देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने साल 2020 के चौथे हफ्ते (25 से 31 जनवरी तक) के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने साल 2020 के चौथे हफ्ते (25 से 31 जनवरी तक) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों पर नजर डालें तो हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘दंगल’ (Dangal) शहरी और ग्रामीण इलाकों के आंकडों को मिलाकर (U+R) नंबर वन पर रहा है। इस चैनल की रेटिंग 1206187 (000s) इम्प्रेशंस रही है। इसी हिसाब से दूसरे नंबर ‘कलर्स’ (Colors) चैनल रहा है, जिसकी रेटिंग 755866 (000s) इम्प्रेशंस रही है। वहीं, तीसरे नंबर ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) का नंबर आया, जिसने 646564 (000s) इम्प्रेशंस जुटाई है। इसी तरह से ‘जी टीवी’ (Zee TV) और सब टीवी (Sab TV) क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर आया, जिनकी रेटिंग 603630 (000s) और 601584 (000s) रही।
‘दंगल’ का लोकप्रिय शो ‘महिमा शनिदेव की’ (Mahima Shanidev Ki) चौथे हफ्ते नंबर-1 पर रहा। इस शो ने 16562 (000s) की रेटिंग जुटाई। वहीं इसी चैनल के अन्य तीन शो ने भी दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की जगह हासिल की। चैनल का ‘बंदिनी’ (Bandini) शो 16242 (000s) इम्प्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ (Baba Aiso Var Dhundo) 16043 (000s) इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर और ‘द्वारकाधीष भगवान श्री कृष्णा’ (Dwarkadeesh Bhagwan Sri Krishna) 15593 (000s) इम्प्रेशंस के साथ चौथे नंबर पर रहा। वहीं, जी टीवी का प्राइम टाइम शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) 14095 (000s) इम्प्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाई।
वहीं, हिन्दी पट्टी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में यदि पे चैनलों की बात की जाए तो यहां ‘कलर्स’ (Colors) चैनल ने एक बार फिर बाजी मार ली है। कलर्स टॉप-10 में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। चैनल की रेटिंग 754805 (000s) इम्प्रेशंस रही है। वहीं ऐसे इलाकों में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) 645327 (000s) इम्प्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर और ‘जी टीवी’ (Zee TV) 602209 (000s) इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर रहा है। सोनी सब और सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर रहे, जिनकी रेटिंग 599954 (000s) और 468339 (000s) इम्प्रेशंस रही है।
वहीं, इस जगह यदि टॉप-5 कार्यक्रमों की बात की जाए तो, ‘जी टीवी’ का प्राइम टाइम शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) 14058 (000s) इम्प्रेशंस के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं ‘कलर्स’ के लोकप्रिय शो ‘नागिन भाग्य का जहरीला खेल’ (Naagin Bhagya Ka Zehrila Khel) ने 12917(000s) इम्प्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई, जबकि ‘जी टीवी’ (Zee TV) का ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) 11918 (000s) इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इसी तरह ‘कलर्स’ का एक अन्य शो ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sardarani) 11426 (000s) इम्प्रेशंस के साथ चौथे नंबर पर और ‘सोनी सब’ का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) 9883 (000s) इम्प्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर रहा।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व सिंगर निक जोनस ने साथ मिलकर हाल ही में 93वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar 2021) के नॉमिनेशंस की घोषणा की थी।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व सिंगर निक जोनस ने साथ मिलकर हाल ही में 93वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar 2021) के नॉमिनेशंस की घोषणा की थी। दोनों को नॉमिनेशंस के ऐलान का जिम्मा दिया गया था। भले ही दोनों स्टार्स के लिये ये बड़ी उपलब्धि रही और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की काफी सराहना भी की थी, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने एक्ट्रेस के ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया। फिर क्या था अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें करारा जवाब दे दिया, जिस पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल प्रियंका की हालिया रिलीज फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ भी अडेप्टेड स्क्रीन-प्ले कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थी, इसी बात को लेकर ऑस्ट्रेलियन पत्रकार पीटर फोर्ड ने प्रियंका की काबिलियत पर सवाल उठाया था।
फोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने प्रियंका-निक की ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स के बाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इन दोनों के प्रति कोई असम्मान नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फिल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन्स की घोषणा करने के काबिल बनाता है।'
No disrespect to these two but I’m not sure their contribution to the movies qualifies them to be announcing Oscar nominees. pic.twitter.com/7UAUE5WsBZ
— Peter Ford (@mrpford) March 15, 2021
इसके बाद प्रियंका ने भी बड़े ही शानदार ढंग से उस पत्रकार को जवाब दिया, जिसके बाद पीटर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। प्रियंका ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी सभी फिल्मों की लिस्ट भी दिखाई और लिखा कि कोई क्वालीफाई कैसे होता है, इस पर आपके विचार जानना चाहूंगी। आपके लिए यहां मेरी 60 से अधिक फिल्मों की लिस्ट है।
Would love your thoughts on what qualifies someone. Here are my 60+ film credentials for your adept consideration @mrpford https://t.co/8TY2sw1dKb pic.twitter.com/T8DnQbtXZG
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 16, 2021
वहीं प्रियंका के पत्रकार को दिए इस करारे जवाब के लिए फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं, मीडिया भी इस पर प्रियंका का खूब समर्थन कर रही है।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने विचार और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैन्स को उनका ये बेहद खास अंदाज खूब पसंद आता है।
दूसरी तरफ फिल्म राइटर अपूर्व असरानी ने भी पीटर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और लिखा कि क्वालीफाई? प्रियंका चोपड़ा ने 80 फिल्मों में काम किया है और इनमें से करीब 13 में वो प्रड्यूसर भी रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
विवादों में घिरी सैफ अली खान की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो ने बिना शर्त माफी मांगी है।
विवादों में घिरी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) ने बिना शर्त माफी मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से इस बारे में एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, ‘हमारे व्युअर्स को हाल ही में रिलीज हुई हमारी वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन आपत्तिजनक लगे, इसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन तमाम सीन को या तो हटा दिया गया या फिर एडिट कर दिया गया है। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन लोगों से माफी मांगते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची।’
इसके अलावा एमेजॉन प्राइम की तरफ से ये भी कहा गया है, ‘हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए और दर्शकों की आस्था का सम्मान करते हुए आगे बेहतर मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दर्शकों की सुविधा के लिए कंपनी की पॉलिसी को लगातार अपडेट करने की जरूरत है।’
बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime) की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी।
गौरतलब है कि ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है। आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
इस वेब सीरीज में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), गौहर खान और कृतिका कामरा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने एमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा था।
विवाद के बीच, 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज के कलाकारों और क्रू मेंबर्स की ओर से माफी जारी की थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वेब सीरीज काल्पनिक है और इसका किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अपर्णा पुरोहित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।
वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के खिलाफ चल रही जांच के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime) की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अपर्णा पुरोहित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। हाई कोर्ट ने ‘तांडव’ के कंटेंट पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका खारिज करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ का कहना था कि हालांकि, आवेदक को पहले इसी तरह के मामले में एक अन्य पीठ द्वारा गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया गया था, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं।
पुरोहित की ओर से दलील देते हुए उनके वकील का कहना था कि वेब श्रृंखला केवल काल्पनिक है और उनकी मुवक्किल का किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। वहीं, राज्य सरकार के वकील ने तर्क दिया कि देश भर में विवादित वेब श्रृंखला से संबंधित कुल दस एफआईआर और चार आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। यह दर्शाता है कि आवेदक के आचरण से केवल एक व्यक्ति प्रभावित नहीं होता है, बल्कि देश भर के कई लोगों ने महसूस किया है कि वेब श्रृंखला आक्रामक है और इसलिए उन्होंने एफआईआर/ शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है। आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अपर्णा पुरोहित की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।'सोनी सब' आठ मार्च से एक नए शो का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। इस शो का प्रसारण सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रोजाना रात दस बजे किया जाएगा।
'सोनी सब' (SONY SAB) आठ मार्च से एक नए शो 'जीजाजी छत पर कोई है' (Jijaji Chhat Parr Koii Hai) का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। इस शो का प्रसारण सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रोजाना रात दस बजे किया जाएगा। दरअसल, इस शो को ‘जीजाजी छत पर हैं’ शो की सफलता के बाद नए अवतार में नए टाइटल से पेश किया जा रहा है। इस शो में परिवारों की पुरानी दुश्मनी वाली एक क्लासिक कहानी दिखाई जाएगी। इसमें जल्दीराम और जिंदल परिवार के बीच एक पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। संपत्ति का यह विवाद दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी की वजह बन जाता है, वहीं इस पुश्तैनी हवेली में एक रहस्य भी दाखिल होता है।
जल्दीराम और जिंदल परिवार के बीच जगह के बंटवारे को लेकर लगातार बहस होती रहती है। एक के पास रेस्टोरेंट है और एक के पास गैराज है। इनके रोज-रोज झगड़ों से बड़ी मजेदार कहानियां पैदा होंगी, जो कि कहानी को एंटरटेनिंग बनाएंगी।
अभिनेत्री हिबा नवाब सीरियल में लीड अभिनेत्रा का रोल निभाएंगी। वह शो में जल्दीराम की बेटी सीपी का रोल निभाएंगी। वहीं अभिनेता शुभाशीष झा मेल लीड रोल में नजर आएंगे। वह इस शो में जितेंद्र जामवंत जिंदल उर्फ जीजाजी का किरदार निभा रहे हैं। जीजाजी फ्रेंचाइची के साथ एक्टर अनूप उपाध्याय भी वापसी कर रहे हैं। वह वह जल्दीराम स्वीट्स के मालिक जल्दीराम के रूप में नजर आएंगे।
इस बारे में 'सोनी सब' के बिजनेस हेड नीरज व्यास का कहा है, ‘इस शो के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जीजाजी छत पर कोई है की लॉन्चिंग इस बात का प्रमाण है कि शो को दर्शकों की बेहद मांग पर फिर नए रूप में शुरू किया जा रहा है। मेरा मानना है कि यह शो सोनी सब के कंटेंट को और समृद्ध बनाएगा।’ इस शो का पहला टीजर हाल ही में सोनी सब के चैनल पर रिलीज किया गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।Do parivaron mein hai ek Haveli ke liye Jhagda, jis par mandrata hai anjana sa ek Khatra!
— SAB TV (@sabtv) February 12, 2021
Gazab hain yahan kirdaar, Aur anokhi hai inki Takraar.... toh ho jaaiye taiyyar kyunki...
’Jijaji Chhat Parr Koii Hai’ is coming soon, sirf Sony SAB par.#ComingSoon #JijajiChhatParrKoiiHai pic.twitter.com/Lbwhlfxyjb
सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा।
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media Network’ ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘इशारा’ (ISHARA) लॉन्च करने की घोषणा की है। सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा। इस लॉन्चिंग के बारे में ‘IN10 Media Network’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘हम विभिन्न जॉनर्स और प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने के क्रम में ‘इशारा’ चैनल को शामिल करने के लिए बहुत खुश हैं। जनरल एंटरटेनमेंट जॉनर काफी बड़ा जॉनर है और हम भी इसमें अपनी हिस्सेदारी शामिल करना चाहते हैं।’
‘इशारा’ के पास तमाम प्रॉडक्शन हाउसेज जैसे- Hats Off Productions, Peninsula Pictures, Juggernaut Productions, Keylight Productions आदि के शो हैं। विकास के विभिन्न चरणों में हिंदी भाषी बाजार में व्यापक कवरेज के साथ ‘इशारा’ सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। चैनल की लॉन्चिंग पर पांच ऑरिजिनल शो का डेब्यू किया जाएगा। इनमें Paapnaashini Ganga, Faraar Kab Tak, Agni-Vayu, Humkadam और Janani शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अदालत ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
विवादों में घिरी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) को थोड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरुवार को अपने आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस मामले में अंतिम आदेश नहीं आ जाता, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित के खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई (coercive action) नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही जस्टिस सिद्धार्थ की खंडपीठ ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। पुरोहित की ओर से दलील देते हुए उनके वकील ने कहा कि वेब श्रृंखला केवल काल्पनिक है और उनकी मुवक्किल का किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है। ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अपर्णा पुरोहित की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप और विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर के बाद इस प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज में से दो विवादास्पद दृश्यों को काटना पड़ा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कपिल शर्मा शो के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर है। दरअसल, यह शो बंद हो रहा है...
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं। लॉकडाउन के बाद से ये शो फिर से शुरू हुआ और लगातार फैन्स का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन इस बीच कपिल शर्मा शो के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर है। दरअसल, यह शो बंद हो रहा है, लेकिन घबराए नहीं, क्योंकि आपको बता दें कि ये शो हमेशा के लिए नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए ही ऑफएयर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये सीजन अब ऑफ एयर होने जा रहा है। शो को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। इस सीजन के खत्म होने के बाद इसका दूसरा सीजन भी लाया जाएगा, लेकिन तब तक फैन्स को इस शो के फ्रेश एपिसोड्स के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
लॉकडाउन के बाद से कपिल शर्मा शो बिना ऑडियंस के ही हो रहा है, लेकिन फिर भी शो की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है और शो को लोगों का बहुत सपोर्ट भी मिलता रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में वापसी करेंगे और वह भी नए रंग रूप के साथ। ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
कुछ दिनों पहले कपिल ने खुद ये अनाउंसमेंट की थी कि वो नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं। हालांकि वो नए शो में नजर आएंगे या फिर नई फिल्म करने वाले हैं इसकी उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लिहाजा मुमकिन हो सकता है कि ये ब्रेक इसी फैसले के तहत लिया गया हो।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime) और इस वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिवादियों से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी अर्जी में याचिकाकर्ता एस.के.कुमार ने कहा है कि वेब सीरीज में मिर्जापुर शहर को आतंकी और अवैध गतिविधियों में लिप्त शहर दिखाया गया है जो जनपद की छवि को खराब करता है।
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘तांडव’, MIB ने एमेजॉन से मांगा स्पष्टीकरण
बता दें कि इससे पहले मिर्जापुर निवासी अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर इस वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंडलिया के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि इन दिनों एमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप और विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर के बाद इस प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज में से दो विवादास्पद दृश्यों को काटना पड़ा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है। दरअसल राजनीति विषय पर केंद्रित इस ड्रामा सीरीज पर हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगा है। तमाम शिकायतों के बाद अब सूचना प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) सख्त नजर आ रहा है। मंत्रालय ने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) के अधिकारियों से सफाई मांगी है।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इसलिए संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब किया गया है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है।
सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में अलग-अलग पुलिस स्टेशन में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इन शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। साथ ही यह भी आरोप लगा है कि इस वेब सीरीज में देश को बांटने वाले लोगों का गुणगान किया गया है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है और बैन करने की मांग काफी जोरों से हो रही है। ट्विटर पर #BoycottTandav को ट्रेंड कराया जा रहा है।
वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को एमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा जा रहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर एमेजॉन प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, ताकि हिंदू देवी-देवताओं का मजाक ना उड़ाया जा सके। कोटक के पत्र और देश के अलग-अलग हिस्सों में सीरीज को लेकर दर्ज हुई शिकायतों के बाद मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया।
इसके अलावा रविवार को बीजेपी नेता राम कदम ने भी सीरीज को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, यह सीरीज हिंदू महासभा के निशाने पर भी है। ऑल इंडिया हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने इस फिल्म के एक सीन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, वह इस सीरीज को लेकर इतने नाराज हैं कि उन्होंने यह तक कह डाला कि जो लोग हिंदी सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते हैं, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत 'तांडव' (Tandav) का शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टह ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। ‘बार्क’ (BARC) की ओर से जारी नवीनतम डाटा के अनुसार, अपनी लॉन्चिंग के दिन और पहले हफ्ते में न सिर्फ हिंदी भाषी मार्केट, बल्कि तमिल और तेलुगू मार्केट में भी इस शो की व्युअरशिप सबसे ज्यादा रही।
‘बार्क इंडिया’ की ओर से जारी डाटा के अनुसार ‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन14’ (हिंदी) ने अपनी लॉन्चिंग वाले दिन 1.4 बिलियन व्युइंग मिनट (viewing minutes) दर्ज किए। वहीं, तमिल में ‘स्टार विजय’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन 4’ ने 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। इसके अलावा ‘स्टार मां’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने भी 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
यदि शुरुआती सप्ताह की बात करें तो ‘बार्क इंडिया’ डाटा के अनुसार औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (हिंदी) ने 3.9 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। वहीं, इस हफ्ते में औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (तमिल) ने 1.7 बिलियन व्युइंग मिनट और ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने 1.3 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।