फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स ने कुछ यूं कसी कमर

हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।

Last Modified:
Tuesday, 18 August, 2020
Chnannels


‘कोरोनावायरस’ (कोविड-19) से प्रभावित हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज जैसे- ‘बिग बॉस’(Bigg Boss), ‘इंडियन आइडियल’(Indian Idol), ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सीजन12 के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।

मीडिया विशेषज्ञों का कहा है कि कोविड के शुरुआती महीनों के मुकाबले टेलिविजन बिजनेस में चीजें अच्छी दिखाई दे रही हैं। एक तरफ तमाम ब्रॉडकास्टर्स ने विज्ञापनों की दरों में छूट देना बिल्कुल बंद कर दिया है, वहीं कुछ ने डिस्काउंट कम कर दिया है। फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम नए शो शुरू होने से ब्रॉडकास्टर्स के लिए विज्ञापन राजस्व (ad revenues) बढ़ने की उम्मीद है।  

इस बारे में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू) आशीष सहगल का कहना है कि जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर बड़े नॉन फिक्शन शो के लिए कीमतें हमेशा से डेली सोप के मुकाबल ज्यादा रही हैं।

आशीष सहगल के अनुसार, ‘ऐसे शोज चैनल्स को दर्शकों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करते हैं और एडवर्टाइजर्स भी इन व्युअर्स के लिए ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। हम उम्मीद जता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसे शोज की ज्यादा डिमांड रहेगी और इससे जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर विज्ञापनों की संख्या बढ़ेगी और टीवी चैनल्स को ज्यादा ऐड रेवेन्यू मिलेगा।’

‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, पिछले साल 29 सितंबर 2019 से शुरू हुए ‘बिग बॉस’ के सीजन 13 को 213 मिलियन व्युअर्स मिले थे और इसके फिनाले को अकेले 10.5 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे। वहीं, सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पर प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वर्ष 2019 में टॉप टेन शो (SD+ HD व्युअरशिप) में शामिल था और उसे 6351 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे।

‘DCMN India’ की कंट्री हेड बिंदु बालाकृष्णन का कहना है कि एडवर्टाइजर्स अपने कॉमर्शियल्स के लिए ज्यादा से ज्यादा व्युअरशिप वाले शो की ओर आकर्षित होते हैं। इन बड़े बजट के शोज की व्युअरशिप भी अन्य आम शोज के मुकाबले ज्यादा होती है और ऐसे में एडवर्टाइजर्स को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ने का अवसर दिखाई देता है और वे ज्यादा पैसा लगाते हैं।

बालाकृष्णन के अनुसार, ‘लॉकडाउन के दौरान शूटिंग और प्रॉडक्शन बंद हो गया था। अब कपिल शर्मा शो फिर ऑन एयर हुआ है। इस मुश्किल समय में इस तरह के कॉमेडी शो दर्शकों को काफी राहत देते हैं और व्युअर्स की संख्या बढ़ती है। ऐसे में बड़े एडवर्टाइजर्स भी इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में देखते हैं।’

वहीं, ‘KPMG India’ के पार्टनर और हेड (Media and Entertainment) गिरीश मेनन का कहना है कि जब भी विज्ञापन की बात आती है तो नॉन फिक्शन/रियलिट जॉनर के शो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इनकी व्युअरशिप डेली सोप की तुलना में ज्यादा होती है। हालांकि, डेली सोप के मुकाबले इनकी प्रॉडक्शन कॉस्ट भी ज्यादा होती है, लेकिन इन शोज की रेटिंग को देखते हुए एडवर्टाइजर्स इन पर ज्यादा पैसा लगाने को तैयार होते हैं।

कोविड का हवाला देते हुए मेनन ने कहा, ‘विज्ञापन दरें पिछले साल की तरह ही रहेंगी। कोविड-19 के कारण एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री को पहली तिमाही में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इंडस्ट्री के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही है, लेकन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह अभी भी कम है। इन बड़े शोज और आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए बेहतर रिकवरी की उम्मीद है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि इन शोज के लिए विज्ञापन की दरें पिछले साल से बढ़ेंगी, क्योंकि इसमें योगदान निभाने वाले तमाम सेक्टर्स चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कोविड-19 ने आर्थिक मदी को और बढ़ा दिया है। इन शोज पर फ्रेश कंटेंट के मद्देनजर एडवर्टाइजिंग बढ़ने की उम्मीद है, जो इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में टीवी इंडस्ट्री के लिए अच्छा होगा।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘बेख्याली’ विवाद पर सचेत-परंपरा का पलटवार: अमाल मलिक से की ये मांग

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गीत ‘बेख्याली’ को लेकर संगीतकार अमाल मलिक और सचेत-परंपरा के बीच विवाद गहरा गया है। सचेत और परंपरा ने वीडियो जारी कर अमाल के आरोपों को झूठा बताया।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 11 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 11 December, 2025
sachetparamoara

बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद गीतकार और संगीतकार अमाल मलिक एक नए विवाद में घिर गए हैं। यह विवाद फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गीत ‘बेख्याली’ को लेकर खड़ा हुआ है। अमाल मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि यह गीत उनकी धुन पर आधारित है, जिसे बाद में बदल दिया गया। उनके इस बयान पर अब गीत के असली रचनाकार सचेत-परंपरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके अमाल मलिक के सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘बेख्याली’ का संगीत पूरी तरह उनका मौलिक काम है और यह धुन फिल्म की कहानी पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और अभिनेता शाहिद कपूर की मौजूदगी में तैयार की गई थी।

उनका कहना है कि किसी भी दूसरे संगीतकार की कोई धुन इसमें शामिल नहीं की गई। सचेत-परंपरा ने वीडियो में अमाल मलिक की पुरानी निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें अमाल ने गीत की प्रशंसा की थी और इसके लिए शुभकामनाएं दी थीं।

इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर गीत अमाल की धुन पर आधारित था, तो उन्होंने रिलीज के बाद बधाई क्यों दी। सचेत-परंपरा ने यह भी कहा कि वे इंडस्ट्री में बाहरी कलाकार हैं और किसी गुटबाजी का उन्हें लाभ नहीं मिलता।

इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है। उन्होंने अमाल के उस बयान को भी गलत बताया, जिसमें उन्होंने पक्षपात और अंदरूनी समर्थन की बात कही थी। वीडियो के अंत में सचेत-परंपरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस पूरे विवाद से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और वे अमाल मलिक से सार्वजनिक रूप से माफी चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो वे कानूनी रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि ‘कबीर सिंह’ वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य भूमिका में कियारा आडवाणी नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और इसके गीतों ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बायोपिक घोटाला: विक्रम भट्ट और पत्नी 7 दिन की पुलिस हिरासत में

फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दंपति को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 10 December, 2025
Last Modified:
Wednesday, 10 December, 2025
vikrambhatt

फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस अवधि में दंपति से वित्तीय लेन-देन, फर्जी बिलों, समझौतों और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी।

यह मामला इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉक्टर अजय मुर्डिया की शिकायत पर दर्ज हुआ है। डॉक्टर का आरोप है कि भट्ट दंपति ने उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने का भरोसा दिलाकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश के रूप में लिए। शिकायत के अनुसार, डॉक्टर को यह भी बताया गया था कि इस फिल्म से उन्हें 200 करोड़ रुपये तक का मुनाफा होगा।

शिकायत में बताया गया है कि शुरुआत में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय बातचीत हुई, लेकिन पैसे मिलने के बाद विक्रम भट्ट ने संपर्क तोड़ दिया और लगातार टालमटोल करने लगे। फोन कॉल और संदेशों का जवाब भी देना बंद कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

इस पूरे मामले में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और छह अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था, ताकि कोई आरोपी देश छोड़कर भाग न सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि निवेश की गई रकम कहां और किस उद्देश्य में खर्च की गई। जांच के बाद आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और खुलासे होने की संभावना है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सलमान खान ने ‘किक 2’ का किया ऐलान: फैंस में खुशी की लहर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। ‘बिग बॉस 19’ के मंच से उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ की पुष्टि कर दी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 09 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 09 December, 2025
salmankhan

सलमान खान का नाम सुनते ही दर्शकों के ज़हन में एक्शन, स्टाइल और दमदार अभिनय की तस्वीर उभर आती है। जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, माहौल किसी त्योहार की तरह बन जाता है। लंबे समय से फैंस उनकी अगली बड़ी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है।

हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान ने बातचीत के बीच अचानक यह कह दिया कि वह इस समय ‘किक 2’ पर काम कर रहे हैं। उनका यह बयान सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और कुछ ही देर में यह खबर सुर्खियों में आ गई।

साल 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।

अब ‘किक 2’ की पुष्टि के बाद दर्शकों की उम्मीदें फिर से बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन, रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग, कलाकारों और रिलीज की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कृति सैनन–धनुष की ‘तेरे इश्क में’ ने मचाया धमाल: 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल

आनंद एल राय की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। कृति सैनन और धनुष की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 05 December, 2025
Last Modified:
Friday, 05 December, 2025
tereishqme

कृति सैनन और धनुष की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म ने दर्शकों को कहानी, संगीत और दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री से बांधे रखा है।

हालांकि छठे दिन इसकी घरेलू कमाई में हल्की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फिल्म की कुल स्पीड अभी भी शानदार बनी हुई है।'सैकनिल्क' के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी से 6.4 करोड़ और तमिल से 35 लाख रुपये का योगदान रहा।

इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ की भारत में कुल कमाई 76.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है। विदेशों में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही हफ्ते में लगभग 8 करोड़ रुपये की विदेशी कमाई के साथ फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का वैश्विक आंकड़ा छू लिया है।

यह धनुष के बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म भारत में कितनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत: मिली करण जौहर की बड़ी फिल्म

किल’ से पहचान बनाने वाले लक्ष्य लालवानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से मिली लोकप्रियता के बाद अब उन्हें एक और बड़ा मौका मिल गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 04 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 04 December, 2025
lakshay

अभिनेता लक्ष्य लालवानी के करियर ने इन दिनों जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। करण जौहर की फिल्म ‘किल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लक्ष्य के लिए साल 2025 काफी खास साबित हो रहा है। आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी दमदार मौजूदगी ने उन्हें नई पहचान दिलाई और अब उसी सफलता के बाद धर्मा प्रोडक्शंस ने उन पर एक और फिल्म के लिए भरोसा जताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्य ने करण जौहर की टीम के साथ एक बड़ा एक्शन-ड्रामा प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसका नाम ‘लग जा गले’ रखा गया है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म भावनाओं के साथ जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी, जिसे राज मेहता निर्देशित करेंगे।

फिलहाल लक्ष्य अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन नई फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने की संभावना है। ‘पोरस’ जैसे ऐतिहासिक टीवी शो से टीवी पर नाम कमा चुके लक्ष्य अब फिल्मों में भी अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं, जिससे उनके प्रशंसकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारतीय टीवी का ऐतिहासिक मुकाम: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 5000 एपिसोड पूरे

स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक नया अध्याय लिख चुका है। शो ने अपने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 03 December, 2025
Last Modified:
Wednesday, 03 December, 2025
starpuls

स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर चुका है। शो ने अपने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जो भारतीय टेलीविजन में अब तक किसी भी दैनिक धारावाहिक के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है।

यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि दर्शकों के साथ बने रिश्ते, भावनाओं और यादों की एक लंबी यात्रा का प्रतीक है। इस खास मौके पर जारी प्रमोशनल वीडियो दर्शकों को भावनाओं के सागर में बहा ले जाता है। इसकी शुरुआत होती है अक्षरा और नैतिक की प्रेम कहानी से, जिसने शो की नींव रखी।

इसके बाद नायरा और कार्तिक का प्यार दर्शाया गया, जिसने एक नई पीढ़ी को इस कहानी से जोड़ा। फिर अक्षरा और अभिमन्यु की जटिल लेकिन भावनात्मक कहानी दिखाई गई, जिसने रिश्तों के नए पहलुओं को दर्शाया। अब नई पीढ़ी के रूप में अभिरा और अरमान कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं, जिनका रिश्ता भरोसे, संघर्ष और साथ निभाने की मिसाल बनता जा रहा है।

मौजूदा कहानी में अभिरा और अरमान हर मुश्किल में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं। चाहे हालात कितने ही कठिन क्यों न हों, वे रिश्ते को निभाने में पीछे नहीं हटते। यही कारण है कि यह शो हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों से जुड़ता रहा है। 5000 एपिसोड का यह सफर उन दर्शकों को समर्पित है जिन्होंने सालों तक इसे अपना बनाया। यह शो केवल एक कहानी नहीं, बल्कि पीढ़ियों की भावनाओं का आईना बन चुका है।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिल्म ‘धुरंधर’ पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती : 'CBFC' से जांच तेज़ करने के निर्देश

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ उस वक्त विवादों में घिर गई जब शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 02 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 02 December, 2025
ranbirsingh

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले गंभीर विवाद में फंस गई है। शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि फिल्म का मुख्य किरदार उनके बेटे की जिंदगी से बिना अनुमति प्रेरित है।

परिवार का कहना है कि इस तरह किसी शहीद सैनिक के जीवन को पर्दे पर दिखाना न केवल भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि कानूनन भी गलत है, जब तक कि उनके परिजनों की सहमति न ली जाए।

इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं लगाई, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को साफ निर्देश दिए कि वे प्रमाणन प्रक्रिया को जल्द पूरी करें और परिवार की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करें।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े तो फिल्म से जुड़े सैन्य पहलुओं को भारतीय सेना के विशेषज्ञों से जांचा जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सेना की गरिमा और शहीदों का सम्मान बनाए रखा जाए।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक आदित्य धर ने साफ किया कि उनकी फिल्म किसी शहीद सैनिक की जिंदगी पर आधारित नहीं है और इसका किसी वास्तविक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में वह मेजर मोहित शर्मा पर कोई फिल्म बनाएंगे तो वह परिवार की सहमति और मार्गदर्शन के साथ ही करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम करेंगी तमन्ना भाटिया: इस बायोपिक का हुआ ऐलान

तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में पहली बार साथ नजर आएंगे , जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक की जीवनी दिखाई जाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 01 December, 2025
Last Modified:
Monday, 01 December, 2025
tamannabhatiya

बॉलीवुड में एक नई और दिलचस्प जोड़ी बनने जा रही है, जहां तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। यह दोनों कलाकार फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो भारत के महान फिल्मकार वी शांताराम की बायोपिक है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही थी और अब तमन्ना के जुड़ने से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में वी शांताराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि तमन्ना का किरदार कहानी में भावनात्मक और प्रभावशाली मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है। यह तमन्ना के करियर की पहली बड़ी बायोपिक मानी जा रही है, जिससे उनके प्रशंसकों में खास उत्साह है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत देशपांडे कर रहे हैं, जबकि अभिनेता फरदीन खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।

यह बायोपिक वी शांताराम के संघर्ष से सफलता तक के सफर को दर्शाएगी। एक ऐसा व्यक्ति, जिसने गरीबी से उठकर भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया। उन्होंने न सिर्फ महिला पात्रों को फिल्मों के केंद्र में रखा, बल्कि रंगीन सिनेमा और सामाजिक विषयों के साथ नए प्रयोगों की शुरुआत भी की।

उनकी फिल्म ‘मानूस’ की सराहना चार्ली चैपलिन तक ने की थी। वी शांताराम को उनके अतुल्य योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा गया। अब उनकी कहानी नए सितारों के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर जीवंत होने जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कियारा–सिद्धार्थ ने बेटी की पहली झलक के साथ बताया नाम

शादी के ढाई साल बाद माता-पिता बने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी की पहली तस्वीर साझा कर उसका खूबसूरत नाम रिवील किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 29 November, 2025
Last Modified:
Saturday, 29 November, 2025
KiaraAdvani

बॉलीवुड के पसंदीदा कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा पल फैंस के साथ साझा किया है। कियारा ने 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, और अब दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसका नाम भी बता दिया है।

पोस्ट में कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन तस्वीर में दोनों अपने हाथों में नन्ही सी हथेलियाँ और नाजुक पैर थामे नजर आए जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। तस्वीर के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा था, 'हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक। हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी... सरायाह मल्होत्रा।'

‘सरायाह’ हिब्रू भाषा से लिया गया नाम है, जिसका अर्थ ईश्वर का मार्गदर्शन, सुरक्षा और आशीर्वाद से घिरा जीवन माना जाता है। नाम की मिठास और उसके अर्थ ने फैंस का दिल जीत लिया, और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार हो गई।

आपको बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के ऐतिहासिक सूर्यगढ़ पैलेस में पारंपरिक अंदाज़ में शादी रचाई थी। उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग कई दिनों तक चर्चा में रही और इसमें परिवार के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। बेटी के जन्म की खबर भी दोनों ने खास अंदाज़ में साझा की थी।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

निर्माता दीपक मुकुट का बयान, रद्द नहीं हुई फिल्म 'अपने 2'

धर्मेंद्र के निधन के बाद ‘अपने 2’ के शेल्व होने की खबरों को निर्माता दीपक मुकुट ने गलत बताया। उन्होंने कहा, यह फिल्म धरम जी को समर्पित भावनात्मक परियोजना है और काम जारी रहेगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 28 November, 2025
Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
filmapne2

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि देओल परिवार पर आधारित पारिवारिक फिल्म ‘अपने 2’ अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इन खबरों से फैंस निराश थे, लेकिन अब निर्माता दीपक मुकुट ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ है और आगे भी उसी जज़्बे के साथ बनाया जाएगा।

एक बातचीत में दीपक मुकुट ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘अपने 2’ न सिर्फ ट्रैक पर है, बल्कि उनके लिए यह एक भावनात्मक रूप से बेहद खास फिल्म है। निर्माता ने यह भी कहा कि यह फिल्म पूरी तरह धरम जी की आत्मा और उनके मूल्यों को समर्पित है।

उनके अनुसार, धर्मेंद्र की मौजूदगी, उनका उत्साह और उनकी भावना ने इस फिल्म को खास बनाया है और टीम उसी सम्मान के साथ इसे आगे लेकर जाएगी। उन्होंने इसे दिवंगत स्टार को जीवंत श्रद्धांजलि बताया। इस बीच ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा के पहले दिए बयान ने भी चर्चा बढ़ाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अपने-2’ धर्मेंद्र के बिना अधूरा लगता है।

बावजूद इसके, मेकर्स ने अब कन्फर्म किया है कि फिल्म बनाई जाएगी और कहानी को क्रिएटिव रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है ताकि धर्मेंद्र की अनुपस्थिति के बावजूद उनके योगदान को सम्मानपूर्वक दर्शाया जा सके। अब कहानी में किस तरह के बदलाव होंगे, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन टीम का फोकस यही है कि फिल्म की आत्मा बरकरार रहे।

गौरतलब है कि ‘अपने’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और पारिवारिक भावनाओं के चलते दर्शकों के दिलों में बस गई थी। अब ‘अपने 2’ को उसी विरासत और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का भरोसा निर्माताओं ने दिलाया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए