अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर क्यों भावुक हो गए लोग? जानें मामला

एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसा मत लिखिए। अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वे 'कलक‍ि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।

Last Modified:
Saturday, 08 February, 2025
amitabh


सदी के महानायक और हिंदी अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते है। कल उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की जिसे पढ़कर उनके चाहने वाले भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, ‘अब जाने का वक्त आ गया है’। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस चिंता में आ गए हैं कि आखिर एक्टर ने ऐसा क्यों लिखा है।

हालांकि, कुछ फैंस उनकी इस पोस्ट को उनके काम से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसा मत लिखिए। अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वे 'कलक‍ि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, जिसमें वे अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं।

आपको बता दें, 5 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, लिखी 'दिल की बात'

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने दिवंगत पिता की जयंती और पुण्यतिथि कभी नहीं भूलती हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम आदित्य राय है।

Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
aishwarya

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर याद किया। कृष्णराज राय का 2017 में बीमारी के कारण मुंबई में निधन हो गया था। इस मौके पर ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने लिखा, मैं आपसे हमेशा प्यार करती हूं, प्यारे डार्लिंग डैडी-अज्जा, आपके सभी प्यार भरे आशीर्वाद के लिए हमेशा धन्यवाद। पोस्ट की पहली तस्वीर में एक्ट्रेस के पिता के तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है। बाकी दो तस्वीरें मां और बेटी की हैं, जो उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं। ऐश्वर्या राय को पिछली बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में देखा गया था। फिल्म में एक्ट्रेस दो किरदार में नजर आई थी। उन्होंने मंदाकिनी देवी और नंदिनी की भूमिकाएं निभाई थीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स : चिरंजीवी ने कुछ यूं किया स्वागत

स्पेसएक्स ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सुनीता विलियम्स और नासा क्रू9 की सफलतापूर्वक लैंडिंग का अनाउंसमेंट किया गया है।

Last Modified:
Wednesday, 19 March, 2025
sunita

नासा क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव 9 महीने के बाद पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं। अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद 19 मार्च को 9 महीने से अधिक समय के बाद पहली बार धरती पर खुली हवा को महसूस किया।

वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने भी खुशी जाहिर की है। साथ ही, घर वापसी पर क्रू-9 का शानदार अंदाज में स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 8 दिनों से अंतरिक्ष में गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर 4577 चक्कर लगाने के बाद।

आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से रोमांचक थ्रिलर और अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर है। एक ब्लॉकबस्टर। आपको और शक्ति मिले, एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स। उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू9 को बधाई। आपको बता दें, स्पेसएक्स ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सुनीता विलियम्स और नासा क्रू9 की सफलतापूर्वक लैंडिंग का अनाउंसमेंट किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ख़त्म हुआ इंतज़ार : आ गई सलमान खान और रश्मिका की फिल्म की रिलीज़ डेट

जब-जब ईद पर सलमान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है, तो मुस्लिम दर्शक जश्न को दोगुना मनाने के लिए भाईजान की फिल्म देखने पहुंच जाते हैं।

Last Modified:
Wednesday, 19 March, 2025
salmankhan

सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। सलमान के चाहने वाले काफी समय से इसकी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई थी। आखिरकार अब 'सिकंदर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा गया है। यह रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। मेकर्स को भरोसा है कि यह रिलीज के लिए सही दिन है। रविवार को लोगों की छुट्टी होती है।

उस दिन गुड़ी पड़वा भी है और 31 मार्च को रमजान ईद मनाई जाएगी। फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।

'सिकंदर' से पहले सलमान की कई फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें 'भारत', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'एक था टाइगर' और 'वॉन्टेड' शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभी नहीं थमा पुष्पा का तूफान, मेकर्स ने किया 'पुष्पा 3' का ऐलान

रवि शंकर के अनुसार, अल्लू अर्जुन पहले निर्देशक एटली के साथ फिल्म करेंगे, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू होगी और अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

Last Modified:
Tuesday, 18 March, 2025
alluarjun

दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से बड़ी डिटेल सामने आई है। दरअसल 'पुष्पा 2' की अपार सफलता के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने 'पुष्पा 3' के बारे में दर्शको को बड़ी अपडेट दी है। निर्देशक सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' का तीसरा भाग साल 2028 में रिलीज होने की संभावना है।

फिल्म के निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म को लेकर यह जानकारी दी। अल्लू अर्जुन इस समय तमिल निर्देशक एटली की एक फिल्म में व्यस्त है। इसके बाद उनके पास त्रिविक्रम की भी एक फिल्म है। ऐसे में 'पुष्पा 3' पर काम शुरू करने में उन्हें डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।

रविशंकर ने यह भी खुलासा किया कि निर्देशक सुकुमार तेलगु अभिनेता राम चरण के साथ अपनी नई फिल्म शुरू करने वाले है। आपको बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने भारत में 1200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने 550 करोड़ से अधिक की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बने अमिताभ बच्चन, इस अभिनेता को पीछे छोड़ा

81 वर्षीय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पॉवरहाउस कहे जाते हैं, जो कल्कि 2898एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। वह हाल ही में रजनीकांत के साथ वेट्टेयन में नजर आए थे।

Last Modified:
Tuesday, 18 March, 2025
amitabh

अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2024-25 में शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये रही, जिस पर उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ा। 

पिछले साल सुपरस्टार ने 71 करोड़ का टैक्स भरा था, जिसके चलते 69 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस साल टैक्स में हुआ। पिछले साल शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये का टैक्स देकर सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी थे। इस लिस्ट में अन्य नामों में थलपथी विजय (80 करोड़ रुपये) और सलमान खान (75 करोड़ रुपये) शामिल हैं। 

अमिताभ बच्चन ने अभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का 16वां सीजन खत्म किया है। बड़े पर्दे की बात करें तो उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म ‘वेट्टैयान’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

संगीतकार ए आर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए पूरा मामला

जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टरों से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह अब ठीक हैं।

Last Modified:
Monday, 17 March, 2025
arrahman

इस देश के महान संगीतकारों में शामिल और ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले ए आर रहमान को सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान को डिहाइड्रेशन और गर्दन में दर्द के कारण थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई है। उनके परिवार और अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

रहमान के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर से उनके तमाम फैंस चिंता में थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर लिखा, जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टरों से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह अब ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आएंगे।

दरअसल, पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रहमान को सीने में दर्द हुआ था, लेकिन फिर मैनेजर ने बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मैनेजर ने कहा, एआर रहमान को गर्दन में दर्द के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें, कुछ समय पहले ही एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ख़त्म हुआ इंतज़ार : अनुराग बसु की इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई

पिछली बार सारा अली खान फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आई थीं। इस फिल्म में सारा की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।

Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
anuragbasu

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बसु ने साल 2007 में लाइफ इन दिनों नाम की एक खूबसूरत फिल्म बनाई थी, जिसमें धर्मेंद, शिल्पा शेट्टी, इरफान खान, कंगना रनौत, केके मेनन और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार थे। फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था। 

फिल्म में अनुराग बसु ने मेट्रो में रहने वाले लोगों और उनकी जिंदगी को दर्शाया था। अब आख़िरकार 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' बनकर तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। 

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ बनी यह फिल्म इसी साल 4 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही हैं। आपको बता दें, अनुराग बसु को ‘बर्फी’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘लूडो’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एस.एस राजामौली की नई फिल्म की शूटिंग के लिए ओडिशा पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को ओडिशा हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया हैं, जहां प्रियंका ने एयरलाइंस क्रू के साथ फोटो क्लिक करवाई। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा यहां शूटिंग करने के लिए पहुंची हैं।

Last Modified:
Tuesday, 11 March, 2025
priyanka

एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ का बताया जा रहा है। इस बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गई है। अब प्रियंका चोपड़ा भी ओडिशा पहुंच गई हैं। 

प्रियंका चोपड़ा को ओडिशा हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया हैं, जहां प्रियंका ने एयरलाइंस क्रू के साथ फोटो क्लिक करवाई। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा यहां शूटिंग करने के लिए पहुंची हैं। एसएस राजामौली इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। 

महेश बाबू के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं। वो खलनायक की भूमिका में है। हैदराबाद में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम ओडिशा में शूट कर रही है। इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज़ किया जा सकता हैं। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पिछले 20 साल से इंड्रस्ट्री में है लेकिन दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहरुख खान व अजय देवगन को क्यों मिला नोटिस, जानिए वजह

केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
vimalpanmasala

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। विमल कुमार अग्रवाल, विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। आरोप है कि केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं।

जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद आयोग ने तीनों सितारों को नोटिस जारी किया है। शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए 'विमल पान मसाला' का प्रचार करने का आरोप लगाया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर-II ने शाहरुख, अजय और टाइगर के साथ-साथ जेबी इंडस्ट्रीज (गुटखा ब्रैंड के निर्माता) के चेयरमैन को नोटिस जारी कर पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा है।

जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

विज्ञापन में दावा किया जाता है कि पान मसाले के दाने-दाने में केसर है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

TAGS
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिनेत्री राधिका आप्टे का बड़ा कदम, अब फिल्म निर्देशक की भूमिका में आएगी नर

राधिका उन अभिनेत्रियाें में शुमार हैं, जो अपने दम पर फिल्म को सफल बनाने का माद्दा रखती हैं। उन्होंने कई फिल्मों को अपनी बेहतरीन अदाकारी से सजाया है।

Last Modified:
Saturday, 08 March, 2025
radhika

अपनी बेहतर अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे जल्द ही फिल्म 'कोट्या' से निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं। राधिका आप्टे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में 'पैडमैन', 'अंधाधुन' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।

राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से न सिर्फ बड़े पर्दे, पर बल्कि ओटीटी पर भी अपनी धाक जमाई है। बताया जा रहा है कि पर्दे के पीछे काम करने को लेकर राधिका बड़ी उत्साहित हैं। इस फिल्म की कहानी एक युवा प्रवासी महिला की है, जो गन्ना काटने का काम करती है।

उसे एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे उसे कुछ शक्तियां मिलती हैं। फिर वह इन शक्तियों का उपयोग अपने परिवार का कर्ज उतारने के लिए करती है। आपको बता दें, 'फोबिया' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में भी अपने काम से राधिका ने जमकर वाहवाही लूटी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए