'एनडीटीवी कॉन्‍क्‍लेव' में बोले असीम अरुण, महाकुंभ आर्थिक मंथन का अवसर

असीम अरुण ने कहा कि 2019 का कुंभ अपने आप में अलौकिक था। पीएम मोदी और सीएम योगी ने कुंभ में हर पॉकेट के हिसाब से व्यवस्था दी है। 500 रुपए कमाने वाला भी कुंभ जा सकता है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 08 January, 2025
Last Modified:
Wednesday, 08 January, 2025
ndtv


यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने देश के बड़े आयोजन 'महाकुंभ' पर 'एनडीटीवी कॉन्‍क्‍लेव' में अपनी राय रखी। उन्होंने महाकुंभ में रोजगार पर कहा कि योगी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि कोई भी आम इंसान अपने परिवार संग आसानी से संगम पहुंच और स्नान कर सकता है।

ये योगी सरकार के मौलिक काम की वजह से संभव हो पाया है। इसके आर्थिक आयाम भी काफी अहम हैं। महाकुंभ के भव्य और डिजिटल के बहाने रोजगार सृजन की बात और इससे चुनाव पर कितना फर्क पड़ेगा, इस पर असीम अरुण ने कहा कि 2019 का कुंभ अपने आप में अलौकिक था।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने कुंभ में हर पॉकेट के हिसाब से व्यवस्था दी है। 500 रुपए कमाने वाला भी कुंभ जा सकता है और ग्लैमरस टेंट की सुविधा भी ली जा सकती है। केंद्र और राज्य सरकार सीधे साढ़े छह हजार करोड़ रुपए इस पर खर्च कर रही है।

यह खर्च इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट पर किया जा रहा है। कुंभ को लेकर CIA की 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1.2 लाख करोड़ का रेवेन्यू जनरेट हुआ। अभी डेढ़-दो लाख करोड़ के आसपास रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद जताई जा ही है। कुंभ अपने आप में आर्थिक मंथन का भी अवसर होता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

TRAI ने जारी कीं ग्राउंड लेवल ब्रॉडकास्टर्स के लिए विनियामक ढांचे पर नई सिफारिशें ?>

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने भू-आधारित ब्रॉडकास्टर्स के लिए एक मजबूत विनियामक ढांचा बनाने के उद्देश्य से व्यापक सिफारिशों का सेट जारी किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 16 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 16 January, 2025
TRAI784512

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (TRAI) ने भू-आधारित ब्रॉडकास्टर्स के लिए एक मजबूत विनियामक ढांचा बनाने के उद्देश्य से व्यापक सिफारिशों का सेट जारी किया है। इन सिफारिशों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, उपभोक्ता विकल्पों में सुधार करना और प्रसारण क्षेत्र में निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।

चैनल्स की à la carte सुविधा अनिवार्य

सिफारिशों का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनल डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटर्स और केबल सेवा प्रदाताओं को à la carte (अलग-अलग चैनल चुनने की सुविधा) आधार पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना है ताकि वे केवल वही चैनल चुन सकें और उनके लिए भुगतान करें, जो वे देखना चाहते हैं। अब उन्हें चैनल्स के बंडल पैकेज खरीदने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।

प्रत्येक चैनल के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य तय करना अनिवार्य

इस ढांचे के तहत ब्रॉडकास्टर्स को à la carte चैनल्स के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) निर्धारित करना अनिवार्य होगा। यह मूल्य निर्धारण नियम मनमानी मूल्य नीति को रोकने और उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को किफायती और स्पष्ट बनाने के लिए लागू किया गया है। 

पते योग्य सिस्टम को अपनाने पर जोर

इन बदलावों का समर्थन करने के लिए, TRAI ने सेवा प्रदाताओं द्वारा एड्रेसेबल सिस्टम (addressable systems) अपनाने पर जोर दिया है। यह तकनीक à la carte चैनल्स की सुविधा को लागू करने के लिए जरूरी है, जिससे उपभोक्ता अपनी पसंद को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और समग्र संतुष्टि में सुधार हो।

वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रयास

TRAI की ये सिफारिशें भारत के प्रसारण क्षेत्र को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा हैं। यह उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और दर्शकों की विविध जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है, जिससे वे केवल वही सामग्री देखें और उसके लिए भुगतान करें जो वे चाहते हैं।

उपभोक्ताओं के अनुभव में सुधार की उम्मीद

इन उपायों को लागू करने से एक अधिक न्यायसंगत और पारदर्शी प्रसारण वातावरण तैयार होने की उम्मीद है। साथ ही, यह पूरे देश में उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विज्ञापन क्षेत्र की सुस्ती के बावजूद न्यूज राजस्व में मामूली सुधार: नेटवर्क18 ?>

नेटवर्क18 (Network18) ने मंगलवार को कंपनी का वित्तीय विवरण जारी किया, जिसके अनुसार वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में न्यूज बिजनेस की आय में मामूली वृद्धि दर्ज की है

