जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित है। फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरो में रात 1 बजे के शो के लिए भी सरकार ने अनुमति दे दी है।
जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन सौ करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है।
जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा आज रिलीज़ हो रही है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने विलेन की भूमिका अदा की है। इस बीच फिल्म आरआरआर में एनटीआर के को स्टार रहे दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता राम चरण ने एनटीआर को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है।
राम चरण ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे भाई तारक और देवरा की पूरी टीम को कल के लिए ऑल द बेस्ट, शुभकामनाएं। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित है। फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरो में रात 1 बजे के शो के लिए भी सरकार ने अनुमति दे दी है।
फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि 500 से अधिक शो सिर्फ रात को 1 बजे रखे गए है। एक प्रकार से सिनेमाघरों में तूफान आने के लिए तैयार है। आपको बता दे कि इस फिल्म को दो भाग में बनाया गया है और फिल्म का पहला भाग आज रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर में पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभाई है।
Wishing my brother Tarak and the entire Devara team all the best for tomorrow.@tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor @anirudhofficial @NANDAMURIKALYAN @RathnaveluDop @sabucyril @sreekar_prasad
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) September 26, 2024
राजस्थान पर्यटन विभाग ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि आईफा ने अपूर्वा मखीजा को अपने प्रमोटर्स की सूची से हटा दिया है, जिससे वह सभी इवेंट से बाहर हो गई हैं।
राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड शो के प्रचारकों में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को आईफा से बाहर कर दिया गया है। अब वह आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि आईफा ने अपूर्वा मखीजा को अपने प्रमोटर्स की सूची से हटा दिया है, जिससे वह सभी इवेंट से बाहर हो गई हैं।
वह 20 फरवरी को उदयपुर में एक्टर अली फजल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर प्रमोशनल शूट में शामिल होने वाली थीं। दरअसल, 13 फरवरी को कोटा में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
राजपूत करणी सेना ने भी अपूर्वा की भागीदारी का विरोध किया। आपको बता दें, राजस्थान में पहली बार आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयोजन हाेने जा रहा है। पर्यटन विभाग के साझे में यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा।
‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने अभी तक दस करोड़ रूपये की कमाई भी नहीं की है।
श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली थिएटर रिलीज फिल्म ‘लवयापा’ की हालत कुछ अच्छी नहीं है। तमाम प्रचार के बाद भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई है। ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने अभी तक दस करोड़ रूपये की कमाई भी नहीं की है। ऐसे में यह फिल्म अपना बजट वसूलने में भी नाकाम नजर आ रही है। यह जुनैद और खुशी की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है।
इससे पहले दोनों ओटीटी के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। जुनैद खान ‘महाराज’ फिल्म में नजर आए थे, वहीं खुशी कपूर ‘द आर्चीज’ का हिस्सा थीं। फिल्म 'लवायापा' में खुशी कपूर और जुनैद खान के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।
मैं बहुत शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा सोफों, टेबल्स और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं, जैसे कि मैं गणित में बिल्कुल कमजोर थी और आज भी हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के आठवें कार्यक्रम के दौरान देशभर के छात्रों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर जानकारी दी। जिसमें स्मार्ट न्यूट्रिशन संबंधी सुझाव, परीक्षा के दबाव को पेशेवर तरीके से संभालना और अच्छी लीडरशिप क्वालिटी जैसे टॉपिक शामिल हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस चर्चा में शामिल हुई। दीपिका ने कहा, मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा सोफों, टेबल्स और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं, जैसे कि मैं गणित में बिल्कुल कमजोर थी और आज भी हूं।
इसके साथ ही उन्होंने अपने डिप्रेशन के समय के अनुभव भी साझा किए और बताया कि खुद को व्यक्त करना कितना जरूरी है। दीपिका ने इस शानदार मौके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और सभी छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
दीपिका ने इस अवसर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद कि आपने मेंटल हेल्थ पर अपने इस कमिंटमेंट को पूरा किया। मैं इस एपिसोड को लॉन्च करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।
View this post on Instagram
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत रोमांटिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। है फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो गया है.
साल 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने साल 2025 में एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म को जब वापिस से रिलीज़ किया गया तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि साल 2016 में जो फिल्म फ्लॉप हो गई थी वह साल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इस बार फिल्म ने मानो दर्शकों पर जादू कर दिया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत रोमांटिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। है फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो गया है और निर्माता मालामाल हो गए है।
राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित, ‘सनम तेरी कसम’ अपनी री रिलीज के दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर टॉप परफॉर्म करने वाली फिल्म साबित हो रही है। ये फिल्म लवयापा, बैडएस रवि कुमार, स्काई फोर्स और देवा जैसी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है। साल 2016 में इस फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
सलमान खान के फार्महाउस की रेकी करके हत्या करने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े हुए थे।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को जमानत दे दी गई है। सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी करके हत्या करने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को बीते साल मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर ये दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े हुए थे।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इन दोनों ही आरोपियों को जमानत दे दी है। जस्टिस एन.आर. बोरकर ने इस मामले में गिरफ्तार वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई को ये कहते हुए जमानत दे दी कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक पाकिस्तान स्थित व्यक्ति के साथ एके-47 राइफल्स प्राप्त करने के लिए संपर्क में था, जिसका उपयोग इस सलमान पर हमले में किया जाना था। इसके अलावा, प्लानिंग में कन्याकुमारी में मुलाकात कर श्रीलंका भागने की तैयारी की गई थी।
एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसा मत लिखिए। अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वे 'कलकि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।
सदी के महानायक और हिंदी अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते है। कल उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की जिसे पढ़कर उनके चाहने वाले भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, ‘अब जाने का वक्त आ गया है’। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस चिंता में आ गए हैं कि आखिर एक्टर ने ऐसा क्यों लिखा है।
हालांकि, कुछ फैंस उनकी इस पोस्ट को उनके काम से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसा मत लिखिए। अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वे 'कलकि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, जिसमें वे अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं।
आपको बता दें, 5 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं।
T 5281 - time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
हमें क्लीयर करना है कि जो न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमें माननीय न्यायालय द्वारा एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था।
सोनू सूद हाल ही में अपने अरेस्ट वारंट को लेकर सुर्खियों में आ गए है। उनके खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है, उसके सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर थे।
इस मामले पर सोनू सूद ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, हमें क्लीयर करना है कि जो न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमें माननीय न्यायालय द्वारा एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई असोसिएशन नहीं है।
हमारे वकील ने जवाब दे दिया था और 10 फरवरी को हम एक स्टेटमेंट जारी करेंगे जिसमें क्लीयर हो जाएगा कि हमारा इस मामले में कोई इन्वॉलवमेंट नहीं है। हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही हम किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं। यह केवल अनावश्यक मीडिया का ध्यान खींचने करने के लिए है। यह दुख की बात है कि सेलेब्स आसानी से इसका टारगेट बन जाते हैं। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
We need to clarify that the news circulating on social media platforms is highly sensationalised. To put matters straight, we were summoned as a witness by the Honourable Court in a matter pertaining to a third party to which we have no association or affiliation. Our lawyers…
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2025
हाल ही में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी जिसमें सलमान और शाहरुख़ खान भी शामिल हुए थे। वही फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इस फिल्म का रिव्यु भी दे दिया है।
दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'लवयापा' आज रिलीज़ हो गई है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी जिसमें सलमान और शाहरुख़ खान भी शामिल हुए थे। वही फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इस फिल्म का रिव्यु भी दे दिया है। करण ने इंस्टाग्राम पर 'लवयापा' का पोस्टर साझा किया और लिखा, 2025 की पहली प्रेम कहानी की सफलता के लिए ड्रीम रोल।
'लवयापा' की कहानी एक प्रेम के साथ टेक और ऐप के दीवाने जेन जेड पर आधारित है, जो काफी मजेदार है। इसे आप सही में फिल्मों में एक अच्छा समय कह सकते हैं। आपको हर किरदार से प्यार हो जाएगा। जुनैद और खुशी को देख आप उत्साहित हो जाएंगे। मैं दोबारा यह फिल्म देख सकता हूं।
आपको बता दें, यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है। मधु मंटेना, आशुतोष राणा, कीकू शारदा, श्रृष्टि बहल ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
View this post on Instagram
लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर एक मामले के संबंध में सूद को समन जारी किया गया था, जिसमें मोहित शुक्ला नाम के एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर एक मामले के संबंध में सूद को समन जारी किया गया था, जिसमें मोहित शुक्ला नाम के एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी किया है। वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।
धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान इस फिल्म के अगले भाग यानी सीक्वल पर विचार कर रही है। फराह खान की टीम इस पर काम कर रही है।
साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में शाहरुख़ खान में मेजर राम की भूमिका निभाई थी और आज भी लोगों के दिलों में उस किरदार की यादें ताजा है।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान इस फिल्म के अगले भाग यानी सीक्वल पर विचार कर रही है। फराह खान की टीम और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की टीम मिलकर इस पर काम कर रही है। उस समय यह फिल्म सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी थी और हिट हुई थी।
सुनील शेट्टी ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार प्ले किया था। सूत्रों की माने तो शाहरुख़ खान इस साल के मध्य में फराह की स्क्रिप्ट को सुन सकते है। शाहरुख इस वक्त सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगी।
शाहरुख खान और फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अगर फिल्म का सीक्वल बनता है, तो यह दोनों का साथ में चौथा प्रोजेक्ट होगा।