फिल्म के रिव्यु अच्छे आ रहे है लेकिन फिल्म को लेकर उतनी उत्सुकता अभी लोगों के मन में नहीं है। आमिर खान ने हाल ही में अनेक इंटरव्यू दिए है और फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है।
आज से तीन साल पहले रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा था। आमिर खान ने यह भी स्वीकार किया था कि वो मानसिक तनाव में चले गए थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो फिल्म लोगों को इतनी नापसंद आएगी। इसी बीच आज आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्न ने किया है। फिल्म के रिव्यु अच्छे आ रहे है लेकिन फिल्म को लेकर उतनी उत्सुकता अभी लोगों के मन में नहीं है। आमिर खान ने हाल ही में अनेक इंटरव्यू दिए है और फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है।
उन्होंने पूरी कोशिश की है कि इस फिल्म को अच्छी सफलता मिले। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को पहले दिन आठ से दस करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। इस फिल्म की लागत हालांकि कम है लेकिन फिर भी इस फिल्म को सौ करोड़ या इससे अधिक की कमाई करने पर ही अच्छी हिट माना जाएगा। अब ये तो समय ही बताएगा कि इस फिल्म से आमिर खान की किस्मत बदलती है या नहीं।
कर्नाटक के फिल्म दर्शकों को जल्द ही राहत मिल सकती है, क्योंकि राज्य सरकार ने सिनेमा टिकटों की अधिकतम कीमत 200 रुपये तय करने का प्रस्ताव रखा है
कर्नाटक में अब किसी भी सिनेमाघर में मूवी देखने के लिए दर्शकों को अधिकतम ₹200 से ज्यादा नहीं चुकाने पड़ सकते हैं, फिर चाहे मूवी किसी भी भाषा की हो, थिएटर सिंगल स्क्रीन हो या लग्जरी मल्टीप्लेक्स और लोकेशन कहीं भी हो। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा 2025-26 के बजट भाषण में टिकट दरों को नियंत्रित करने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है।
सरकार ने कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) नियमावली, 2014 में संशोधन का मसौदा जारी किया है, जिसके तहत नियम 55 में नया उपनियम जोड़ा गया है, जो हर शो के टिकट का अधिकतम मूल्य ₹200 तय करता है। यह सीमा मनोरंजन कर समेत होगी और सभी थिएटर्स व भाषाओं पर समान रूप से लागू होगी।
गृह विभाग द्वारा जारी इस मसौदा अधिसूचना पर जनता से 15 दिनों के भीतर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। यदि मसौदे को मंजूरी मिल जाती है, तो यह बदलाव कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) नियम, 2025 के तहत औपचारिक रूप से लागू हो जाएगा।
राज्य सरकार की अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ₹200 की इस अधिकतम कीमत में राज्य सरकार द्वारा लगाया गया मनोरंजन कर भी शामिल होगा, और यह सभी मूवीज (चाहे कन्नड़ हो या नॉन-कन्नड़) पर समान रूप से प्रभावी रहेगा।
यह कदम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस पुरानी घोषणा को भी दोहराता है, जो उन्होंने 2017-18 के बजट में केवल कन्नड़ मूवीज के लिए टिकट दर ₹200 तक सीमित करने को लेकर की थी। हालांकि, उस समय सरकार ने आदेश तो जारी किया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया।
बेंगलुरु में मल्टीप्लेक्स में अक्सर गैर-कन्नड़ मूवीज के टिकट ₹500 से ₹1,000 तक बिकते रहे हैं। ऐसे में यह प्रस्ताव सिनेमाप्रेमियों के लिए राहतभरी खबर बनकर आया है।
इसके अलावा लंबे समय से यह शिकायत रही है कि राज्य के सिनेमाघर कन्नड़ मूवीज की तुलना में नॉन-कन्नड़ मूवीज को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि उनसे अधिक राजस्व मिलता है। कन्नड़ मूवी इंडस्ट्री ने टिकट दर सीमित करने की मांग भी इसी संदर्भ में उठाई थी, जिसे इस नए प्रस्ताव से बल मिला है।
सरकार ने कहा है कि आपत्तियां या सुझाव गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विधानसभा, बेंगलुरु-560001 को 15 दिन के भीतर भेजे जा सकते हैं। इसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी के दौरान 2018 में हुई थी। कियारा की डिलीवरी रिलायंस अस्पताल, मुंबई में हुई है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है। दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने बेटी को जन्म दिया है। 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ कियारा ने पांच महीने पहले एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी। अब हाल ही में 15 जुलाई 2025 को बॉलीवुड के सबसे लवेबल कपल ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है।
कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड से लेकर फैंस हर कोई बधाई दे रहा है। सिद्धार्थ-कियारा को पहली बार फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था और बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी दोस्ती भी इसी फिल्म के सेट पर हुई, लेकिन यह सच नहीं है।
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी के दौरान 2018 में हुई थी। कियारा की डिलीवरी रिलायंस अस्पताल, मुंबई में हुई है। अपनी प्रेग्नेंसी से पहले एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म वॉर 2 की शूटिंग खत्म कर ली थी जो इस अगस्त में रिलीज हो रही है।
तेहरान का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं। इसका निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स और संदीप लेजेल और शोभना यादव की बेक माई केक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।
जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'तहरान' अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इस मूवी को निर्माताओं ने सीधे ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'तेहरान' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'तेहरान' को इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।
फिलहाल इस खबर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। कहा जा रहा है कि एक बार तारीख तय होने के बाद निर्माता इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। 'तहरान' जॉन अब्राहम की पहली मूवी होगी, जिसे सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। तेहरान का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं।
इसका निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स और संदीप लेजेल और शोभना यादव की बेक माई केक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म में मधुरिमा तुली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। 'तेहरान' में जॉन की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित कॉपीराइट विवाद को मद्रास हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 14 जुलाई को सुनवाई स्थगित कर दी।
प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित कॉपीराइट विवाद को मद्रास हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 14 जुलाई को सुनवाई स्थगित कर दी। यह मामला अब 18 जुलाई को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा। यह याचिका न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की पीठ के समक्ष रखी गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इस पर विस्तृत सुनवाई नहीं हो सकी।
यह कानूनी विवाद 2022 में उस समय शुरू हुआ जब सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर कर इलैयाराजा म्यूजिक एन मैनेजमेंट प्रा. लि. (IMMPL) को 536 म्यूजिक रचनाओं के उपयोग से रोकने की मांग की। सोनी का दावा है कि उसने ये अधिकार ओरिएंटल रिकॉर्ड्स और एको रिकॉर्डिंग के जरिए प्राप्त किए हैं- एको वही कंपनी है जिससे इलैयाराजा कई वर्षों से कानूनी टकराव में हैं।
हालांकि, IMMPL की दलील है कि इन 536 में से 310 रचनाएं पहले से ही मद्रास हाई कोर्ट में एक पुराने मामले का हिस्सा हैं। यह मामला इलैयाराजा ने स्वयं 2014 में एको रिकॉर्डिंग के खिलाफ दायर किया था, जिसमें उन्होंने कॉपीराइट अधिनियम के तहत अपने नैतिक और आर्थिक अधिकारों की मान्यता की मांग की थी और एको के दावों को चुनौती दी थी।
2014 में दाखिल इस मुकदमे में 2019 में मद्रास हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए इलैयाराजा के रचनाकार के रूप में विशेष और नैतिक अधिकारों को वैध ठहराया था।
इलैयाराजा का यह मामला भारतीय संगीत में कलाकारों के अधिकारों से जुड़ी बड़ी बहस का हिस्सा बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने 1,500 से अधिक फिल्मों के लिए 7,500 से ज्यादा गीतों की रचना की है और वे भारतीय फिल्म संगीत के सबसे सम्मानित नामों में गिने जाते हैं।
मद्रास हाई कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई में यह टिप्पणी भी सामने आई थी कि ए.आर. रहमान के विपरीत, इलैयाराजा ने अपने अधिकांश फिल्मी गीतों के कॉपीराइट अपने पास सुरक्षित नहीं रखे थे, जिससे यह विवाद और जटिल हो गया है।
अब निगाहें 18 जुलाई पर टिकी हैं, जब सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि क्या यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में ही चलेगा या फिर इसे मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा, जहां इस कॉपीराइट विवाद की जड़ें पहले से मौजूद हैं।
प्रसून पांडे का नाम दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली विज्ञापन फिल्म निर्माताओं की Campaign Magazine की सूची में शामिल किया जा चुका है और ऐसा करने वाले वे पहले एशियाई हैं।
मशहूर विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रसून पांडे जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। मूवीवर्स स्टूडियोज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने उनके निर्देशन में एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के निर्माण की घोषणा की है। यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फीचर फिल्म होगी, जिसे लेकर इंडस्ट्री में खासा उत्साह है।
प्रसून पांडे का नाम दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली विज्ञापन फिल्म निर्माताओं की Campaign Magazine की सूची में शामिल किया जा चुका है और ऐसा करने वाले वे पहले एशियाई हैं। उनके विज्ञापन कार्यों को Cannes Lions, Clio Awards और D&AD जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार सम्मानित किया गया है। अब वे अपने विशिष्ट विजुअल स्टाइल और गहरी कहानी कहने की कला को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं।
इस फिल्म की पटकथा लेखक वैभव विशाल ने लिखी है, जिन्होंने आधुनिक कहानी कहने की शैली को सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े एक सशक्त नैरेटिव में गूंथा है।
कंटेंट में क्रांति लाने का दावा
IN10 मीडिया नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, “मूवीवर्स में हम हमेशा ऐसी कहानियों को समर्थन देते हैं जो दर्शकों के लिए कुछ नया और रोचक लेकर आएं। प्रसून पांडे जैसे रचनात्मक व्यक्तित्व के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उनके निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म न केवल कलात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट होगी, बल्कि व्यापक दर्शक वर्ग को भी आकर्षित करेगी। एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के तानुज और अतुल जैसे अनुभवी साथियों के साथ यह सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है- उच्च गुणवत्ता का जनप्रिय मनोरंजन देना।”
मूवीवर्स स्टूडियोज के सीईओ विवेक कृष्णानी ने कहा, “हम ऐसी फिल्मों पर काम करना चाहते हैं जो भावनात्मक रूप से दर्शकों से जुड़ें और साथ ही भव्य सिनेमा का अनुभव भी दें। प्रसून पांडे के साथ उनका निर्देशन डेब्यू और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की भागीदारी हमें वह मौका देती है, जिससे हम एक ऐसी कहानी दर्शकों तक पहुंचा सकें जो असरदार, मनोरंजक और यादगार हो।”
एक लंबे इंतजार के बाद प्रसून पांडे का फैसला
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के पार्टनर्स तानुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने कहा, “प्रसून हमारे पुराने मित्र हैं और हम उनके काम की वर्षों से सराहना करते आए हैं। हमने उनके साथ कई स्क्रिप्ट्स साझा कीं, लेकिन यह कहानी कुछ अलग थी- इतनी कि उन्होंने इसके जरिए निर्देशन में उतरने का फैसला किया। उन्हें अपनी टीम में शामिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। वे अब राम माधवानी और सुरेश त्रिवेणी जैसे विज्ञापन से फिल्मों में आए अन्य प्रभावशाली निर्देशकों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। साथ ही मूवीवर्स जैसे समान सोच वाले पार्टनर्स के साथ जुड़ना इस सहयोग को और मजबूत बनाता है।”
"ये कहानी मेरे सिर से उतरी ही नहीं"- प्रसून पांडे
प्रसून पांडे ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “मुझे विज्ञापन में जो कहानियां करने को मिलती हैं, वे मुझे बेहद पसंद हैं। इसलिए अब तक किसी फीचर फिल्म की जरूरत महसूस नहीं हुई। लेकिन जब ये कहानी अतुल ने मेरे साथ साझा की, तो मुझे तुरंत महसूस हुआ कि यही वो कहानी है जिसका मैं इंतजार कर रहा था। ये मेरे जेहन से निकली ही नहीं। यह एक ऐसा नैरेटिव है जो सिनेमा की पारंपरिक सीमाओं को चुनौती दे सकता है। और मूवीवर्स स्टूडियोज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट जैसे सहयोगियों के साथ इस यात्रा की शुरुआत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
फिल्म के मुख्य कलाकारों की घोषणा जल्द की जाएगी।
आज जब दर्शकों के पास लीनियर टीवी से लेकर ओटीटी और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो तक अनगिनत विकल्प मौजूद हैं, भारतीय टेलीविजन खासकर हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) एक अहम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।
अदिति गुप्ता, असिसटेंट एडिटर, एक्सचेंज4मीडिया ।।
आज जब दर्शकों के पास लीनियर टीवी से लेकर ओटीटी और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो तक अनगिनत विकल्प मौजूद हैं, भारतीय टेलीविजन खासकर हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) एक अहम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय तक पारिवारिक मनोरंजन का अडिग स्तंभ माने जाने वाले ये चैनल अब फिर से यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कौन-सा फिक्शन कंटेंट दर्शकों के दिलों को वाकई छूता है।
बड़े प्रमोशन और भव्य लॉन्च के बावजूद, कई नए शोज रेटिंग्स में टिक नहीं पा रहे। ऐसे में एक ट्रेंड साफ उभर रहा है- सीधी, भावनात्मक और मूलभूत कहानियां आज भी दर्शकों को जोड़ती हैं, जबकि अधूरी या उलझी हुई स्क्रिप्ट्स दर्शकों द्वारा तुरंत नकार दी जाती हैं।
इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वो है नॉस्टैल्जिया यानी पुरानी, यादगार कहानियों की वापसी। कई चैनल अब रीकंपोज्ड ड्रामा और पुराने हिट शोज को फिर से लॉन्च कर रहे हैं, बजाय इसके कि वे नई स्क्रिप्ट्स के साथ जोखिम लें।
Sony Entertainment Television ने हाल ही में अपना आइकॉनिक शो ‘CID’ फिर से शुरू किया है, और JioStar तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को उसके कई पुराने कलाकारों के साथ दोबारा ला रहा है। यह दिखाता है कि चैनल अब उन फॉर्मूलों की ओर लौट रहे हैं जिनका सफलता का रिकॉर्ड पहले से तय है।
यह चलन सिर्फ बड़े शोज तक सीमित नहीं है। Sony ने हाल ही में ‘राधिका दिल से’ नाम से एक डेली सोप लॉन्च किया जो असल में Dangal TV पर चल रहे ‘मन अति सुंदर’ का रीब्रैंडेड वर्जन है। यह सवाल उठता है कि क्या दर्शक वाकई पुरानी कहानियों के लिए तरस रहे हैं, या चैनल्स बस नए प्रयोगों से बचना चाह रहे हैं?
Balaji Telefilms के ग्रुप CEO संजय द्विवेदी कहते हैं, “हिंदी GEC दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया अब भी एक मजबूत हुक है, लेकिन यह तब तक कारगर है जब तक हम उसमें कुछ नया, आज के समय के अनुरूप जोड़ते हैं। भावनात्मक जुड़ाव तो काम करता है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट को नॉस्टैल्जिया भी नहीं बचा सकता।”
Dentsu X के डायरेक्टर अनिल सोलंकी का मानना है कि ‘क्योंकि...’ की वापसी से पुराने FMCG ब्रैंड्स के साथ-साथ प्रीमियम विज्ञापनदाता भी आकर्षित हो सकते हैं, अगर इसकी कहानी आज के दर्शकों को जोड़े। “आज के बिखरे मीडिया परिदृश्य में, भावनात्मक जुड़ाव और समकालीन प्रासंगिकता दोनों जरूरी हैं,” वे कहते हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला ‘क्योंकि...’ का रीबूट हिट होता है, तो ये एक ट्रेंड सेट कर सकता है- ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे आइकॉनिक शोज की भी वापसी हो सकती है।
हालांकि, एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो, “हम शायद रीमेक युग के अंत में हैं। अब आगे वही टिकेगा जिसमें कंटेंट में असल नई कहानी होगी, न कि सिर्फ पुरानी स्क्रिप्ट्स का दोहराव।”
बड़ी उम्मीदों और भारी बजटों के साथ लॉन्च हुए कई नए फिक्शन शोज कुछ हफ्तों में ही बंद हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण — कंटेंट में स्पष्ट भिन्नता की कमी और पुराने फॉर्मूलों पर अत्यधिक निर्भरता।
द्विवेदी कहते हैं, “कोर GEC दर्शक सरल लेकिन ताजगी से भरे पारिवारिक ड्रामे पसंद करते हैं। अगर नए शोज की शुरुआती कड़ियां दर्शकों को नहीं बांध पातीं, तो 3–4 हफ्तों में रेटिंग्स गिर जाती हैं और रिकवरी मुश्किल होती है।”
सोलंकी विज्ञापनदाताओं की नजर से कहते हैं, “नए शोज में अक्सर स्पष्ट दृष्टिकोण की कमी होती है। आज दर्शक परंपरा के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि पूर्वानुमेयता से ऊब चुके हैं।”
द्विवेदी के अनुसार, “स्पष्ट भावनात्मक कहानियां आज भी दर्शकों को जोड़ती हैं। हालांकि सिर्फ रसोई राजनीति वाले पुराने फॉर्मेट अब दर्शकों को पसंद नहीं आते।”
उनका कहना है कि केवल अर्बन-निश कंटेंट से काम नहीं चलेगा, हिंदी GEC को छोटे शहरों और ग्रामीण दर्शकों को भी जोड़ना होगा। कॉलेज लाइफ, स्टार्टअप और मॉडर्न रिलेशनशिप पर आधारित शोज मेट्रो से बाहर नहीं चल पाए।
सोलंकी कहते हैं, “टियर-2 और टियर-3 शहरों में आज भी सामाजिक न्याय, पारिवारिक संघर्ष और हल्के-फुल्के जीवन से जुड़े शोज ही काम कर रहे हैं। दर्शक अब घिसे-पिटे क्लिच और अति-नाटकीय स्क्रिप्ट्स को नकार रहे हैं।”
हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों (GECs) की 25वें हफ्ते की व्युअरशिप रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि पिछले सप्ताहों की तुलना में केवल हल्का-फुल्का बदलाव आया है। ड्रामा-प्रधान शो अब भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं और ‘पे’ (सब्सक्रिप्शन बेस्ड) और ‘फ्री’ (फ्री-टू-एयर) दोनों प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए हैं। ज्यादातर शोज की परफॉर्मेंस में सप्ताह-दर-सप्ताह कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा।
Star Plus पर ‘Advocate Anjali Awasthi’ की रेटिंग 24वें हफ्ते में 1.31 और 25वें हफ्ते में 1.27 रही, यानी हल्की गिरावट लेकिन अब भी मजबूत स्थिति। ‘Jaadu Teri Nazar’ की रेटिंग 0.96 से बढ़कर 1.02 हो गई, जबकि ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ की रेटिंग 0.67 से गिरकर 0.63 हो गई। Colors चैनल पर ‘Shiv Shakti Tap Tyaag Tandav’ की रेटिंग 1.07 से बढ़कर 1.11 हो गई, यानी इसमें सुधार हुआ। वहीं ‘Ram Bhavan’ लगभग स्थिर रहा- 0.53 से 0.54, Zee TV का ‘Kumkum Bhagya’ 1.34 से बढ़कर 1.38 पर पहुंचा, जबकि ‘Jaane Anjaane Hum Mile’ 1.40 से गिरकर 1.31 पर आ गया। Colors का ‘Mannat Har Khushi Paane Ki’ भी स्थिर रहा- 0.98 से 1.00।
Dangal चैनल ने फ्री कैटेगरी में दबदबा बनाए रखा। ‘Mann Sundar’ की रेटिंग 3.04 से बढ़कर 3.43 हो गई। STAR Utsav पर ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ की रेटिंग 3.14 से गिरकर 2.99 हो गई। Dangal पर ‘Mann Ati Sundar’ 2.39 से बढ़कर 2.74 हो गया। ‘Pati Brahmachari’ की रेटिंग 1.78 से बढ़कर 2.04 हो गई। जबकि ‘Gehna Zevar Ya Zanjeer’ की रेटिंग 1.05 से गिरकर 0.70 पर आ गई, यानी इसमें साफ गिरावट देखी गई।
Zee TV का ‘Kumkum Bhagya’ 0.93 से 0.95 पर पहुंचा, यानी हल्की बढ़त। Star Plus का ‘Advocate Anjali Awasthi’ 0.91 से गिरकर 0.88 पर आ गया। Dangal का ‘Gehna Zevar Ya Zanjeer’ स्थिर रहा- 0.23 से थोड़ा बढ़कर 0.27। ‘Jaadu Teri Nazar’ 0.67 से बढ़कर 0.71 हो गया। ‘Shiv Shakti Tap Tyaag Tandav’ 0.70 पर स्थिर रहा। ‘Ram Bhavan’ में कोई बदलाव नहीं आया- 0.37 पर कायम। ‘Mannat Har Khushi Paane Ki’ भी 0.68 से थोड़ा बढ़कर 0.70 हो गया।
कुल मिलाकर, 25वें हफ्ते में ज्यादातर शोज की परफॉर्मेंस में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। ड्रामा-प्रधान शोज अब भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं और कुछ कार्यक्रमों की रेटिंग में मामूली सुधार या गिरावट आई है। Dangal जैसे चैनलों ने Free viewership में मजबूत स्थिति बनाए रखी है।
आज का हिंदी GEC दर्शक न केवल परिचित चेहरों या पुरानी कहानियों से जुड़ता है, बल्कि वह कुछ नया, कुछ अलग चाहता है- जो भावनात्मक रूप से जोड़ता हो और प्रासंगिक भी हो। अब चैनलों को जरूरत है पुरानी लीक से हटकर, सटीक और स्पष्ट कहानी कहने की। और यही वो बदलाव है जिससे टेलीविजन को अपनी नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने अपनी नई फिल्म 'दुनियादारी' का ऐलान कर दिया है। गोविंदा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह थिरकते हुए मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
गोविंदा को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। सिकंदर भारत ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और पहलाज निहलानी निर्माता थे। अब छह साल बाद गोविन्दा वापसी करने जा रहे है। लंबे समय से प्रशंसक उनकी अगली फिल्म के इंतजार में थे और अब आखिरकार गोविंदा ने अपने फैंस की ये मुराद पूरी कर ली है।
उन्होंने अपनी नई फिल्म 'दुनियादारी' का ऐलान कर दिया है। गोविंदा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह थिरकते हुए मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, अपनी आने वाली फिल्म 'दुनियादारी' के लिए रिहर्सल कर रहा हूं।
आपको बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कई बार ये कह चुकी हैं कि वह चाहती हैं कि अभिनेता दमदार वापसी करें। घर पर खाली न बैठे और 90 के दौर वाली कहानियों में अटके न रहें।
इसी बीच आमिर खान ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता संग राष्ट्रपति की मीटिंग की तस्वीर शेयर हुई।
हिंदी अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'सितारें ज़मीन पर' सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सौ करोड़ वहीं घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। इसी बीच आमिर खान ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता संग राष्ट्रपति की मीटिंग की तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में लिखा है कि प्रसिद्ध डायेरक्टर और एक्टर आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
आपको बता दें, 'सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म को ना सिर्फ समीक्षकों की वाहवाही मिली है बल्कि जनता ने भी आमिर खान की इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया है।
Acclaimed filmmaker and actor Shri Aamir Khan called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Jx6QV7OFYj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 24, 2025
पुलिस यह जांच भी कर रही है कि नशीले पदार्थों के तस्करों के साथ अभिनेता का किसी तरह का ताल्लुक तो नहीं। इसके अलावा किसी अन्य सितारे की संलिप्तता तो नहीं है।
तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले जाने-माने अभिनेता श्रीकांत गलत कारणों से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया है जिसके चलते अभिनेता 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। 23 जून 2025 को श्रीकांत को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में चेन्नई पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
उन्हें पूछताछ के लिए नुंगम्बाक्कम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और उनके ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। पुलिस को जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया और 7 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि नशीले पदार्थों के तस्करों के साथ अभिनेता का किसी तरह का ताल्लुक तो नहीं। इसके अलावा किसी अन्य सितारे की संलिप्तता तो नहीं है, यह भी जांच की जा रही है।
फिल्म को जिस तरह से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में अच्छा ख़ासा उछाल आ सकता है।
ऐसा लग रहा है कि आमिर खान की सोई किस्मत के सितारे उनकी नई फिल्म से जाग गये है। शुक्रवार, 20 जून को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही, लेकिन इसी के साथ मूवी को थिएटर में भी लोग देखने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान-जेनेलिया की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने शुक्रवार को 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म को जिस तरह से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में अच्छा ख़ासा उछाल आ सकता है। हालांकि अगले शुक्रवार दो फिल्में रिलीज़ हो रही है ऐसे में आमिर खान की इस फिल्म की स्क्रीन कम हो सकती है।
काजोल की आने वाली फिल्म 'मां' शैतान हॉरर यूनिवर्स की फिल्म है। लोगों में इस फिल्म को लेकर अच्छी खासी उत्सुकता है। वहीं लंबे समय के बाद सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'निकिता रॉय' भी अगले शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। ऐसे में आमिर खान की इस फिल्म को शनिवार और रविवार को कम से कम 40 करोड़ की कमाई करनी होगी तब जाकर फिल्म हिट हो सकती हैं।