पिछले दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की गई अपनी तरह की पहली वेब सीरीज ‘FIR No. 208’ के जरिये ‘न्यूज18 इंडिया’ ने सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बयां की है।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘नेटवर्क18’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) ने पिछले दिनों अपनी तरह की पहली वेब सीरीज ‘एफआईआर नंबर 208’ (FIR No. 208) लॉन्च की। इस वेब सीरीज में ‘न्यूज18 इंडिया’ ने महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बयां की है। इसके साथ ही इस सीरीज में उन लोगों के हवाले से भी सुकेश के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है, जिन्होंने सुकेश को करीब से देखा और जाना है।
इस वेब सीरीज का प्रीमियर ‘न्यूज18 इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर तीन फरवरी की रात नौ बजे से किया गया। पांच एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की परिकल्पना ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने की और उसे होस्ट भी उन्होंने ही किया।
'एफआईआर नंबर 208' में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा रचे गए धोखे और उन जालसाजी के बारे में बताया गया है, जो अब तक के आम लोगों की नजर में नहीं आए थे। इसके साथ ही चैनल ने अपनी इस वेब सीरीज के तहत खुलासा किया कि सुकेश ने किस तरह से 2022 में अपनी गिरफ्तारी होने तक तमाम लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया।
‘न्यूज18 इंडिया’ द्वारा कहानी के रूप में दिखाई गई इस सीरीज में वास्तविक लोगों और वास्तविक स्थानों को दिखाया गया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के जांचकर्ताओं, चंद्रशेखर के मामलों की रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों और ठगी के पीड़ितों से भी बातचीत दिखाई गई है।
इस बारे ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी का कहना है, ‘भारतीय न्यूज चैनल द्वारा यह इस तरह की पहली वेब सीरीज है। एक न्यूज मीडिया कंपनी होने के नाते हमें चंद्रशेखर से जुड़ी तमाम अंदरूनी बातों की काफी जानकारी है। इसने हमें सुकेश की चालबाजियों का कच्चा चिट्ठा तलाशने और उन्हें दर्शकों के सामने रखने में मदद की है। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना से लेकर इसे होस्ट करने तक मैं इससे जुड़ा रहा हूं, और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह फॉर्मेट और हमारी सीरीज काफी पसंद आएगी।’
‘यूट्यूब’ पर स्ट्रीम की गई इस सीरीज के पांचों एपिसोड आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
दोनों चैनल्स एक अप्रैल से ऑन एयर होंगे। इन चैनल्स की लॉन्चिंग के बाद इस नेटवर्क के पास चार एंटरटेनमेंट चैनल्स हो जाएंगे।
भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘पेन स्टूडियोज’ (PEN Studios) की ब्रॉडकास्टिंग शाखा ‘पेन म्यूजिक’ (PEN Music) ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म ‘डीडी फ्रीडिश’ (DD FreeDish) पर दो नए चैनल लॉन्च करने जा रही है। ‘डीडी फ्रीडिश’ के एमपीईजी-2 स्लॉट (MPEG-2 slots) पर दोनों चैनल एक अप्रैल 2023 से ऑन एयर होंगे। बता दें कि ‘पेन म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड’ के पास फिलहाल दो चैनल हैं। इनमें एक हिंदी मूवी चैनल ‘BFLIX Movies’ और दूसरा हिंदी म्यूजिक चैनल ‘BFLIX Music’ है।
इस बारे में कंपनी की ओर से जारी स्टेटमेंट में ‘PEN Music’ के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय गडा का कहना है, ’ एक नेटवर्क के रूप में तेजी से विकसित होने के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम अपने साथ दो नए चैनल जोड़कर अपनी उपस्थिति और मजबूत करने जा रहे हैं। हम एक अप्रैल से अपना नया हिंदी मूवी चैनल 'BFLIX Cinema' और नया हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'BFLIX TV' लॉन्च करने जा रहे हैं। हमारे दोनों नए चैनल्स पहले दिन से ही हिंदी भाषी मार्केट और डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध होंगे। अब हमारे नेटवर्क में चार एंटरटेनमेंट चैनल हो गए हैं। सभी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’
वहीं, ‘PEN Music’ के सीओओ सिद्धार्थ चोपड़ा का कहना है, ‘हमारे नए चैनल्स ‘BFLIX Cinema’ और ‘BFLIX TV’ हिंदी फिल्मों और हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट की पेशकश करने का वादा करते हैं। हमने बेहतरीन हिंदी फिल्में और हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट कंटेंट हासिल किया है, जो इन चैनल्स पर विशेष रूप से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। हमारा पूरा फोकस अपने दर्शकों, अपने प्लेटफॉर्म ट्रेड पार्टनर्स और विज्ञापनदाताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखते हुए एक नेटवर्क के रूप में विकसित होने पर है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए।
मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए। वहीं अब मायानगरी में बॉलीवुड की भी इस विषय पर एक सनसनीखेज और रोमांचक वेब सीरीज बनाने में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि इस विषय पर दो खोजी पत्रकार संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी की जोड़ी ने एक बहुचर्चित किताब लिखी, जिसका शीर्षक 'CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' है जिसे दुनिया भर में विख्यात पब्लिशर हार्पर कॉलिंस ने प्रकाशित किया है। हालांकि प्रकाशक शायद कानूनी अड़चन से दूर रहने के लिए इसे लगातार एक काल्पनिक कहानी बताते रहे हैं, लेकिन असल में ये कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इशारा दे देती है कि ये किस घटना पर आधारित है।
अब 'बॉम्बे स्टेंसिल' नाम की एक प्रॉडक्शन कंपनी ने 'हार्पर कॉलिंस' के साथ किताब के ऑडियो विजुअल राइट्स के लिए एक करार तय कर लिया है, जिसके तहत वे CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। हार्पर कॉलिंस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
अमिताभ बच्चन व अजय देवगन स्टार्टर मूवी 'रनवे 34' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' के सह-निर्माता कंपनी बॉम्बे स्टैंसिल इस कंटेंट को लेकर एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर रही है। बॉम्बे स्टैंसिल के दुष्यंत सिंह को बारोट हाउस (2019), परछाई: घोस्ट स्टोरीज़ बाय रस्किन बॉन्ड (2019) और अभय (2019) की रचनात्मक टीम का हिस्सा होने के लिए भी जाना जाता है। निर्माता हसनैन हुसैनी और दुष्यंत सिंह इस वेब सीरीज के लिए एक मशहूर फिल्म निर्माता को भी लॉक करने की प्रक्रिया में हैं।
प्रोड्यूसर्स ने कहा, ‘CIU ये कहानी कई रहस्यों से भरी है, कई ट्विस्ट और टर्न के साथ ये एक रोमांच से भरपूर कहानी है। इसमें लेखक के खोजी पत्रकारिता में समृद्ध अनुभव का योगदान अहम है। हमें विश्वास है कि इस कहानी में एक सफल वेब सीरीज बनने की पूरी क्षमता है। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही हम एक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म और एक अनुभवी डायरेक्टर के जुड़ने का भी ऐलान करेंगे।’
गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 की शाम मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार और फिर मनसुख हिरन की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल आया उसने सरकार का भी तख्ता पलट कर दिया। इस मामले में खुद जांच करने वाले अधिकारी तत्कालीन एपीआई सचिन वाझे, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, पीआई सुनील माने, पीएसआई रियाजुद्दीन काज़ी, समेत अन्य आरोपियों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की खाकी वर्दी पर ऐसा दाग़ लगा, जिसे साफ करने में कई साल लग जाएंगे। रियाजउद्दीन काज़ी सरकारी गवाह बन चुका है जबकि सुनील माने सरकारी गवाह बनना चाहता है। सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा दोनों ही न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में हाई कोर्ट में हुई एक सुनवाई के दौरान अदालत ने जांच एजेंसी एनआईए की इस मामले में जांच से नाराजगी दिखाई और टिप्पणी की कि जांच एजेंसी इस मामले में दूसरे कुछ संदिग्धों को भूमिका पर खामोश क्यों हैं?
एनआईए इस घटना के दो साल बाद भी अब तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि एंटीलिया के सामने विस्फोटक लदी कार खड़ी करने के पीछे सचिन वाझे और दूसरे अन्य आरोपियों का आखिर मकसद क्या था? क्या सचिन वाझे इस पूरी साजिश का वाकई मास्टरमाइंड है या सिर्फ एक प्यादा? इन सारे सवालों के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही आने वाली वेब सीरीज यकीनन दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर कहानी हो सकती है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस वीकेंड अपने शो में कपिल शर्मा इन तीनों न्यूज एंकर्स से न सिर्फ चुटीले सवाल करते हुए, बल्कि अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को लोटपोट करते नजर आएंगे।
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। ‘सोनी टीवी’ पर हर वीकेंड यानी शनिवार-रविवार की रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो में तमाम बॉलीवुड एक्टर्स आते हैं और अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं। इसके अलावा तमाम क्षेत्रों से जुड़े सेलिब्रिटीज भी इस शो पर मेहमान बनकर आती हैं और शो के होस्ट कपिल शर्मा व उनकी टीम अपनी चुहलबाजी द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है।
‘द कपिल शर्मा’ के शो पर आने वाले ऐसे ही मेहमानों की बात करें तो इस हफ्ते इस शो पर हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) की जानी-मानी तीन न्यूज एंकर्स चित्रा त्रिपाठी, श्वेता सिंह और अंजना ओम कश्यप ने शिरकत की है। इन तीनों न्यूज एंकर्स के साथ कपिल शर्मा का यह एपिसोड इस वीकेंड पर दर्शकों को देखने को मिलेगा। कपिल शर्मा इन तीनों न्यूज एंकर्स से न सिर्फ चुटीले सवाल करते हुए, बल्कि अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को लोटपोट करते नजर आएंगे।
चित्रा त्रिपाठी: मीडिया की दुनिया में जाना-माना नाम चित्रा त्रिपाठी इन दिनों ‘आजतक’ (AajTak) में एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी भूमिका निभा रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) में अपने चार साल पूरे किए हैं। हालांकि, बीच में वह कुछ समय के लिए ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) भी गई थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने यहां फिर वापसी कर ली है।
श्वेता सिंह: पत्रकारिता में दो दशक से अधिक वक्त बिता चुकीं श्वेता करीब 16 वर्षों से ‘आजतक’ से जुड़ी हैं। फिलहाल वह ‘गुड न्यूज टुडे’ (GNT) और ’आजतक’ (प्रोग्रामिंग) की मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उन्हें अब तक सर्वश्रेष्ठ एंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रड्यूसर और सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। श्वेता मशहूर टॉक शो ‘सीधी बात’ को भी होस्ट कर चुकी हैं।
अंजना ओम कश्यप: ‘आजतक 1’ की सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर और जानी-मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए कुछ समय पहले लॉन्च हुए ‘आजतक2‘ (AajTak 2) चैनल की कमान संभाल रही हैं।
कपिल शर्मा के शो में अपनी मौजूदगी को दर्शाते हुए चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर इस शो से जुड़ी एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।द कपिल शर्मा शो पर इसी हफ़्ते ☺️#AajTak #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/9dD6k3KIrj
— Chitra Tripathi (@chitraaum) February 13, 2023
‘ऑल्ट बालाजी’ ने शुक्रवार को आधिकारिक रुप से घोषणा की है कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी में हेड के तौर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
देश के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्म्स में से एक ‘ऑल्ट बालाजी’ (Alt Balaji) ने शुक्रवार को आधिकारिक रुप से घोषणा की है कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी में हेड के तौर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ऑल्ट बालाजी को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में इस जोड़ी की महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कंपनी के मुताबिक, पद छोड़ने की प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गयी थी। ऑल्ट बालाजी को संभालने के लिए अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ऑल्ट बालाजी ने आगे कहा कि उसे यह घोषणा कर करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को कंपनी का नया चीफ बिजनेस ऑफिसर (Chief Business Officer) बनाया गया है। कोका अपने साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अनुभव का खजाना लेकर आए हैं, जो पहले कई बड़ी कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और अपने दर्शकों को हाई क्वॉलिटी , ओरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।'
हालांकि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के प्रबंधन से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन होल्डिंग कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स अभी भी प्लेटफॉर्म में शेयर रखेगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रिपोर्टिंग को लेकर ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी की जमकर आलोचना की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रिपोर्टिंग को लेकर ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी की जमकर आलोचना की है। ब्रिटेन सांसद लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया और भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बीबीसी को निशाने पर लिया।
लॉर्ड रामी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया और लिखा, ‘बीबीसी न्यूज, आपने करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है। यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री और भारतीय न्यायपालिका का अपमान है। हम दंगों और जानमाल के नुकसान की निंदा करते हैं, लेकिन हम आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करता हैं।’
बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है। इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है। साथ ही गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका और दंगों में हजारों लोगों के मारे जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी की सीरीज में मोदी सरकार के देश की मुस्लिम जनसंख्या के प्रति रवैये, कथित विवादित नीतियां, कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले और नागरिकता कानून को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में मुस्लिमों पर हिंदुओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सोनी टीवी का शो 'क्राइम पेट्रोल' इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी वजह है उसका एक एपिसोड, जिसको लेकर इस कदर हंगामा मचा कि चैनल को वह एपिसोड हटाना पड़ा
सोनी टीवी का लोकप्रिय शो 'क्राइम पेट्रोल' इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, इसकी वजह है उसका एक एपिसोड, जिसको लेकर इस कदर हंगामा मचा कि चैनल को न केवल वह एपिसोड हटाना पड़ा, बल्कि माफी तक मांगनी पड़ी।
दरअसल, शो में श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला के मामले से मिलती-जुलती कहानी दिखाई गई थी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिला था। आरोप है कि हत्याकांड के फैक्ट्स को काफी तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और हिंदू-ईसाई पर विवाद गहराने लगा।
वहीं अब सोनी टीवी ने माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें वह श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला के केस से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर रही है।
सोनी टीवी ने अपने ट्विटर के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए लिखा, यह 'काल्पनिक कहानी है और इसका कुछ हिस्सा 2011 की एक घटना पर था। आगे चैनल ने लिखा, 'कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सोनी एंटरटेनमेंट के ‘क्राइम पेट्रोल’ शो के हाल ही में आए एपिसोड के बारे में टिप्पणी की है, जोकि मीडिया में रिपोर्ट की गई घटना से मेल खाती है। हम साफ करना चाहते हैं कि यह एपिसोड काल्पनिक है, लेकिन इसमें घटित कुछ हिस्सा 2011 की घटना पर आधारित है। न कि यह हाल के किसी मामले से जुड़ा है।'
चैनल ने आगे लिखा, 'हम हर तरह से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारा कंटेंट नियामक निकायों द्वारा निर्धारित प्रसारण मानकों पर खरा उतरे। हालांकि, इस मामले में दर्शकों द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का हम सम्मान करते हैं। इसलिए हमने एपिसोड का प्रसारण करना भी बंद कर दिया है। अगर किसी भी दर्शक की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो हम ईमानदारी से इसके लिए खेद व्यक्त करना चाहते हैं।'
— Sony LIV (@SonyLIV) January 2, 2023
बता दें कि क्राइम पेट्रोल के हाल ही में रिलीज किए गए एक एपिसोड की कहानी और श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में काफी समानता देखने को मिली थी. हालांकि एपिसोड में नाम और जगह बदल दी गई थी, लेकिन कहानी काफी हद तक मेल खा रही थी। इसके कारण दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सोनी एंटरटेनमेंट का बिजनेस बेस्ड लोकप्रिय शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) करीब एक साल फिर से धमाल मचाने आ गया है।
सोनी एंटरटेनमेंट का बिजनेस बेस्ड लोकप्रिय शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) करीब एक साल फिर से धमाल मचाने आ गया है। यह रिएलिटी शो आज यानी 2 जनवरी से स्क्रीन पर नजर आएगा।
बता दें कि पिछले महीने इस शो का प्रोमो भी रिलीज हुआ था। इस शो की झलक देखते ही दर्शक नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन 2 जनवरी से रात 10 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। यह अमेरिका के ‘शार्क टैंक शो’ का इंडियन वर्जन है।
सोनी टीवी के अलावा ये शो सोनी के ऐप सोनी लिव पर भी स्ट्रीम होने वाला है। मेकर्स ने शार्क टैंक इंडिया का नए सीजन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा।
शार्क टैंक इंडिया’ एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के बारे में है। इस शो के जरिए एंटरप्रेन्योर्स को नए आइडियाज के साथ बिजनेस को बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट मिलता है। शार्क टैंक के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह की जगह दूसरे सीजन में स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ होंगे।
शो में ‘बोट’ कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल, शुगर की को-फाउंडर विनीता सिंह, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल और कारदेखो के फाउंडर अमित जैन हैं। अश्नीर ग्रोवर को अमित जैन ने रिप्लेस किया है। बता दें कि पहले सीजन में जजों ने 67 बिजनेस में 42 करोड़ रुपये निवेश किए थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अभिनेता रितेश देशमुख इन दिनों अपनी पीआर टीम द्वारा मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं
अपने काम के साथ-साथ शांत और खुशमिजाज स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रितेश देशमुख इन दिनों अपनी आगामी मराठी फिल्म 'वेड' को लेकर चर्चाओं में तो हैं हीं, साथ ही वह अपनी पीआर टीम द्वारा मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अपनी पीआर टीम की ओर से मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता हाल ही में पत्नी जेनेलिया के साथ महालक्ष्मी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए माफी मांगी। दरअसल, इसी दौरान एक पत्रकार ने आरोप लगाया कि रितेश के बाउंसर व उनकी पीआर टीम ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था। पत्रकार का आरोप था कि उनके बाउंसर व पीआर टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक होटल से पत्रकारों को बाहर फेंक दिया था।
यह सुनकर रितेश ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि हमने आपका अपमान किया है तो मैं माफी मांगता हूं।’ इसी के साथ अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने ऐसी कोई बैठक आयोजित नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि मेरी शादी को 11 साल हो गए हैं, लेकिन हम एक साथ (मंदिर के) दर्शन करने नहीं आए। इसलिए, हम यहां आए हैं। यह फिल्मों के बारे में बात करने की जगह नहीं है। महालक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बता दें कि एक फरवरी 2023 से प्रभावी होने वाले नए ‘रिफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर’ (RIO) के तहत ब्रॉडकास्टर्स कई बुके (bouquets) बंद कर रहे हैं और कुछ नई पेशकश कर रहे हैं।
‘वायकॉम18’ (Viacom18) ने अपने दो हिंदी मूवी चैनल ‘कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड’ (Colors Cineplex Bollywood) और ‘कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स’ (Colors Cineplex Superhits) को फ्री टू एयर (FTA) की जगह पे चैनल (pay channels) में बदलने का फैसला लिया है। ऐसे में इन दोनों चैनल्स को देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। यह बदलाव एक फरवरी 2023 से प्रभावी होंगे।
इन चैनल्स का मूल्य 0.10 रुपये रखा गया है। इस ब्रॉडकास्टर की डिस्ट्रीब्यूशन शाखा ‘IndiaCast’ ने अपनी वेबसाइट पर कीमतों के बारे में जानकारी पब्लिश कर दी है। इस ब्रॉडकास्टर ने इस साल अगस्त में ‘कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स’ को पे चैनल की जगह फ्री टू एयर में बदला था। यह चैनल एक अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था, जबकि ‘कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड’ अप्रैल में लॉन्च हुआ था।
बता दें कि एक फरवरी 2023 से प्रभावी होने वाले नए ‘रिफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर’ (RIO) के तहत ब्रॉडकास्टर्स कई बुके (bouquets) बंद कर रहे हैं और कुछ नई पेशकश कर रहे हैं। IndiaCast ने कई अन्य चैनल्स को देखने की कीमतों में भी बदलाव किया है।
इसके तहत CNBC Awaz का मूल्य 0.10 रुपये, स्पोर्ट्स18 1 का मूल्य आठ रुपये, स्पोर्ट्स18 एचडी का मूल्य 10 रुपये, कलर्स बांग्ला का मूल्य सात रुपये, कलर्स ओडिया का मूल्य छह रुपये, कलर्स तमिल का मूल्य तीन रुपये, कलर्स गुजराती का मूल्य छह रुपये और कलर्स कन्नड़ सिनेमा का मूल्य तीन रुपये निर्धारित किया गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पिछले दिनों इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म दो दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
‘चांदनी बार’, ‘फैशन’, ‘हीरोइन’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘पेज 3’ जैसी तमाम सफल फिल्मों के निर्देशक मधुर भंडारकर अब अपनी नई फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ (India Lockdown) को लेकर काफी चर्चा में हैं। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान देश में लोगों के ऊपर आए संकटों पर आधारित है।
इस फिल्म में कोविड-19 के उस दौर को दिखाया गया है, जब सरकार ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश दिया था। ऐसे में समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े लोगों पर क्या गुजरी, उन्हें किस तरह के संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा और दर्द सहना पड़ा, वह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको एक पायलट, दिहाड़ी मजदूर, किसी दूसरे के घर में काम करने वाली एक मां की पीड़ा देखने को मिलेगी।
यह फिल्म दो दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में श्वेता बासु दास, प्रतीक बब्बर, साई ताम्हणकर, अहाना कुमार और प्रकाश वेलाबाड़ी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
24 नवंबर को दिल्ली में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर मधुर भंडारकर और फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा जाने-माने अभिनेता राज बब्बर और लोकप्रिय संगीतकार व गायक अनु मलिक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
पिछले दिनों इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।