साल 2022 में कई ऐसे चैनलों ने दस्तक दी है, जिससे मीडिया इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर खुले हैं। इनमें कुछ टीवी चैनल व कुछ डिजिटल चैनल शामिल हैं
by
विकास सक्सेना
वर्ष 2022 समाप्त होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। मीडिया इंडस्ट्री के लिहाज से यदि हम वर्ष 2022 की बात करें, तो इस साल कई ऐसे चैनलों ने दस्तक दी है, जिससे इस इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर खुले हैं। इनमें कुछ टीवी चैनल व कुछ डिजिटल चैनल शामिल हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही चैनलों की लॉन्चिंग पर।
‘जी मीडिया’ ने किए चार डिजिटल चैनल लॉन्च
साल की शुरुआत ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से सामने आई है। ‘जी मीडिया’ ने दक्षिण भारत की चार प्रमुख भाषाओं में डिजिटल न्यूज चैनल लॉन्च किया, जिनमें कन्नड़ भाषा में ‘जी कन्नड़ न्यूज’, तमिल भाषा में ‘जी तमिल न्यूज’, तेलुगु भाषा में ‘जी तेलुगु न्यूज’ और मलयालम भाषा में ‘जी मलयालम न्यूज’ शामिल थे। इन चैनलों की लॉन्चिंग जी मीडिया के फाउंडर व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा मंगलवार 25 जनवरी को की। बता दें कि जी मीडिया पहली बार डिजिटल टीवी चैनल लॉन्च किया था।
राजस्थानी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘गणगौर टेलिविजन’
‘खम्मा घणी एंटरटेनमेंट’ (Khamma Ghani Entertainment) ने राजस्थानी भाषा दिवस के अवसर पर यानी 21 फरवरी को राजस्थानी भाषा में अपना जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘गणगौर टेलिविजन’ (Gangaur Television) लॉन्च किया था। ‘खम्मा घणी एंटरटेनमेंट’ के अनुसार, यह चैनल एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाला देश का पहला और एकमात्र चैनल है, जिस पर हर कार्यक्रम राजस्थानी भाषा में है। चैनल की ओर से म्यूजिक, मूवीज, रियलिट शो, फिक्शन, पौराणिक कथाओं पर आधारित शो और कॉमेडी शो समेत तमाम जॉनर में दर्शकों के लिए कार्यक्रम मौजूद हैं।
‘डिज्नी किड्स नेटवर्क’ का किड्स चैनल 'सुपर हंगामा'
‘डिज्नी किड्स नेटवर्क’ (Disney Kids Network) ने इस साल एक मार्च को 'सुपर हंगामा' नाम से एक नए किड्स चैनल के लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेटवर्क ने अपने पुराने कार्टून चैनल ‘Marvel HQ’ को बंद करके नए चैनल 'सुपर हंगामा' को लॉन्च किया था। इस नए चैनल को पहले पिछले साल दिसंबर में शुरू किया जाना था, लेकिन ट्राई द्वारा नए टैरिफ में बदलाव के चलते इसकी लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया था। ‘सुपर हंगामा’ चैनल में आपको हिंदी समेत तीन अन्य भाषाओं में कार्टून देखने का मौका देता है, जिसमें अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा शामिल हैं।
सिद्धि मीडिया प्राइवेट का ‘गुजरात फर्स्ट’ न्यूज चैनल
इस साल मार्च में सिद्धि मीडिया प्राइवेट ने ‘गुजरात फर्स्ट’ न्यूज चैनल लॉन्च किया। गुजरात का यह दसवां न्यूज चैनल था, जिसकी शुरुआत बड़े पैमाने पर की गई थी। ‘गुजरात फर्स्ट’ की शुरुआत हाई-टेक आधुनिक कार्यालय (hi-tech modern office) से हुई थी। पहले दिन ही लोगों के दिलों-दिमाग को छूने वाले बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ‘अभिगम थी अव्वल’ स्लोगन के जरिए न्यूज चैनल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। ‘गुजरात फर्स्ट’ न्यूज चैनल गुजरात के अनुभवी पत्रकार दीपक रजनी के नेतृत्व में लॉन्च किया गया था। चैनल की खास बात यह थी कि यहां इनपुट, आउटपुट और एंकर सहित तमाम विभागों में गुजरात के लोगों का ही चयन किया था। लिहाजा यही वजह है कि ‘गुजरात फर्स्ट’ लॉन्चिंग के पहले ही दिन ही काफी लोकप्रिय हो गया था।
‘वायकॉम18’ (Viacom 18) का स्पोर्ट्स चैनल
‘टीवी18‘ (TV18) और ‘वायकॉमसीबीएस‘ (ViacomCBS) का जॉइंट वेंचर ‘वायकॉम18’ (Viacom 18) ने इस साल 15 अप्रैल को अंग्रेजी के दो स्पोर्ट्स चैनल्स लॉन्च किए। इन चैनल्स में एक Sports18 1 SD और दूसरा Sports18 1 HD है। ये दोनों ही पे चैनल हैं। वहीं, इस पहले कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन शाखा ‘इंडियाकास्ट’ (IndiaCast) ने यह खुलासा किया था कि एक अप्रैल से ‘वायकॉम18‘ के ‘एमटीवी एचडी+ (MTV HD+) और ‘कलर्स सिनेप्लेक्स‘ (Colors Cineplex) का नाम बदलकर ‘एमटीवी एचडी‘ (MTV HD और ‘कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट‘ (Colors Cineplex Superhits) कर दिया जाएगा।
‘जी मीडिया’ का न्यूज चैनल ‘जी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा’
देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठन जी मीडिया ग्रुप (Zee Media Group) ने 10 अप्रैल को अपना एक नया स्पेशल चैनल लॉन्च किया। यह स्पेशल चैनल दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा पर केंद्रित था, जिसका नाम रखा गया ‘जी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा’ (Zee Delhi NCR haryana)। इस चैनल का उद्घाटन 10 अप्रैल को 2 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया था। नेटवर्क की ओर से बताया गया था कि इस चैनल को लॉन्च करने का मकसद दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा की खबरों को विस्तार से लोगों तक पहुंचाना है।
डिज्नी स्टार इंडिया का मराठी मूवी चैनल ‘प्रवाह पिक्चर’
डिज्नी स्टार इंडिया (Disney Star India) ने इस साल 15 मई को नए मराठी मूवी चैनल्स ‘प्रवाह पिक्चर’ (Pravah Picture) और ‘प्रवाह पिक्चर एचडी’ (Pravah Picture HD) लॉन्च किया। नेटवर्क ने अपने ऑफिशियल कम्युनिकेशन में उल्लेख किया था कि ‘प्रवाह पिक्चर’ पर दर्शकों को बेस्ट मराठी मूवीज देखने को मिलेंगी और यह 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रसारण करेगा। इसके साथ ही यह हर हफ्ते एक मराठी फिल्म का प्रीमियर करेगा।
डिज्नी स्टार इंडिया का ओडिया चैनल ‘स्टार किरण’
डिज्नी स्टार इंडिया ने छह जून को दो नए ओडिया चैनल लॉन्च किए। नेटवर्क ने टेलीविजन चैनल्स (डीपीओ) के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को पहले ही सूचित कर दिया था कि चैनल ‘स्टार किरण’ (Star Kiran) और ‘स्टार किरण एचडी’ (Star Kiran HD) 6 जून, 2022 से लाइव होंगे। ओडिशा में नेटवर्क का ‘स्टार किरण’ पहला ऐसा क्षेत्रीय चैनल बना, जो एचडी में था। इस चैनल की लॉन्चिंग के साथ ही डिज्नी स्टार ने देश के स्थानीय भाषाई मार्केट में अपना सातवां कदम रखा था।
हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स ‘अतरंगी’
हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GEC) की लिस्ट में इस साल 6 जून को एक नाम जुड़ा ‘अतरंगी’ (Atrangii)। हालांकि विभू अग्रवाल द्वारा लॉन्च किए गए इस चैनल की ओर से तब कहा गया था कि इसके कंटेंट लाइन-अप में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और प्रॉडक्शन हाउसेज के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कुछ शो को शामिल किया जाएगा, जिन्हें दर्शकों के लिए टेलीविजन स्क्रीन पर लाया जाएगा।
‘इंडिया टुडे’ समूह का हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक2’
इस साल अगस्त में ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ (AajTak) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए ‘आजतक2‘ (AajTak 2) चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई। ‘आजतक2‘ की कमान ‘आजतक 1’ की सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर और जानी-मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप के हाथों में दी गई। इस बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया था, जिसमें कली पुरी ने कहा था, ‘आजतक2 रैखिक माध्यम (linear medium) की सीमाओं से परे आजतक1 को स्थिरता प्रदान करेगा। इसके द्वारा आजतक ब्रैंड को अधिक समाचारों को लाने का मौका मिलेगा। न्यूज के मामले में हम हमेशा से देश के लोगों की पसंद रहे हैं और डिजिटल के इस तरह के अवसर हमें युवा दर्शकों के लिए न्यूज का समानांतर चैनल बनाने का मौका देते हैं। आजतक2 फिलहाल aajtak.in और आजतक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’
नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 14 अगस्त को इस चैनल की लॉन्चिंग की। लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित एक समारोह में अनुराग ठाकुर ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मैं इस नए चैनल के लिए सीईओ डॉ. जगदीश चंद्रा और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे सरकार और जनता के बीच एक पुल का काम करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि भारत24 इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएगा।’ चैनल की टैगलाइन ‘विजन ऑफ न्यू इंडिया’ (Vision of new India) है और यह देशभर में अपनी दमदार मौजूदगी के साथ सभी प्रमुख डीटीएच और केबल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
‘नेटवर्क18’ का न्यूज चैनल ‘न्यूज18 जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-हिमाचल प्रदेश’
देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘नेटवर्क18’ (Network18) ने नया न्यूज चैनल ‘न्यूज18 जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-हिमाचल प्रदेश’ इस साल अगस्त में लॉन्च किया। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 15 अगस्त की शाम श्रीनगर में आयोजित एक समारोह में इस चैनल को लॉन्च किया। यह चैनल पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को समर्पित है। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए समर्पित चैनल की जरूरत थी और यह चैनल दोनों प्रदेशों की जनता की आवाज बनेगा।
डिजिटल मीडिया तेजी से बढ़ रहा है और दर्शक अब सिर्फ पे-टीवी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। Ormax Media की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में कनेक्टेड टीवी (CTV) दर्शकों की संख्या बढ़ी है।
by
Samachar4media Bureau
डिजिटल मीडिया तेजी से बढ़ रहा है और दर्शक अब सिर्फ पे-टीवी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। Ormax Media की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में कनेक्टेड टीवी (CTV) दर्शकों की संख्या 85% बढ़कर 1.29 करोड़ (129.2 मिलियन) हो गई है।
CTV ऑडियंस का मतलब
CTV ऑडियंस में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने पिछले एक महीने में कम से कम एक बार CTV डिवाइस पर डिजिटल वीडियो स्ट्रीम किया हो। रिपोर्ट में बताया गया कि छह बड़े मेट्रो शहरों में OTT प्लेटफॉर्म यूजर्स के बीच CTV का इस्तेमाल 50% बढ़ा है। दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और महाराष्ट्र में CTV की पहुंच सबसे अधिक है।
अब CTV का इस्तेमाल कर रहे हैं 21% OTT दर्शक
देश में कुल 601.2 मिलियन OTT दर्शकों में से 21% अब CTV पर वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं, जो 2024 में सिर्फ 13% था। हालांकि CTV की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन ज्यादातर दर्शक पे-स्ट्रीमिंग कंटेंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे और केवल मुफ्त कंटेंट स्ट्रीम कर रहे हैं।
CTV बन गया दूसरे नंबर का स्ट्रीमिंग डिवाइस
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में CTV ने लैपटॉप और टैबलेट को पीछे छोड़ दिया है और स्मार्टफोन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिवाइस बन गया है।
पुरुष दर्शक बढ़त में
देश के CTV दर्शकों में 61% पुरुष हैं, जबकि पूरे स्ट्रीमिंग सेगमेंट में पुरुष दर्शक 59% हैं।
जी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी के वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही और पहले छमाही के प्रदर्शन पर विस्तार से जानकारी दी।
by
Vikas Saxena
जी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी के वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही और पहले छमाही के प्रदर्शन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी शेयरधारकों और कर्मचारियों को त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस महीने को कई कारणों से विशेष बताया, जिसमें सैटेलाइट टीवी और जी की 33वीं वर्षगांठ भी शामिल है।
पुनीत गोयनका ने कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भारत की सांस्कृतिक शक्ति के रूप में लगातार बढ़ रही है। इस बीच, जी कंपनी अपने भविष्य के विकास के लिए मजबूत नींव बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य के लिए निवेश अक्सर कठिन निर्णय और निरंतर कार्य की मांग करता है।
उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि रणनीतिक निवेश और फैसले व्यवसाय की नींव मजबूत करने और सभी शेयरधारकों के लिए स्थायी मूल्य निर्माण के लिए किए गए हैं। डिजिटल व्यवसाय, खासकर ZEE5 की प्रगति में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले तिमाही में सात भाषाओं में पेश किए गए विशेष सब्सक्रिप्शन प्लान ने यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है, जिससे सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है।
पुनीत गोयनका ने कहा कि कंपनी इस हिस्से में आने वाली तिमाहियों में लाभप्रदता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि लीनियर बिजनेस में कंटेंट को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों का असर 18.2% बाजार हिस्सेदारी में देखा गया। जी मीडिया के सात चैनल्स ने अपनी-अपनी मार्केट में लीडरशिप हासिल की। नए शो और लोकप्रिय प्रॉपर्टीज ने व्युअरशिप में बढ़ोतरी की है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंटेंट की लागत बढ़ी है, लेकिन यह व्युअरशिप और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी के संतुलित दृष्टिकोण से देखी जानी चाहिए। नए शो लॉन्च और प्रमोशन खर्च में भी मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन आने वाले समय में ये खर्च स्थिर होंगे और ऐडवर्टाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करेंगे।
ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू की बात करते हुए पुनीत गोयनका ने कहा कि FMCG कंपनियों द्वारा खर्च बढ़ने के कारण इस तिमाही में ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। जीएसटी सुधारों और त्योहारों के मौसम से सकारात्मक रुझान बन रहा है। कंपनी मध्यकाल में ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू की वृद्धि के लिए आशावादी दृष्टिकोण रखती है।
भविष्य के विकास की रणनीति के तहत कंपनी ने शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश भी किया है। पुनीत गोयनका ने कहा कि इन व्यवसायों की क्षमता कंपनी के दर्शक आधार को बढ़ाने और मनोरंजन व तकनीक को जोड़ने के अनुभव देने में मदद करेगी। इसके लिए जी ने Ideabaaz Tech Private Limited के साथ साझेदारी की है और नया शो Ideabaaz लॉन्च किया गया है। यह शो देश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा।
राज टेलीविजन नेटवर्क (Raj Television Network Limited) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, कंपनी के स्वतंत्र निदेशक डॉ. सुब्रमण्यम एम. बालाजी ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
by
Samachar4media Bureau
राज टेलीविजन नेटवर्क (Raj Television Network Limited) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, कंपनी के स्वतंत्र निदेशक डॉ. सुब्रमण्यम एम. बालाजी ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
डॉ. सुब्रमण्यम बालाजी ने अपने इस्तीफे पत्र में कहा है कि उनका प्रोफेशनल कार्य और व्यस्त कार्यक्रम उन्हें कंपनी के बोर्ड में सक्रिय योगदान देने से रोक रहा है। उन्होंने लिखा, “मेरा पेशा मेरी उपस्थिति और एकाग्रता की मांग करता है, जिसके कारण मैं बोर्ड के कार्यों में अपेक्षित रूप से सहयोग नहीं कर पा रहा हूं।” इस्तीफे में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्णय के पीछे कोई अन्य भौतिक या महत्वपूर्ण कारण नहीं हैं।
प्रसार भारती ने अपने फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) प्लेटफॉर्म DD फ्री डिश पर MPEG-4 स्लॉट्स के 92वें ऑनलाइन ई-ऑक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
by
Samachar4media Bureau
प्रसार भारती ने अपने फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) प्लेटफॉर्म DD फ्री डिश पर MPEG-4 स्लॉट्स के 92वें ऑनलाइन ई-ऑक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह ऑक्शन 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ब्रॉडकास्टर्स को 27 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 बजे तक आवेदन, प्रोसेसिंग फीस और जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे।
सफल बोलीदाता चैनलों को 7 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए स्लॉट दिए जाएंगे। चैनलों की प्लेसमेंट को उनके श्रेणी और भाषा के आधार पर अलग-अलग बकेट्स (R1, R2, R3, G1 और G2) में बांटा जाएगा।
इस प्रक्रिया में केवल वे निजी सैटेलाइट टीवी चैनल भाग ले सकेंगे जिनके पास सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) से मान्य लाइसेंस और डाउनलिंकिंग की अनुमति है। विदेशी ब्रॉडकास्टर्स भी भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले MIB से मंजूरी लेनी होगी और भारत के प्रसारण नियमों का पालन करना होगा।
प्रसार भारती ने कहा है कि सभी आवेदनों में जानकारी साफ और सटीक होनी चाहिए। चैनल के जॉनर और भाषा वर्गीकरण का स्पष्ट प्रमाण देना जरूरी होगा। यदि किसी आवेदन में अस्पष्ट या गलत जानकारी पाई गई तो उसे तुरंत खारिज किया जा सकता है।
ऑक्शन से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन्स और बकेट दरों की जानकारी प्रसार भारती और DD फ्री डिश की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई गई है।
गुवाहाटी साइबर ब्रांच पुलिस ने 12 जून को आकांक्षा स्वरूप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं लगाई गई थीं।
by
Samachar4media Bureau
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने सीएनएन-न्यूज18 न्यूज एंकर आकांक्षा स्वरूप के खिलाफ दर्ज आपराधिक केस को खारिज कर दिया है। यह मामला उनके उस बयान से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने कामाख्या मंदिर में कथित तौर पर मानव बलि की बात का जिक्र किया था।
दरअसल, इस साल मेघालय में इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आकांक्षा स्वरूप ने पीड़ित के एक रिश्तेदार से इंटरव्यू के दौरान पूछा था, “क्योंकि वे कामाख्या गए थे, जहां बलि या मानव बलि दी जाती है, क्या आपके परिवार को शक है कि यह तांत्रिक हत्या हो सकती है?”
इस बयान के बाद गुवाहाटी साइबर ब्रांच पुलिस ने 12 जून को आकांक्षा स्वरूप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं लगाई गई थीं।
आकांक्षा ने इस एफआईआर को चुनौती दी थी। 15 अक्टूबर को जस्टिस शमीमा जहान ने अपने फैसले में कहा कि आकांक्षा स्वरूप की मंशा किसी तरह की नफरत फैलाने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं थी। इसलिए एफआईआर को रद्द किया जाता है।
हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि उनका बयान “लापरवाह और गैर-जरूरी” था और सार्वजनिक हस्तियों को इस तरह के विषयों पर बोलने से पहले तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए।
एफआईआर में भारतीय न्याय सहिता की धारा 196(2) (शत्रुता फैलाना), 299 (धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से किए गए दुर्भावनापूर्ण कृत्य), और 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) लगाई गई थीं।
कोर्ट ने कहा कि ये धाराएं लागू नहीं होतीं क्योंकि आकांक्षा का बयान न तो किसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया था और न ही इसका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।
इसके बजाय, अदालत ने माना कि उनका सवाल मुख्य रूप से राजा रघुवंशी की हत्या की जांच से जुड़ा था।
इस केस में वरिष्ठ वकील के.एन. चौधरी और एस.पी. शर्मा ने आकांक्षा स्वरूप की ओर से पैरवी की, जबकि असम सरकार की तरफ से अतिरिक्त लोक अभियोजक के.के. दास पेश हुए।
राज टेलिविजन नेटवर्क ने हाल ही में अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में दो नए एडिशनल नॉन-एग्जिक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर (अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने की घोषणा की है।
by
Vikas Saxena
राज टेलिविजन नेटवर्क (Raj Television Network Limited) ने हाल ही में अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में दो नए एडिशनल नॉन-एग्जिक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर (अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने की घोषणा की है। ये नियुक्तियां 18 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी और दोनों का कार्यकाल पांच साल का होगा, बशर्ते शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल जाए।
पहले नियुक्त निदेशक: पेचिमुथु उदयकुमार
उदयकुमार, जो पहले NSIC Ltd. और NSIC Venture Capital Fund Ltd. (NVCFL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं, उनके पास MSME, पेट्रोलियम, उर्वरक और वित्तीय क्षेत्रों में 35 वर्षों का अनुभव है। वे IIM बैंगलोर और College of Engineering, Guindy, Chennai के पूर्व छात्र हैं और 2022 में एल्युमिनी अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए। उन्होंने कई उच्च स्तरीय समितियों और बोर्ड्स का नेतृत्व किया है, जैसे BIRAC, Consulven IFSCA Ltd., Exhicon Events Media Ltd.। उन्हें राष्ट्रीय आइकन अवॉर्ड और लीडरशिप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दूसरे नियुक्त निदेशक: कृष्ण सिंह बालाजी सिंह
कृष्ण सिंह बालाजी सिंह MBBS, MS (General Surgery), FRCS (Glasgow), FIAGES हैं और Sri Ramachandra Medical College and Research Institute, SRIHER University, Chennai में सर्जरी के डीन और प्रोफेसर हैं। उनके पास तीन दशकों का चिकित्सा शिक्षा और क्लिनिकल नेतृत्व का अनुभव है। वे एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक, कोलोरेक्टल और हेपेटोबिलियरी सर्जरी में विशेषज्ञ हैं और अब तक 1,600 से अधिक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएं कर चुके हैं। उन्होंने कई शैक्षणिक और सांविधिक समितियों में सेवा दी है और कई पीयर-रिव्यू पब्लिकेशन लिखे हैं। उन्हें तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा Medical Excellence Award सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
बता दें कि ये नियुक्तियां कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही पूरी तरह प्रभावी होंगी।
अमितोज सिंह इससे पहले NDTV, CNN, Channel News Asia, Al Jazeera और Business Insider जैसे बड़े मीडिया संगठनों में काम कर चुके हैं।
by
Samachar4media Bureau
इंटरनेशनल बिजनेस न्यूज चैनल CNBC ने पत्रकार अमितोज सिंह को रिपोर्टर और एंकर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।
अमितोज सिंह सिंगापुर में आधारित रहेंगे और भारत के बिजनेस परिदृश्य से जुड़ी खबरें CNBC के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए कवर करेंगे। वह ‘इनसाइड इंडिया’ (Inside India) नाम के एक घंटे के शो की एंकरिंग भी करेंगे, जिसमें भारत की एक उभरती वैश्विक आर्थिक ताकत के रूप में भूमिका पर फोकस किया जाएगा।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के टीवी न्यूज प्रमुख जस्टिन सोलोमन ने कहा, “हमें खुशी है कि अमितोज हमारी टीम से जुड़ रहे हैं। भारत हमारे संपादकीय फोकस का एक अहम हिस्सा है और अमितोज के अनुभव से हमारे वैश्विक दर्शकों को भारत के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को और बेहतर समझने में मदद मिलेगी।”
अमितोज सिंह इससे पहले NDTV, CNN, Channel News Asia, Al Jazeera और Business Insider जैसे बड़े मीडिया संगठनों में काम कर चुके हैं। उन्होंने राजनीति से लेकर तकनीकी इनोवेशन तक कई अहम विषयों को कवर किया है। वे CoinDesk में क्रिप्टो कवरेज का नेतृत्व कर चुके हैं और चैनल के फ्लैगशिप शो के एंकर भी रहे हैं। इसके अलावा, वे संयुक्त राष्ट्र (UN) के चार पत्रकार फेलो में से एक के रूप में भी चुने गए थे।
अमितोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक (Bachelor’s) की डिग्री ली है और उसके बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से मास्टर्स किया है।
अपूर्वा गुप्ता ने यह इस्तीफा 07 अक्टूबर 2025 को ई-मेल के जरिए व्यक्तिगत कारणों से दिया था, जिसे बोर्ड ने 16 अक्टूबर को स्वीकार कर लिया और इसी दिन ही उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया।
by
Samachar4media Bureau
सहारा वन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (Sahara One Media and Entertainment Limited) से खबर है कि अपूर्वा गुप्ता ने कंपनी के पूर्ण-कालिक कंपनी सेक्रेटरी (Whole-Time Company Secretary) और कम्प्लायंस ऑफिसर (Compliance Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा 07 अक्टूबर 2025 को ई-मेल के जरिए व्यक्तिगत कारणों से दिया था, जिसे बोर्ड ने 16 अक्टूबर को स्वीकार कर लिया और इसी दिन ही उन्हें कार्यमुक्त किया गया।
कंपनी के मुताबिक उनकी इस्तीफा देने के पीछे बेहतर करियर अवसर प्रमुख कारण हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके अलावा कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं है।
इसके साथ ही कंपनी के Chief Financial Officer, Shri P.C. Tripathy को अब Compliance Officer के पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Network18 ग्रुप ने क्षेत्रीय खबरों के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए मराठी न्यूज चैनल 'News18 लोकमत' का पूरा स्वामित्व अपने हाथ में लेने का फैसला किया है।
by
Vikas Saxena
Network18 ग्रुप ने क्षेत्रीय खबरों के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए मराठी न्यूज चैनल 'News18 लोकमत' का पूरा स्वामित्व अपने हाथ में लेने का फैसला किया है।
कंपनी के बोर्ड ने IBN लोकमत न्यूज प्राइवेट लिमिटेड (IBNL) में शेष 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 25 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने को मंजूरी दे दी है। इस अधिग्रहण के बाद IBNL, जो 'News18 लोकमत' चैनल का संचालन करती है, पूरी तरह से Network18 की सहायक कंपनी बन जाएगी।
पिछले तीन वर्षों में 'News18 लोकमत' ने राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और मराठी न्यूज बाजार में एक अग्रणी ब्रैंड के रूप में उभरा है। इस अधिग्रहण से नेटवर्क18 को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मराठी दर्शकों को एक निर्बाध और एकीकृत अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।
रणनीतिक संपादकीय और वितरण पहलों के संयोजन से 'News18 लोकमत' ने मराठी न्यूज सेगमेंट में निर्विवाद नेतृत्व स्थापित किया है। अब Network18 इस चैनल की मजबूत बाजार स्थिति का लाभ उठाते हुए अपने क्षेत्रीय नेतृत्व को और मजबूत करेगा।
Network18 के चेयरमैन अदिल ज़ैनुलभाई ने कहा, “'News18 लोकमत' में शेष हिस्सेदारी का अधिग्रहण हमारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के मार्केट-लीडिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। हमारा लक्ष्य देशभर के दर्शकों के लिए एक वन-स्टॉप न्यूज डेस्टिनेशन बनना है, और यह कदम उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है। हमारे बहुभाषी टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं, जिससे हम सरकार की हाल की पहलों से उपभोक्ता मांग बढ़ाने के संभावित लाभ का फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में हैं।”
गौरतलब है कि IBN लोकमत चैनल 2008 में Network18 और लोकमत ग्रुप के संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुआ था। उस समय इसका नाम IBN लोकमत था, लेकिन नवंबर 2017 में इसे Network18 के ब्रैंड रिफ्रेश कैंपेंन के तहत 'News18 लोकमत' नाम दिया गया।
अब तक दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 थी, लेकिन बुधवार को Network18 के बोर्ड ने लोकमत मीडिया की पूरी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। इस तरह अब Network18 इस चैनल का एकमात्र मालिक बन जाएगा।
News18 लोकमत का मुख्यालय मुंबई में है और यह चैनल Network18 के देशभर में फैले क्षेत्रीय न्यूज नेटवर्क का हिस्सा है।
केरल के पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम (Ottapalam) के फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट ने हाल ही में 'मीडिया वन' (Media One) न्यूज चैनल के संपादकों के खिलाफ दी गई एक निजी शिकायत को खारिज कर दिया।
by
Samachar4media Bureau
केरल के पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम (Ottapalam) के फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट ने हाल ही में 'मीडिया वन' (Media One) न्यूज चैनल के संपादकों के खिलाफ दी गई एक निजी शिकायत को खारिज कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चैनल के मैनेजिंग एडिटर और अन्य संपादकों ने भगत सिंह के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
शिकायत में कहा गया कि 11 दिसंबर 2024 को जेद्दा में लाइव प्रोग्राम के दौरान चैनल के मैनेजिंग एडिटर सी. दाऊद (C. Dawood) ने कहा कि भगत सिंह ने कोर्ट में बम फेंका था और आतंकवादी के रूप में फांसी दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त 1947 के बाद ही भगत सिंह को शहीद और देशभक्त माना गया और तारीख बदलने से यह तय होता है कि कोई व्यक्ति आतंकवादी है या देशभक्त।
शिकायत में चैनल के अन्य संपादक प्रमोद रमन और नवशाद रावथर को भी आरोपी बनाया गया था। शिकायतकर्ता ने विभिन्न भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत कार्यवाही की मांग की थी, जिनमें भारत की संप्रभुता और एकता को खतरा पहुंचाने, शांति भंग करने और धार्मिक या सामाजिक समूहों में वैमनस्य फैलाने के आरोप शामिल थे।
अदालत ने जब नोटिस जारी किया तो आरोपी संपादक उपस्थित हुए और पूरी प्रोग्राम की वीडियो अदालत को दिखाई गई।
ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सजिता एम.एन. ने कहा कि शिकायत में कोई ठोस आधार नहीं है कि आरोपियों के कार्यों से भारत की संप्रभुता या एकता को चुनौती दी गई। उनका कहना सिर्फ यह था कि उनकी भावनाएं आहत हुईं। प्रोग्राम देखकर अदालत ने यह निष्कर्ष निकाला कि इसमें जानबूझकर अपमान या शांति भंग करने का इरादा नहीं था। साथ ही, इस बयान से शहीद भगत सिंह की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए अदालत ने शिकायत को खारिज कर दिया।