कपिल ने एडिटर को दीं गंदी गालियां, बोले- तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों फिर से विवादों में हैं...

Last Modified:
Monday, 09 April, 2018


समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों फिर से विवादों में हैं। दरअसल एक दिन पहले उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट्स किए, सलमान खान को 5 साल की होने पर ज्यूडिशियरी सिस्टम पर सवाल उठाए, लेकिन अब कपिल शर्मा का एक ऑडियो सामने आया हैजिसमें वे अपने पूर्व मैनेजर और मुंबई के एक जर्नलिस्ट को गाली दे रहे हैं। यही नहींकपिल शर्मा ने जर्नलिस्ट की बेटी को लेकर भी अपशब्द कहें। ये जर्नलिस्ट फिल्म वेबसाइट ‘स्पॉटबॉय’ के एडिटर विक्की लालवानी हैं। हालांकि बाद में सभी अमर्यादित ट्वीट हटाते हुए कपिल शर्मा ने बाद में एक ट्वीट के जरिए बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था पर बाद में ये वाला ट्वीट भी उनके अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। इसके बाद कपिल ने रात 11 बजकर 48 मिनट पर फिर से एक ट्वीट किया ये वाकई हैरान करने वाला था। कपिल ने माफीनामे के ट्वीट को डिलीट करने के बाद इस ट्वीट में लिखा, 'मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था.. मेरी टीम ने मेरे वो सभी ट्वीट डीलीट किए.. लेकिन मैं इस बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं.. वो कुछ रुपयों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है. बेशर्म।'

हैरान करने वाली बात ये है कि कपिल ने इस ट्वीट को भी कुछ ही देर में डिलीट कर दिया। 


बता दें कि खबर में लगे उनके ऑडियों की भी हम कोई पुष्टि नहीं करते हैं। इसे स्पॉटबॉय की साइट से लिया गया है। 

पढ़ें: कैसी गंदी-ंगदी गालियां दी कपिल शर्मा ने

कपिल ने अपनी दोनों पूर्व मैनेजर रहीं नीति सिमोसप्रीति सिमोस और ‘स्पॉटबॉय’ के एडिटर विक्की लालवानी के खिलाफ 25 लाख की फिरौती मांगने की शिकायत मुंबई के ओसिवारा पुलिसस्टेशन में दर्ज कराई है। कपिल ने एडिटर के खिलाफ पैसे न देने के चलते उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शुक्रवार देर रात केस दर्ज हुआ।

वहीं दूसरी तरफपत्रकार विक्की लालवानी ने अपने और कपिल के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो रिलीज किया हैजिसमें कपि‍ल गालियां दे रहे हैं।

रिकॉर्डिंग में कपिल ने कहा कि आप मेरे बारे में गलत खबरें क्यों छापते हैं। आपने ये कभी क्यों नहीं लिखा कि मैंने यशराज की बैंक चोर को रिजेक्ट कर दिया था और वो फ्लॉप हो गई। आप पैसे के लिए ये सब करते हो तो मेरे पास आओ ना। इसके बाद कपिल गालियां देते हुए एडिटर की बेटी को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कपिल ने कहा कि तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है...लिख ना इस पर... तू ये सब लिखकर अपनी बेटी को बेच कर अमीर हो।

हालांकि इसके बाद विक्की कहते हैं कि आप मेरे से ऐसे बात नहीं कर सकते आपको इंग्लिश भी नहीं आती। इस बात पर भी कपिलविक्की को बहुत गालियां देते हैं। लगातार गालियां देने के बाद कपिल के फोन से कोई और बात करने लगता है। वो विक्की को धमकी देता है कि तुम्हारी वजह से कपिल डिप्रेशन में चला गया है। तुम्हारी फर्जी खबरों की वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है। मैं तुम्हारे घर लीगल टीम भेजूंगा। विक्की बार-बार पूछते हैं कि आप कौन हैं। कुछ देर बाद वो शख्स कहता है कि वो कपिल का सगा भाई है।

यहां सुने ऑडियो क्लिप, जिसे स्पॉटबॉय ने यू-ट्यूब पर जारी किया-



समाचार4मीडिया.कॉ देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबु पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' से वापसी करेंगी कंगना रनौत

माना जा रहा है कि यह सीक्वल न केवल कंगना के करियर में एक बार फिर बड़ा मोड़ लाएंगे, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार बिजनेस करेंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 30 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 30 August, 2025
kangna

बॉलीवुड की चर्चित और बेबाक अदाकारा कंगना रनौत अब एक साथ अपनी दो सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की तैयारी में जुट गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना सबसे पहले ‘क्वीन 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसकी शुरुआत नवंबर 2025 से होने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने पहली ‘क्वीन’ का भी निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होगी, खासकर लंदन को फिल्म का मुख्य लोकेशन बताया जा रहा है। ‘क्वीन’ (2014) ने कंगना के करियर को नई ऊँचाई दी थी और इसे न केवल दर्शकों ने पसंद किया था, बल्कि आलोचकों ने भी सराहा था।

यही कारण है कि इसके सीक्वल से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ‘क्वीन 2’ के बाद कंगना रनौत अपनी दूसरी सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे भाग यानी ‘तनु वेड्स मनु 3’ की ओर रुख करेंगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट निर्देशक आनंद एल राय पहले ही पूरी कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म में एक बार फिर कंगना के साथ अभिनेता आर. माधवन नजर आएंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी काफी पसंद किया है। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थीं और अब तीसरे भाग से दर्शकों की अपेक्षाएँ और बढ़ गई हैं।

दोनों फिल्मों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि यह सीक्वल न केवल कंगना के करियर में एक बार फिर बड़ा मोड़ लाएंगे, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार बिजनेस करेंगे। कंगना के प्रशंसक अब बेताबी से इन फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आयुष्मान खुराना बने ‘नए जमाने के प्रेम’: सूरज बड़जात्या की फिल्म से जुड़े

खास बात यह है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार शरवरी वाघ नज़र आएंगी। सूरज को पूरा विश्वास है कि आयुष्मान और शरवरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई ताज़गी लाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 28 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 28 August, 2025
aayushmaankhurana

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या और अभिनेता सलमान खान की जोड़ी को हमेशा याद किया जाता है। ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्म ने सलमान को दर्शकों के दिलों में ‘प्रेम’ के रूप में अमर कर दिया। लंबे समय से चर्चा थी कि सूरज, सलमान के साथ एक और फिल्म ‘प्रेम की शादी’ बनाएंगे, लेकिन हालात ऐसे बने कि यह योजना पूरी नहीं हो पाई।

अब वही फिल्म एक नए रूप में दर्शकों के सामने आएगी और इसकी बागडोर संभाली है आयुष्मान खुराना ने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने इस फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ ही रखा है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह बदली गई है। निर्देशक का मानना है कि आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए ‘प्रेम’ के किरदार को नए अंदाज़ में गढ़ने की ज़रूरत है।

यही वजह है कि उन्होंने आयुष्मान के लिए एक बिल्कुल नई दुनिया बनाई है, जिसमें पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक सोच की झलक भी होगी। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से मुंबई में शुरू होगी। अंधेरी और मीरा रोड स्थित स्टूडियो में इसके लिए भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार शरवरी वाघ नज़र आएंगी।

सूरज को पूरा विश्वास है कि आयुष्मान और शरवरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई ताज़गी लाएगी और दर्शकों को परिवारिक भावनाओं से जोड़ देगी। इसी बीच, आयुष्मान अपनी हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ की वजह से भी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म निर्माता दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें वे पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

‘थामा’ 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है और इसके टीज़र ने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। यानी आने वाले महीनों में आयुष्मान खुराना दो बिल्कुल अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे। एक तरफ डर और हंसी का तड़का, तो दूसरी ओर प्रेम और रिश्तों की मासूमियत से भरी कहानी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीज़र रिलीज़

फिल्म को लेकर दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों में खासा उत्साह है क्योंकि इतने दिग्गज कलाकार और तकनीकी टीम का साथ इसे खास बना रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 26 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
manishmalhotra

मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने फ़िल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी पहली फ़िल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीज़र जारी कर दिया है। 47 सेकंड के इस टीज़र में पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की हवेलियों की झलक दिखती है, जो एक क्लासिक और रेट्रो रोमांटिक माहौल तैयार करती है।

फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शरिब हाशमी जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशक विभू पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं, जबकि ऑस्कर विजेता रेसूल पूकुट्टी ने साउंड डिज़ाइन संभाली है।

टीज़र में दिखाए गए संवाद और दृश्यों से साफ झलकता है कि फिल्म में प्रेम, जुनून और सांस्कृतिक विरासत का संगम होगा। फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मनीष मल्होत्रा के लिए यह बड़ा कदम है, और उन्होंने कहा कि 'गुस्ताख इश्क' उनके दिल के बेहद करीब प्रोजेक्ट है।

फिल्म को लेकर दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों में खासा उत्साह है क्योंकि इतने दिग्गज कलाकार और तकनीकी टीम का साथ इसे खास बना रहा है। यह फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह न सिर्फ एक रोमांटिक कहानी पेश करेगी बल्कि भारतीय संस्कृति और संवेदनाओं को भी खूबसूरती से दर्शाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

समय रैना को सुप्रीम कोर्ट से फटकार : जानें पूरा मामला

अदालत ने इस मुद्दे को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी के खिलाफ लंबित मामलों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया और अटॉर्नी जनरल से व्यापक गाइडलाइंस तैयार करने को कहा।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 26 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
samayraina

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण आदेश में मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना समेत कई अन्य स्टैंड-अप आर्टिस्ट्स को दिव्यांग व्यक्तियों का मज़ाक उड़ाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया है।

यह मामला SMA Cure Foundation की याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ कॉमेडियन्स ने अपने शो, पॉडकास्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिव्यांगों के प्रति असंवेदनशील टिप्पणियाँ कीं, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुँची।

याचिका में समय रैना के साथ विपुन गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत तनवार के नाम शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची शामिल हैं, ने साफ कहा कि इस तरह के व्यवहार पर सिर्फ माफी ही नहीं, बल्कि भविष्य में उचित सज़ा और जुर्माने की संभावना भी रहेगी।

अदालत ने इस मुद्दे को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी के खिलाफ लंबित मामलों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया और अटॉर्नी जनरल से व्यापक गाइडलाइंस तैयार करने को कहा। इन गाइडलाइंस का मकसद यह होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुरक्षित रहे, लेकिन किसी व्यक्ति की गरिमा, सम्मान या आत्मसम्मान को ठेस न पहुँचे।

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि SMA Cure Foundation सहित अन्य हितधारकों से राय ली जाए ताकि नियम केवल एक घटना की प्रतिक्रिया न होकर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए जाएँ। वहीं, प्रतिवादियों की ओर से अदालत को आश्वासन दिया गया कि वे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी पोस्ट करेंगे और साथ ही हलफनामा दाखिल करेंगे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंजाबी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में पहुंचे 'भारत एक्सप्रेस' के CMD उपेंद्र राय

अविस्मरणीय शाम पंजाब की सांस्कृतिक समृद्धि, ग्लैमर और सिनेमाई उत्कृष्टता का शानदार संगम बनी जहां, यो यो हनी सिंह से लेकर जैकलिन, शहनाज गिल, समेत कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 25 August, 2025
Last Modified:
Monday, 25 August, 2025
neerubajwa

मोहाली का पीसीए स्टेडियम शनिवार की रात रोशनी और सितारों की चमक से जगमगा उठा, जब यहां पंजाबी सिनेमा का सबसे भव्य उत्सव, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पंजाबी 2025 आयोजित हुआ। यह अवसर केवल एक अवॉर्ड शो नहीं था, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर और सिनेमाई वैभव का उत्सव था।

इस ऐतिहासिक शाम में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री नीरू बाजवा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड प्रदान किया। इस दौरान सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएमडी उपेंद्र राय ने पंजाबी सिनेमा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स एक बहुत बड़ा ब्रांड है, जिसे हम अपने बचपन से देखते आ रहे हैं।

सात साल बाद इस मंच का पंजाब में लौटना अत्यंत सराहनीय है। इसका श्रेय अभिषेक सिंह को जाता है, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़कर इस पहल को आगे बढ़ाया। अब उनकी कंपनी ने संकल्प लिया है कि फिल्मफेयर को पूरे देश में पहुंचाया जाएगा, जो निश्चय ही एक प्रशंसनीय कदम है।

उन्होंने आगे कहा, जब कोई आयोजन एक सशक्त विरासत के साथ जुड़ा होता है तो वह सभी को एक सूत्र में पिरो देता है। कोई भी क्षेत्र तभी महान बनता है जब सब मिलकर उसके निर्माण और विकास में योगदान दें। नीरू बाजवा को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री नीरू बाजवा जी पंजाबी फिल्मों का गौरव हैं। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

यह अविस्मरणीय शाम पंजाब की सांस्कृतिक समृद्धि, ग्लैमर और सिनेमाई उत्कृष्टता का शानदार संगम बनी जहां यो यो हनी सिंह से लेकर जैकलिन, शहनाज गिल, मनीष पॉल समेत कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

अपने करियर की शुरुआत 1988 में ऑडियो सीरीज़ 'छंकटा 88' से की थी और ‘चाचा चतरा’ का किरदार उन्हें घर-घर में मशहूर कर गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 23 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
Jaswinder Bhalla

पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक के बाद मोहाली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की शाम उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगातार इलाज के बावजूद 22 अगस्त की सुबह 4:35 बजे उनका निधन हो गया।

डॉ. भल्ला पंजाबी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार किरदारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में ऑडियो सीरीज़ 'छंकटा 88' से की थी और ‘चाचा चतरा’ का किरदार उन्हें घर-घर में मशहूर कर गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और 'महौल ठीक है', 'जट्ट एंड जूलियट', 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं।

सिर्फ फिल्मों तक सीमित न रहकर, डॉ. भल्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दिया। वह पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर रहे और 2020 में विभागाध्यक्ष के पद से रिटायर हुए। उनके निधन पर पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि 'चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।'

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'तुस्सी बहुत याद आओगे।' इसके अलावा पंजाबी स्टार्स गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और कई अन्य कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एमेजॉन प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच मेगा डील

यह डील प्राइम वीडियो की भारतीय बाजार में स्थिति को और मजबूत करेगी, साथ ही मैडॉक की विविध और रचनात्मक कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 22 August, 2025
Last Modified:
Friday, 22 August, 2025
maddockfilms

एमेजॉन प्राइम वीडियो और 'मैडॉक फिल्म्स' ने एक ऐतिहासिक मल्टी-ईयर पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील की घोषणा की है। इस समझौते के तहत मैडॉक की आठ आगामी फिल्में 2025 से 2027 तक थिएटर रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर विश्व स्तर पर 240 से अधिक देशों में विशेष रूप से स्ट्रीम होंगी।

यह साझेदारी भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है। इस डील में शामिल प्रमुख फिल्मों में थामा शामिल है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे हैं। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म मैडॉक के लोकप्रिय हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है और दीवाली 2025 में रिलीज होगी।

इसके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत रोमांटिक ड्रामा परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। शिद्दत 2, बदलापुर 2, और श्रीराम राघवन की इक्कीस (अगस्त्य नंदा अभिनीत) भी इस पैकेज का हिस्सा हैं। दो अन्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा जल्द होगी।

मैडॉक के सीईओ दिनेश विजान ने कहा, यह साझेदारी हमारी कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का एक शानदार अवसर है। वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेनघानी ने इसे भारतीय मनोरंजन को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

पहले भी दोनों ने स्त्री, स्त्री 2 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसे सफल प्रोजेक्ट्स पर सहयोग किया है। यह डील प्राइम वीडियो की भारतीय बाजार में स्थिति को और मजबूत करेगी, साथ ही मैडॉक की विविध और रचनात्मक कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भाई फैसल के आरोपों से घिरे आमिर खान : DNA टेस्ट की उठी मांग

उन्होंने कहा कि आमिर अपनी साफ-सुथरी छवि दिखाना चाहते हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आमिर रीना दत्ता के साथ रिश्ते में थे, तभी जेसिका हाइन्स के साथ उनका अफेयर था।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 21 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 21 August, 2025
aamirkhaan

आमिर खान इन दिनों एक बार फिर विवादों में घिरे हुए हैं और इसकी वजह उनके भाई फैसल खान हैं। फैसल आए दिन मीडिया में चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आमिर का रिश्ता ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका जेसिका हाइन्स से रहा है और दोनों का एक बच्चा भी है।

फैसल ने यहां तक कहा कि अगर कोई शक है तो आमिर का DNA टेस्ट कराया जा सकता है। उनका दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत भी मौजूद हैं। फैसल ने आमिर की निजी जिंदगी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आमिर अपनी साफ-सुथरी छवि दिखाना चाहते हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

उनके मुताबिक, जब आमिर रीना दत्ता के साथ रिश्ते में थे, तभी जेसिका हाइन्स के साथ उनका अफेयर चल रहा था और उस दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ। यही नहीं, फैसल ने कहा कि उस वक्त आमिर किरण राव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे। यह विवाद नया नहीं है।

स्टारडस्ट मैगजीन और कई रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका के बीच करीबी रिश्ते रहे हैं और उनका एक बेटा जान है। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। हालांकि आज तक न तो आमिर ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही जेसिका ने कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा।

फैसल का कहना है कि उनकी अपनी जिंदगी भी परिवार की वजह से प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि साल 2002 में उनकी शादी हुई थी लेकिन जल्दी ही तलाक हो गया। इसके बाद जब उन्होंने परिवार के टूटते रिश्तों पर सवाल उठाए तो उन्हें मानसिक रोगी घोषित कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उनका आरोप है कि इस साजिश में आमिर के साथ उनकी मां, बहन निखत और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जॉली LLB 3’ फिर कानूनी पचड़े में : अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट से समन

फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि विवाद का यह साया इसकी रिलीज पर कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 21 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 21 August, 2025
jollyllb3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है। दर्शक इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही यह विवादों में घिर गई है। दरअसल, पुणे की एक अदालत ने दोनों कलाकारों को नोटिस भेजा है। अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में न्यायपालिका और कानूनी पेशे का मजाक उड़ाया गया है।

शिकायतकर्ता वकील वाजिद खान बिडकर ने कहा है कि फिल्म में वकीलों और जजों को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यहां तक कि जजों के लिए प्रयुक्त ‘मामू’ शब्द को भी आपत्तिजनक बताया गया है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अक्षय और अरशद को 28 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस फिल्म पर सवाल उठे हों। शूटिंग के दौरान भी अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि यह फिल्म न्याय व्यवस्था की छवि को धूमिल करती है और दर्शकों के सामने वकीलों एवं जजों की गलत तस्वीर पेश करती है।

फिर भी, दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बरकरार है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर अक्षय और अरशद आमने-सामने नजर आएंगे, जबकि सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे।

फिल्म का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर ने किया है। इससे पहले आई ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। अब तीसरे भाग को लेकर भी उम्मीदें बड़ी हैं। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि विवाद का यह साया इसकी रिलीज पर कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

गुलशन देवैया करेंगे कन्नड़ डेब्यू : ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का नया पोस्टर जारी

दर्शकों में इस प्रीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसका इंतजार इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 20 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 20 August, 2025
kantara

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में अब बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया भी शामिल हो गए हैं। निर्माताओं ने उनका पहला लुक जारी किया है, जिसमें वे राजा जैसे अंदाज़ में सिंहासन पर बैठे दिखाई देते हैं और उनका किरदार 'कुलशेखर' काफी दमदार नज़र आ रहा है।

यह फिल्म गुलशन देवैया का कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू होगा, जिन्हें अब तक ‘शैतान’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘हंटर’ जैसी फिल्मों से जाना जाता है। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड’ का प्रीक्वल है और इसकी कहानी हमें इस पौराणिक लोककथा की जड़ों में ले जाएगी।

खुद ऋषभ शेट्टी इस बार भी निर्देशन और मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन साथ ही कुलशेखर जैसे नए पात्र फिल्म की रहस्यमयी और आध्यात्मिक दुनिया को और गहराई देंगे। फिल्म का माहौल बनाने के लिए हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने 'PVR INOX' के साथ मिलकर एक खास फायर-थीम्ड लोगो भी लॉन्च किया, जो कांतारा की प्रतीकात्मक आग और लोकविश्वास को दर्शाता है।

दर्शकों में इस प्रीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसका इंतजार इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए