फिल्ममेकर आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो ने विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऐसे सिनेमा को बढ़ावा दिया जाएगा
फिल्ममेकर आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो ने विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऐसे सिनेमा को बढ़ावा दिया जाएगा जो नए स्वर, पारंपरिक ढांचों को तोड़ती कहानियां और बड़े पर्दे के लायक सशक्त अनुभव लेकर आए। इस सहयोग की शुरुआत हो रही है फिल्म ‘तू या मैं’ से एक हाई-कॉन्सेप्ट, हाई-इमोशन, डेट-फ्राइट फिल्म जो किसी एक शैली में समा ही नहीं सकती।
इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे शनाया कपूर और आदर्श गौरव की नई जोड़ी और इसका निर्देशन कर रहे हैं बेजॉय नाम्बियार। फिल्म एक हल्की-फुल्की मुलाकात से शुरू होकर एक सर्वाइवल थ्रिलर में तब्दील हो जाती है, जिसकी पृष्ठभूमि में संगीत, पागलपन और प्रकृति की अनिश्चितता का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
‘तू या मैं’ एक ऐसी कहानी है जो रोमांस और सर्वाइवल को इस तरह मिलाती है कि वह शैली की हर परिभाषा को चुनौती देती है। इसका संगीत, जिसमें रैप, बीट ड्रॉप्स और बेहद प्रभावशाली साउंड डिज़ाइन शामिल है, फिल्म को युवा दर्शकों के लिए एक बोल्ड सिनेमाई अनुभव में बदल देता है।
इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली। फिल्म में राय और शर्मा के जमीन से जुड़े मानवीय ड्रामा और नाम्बियार की स्टाइलिश, रफ-एज फिल्ममेकिंग का गजब का संतुलन नजर आएगा। ‘तू या मैं’ को वेलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज़ किया जाएगा, और इसे पहले से ही अगले साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है।
फिल्म को लेकर अपने विचार साझा करते हुए आनंद एल राय ने कहा, “हर फिल्म के साथ हम इस बात की सीमा को और आगे ले जाना चाहते हैं कि कहानियां कैसी महसूस हो सकती हैं। ‘तू या मैं’ उसी दिशा में एक साहसी और चौंकाने वाला कदम है। भानुशाली स्टूडियोज के साथ इस साझेदारी की शुरुआत को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि वे भी हमारी तरह अप्रत्याशित को खोजने में विश्वास रखते हैं।”
वहीं विनोद भानुशाली ने कहा, “हम जो भी करते हैं, उसके केंद्र में ऐसी कहानियों को सामने लाने की चाह होती है जो दर्शकों को भीतर तक छू जाएं। कलर येलो के साथ हमारी यह साझेदारी रचनात्मक जोखिम और सारगर्भित कंटेंट के प्रति साझा जुनून पर आधारित है। ‘तू या मैं’ के साथ हम एक बेहद रोमांचक, भावनात्मक और असाधारण रूप से साहसी अनुभव में उतर रहे हैं।”
कलर येलो और भानुशाली स्टूडियोज की यह साझेदारी एक ऐसी लाइन-अप तैयार कर रही है जो विविधता, निर्देशन की स्पष्ट दृष्टि और हर मोड़ पर चौंकाने वाली कहानी कहने की क्षमता पर केंद्रित है। यदि ‘तू या मैं’ कोई संकेत है, तो यह साझेदारी अभी शुरुआत भर है और ये पारंपरिक रास्तों पर चलने नहीं आई है।
कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की। शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में है। रिलीज़ के शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। खासकर वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म की कहानी में कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का बढ़िया मेल है।
अक्षय और अरशद की तकरार भरी एक्टिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं सौरभ शुक्ला की दमदार अदाकारी ने फिल्म को और मज़बूत बनाया। हुमा कुरैशी और अमृता राव की मौजूदगी से भी कहानी को ताजगी मिली। कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की।
शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ। इस तरह फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन आंकड़े छू लिए। लेकिन वीकडेज शुरू होते ही कलेक्शन घट गया। सोमवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ और मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपये कमाए।
अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 64.10 करोड़ हो चुका है। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी जॉली एलएलबी 3 के सामने असली चुनौती अब आने वाले दिनों की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म ने अगले वीकेंड पर दोबारा रफ्तार पकड़ी तो यह बड़ी हिट साबित हो सकती है।
खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख को उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पल न केवल शाहरुख के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद भावुक रहा।
पुरस्कार ग्रहण करते समय शाहरुख के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था। राष्ट्रपति से रजत कमल, सर्टिफिकेट और एक लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त करते हुए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। समारोह में मौजूद दर्शकों की तालियों ने इस पल को और भी खास बना दिया।
'जवान' शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता रही है, जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर नए मुकाम तक पहुंचाया। लेकिन इस फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।
शाहरुख के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया। यह उपलब्धि न केवल शाहरुख की मेहनत का नतीजा है बल्कि हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक घड़ी भी कही जा सकती है।
इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। हालांकि, अब यह सीरीज विवादों में फंस गई है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ई-सिगरेट का उपयोग करते दिखे, बिना किसी चेतावनी या डिस्क्लेमर के।
शिकायतकर्ता विनय जोशी ने इस सीन को लेकर NHRC में शिकायत दर्ज कराई। आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई पुलिस को निर्देश दिया कि वे 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्माता, नेटफ्लिक्स और रणबीर कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करें।
इसके अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई और इस प्रकार की सामग्री पर रोक लगाने की मांग की गई। साल 2019 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर बैन लगाया गया था। कानून के तहत ई-सिगरेट का निर्माण, बिक्री और प्रचार वर्जित है।
उल्लंघन करने पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2-3 साल तक की जेल हो सकती है। प्रियांक कानूनगो ने ANI से कहा कि इस सीन के जरिए युवा वर्ग, खासकर नई पीढ़ी को ई-सिगरेट के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और एसएस राजामौली की झलक भी देखने को मिलती है।
National Human Rights Commission (NHRC) has sought an Action Taken Report from the Information and Broadcasting Ministry and Mumbai Police over a complaint against Netflix's web series 'Ba***ds of Bollywood'. The complainant alleged actor Ranbir Kapoor was shown using a banned… pic.twitter.com/rHMn4f6hbJ
— IANS (@ians_india) September 22, 2025
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत 1969 में हुई थी और तब से अब तक 54 फिल्मी हस्तियां यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पिछले साल यह सम्मान मिथुन चक्रवर्ती को मिला था।
भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' इस बार मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को दिया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2023 का यह प्रतिष्ठित सम्मान मोहनलाल के नाम रहेगा। करीब चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय मोहनलाल को ‘कम्प्लीट एक्टर’ कहा जाता है।
1980 में मंजिल विरिंजा पूक्कल से करियर शुरू करने वाले मोहनलाल अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने न केवल मलयालम सिनेमा बल्कि तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। घोषणा के बाद मोहनलाल ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है।
उन्होंने अपने दर्शकों, निर्देशकों और लेखकों के प्रति आभार जताया। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘लालेट्टन’ कहकर बधाइयों की बाढ़ ला दी है। मोहनलाल की चर्चित फिल्मों में कलापानी, भरतम, वनप्रस्थम, लूसिफर जैसी कृतियां शामिल हैं। अभिनय में सहजता और गहराई के कारण उन्हें दर्शकों और समीक्षकों, दोनों का भरपूर प्यार मिला है।
वे पहले ही पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई देते हुए लिखा कि मोहनलाल ने अपने समृद्ध अभिनय और नाट्य सफर से न केवल मलयालम सिनेमा बल्कि भारतीय रंगमंच को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
गौरतलब है कि दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत 1969 में हुई थी और तब से अब तक 54 फिल्मी हस्तियां यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पिछले साल यह सम्मान मिथुन चक्रवर्ती को मिला था।
क्या 'होमबाउंड' पहली बार भारत को ऑस्कर जिताएगी? एक्स पर फैंस इसे 'बॉलीवुड का गेम-चेंजर' बता रहे हैं। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होंगे।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 (98वें अकादमी अवॉर्ड्स) के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 24 विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में से इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने शानदार अभिनय किया है।
'होमबाउंड' उत्तर भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म दोस्ती, महत्वाकांक्षा और सामाजिक दबाव जैसे गहरे विषयों को छूती है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के 'Un Certain Regard' सेक्शन में इसके प्रीमियर को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर सुर्खियां दिलाईं।
भारत में फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। 'FFI' के चेयरमैन एन. चंद्रा ने कहा, होमबाउंड की कहानी और इसकी इंटरनेशनल अपील इसे ऑस्कर के लिए परफेक्ट बनाती है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ये हमारी पूरी टीम के लिए सम्मान का पल है।
भारत 1957 से ऑस्कर में फिल्में भेज रहा है, लेकिन केवल 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' ही नामांकन तक पहुंचीं। क्या 'होमबाउंड' पहली बार भारत को ऑस्कर जिताएगी? X पर फैंस इसे 'बॉलीवुड का गेम-चेंजर' बता रहे हैं। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होंगे।
इस पूरे मामले ने अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दिशा पाटनी के परिवार की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर हुई फायरिंग का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। इस घटना को लेकर गैंगस्टर गोल्डी बरार गिरोह के करीबी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए दो आरोपियों अरुण और रविंद्र को ‘शहीद’ बताया और बदला लेने की धमकी दी।
गौरतलब है कि 11-12 सितंबर की रात दिशा पाटनी के घर के बाहर अज्ञात शूटरों ने गोली चलाई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि शूटर स्थानीय होटलों में ठहरे थे। इसके बाद 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस की मदद से गाजियाबाद में मुठभेड़ में दोनों शूटरों को ढेर कर दिया।
दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वे गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े थे। फिलहाल गैंग के दो अन्य शूटर नकुल और विजय फरार बताए जा रहे हैं। रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि बलिदान है। हमारे भाई धर्म के लिए शहीद हुए हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि 'सनातन धर्म की आड़ में धंधा चल रहा है' और चेतावनी दी कि इसमें शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विवाद की जड़ दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी है। जुलाई-अगस्त 2025 में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर टिप्पणी की थी, जिसे कुछ धार्मिक संतों के खिलाफ अपमानजनक माना गया। हालांकि खुशबू पाटनी ने तुरंत सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
बावजूद इसके, गिरोह ने इस टिप्पणी को मुद्दा बनाकर पाटनी परिवार को निशाना बनाया। इस पूरे मामले ने अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दिशा पाटनी के परिवार की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
कुल मिलाकर, 'इक्का' न केवल सनी देओल की ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी बल्कि यह उनके और अक्षय खन्ना की जोड़ी को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर चमकाने का मौका भी देगी।
बॉलीवुड के पावरफुल स्टार सनी देओल के लिए आने वाला वक्त बेहद खास माना जा रहा है। गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब दर्शक उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स में देखने वाले हैं। 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947' और 'गदर 3' जैसी फिल्मों के साथ-साथ अब सनी देओल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने 'नेटफ्लिक्स इंडिया' के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर साइन की है, जिसका टाइटल फिलहाल ‘इक्का’ रखा गया है। इस फिल्म में उनके साथ एक अहम किरदार निभाएँगे अक्षय खन्ना। खास बात यह है कि दोनों लगभग 28 साल बाद साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इक्का का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा कर रहे हैं, जो 'हिचकी' और 'वी आर फैमिली' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
शुरुआत में चर्चा थी कि यह फिल्म हॉलीवुड की 'डेथ सेंटेंस (2007)' का हिंदी वर्जन होगी, लेकिन बाद में सनी और डायरेक्टर दोनों ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया। अब वे पूरी तरह एक ओरिजनल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म को 2026 में रिलीज़ करने की योजना है।
वहीं दूसरी ओर, अक्षय खन्ना इस वक्त 'धुरंधर' की शूटिंग में बिज़ी हैं, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। उनके पास 'महाकाली' जैसी फिल्में भी लाइन में हैं। कुल मिलाकर, 'इक्का' न केवल सनी देओल की ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी बल्कि यह उनके और अक्षय खन्ना की जोड़ी को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर चमकाने का मौका भी देगी।
जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार भी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म जटाधारा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जटाधारा 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी।
फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर मेकर्स ने लिखा, अंधकार की गहराइयों से, दिव्यता उभरती है। पोस्टर में अच्छाई और बुराई, प्रकाश और अंधकार, मानव इच्छा और ब्रह्मांडीय नियति का संघर्ष दिखाया गया है। जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश और नवीन नेनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा शामिल हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं।
क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। जी स्टूडियो के सीईओ उमेश कुमार बंसल ने कहा कि जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो स्केल, कहानी और दृष्टिकोण को नए स्तर पर ले जाएगा।
वहीं, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि रुस्तम के बाद जी स्टूडियोज के साथ यह उनका एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश करेगा। निर्देशक जोड़ी ने इसे एक लोककथा पर आधारित फिल्म बताया है, जिसमें दैवीय शक्ति और अंधकार के बीच संघर्ष दिखाया जाएगा। फिल्म विश्वास, डर और ब्रह्मांडीय नियति की गहराई से जुड़ी कहानी पेश करेगी।
From the depths of darkness, the divine rises ?#Jatadhara in theatres from Nov 7th 2025 in Telugu & Hindi ? #JatadharaOnNOV7 ?#Awakeningbegins#UmeshKrBansal #PrernaArora @zeestudiossouth @shivin7 #ArunaAgarwal #ShilpaSinghal @kejriwalakshay #RaveenaDeshpaande… pic.twitter.com/306nRa6jYP
— Zee Studios (@ZeeStudios_) September 15, 2025
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नज़र आने वाले हैं। 14 सितंबर को फिल्म का पहला पोस्टर और इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि ‘ओ रोमियो’ को अगले साल वैलेंटाइन डे, यानी 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं। इस बदलाव के साथ शाहिद की फिल्म का रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से होने वाला टकराव भी टल गया है।
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने किया है, जिन्होंने शाहिद के साथ पहले भी कई सफल फिल्में दी हैं। इस बार दोनों की जोड़ी एक्शन और म्यूजिकल से भरपूर फिल्म लेकर आई है।फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी पहली बार जोड़ी बनती नज़र आएंगी।
वहीं, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने किया है। कहानी को रोमांटिक और एक्शन से भरपूर बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।
पोस्टर रिलीज के साथ ही फैन्स में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर का ‘ओ रोमियो’ दर्शकों का कितना दिल जीत पाता है।
O'ROMEO .. this Valentine's Day#SajidNadiadwala Presents
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 14, 2025
A @VishalBhardwaj Film@tripti_dimri23 @nanagpatekar @NGEMovies @WardaNadiadwala @avinashtiw85 @DishPatani #FaridaJalal @VikrantMassey pic.twitter.com/Wyy7bJ0WYq
घर के भीतर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। किसी के घायल होने की प्रारंभिक सूचना नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश के बरेली में मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार के घर के बाहर तड़के फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे इलाके में भारी सनसनी मची। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे सिविल लाइंस के विला नंबर 40 के पास हुई। घर के भीतर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे।
किसी के घायल होने की प्रारंभिक सूचना नहीं मिली। घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की। पोस्ट में कहा गया है कि यह कार्रवाई कथित रूप से संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के प्रति कथित अपमान के जवाब में की गई और साथ ही फिल्म जगत को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसे किसी भी कथित अपमान का अपराधी परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
पोस्ट में धमकी भी दी गई कि यह केवल 'पहला संकेत' था। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सिटी एसपी के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित कर दी हैं और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
प्रारंभिक जांच में फायरिंग स्थल के पास कुछ गोला-बारूद व अन्य सामान बरामद हुए हैं लेकिन हमलावरों की पहचान और उनकी लायलाइयों का पता लगाने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सूचनात्मक सहयोग और शांति बनाए रखने का आह्वान किया है।