मुंबई में फिल्म व TV सीरियल्स की शूटिंग को लेकर तमाम प्रॉडक्शन हाउस ने लिया ये फैसला

तमाम प्रड्यूसर्स और शूटिंग से जुड़ा स्टाफ मुंबई लौट आया है और बाकी के भी अगले हफ्ते तक वापस आ जाने की उम्मीद है।

Last Modified:
Tuesday, 15 June, 2021
Film Shooting

करीब 61 दिनों के बाद मुंबई में 15 जून से टेलिविजन शो, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले छह जून को महाराष्ट्र सरकार ने कुछ प्रतिबंधों के साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की अनुमति दे दी थी। सरकार का कहना था कि चूंकि नई अनलॉक योजना के अनुसार मुंबई लेवल-तीन के तहत आता है, इसलिए फिल्मों और टीवी की शूटिंग को शर्तों के साथ अनुमति दी जाएगी और सात जून से शाम पांच बजे के बाद कोई बाहरी आवाजाही नहीं होगी।

‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज’ (FWICE) के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने कहा, ‘हम कल से पूरी तरह शूटिंग शुरू करेंगे। चूंकि मुंबई अब स्तर 2 के अंतर्गत आता है, इसलिए हमें कुछ छूट मिली है। अब हमें सुबह सात से शाम सात बजे तक शूटिंग की अनुमति मिल गई है।‘

तिवारी ने कहा, ‘सरकार ने स्पष्ट किया है कि शूटिंग होनी है या नहीं, इसकी अनुमति एरिया कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। फिल्मसिटी में हमें सुबह सात से शाम सात बजे तक शूटिंग की अनुमति दी गई है। शूटिंग से जुड़े अधिकांश लोग (प्रड्यूसर्स एक्टर्स, क्रू) जो मुंबई से बाहर शूटिंग कर रहे थे, वापस लौट आए हैं और जल्द ही अन्य भी लौट आएंगे। हम सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।‘

सूत्रों का कहना है कि ‘शौर्य और अनोखी की कहानी‘, ‘अनुपमा‘, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘, ‘मन की आवाज‘, ‘प्रतिज्ञा 2‘, ‘नमक इश्क का‘ आदि टीवी शो से जुड़े लोग अपनी-अपनी जगह से मुंबई वापस लौट आए हैं। हालांकि, कुछ शो की शूटिंग इस हफ्ते भी महाराष्ट्र के बाहर जारी रहेगी।

इस बारे में ‘फ्रेम्स प्रॉडक्शन‘ (Frames Production) के को-फाउंडर रंजीत ठाकुर का कहना है, ‘हमने अभी तक उस शेड्यूल को पूरा नहीं किया है जिसकी पहले से प्लानिंग थी और उसे पूरा करने के बाद  हम मुंबई चले जाएंगे।‘ यह प्रॉडक्शन हाउस इस समय अपने डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ की शूटिंग दमन में कर रहा है।

वहीं, ‘हैट्स ऑफ प्रॉडक्शंस‘ (Hats Off Productions) आदि ने कोई भी निर्णय लेने से पहले स्थिति का आकलन करने का फैसला किया है। इस बारे में इस प्रॉडक्शन हाउस के फाउंडर और ‘इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रड्यूसर्स काउंसिल’(IFTPC) के चेयरमैन जेडी मजीठिया का कहना है कि उनके पास अभी लिखित में कुछ नहीं मिला है। वह कुछ दिन और इंतजार करेंगे और फिर इसके बाद मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू करने के बारे में फैसला लेंगे।

सिलवासा में अपने शो ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) की शूटिंग कर रहे मजीठिया का कहना है, ’कम से कम अगले चार-पांच दिनों तक हम मुंबई में दोबारा शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। हो सकता है कि अगले हफ्ते हम स्थिति के आधार पर इस बारे में फैसला लें।’

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2021 को कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा के बाद यहां फिल्म-टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज आदि की शूटिंग रुक गई थी। ऐसे में तमाम ब्रॉडकास्टर्स और प्रड्यूसर्स ने महाराष्ट्र के बाहर शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विशाल भारद्वाज की नई फिल्म का ऐलान, शाहिद कपूर संग एक्शन करेंगी तृप्ति डिमरी

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अच्छी सफलता प्राप्त की थी वहीं उनकी आगामी फिल्म 'देवा' भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसमें वह पुलिस वाले बने है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
shahidtripti

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के मेकर्स नाडियाडवाला ने अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है। इस फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता के तौर पर शाहिद कपूर को फाइनल किया गया है वहीं तृप्ति डिमरी फीमेल लीड होगी।

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अच्छी सफलता प्राप्त की थी वहीं उनकी आगामी फिल्म 'देवा' भी रिलीज़ के लिए तैयार है। ऐसे में शाहिद कपूर के हाथ में इतने बड़े बैनर की फिल्म लगना उनके करियर के लिए अच्छा है। विशाल भारद्वाज के साथ इससे पहले शाहिद कपूर 'कमीने' और 'हैदर' 'रंगून ' जैसी शानदार फिल्मों के काम कर चुके है।

वही तृप्ति डिमरी भी इस समय सफलता के शिखर पर है और इस फिल्म में वो शाहिद कपूर के साथ रोमांस के अलावा एक्शन भी करती हुई नज़र आयेगी। साजिद नाडियावाला के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के साथ ये एक्साइटिंग न्यूज शेयर की गई है।

कोलाज फोटो में स्टार कास्ट शाहिद, तृप्ति डिमरी, निर्माता साजिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज नजर आ रहे हैं। तृप्ति डिमरी को हाल ही में विक्की कौशल और एमी विर्क की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था। तृप्ति को रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' (2023) से बड़ा फेम मिला था।

हाल ही में तृप्ति की राजकुमार राव के साथ अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बेटी सुहाना के साथ धमाका करने को तैयार 'किंग' शाहरुख खान, ईद 2026 पर होगी रिलीज

शाहरुख के लिए ये फिल्म और भी खास होने वाली है क्योंकि इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। सुहाना का 'किंग' में अहम किरदार होगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
shahrukhakhan

शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' पर काम शुरू होने जा रहा है। काफी समय से इस फिल्म के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आखिरकार अब यह तय हो गया है कि इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा और साल 2026 में ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है।

दरअसल, निर्माता सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख दोनों ही चाहते हैं कि फिल्म ईद पर आए। चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के बाद से ईद पर शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। शाहरुख के लिए ये फिल्म और भी खास होने वाली है क्योंकि इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

सुहाना का 'किंग' में अहम किरदार होगा। सुहाना इसके जरिए अपना थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी। शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल में देखा जाएगा और फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष की कर रहे हैं जो कि इससे पहले 'कहानी' जैसी फिल्म को भी डायरेक्ट कर चुके है।

अगले साल अगस्त या सितंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। कई एक्शन सीन वास्तविक लोकेशन और स्टूडियो में बने सेट पर फिल्माए जाएंगे। फिल्म रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन की भूमिका में होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 2024 के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आलिया-रणबीर की फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट घोषित, जानें कितना करना होगा इंतजार

कुछ टाइम पहले ही आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें लव एंड वॉर का पोस्टर था और उस पर आलिया, रणबीर और विक्की ने साइन किया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
ranbirkapoor

मशहूर फिल्म मेक संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। ऐलान के वक्त कहा गया था कि यह फिल्म क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी।

लेकिन अब 'लव एंड वॉर' के निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा की कि यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को र‍िलीज की जाएगी। उस वक्त एक लंबा हॉलिडे पीरियड होगा, जिससे फिल्म के बिजनेस को काफी फायदा मिल सकता है। ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज के दौरान राम नवमी, रमजान और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे।

संजय लीला भंसाली ने आखिरी बार आलिया भट्ट-स्टारर बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का निर्देशन किया था। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे सितारों को पहली बार बड़े पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होगा।

इससे पहले आलिया और रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम किया था। इसके अलावा विक्की कौशल और आलिया भट्ट ने साल 2018 में आई ‘राजी’ में साथ का काम किया था।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आ गई अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज़ डेट : इस दिन होगी रिलीज़

पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 नवंबर 2024 रखी गई थी लेकिन अब ये नई रिलीज डेट आ गई है। अजय देवगन की फिल्म रेड साल 2018 में रिलीज़ हुई थी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
raid2ajaydevgan

अजय देवगन की फिल्म रेड साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और यह फिल्म सुपरहिट थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली थी। तब से ही अजय देवगन के फैंस इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है।

फिल्म के मेकर्स ने अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर स्टारर 'रेड 2', जिसमें अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमेय पटनायक की भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 नवंबर 2024 रखी गई थी लेकिन अब ये नई रिलीज डेट आ गई है। मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें कई सारी पुरानी फाइलें पड़ी नजर आ रही हैं जिनके ऊपर 'कॉन्फिडेन्शियल' लिखा हुआ है। फिल्म को दिल्ली और लखनऊ में बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है।

फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन पहले की तरह राज कुमार गुप्ता ही करने जा रहे हैं। इस फिल्म का पहला भाग एक निडर आयकर अधिकारी की कहानी पर आधारित था जिसने लखनऊ के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की हवेली पर छापा मारा था।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय बने वीर दास

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को आज तक किसी भी भारतीय ने होस्ट नहीं किया है। वीर दास अब इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय के रूप में जाने जाएंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
virdas

भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा 2024 के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के होस्ट के रूप में घोषित किया गया है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज ने 11 सितंबर घोषणा की कि स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को न्यूयॉर्क शहर में इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे।

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स को आज तक किसी भी भारतीय ने होस्ट नहीं किया है.ऐसे में वीर दास अब इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय के रूप में जाने जाएंगे। वीर दास ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए एमी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, आपके सपोर्ट के लिए थैंक्यू। एक भारतीय एमी होस्ट।  मैं इस साल एमी की मेजबानी करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे इनवाइट करने के लिए थैंक्यू। बेहद सम्मानित और उत्साहित हूं।

आपको बता दे, वीर दास को 2021 में कॉमेडी श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय एमी के लिए नामांकित किया गया था और 2023 में अपने नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल लैंडिंग के लिए पुरस्कार भी जीता था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मलाइका अरोड़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ने की आत्महत्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है। मलाइका ने पोस्ट में लिखा है, हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
MalaikaArora

बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है। मुंबई पुलिस ने बताया है, एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

एक्ट्रेस के पिता ने सुसाइड किस वजह से की, इसके बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

वहीं, मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया , जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत पर परिवार गहरे सदमे हैं। मलाइका ने पोस्ट में लिखा है, हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है।

वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे। हमारा परिवार इस समय गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने माता-पिता के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया, जब मैं 11 साल की थीं, तब मेरे माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि मेरा बचपन भले ही 'शानदार' रहा हो, लेकिन यह आसान नहीं था।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में हुई एक और दक्षिण भारतीय हसीना की एंट्री

खबरों की माने तो दक्षिण भारत की खूबसूरत हसीना काजल अग्रवाल की इस फिल्म में एंट्री हो रही है और वो एक मुख्य किरदार निभाने जा रही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 11 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 11 September, 2024
kajalagrawal

सलमान खान ने 2024 की शुरुआत में ऐलान किया था कि वो ए आर मुर्गदास के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'सिकंदर' में काम करने जा रहे है जो कि अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की इस फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना पहले ही फाइनल हो चुके थे और अब फिल्म से जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने निकलकर आ रही है।

खबरों की माने तो दक्षिण भारत की खूबसूरत हसीना काजल अग्रवाल की इस फिल्म में एंट्री हो रही है और वो एक मुख्य किरदार निभाने जा रही है। वह सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकारों के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं।

काजल इससे पहले सिंघम और स्पेशल 26 जैसी कुछ फेमस हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ए आर मुर्गदास के निर्देशन में बन कर तैयार होने वाली 'सिकंदर' में सलमान खान उस व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जो गलत के साथ गलत और सही के साथ सही है।

वह भ्रष्टाचार जैसी चीजों के खिलाफ है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में एक्शन का ओवरडोज होने वाला है। इस बीच खबर आई है कि सलमान खान को रिब इंजरी है और इसके बावजूद वे सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल के रोल के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही मेकर्स इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आ गया देवरा पार्ट-1 का धमाकेदार ट्रेलर, एक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश

जूनियर एनटीआर ने फिल्म में पिता और बेटे का डबल रोल निभाया है। ट्रेलर में समुद्री तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली और निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 11 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 11 September, 2024
devrapart1

'देवरा पार्ट 1' इस साल की सबसे प्रतीक्षित तेलुगू फिल्मों में से एक है। कोरतला शिवा की निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान अहम भूमिकाओं में हैं। 10 सितंबर को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर 5 भाषाओं में लॉन्च किया। एक्शन से भरपूर ट्रेलर को दर्शकों और फैंस से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है और ट्रेलर ने मात्र एक घंटे में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था।

देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर की शुरुआत ढेर सारे सस्पेंस से होती है।  इसके बाद सैफ अली खान का शानदार अंदाज देखने को मिलता है। डार्क थीम वाले VFX से भरपूर ट्रेलर में सैफ अली खान का एक्शन पैक्ड इंटेंस लुक दिखा है। सैफ इस फिल्म में भैरा का रोल प्ले कर रहे हैं।

वहीं जूनियर एनटीआर ने फिल्म में पिता और बेटे का डबल रोल निभाया है। ट्रेलर में समुद्री तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली और निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है। कहानी का स्पिन ऑफ दिखाया गया है, जिसमें देवरा के बेटे वरदा की एंट्री होती है।

वरदा देखने में तो हूबहू अपने पिता देवरा की तरह दिखता है, हालांकि वो पिता से उलट कोमल स्वभाव का है। ट्रेलर का लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर समेत फिल्म मेकर्स शामिल हुए।

आरआरआर' सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि वह किसी एक स्टंट या सीक्वेंस का जिक्र नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने वादा किया कि देवरा पार्ट 1 के आखिरी 30-40 मिनट रॉकिंग है। जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म दो भागों में रिलीज होने वाली है, जिसका पहला भाग 27 सितंबर को आएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘भूत बंगला’ से अक्षय कुमार व प्रियदर्शन की 14 साल बाद वापसी

प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 10 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 10 September, 2024
bhootbangla

सोमवार को अक्षय कुमार ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट की। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय और डायरेक्टर प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।

दोनों ने आखिरी बार साथ में साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’ में काम किया था। अक्षय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बांग्ला' के फर्स्ट लुक के साथ। मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

‘भूत बंगला’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे अक्षय कुमार और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल रिलीज होगी। एक्टर ने जो लुक शेयर किया है उसमें वो दूध पीते नजर आ रहे हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी हुई है।

प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ने जो भी फिल्म साथ में की है वह सुपरहिट हुई है। इन फिल्मों पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया और अक्षय कुमार को एक सफल कॉमेडी एक्टर के तौर पर स्थापित किया।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पत्रकार हेमंत मिश्र और अमित चौहान लेकर आ रहे हैं फिल्म ‘गुलाबी सलाम’, ट्रेलर लॉन्च

अमित ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है और क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका अदा की है। वहीं, हेमंत ने स्टोरी के साथ फ़िल्म का निर्देशन किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 09 September, 2024
Last Modified:
Monday, 09 September, 2024
Gulabi Salaam

पत्रकार बंधु हेमंत कुमार मिश्र और अमित सिंह चौहान ने सिनेमा जगत में एक साथ आगाज किया है। हेमंत और अमित ने L3 (लव, लालच, लोकतंत्र) प्रोडक्शन के तहत फिल्म 'गुलाबी सलाम' तैयार की है। अमित ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है और क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका अदा की है। वहीं, हेमंत ने स्टोरी के साथ फ़िल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जल्द ही यह रिलीज होने वाली है। फिल्म 'गुलाबी सलाम' दक्षिणपंथ और वामपंथ के वैचारिक मतभेद पर केंद्रित है।

बता दें कि हेमंत और अमित की जुगलबंदी इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया डेली लाइव', 'जी हिन्दुस्तान' और 'टीवी9 भारतवर्ष' में भी दिखी थी। अमित अभी 'इंडिया डेली लाइव' में बतौर एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर कार्यरत थे। इससे पहले अमित ‘रिपब्लिक भारत’, ‘भारत एक्सप्रेस’, ‘जी हिन्दुस्तान’, ‘टीवी9 भारतवर्ष’, ‘जी न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

टिहरी गढ़वाल के रहने वाले अमित टीवी मीडिया से पहले भोपाल में ‘राज एक्सप्रेस’ अखबार में काम कर चुके हैं। अमित ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘राजस्थान पत्रिका’, जयपुर से की थी। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएट अमित सिंह ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी’ के नोएडा कैंपस से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म किया है। 

वहीं, हेमंत कुमार मिश्र अभी 'इंडिया डेली लाइव' में बतौर एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर कार्यरत थे। इससे पहले हेमंत 'न्यूज नेशन',  'जी हिन्दुस्तान', 'टीवी9 भारतवर्ष' और 'आजतक' का हिस्सा थे। हेमंत ने अपने करियर की शुरुआत 'जी'(छत्तीसगढ़) में बतौर ब्यूरो हेड की थी। हेमंत बतौर रिपोर्टर मुंबई में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

हेमंत श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट से हैं। छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से उन्होंने एमजे किया। हेमंत 2008 के गोल्ड मेडलिस्ट थे। साथ ही मौजूदा समय में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय से पत्रकारिता में ही पीएचडी कर रहे हैं। हेमंत को उनकी धारधार स्क्रिप्टिंग और जानदार आवाज के लिए जाना जाता है।

इस फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए