मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने ‘महा मूवीज’ चैनल को सील कर दिया है।
मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने ‘महा मूवीज’ चैनल को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपीराइट और धोखाधड़ी के मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने रविवार को दिल्ली में चैनल के कार्यालयों पर छापेमारी की, जिसके बाद चैनल के सारे कंटेंट को सील कर दिया गया। वहीं, चैनल के मालिक दर्शन सिंह और विश्वजीत शर्मा को फरार घोषित कर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। वहीं जांच अधिकारी सचिन वेज ने कहा कि दोनों टीआरपी और कॉपीराइट मामलों में आरोपी हैं।
बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ही महा मूवीज के CEO संजय वर्मा को दिल्ली में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब ये छापे मारी की गई।
पुलिस का कहना है कि इस चैनल ने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पांच फिल्मों को बिना उनसे कॉपीराइट लिए अपने चैनल पर दिखाया है। संजय वर्मा को कोर्ट के सामने पेश किया गया था और कोर्ट ने मुंबई पुलिस को 27 जनवरी संजय वर्मा से पूछताछ करने का समय दिया था।
बता दें कि ऐसा डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्मों के कॉपीराइट का उल्लंघन करने की वजह से हुआ है। प्रकाश के बेटे ने कॉपीराइट्स के बिना चैनल पर उनकी फिल्मों को दिखाने के लिए चैनल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मेहरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेहरा फैमिली की इजाजत के बिना चैनल ने फिल्मों का प्रसारण किया था। इसके बाद पुनीत मेहरा ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया है कि प्रकाश मेहरा के जाली सिग्नेचर के जरिए फिल्म के प्रिंट्स को 1998 से बेचा जा रहा था।
इससे पहले पुलिस ने ‘बॉक्स सिनेमा’ को सील कर दिया था। इस मामले में केबल नेटवर्क की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश मेहरा के बेटे पुनीत ने मार्च 2020 में ‘बॉक्स सिनेमा’ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि ‘बॉक्स सिनेमा’ ने जुहू में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘जंजीर’ को 12 मार्च 2020 को बिना इजाजत के दिखाया। पुनीत ने कहा था कि उनके पिता के पास ही फिल्म के कॉपीराइट हैं और किसी के पास नहीं, जिसके बाद अक्टूबर 2020 में राजू खान और घनश्याम सूरज गिरी नाम के दो व्यक्तियों को जुहू पुलिस ने बॉक्स सिनेमा को फिल्म ‘जंजीर’ के प्रिंट्स बेचने के लिए गिरफ्तार किया था और इस मामले में केस फाइल किया था।
‘बॉक्स सिनेमा’ के केस की जांच के दौरान ही मुंबई पुलिस ने पाया था कि ‘महा मूवीज’ चैनल ने भी प्रकाश की फिल्म ‘जादूगर’, ‘लावारिस’, ‘जंजीर’, ‘मोहब्बत के दुश्मन’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ को जून 2020 से नवंबर 2020 तक के बीच में दिखाया है। इन सभी फिल्मों के लिए ‘महा मूवीज’ ने फिल्म के मेकर्स से कोई अनुमति नहीं ली थी। अब मुंबई पुलिस को इन पांचों फिल्मों समेत 340 फिल्मों के प्रिंट महा मूवीज के ऑफिस से बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ रील्स के वर्जन में हैं, तो कई डिजिटाइज्ड फॉर्मेट में हार्ड ड्राइव में मिले हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ ने अपनी लॉन्चिंग के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इसी कड़ी में चैनल द्वारा पिछले दिनों ‘आजतक सबसे तेज’ नाम से कैंपेन की शुरुआत की गई है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) ने अपनी लॉन्चिंग के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इसी कड़ी में चैनल द्वारा पिछले दिनों ‘आजतक सबसे तेज’ (AajTakSabseTez) नाम से कैंपेन की शुरुआत की गई है। जाने-माने लेखक व निर्देशक प्रदीप सरकार के निर्देशन में बने #AajTakSabseTez कैंपेन में पांच छोटी फिल्में हैं। इस सीरीज की पहली फिल्म 'सच का बैंड' शीर्षक से पिछले दिनों रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ न्यूज चैनल खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। वहीं, अब इस सीरीज की दूसरी फिल्म लॉन्च की गई है, जिसका शीर्षक 'अचार गली' (Achaar Gully) रखा गया है। इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है कि कैसे ‘आजतक’ मसालेदार खबरें दिखाने में विश्वास नहीं करता और तमाम न्यूज चैनल्स द्वारा अपनाए जाने वाले इस तरह के ट्रेंड से बिल्कुल अलग होकर काम करता है।
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुके इस कैंपेन की मार्केटर्स और एजेंसियों में भी काफी चर्चा है। इस बारे में ‘ओएलएक्स’ (OLX) की सीएमओ सपना अरोड़ा का कहना है, ‘कोविड-19 के दौरान न्यूज चैनल्स की व्युअरशिप काफी बढ़ गई थी, क्योंकि उस दौरान तमाम सही-गलत खबरों की बाढ़ सी आई हुई थी। आजतक का यह कैंपेन काफी प्रशंसनीय कदम है, जिसके द्वारा बताया गया है कि न्यूज चैनल्स की भीड़ में कैसे वह दूसरों से अलग और सबसे तेज है।’
‘डाबर इंडिया लिमिटेड’ (Dabur India Ltd) के मीडिया हेड राजीव दुबे का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए ब्रैंड्स का सही न्यूज चैनल्स पर होना काफी महत्वपूर्ण है। दुबे के अनुसार, ‘मुझे अभी भी आजतक की लॉन्चिंग याद है, क्योंकि उस दौरान ही मेरे बेटे का जन्म हुआ था, जो आज 20 साल का हो चका है। हालांकि लोगों के पास देखने के लिए तमाम चैनल्स हैं, लेकिन वे आज भी आजतक को देखते हैं, क्योंकि यह ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है, खासकर हिंदीभाषी लोगों के बीच यह काफी लोकप्रिय है।’
‘आइसोबार इंडिया’ (Isobar India) के सीईओ गोपा कुमार मेनन के अनुसार, ‘यह कैंपेन टीवी न्यूज इंडस्ट्री की स्थिति पर सही ढंग से प्रकाश डालता है और दर्शाता है कि सिस्टम में किस तरीके से क्या गलत हो रहा है। फिल्म अच्छी है और इसमें देश में वर्तमान न्यूज एनवायरमेंट का सटीक चित्रण है। मुझे लगता है कि न्यूज चैनल्स के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाना समय की आवश्यकता है, जहां दोनों पक्षों के विचारों का सम्मान किया जाता है।’
‘ऑगिल्वी ग्रुप’ (Ogilvy Group) के चेयरमैन और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर (82.5 Communications) सुमांतो चट्टोपाध्याय का मानना है कि इस तरह की आवाजें उठानी होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के कैंपेन से खबरों में गलत चीजों के बारे में समझने और उन्हें सही करने में मदद मिलेगी।
‘आजतक’ के इस नए कैंपेन के बारे में पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता का कहना है कि आज के समय में न्यूज चैनल्स काफी प्रतिस्पर्धी हो गए हैं। ऐसे में यह देखना काफी अच्छा है कि कुछ चैनल्स समस्या की जड़ों में जा रहे हैं और अच्छी पत्रकारिता कर रहे हैं।
कैंपेन के तहत जारी 'अचार गली' फिल्म को आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘इशारा’ (ISHARA) लॉन्च कर दिया है
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘इशारा’ (ISHARA) लॉन्च कर दिया है, जोकि अब 1 मार्च 2021 से लाइव हो गया है।
IN10 मीडिया नेटवर्क भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा के फैमिली ऑफिस की तरफ से को-प्रमोट किया गया है। आनंद महिंद्रा ने इस चैनल के बारे में ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया और देखने के लिए भी कहा है।
आज से आ रहा है एक नया टी॰वी॰ चैनल
— anand mahindra (@anandmahindra) March 1, 2021
इशारा… इशारा, ज़िन्दगी का नज़ारा
इसके हर एक नज़ारे में ज़िंदगी के रंग हैं,
हर रंग जादू से भरा है
जशनों के क़िस्सों और भरपूर मनोरंजन के लिये देखिये
ये नया टी॰वी चैनल... इशारा #Ishara (Disclosure: IN10 Media is co-promoted by my Family Office) pic.twitter.com/JJdklpDjKZ
इशारा चैनल सभी अहम डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। इशारा टीवी पर हैट्स ऑफ प्रॉडक्शन्स, पेनिनसुला पिक्चर्स, जगरनॉट प्रॉडक्शनंस, कीलाइट प्रॉडक्शंस जैसे प्रॉडक्शन हाउस के शो आएंगे। इन चार प्रोग्राम के साथ शो ऑनएयर हुआ है, जिसमें बेहतरीन पौराणिक शो,'पापनाशिनी गंगा' रोमांटिक थ्रिलर 'अग्नि-वायु' और दो ड्रामा शोज 'हमकदम' और 'जननी' शामिल हैं।
पापनाशिनी गंगा
पापनाशिनी गंगा एक माइथोलॉजिकल शो है, जिसमें बाल कलाकार आकृति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस शो में देवी गंगा और उनकी जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी, जो मानवता के लिए समर्पित है।
अग्नि वायु
अग्नि वायु हवा और आग के बीच भावनात्मक और उत्साहजनक संबंधों की कहानी है। इस शो में महत्वाकांक्षाओं से भरपूर दुनिया में प्यार और विश्वास के खूबसूरत शेड्स उभरते हुए दिखाई देंगे। यह समाज की भलाई के लिए काम करने वाले चैरिटेबल डॉक्टर और टूटे दिल वाले प्रेमी के बीच पनपी रोमांटिक प्रेम कहानी है, जिसमें दैवीय और कुदरती दखल जरूरी होता है। इस शो में शिवानी तोमर और गौतम विज मुख्य भूमिकाओं में है।
हमकदम
हमकदम में आजकल दिखाई जाने वाले पारंपरिक सास-बहू की शोज की परंपरा से पूरी तरह अलग कहानी दिखाई देगी। इसमें गुरदीप कोहली और भूमिका गुरांग पूरी तरह से अलग और एक दूसरे से उलट दो शख्सियतों वाले किरदार निभाती दिखाई देंगी। यह दो सामान्य महिलाओं की कहानी है, जिसे देखकर दर्शक उनके किरदारों में खुद की पहचान कर सकेंगे। यह दो महिलाएं इस शो में दर्शकों को असामान्य और अभूतपूर्व हालात से जूझती नजर आएंगी।
जननी
जननी एक सिंगल मदर की यात्रा है, जो एक आश्रित महिला से स्वतंत्र और सफल महिला का सफर तय करती है। यह स्टोरी अपने टारगेट ऑडियंस के लिए प्रगतिशील मिसाल पेश करती है। इस शो में महिलाओं की ताकत, हिम्मत और बदलाव लाने के जज्बे को दिखाया जाएगा। इस शो में मशहूर टीवी कलाकार सुप्रिया पिलगांवकर और महेश ठाकुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फरार कब तक
वहीं क्राइम शो ‘फरार कब तक’ अभी पाइप लाइन में है, जो जल्द ही शुरू किया जाएगा। भगोड़ों की कहानियां सुनाता ये शो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी इस शो को होस्ट कर रहे हैं जिसमें FIR से ली गई कहानियों को पुलिस और अपराधी दोनों के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को तत्काल प्रभाव से नए चैनल का सीईओ नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'लोकसभा टीवी' (LSTV) और 'राज्यसभा टीवी' ( RSTV) चैनल्स का विलय कर अब इसे ‘संसद टीवी’ (Sansad TV) कर दिया गया है। इस बारे में राज्यसभा सचिवालय ऑफिस की ओर से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। एक मार्च 2021 को जारी इस सर्कुलर के अनुसार, राज्यसभा टीवी के सीईओ मनोज कुमार पांडेय को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
वहीं, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को तत्काल प्रभाव से एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध पर ‘संसद टीवी’ के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। कपूर वर्ष 1986 बैच (असम-मेघालय) के आईएएस ऑफिसर हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में युवती ने अंग्रेजी न्यूज चैनल के एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दिल्ली पुलिस ने मुंबई के एक न्यूज एंकर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज एफआईआर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि अंग्रेजी न्यूज चैनल में कार्यरत वरुण हिरेमथ (28) उसे दोस्ती के नाम पर दिल्ली के एक होटल में ले गया था और उसके साथ रेप किया।
अपनी शिकायत में करीब 22 वर्षीय इस युवती का कहना है कि वह पुणे में कॉलेज के दिनों से वरुण को करीब तीन सालों से जानती है। वरुण मुंबई के एक बिजनेसमैन का बेटा है। युवती द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व वरुण ने उसे यह कहकर मैसेज किया कि वह एक शादी के लिए दिल्ली आ रहा है और उस दौरान उससे मिलना चाहता है।
युवती के अनुसार, 25 फरवरी को वरुण ने उसे फिर मैसेज कर मिलने की बात कही। इस पर दोनों ने नाश्ते के लिए खान मार्केट में मिलने पर सहमति जताई। एफआईआर में कहा गया है कि पीड़िता खान मार्केट में नाश्ते पर वरुण से मिली, जहां से वह उसे एक फाइव-स्टार होटल में ले गया, जहां वह अपने परिवार के साथ रुका हुआ था। युवती का आरोप है कि यहां वरुण उसे एक अलग कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया।
शिकायत में पीड़िता ने साफ कहा है कि उसने वरुण को शारीरिक संबंध के लिए सहमति नहीं दी थी। कथित घटना के बाद पीड़िता अपने घर चली गई और दो दिन बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस कैंपेन को जाने-माने लेखक और डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निर्देशन में तैयार किया गया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) ने अपनी लॉन्चिंग के 20 साल पूरे कर लिए हैं। 20 साल का यह सफर पूरा होने पर आजतक ने ‘आजतक सबसे तेज’ (AajTakSabseTez) नाम से एक नया कैंपेन शुरू किया है। फेक न्यूज के दौर में आजतक का यह कैंपेन कुछ चैनलों की बेपरवाह रिपोर्टिंग के मानकों को मनोरंजक ढंग से पेश करता है और उन पर तीखा व दिलचस्प व्यंग्य करता है।
आजतक ने इस कैंपेन के जरिये यह बताने की कोशिश की है कि वह अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध है, जो इस तरह के ‘हथकंडों’ को कभी नहीं अपनाएगा और सच की अलख जगाए रखेगा, जैसा कि उसने पिछले ‘बेमिसाल बीस सालों में किया है।
इस कैंपेन को जाने-माने लेखक और निर्देशक प्रदीप सरकार के निर्देशन में तैयार किया गया है। इस कैंपेन में पांच छोटी फिल्मों के द्वारा विभिन्न थीम्स जैसे भोले-भाले दर्शकों को मसालेदार खबरें परोसना (spicing up news for gullible viewers), सनसनी फैलाना (sensationalism), सुविधाजनक सच का चुनाव (picking convenient truths), अफवाह फैलाना (rumours) और एकतरफा खबरें परोसना( intrinsic bias or leaning) को मनोरंजक अंदाज में रखा गया है। अपनी बात कहने के साथ ही ये फिल्में आपको हंसाएंगी।
इस सीरीज की पहली फिल्म ‘सच का बैंड’ (Sach ka Band) से इस कैंपेन की शुरुआत हुई है, जिसमें बताया गया है कि आजतक किस तरह सच्चाई से खिलवाड़ करने वालों का बैंड बजाता है। इस बारे में चैनल की ओर से कहा गया है, ‘देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और भरोसेमंद न्यूज चैनल होने के नाते, आजतक और उसके बहादुर पत्रकारों ने दर्शकों को हर बड़ी घटना के सभी पहलुओं से रूबरू कराया है। जहां कई मीडिया संस्थानों का झुकाव स्पष्ट रूप से एक ओर देखा जा सकता है, वहीं आजतक ने हमेशा बिना किसी पूर्वाग्रह के बीच का रास्ता अपनाते हुए दोनों पक्षों को सामने रखा है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस शो को ‘एबीपी गंगा’ के एडिटर रोहित सावल होस्ट करेंगे और सोमवार से शुक्रवार रात आठ से नौ बजे तक इसका प्रसारण किया जाएगा।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड पर आधारित हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी गंगा’ (ABP Ganga) ने नया शो ‘बात तो चुभेगी’ (BaatTohChubegi) लॉन्च किया है। इस शो को ‘एबीपी गंगा’ के एडिटर रोहित सावल होस्ट करेंगे और सोमवार से शुक्रवार रात आठ से नौ बजे तक इसका प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि रात नौ बजे प्रसारित होने वाले चैनल के लोकप्रिय डिबेट शो ‘प्रहार’ (Prahar) को भी सावल ही होस्ट करते हैं।
नेटवर्क की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रीजनल न्यूज जॉनर में पूर्व में दिखाए गए किसी भी अन्य शो के विपरीत यह शो किसी भी तरह के टॉपिक्स अथवा फॉर्मेट में बंधा नहीं होगा। यह शो सिर्फ इस बात पर फोकस करेगा कि समाज और आम आदमी के क्या सवाल हैं और उन्हें किस तरह इन सवालों के सच्चे और ईमानदार जवाब मिलें। यानी इसमें जनसरोकार से जुड़े सुलगते सवाल उठाए जाएंगे।
इसके अलावा इस शो की एक और खासियत यह है कि इसमें डिबेट शो, न्यूज बुलेटिन, विशेष फीचर शो समेत बहुत कुछ शामिल होगा, ताकि दर्शकों को एक समग्र जानकारी मिल सके और उन्हें नया अनुभव दिया जा सके। यदि किसी खास मुद्दे पर डिबेट की जरूरत होगी तो इसमें डिबेट भी कराई जाएगी, वहीं जरूरी होने पर वन-टू-वन इंटरव्यू भी होगा।
इस नई पेशकश के बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ के सीईओ अविनाश पांडेय का कहना है, ‘हमें अपने दर्शकों के लिए इस शो को शुरू करने पर गर्व है, क्योंकि यह उनकी आवश्यकताओं और चिंताओं को देखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है। ‘बात तो चुभेगी’ एक खास शो है, जिसमें समाज और आम आदमी से जुड़े सवालों को उठाया जाएगा। दर्शक क्या और किस रूप में देखना चाहते हैं, इस शो में वही दिखाया जाएगा। उम्मीद है कि हमारी नई पेशकश हमारे दर्शकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगी, जो हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘आर9’ (R9) से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य द्विवेदी ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘आर9’ (R9) से कुछ महीनों पूर्व इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य द्विवेदी ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने ‘न्यूज1इंडिया’, लखनऊ में बतौर संपादकीय प्रभारी जॉइन कर लिया है। फेसबुक पोस्ट के जरिये उन्होंने यह जानकारी दी है।
मूल रूप से कानपुर के रहने वाले आदित्य द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है और वह प्रिंट, टीवी व डिजिटल तीनों में काम कर चुके हैं। आदित्य ने वर्ष 2000 में कानपुर में ‘जनसत्ता’ के साथ अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी। करीब चार साल यहां काम करने के बाद वह वर्ष 2004 में बतौर कानपुर हेड ऑनलाइन चैनल ‘ABC’ के साथ जुड़ गए। करीब तीन साल बाद उन्होंने यहां से बाय बोलकर वर्ष 2007 में ‘सहारा अखबार’ जॉइन कर लिया। वर्ष 2010 में उन्होंने अखबार से टीवी का रुख किया और ‘सहारा टीवी’ में बतौर ब्यूरो चीफ अपनी जिम्मेदारी संभाली।
करीब सात साल तक ‘सहारा टीवी’ में अपनी भूमिका निभाने के बाद उन्होंने वेब पोर्टल ‘समाजा’ के साथ नई शुरुआत की और बतौर हेड (हिंदी और अंग्रेजी) यहां जॉइन कर लिया। इसके बाद जनवरी 2020 में वे वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री के नेतृत्व में लॉन्च हुए न्यूज चैनल ‘R9’ से जुड़ गए थे, जहां से उन्होंने पिछले साल सितंबर में अपना इस्तीफा दे दिया था। ‘R9’ में स्पेशल करेसपॉन्डेंट के पद पर वह लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे और कई महत्वपूर्ण विभागों की बीट उनके पास थी।
समाचार4मीडिया से बातचीत में ‘न्यूज1इंडिया’ के एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा का कहना है, ‘आदित्य द्विवेदी काफी ऊर्जावान पत्रकार हैं। उन्हें इस इंडस्ट्री में काम करने का काफी अनुभव है। चैनल को आदित्य द्विवेदी के अनुभव का काफी लाभ मिलेगा।’
समाचार4मीडिया की ओर से आदित्य द्विवेदी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं। आदित्य द्विवेदी द्वारा अपनी नई पारी के बारे में की गई फेसबुक पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कुछ दिनों पूर्व ही न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन ने सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की थी।
न्यूज चैनल्स की रेटिंग रोके जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच ‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय जब तक मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट का पूरी तरह अध्ययन न कर ले, तब तक यथास्थिति बनाए रखी जाए।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में BARC को एक लेटर लिखा है। इस बारे में एमआईबी के अंडर सेक्रेट्री पी नागराजन की ओर से कहा गया है, ‘जैसा कि आप सभी को पता है कि मंत्रालय द्वारा चार नवंबर 2020 को प्रसार भारती (Prasar Bharati) के सीईओ शशि शेखर वेम्पती की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। रेटिंग के कथित रूप से हेरफेर को लेकर हंगामे के बाद इसे देश में टीआरपी सिस्टम को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया था। इस समिति में तीन अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। समिति ने पिछले सप्ताह सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अभी इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। ऐसे में बार्क को कहा गया है कि मामले में यथास्थिति बनाए रखी जाए।’
बता दें कि ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) ने पिछले दिनों BARC से न्यूज चैनल्स की रेटिंग तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग की थी। वरिष्ठ टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी के नेतृत्व वाले ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ ने इस बारे में सूचना प्रसारण मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे इस पत्र में ‘एनबीएफ’ का कहना था कि वे BARC के किसी भी बदलाव के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरी तरह से रेटिंग्स की गैरमौजूदगी ने न्यूज चैनल्स की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।
एनबीएफ की ओर से एमआईबी को लिखे लेटर में कहा गया था, ‘हम BARC में स्टेकहोल्डर्स हैं। डाटा मीजरमेंट हमारी ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की लाइफलाइन है। पूर्व में भी डाटा में हेरफेर की घटनाएं हुई हैं, लेकिन डाटा जारी करना बंद कर देना इसका समाधान नहीं है। इसमें सुधार तभी हो सकता है, जब डाटा का प्रवाह लगातार हो। यह सुधार की एक सतत प्रक्रिया है। हम विनम्रतापूर्वक आपसे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रहे हैं।’
दूसरी ओर, निजी टेलिविजन न्यूज चैनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन’ (NBA) ने अभी तक रेटिंग्स जारी करने की कोई मांग नहीं उठाई है। हालांकि एनबीए ने ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया से डाटा को सुरक्षित बनाए रखने के बारे में पिछले महीनों में उठाए गए ठोस कदमों की जानकारी मांगी है। एनबीए बोर्ड के अनुसार, महीना दर महीना जारी किए गए गलत डाटा ने न केवल इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को भारी वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया है, जिसके लिए BARC को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उसने तीन महीनें में डाटा की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। फिलहाल इस बारे में BARC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बता दें कि टीआरपी से छेड़छाड़ (TRP manipulation) के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने 15 अक्टूबर 2020 को 12 हफ्ते के लिए न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स न जारी करने का फैसला लिया था, जिसकी समय सीमा 15 जनवरी को समाप्त हो चुकी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।22 फरवरी से शुरू हुई पांच दिवसीय ई-नीलामी विभिन्न राउंड्स में आयोजित की जाएगी।
नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘प्रसार भारती’ द्वारा ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म ‘फ्रीडिश’ पर MPEG-2 स्लॉट्स के आवंटन के लिए 52वीं ई-नीलामी सोमवार से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में कुछ चैनल्स ने पहले ही स्लॉट्स जीत लिए हैं। अनुमानित 54 स्लॉट की नीलामी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस ई-नीलामी की A+ कैटेगरी में ‘क्यू इंडिया’ (Q India), ‘स्टार उत्सव’ (Star Utsav), ‘रिश्ते’ (Rishtey), ‘आजाद’ (Azaad) और ‘जी अनमोल’ (Zee Anmol) ने स्लॉट जीत लिए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर नई एंट्री ‘क्यू इंडिया’ ने 16.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्लॉट जीता। ‘स्टार उत्सव’ ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई जबकि अन्य सभी की बोली 15.55 करोड़ रुपये से 15.70 करोड़ रुपये के बीच रही।
शुक्रवार तक चलने वाली पांच दिवसीय यह ई-नीलामी कई राउंड्स में आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जनवरी में प्रसार भारती ने ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म ‘डीडी फ्रीडिश’ पर एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए खाली पड़े MPEG-2 स्लॉट के आवंटन के लिए तीसरी वार्षिक (52वीं ई-नीलामी) नीलामी के तहत आवेदन तक आमंत्रित किए थे। यह प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से शुरू हुई।
केवल वे सैटेलाइट टीवी चैनल्स जिन्हें भारत में डाउनलिंकिंग के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त है, उन्हें डीडी फ्रीडिश पर स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल्स भी इस 52वीं ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।आगरा के युवा व तेजतर्रार पत्रकारों में शामिल प्रदीप रावत ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
आगरा के युवा व तेजतर्रार पत्रकारों में शामिल प्रदीप रावत ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने ‘हरिभूमि मीडिया हाउस’ के सैटेलाइट चैनल ‘जनता टीवी’ (Janta TV) में बतौर संवाददाता (आगरा) जॉइन किया है। प्रदीप रावत इससे पहले करीब दो साल से दैनिक ‘स्वतंत्र हित’ में आगरा ब्यूरो की कमान संभाल रहे थे।
मूल रूप से आगरा के रहने वाले प्रदीप रावत को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, ग्वालियर से की थी। इसके बाद राष्ट्रीय सहारा, मूनटीवी, पंजाब केसरी, राज एक्सप्रेस, देशबंधु व नवलोक टाइम्स में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके अलावा वह विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लिखते रहते हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रदीप रावत ने 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से ग्रहण की है। उन्होंने ग्वालियर से बैचलर ऑफ फिजिकुल एजुशेकन की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रदीप रावत को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।