े हुए थे। उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ अपना सफर मार्च 2018 में शुरू किया था। इसके पहले 'जी हिन्दुस्तान' (Zee Hindustan) में अपनी पहली पारी के दौरान वह पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। यहां वह अप्रैल, 2017 से अक्टूबर, 2017 तक रहे।
दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ‘इंडिया टीवी’ और ‘आजतक’ के चर्चित चेहरों में से एक रहे हैं। 'जी हिन्दुस्तान' से पहले वह ‘इंडिया टीवी’ में बतौर एडिटर (करेंट अफेयर्स) कार्यरत थे। यहां वह नवंबर 2013 से अप्रैल 2017 तक रहे।
शमशेर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से ही की थी। अप्रैल 1998 में उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) न्यूज चैनल से पत्रकारिता में अपना सफर शुरू किया और विभिन्न पदों पर रहते हुए यहां वे डिप्टी एडिटर तक बने। ‘आजतक’ में उन्होंने जापान सुनामी, वॉशिंगटन में न्यूक्लियर सम्मिट, कोपनहेगन सम्मिट से लेकर कई चुनावों और बड़ी घटनाओं को कवर किया। 16 साल बाद यानी 2013 में ‘आजतक’ के साथ उनका सफर थम गया और ‘इंडिया टीवी’, 'जी हिन्दुस्तान', ‘इंडिया न्यूज’ और ‘रिपब्लिक भारत’ व वर्ष 2020 में फिर 'जी हिन्दुस्तान' होते हुए ‘भारत24’ और फिर ‘इंडिया डेली लाइव’ पहुंचे थे, जहां से फरवरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
शमशेर सिंह को एक्सक्लूसिव स्टोरीज और स्पेशल शोज का मास्टर माना जाता है। ‘आन द स्पॉट’ रिपोर्टिंग के लिए शमशेर को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दिलीप सिंह पत्रकारिता अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं, एक्सचेंज4मीडिया की ‘Headline Makers’ सीरीज में भी उन्हें जगह मिल चुकी है। राजनीति के अलावा आंतरिक सुरक्षा और फॉरेन पॉलिसी पर भी उनकी खास पकड़ है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 2 सितंबर 2024 से तत्काल तौर पर शिवा चिन्नासामी को चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रॉडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 2 सितंबर 2024 से तत्काल तौर पर शिवा चिन्नासामी को चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रॉडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में शिवा कंपनी के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) बेंगलुरु में कार्यरत होंगे और उन्हें डिजिटल बिजनेस, इंटरनेशनल लीनियर बिजनेस, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी और ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन्स एंड इंजीनियरिंग के प्रेजिडेंट अमित गोयनका को रिपोर्ट करना होगा।
शिवा की जिम्मेदारी TIC में डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के माध्यम से उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने और कंपनी के प्रमुख व्यापार क्षेत्रों में विकास योजनाओं का समर्थन करने की होगी।
नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए अमित गोयनका ने कहा, "कंपनी अपने रणनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप मजबूत विकास को आगे बढ़ाने के लिए कुछ क्रियात्मक कदम उठा रही है, जिनमें व्यापार की क्षमताओं को बढ़ाना शामिल है। हमारे सभी प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों को बढ़ाने में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका है और हमारा टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर हमारे व्यापक दर्शक आधार को बेहतर ढंग से समझने के लिए लगातार काम कर रहा है ताकि सफल व्यावसायिक परिणाम प्राप्त किए जा सकें। शिवा की उद्योग विशेषज्ञता और तकनीक की गहरी समझ कंपनी की अगली विकास की दिशा में आवश्यक क्षमताओं का निर्माण करने में महत्वपूर्ण होगी। मैं शिवा और TIC टीम के साथ निकटता से काम करने की उम्मीद करता हूं ताकि कंपनी की दीर्घकालिक विकास गति को पूरा किया जा सके।"
अपनी नई भूमिका पर बोलते हुए, शिवा चिन्नासामी ने कहा, "जी की यात्रा में शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, खासकर ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब कंपनी कंटेंट वितरण और मुद्रीकरण के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को मजबूत करने का लक्ष्य रख रही है। मैं अपने व्यवसायों के लिए अभिनव समाधान बनाने और उपभोक्ता अंतर्दृष्टि को गहरा करने के लिए टीमों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, जिससे कंपनी के लिए नवाचार संचालित विकास के अवसरों को तेजी से बढ़ावा दिया जा सके।"
शिवा के पास 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है जिसमें टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और एनालिटिक्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक समाधान प्रदान करना शामिल है। उन्होंने Ad Tech, eCommerce, ओमनी चैनल रिटेल, B2C FinTech, B2B SaaS, प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग और मोबाइल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इससे पहले, वह रिपलिंग के साथ इंडिया साइट लीड के रूप में जुड़े थे, जहां उन्होंने एक उच्च प्रदर्शन, डेटा संचालित सहयोगात्मक संस्कृति का निर्माण किया। शिवा गूगल, टेस्को, टारगेट, एमेजॉन और वेरिजॉन लैब्स जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ भी जुड़े रहे हैं।