अभिनेता धर्मेंद्र के इलाज वाला वीडियो लीक: अस्पताल कर्मचारी गिरफ्तार

ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का उपचार चलने के दौरान उनका निजी वीडियो लीक हुआ। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Last Modified:
Friday, 14 November, 2025
dharmendra


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उन्हें मुंबई के जुहू स्थित बंगले पर वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ एक विशेष होम ICU में रखा गया है। इससे पहले वह कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे, जहां बुधवार 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

उनकी सेहत को लेकर जहां परिवार और प्रशंसक चिंतित हैं, वहीं इसी बीच उनके उपचार के दौरान अस्पताल के अंदर रिकॉर्ड किया गया एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी को निजता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह कर्मचारी आईसीयू के अंदर चोरी-छिपे धर्मेंद्र और उनके परिवार का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। फुटेज में धर्मेंद्र अस्पताल बेड पर दिखाई देते हैं और उनके आस-पास मौजूद परिजन भावुक नज़र आते हैं। वीडियो को बिना अनुमति सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया।

जांच में अस्पताल प्रशासन ने आरोपी कर्मचारी की पहचान कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कदम धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी तथा अस्पताल के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। कर्मचारी को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

89 वर्षीय धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनके घर पर ही ICU वार्ड तैयार किया गया है, जहां चार नर्सों और एक डॉक्टर की टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जाट 2’ का निर्देशन कर सकते हैं राजकुमार संतोषी: पढ़ें पूरी खबर

सनी देओल स्टारर ‘जाट’ के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी संभालेंगे, जिन्हें फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की बड़ी फीस दी गई है।

Last Modified:
Friday, 14 November, 2025
jaat2movie

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ अप्रैल 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणदीप हुड्डा ने दमदार विलेन का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, और इसी सफलता से प्रेरित होकर निर्माता अब इसे एक बड़े फ्रैंचाइजी के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट 2’ का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस बार फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार संतोषी को सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और सनी देओल ने भी इसे मंजूरी दे दी है।

चूंकि पहले भाग के निर्देशक गोपीचंद मनेनी अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए टीम ने अनुभवी और सफल निर्देशक राजकुमार संतोषी को इस एक्शन-पैक्ड सीक्वल के लिए चुना है। निर्माताओं का मानना है कि संतोषी के अनुभव और कहानी कहने की शैली से फिल्म के स्तर में बड़ा उछाल आएगा और फ्रैंचाइजी को और मजबूत पहचान मिलेगी।

राजकुमार संतोषी को ‘जाट 2’ के निर्देशन के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी फीस दी गई है जो उनके करियर की अब तक की सबसे हाई फीस है। फिल्म से जुड़े कागजी कार्य अगले एक महीने में पूरे हो सकते हैं, और सब कुछ सही रहा तो 2026 में फिल्म फ्लोर पर जाएगी। सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर: 1947’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘एक दीवाने की दीवानियत’ के क्रेडिट में अभिषेक बच्चन को क्यों कहा गया धन्यवाद?

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की सुपरहिट फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के अंत में अभिषेक बच्चन को ‘थैंक यू’ कहे जाने ने दर्शकों का ध्यान खींचा। अब इसकी असली वजह सामने आ गई है।

Last Modified:
Tuesday, 11 November, 2025
abhishekbaccchan

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के हफ्तों बाद भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। लेकिन फिल्म की सफलता के साथ एक और बात चर्चा में बनी हुई है और वह है एंड क्रेडिट में अभिषेक बच्चन को विशेष धन्यवाद दिया जाना।

दर्शकों के बीच इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि आखिर अभिषेक का इस फिल्म से क्या संबंध है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी कई साल पहले लिखी गई थी और उस समय इसे दिवंगत निर्देशक निशिकांत कामत निर्देशित करने वाले थे।

इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को मुख्य अभिनेता के रूप में चुना गया था। कहानी और पटकथा मिलाप जावेरी और मुश्ताक शेख ने लिखी थी, जबकि संवाद मिलाप ने खुद तैयार किए थे। हालांकि प्रोजेक्ट किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पाया और फिल्म बन नहीं सकी।

कई वर्षों बाद मिलाप जावेरी ने इस कहानी को फिर से शुरू करने का फैसला किया और इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी खुद संभाली। मिलाप ने नई कास्ट के साथ फिल्म बनाने से पहले अभिषेक बच्चन से अनुमति मांगी, क्योंकि यह कहानी पहले उनके लिए लिखी गई थी।

अभिषेक ने न सिर्फ इसकी अनुमति दी बल्कि मिलाप को पूरे दिल से शुभकामनाएं भी दीं। इसी सम्मान और आभार के रूप में फिल्म के अंत में उन्हें धन्यवाद दिया गया। आपको बता दें, हर्षवर्धन राणे के अभिनय को दर्शक और आलोचक दोनों खूब सराह रहे हैं। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 74.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वीकेंड पर चली यामी–इमरान की ‘हक’ : तीन दिनों में कमाए 8.41 करोड़ रूपये

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’, जो विवादित शाहबानो केस पर आधारित है, धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर रफ्तार पकड़ने में सफल रही। तीन दिनों में फिल्म ने 8.41 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Last Modified:
Monday, 10 November, 2025
haqmovie

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज हुई। यह फिल्म उस ऐतिहासिक शाहबानो केस पर आधारित है, जिसने एक समय देशभर में बहस और विवाद को जन्म दिया था। मुसलमान पर्सनल लॉ के खिलाफ खड़ी एक महिला की कहानी को दर्शाते इस कोर्टरूम ड्रामा को रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित शुरुआत नहीं मिली, लेकिन दर्शकों की सराहना ने फिल्म को वीकेंड पर मजबूती दी।

पहले दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद शनिवार को माउथ पब्लिसिटी का असर दिखा और कारोबार में 91.43% की उछाल दर्ज की गई, जिसके साथ कलेक्शन 3.35 करोड़ रुपये पहुंच गया। तीसरे दिन यानी रविवार को भी दर्शकों ने थिएटर का रुख किया और फिल्म ने 3.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

कुल मिलाकर ‘हक’ ने तीन दिनों में 8.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि असली चुनौती सोमवार से शुरू होगी, क्योंकि वीकडे में दर्शकों की संख्या स्वाभाविक रूप से कम रहती है। इसके साथ ही फिल्म को थामा और बाहुबली: द एपिक जैसी फिल्मों से भी मुकाबला करना पड़ रहा है।

बावजूद इसके, शुरुआती बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स बताते हैं कि कहानी की गहराई और मजबूत परफॉर्मेंस के कारण दर्शक ‘हक’ को पसंद कर रहे हैं। सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी ने सशक्त अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है। शुरुआती विवादों के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर उम्मीद जगाने वाला साबित हो रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिग्गज अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन

अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहीं सुलक्षणा ने नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

Last Modified:
Friday, 07 November, 2025
sulakshnapandit

हिंदी फिल्म जगत ने एक और अनमोल सितारा खो दिया है। मशहूर अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। गुरुवार को उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हुआ, जिसकी खबर फैलते ही पूरी इंडस्ट्री दुख में डूब गई। बीते लगभग 16 वर्षों से सुलक्षणा पंडित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और बेड रेस्ट पर थीं।

सुलक्षणा पंडित 70 और 80 के दशक में अपनी सुंदर आवाज और प्रभावशाली अभिनय के कारण दर्शकों की पसंदीदा कलाकारों में शामिल थीं। 1954 में जन्मी सुलक्षणा संगीत से भरे परिवार में पली-बढ़ी थीं। वह महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं और उनके भाई जतिन-ललित हिंदी फिल्म उद्योग के जाने-माने संगीतकार हैं।

सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्होंने संगीत का सफर शुरू कर दिया था। 1967 में प्लेबैक सिंगिंग में कदम रखते ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली। उनका गाया हुआ गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ ( फिल्म- संकल्प, 1975 ) बेहद लोकप्रिय हुआ और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का पुरस्कार मिला।

संगीत के अलावा अभिनय में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। उलझन (1975) और संकोच (1976) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। सुलक्षणा पंडित ने जीवनभर शादी नहीं की और अपना अधिकांश समय संगीत और कला को समर्पित किया। उनके निधन पर कई कलाकारों और प्रशंसकों ने भावुक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। इंडस्ट्री का कहना है कि सुलक्षणा का योगदान अमूल्य है और उनकी आवाज हमेशा याद की जाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पुरस्कार न मिलने पर बोलीं यामी गौतम: मेरे दर्शक ही मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने पहली बार अपने फिल्मी करियर में किसी अवॉर्ड न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार और उनका भरोसा ही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

Last Modified:
Wednesday, 05 November, 2025
yamigautam

अभिनेत्री यामी गौतम, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘विकी डोनर’ से की थी, आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। ‘आर्टिकल 370’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ओएमजी 2’ और ‘अ थर्सडे’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हालांकि 12 साल के लंबे करियर में उन्हें अब तक कोई बड़ा फिल्म अवॉर्ड नहीं मिला है।

हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में यामी ने कहा, भगवद गीता से मैंने यही सीखा है कि सफलता और असफलता दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। अगर मुझे अवॉर्ड नहीं भी मिला, तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं अच्छी अभिनेत्री नहीं हूं। मेरे दर्शक मुझे पसंद करते हैं, और कुछ निर्देशक मुझ पर भरोसा करते हैं, मेरे लिए यही सबसे बड़ा पुरस्कार है।

उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार उन्हें दर्शकों से मिलता है, वही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यामी ने 4 जून 2021 को फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की थी और 10 मई 2024 को बेटे वेदविद का स्वागत किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ पर विवाद

यामी गौतम और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ विवादों में घिर गई है। शाह बानो के परिवार ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

Last Modified:
Monday, 03 November, 2025
haqmovie

यामी गौतम और इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ही यह कानूनी पचड़े में फंस गई है। शाह बानो बेगम के परिवार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति के रूप में नजर आएंगे।

परिवारवालों का आरोप है कि इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय और शरीयत कानून को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। उनका कहना है कि निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले परिवार की अनुमति नहीं ली और बिना जानकारी के निजी जीवन के पहलुओं को दिखाया गया है।

परिवार की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि फिल्म में शाह बानो की निजी जिंदगी का गलत चित्रण किया गया है और इसे रिलीज से पहले परिवार को दिखाया जाना चाहिए। याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा, जिसके बाद फिल्म की रिलीज पर निर्णय लिया जाएगा।

निर्माताओं की ओर से कहा गया है कि फिल्म एक सामाजिक कहानी है जो एक निजी झगड़े से शुरू होकर यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पहुंचती है। सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नेटफ्लिक्स पर आएगी ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’: दिखाई देगी कपूर खानदान की विरासत

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवार कपूर खानदान की विरासत अब एक डॉक्यूमेंट्री के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली है। ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ नामक यह फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Last Modified:
Saturday, 01 November, 2025
ranbirkapoor

बॉलीवुड का सबसे पुराना और सम्मानित परिवार कपूर खानदान दशकों से भारतीय सिनेमा का अभिन्न हिस्सा रहा है। पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई इस विरासत को राज कपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर ने आगे बढ़ाया, और अब नई पीढ़ी रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इसे नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

इसी परिवार की कहानी को पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’, जिसका नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। पोस्टर में कपूर परिवार की कई पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। रणबीर, करीना, करिश्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी, अरमान जैन, आधार जैन, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा जैसे नाम प्रमुख हैं।

साथ ही इसमें रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि डॉक्यूमेंट्री में कपूर परिवार के ससुराल पक्ष को भी शामिल किया गया है, जिनमें सैफ अली खान, मनोज जैन, निताशा नंदा और कुणाल कपूर जैसे नाम हैं। निर्माता और शो रनर अरमान जैन ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा है।

कपूर परिवार में खाना, सिनेमा और कहानियां हमेशा हमें जोड़ते रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए हम उसी जादू को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ 21 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इमरान हाशमी को फिल्म ‘हक’ के लिए मिले इतने करोड़ : जानें उनकी फीस

फिल्म ‘हक’ इन दिनों सुर्खियों में है। यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं, इस फिल्म के सितारों ने कितनी फीस ली।

Last Modified:
Friday, 31 October, 2025
imranhashmi

अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दर्शक इस फिल्म में यामी और इमरान हाशमी की जोड़ी को लेकर खासे उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।

सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी शाह बानो नाम की एक निडर महिला की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसने अपने अधिकारों के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म में यामी गौतम ने शाह बानो का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

वहीं, इमरान हाशमी ने उनके पति अब्बास की भूमिका निभाई है और उन्हें सबसे अधिक यानी 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अभिनेत्री शीबा चड्ढा ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है। फिल्म में नए चेहरों में वर्तिका सिंह भी शामिल हैं, जो इमरान की दूसरी पत्नी के किरदार में दिखेंगी। 80 करोड़ के बजट में बनी ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आ सकते हैं अमिताभ बच्चन

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपूर्व लाखिया की सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिले हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं।

Last Modified:
Thursday, 30 October, 2025
amitabh

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने लद्दाख में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फैंस इस देशभक्ति पर आधारित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने उत्साह को और बढ़ा दिया है।

अपूर्व लाखिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'गेस करिए कि वो क्या बता रहे हैं? गेस करिए वो सेट पर क्या हटा रहे हैं।' उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा सकते हैं। यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अगर सलमान और अमिताभ एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, तो यह दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।

आपको बता दें कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया और निर्भय चौधरी भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने की संभावना है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा: 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हीरोइन बनूंगी'

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। फैशन डिजाइनिंग से करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी किस्मत के खेल से बॉलीवुड में आई।

Last Modified:
Thursday, 30 October, 2025
sonakshi

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधरा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह साउथ के स्टार सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में अपने करियर की शुरुआत को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। सोनाक्षी ने बताया कि उनका फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था।

उन्होंने कहा, 'मैंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी और मेरा रुझान उसी क्षेत्र में काम करने का था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।' अभिनेत्री ने बताया कि उनके पिता और सलीम खान अच्छे दोस्त थे, इसी कारण उनकी मुलाकात सलमान खान और उनके भाइयों से हुई।

सोनाक्षी के मुताबिक, सलमान खान 16 साल की उम्र से ही उन्हें फिल्मों में आने की सलाह देते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'उस वक्त मेरा वजन ज्यादा था और मैं मजाक में कहती थी कि मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती।' कॉलेज के दौरान जब सोनाक्षी का वजन घटा, तब खान परिवार ने उन्हें एक शादी में देखा।

वहीं अरबाज खान ने उन्हें ‘दबंग’ के लिए चुना। सोनाक्षी ने बताया कि 'किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं कि मैं फिल्म करना चाहती हूं या नहीं, और अगली बात जो याद है, वो ये कि मैं ‘दबंग’ के सेट पर थी।' 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ में रज्जो के किरदार ने सोनाक्षी को बॉलीवुड की बड़ी स्टार बना दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए