इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज नेटफ्लिक्स पर: जानें, क्या था शीना बोरा केस?

अब शीना बोरा मामले पर नेटफ्लिक्स नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ' !

Last Modified:
Saturday, 02 March, 2024
netflix


इंद्राणी मुखर्जी का नाम आप सभी ने कभी न कभी तो सुना ही होगा। शीना बोरा मर्डर केस साल 2015 में बड़ी ब्रेकिंग न्यूज बना था। शीना बोरा ग्लैमर और सक्सेस की चाह में मायानगरी में आई थी, लेकिन उसके बाद धोखे और विश्वासघात का शिकार हो गई। शीना बोरा की हत्या के मामले ने सभी को चौंकाकर रख दिया और इस हत्या की पहेली को सुलझाना काफी मुश्किल हो गया।

इसी केस में इंद्राणी को आरोपी मानकर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और फिर उन पर जांच हुई। अब शीना बोरा मामले पर नेटफ्लिक्स नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ' ! मुंबई मेट्रो वन के लिए काम करने वाली एक 25 साल की महिला शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 को बिना किसी सुराग के अचानक गायब हो गई थीं।

वहीं से पूरी कहानी की शुरुआत हुई थी। सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ' की कहानी शीना बोरा के लापता होने की स्टोरी बताती है और इसका प्रीमियर 29 फरवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत के मामले की हर परत के बारे में बात की गई है।

शीना बोरा हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस के हाथ कई साल तक खाली रहे, इसके बाद 2015 में पुलिस ने शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी और पूर्व मीडिया कार्यकारी और उनके दूसरे पति पीटर मुखर्जी को उनके ड्राइवर श्यामवर राय के साथ गिरफ्तार किया। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डॉन 3 में नज़र आ सकती हैं कृति सेनन : जानें किसे करेंगी रिप्लेस

अपनी प्रेग्नेंसी और मैटरनिटी लीव की वजह से कियारा इस फिल्म से बाहर हो रही हैं। उनकी जगह कृति सेनन को लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 16 June, 2025
Last Modified:
Monday, 16 June, 2025
kritisenon

फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में कृति सेनन की एंट्री हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होगी। अपनी प्रेग्नेंसी और मैटरनिटी लीव की वजह से कियारा इस फिल्म से बाहर हो रही हैं।

उनकी जगह कृति सेनन को लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक फिल्ममेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या कृति वाकई 'डॉन 3' में 'लेडी डॉन' का किरदार निभाएंगी। अगर ऐसा होता है तो 'डॉन 3' के रोमा का आइकॉनिक किरदार कृति निभा सकती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अस्पताल से 11 दिन बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़ : जानें अब कैसी है सेहत

दीपिका ने लिखा, ये 11 दिन मुश्किल थे। तकलीफ तो हुई, लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल में सभी ने बहुत गर्मजोशी से सब कुछ संभाला। ट्यूमर से मुक्ति, लेकिन यह इलाज का ही एक हिस्सा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 14 June, 2025
Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
deepikakakkd

दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हाल हीं में अभिनेत्री की लीवर ट्यूमर की बड़ी सर्जरी हुई है। एक्ट्रेस अब पहले से बेहतर हैं और अस्पताल में 11 दिन बिताने के बाद घर लौट आई हैं। घर लौटने से पहले दीपिका ने अस्पताल में अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्होंने अपनी सेहत का हाल अपने प्रशंसकों को बताया है।

दीपिका ने डॉक्टरों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया है। दीपिका ने लिखा, ये 11 दिन मुश्किल थे। तकलीफ तो हुई, लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल में सभी ने बहुत गर्मजोशी से सब कुछ संभाला। ट्यूमर से मुक्ति, लेकिन यह इलाज का ही एक हिस्सा है।

बाकी आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी ठीक हो जाऊंगी। आपको बता दें, दीपिका की हाल ही में स्टेज 2 लीवर कैंसर की 14 घंटे की सर्जरी हुई थी। अब एक्ट्रेस की हालत स्थिर है और वे अब अस्पताल से घर भी आ गई हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अहमदाबाद विमान हादसा: सलमान खान ने अपना इवेंट कैंसिल किया

यह हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं। सलमान खान को 12 जून को दोपहर में मुंबई के एक होटल में एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल होना था।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 13 June, 2025
Last Modified:
Friday, 13 June, 2025
salmankhan

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक भयानक विमान हादसे ने पूरे देश ही नहीं विदेश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार से टेकऑफ करते वक्त विमान सीधे एक अस्पताल के हॉस्टल की बिल्डिंग में जा घुसा और 265 लोगों की जानें चली गईं।

इस हादसे के बाद अभिनेता सलमान खान ने विमान दुर्घटना के बाद मुंबई में होने वाला अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा, ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि यह हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं।

सलमान खान को 12 जून को दोपहर में मुंबई के एक होटल में एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन जैसे ही अहमदाबाद में एयरपोर्ट के निकट हुए भीषण विमान हादसे की खबर आई तो सलमान खान की टीम ने यह इवेंट रद्द करने का फैसला लिया। दरअसल, सलमान खान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल ) के नए ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। इसी के चलते मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की कुल संपत्ति 1.1 से 1.18 बिलियन डॉलर यानी करीब 9200 करोड़ रुपये थी। आपको बता दें, करिश्मा से संजय की शादी साल 2003 में हुई थी।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 13 June, 2025
Last Modified:
Friday, 13 June, 2025
karishmakapoor

अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर नहीं रहे। उन्होंने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां संजय पोलो खेल रहे थे। खेल के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

संजय कपूर एक प्रमुख व्यवसायी और सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे, जो एक मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह कंपनी इंजीनियर्ड ऑटोमोटिव कंपोनेंट में विशेषज्ञता रखती है। इसके अलावा, वह एक प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी भी थे। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की कुल संपत्ति 1.1 से 1.18 बिलियन डॉलर यानी करीब 9200 करोड़ रुपये थी।

आपको बता दें, करिश्मा से संजय की शादी साल 2003 में हुई थी। इस शादी से इन्हें 2 बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हुए। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद वे अलग हो गए। 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक हो गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

उजाला संवाद में सुनील शेट्टी ने बताया : 'हेरा फेरी 3' बनेगी या नहीं?

एंटरप्रिन्योर के रूप में आपका सबसे बड़ा चैलेंज क्या था? आपने कैसे उसका सामना कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा, मेरे लिए तो सबकुछ आसान था, क्योंकि पिताजी के रेस्टोरेंट थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 11 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 11 June, 2025
amarujalasamvad2025

अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में एक्टर सुनील शेट्टी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'हेरा फेरी 3' पर भी बात की। आने वाले प्रोजेक्ट पर सुनील शेट्टी ने कहा, 'फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' आएगी।

'हंटर' मेरा अमेजन के साथ शो है, वह आएगा। बाकी 'हेराफेरी 3' बन रही है या नहीं, वह मुझे नहीं पता'। बता दें कि परेश रावल इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश को लीगल नोटिस भेजा है। सुनील शेट्टी अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं।

इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक युवाओं और लोगों को टिप्स दिए। एक्टर से जब पूछा गया कि एंटरप्रिन्योर के रूप में आपका सबसे बड़ा चैलेंज क्या था? आपने कैसे उसका सामना कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा, मेरे लिए तो सबकुछ आसान था, क्योंकि पिताजी के रेस्टोरेंट थे। सबकुछ पहले से स्थापित था। मुझे बस मेहनत करनी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एकता कपूर-अनुराग कश्यप के बीच छिड़ी जुबानी जंग : जानें पूरा मामला

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने कहा कि 2018 में भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत करना शायद उनकी रणनीतिक गलती थी।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 10 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 10 June, 2025
ektakapoor

हाल ही में अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सांरडोस पर उनके विचारों को लेकर निशाना साधा था और उन्हें मूर्ख कहते हुए कहा था कि नेटफ्लिक्स को भारत में 'सास बहू ड्रामे' के साथ भारत में शुरुआत करनी चाहिए थी। उनका यह बयान लगता है एकता कपूर को पसंद नहीं आया है।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग को 'क्लासिस्ट' और 'बेवकूफ' कह दिया। एकता का कहना है कि खुद को स्मार्ट दिखाने की कोशिश में अनुराग उन कंटेंट फॉर्मेट को नीचा दिखा रहे हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीय दर्शकों के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाया है।

आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने कहा कि 2018 में भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत करना शायद उनकी रणनीतिक गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता तो वे नेटफ्लिक्स को ज्यादा 'लोकप्रिय' कंटेंट के साथ शुरू करते।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल हॉस्पिटल में भर्ती

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट सना मकबूल की तबीयत नासाज है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी एक दोस्त ने इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने की खबर दी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 09 June, 2025
Last Modified:
Monday, 09 June, 2025
sanamakbul

बिग बॉस ओटीटी की विजेता रह चुकीं सना मकबूल हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। सना की सेहत के बारे में उनकी दोस्त आशना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि अभी तक उनकी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल के बिस्तर से सना मकबूल की एक तस्वीर पोस्ट की है और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना की है।

इससे पहले सना मकबूल ने खुद खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जो लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है। इसके चलते ही वह वेजिटेरियन भी बन चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपनी सेहत के बारे में बात की थी और बताया था कि अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते अब वह शाकाहारी बन चुकी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का टीजर हुआ जारी

यह गैंगवॉर की कहानी लगती है। केंद्र में 1988 का इलाहाबाद है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 04 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 04 June, 2025
maalikteaser

'भूल चूक माफ' की सफलता के बाद अब अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन पुलकित ने किया है। अब निर्माताओं ने 'मालिक' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार का धांसू अवतार दिख रहा है। अब तक हमने उन्‍हें पर्दे पर हंसाते और इमोशनल किरदारों में देखा है।

लेकिन इस बार गैंगस्‍टर के रोल में भी उन्‍होंने करीब डेढ़ मिनट में ही साबित कर दिया है कि वह हरफनमौला हैं। 'मालिक' के टीजर में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उनका अब तक का सबसे अलग और अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।

यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। । टीजर से फिल्‍म के प्‍लॉट का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह गैंगवॉर की कहानी लगती है। केंद्र में 1988 का इलाहाबाद है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आपको बता दें कि फिल्‍म में उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छ‍िल्‍लर, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी, आयुष्‍मान पुष्‍कर और स्वानंद किरकिरे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कर्नाटक में रुकी 'ठग लाइफ' की रिलीज, हाई कोर्ट पहुंचे कमल हासन

इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी। अब इस मामले में कमल ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 03 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 03 June, 2025
kamalhasaan

दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है लेकिन फिल्म के मुख्य अभिनेता कमल हासन भाषा विवाद में फंस गए है। एक्टर कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी।

अब इस मामले में कमल ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है। कमल हासन ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक अपील दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज और स्क्रीनिंग में बाधा न डालने का ऑर्डर देने की अपील की है।

साथ ही उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का ऑर्डर भी मांगा है। आपको बता दें, हाल ही में कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल की कन्नड़ भाषा पर विवादास्पद टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जब तक अभिनेता माफी नहीं मांगते, उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अगले साल 'वैलेंटाइन डे' पर रिलीज़ होगी कार्तिक आर्यन की यह फिल्म

फिल्म से कार्तिक और अनन्या पांडे की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें दोनों पासपोर्ट के पीछे किस करते दिख रहे हैं। दोनों इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 03 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 03 June, 2025
kartikaaryan

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान समीर विद्वांस ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। इस बीच सोमवार को कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मूवी की रिलीज डेट और लीड एक्ट्रेस के राज से पर्दा उठा दिया है।

फिल्म से कार्तिक और अनन्या पांडे की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें दोनों पासपोर्ट के पीछे किस करते दिख रहे हैं। दोनों इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं जो कि साल 2019 में रिलीज़ हुई थी।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में कार्तिक आर्यन अपनी पुरानी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए