जावेद अख्तर ने देवबंद में तालिबान प्रतिनिधि के स्वागत पर जताई शर्म

यह पहली बार नहीं है जब जावेद अख्तर ने किसी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखी हो। वह अपने बेबाक और निडर विचारों के लिए जाने जाते हैं।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
javedakhtar


बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुए भव्य स्वागत पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि जब वे ऐसी घटनाएं देखते हैं, तो उनका सिर शर्म से झुक जाता है।

जावेद अख्तर ने कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधि को सम्मानित होते देखना बेहद शर्मनाक है, खासकर तब जब वही लोग हर प्रकार के आतंकवाद की आलोचना करते हैं। उन्होंने देवबंद प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि उसे इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उसने ऐसे व्यक्ति का स्वागत किया जिसने अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

यह पहली बार नहीं है जब जावेद अख्तर ने किसी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखी हो। वह अपने बेबाक और निडर विचारों के लिए जाने जाते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना क्यों न करना पड़े।

इस बार भी उनकी पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ उनकी आलोचना में जुटे हैं। फिर भी, जावेद अख्तर ने एक बार फिर दिखाया कि सच बोलने से वे कभी नहीं डरते।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पैनोरामा स्टूडियोज ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ की ये डील

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल की सहायक कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इनफ्लाइट LLP ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एयरबोर्न राइट्स के लिए एक विशेष समझौता किया है।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
Plane78451

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इनफ्लाइट LLP (Panorama Studios Inflight LLP) ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Red Chillies Entertainment) के साथ एयरबोर्न राइट्स के लिए एक विशेष समझौता किया है। 

इस समझौते के तहत 39 हिंदी फिल्मों के एयरबोर्न राइट्स का विशेष और विश्वव्यापी (भारत सहित) उपयोग रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को दिया गया है। यानी पैनोरमा स्टूडियोज की 39 हिंदी फिल्मों को एयरलाइन्स और इन-फ्लाइट प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाएगा।

इन फिल्मों में कई चर्चित और लोकप्रिय शीर्षक शामिल हैं, जैसे Zero, Happy New Year, Chennai Express, Om Shanti Om, Swades, Main Hoon Na, Dear Zindagi, Chalte Chalte, Dil Se आदि।

यह कदम कंपनी की डिजिटल और एयरबोर्न कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन रणनीति को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बालाजी टेलीफिल्म्स की AGM में एकता कपूर व अर्चना हिंगोरानी की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी

बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि ये निर्णय कंपनी के कॉर्पोरेट प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
Balajitelefilms567

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने हाल ही में अपनी 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की। कंपनी ने बैठक की कार्यवाही का विवरण जारी करते हुए बताया कि मतदान परिणाम और स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट पहले ही 30 सितंबर 2025 को जमा कराई जा चुकी है।

बैठक में कई विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए गए। इनमें से दो प्रमुख प्रस्तावों पर सदस्यों की स्वीकृति मिली।

पहला प्रस्ताव कंपनी की डायरेक्टर एकता रवि कपूर की पुनर्नियुक्ति से संबंधित था। वे रोटेशन के आधार पर इस वर्ष रिटायर हो रहीं थीं और पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र थीं और इस वार्षिक आम बैठक में अपनी पुनर्नियुक्ति की इच्छा भी जताई। साधारण प्रस्ताव (Ordinary Resolution) के रूप में उनकी इस पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी गई। इसके तहत, कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 152 और अन्य लागू प्रावधानों के अनुसार एकता रवि कपूर को दोबारा डायरेक्टर नियुक्त किया गया।

दूसरा प्रस्ताव डॉ. अर्चना निरंजन हिंगोरानी की गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive Independent Director) के रूप में पुनर्नियुक्ति का था। विशेष प्रस्ताव के रूप में पारित इस निर्णय के तहत उन्हें पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है। उनका नया कार्यकाल 28 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2030 तक रहेगा।

कंपनी ने बताया कि डॉ. हिंगोरानी ने यह प्रमाणित किया है कि वे स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए आवश्यक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं और उनकी पुनर्नियुक्ति नामांकन व पारिश्रमिक समिति तथा निदेशक मंडल की सिफारिश पर की गई है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कंपनी की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर, ग्रुप सीईओ व ग्रुप सीएफओ संजय द्विवेदी और कंपनी सचिव तन्नू शर्मा को पारित प्रस्तावों को लागू करने और उनसे जुड़ी सभी औपचारिक कार्यवाहियां पूरी करने के लिए अधिकृत किया गया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि ये निर्णय कंपनी के कॉर्पोरेट प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में की पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा की गुहार

पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है।

Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
sunilsheety

मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस दफा किसी फिल्म या सोशल मीडिया पोस्ट के कारण नहीं, बल्कि अपनी और अपनी नातिन इवारा की छवि की सुरक्षा को लेकर। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर व्यक्तित्व अधिकारों (पर्सनालिटी राइट्स) के उल्लंघन के खिलाफ न्याय की मांग की है।

सुनील का आरोप है कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्यावसायिक लाभ के लिए बिना उनकी इजाजत के उनकी और इवारा की फोटोज का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तस्वीरों से डीपफेक वीडियोज बनाए जा रहे हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत तस्वीरें हटाने और आगे किसी भी तरह के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएं।

व्यक्तित्व अधिकार वह कानूनी सुरक्षा हैं जो किसी व्यक्ति की तस्वीर, नाम, आवाज या हस्तलिखित को अनधिकृत इस्तेमाल से बचाते हैं, ताकि उनकी पहचान और सम्मान की रक्षा हो सके। इस मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को जस्टिस आरिफ डॉक्टर की एकलपीठ ने की, जहां सुनील के वकील बिरेंद्र सराफ ने पक्ष रखा।

अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, और जल्द ही अंतिम आदेश की उम्मीद है। सुनील से पहले भी कई हस्तियां बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुकी हैं। हाल ही में पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है, और यह केस इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने मुंबई में यशराज स्टूडियो का दौरा किया

दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी। फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Last Modified:
Thursday, 09 October, 2025
yrf

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के तहत वे मुंबई पहुंचे, जहाँ उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्टूडियो में प्रधानमंत्री स्टार्मर ने रानी मुखर्जी और YRF के CEO अक्षय विधानी के साथ बैठकर एक फिल्म भी देखी और भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की। दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी।

इसके लिए ब्रिटिश सरकार और YRF के बीच एक नई फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बॉलीवुड अब ब्रिटेन लौट आया है। यह हमारे देश में रोजगार, निवेश और नए अवसर लेकर आएगा।

भारत के साथ हमारे व्यापारिक संबंध इस सहयोग को और मजबूत करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय विधानी ने कहा कि ब्रिटेन हमारे लिए हमेशा खास रहा है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्म ने दोनों देशों को जोड़ा था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'पैनोरमा स्टूडियोज' ने इस कंपनी को दिया मराठी फिल्म ‘यक्षिणी’ का डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स

फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
PanoramaStudios7845

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने विंटेज क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को मराठी फिल्म ‘यक्षिणी’ के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल वितरण अधिकार दुनिया भर (भारत सहित) के लिए मिल गए हैं।

यह जानकारी कंपनी ने सेबी (सूचीबद्धता और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के तहत दी है।

फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।

पैनोरमा स्टूडियोज ने कहा है कि यह समझौता उनकी कंटेंट लाइब्रेरी को और मजबूत बनाएगा और क्षेत्रीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार में एक और कदम साबित होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली LLB 3' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
jollyllb3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब तक दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 18 दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है, जहां इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 129.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ओवरसीज में 28.5 करोड़ की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड कुल 157.7 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है। फिल्म ने अपना कथित 120 करोड़ का बजट पार कर लिया है और अभी भी थिएटर्स में चल रही है। जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। इसे नेटफ्लिक्स या जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है।

फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि सुभाष कपूर ने निर्देशन किया है। यह फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य करती है और दर्शकों को हंसाती-गुदगुदाती है। बॉक्स ऑफिस पर यह 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जो अक्षय कुमार की वापसी का संकेत हैं। ओटीटी रिलीज के बाद यह और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे अभिनेता ऋतिक रोशन, एमेजॉन प्राइम के साथ मिलाया हाथ!

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।

Last Modified:
Monday, 06 October, 2025
HritikRoshan7845

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इस बार वह कैमरे के पीछे जाकर बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई यात्रा की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक अपने होम बैनर HRX Films के तहत पहली बार प्रोडक्शन में कदम रख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली परियोजना एमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक हाई-वोल्टेज वेब सीरीज होगी। बताया जा रहा है कि यह एक सोशल थ्रिलर होगी जिसमें रोमांचक मोड़, गहराई वाले किरदार और भावनात्मक कहानी होगी। हालांकि सीरीज का नाम या इसमें काम करने वाले कलाकारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि यह कंटेंट और मनोरंजन दोनों का अच्छा मेल साबित होगी। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

ऋतिक इससे पहले 2019 की फिल्म ‘सुपर 30’ में ‘साइलेंट प्रोड्यूसर’ के तौर पर जुड़े थे, लेकिन यह पहला मौका है जब वह बतौर फुल-फ्लेज्ड प्रोड्यूसर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक पिछले तीन सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट, क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन की हर डिटेल में खुद शामिल हैं।

इस बीच ऋतिक अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रहे हैं। वह जल्द ही ‘कृष 4’ को डायरेक्ट और लीड करने की तैयारी में हैं, जो 2026 में रिलीज होगी और उनके सुपरहीरो अवतार की वापसी को दिखाएगी।

हाल ही में ऋतिक ने अपनी फिल्म ‘वार 2’ की बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने पर खुलकर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “कबीर” का किरदार निभाना उनके लिए बेहद आसान और सुकून भरा अनुभव था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सबकुछ इतना परफेक्ट लग रहा था कि उन्हें लगा यह फिल्म एक पक्की हिट होगी, लेकिन भीतर कहीं एक आवाज बार-बार कह रही थी- ‘शायद यह बहुत आसान हो रहा है।’

‘वार 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इसमें ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म YRF SpyVerse फ्रैंचाइजी का हिस्सा थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की गुपचुप सगाई : फरवरी 2026 में शादी की खबर

टॉलीवुड के पॉपुलर जोड़े रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। क्लोज फ्रेंड्स के बीच हुई इस सगाई के बाद शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।

Last Modified:
Saturday, 04 October, 2025
rashmikamandana

टॉलीवुड की चहेती जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक गुपचुप सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस प्राइवेट पार्टी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विजय की टीम ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है। 2018 से डेटिंग की अफवाहों का शिकार ये जोड़ा अब फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल पोस्ट्स में लोग कह रहे हैं, फाइनली ! ये जोड़ा परफेक्ट है। हालांकि, दोनों ने अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया, लेकिन ये खबर टॉलीवुड में धमाल मचा रही है।

साल 2022 में 'कॉफी विद करण' में अनन्या पांडे ने भी विजय और रश्मिका के अफेयर पर अपनी मोहर लगाई थी। विजय और रश्मिका ने दो फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ही फिल्में सफल रहीं। उनकी पहली फिल्म थी 'गीता गोविंदम', जो 2018 में आई थी। इसके बाद 2019 में दोनों फिल्म 'डियर कॉमरेड' के लिए साथ आए और ये भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। दोनों ही फिल्मों में रश्मिका-विजय की जोड़ी को खूब सराहा गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य गहराया : पत्नी गरिमा से हुई पूछताछ

गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

Last Modified:
Friday, 03 October, 2025
zubingarg

असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिंगापुर पुलिस ने गायक की पत्नी गरिमा सैकिया से विस्तृत पूछताछ की है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्कूबा डाइविंग से जुड़ी नहीं थी और कोई अपराधी साजिश नहीं पाई गई।

19 सितंबर को सिंगापुर के एक यॉट पार्टी में जुबीन की मौत हुई, जहां कुछ लोगों पर शक का घेरा कसा गया है। सिंगापुर पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो या फोटो शेयर करने से सख्ती से मना किया है। दूसरी ओर, असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को भी हिरासत में लिया गया।

छह अन्य संदिग्धों को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस जांच को और गहरा कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'बालिका वधू' की आनंदी (अविका गौर) ने रियलिटी शो के सेट पर लिए सात फेरे

शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Last Modified:
Wednesday, 01 October, 2025
avikagaurmarriage

टीवी जगत की चहेती अभिनेत्री अविका गौर ने कल यानी 30 सितंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली। यह अनोखी शादी रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही हुई, जहां कपल ने न सिर्फ निजी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि लाखों दर्शकों के सामने अपनी प्रेम कहानी को अमर कर दिया।

अविका, जो 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं, ने इस मौके पर खूबसूरत रेड लहंगे में चार चांद लगा दिए। शादी की ग्रैंड सेरेमनी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे नजर आए। हीना खान, रुबीना दिलाइक और अन्य सेलेब्स ने कपल को आशीर्वाद दिया।

जून में सगाई के बाद यह शादी कपल के लिए परफेक्ट सरप्राइज साबित हुई। मिलिंद चंदवानी, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं, ने अविका को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, और तब से उनकी केमिस्ट्री फैंस को भा रही थी।

अविका ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे दुल्हन के लिबास में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए