इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एफ1 (F1) का शानदार प्रदर्शन : अब तक 90 करोड़ की कमाई

ब्रैड पिट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे रेसिंग ड्राइवर की तरह असली कार चला सकें। फिल्म में दिखाया गया अधिकांश रेसिंग एक्शन असली लोकेशनों और वाहनों के साथ शूट किया गया है।

Last Modified:
Saturday, 02 August, 2025
F1 film box office collection


हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) की फिल्म एफ1 (F1) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। शुक्रवार, 1 अगस्त को फिल्म ने भारत में कुल 0.56 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई 90.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि इंडिया ग्रॉस (India Gross) कलेक्शन 109.1 करोड़ रहा है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) की बात करें तो यह आंकड़ा चौंकाने वाले 4,600 करोड़ रुपये को पार कर चुका है।

एफ1 (F1) की कहानी एक ऐसे अनुभवी फॉर्मूला वन रेसर की है जो करीब 30 साल बाद ट्रैक पर वापसी करता है। यह किरदार ब्रैड पिट ने निभाया है। वह अपने पुराने दोस्त की रेसिंग टीम एपीएक्सजीपी (APXGP) को दोबारा खड़ा करने का सपना देखता है। फिल्म दर्शाती है कि उम्र चाहे जितनी भी हो, अगर दिल में जुनून और आत्मविश्वास हो, तो व्यक्ति फिर से अपनी चमक वापस पा सकता है।

इस फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिन्स्की (Joseph Kosinski) ने किया है जो "Top Gun: Maverick" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। फिल्म में डैमसन इड्रिस (Damson Idris), कैरी कॉनडन (Carrie Condon), टोबियास मेन्ज़ीज़ (Tobias Menzies) और जैवियर बार्डेम (Javier Bardem) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में आए है। फिल्म के भावनात्मक और रेसिंग सीन्स को मशहूर और महान संगीतकार हैंस ज़िम्मर (Hans Zimmer) के संगीत ने एक नई ऊंचाई दी है।

फिल्म को Apple Studios और Warner Bros. ने भारत में रिलीज़ किया है। स्पोर्ट्स ड्रामा होते हुए भी F1 ने जिस तरह की कमाई की है वो वाकई अद्भुत है। ब्रेड पिट की स्टार पॉवर के दम पर F1 उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल हो गई है, जो लंबी अवधि तक थिएटर में टिकती हैं। फिल्म की शूटिंग असली F1 रेसिंग इवेंट्स के दौरान की गई है, जैसे ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) और अन्य प्रतिष्ठित रेसिंग ट्रैक्स पर। इस फिल्म के लिए ब्रैड पिट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे रेसिंग ड्राइवर की तरह असली कार चला सकें। फिल्म में दिखाया गया अधिकांश रेसिंग एक्शन असली लोकेशनों और वाहनों के साथ शूट किया गया है।

करीब 2500 करोड़ रुपये में बनाई गई इस फिल्म में Apple Studios को काफी अच्छा मुनाफा दिया है। यह पहली बार है जब एक हॉलीवुड फिल्म असल F1 इवेंट्स के बीच शूट की गई है। भारत में इस फिल्म ने स्पोर्ट्स फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन का बड़ा धमाका: सभी कंटेस्टेंट आए खतरे में

बिग बॉस 19 के सेकंड लास्ट वीक में नॉमिनेशन प्रक्रिया हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरी रही। बिना किसी कैपिंग के घरवालों ने लगभग सभी को नॉमिनेट कर दिया, जिससे कोई भी कैप्टन नहीं बन सका।

Last Modified:
Tuesday, 25 November, 2025
biggboss19updates

बिग बॉस 19 के सोमवार एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया ने पूरे घर का माहौल उलट-पलट कर दिया। जैसे ही शहबाज बदेशा की कैप्टन्सी समाप्त हुई, बिग बॉस ने इस हफ्ते का सबसे खास नियम सुनाया कि किसी भी प्रकार की कैपिंग नहीं होगी, और घरवाले जितने चाहें उतने कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि जो भी खिलाड़ी एक भी वोट नहीं पाएगा, वही सुरक्षित रहेगा।

इस नियम के बाद कई घरवालों ने पूरी रणनीति बदल दी। तान्या मित्तल और फरहाना भट ने सेफ गेम खेलते हुए लगभग पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। वहीं अमाल मलिक ने बेहद सीमित दायरा रखते हुए सिर्फ दो लोगों को नॉमिनेट किया और खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी लड़की को निशाना नहीं बनाया।

