बालाजी टेलीफिल्म्स और महावीर जैन प्रेजेंट 'बिन्नी एंड फैमिली' शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा के एसोसिएशन से, संजय त्रिपाठी के डायरेक्शन में बनी है।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी फिल्म का नाम है, 'बिन्नी एंड फैमिली'। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 30 अगस्त, शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की कास्ट, क्रू और स्पेशल गेस्ट वरुण धवन व एकता कपूर भी मौजूद रहीं।
अंजिनी धवन ने कहा, बिन्नी एंड फैमिली' मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। इस रोल ने मुझे पारिवारिक रिश्तों की गहराई में उतरने और वास्तव में कुछ प्रामाणिक दर्शाने का मौका दिया है। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं। और दर्शकों को इस कहानी के उत्साह और चार्म का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।
फिल्म में बहुत सारा फैमिली ड्रामा, इमोशन्स और हल्का फुल्का हंसी मजाक देखने को मिलेगा। बालाजी टेलीफिल्म्स और महावीर जैन प्रेजेंट 'बिन्नी एंड फैमिली' शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा के एसोसिएशन से, संजय त्रिपाठी के डायरेक्शन में बनी है।
साथ ही महावीर जैन फिल्म्स और वेवबैंड प्रोडक्शन्स के ए झुनझुनवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म में आपको गलतफहमी, ऐज गैप और कंफ्लिक्ट आदि का मिश्रण देखने को मिलेगा। ये एक परफेक्ट फैमिली ड्रामा फिल्म है जो 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आप इस फिल्म के ट्रेलर को यहां देख सकते हैं।
3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।
तेलंगाना की राजनेता कोंडा सुरेखा ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि केटीआर की वजह से नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के रिश्ते में दरार आई थी। इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।
इस विवाद के बीच सामंथा रुथ प्रभु नवरात्रि के पहले दिन कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर पहुंची और देवी का आशीर्वाद लिया। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर मंदिर में प्रार्थना करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं और देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली। धन्यवाद देवी। आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको बता दें, नागार्जुन ने कहा, हमने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया। हम उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का एक और मानहानि मुकदमा दायर करने के प्रोसेस में हैं। दरअसल, कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि केटी रामाराव ने मांग की थी कि अगर नागार्जुन अक्किनेनी अपने एन-कन्वेंशन सेंटर को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें सामंथा को उनके पास भेज देना चाहिए।
कोंडा सुरेखा के अनुसार, जब सामंथा रुथ प्रभु ने इनकार कर दिया, तो इसके कारण वह नागा चैतन्य से अलग हो गईं।
छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।
हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को हॉस्पिटलाइज कराया गया था। 30 सितंबर 2024 को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज हुआ और अब वो ठीक हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए। उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी को दिल से धन्यवाद। मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंता और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद। आपको बता दें कि रजनीकांत के हेल्थ को लेकर उनके फैन्स और करीबी सभी परेशान थे। उनकी हेल्थ को लेकर पीएम मोदी भी चिंता में थे और उन्होंने फोन करके उनका हालचाल भी पूछा था।
उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की थी। जल्द जी रजनीकांत टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक को-स्टार के तौर पर दिखेंगे।
My dear honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji … my heartfelt thanks to you for your care and concern regarding my health and checking on me personally ??
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 4, 2024
इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था।
साल 1997 में रिलीज़ हुई सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का 27 साल बाद सीक्वल आने वाला है, जिसकी रिलीज का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के बाद 'बॉर्डर 2' में एक और स्टार की एंट्री हो चुकी है। 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने फिल्म का प्यारा सा वीडियो जारी किया है, जो इसकी तीसरी अनाउंसमेंट है।
इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था। अहान शेट्टी ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, बॉर्डर एक फिल्म से कहीं अधिक है यह एक विरासत है, एक भावना है और एक सच होता सपना है।
फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने शानदार काम किया था और वह फिल्म में अपने रोल में शहीद हो गए थे। पिता सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने बेटे को आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, आपको बॉर्डर की दुनिया में कदम रखते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। जो यात्रा मैंने वर्षों पहले शुरू की थी वह अब पूर्ण हो गई है। मुझे पता है आप इसे अपना सब कुछ दे देंगे। बता दें, 'बॉर्डर 2' को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म बॉर्डर 2 के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म 23 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
So proud to see you step into the world of Border. The journey I started years ago has now come full circle. I know you will give it your everything.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 3, 2024
This one's extra special for obvious reasons—it's all heart. #AhanShetty @iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh @RealNidhiDutta… pic.twitter.com/p7qxNMLP7R
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं।
हाल ही में तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री का पद संभालने वाली कोंडा सुरेखा ने कहा था कि अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के बीच तलाक का कारण केटी रामा राव है। उनके इस बयान पर तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू ने आपत्ति दर्ज करायी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, मंत्री कोंडा सुरेखा गारू द्वारा हमारी फिल्म बिरादरी के साथी सदस्यों पर की गई टिप्पणियों से बेहद दुखी हूं। एक बेटी के पिता के रूप में, एक पत्नी के लिए एक पति के रूप में और एक माँ के लिए एक बेटे के रूप में।
मैं एक महिला मंत्री द्वारा दूसरी महिला पर इस्तेमाल की गई अस्वीकार्य टिप्पणियों और भाषा से बहुत दुखी हूं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं और सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे फिल्म बिरादरी को आसान निशाना बनाने से बचें।
हमारे देश की महिलाओं और हमारी फिल्म बिरादरी के साथ अत्यंत सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। बता दें, तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य से अपनी बयान के लिए माफी मांगी है। नागार्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर, खुद सामंथा, अखिल अक्किनेनी और प्रकाश राज समेत कई सेलेब्स ने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की थी।
Extremely pained by the comments made by Minister Konda Surekha garu on fellow members of our film fraternity. As a father of a daughter, as a husband to a wife and as son to a mother... I am deeply anguished by the unacceptable remarks and language used by a woman minister on…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) October 3, 2024
फिल्म के को-प्रोड्यूसर 'जी स्टूडियोज' के वकील ने कहा है कि निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की संसोधन समिति द्वारा सुझाए गए बदलाव को लागू करने का फैसला लिया है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है। खबर है कि फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड की ओर से सुझाए गए कट्स लगाने पर रजामंदी बना ली है। बॉम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को फिल्म के को-प्रोड्यूसर 'जी स्टूडियोज' के वकील ने कहा है कि निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की संसोधन समिति द्वारा सुझाए गए बदलाव को लागू करने का फैसला लिया है।
हाई कोर्ट फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की गई है। यह याचिका उस विवाद के बाद दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है।
आपको बता दें, कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने फिल्म में इंदिरा गांधी का लीड रोल भी निभाया है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से सिख समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे थे। यहां तक कि कंगना ने कथित तौर पर धमकियां मिलने का आरोप भी लगाया।
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि मैं इस वक्त पापा के साथ आईसीयू में ही मौजूद हूं। पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है। सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किए हैं।
गलती से खुद को गोली लगने पर गोविंदा का पहला बयान आया है। गोविंदा 1 अक्टूबर की सुबह-सुबह कोलकाता काम से निकल रहे थे। वहीं, एक्टर कपबोर्ड में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर चेक कर रहे थे और गलती से गोली चलकर उनके पैर में जा लगी। गोविंदा को आनन-फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद अब एक्टर ने खुद एक ऑडियो बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वो अब ठीक है। गोविंदा ने बताया कि आप लोगों और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी वह निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का। आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना का धन्यवाद।
आपको बता दे, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि मैं इस वक्त पापा के साथ आईसीयू में ही मौजूद हूं। पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है, गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा है। सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किए हैं। रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं। पापा को कम से कम 24 घंटे के लिए आईसीयू में रखा जाएंगा।
टीजर की शुरुआत विद्या बालन की आवाज से होती है, जहां वो एक महिला को गालिया देती दिखती हैं, क्योंकि उसने मंजुलिका के सिंहासन को किसी और को दे दिया है।
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म में मंजुलिका के रूप में विद्या बालन और भूतबस्टर के रूप में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। माधुरी दीक्षित भी एक रहस्यमय भूमिका में होंगी।
टीज़र को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। इस बार, विद्या बालन यानी कि मंजुलिका अपने पुराने अंदाज में वापस लौट आई हैं। टीजर की शुरुआत विद्या बालन की आवाज से होती है, जहां वो एक महिला को गालिया देती दिखती हैं, क्योंकि उसने मंजुलिका के सिंहासन को किसी और को दे दिया है।
मंजुलिका के रूप में विद्या बालन इस बार पहली फिल्म से कहीं ज्यादा कहर मचाने के मूड में दिख रही हैं। इस टीजर को देखकर लोगों के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं और उन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर धमाका करने जा रही है।
तृप्ति डिमरी इस बार कार्तिक आर्यन की लव इंटरेस्ट बनी हैं, लेकिन टीजर में उनके किरदार की कुछ ही झलक दिखी है. उनका रोल कहानी में कितना अहम होगा ये देखने वाली बात होगी।
आपको बता दे, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बाद में, उन्होंने ब्रॉडवे पर 'न्यू फेसेज ऑफ 56' में अपना पेशेवर डेब्यू किया। अपने लगभग सात दशक के करियर में, स्मिथ को कई प्रशंसाएँ मिलीं, जिनमें दो ऑस्कर पुरस्कार शामिल हैं।
इंग्लैंड में जन्मी ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डेम मैगी स्मिथ का 27 सितंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इन्होने हैरी पॉटर श्रृंखला में प्रोफेसर मैक्गोनागल का प्रिय किरदार निभाया था। मैगी स्मिथ, हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी की फिल्म डाउनटाउन ऐबी में अपने किरदार 'प्रोफेसर मैक्गोनागल' और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
अभिनेत्री ने लंदन के चेल्सी एंड वेस्टमिंस्टर अस्पताल में अंतिम सांस ली। यह खबर उनके दोनों बेटों क्रिस लार्किन और टोबी स्टीफन ने साझा की। मैगी ने 1952 में ऑक्सफोर्ड प्लेहाउस में एक स्टेज परफॉर्मर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। बाद में, उन्होंने ब्रॉडवे पर 'न्यू फेसेज ऑफ 56' में अपना पेशेवर डेब्यू किया।
अपने लगभग सात दशक के करियर में, स्मिथ को कई प्रशंसाएँ मिलीं, जिनमें दो ऑस्कर पुरस्कार शामिल हैं – 1969 में ‘द प्राइम ऑफ़ मिस जीन ब्रॉडी’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, और 1978 में ‘कैलिफ़ोर्निया सूट’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – पाँच बाफ्टा पुरस्कार, चार एम्मीज़, और तीन गोल्डन ग्लोब्स भी उन्होंने अपने नाम किये।
मैगी को नोएल कावर्ड की प्राइवेट लाइव्स और टॉम स्टॉपर्ड की नाइट एंड डे के लिए टोनी पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला और बाद में वर्ष 1990 में लेटिस एंड लोवेज के लिए एक नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का टोनी पुरस्कार मिला।
सेंसर बोर्ड की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की समीक्षा कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज में अभी और देरी होने की संभावना है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसे फिल्म की रिलीज पर ऐतराज नहीं है, लेकिन मेकर्स को इसमें कुछ कट्स लगाने होंगे।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के चलते इसकी रिलीज अटक गई। कंगना रनौत का आरोप है कि सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है और फिल्म की रिलीज में देरी कर रहा है।
सेंसर बोर्ड की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की समीक्षा कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं। आपको बता दे, एक हालिया इंटरव्यू में कंगना ने साफ कहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी अपनी फिल्म के किसी भी हिस्से में कोई कट नहीं लगाएंगी।
एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि उन्होंने दृढ़ संकल्प लिया है कि वह 'इमरजेंसी' को उसी तरह रिलीज करेंगी, जैसी उन्होंने बनाई है। फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म को लेकर कुछ सिंख संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इनमें शिरोमणि अकाली दल भी शामिल है। इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और कई ऐतिहासिक तथ्य गलत दिखाए गए हैं।
जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित है। फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरो में रात 1 बजे के शो के लिए भी सरकार ने अनुमति दे दी है।
जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन सौ करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है।
जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा आज रिलीज़ हो रही है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने विलेन की भूमिका अदा की है। इस बीच फिल्म आरआरआर में एनटीआर के को स्टार रहे दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता राम चरण ने एनटीआर को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है।
राम चरण ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे भाई तारक और देवरा की पूरी टीम को कल के लिए ऑल द बेस्ट, शुभकामनाएं। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित है। फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरो में रात 1 बजे के शो के लिए भी सरकार ने अनुमति दे दी है।
फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि 500 से अधिक शो सिर्फ रात को 1 बजे रखे गए है। एक प्रकार से सिनेमाघरों में तूफान आने के लिए तैयार है। आपको बता दे कि इस फिल्म को दो भाग में बनाया गया है और फिल्म का पहला भाग आज रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर में पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभाई है।
Wishing my brother Tarak and the entire Devara team all the best for tomorrow.@tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor @anirudhofficial @NANDAMURIKALYAN @RathnaveluDop @sabucyril @sreekar_prasad
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) September 26, 2024