'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस 19 के लिए ऑफर मिला है। जानिए क्या उन्होंने शो में शामिल होने की हामी भरी है और इस सीजन में क्या होंगे नए बदलाव।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ से चर्चा में आए शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)’ के लिए अप्रोच किया गया है। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड इस शो में कई बार ऐसे एक्टर्स को बुलाया गया है जो किसी बड़े शो से कॉन्ट्रोवर्शियल एग्जिट (Controversial Exit) कर चुके हैं।
शैलेश का TMKOC से अचानक जाना भी काफी चर्चा में रहा था और उनके शो छोड़ने की वजह पर खूब सवाल उठे थे। बिग बॉस की अपडेट्स देने वाले पोर्टल ‘बिग बॉस ताजा खबर (Bigg Boss Taza Khabar)’ के मुताबिक शैलेश लोढ़ा को ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर सहमति (Consent) नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक, शैलेश को इस तरह के रियलिटी शो में खास रुचि (Interest) नहीं है। हालांकि, मेकर्स अभी भी उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर वो इस शो में आते हैं, तो TMKOC से जुड़े कई अनकहे राज (Secrets) सामने आ सकते हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 19 की थीम है “राजनीति (Politics)”, और मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव (Changes) किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, घर में कैप्टन्सी टास्क को हटाकर “इलेक्शन बैटल (Election Battle)” शामिल किया गया है। आपको बता दें ,पिछले दिनों शो में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को भी अप्रोच किए जाने की खबरें आई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शैलेश लोढ़ा इस शो का हिस्सा बनते हैं और दर्शकों को फिर से अपने बेबाक अंदाज़ (Bold Attitude) से चौंकाते हैं।
टॉलीवुड के पॉपुलर जोड़े रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। क्लोज फ्रेंड्स के बीच हुई इस सगाई के बाद शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।
टॉलीवुड की चहेती जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक गुपचुप सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस प्राइवेट पार्टी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विजय की टीम ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है। 2018 से डेटिंग की अफवाहों का शिकार ये जोड़ा अब फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल पोस्ट्स में लोग कह रहे हैं, फाइनली ! ये जोड़ा परफेक्ट है। हालांकि, दोनों ने अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया, लेकिन ये खबर टॉलीवुड में धमाल मचा रही है।
साल 2022 में 'कॉफी विद करण' में अनन्या पांडे ने भी विजय और रश्मिका के अफेयर पर अपनी मोहर लगाई थी। विजय और रश्मिका ने दो फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ही फिल्में सफल रहीं। उनकी पहली फिल्म थी 'गीता गोविंदम', जो 2018 में आई थी। इसके बाद 2019 में दोनों फिल्म 'डियर कॉमरेड' के लिए साथ आए और ये भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। दोनों ही फिल्मों में रश्मिका-विजय की जोड़ी को खूब सराहा गया।
गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिंगापुर पुलिस ने गायक की पत्नी गरिमा सैकिया से विस्तृत पूछताछ की है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्कूबा डाइविंग से जुड़ी नहीं थी और कोई अपराधी साजिश नहीं पाई गई।
19 सितंबर को सिंगापुर के एक यॉट पार्टी में जुबीन की मौत हुई, जहां कुछ लोगों पर शक का घेरा कसा गया है। सिंगापुर पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो या फोटो शेयर करने से सख्ती से मना किया है। दूसरी ओर, असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को भी हिरासत में लिया गया।
छह अन्य संदिग्धों को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस जांच को और गहरा कर रही है।
शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
टीवी जगत की चहेती अभिनेत्री अविका गौर ने कल यानी 30 सितंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली। यह अनोखी शादी रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही हुई, जहां कपल ने न सिर्फ निजी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि लाखों दर्शकों के सामने अपनी प्रेम कहानी को अमर कर दिया।
अविका, जो 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं, ने इस मौके पर खूबसूरत रेड लहंगे में चार चांद लगा दिए। शादी की ग्रैंड सेरेमनी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे नजर आए। हीना खान, रुबीना दिलाइक और अन्य सेलेब्स ने कपल को आशीर्वाद दिया।
जून में सगाई के बाद यह शादी कपल के लिए परफेक्ट सरप्राइज साबित हुई। मिलिंद चंदवानी, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं, ने अविका को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, और तब से उनकी केमिस्ट्री फैंस को भा रही थी।
अविका ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे दुल्हन के लिबास में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
View this post on Instagram
भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है।
भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है। 'समाचार4मीडिया' से बातचीत में गीतकार मनोज भावुक ने कहा कि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों को लेकर लोग असहज हो जाते हैं कि कब कौन सा दृश्य आएगा, लेकिन यह फिल्म हर स्तर पर– कहानी, अभिनय, निर्देशन और गीत-संगीत दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखती है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में भोजपुरी इलाके की सच्ची और सकारात्मक तस्वीर पेश की गई है। यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करती, बल्कि दर्शकों को अपने भीतर झांकने और टूटते-बिखरते परिवार को जोड़ने का संदेश भी देती है। फिल्म भोजपुरी सिनेमा पर लगे कलंक को धोती है और इसकी स्थापित अवधारणा को चुनौती देती है।
निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिल्म का निर्देशन कमाल का किया है। गीतकार मनोज भावुक के लिखे गीत और कलाकारों का अभिनय फिल्म की जान हैं। अवधेश मिश्रा, अंजना सिंह, देव सिंह, माया यादव, प्रीति मौर्या ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। नवोदित अभिनेत्री संयुक्ता राय बहन के किरदार में प्रभावशाली लगी हैं। इसके अलावा रिंकू भारती, राघव पाण्डेय, अमरीश सिंह, राम सूजन सिंह ने भी अपने किरदारों में न्याय किया है। फिल्म के निर्माता हैं रजनीश मिश्रा और विनय सिंह।
गीत-संगीत फिल्म का प्रमुख आकर्षण हैं। सभी गीत मनोज भावुक ने लिखे हैं। प्रियंका सिंह की आवाज में गाया गया गीत:
"भउजी जब खिसियाली बड़ी काड़ा लागेली / बाकिर हंस के छोहाली त छोहाड़ा लागेली"
बहुत मधुर और असरदार है। वहीं गीत
"धान कुटाये लागल, हरदी कुंचाये लागल / लगनौती बबुनी के मन कसमसाये लागल"
पूर्वांचल की शादियों में खूब गाया जाएगा।
टाइटल सॉन्ग ‘आपन कहाये वाला के बा’ विशेष रूप से दिल छू लेने वाला है:
"भाई के दुखवा में भाई सटे ना
खुनवो के रिश्ता में नेहिया टिके ना
अइसन में साथ निभावे वाला के बा?
छाती से अपना लगावे वाला के बा
आपन कहाये वाला के बा?"
यह गीत भावनाओं को उभारता है और रिश्तों में दरार पैदा करने वालों को अपराधबोध से भर देता है।
गीतकार मनोज भावुक और संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर की याद ताजा कर दी है। उनके गीत शैलेन्द्र, मजरुह और अंजान के समय के भोजपुरी गीतों की याद दिलाते हैं। यह फिल्म और इसके गीत भविष्य में भोजपुरी सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान के रूप में याद किए जाएंगे।
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है।
तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम OG' इन दिनों सिनेमा जगत में सुर्खियाँ बटोर रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की नज़रें इस पर टिक गईं। फिल्म ने पेड प्रिव्यूज़ से करीब 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और पहले दिन का कुल कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर भी 'OG' ने 18.75 करोड़ रुपये जोड़ लिए। तीसरे दिन भी फिल्म ने उतनी ही कमाई करते हुए सिर्फ तीन दिनों में भारत में 122.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
विदेशी बाज़ारों से भी इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर 'OG' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये पार कर गया है। लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लागत निकालने के लिए अब सिर्फ 50 करोड़ रुपये और चाहिए।
हालाँकि, फिल्म की राह आसान नहीं है। कर्नाटक की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' दो अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है। एडवांस बुकिंग में ही दर्शकों का जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है, जिससे ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि इसका असर सीधे 'OG' की कमाई पर पड़ सकता है।
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है, जिससे फिल्म को अतिरिक्त मजबूती मिली है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'OG' कितनी लंबी दौड़ तय कर पाती है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि पवन कल्याण जल्द पूरी तरह ठीक होकर फिर से जनता की सेवा में जुटेंगे।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण बीते चार दिनों से वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। लगातार बुखार न उतरने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हैदराबाद रवाना किया गया, जहां उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पवन कल्याण की सेहत को लेकर चिंता बनी हुई थी क्योंकि दवाइयों से भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था।
अब हैदराबाद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज होगा। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि पवन कल्याण जल्द पूरी तरह ठीक होकर फिर से जनता की सेवा में जुटेंगे। राजनीतिक गलियारों और जन सेना कार्यकर्ताओं के बीच भी पवन कल्याण के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है।
सोशल मीडिया पर उनके समर्थक लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ होकर वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। पवन मौजूदा वक्त में फिल्म 'दे कॉल हिम OG' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 25 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' और पाकिस्तानी अभिनेत्री 'हानिया आमिर' संग काम को लेकर उठे विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। मलेशिया में अपने 'ओरा टूर' के दौरान दिलजीत ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी और साथ ही मीडिया पर भी तीखा निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिलजीत मंच से कहते दिखे, वो मेरे देश का झंडा है, हमेशा सम्मान करो। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग आतंकी हमले से पहले हो गई थी और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच उसके बाद खेला गया था।
उनका कहना था कि कई सवालों के जवाब उनके पास मौजूद थे, लेकिन उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा। दिलजीत ने राष्ट्रीय मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर 'देशद्रोही' की छवि में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते।
पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हमेशा आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलने की दुआ करते हैं। दिलजीत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।
“Oh Mere Desh Da Jhanda Hai,” said Diljit Dosanjh. Amid the past Sardaar Ji 3 India-Pakistan controversy, Dosanjh broke his silence in Kuala Lumpur while commencing the first show of his Aura Tour. Addressing the audience, he spoke of love for India, respect for the national… pic.twitter.com/47ROMxIFOq
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 24, 2025
कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की। शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में है। रिलीज़ के शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। खासकर वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म की कहानी में कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का बढ़िया मेल है।
अक्षय और अरशद की तकरार भरी एक्टिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं सौरभ शुक्ला की दमदार अदाकारी ने फिल्म को और मज़बूत बनाया। हुमा कुरैशी और अमृता राव की मौजूदगी से भी कहानी को ताजगी मिली। कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की।
शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ। इस तरह फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन आंकड़े छू लिए। लेकिन वीकडेज शुरू होते ही कलेक्शन घट गया। सोमवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ और मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपये कमाए।
अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 64.10 करोड़ हो चुका है। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी जॉली एलएलबी 3 के सामने असली चुनौती अब आने वाले दिनों की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म ने अगले वीकेंड पर दोबारा रफ्तार पकड़ी तो यह बड़ी हिट साबित हो सकती है।
खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख को उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पल न केवल शाहरुख के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद भावुक रहा।
पुरस्कार ग्रहण करते समय शाहरुख के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था। राष्ट्रपति से रजत कमल, सर्टिफिकेट और एक लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त करते हुए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। समारोह में मौजूद दर्शकों की तालियों ने इस पल को और भी खास बना दिया।
'जवान' शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता रही है, जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर नए मुकाम तक पहुंचाया। लेकिन इस फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।
शाहरुख के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया। यह उपलब्धि न केवल शाहरुख की मेहनत का नतीजा है बल्कि हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक घड़ी भी कही जा सकती है।
इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। हालांकि, अब यह सीरीज विवादों में फंस गई है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ई-सिगरेट का उपयोग करते दिखे, बिना किसी चेतावनी या डिस्क्लेमर के।
शिकायतकर्ता विनय जोशी ने इस सीन को लेकर NHRC में शिकायत दर्ज कराई। आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई पुलिस को निर्देश दिया कि वे 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्माता, नेटफ्लिक्स और रणबीर कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करें।
इसके अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई और इस प्रकार की सामग्री पर रोक लगाने की मांग की गई। साल 2019 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर बैन लगाया गया था। कानून के तहत ई-सिगरेट का निर्माण, बिक्री और प्रचार वर्जित है।
उल्लंघन करने पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2-3 साल तक की जेल हो सकती है। प्रियांक कानूनगो ने ANI से कहा कि इस सीन के जरिए युवा वर्ग, खासकर नई पीढ़ी को ई-सिगरेट के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और एसएस राजामौली की झलक भी देखने को मिलती है।
National Human Rights Commission (NHRC) has sought an Action Taken Report from the Information and Broadcasting Ministry and Mumbai Police over a complaint against Netflix's web series 'Ba***ds of Bollywood'. The complainant alleged actor Ranbir Kapoor was shown using a banned… pic.twitter.com/rHMn4f6hbJ
— IANS (@ians_india) September 22, 2025