घरेलू माहौल में शांत और कम विवादित खिलाड़ियों -प्रणित मोरे और अशनूर कौर को सबसे कम 4-4 वोट मिले। बाकी कंटेस्टेंट्स को लगभग 6-7 वोट पड़ते हुए दिखे, जिससे साफ हो गया कि इस बार घरवालों की प्राथमिकता आक्रामक और विवादित खिलाड़ियों को निशाना बनाना थी।

फरहाना भट के खिलाफ वोट करने वाले अधिकांश कंटेस्टेंट्स का कहना था कि शो का विनर ऐसा होना चाहिए जिसे देश रोल मॉडल की तरह देख सके, और इस आधार पर उन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया। सबसे बड़ा ट्विस्ट यह रहा कि लगभग सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं, जिससे इस हफ्ते कोई भी कैप्टन नहीं चुना जा सकेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस 19: फिनाले से पहले फराह खान के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें उन्होंने गौरव खन्ना को अपना फेवरेट बताते हुए विनर क्वालिटी की तारीफ की।

Last Modified:
Monday, 24 November, 2025
farahkhan

सलमान खान के लोकप्रिय लेकिन विवादों से घिरे रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले अब बेहद करीब है, और जैसे-जैसे काउंटडाउन शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ती जा रही है। शुरुआती 16 कंटेस्टेंट्स और दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब घर में सिर्फ 8 प्रतिभागी बचे हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार कुनिका सदानंद हाल ही में बाहर हो चुकी हैं।

इसी बीच शो की फैन और कभी-कभी को-होस्ट के रूप में नजर आने वाली फिल्ममेकर फराह खान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने शो के संभावित विनर को लेकर बहस तेज कर दी है। वीडियो में सोहा अली खान, फराह से पूछती हैं कि उनके मुताबिक ट्रॉफी कौन ले जाएगा। इस पर फराह हिचकते हुए कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि वह यह बोलने की अनुमति है या नहीं, जिससे ऐसा आभास हुआ कि शायद उन्हें पहले से ही विजेता के बारे में जानकारी है।

हालांकि उन्होंने बाद में बात संभालते हुए कहा कि उनका मतलब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से था और उनके अनुसार इस समय शो 'गौरव खन्ना' के इर्द-गिर्द घूम रहा है क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स सीधे या परोक्ष रूप से उन्हीं को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौरव बिना गाली-गलौच के खेल रहे हैं, जो उन्हें एक मजबूत विनर क्वालिटी देता है।

अब फराह के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि फराह ने इशारों-इशारों में विजेता बता दिया, जबकि कुछ को लगता है कि मेकर्स ने पहले से ही विनर फिक्स कर रखा है। सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं कि ट्रॉफी अभी से गौरव को पार्सल कर दी जाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बड़े पर्दे पर आ रही है 'भाभीजी': फरवरी 2026 में रिलीज होगी फिल्म

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आएगा। नई कास्ट के साथ 6 फरवरी 2026 को फिल्म रिलीज होगी। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Last Modified:
Saturday, 22 November, 2025
bhabhijigharparhai

10 साल से दर्शकों का दिल जीत रहा देश का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ अब टीवी से आगे बढ़कर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है। शो के आइकॉनिक किरदार-विभूति नारायण मिश्रा की कॉमिक चालाकी, तिवारी जी का अनोखा ड्रामा, अंगूरी भाभी का मशहूर 'सही पकड़े हैं!' जैसे संवाद अब सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगे।

फिल्म का नाम है ‘भाभीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’, जिसे जी सिनेमा और एडिट II ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर दो पोस्टरों के साथ की गई।

खास बात यह है कि टीवी की मूल स्टारकास्ट—आसिफ शेख (विभूति), रोहिताश्व गौर (तिवारी जी) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) के साथ इस फिल्म में फिल्मी दुनिया के दिग्गज रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादल 'निरहुआ' भी जुड़ गए हैं।

इनके शामिल होने से फिल्म का मनोरंजन स्तर और बढ़ने की उम्मीद है। 10 साल से प्रसारित यह शो भारतीय टीवी पर अपनी खास पहचान बना चुका है। शो के किरदार- हप्पू सिंह, मलखान, टीका, और सक्सेना जी, सोशल मीडिया पर लगातार वायरल रहते हैं। हप्पू सिंह के किरदार की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन पर अलग शो भी बना। अब पहली बार इस घर-घर में मशहूर कॉमेडी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

करण जौहर से बोलीं सानिया मिर्जा : 'सिंगल मदर होना आसान नहीं'

एक शो में सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद सिंगल पैरेंटिंग की मुश्किलों पर खुलकर बात की और बताया कि बेटे को छोड़कर काम पर जाना उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
saniyamirza

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बार फिर अपने तलाक के बाद की जिंदगी और सिंगल पैरेंटिंग के चुनौतियों पर खुलकर बात की है। शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रहती हैं और वहीं से अपने काम तथा निजी जीवन का संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं।

एक शो के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर से बातचीत में सानिया ने कहा कि सिंगल मदर होने का सबसे कठिन पहलू है काम के चलते बेटे को अकेला छोड़ना। सानिया बोलीं, 'मेरे लिए सिंगल पैरेंटिंग मुश्किल है, खासकर इसलिए क्योंकि हम वर्किंग हैं और हमारे काम बिल्कुल अलग तरह के हैं।'

करण ने उन्हें इस स्थिति का सकारात्मक पक्ष समझाने की कोशिश की और कहा कि उन्हें किसी और के फैसलों के बीच नहीं फंसना पड़ता। इस पर सानिया ने साफ कहा कि समस्या फैसला लेने की नहीं, बल्कि दूरी की है। उन्होंने कहा, 'मैं दुबई रहती हूं, ऐसे में बेटे को छोड़कर काम के लिए भारत आना मेरे लिए सबसे मुश्किल हिस्सा है।

बाकी चीज़ों से मुझे कोई दिक्कत नहीं होती।' सानिया ने अपनी दिनचर्या के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कई बार अकेले डिनर करने का मन नहीं करता, इसलिए वे रात का भोजन छोड़ देती हैं और कुछ देखते-देखते सो जाती हैं। यही आदत धीरे-धीरे उनके वजन घटाने का कारण भी बन गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप : दो आरोपी गिरफ्तार किए

उदयपुर में दर्ज 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में मुंबई से विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार किया गया।

Last Modified:
Wednesday, 19 November, 2025
vikrambhatt

बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट पर दर्ज 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए मुंबई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन शामिल हैं।

दोनों को भूपालपुरा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर हिरासत में लेकर मंगलवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की शिकायत इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने ‘इंदिरा एंटरटेनमेंट’ के नाम पर उनसे करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की। डॉ. मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर आधारित एक बायोपिक बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह दिनेश कटारिया के संपर्क में आए।

कटारिया उन्हें 25 अप्रैल 2024 को वृंदावन स्टूडियो लेकर गए, जहां उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से कराई गई। शिकायत के अनुसार, भट्ट ने दावा किया कि फिल्म निर्माण की पूरी जिम्मेदारी वह संभालेंगे और उन्हें केवल रकम भेजनी होगी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की फर्म 'VSB LLP' से भी परिचय कराया। आरोप है कि 200 करोड़ की कमाई का झांसा देकर डॉ. मुर्डिया से मोटी रकम वसूली गई।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का साउथ सिनेमा में धमाकेदार डेब्यू तय

अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ से दर्शकों का दिल जीतने वाली राशा थडानी अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। राशा ने पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Last Modified:
Tuesday, 18 November, 2025
rashathadani

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इस साल जनवरी में फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। अपने दमदार अभिनय और बेहद लोकप्रिय हुए गाने ‘उई अम्मा’ के चलते राशा ने पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब उन्होंने अपने करियर का अगला बड़ा कदम उठाते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने की घोषणा कर दी है।

राशा ने सोशल मीडिया पर अपना एक स्टाइलिश पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह एक बाइक के आगे खड़े होकर बेहद कॉन्फिडेंट लुक में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, नई शुरुआत, अनंत आभार ! मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं। अजय भूपति सर, इस अवसर के लिए धन्यवाद। इस सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

हालांकि अभिनेत्री ने फिल्म का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन यह साफ है कि उनके साउथ डेब्यू फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं, जो अपने दमदार और इमोशनल ड्रामा वाले सिनेमाई अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं।

राशा की इस नई शुरुआत को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं और यह उम्मीद बढ़ गई है कि वह जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा की उभरती हुई नई स्टार बन सकती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का अच्छा प्रदर्शन: तीन दिन में कमाए 31 करोड़

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के तीन दिनों में 31 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है।

Last Modified:
Monday, 17 November, 2025
dedepyarde2

अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर साबित कर रहे हैं कि वे हर जॉनर में दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं। पिछले वर्ष एक्शन और हॉरर फिल्मों से धमाल मचाने के बाद अब उनकी नई कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ शानदार प्रदर्शन कर रही है।

2019 की सुपरहिट रोमांटिक-कॉमेडी का यह सीक्वल छह साल बाद 14 नवंबर को रिलीज हुआ और पहले ही वीकेंड में जोरदार कमाई कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ की ओपनिंग ली। दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में लगभग 40% उछाल आया और फिल्म ने 12.25 करोड़ बटोरे। रविवार को फिल्म ने 10.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इस तरह तीन दिनों में 31 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया जा चुका है। हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना रही है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर. माधवन, मिजान जाफरी और जावेद जाफरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। फिल्म की मजबूत वीकेंड परफॉर्मेंस से ऐसा लग रहा है कि वीकडेज में भी फिल्म की ग्रोथ बनी रह सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शादी की चौथी सालगिरह पर राजकुमार राव–पत्रलेखा के घर बेटी का जन्म

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह के दिन बेटी का स्वागत किया। नई खुशखबरी से फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं।

Last Modified:
Saturday, 15 November, 2025
rajkumarraao

बॉलीवुड की लोकप्रिय और प्रशंसित जोड़ी राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। आज सुबह दोनों ने ऐलान किया कि उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर उन्हें बेटी का आशीर्वाद मिला है। इस अनमोल पल को दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए साझा किया, जहां उन्होंने लिखा कि ईश्वर ने उनकी सालगिरह पर उन्हें सबसे बड़ा उपहार दिया है।

कपल ने एक खूबसूरत पोस्टर भी साझा किया, जिसमें लिखा था, हम सातवें आसमान पर हैं। भगवान ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। उनके इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों, सेलिब्रिटीज और दोस्तों से बधाइयों की बाढ़ आ गई। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी माता-पिता बने थे, ऐसे में लगातार खुशियों की यह लहर बॉलीवुड में उत्साह भर रही है।

राजकुमार और पत्रलेखा का रिश्ता हमेशा से फिल्म फैन्स के लिए प्रेरणा रहा है। दोनों पहली बार सिटीलाइट्स में साथ नजर आए थे, लेकिन उनकी प्रेम कहानी उससे पहले ही शुरू हो गई थी। 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने इस साल जुलाई में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सार्वजनिक की थी। अब बेटी के आगमन के बाद उनका परिवार और भी खूबसूरत हो गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिनेता धर्मेंद्र के इलाज वाला वीडियो लीक: अस्पताल कर्मचारी गिरफ्तार

ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का उपचार चलने के दौरान उनका निजी वीडियो लीक हुआ। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Last Modified:
Friday, 14 November, 2025
dharmendra

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उन्हें मुंबई के जुहू स्थित बंगले पर वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ एक विशेष होम ICU में रखा गया है। इससे पहले वह कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे, जहां बुधवार 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

उनकी सेहत को लेकर जहां परिवार और प्रशंसक चिंतित हैं, वहीं इसी बीच उनके उपचार के दौरान अस्पताल के अंदर रिकॉर्ड किया गया एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी को निजता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह कर्मचारी आईसीयू के अंदर चोरी-छिपे धर्मेंद्र और उनके परिवार का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। फुटेज में धर्मेंद्र अस्पताल बेड पर दिखाई देते हैं और उनके आस-पास मौजूद परिजन भावुक नज़र आते हैं। वीडियो को बिना अनुमति सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया।

जांच में अस्पताल प्रशासन ने आरोपी कर्मचारी की पहचान कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कदम धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी तथा अस्पताल के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। कर्मचारी को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

89 वर्षीय धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनके घर पर ही ICU वार्ड तैयार किया गया है, जहां चार नर्सों और एक डॉक्टर की टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जाट 2’ का निर्देशन कर सकते हैं राजकुमार संतोषी: पढ़ें पूरी खबर

सनी देओल स्टारर ‘जाट’ के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी संभालेंगे, जिन्हें फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की बड़ी फीस दी गई है।

Last Modified:
Friday, 14 November, 2025
jaat2movie

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ अप्रैल 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणदीप हुड्डा ने दमदार विलेन का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, और इसी सफलता से प्रेरित होकर निर्माता अब इसे एक बड़े फ्रैंचाइजी के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट 2’ का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस बार फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार संतोषी को सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और सनी देओल ने भी इसे मंजूरी दे दी है।

चूंकि पहले भाग के निर्देशक गोपीचंद मनेनी अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए टीम ने अनुभवी और सफल निर्देशक राजकुमार संतोषी को इस एक्शन-पैक्ड सीक्वल के लिए चुना है। निर्माताओं का मानना है कि संतोषी के अनुभव और कहानी कहने की शैली से फिल्म के स्तर में बड़ा उछाल आएगा और फ्रैंचाइजी को और मजबूत पहचान मिलेगी।

राजकुमार संतोषी को ‘जाट 2’ के निर्देशन के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी फीस दी गई है जो उनके करियर की अब तक की सबसे हाई फीस है। फिल्म से जुड़े कागजी कार्य अगले एक महीने में पूरे हो सकते हैं, और सब कुछ सही रहा तो 2026 में फिल्म फ्लोर पर जाएगी। सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर: 1947’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए