कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म पहले दिन दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। मजबूत प्रचार के बावजूद ओपनिंग औसत रही, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छाई रही।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से इंडस्ट्री और दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसे औसत ओपनिंग माना जा रहा है।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी चर्चा थी, गाने भी पहले ही हिट हो चुके थे और स्टार जोड़ी को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। इसके बावजूद एडवांस बुकिंग का फायदा ओपनिंग डे पर नजर नहीं आया। क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद भी दर्शकों की संख्या में वह बढ़ोतरी नहीं दिखी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 18वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे सिनेमाघरों में उसी फिल्म का दबदबा बना रहा। ऐसे में नई रिलीज को दर्शक खींचने में दिक्कत हुई।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। कहानी और भावनात्मक पहलुओं की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर अभी नजर नहीं आया। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने ‘रेहान ’ और अनन्या पांडे ने ‘रूमी’ का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता की भूमिका को भी सराहा जा रहा है।
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता ने अपने करियर प्लान बदले हैं। उन्होंने फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही धुरंधर ने रणवीर सिंह के करियर को नई दिशा दे दी है। फिल्म ने 19 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 590 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि दुनियाभर में इसका कारोबार 900 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इस शानदार सफलता के बाद रणवीर अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने डॉन 3 से हटने का फैसला किया है, जिसे फरहान अख्तर निर्देशित करने वाले थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में खुद को दोहराना नहीं चाहते। वह आगे ऐसी कहानियां चुनना चाहते हैं, जो उनके अभिनय को नए स्तर पर ले जाएं।
सूत्रों के अनुसार, रणवीर अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे निर्देशकों के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रलय’ को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिसकी शूटिंग तय समय से पहले शुरू करने की योजना है।
‘डॉन 3’ से रणवीर के बाहर होने के बाद अब मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गए हैं। इससे पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस और विलेन को लेकर भी बदलाव हो चुके हैं। ऐसे में साफ है कि ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने रणवीर सिंह के करियर ग्राफ और फैसलों दोनों को नई ऊंचाई दे दी है।
अजय देवगन की सुपरहिट फ्रैंचाइजी दृश्यम की तीसरी किस्त की आधिकारिक घोषणा हो गई है। मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की चर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रैंचाइजी दृश्यम 3 को लेकर दर्शकों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की उत्सुकता एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है।
मेकर्स की ओर से जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहते हैं कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और आखिरी अध्याय बाकी है। इस डायलॉग के साथ साफ संकेत मिलता है कि विजय सलगांवकर एक बार फिर अपनी चतुराई और दिमागी खेल से कानून को चुनौती देने के लिए लौट रहा है।
घोषणा के मुताबिक, ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और इसमें पहले के सभी अहम किरदारों की वापसी होने वाली है। विजय सलगांवकर की भूमिका में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस को चकमा देते नजर आएंगे।
साल 2015 में रिलीज हुई पहली ‘दृश्यम’ ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की थी। सीमित बजट में बनी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद 2022 में आई ‘दृश्यम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और फ्रैंचाइजी को और मजबूत बना दिया। अब ‘दृश्यम 3’ के ऐलान के साथ दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस, रोमांच और दिमागी चालों से भरी कहानी देखने की उम्मीद है।
पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पश्चिम बंगाल के भगवानपुर स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम उस समय विवाद का केंद्र बन गया, जब मंच पर प्रस्तुति दे रहीं मशहूर बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी की गई। आरोप है कि धार्मिक गीत ‘जागो मां’ गाते समय स्थानीय नेता महबूब मलिक मंच पर चढ़ आया और उसने गायिका से अभद्र भाषा में बात की।
इतना ही नहीं, उसने धर्म से इतर गाने की मांग करते हुए धमकी भी दी और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गायिका ने बताया कि पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों और आयोजकों की रिकॉर्डिंग में कैद है।
उन्होंने पुलिस से अपील की कि सभी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं और निष्पक्ष जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लाग्नजिता को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि महबूब मलिक सत्तारूढ़ दल से जुड़ा स्थानीय नेता है। भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने दावा किया कि घटना के बाद गायिका और उनकी टीम को डराया गया, जिसके कारण उन्हें रात में ही कोलकाता लौटना पड़ा।
लाग्नजिता चक्रवर्ती बंगाल की जानी-मानी गायिका हैं, जिन्हें उनकी भावनात्मक आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में गीत गाए हैं और फिल्म ‘चतुष्कोण’ के गीत ‘बसंतो एशे गेछे’ से उन्हें विशेष पहचान मिली।
करीब आठ साल बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी कर रही हैं। शो के नए सीजन 2.0 में वे अंगूरी भाभी के चर्चित किरदार में नजर आएंगी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
टेलीविजन के लोकप्रिय कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं से लंबे समय बाद शिल्पा शिंदे की वापसी तय हो गई है। शिल्पा साल 2016 में शो से अलग हुई थीं, जिसके बाद अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी अत्रे ने निभाया। अब शो के नए अवतार ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में शुभांगी के बाहर होने के बाद शिल्पा फिर से उसी किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में जारी ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि शिल्पा की वापसी को कहानी में खास अंदाज में दिखाया गया है। इस बार शो में हल्का भूतिया तड़का भी जोड़ा गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शिल्पा शिंदे की वापसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि शुभांगी एक अच्छी अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपने दौर में किरदार को ईमानदारी से निभाया। हालांकि, शिल्पा का मानना है कि कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और किसी के लोकप्रिय किरदार को निभाने में काफी दबाव रहता है।
उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगर शुभांगी को कोई ओरिजिनल कॉमिक रोल मिलता, तो शायद उन्हें और ज्यादा पहचान मिलती। ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ का प्रसारण 22 दिसंबर से एंड टीवी पर शुरू होगा, जहां शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी बनकर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं।
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दायरे में क्रिकेट और फिल्म जगत की कई चर्चित हस्तियों के नाम आए हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
अनधिकृत ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इस केस में खेल और फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े नाम जांच के घेरे में आए हैं, जिनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, नेहा शर्मा और अंकुश हाजरा शामिल हैं।
ईडी का आरोप है कि इन हस्तियों ने भारत में प्रतिबंधित 1xBet ऐप का प्रचार किया और इसके बदले जो रकम मिली, वह कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्राप्त की गई। एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जारी अंतरिम आदेश के बाद की गई है।
जांच में सामने आया है कि इस सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के माध्यम से गैरकानूनी कमाई, धन की हेराफेरी और टैक्स चोरी जैसे गंभीर अपराध किए गए। ईडी का कहना है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह युवाओं और समाज पर भी बुरा असर डालती है।
इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या किसी ब्रांड का प्रचार करना सिर्फ व्यावसायिक सौदा है या फिर उससे जुड़ी सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है। जब खेल और सिनेमा जैसी लोकप्रिय पहचानें सट्टे से जुड़ती हैं, तो उसका असर व्यापक स्तर पर समाज को भुगतना पड़ता है।
ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े कथित मार्केटिंग घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को बड़ी राहत दी है। दोनों अभिनेताओं की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को एक अहम आदेश देते हुए अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को कथित मार्केटिंग घोटाले के मामले में अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। यह मामला ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुड़ा है, जिसके खिलाफ 22 जनवरी 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शीर्ष अदालत ने साफ किया कि जांच पूरी होने तक दोनों अभिनेताओं को किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी या पुलिस कार्रवाई से संरक्षण दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान श्रेयस तलपड़े की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि अभिनेता को कंपनी के एक वार्षिक कार्यक्रम में केवल अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने कहा कि श्रेयस को कंपनी के कारोबार, निवेश योजनाओं या कथित धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने इससे कोई आर्थिक लाभ भी नहीं लिया। वहीं, आलोक नाथ की ओर से कहा गया कि अभिनेता किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और जिन तस्वीरों के आधार पर उन्हें ब्रैंड एंबेसडर बताया जा रहा है, वे करीब दस साल पुरानी हैं, जिनका मौजूदा गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण सवाल भी उठाया कि यदि कोई बड़ा अभिनेता या खिलाड़ी किसी कंपनी का प्रचार करता है और बाद में वह कंपनी दिवालिया हो जाती है या उस पर आपराधिक आरोप लगते हैं, तो क्या इसका सीधा दायित्व प्रचार करने वाले कलाकार पर डाला जाना चाहिए।
यह मामला सोनीपत निवासी विपुल अंतिल की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिसमें श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 13 लोगों पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक अंतरिम सुरक्षा जारी रहेगी और उसके बाद परिस्थितियों के अनुसार आगे की कार्रवाई तय होगी।
फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गीत ‘बेख्याली’ को लेकर संगीतकार अमाल मलिक और सचेत-परंपरा के बीच विवाद गहरा गया है। सचेत और परंपरा ने वीडियो जारी कर अमाल के आरोपों को झूठा बताया।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद गीतकार और संगीतकार अमाल मलिक एक नए विवाद में घिर गए हैं। यह विवाद फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गीत ‘बेख्याली’ को लेकर खड़ा हुआ है। अमाल मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि यह गीत उनकी धुन पर आधारित है, जिसे बाद में बदल दिया गया। उनके इस बयान पर अब गीत के असली रचनाकार सचेत-परंपरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके अमाल मलिक के सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘बेख्याली’ का संगीत पूरी तरह उनका मौलिक काम है और यह धुन फिल्म की कहानी पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और अभिनेता शाहिद कपूर की मौजूदगी में तैयार की गई थी।
उनका कहना है कि किसी भी दूसरे संगीतकार की कोई धुन इसमें शामिल नहीं की गई। सचेत-परंपरा ने वीडियो में अमाल मलिक की पुरानी निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें अमाल ने गीत की प्रशंसा की थी और इसके लिए शुभकामनाएं दी थीं।
इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर गीत अमाल की धुन पर आधारित था, तो उन्होंने रिलीज के बाद बधाई क्यों दी। सचेत-परंपरा ने यह भी कहा कि वे इंडस्ट्री में बाहरी कलाकार हैं और किसी गुटबाजी का उन्हें लाभ नहीं मिलता।
इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है। उन्होंने अमाल के उस बयान को भी गलत बताया, जिसमें उन्होंने पक्षपात और अंदरूनी समर्थन की बात कही थी। वीडियो के अंत में सचेत-परंपरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस पूरे विवाद से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और वे अमाल मलिक से सार्वजनिक रूप से माफी चाहते हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो वे कानूनी रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि ‘कबीर सिंह’ वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य भूमिका में कियारा आडवाणी नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और इसके गीतों ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दंपति को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस अवधि में दंपति से वित्तीय लेन-देन, फर्जी बिलों, समझौतों और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी।
यह मामला इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉक्टर अजय मुर्डिया की शिकायत पर दर्ज हुआ है। डॉक्टर का आरोप है कि भट्ट दंपति ने उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने का भरोसा दिलाकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश के रूप में लिए। शिकायत के अनुसार, डॉक्टर को यह भी बताया गया था कि इस फिल्म से उन्हें 200 करोड़ रुपये तक का मुनाफा होगा।
शिकायत में बताया गया है कि शुरुआत में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय बातचीत हुई, लेकिन पैसे मिलने के बाद विक्रम भट्ट ने संपर्क तोड़ दिया और लगातार टालमटोल करने लगे। फोन कॉल और संदेशों का जवाब भी देना बंद कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
इस पूरे मामले में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और छह अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था, ताकि कोई आरोपी देश छोड़कर भाग न सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि निवेश की गई रकम कहां और किस उद्देश्य में खर्च की गई। जांच के बाद आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और खुलासे होने की संभावना है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। ‘बिग बॉस 19’ के मंच से उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ की पुष्टि कर दी है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सलमान खान का नाम सुनते ही दर्शकों के ज़हन में एक्शन, स्टाइल और दमदार अभिनय की तस्वीर उभर आती है। जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, माहौल किसी त्योहार की तरह बन जाता है। लंबे समय से फैंस उनकी अगली बड़ी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है।
हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान ने बातचीत के बीच अचानक यह कह दिया कि वह इस समय ‘किक 2’ पर काम कर रहे हैं। उनका यह बयान सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और कुछ ही देर में यह खबर सुर्खियों में आ गई।
साल 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
अब ‘किक 2’ की पुष्टि के बाद दर्शकों की उम्मीदें फिर से बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन, रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग, कलाकारों और रिलीज की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं।
आनंद एल राय की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। कृति सैनन और धनुष की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
कृति सैनन और धनुष की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म ने दर्शकों को कहानी, संगीत और दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री से बांधे रखा है।
हालांकि छठे दिन इसकी घरेलू कमाई में हल्की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फिल्म की कुल स्पीड अभी भी शानदार बनी हुई है।'सैकनिल्क' के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी से 6.4 करोड़ और तमिल से 35 लाख रुपये का योगदान रहा।
इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ की भारत में कुल कमाई 76.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है। विदेशों में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही हफ्ते में लगभग 8 करोड़ रुपये की विदेशी कमाई के साथ फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का वैश्विक आंकड़ा छू लिया है।
यह धनुष के बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म भारत में कितनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है।