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 15 January, 2025
Last Modified:
Wednesday, 15 January, 2025
Network18-8741

नेटवर्क18 (Network18) ने मंगलवार को कंपनी का वित्तीय विवरण जारी किया, जिसके अनुसार वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में न्यूज बिजनेस की आय में मामूली वृद्धि दर्ज की है, जबकि विज्ञापन के माहौल में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया।

कंपनी ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ता मांग में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई, जिससे ब्रैंड्स ने विज्ञापन खर्च कम कर दिए।

कंपनी के मुताबिक, टीवी न्यूज इंडस्ट्री में विज्ञापन वॉल्यूम तिमाही आधार पर मामूली रूप से बढ़ा है, लेकिन वार्षिक आधार पर इसमें 11% की गिरावट आई, जिससे राजस्व वृद्धि पर दबाव पड़ा। डिजिटल क्षेत्र में विज्ञापन आय बढ़ी, लेकिन यह वृद्धि कम आधार पर थी।

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के ₹1,930 करोड़ से घटकर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹1,443 करोड़ रही। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नुकसान बढ़कर ₹1,401 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹102 करोड़ था। ऐसा इसकी सहायक कंपनियों की मान्यता समाप्त होने के कारण हुआ, जिसका लेखा-जोखा तिमाही के दौरान अनंतिम आधार पर किया गया है।

तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग खर्च में 4% की वृद्धि हुई, जिससे EBITDA कम हो गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली नौ महीनों में EBITDA में सुधार हुआ, क्योंकि राजस्व 7% बढ़ा, जबकि खर्च में 4% की वृद्धि हुई। तिमाही में परिचालन आय ₹476 करोड़ रही, जो वार्षिक आधार पर 2% अधिक है।

14 नवंबर, 2024 को Viacom18 और Star India के विलय के बाद भारत की सबसे बड़ी प्रसारण और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक का निर्माण हुआ। Reliance Industries ने इस संयुक्त उद्यम के विकास के लिए ₹11,500 करोड़ का निवेश किया। Viacom18 का इस संयुक्त उद्यम में 46.82% हिस्सा है, जबकि RIL का 16.34% और Disney का 36.84% हिस्सा है।

30 दिसंबर, 2024 को Viacom18, Network18 की सहायक कंपनी नहीं रही, क्योंकि RIL ने इसके अनिवार्य परिवर्तनीय वरीय शेयरों को इक्विटी शेयरों में बदल दिया। Network18 के पास Viacom18 के 16.12% इक्विटी शेयर हैं, और पूरी तरह से पतला आधार पर 13.54% हिस्सेदारी है।

नेटवर्क18 (Network18) के चेयरमैन अदिल जैनुलभाई ने कहा, "व्यवसाय का पुनर्गठन अब पूरा हो चुका है, जिससे सभी हितधारकों के लिए कॉर्पोरेट संरचना सरल हो गई है। हमें संचालन के क्षेत्र में हुई प्रगति पर खुशी है, खासतौर पर हमारे टेलीविज़न नेटवर्क के विकास के तरीके पर। राष्ट्रीय बाजारों में नेतृत्व स्थापित करने के बाद, अब हम अगले विकास चरण के लिए चुनिंदा क्षेत्रीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा डिजिटल व्यवसाय भी गति पकड़ रहा है, और हम अपने प्लेटफॉर्म्स की संयुक्त ताकत का उपयोग करके उपभोक्ताओं को एक शानदार और निर्बाध अनुभव प्रदान कर रहे हैं।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीनियर एंकर नबिला जमाल ने 'इंडिया टुडे' से ली विदाई, अब इस ग्रुप में आएंगी नजर ?>

इंडिया टुडे में सीनियर एंकर के तौर पर कार्यरत नबिला जमाल ने पांच वर्षों के बाद संगठन को अलविदा कह दिया है।

Last Modified:
Monday, 13 January, 2025
NabilaJamal784512

इंडिया टुडे में सीनियर एंकर के तौर पर कार्यरत नबिला जमाल ने पांच वर्षों के बाद संगठन को अलविदा कह दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब वह न्यूज9 (TV9 नेटवर्क का हिस्सा) में एग्जिक्यूटिव एडिटर और एंकर की नई भूमिका निभाती नजर आएंगी।

'न्यूज9' भारत का पहला पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केंद्रित अंग्रेजी न्यूज ब्रैंड है। 

TV9 नेटवर्क के साथ नबिला जमाल का यह दूसरा कार्यकाल होगा। 

न्यूज9, अपनी अत्याधुनिक डिजिटल पत्रकारिता के लिए जाना जाता है, कई प्लेटॉर्म्स के माध्यम से काम करता है, जिसमें प्रकाशन प्लेटफॉर्म www.news9live.com ओटीटी प्लेटफॉर्म News9 Plus और 24 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शामिल है, जो कनेक्टेड टीवी और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह कदम नबिला जमाल के गतिशील करियर को रेखांकित करता है, क्योंकि वह भारत के बदलते डिजिटल न्यूज क्षेत्र में एक प्रमुख नेतृत्व भूमिका निभाने जा रही हैं।

नबिला जमाल को पत्रकारिता में एक दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है, जिसमें उन्होंने अपराध, राजनीति और पर्यावरणीय मुद्दों पर गहरी और प्रभावशाली कवरेज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है।

वह सेंट जोसेफ कॉलेज, बेंगलुरु की पूर्व छात्रा हैं और अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में स्नातक डिग्री तथा मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री रखती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केबल इंडस्ट्री की TRAI से अपील, पे टीवी चैनल्स पर कंटेंट करें विज्ञापन-मुक्त ?>

केबल इंडस्ट्री ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से अनुरोध किया है कि वह पे टीवी चैनल्स पर विज्ञापन-मुक्त प्रोग्रामिंग (ad-free programming) लागू करे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 09 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 09 January, 2025
CableTV597874

केबल इंडस्ट्री ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से अनुरोध किया है कि वह पे टीवी चैनल्स पर विज्ञापन-मुक्त प्रोग्रामिंग (ad-free programming) लागू करे। इंडस्ट्री का तर्क है कि सर्विस का भुगतान करने के बावजूद ग्राहकों का 25% से 35% समय विज्ञापनों के कारण खराब होता है।

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भारतीय पे टीवी सब्सक्राइबर्स औसतन प्रत्येक लोकप्रिय चैनल के लिए प्रति माह ₹19 (करों के अतिरिक्त) तक भुगतान करते हैं। इसके बावजूद, उनके देखने के अनुभव पर अत्यधिक विज्ञापन हावी रहते हैं।

सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को बताया, “दर्शकों को अक्सर प्रति घंटे 15-20 मिनट तक विज्ञापन देखने को मजबूर होना पड़ता है। इसका मतलब है कि तीन घंटे की फिल्म चार घंटे की हो जाती है। इससे दर्शक कुल समय का 25%-35% विज्ञापन देखने में व्यतीत करते हैं।”

सूत्रों ने कहा कि यह प्रथा केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 के नियम 7(11) का उल्लंघन करती है, जो प्रति घंटे 12 मिनट (10 मिनट व्यावसायिक विज्ञापनों और 2 मिनट चैनल के प्रचार) तक सीमित है। 

हालांकि, इस नियम को न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने 2013 में चुनौती दी थी, लेकिन मामला अभी भी दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है।

इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यदि यह समस्या जारी रही तो पे टीवी प्रासंगिकता खो सकता है, क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म जैसे विज्ञापन-मुक्त कंटेंट प्रदान करने वाले विकल्प कस्टमर्स को छीन रहे हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पे टीवी चैनल्स पर विज्ञापन हटाने से दर्शकों की संतुष्टि बढ़ेगी, पे टीवी मॉडल में विश्वास बहाल होगा और OTT सेवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।

इंडस्ट्री से जुड़े एक एक्सपर्ट ने कहा, “आज, दर्शक न केवल हाई क्वॉलिटी का कंटेंट चाहते हैं, बल्कि इसे बिना किसी बाधा के देखने की आजादी भी चाहते हैं। इस बदलती प्राथमिकता के साथ, पे टीवी को प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने बिजनेस मॉडल का पुनर्मूल्यांकन और नए युग के मनोरंजन की मांगों के अनुसार खुद को ढालना होगा,” 

हाल ही में, OTT प्लेटफॉर्म्स ने विश्व स्तर पर विज्ञापन और कंटेंट के प्रति दर्शकों के रिश्ते को बदल दिया है। नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम वीडियो जैसी सब्सक्रिप्शन सेवाओं ने विज्ञापन-मुक्त कंटेंट का चलन शुरू किया है।

“यहां तक कि यूट्यूब, जो मुख्य रूप से विज्ञापन-समर्थित मॉडल पर चलता है, अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को एक सब्सक्रिप्शन शुल्क के बदले विज्ञापन-मुक्त अनुभव प्रदान करता है। इन प्लेटफॉर्म्स का संचालन सिद्धांत यह है कि यदि उपभोक्ता कंटेंट के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो उन्हें निर्बाध अनुभव मिलना चाहिए। यह मॉडल वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो गया है, जैसे कि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान में OTT सेवाएं अब मानक बन चुकी हैं।

“भारत में, मोबाइल उपकरणों के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं की गहरी पहुंच ने इन प्लेटफॉर्म्स को लाखों लोगों के लिए सुलभ बना दिया है। इससे उपभोक्ता खुद से सवाल करने लगे हैं कि जब मैं ऑनलाइन शोज मुफ्त (विज्ञापनों के साथ) या समान/कम सब्सक्रिप्शन लागत पर (बिना विज्ञापन) देख सकता हूं, तो केबल/डीटीएच ऑपरेटर्स को पैसे क्यों दूं?”

केबल इंडस्ट्री ने TRAI को सुझाव दिया कि पे टीवी चैनल्स को विज्ञापन-मुक्त बनाना न केवल दर्शकों को निर्बाध अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि अधिक मूल्य भी देगा।

उन्होंने कहा, “दर्शकों की संतुष्टि बढ़ाने के अलावा, यह पे टीवी मॉडल में विश्वास बहाल करेगा। इसके अलावा, विज्ञापन-मुक्त पे टीवी चैनल OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे और एंटरटेनमेंट मार्केट में अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सकेंगे। यदि अभी भी कोई बदलाव नहीं किया गया तो पे टीवी सब्सक्राइबर्स डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म्स पर और तेजी से शिफ्ट हो जाएंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पे टीवी चैनल अभी भी अपने कंटेंट का अत्यधिक विज्ञापनों के माध्यम से मुद्रीकरण कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।

“यह दोहरे राजस्व मॉडल – यानी सब्सक्रिप्शन शुल्क और विज्ञापन से कमाई – न केवल उपभोक्ताओं के लिए अन्यायपूर्ण है, बल्कि शोषणकारी भी है। TRAI की हालिया टैरिफ विनियमनों में ब्रॉडकास्टर्स को मूल्य निर्धारण में स्वतंत्रता देने से स्थिति और खराब हो गई है। परिणामस्वरूप, 2018 में 180 मिलियन पे टीवी सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 2024 में 120 मिलियन रह गई है।”

इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि अब भारतीय उपभोक्ता अपने मनोरंजन अनुभव में अधिक मूल्य, पारदर्शिता और नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।

“एमेजॉन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब प्रीमियम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को ‘विज्ञापन-समर्थित मुफ्त सामग्री’ और ‘विज्ञापन-मुक्त भुगतान सामग्री’ के बीच विकल्प दे रहे हैं। साथ ही, जियो सिनेमा, एक्सस्ट्रीम प्ले और डिस्कवरी+ जैसे प्लेटफॉर्म कुछ कंटेंट मुफ्त में और अतिरिक्त कंटेंट सब्सक्रिप्शन के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं।

केबल ऑपरेटर्स ने कहा, "इसलिए, जब भारतीय उपभोक्ता प्रति चैनल ₹19 प्रति माह (करों के अतिरिक्त) का भुगतान करते हैं, तो वे उच्च गुणवत्ता वाले प्रोग्रामिंग की उम्मीद करते हैं, जिसमें विज्ञापनों का हस्तक्षेप न हो। हालांकि, वर्तमान स्वरूप में, पे टीवी इस मानक को पूरा करने में असमर्थ है।"

उपभोक्ता-हितैषी दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए, नियामकों को पे टीवी चैनलों से विज्ञापनों को हटाने के लिए कड़े कदम उठाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम भारतीय प्रसारण प्रथाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाएगा, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करेगा और सभी कंटेंट प्रोवाइडर्स के लिए समान अवसर का निर्माण करेगा।

"भारतीय पे टीवी इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। नियामक निगरानी को आधुनिक दर्शकों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो कि पे टीवी डिजिटल कंटेंट के युग में प्रासंगिक और प्रतिस्पर्धी बना रहे। यह तभी संभव है जब भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए विज्ञापनों को हटाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि विज्ञापन का राजस्व केवल फ्री टू एयर (FTA) चैनलों के माध्यम से अर्जित हो।

उन्होंने कहा, "इस उपभोक्ता-केंद्रित ढांचे को अपनाने से न केवल पे टीवी इंडस्ट्री अपनी प्रासंगिकता वापस पा सकेगा, बल्कि बदलते मनोरंजन परिदृश्य में फल-फूल भी सकेगा।"

वैसे बता दें कि ब्रॉडकास्टर्स और केबल ऑपरेटर्स के बीच चैनल की कीमतों को लेकर लंबे समय से विवाद बना हुआ है। हाल ही में, ब्रॉडकास्टर्स ने संशोधित रिफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर्स (RIOs) जारी किए हैं, जो मूल्य निर्धारण में मिले-जुले रुझान दर्शाते हैं।

जियोस्टार (JioStar) ने सबसे अधिक बुके की कीमतें पेश कीं, जिसमें 18% की बढ़ोतरी हुई। इसका स्टार वैल्यू पैक (SVP) हिंदी और हिंदी बेसिक SD पैक अब ₹110 में उपलब्ध हैं, जो पहले ₹60 और ₹34 थे। जियोस्टार ने 83 चैनल पैक पेश किए हैं, जिनमें 134 चैनल शामिल हैं, जैसे कि SD, HD, और FTA विकल्प, साथ ही रीजनल भाषा के बुके। लोकप्रिय चैनल जैसे स्टार प्लस और कलर्स हिंदी अभी भी ₹19 प्रति चैनल (à la carte) पर उपलब्ध हैं, जबकि स्टार भारत ₹12 से ₹15 और स्टार प्लस HD ₹22 से ₹25 तक बढ़ गए हैं। वहीं, कुछ कीमतें कम भी हुईं, जैसे कि कलर्स सिनेप्लेक्स, जो ₹19 से ₹15 पर आ गया।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI, अब Culver Max) ने भी अपनी कीमतों में बदलाव किया है, जिसमें बुके की कीमतें 12% तक बढ़ गई हैं। जी का ऑल-इन-वन हिंदी SD पैक अब ₹53 में उपलब्ध है, जो पहले ₹47 था, जबकि SPNI का हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक ₹48 से बढ़कर ₹54 हो गया। à la carte मूल्य निर्धारण में प्रमुख बदलावों में सोनी पल की कीमत ₹0.50 से ₹1 तक दोगुनी हो गई, जबकि ज़ी कैफे ₹10 से घटकर ₹3 पर आ गया।

ये मूल्य वृद्धि TRAI के NTO 3.0 के कारण हुई है, जिसने बुके में अधिकतम चैनल कीमतों को ₹19 तक बढ़ाने की अनुमति दी। हालांकि, TRAI ने आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जून 2024 तक और मूल्य वृद्धि स्थगित कर दी है।

TAGS TV
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रजत शर्मा ने अपने लाइव शो से दूर रहने की वजह बताई, अगले हफ्ते से करेंगे वापसी ?>

'इंडिया टीवी' के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने लाइव शो से दूर हैं, जिसके चलते कई शुभचिंतक परेशान हैं और उनसे दूर रहने की वजह जानना चाहते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 08 January, 2025
Last Modified:
Wednesday, 08 January, 2025
RajatSharma75977

'इंडिया टीवी' के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने लाइव शो से दूर हैं, जिसके चलते कई शुभचिंतक परेशान हैं और उनसे दूर रहने की वजह जानना चाहते हैं। लिहाजा अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने अपने लाइव शो से ब्रेक लेने की वजह साझा की है। अपनी लोकप्रिय शोज 'आपकी अदालत' और 'आज की बात, रजत शर्मा के साथ' में लगातार नजर आने वाले रजत शर्मा ने बताया कि वह कुछ समय से इन शोज का हिस्सा क्यों नहीं बन पा रहे हैं।

रजत शर्मा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि उनकी हाल ही में एक छोटी सी आई सर्जरी हुई है। उन्होंने लिखा, "मुझे अच्छा लगा बहुत से लोगों ने चिंता जाहिर की। पूछा कि मैं कई दिन से लाइव शो क्यों नहीं कर रहा। परेशान होने की कोई बात नहीं है। मेरी एक छोटी सी आई सर्जरी हुई है। पोस्ट केयर की जरूरत है। डॉक्टर्स ने कुछ दिनों के लिये स्टूडियो लाइट्स से दूर रहने को कहा है।"

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "वैसे सब ठीक-ठाक है। अब आपसे अगले हफ्ते मुलाकात होगी, इस ब्रेक के बाद। हैदराबाद का द एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट (LVPEI) कमाल का हॉस्पिटल है।" उन्होंने डॉक्टर जीसी चंद्रशेखर और डॉक्टर सिरिषा सेंथिल का धन्यवाद करते हुए उनकी सराहना की।

रजत शर्मा के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस और दर्शकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यह स्पष्ट है कि ब्रेक सिर्फ अस्थायी है और वह जल्द ही अपने दर्शकों के सामने फिर से अपने लोकप्रिय शोज लेकर लौटेंगे।

'आपकी अदालत' और 'आज की बात, रजत शर्मा के साथ' जैसे शो के जरिए रजत शर्मा ने भारतीय पत्रकारिता में एक अनोखी पहचान बनाई है। दर्शकों और शुभचिंतको को अब बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

महंगा होने वाला है टीवी देखना; जियोस्टार, ZEE व सोनी ने बढ़ाईं चैनल बुके की कीमतें ?>

प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने संशोधित रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर्स (RIOs) जारी कर दिए हैं, जिनमें चैनलों की कीमतों में मिश्रित रुझान देखा गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 07 January, 2025
Last Modified:
Tuesday, 07 January, 2025
TV Channels

प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने संशोधित रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर्स (RIOs) जारी कर दिए हैं, जिनमें चैनलों की कीमतों में मिश्रित रुझान देखा गया है। कुछ चैनलों की दरों में वृद्धि हुई है, जबकि कुछ की कीमतें स्थिर रही हैं या कम कर दी गई हैं।

जियोस्टार ने चैनल बुके रेट्स के मामले में सबसे महंगे ब्रॉडकास्टर के रूप में उभरते हुए कीमतों में करीब 18% की वृद्धि की है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI, अब कल्वर मैक्स) ने भी अपने बुके की कीमतों में लगभग 12% की बढ़ोतरी की है।

जियोस्टार के स्टार वैल्यू पैक (SVP) हिंदी और SVP हिंदी बेसिक पैक की कीमतें अब ₹110 प्रति पैक हैं, जो पहले के स्टार इंडिया और वायकॉम18 के व्यक्तिगत हिंदी बेस पैक की संयुक्त कीमतों ₹60 और ₹34 से 18% अधिक हैं। ये बुके जनरल एंटरटेनमेंट, मूवीज, इंफोटेनमेंट, किड्स और स्पोर्ट्स जैसी विभिन्न कैटेगरीज के चैनल्स को शामिल करती हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज़्नी स्टार के विलय से बनी जियोस्टार ने 134 चैनलों के साथ 83 चैनल पैक पेश किए हैं, जिनमें 85 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD), 44 हाई डेफिनिशन (HD), और 5 फ्री-टू-एयर (FTA) चैनल शामिल हैं। इसके अलावा, लाइनअप में नेटवर्क18 के 19 न्यूज चैनल भी शामिल हैं। क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम के लिए भी बुके उपलब्ध हैं। सबसे महंगे पैक SPP मराठी लाइट हिंदी HD और SPP बंगाली लाइट हिंदी HD हैं, जिनकी कीमत ₹240 प्रति पैक है।

आला-कार्टे कीमतों में, जियोस्टार के लोकप्रिय चैनल जैसे स्टार प्लस, स्टार गोल्ड और कलर्स हिंदी ने ₹19 की कीमत बनाए रखी है। कलर्स मराठी की कीमत ₹15 पर स्थिर रही, जबकि स्टार भारत की कीमत ₹12 से बढ़कर ₹15 हो गई, और स्टार प्लस HD की कीमत ₹22 से बढ़कर ₹25 हो गई। वहीं, कुछ चैनलों की कीमतों में गिरावट हुई, जैसे कलर्स सिनेप्लेक्स की कीमत ₹19 से घटकर ₹15 और स्टार उत्सव की कीमत ₹0.50 से घटकर ₹0.10 हो गई।

ZEEL और SPNI ने भी अपने ऑफर्स में बदलाव किए हैं। SPNI के हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक की कीमत ₹48 से बढ़कर ₹54 हो गई, और ज़ी के ऑल-इन-वन हिंदी SD पैक की कीमत ₹47 से बढ़कर ₹53 हो गई, जिसमें अंग्रेजी एंटरटेनमेंट चैनल ज़ी कैफे को जोड़ा गया। SPNI अप्रैल में एक नया मूवी चैनल, सोनी मैक्स 1, लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

आला-कार्टे SPNI कीमतों में, सोनी पाल और सोनी मैक्स 2 जैसे चैनलों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, ₹0.50 से ₹1 और ₹1 से ₹2 हो गई हैं। सोनी स्पोर्ट्स TEN 4 की कीमत ₹17 से बढ़कर ₹19 हो गई। ज़ी के लिए, &TV की कीमत में 66% की वृद्धि हुई, ₹6 से बढ़कर ₹10 हो गई, जबकि ज़ी कैफे की कीमत में 70% की कमी हुई, ₹10 से घटकर ₹3 हो गई।

जनवरी 2023 में, नेटवर्क18 और ZEEL ने संशोधित RIOs पेश किए, जो 1 फरवरी से प्रभावी हुए। इंडिया कास्ट, नेटवर्क18 के डिस्ट्रीब्यूशन विभाग ने 25 से अधिक बुके बंद कर दिए, जैसे कलर्स वाला हिंदी बजट और बजट प्लस (₹25 प्रत्येक) और कलर्स वाला हिंदी वैल्यू (₹28)। इनकी जगह नए विकल्प पेश किए गए, जैसे कलर्स वाला हिंदी वैल्यू (₹34), कलर्स वाला हिंदी वैल्यू प्लस स्पोर्ट्स (₹45), और कलर्स वाला मराठी वैल्यू (₹40)।

जी ने चैनलों जैसे 'जी सिनेमालु' और 'जी पिच्चर' की आला-कार्टे कीमतों को भी अपडेट किया, जो प्रसारण मूल्य निर्धारण परिदृश्य में व्यापक रुझानों को दर्शाता है।

यह मूल्य संशोधन भारत की ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री की बदलती गतिशीलता को दर्शाता है, जिसमें उपभोक्ता लोकप्रिय पैकेजों के लिए सब्सक्रिप्शन लागत में उल्लेखनीय बदलाव का सामना कर रहे हैं।

ब्रॉडकास्टर्स और केबल ऑपरेटर्स के बीच टीवी चैनलों की कीमतों में वृद्धि TRAI के नए टैरिफ ऑर्डर या NTO 3.0 के तहत लगातार विवाद का विषय बनी रही है। यह आदेश 2023 में लागू हुआ, जिसने ब्रॉडकास्टर्स को बुके में शामिल चैनलों की कीमत ₹12 से बढ़ाकर ₹19 करने की अनुमति दी।

केबल ऑपरेटर, जो कीमतों में वृद्धि का लगातार विरोध कर रहे हैं, ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात की और कीमतों में वृद्धि को लेकर अपनी चिंताओं पर चर्चा की। TRAI ने लोकसभा चुनावों के दौरान ब्रॉडकास्टर्स और केबल ऑपरेटर्स के बीच किसी भी विवाद से बचने के लिए जून 2024 तक टीवी चैनलों की कीमतों में बढ़ोतरी को रोक दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जियोस्टार' ने लॉन्च किया नया RIO, चैनल बुके की कीमतों का हुआ खुलासा ?>

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और डिज्नी स्टार (Disney Star) के नए जॉइंट वेंचर 'जियोस्टार' (JioStar) ने अपना अपडेटेड रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर (RIO) जारी किया है।

Last Modified:
Monday, 06 January, 2025
TV Channels

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और डिज्नी स्टार (Disney Star) के नए जॉइंट वेंचर 'जियोस्टार' (JioStar) ने अपना अपडेटेड रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर (RIO) जारी किया है। इस ब्रॉडकास्टर ने 83 चैनल पैक्स पेश किए हैं, जिसमें कुल 134 चैनल्स शामिल हैं। इनमें से 85 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD), 44 हाई डेफिनिशन (HD) और 5 फ्री-टू-एयर (FTA) चैनल्स के विकल्प शामिल हैं।

JioStar द्वारा घोषित पैकेज में Network18 के 19 न्यूज चैनल शामिल हैं।

RIO के अनुसार, 'जियोस्टार' (JioStar) का स्टार वैल्यू पैक (SVP) हिंदी और SVP हिंदी बेसिक पैक (SD चैनलों के लिए) का मूल्य ₹110 प्रति पैक रखा गया है। इन बुके में जनरल एंटरटेनमेंट, मूवी, इंफोटेनमेंट, किड्स और स्पोर्ट्स जैसे विभिन्न जॉनर के चैनल शामिल हैं।

इसके अलावा, क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मराठी, गुजराती, बांग्ला, उड़िया, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम के लिए भी विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं।

सबसे महंगे पैक SPP मराठी लाइट हिंदी HD और SPP बांग्ला लाइट हिंदी HD हैं, जिनकी कीमत ₹240 प्रति पैक है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (कल्वर मैक्स) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने भी अपने चैनलों की कीमतें घोषित कर दी हैं, जो 1 फरवरी, 2025 से लागू होंगी।

नए RIO के अनुसार, SPNI के सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (SET), सोनी मैक्स 2 और इसके पांच स्पोर्ट्स चैनल्स की कीमत ₹19 प्रति चैनल है। SPNI इस साल अप्रैल में एक और मूवी चैनल 'सोनी मैक्स 1' भी लॉन्च कर रहा है।  

SPNI का हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक की कीमत अब ₹48 से बढ़कर ₹54 हो गई है। इसी तरह, Zee का ऑल इन वन पैक हिंदी SD, जिसमें अब इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल Zee Café भी शामिल है, की कीमत ₹47 से बढ़कर ₹53 हो गई है।

इंडस्ट्री से जुड़े एक एक्सपर्ट के अनुसार, DPOs (डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स) इन कीमतों का अध्ययन कर रहे हैं और जल्द ही अपने सुझाव साझा करेंगे।

JioStar प्रमुख क्रिकेट आयोजनों, जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स के प्रसारण अधिकार रखता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत के पे-डीटीएच सेक्टर में गिरावट, ग्राहकों की संख्या हुई कम ?>

यह आंकड़ा दूरदर्शन द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त डीटीएच सेवा डीडी फ्री डिश का उपयोग करने वाले सब्सक्राइबर्स को छोड़कर है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 04 January, 2025
Last Modified:
Saturday, 04 January, 2025
DTH478578

भारत के पे-डीटीएच सेक्टर ने अपने एक्टिव सब्सक्राइबर बेस (सक्रिय ग्राहकों की संख्या) में गिरावट दर्ज की है, जो जून 2024 में 62.17 मिलियन से घटकर सितंबर 2024 में 59.91 मिलियन रह गया है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में दी गई।

यह आंकड़ा दूरदर्शन द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त डीटीएच सेवा डीडी फ्री डिश का उपयोग करने वाले सब्सक्राइबर्स को छोड़कर है। यह बदलाव भारत में टेलीविजन उपभोग के बदलते रुझानों को दर्शाता है।

TRAI की टेलीकॉम सर्विसेज परफॉर्मेंस इंडिकेटर रिपोर्ट में कहा गया, “पे डीटीएच का कुल एक्टिव सब्सक्राइबर बेस लगभग 59.91 मिलियन है। इसमें डीडी फ्री डिश के सब्सक्राइबर्स शामिल नहीं हैं। कुल एक्टिव सब्सक्राइबर बेस जून 2024 के 62.17 मिलियन से घटकर सितंबर 2024 में 59.91 मिलियन हो गया है।''

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही में कुल पे डीटीएच सब्सक्राइबर बेस 64.18 मिलियन था। इसके बाद से इसमें हर तिमाही गिरावट देखी गई है। हालांकि, मार्च 2024 से जून 2024 के बीच यह आंकड़ा दो लाख सब्सक्राइबर्स की मामूली बढ़त के साथ बढ़ा था।

वर्तमान में देश में चार प्रमुख पे डीटीएच प्रोवाइडर्स हैं- डिश टीवी, टाटा प्ले, भारती टेलीमीडिया और सन डायरेक्ट। डीडी फ्री डिश प्रसार भारती की निःशुल्क डीटीएच सेवा है। TRAI के अनुसार, बाजार में टाटा प्ले की हिस्सेदारी 31.99%, भारती टेलीमीडिया की 29.38%, डिश टीवी की 19.53% और सन डायरेक्ट की 19.10% है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 912 निजी सैटेलाइट टीवी चैनल्स को सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा केवल अपलिंकिंग/केवल डाउनलिंकिंग/दोनों के लिए अनुमति दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया, “3 मार्च 2017 के टैरिफ आदेश के तहत प्रसारकों द्वारा की गई रिपोर्टिंग के अनुसार, भारत में डाउनलिंकिंग के लिए उपलब्ध 902 स्वीकृत सैटेलाइट टीवी चैनलों में से 30 सितंबर 2024 तक 362 पे टीवी चैनल हैं। इनमें 258 एसडी सैटेलाइट पे टीवी चैनल और 104 एचडी सैटेलाइट पे टीवी चैनल शामिल हैं। वहीं, 540 फ्री-टू-एयर (एफटीए) चैनल हैं।”

362 सैटेलाइट पे टीवी चैनलों में से 205 चैनल शीर्ष पांच प्रसारकों के हैं – स्टार इंडिया (64 चैनल), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (49), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (39), सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (31) और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (22)।

इसके अलावा, यह भी बताया गया कि डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम (DAS) के माध्यम से केबल टीवी सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थायी पंजीकरण (10 साल) प्राप्त मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) की संख्या जून 2024 में 880 से घटकर सितंबर 2024 में 845 हो गई।

एमएसओ में, सितंबर 2024 तक GTPL हैथवे ने 89.74 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, इसके बाद हैथवे डिजिटल के 51.74 लाख और सिटी नेटवर्क्स के 48.10 लाख सब्सक्राइबर बेस रहे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नए साल पर पत्रकार अनिल कुमार वर्मा ने किया नई पारी का आगाज ?>

अनिल कुमार वर्मा इससे पहले करीब दो साल से ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पूर्व इस्तीफा दे दिया था।

Last Modified:
Friday, 03 January, 2025
Anil Verma

पत्रकार अनिल कुमार वर्मा ने नए साल पर नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने ‘जी न्यूज’ (Zee News) में डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के पद पर जॉइन किया है। ‘जी मीडिया’ के साथ उनकी यह तीसरी पारी है।

अनिल कुमार वर्मा इससे पहले करीब दो साल से ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पूर्व इस्तीफा दे दिया था।

मूल रूप से अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अनिल कुमार को मीडिया में काम करने का करीब 21 साल का अनुभव है। मीडिया के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2003 में ‘ईटीवी’ (ETV) से की थी।

इसके साथ ही वह ‘वॉइस ऑफ इंडिया’, ‘न्यूज24’ और ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अनिल कुमार वर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।   

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ABP News ने 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स' से मनाया समाज के नायकों की सफलता का जश्न ?>

यह जानने के लिए कि इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को किसने अपने नाम किया, इस रविवार यानी 29 दिसंबर 2024 को शाम 6 से 7 बजे के बीच एबीपी न्यूज पर इस कार्यक्रम का खास प्रसारण किया जाएगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 December, 2024
Last Modified:
Friday, 27 December, 2024
Changemaker Award

‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) ने हाल ही में नई दिल्ली में ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया। यह इस कार्यक्रम का पहला एडिशन था। इसके तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए यह खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिन्होंने न केवल सुर्खियां बटोरीं बल्कि अपनी असाधारण उपलब्धियों और योगदानों से समाज पर अमिट छाप छोड़ी है।

इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, सामाजिक सुधार, स्वास्थ्य, तकनीक, पर्यावरण, कला और संस्कृति के साथ-साथ डिजिटल क्षेत्र की प्रभावशाली आवाजों को सम्मानित करने के साथ ही प्रगति और प्रेरणा की भावना को दर्शाना है।

इस खास आयोजन में कई प्रमुख अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें भारत के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री (शिक्षा, महिला और बाल विकास) स्मृति ईरानी शामिल थीं।

एबीपी न्यूज के मुख्य सिद्धांत ‘आपको रखे आगे’ के अनुरूप इस कार्यक्रम में इन लोगों की उन प्रभावशाली स्टोरीज को सबके सामने लाया गया जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनीं, जिन्होंने जनचर्चा को नया रूप दिया और सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरित किया।

यह जानने के लिए कि इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को किसने अपने नाम किया, इस रविवार यानी 29 दिसंबर 2024 को शाम 6 से 7 बजे के बीच एबीपी न्यूज पर इस कार्यक्रम का खास प्रसारण किया जाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए