जानिए, मंत्री कोंडा सुरेखा पर आखिर क्यों गुस्सा हो गए सुपरस्टार महेश बाबू

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं।

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
maheshbabu


हाल ही में तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री का पद संभालने वाली कोंडा सुरेखा ने कहा था कि अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के बीच तलाक का कारण केटी रामा राव है। उनके इस बयान पर तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू ने आपत्ति दर्ज करायी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, मंत्री कोंडा सुरेखा गारू द्वारा हमारी फिल्म बिरादरी के साथी सदस्यों पर की गई टिप्पणियों से बेहद दुखी हूं। एक बेटी के पिता के रूप में, एक पत्नी के लिए एक पति के रूप में और एक माँ के लिए एक बेटे के रूप में।

मैं एक महिला मंत्री द्वारा दूसरी महिला पर इस्तेमाल की गई अस्वीकार्य टिप्पणियों और भाषा से बहुत दुखी हूं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं और सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे फिल्म बिरादरी को आसान निशाना बनाने से बचें।

हमारे देश की महिलाओं और हमारी फिल्म बिरादरी के साथ अत्यंत सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। बता दें, तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य से अपनी बयान के लिए माफी मांगी है। नागार्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर, खुद सामंथा, अखिल अक्किनेनी और प्रकाश राज समेत कई सेलेब्स ने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ख़त्म हुआ इंतज़ार : अनुराग बसु की इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई

पिछली बार सारा अली खान फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आई थीं। इस फिल्म में सारा की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 12 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
anuragbasu

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बसु ने साल 2007 में लाइफ इन दिनों नाम की एक खूबसूरत फिल्म बनाई थी, जिसमें धर्मेंद, शिल्पा शेट्टी, इरफान खान, कंगना रनौत, केके मेनन और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार थे। फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था। 

फिल्म में अनुराग बसु ने मेट्रो में रहने वाले लोगों और उनकी जिंदगी को दर्शाया था। अब आख़िरकार 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' बनकर तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। 

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ बनी यह फिल्म इसी साल 4 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही हैं। आपको बता दें, अनुराग बसु को ‘बर्फी’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘लूडो’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एस.एस राजामौली की नई फिल्म की शूटिंग के लिए ओडिशा पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को ओडिशा हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया हैं, जहां प्रियंका ने एयरलाइंस क्रू के साथ फोटो क्लिक करवाई। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा यहां शूटिंग करने के लिए पहुंची हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 11 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 11 March, 2025
priyanka

एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ का बताया जा रहा है। इस बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गई है। अब प्रियंका चोपड़ा भी ओडिशा पहुंच गई हैं। 

प्रियंका चोपड़ा को ओडिशा हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया हैं, जहां प्रियंका ने एयरलाइंस क्रू के साथ फोटो क्लिक करवाई। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा यहां शूटिंग करने के लिए पहुंची हैं। एसएस राजामौली इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। 

महेश बाबू के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं। वो खलनायक की भूमिका में है। हैदराबाद में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम ओडिशा में शूट कर रही है। इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज़ किया जा सकता हैं। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पिछले 20 साल से इंड्रस्ट्री में है लेकिन दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहरुख खान व अजय देवगन को क्यों मिला नोटिस, जानिए वजह

केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 10 March, 2025
Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
vimalpanmasala

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। विमल कुमार अग्रवाल, विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। आरोप है कि केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं।

जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद आयोग ने तीनों सितारों को नोटिस जारी किया है। शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए 'विमल पान मसाला' का प्रचार करने का आरोप लगाया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर-II ने शाहरुख, अजय और टाइगर के साथ-साथ जेबी इंडस्ट्रीज (गुटखा ब्रैंड के निर्माता) के चेयरमैन को नोटिस जारी कर पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा है।

जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

विज्ञापन में दावा किया जाता है कि पान मसाले के दाने-दाने में केसर है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

TAGS
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिनेत्री राधिका आप्टे का बड़ा कदम, अब फिल्म निर्देशक की भूमिका में आएगी नर

राधिका उन अभिनेत्रियाें में शुमार हैं, जो अपने दम पर फिल्म को सफल बनाने का माद्दा रखती हैं। उन्होंने कई फिल्मों को अपनी बेहतरीन अदाकारी से सजाया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 08 March, 2025
Last Modified:
Saturday, 08 March, 2025
radhika

अपनी बेहतर अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे जल्द ही फिल्म 'कोट्या' से निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं। राधिका आप्टे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में 'पैडमैन', 'अंधाधुन' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।

राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से न सिर्फ बड़े पर्दे, पर बल्कि ओटीटी पर भी अपनी धाक जमाई है। बताया जा रहा है कि पर्दे के पीछे काम करने को लेकर राधिका बड़ी उत्साहित हैं। इस फिल्म की कहानी एक युवा प्रवासी महिला की है, जो गन्ना काटने का काम करती है।

उसे एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे उसे कुछ शक्तियां मिलती हैं। फिर वह इन शक्तियों का उपयोग अपने परिवार का कर्ज उतारने के लिए करती है। आपको बता दें, 'फोबिया' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में भी अपने काम से राधिका ने जमकर वाहवाही लूटी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रानी भारती बन फिर लौट रहीं हुमा कुरैशी : महारानी सीजन 4 का हुआ ऐलान

50 सेकंड के इस टीजर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें हुमा कुरैशी बिहार को अपना परिवार बताती हुईं नजर आ रही हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 04 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 04 March, 2025
maharani4

साल 2021 में आई वेब सीरीज 'महारानी' को काफी पसंद किया गया था। इसमें हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ गए है और अब फिल्म के मेकर्स ने चौथे सीजन के आने की घोषणा कर दी है और 'महारानी 4' का टीजर रिलीज हो गया है।

पुनीत प्रकाश ने 'महारानी 4' के निर्देशन की कमान संभाली है। इसमें हुमा के साथ सोहम शाह, अमित सियाल, कानि कुश्रुति, अनुजा साठे और इनामुलहाक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 50 सेकंड के इस टीजर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

जिसमें हुमा कुरैशी बिहार को अपना परिवार बताती हुईं नजर आ रही हैं। और कह रही हैं अगर किसी ने उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया तो वह उसकी सत्ता हिलाकर रख देंगी। 'महारानी 4' का टीजर प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

क्रेजी' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये हो गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 04 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 04 March, 2025
sohamshah

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सस्पेंस थ्रिलर क्रेजी को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह कुछ खास कमाल दिखा सकी। 

महज 4 दिन में फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है। क्रेजी' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये हो गया है। 'क्रेजी' ने 1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह 1.35 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। 

तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये कमाए थे। सोहम शाह की फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसने अभी तक बजट के आधे की भी कमाई नहीं की है। अगर ये कलेक्शन ऐसा ही रहा तो फिल्म इस हफ्ते के खत्म होने तक सिनेमाघरों से हट जायेगी। 

'क्रेजी' में सोहम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उनके किरदार का नाम अभिमन्यु सूद है और उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। नायक अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए 5 करोड़ रुपये का इंतजाम करता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सलमान खान का फैंस को तोहफा : सिकंदर के पहले गाने का टीजर आया

टीजर में साउथ हसीना रश्मिका मंदाना की भी खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है। सॉन्ग जोहरा जबीं में रश्मिका काले रंग के सीक्वेंस लहंगे में दिख रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 04 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 04 March, 2025
salmankhan

फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' का टीज़र आ गया है। रमजान का महीना शुरू होते ही सलमान खान ने अपने फैंस को यह तोहफा दे दिया है। दूसरे रमजान में सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीं का टीजर जारी कर दिया गया है। जोहरा जबीं एक पार्टी थीम सॉन्ग नजर आ रहा है, जो रमजान के महीने में चार चांद लगा देगा।

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी, और उनकी केमिस्ट्री पहले ही टीज़र में शानदार दिखाई दे रही है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बन रही 'सिकंदर' का हर नया अपडेट लोगों की धड़कनें बढ़ाने का काम कर रहा है।

नकाश अज़ीज़ और देव नेगी की जोशीली आवाज के साथ समीर और दानिश सबरी के दमदार लिरिक्स, मिलकर इस गाने को सुपरहिट बनाने के लिए तैयार है। आप इस गाने के टीज़र को यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में शामिल हुईं पूजा हेगड़े

पोस्टर में पूजा हेगड़े को हॉट रेड कलर के कटआउट गाउन में देखा जा सकता है। खुले बाल और बड़े से इयररिंग्स में पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 27 February, 2025
Last Modified:
Thursday, 27 February, 2025
coolie

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं जो कि विक्रम और लियो जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके है। इस बीच फिल्म ने निर्माताओं ने एक बड़ी घोषणा की है। 

फिल्म 'कुली' में पूजा हेगड़े की एंट्री की जानकारी मेकर्स ने दी है। बाकायदा उनकी पहली झलक भी साझा की गई है। गुरुवार को सन पिक्चर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर 'कुली' से पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 

खबर है कि इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। फिल्म में उनका कैमियो होगा। 'कुली' इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।'कुली' में पूजा हेगड़े की एंट्री पर यूजर्स खुशी जता रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की काफी उम्मीदे हैं। पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'देवा' में देखा गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इम्तियाज व नेटफ्लिक्स एक बार फिर साथ, हुआ इस वेब सीरीज का ऐलान

इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज में अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अविनाश तिवारी और अहसास चन्ना भी इस दिलचस्प कहानी का हिस्सा होंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 27 February, 2025
Last Modified:
Thursday, 27 February, 2025
arjunrampal

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इम्तियाज ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिला लिया है। 

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली नेटफ्लिक्स के लिए एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज में अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अविनाश तिवारी और अहसास चन्ना भी इस दिलचस्प कहानी का हिस्सा होंगे। 

सीरीज का नाम है 'ओ साथी रे', लेकिन इम्तियाज इसका निर्देशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह इससे बतौर लेखक और निर्माता जुड़े हैं। 'ओ साथी रे' के निर्देशन की जिम्मेदारी इम्तियाज ने अपने भाई आरिफ अली को सौंपी है। आरिफ ने इम्तियाज के साथ मिलकर उनकी सुपरहिट वेब सीरीज 'शी' का निर्देशन भी किया था। 

इसमें अदिति की जोड़ी अर्जुन रामपाल के साथ बनी है, वहीं सीरीज में अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'ओ साथी रे' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इस नई वेब सीरीज की शूटिंग आने वाले हफ्तों में शुरू होने की संभावना है। रोमांस और रिश्तों की जटिलताओं को नई गहराई देने वाली यह कहानी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव साबित हो सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिनेता अनुपम खेर का एक्स अकाउंट हुआ लॉक, जानें पूरा मामला

‘एक्स’ पर एक्टर अनुपम खेर के खाते को सस्पेंड कर दिया गया। एक्टर ने कहा है कि वह यह जानना चाहते हैं कि उनका अकाउंट आखिर क्यों लॉक किया गया और किस नियमों का उल्लंघन कर दिया।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 February, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 February, 2025
anupamkher

अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने बताया कि उनका एक्स अकाउंट कुछ दिन पहले ऑटोमैटिक लॉक कर दिया गया। हालिया पोस्ट में एक्टर ने एक्स के मालिक एलन मस्क से इसका जवाब मांगा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे हमेशा प्लेटफॉर्म के नियमों का पालन करते रहे हैं। जब उनका अकाउंट बहाल हुआ, तो खेर ने एक्स के मालिक एलन मस्क को एक नोट लिखा। अनुपम खेर ने लिखा, डियर एक्स ! भले ही मेरा अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन इसे लॉक देखकर मैं हैरान रह गया।

मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं। हमेशा एक्स (पूर्व में ट्विटर) के नियमों का ध्यान रखता हूं या फिर किसी भी सोशल मीडिया कॉपीराइट नियमों का। इसलिए मुझे यह थोड़ा बेतुका लगा। जानना अच्छा लगेगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया? धन्यवाद। एलन मस्क।

अनुपम को आखिरी बार कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए