बॉक्स ऑफिस को मिड-साइज मूवीज ने दिया बूस्ट, 2025 की पहली छमाही में 14% की ग्रोथ

2025 की पहली छमाही में 5,723 करोड़ रुपये की कमाई के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस ने बनाया नया रिकॉर्ड, हिंदी सिनेमा टॉप पर और मंझौली फिल्मों का दबदबा बढ़ा

Last Modified:
Monday, 21 July, 2025
Movies88445


कंचन श्रीवास्तव, सीनियर एडिटर, एक्सचेंज4मीडिया ।।

2025 की पहली छमाही में भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस ने 5,723 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 14% की वृद्धि को दर्शाता है। Ormax Media की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जून 2025 के बीच 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जबकि 2024 की पहली छमाही में यह संख्या सिर्फ 10 थी।

Ormax का अनुमान है कि अगर यह रुझान जारी रहा, तो भारत 2025 में लगभग 13,500 करोड़ रुपये के साथ अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना सकता है, बशर्ते साल के दूसरे हिस्से में प्रदर्शन सामान्य रहे।

‘छावा’ ने मारी बाजी, लेकिन मंझोली फिल्मों का बढ़ा प्रभाव

जहां छावा ने 693 करोड़ रुपये की कमाई कर चार्ट में टॉप किया, वहीं इस अवधि में सिर्फ एक ही फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इसका अर्थ है कि बॉक्स ऑफिस अब कुछ चुनिंदा मेगा-ब्लॉकबस्टर्स पर निर्भर नहीं रह गया है, बल्कि मंझोले बजट की कई फिल्मों की स्थिर कमाई से समग्र कारोबार को ताकत मिल रही है।

यह संकेत है कि सिनेमा हाल की दर्शक संख्या अब बड़े आयोजनों पर नहीं, बल्कि निरंतर दर्शक खिंचाव वाली विविध फिल्मों पर निर्भर हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस एक अधिक संतुलित और स्थिर स्वरूप ग्रहण कर रहा है।

तमिल और हॉलीवुड सिनेमा का उभार

2024 की पहली छमाही में जहां एक भी तमिल फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश नहीं किया था, वहीं 2025 के पहले छह महीनों में तीन तमिल फिल्मों ने यह मुकाम हासिल किया। इसी तरह, हॉलीवुड फिल्मों की हिस्सेदारी भी दोगुनी हो गई (6% से बढ़कर 13% हो गई) Deadpool & Wolverine और Inside Out 2 जैसी फिल्मों की सफलता की बदौलत।

2025 की पहली छमाही में टॉप-10 फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस में योगदान 39% रहा, जो 2024 की पहली छमाही के 44% से कम है। Ormax के विश्लेषकों का मानना है कि इससे साफ है कि अब एक ज्यादा स्वस्थ और संतुलित बॉक्स ऑफिस परिदृश्य उभर रहा है।

मंझोली फिल्मों की भागीदारी से जोखिम हुआ कम

मंझोले बजट की फिल्मों की बढ़ती भागीदारी ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रभुत्व को संतुलित किया है, जिससे बड़ी फिल्मों के असफल होने पर बॉक्स ऑफिस को झेलने वाली अस्थिरता में कमी आई है। Ormax के मुताबिक, निर्माता और वितरकों के लिए संदेश स्पष्ट है कि यदि वे रीजनल और जॉनर-केंद्रित फिल्मों पर ध्यान दें तो बिना बड़े सितारों वाली फिल्मों से भी स्थायी मुनाफा कमाया जा सकता है।

हिंदी सिनेमा शीर्ष पर, तेलुगु दूसरे नंबर पर

2025 की पहली छमाही में हिंदी सिनेमा ने एक बार फिर भारतीय बॉक्स ऑफिस में अपना दबदबा कायम किया और 38% हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा, जो 2024 में 33% थी। इस बढ़त का सबसे बड़ा कारण छावा की जबरदस्त सफलता रही, जिसने अकेले 693 करोड़ रुपये कमाए।

तेलुगु सिनेमा दक्षिण भारत में प्रमुख शक्ति बना रहा और पूरे भारत के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब एक-तिहाई का योगदान दिया। तमिल सिनेमा ने भी उल्लेखनीय वापसी की, जहां छह महीनों में ही तीन फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जबकि 2024 में यह संख्या शून्य थी।

कन्नड़ और मलयालम सिनेमा की स्थिरता

इस बीच, कन्नड़ और मलयालम भाषा की क्षेत्रीय फिल्मों ने अपने-अपने घरेलू बाजारों में निरंतर प्रदर्शन के साथ अपनी मजबूती बनाए रखी। यह भारत के बहुभाषी सिनेमा परिदृश्य की विविधता और लचीलापन दर्शाता है।

जून में ‘सितारे जमीन पर’ ने की सबसे ज्यादा कमाई

जून 2025 का महीना भी भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए स्थिर रहा, जिसमें कुल कमाई 900 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई, जिसमें उन फिल्मों की अनुमानित भविष्य की कमाई भी शामिल है जो अभी भी सिनेमाघरों में चल रही हैं।

आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर जून की सबसे बड़ी हिट रही, जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा Kuberaa (तमिल/तेलुगु) और F1: The Movie (हॉलीवुड) ने भी इस महीने की कमाई में अहम योगदान दिया।

2025 की पहली छमाही ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय दर्शक अब सिर्फ बड़े सितारों पर निर्भर नहीं हैं। विविध भाषाओं और शैलियों की फिल्मों को मिल रही सफलता इस बात का संकेत है कि एक अधिक समावेशी, स्थिर और संतुलित फिल्म उद्योग आकार ले रहा है—जहां कंटेंट ही असली स्टार बनता जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुझे जानबूझकर देशद्रोही की छवि में पेश किया गया : दिलजीत दोसांझ

मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।

Last Modified:
Thursday, 25 September, 2025
diljeet

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' और पाकिस्तानी अभिनेत्री 'हानिया आमिर' संग काम को लेकर उठे विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। मलेशिया में अपने 'ओरा टूर' के दौरान दिलजीत ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी और साथ ही मीडिया पर भी तीखा निशाना साधा।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिलजीत मंच से कहते दिखे, वो मेरे देश का झंडा है, हमेशा सम्मान करो। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग आतंकी हमले से पहले हो गई थी और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच उसके बाद खेला गया था।

उनका कहना था कि कई सवालों के जवाब उनके पास मौजूद थे, लेकिन उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा। दिलजीत ने राष्ट्रीय मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर 'देशद्रोही' की छवि में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते।

पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हमेशा आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलने की दुआ करते हैं। दिलजीत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में गिरावट जारी, वीकडेज में धीमी रफ्तार

कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की। शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 24 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 24 September, 2025
jollyllb3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में है। रिलीज़ के शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। खासकर वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म की कहानी में कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का बढ़िया मेल है।

अक्षय और अरशद की तकरार भरी एक्टिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं सौरभ शुक्ला की दमदार अदाकारी ने फिल्म को और मज़बूत बनाया। हुमा कुरैशी और अमृता राव की मौजूदगी से भी कहानी को ताजगी मिली। कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ की ओपनिंग की।

शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ। इस तरह फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन आंकड़े छू लिए। लेकिन वीकडेज शुरू होते ही कलेक्शन घट गया। सोमवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ और मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपये कमाए।

अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 64.10 करोड़ हो चुका है। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी जॉली एलएलबी 3 के सामने असली चुनौती अब आने वाले दिनों की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म ने अगले वीकेंड पर दोबारा रफ्तार पकड़ी तो यह बड़ी हिट साबित हो सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

33 साल बाद शाहरुख का सपना पूरा, मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 24 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 24 September, 2025
shahrukhkhan

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख को उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पल न केवल शाहरुख के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद भावुक रहा।

पुरस्कार ग्रहण करते समय शाहरुख के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था। राष्ट्रपति से रजत कमल, सर्टिफिकेट और एक लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त करते हुए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। समारोह में मौजूद दर्शकों की तालियों ने इस पल को और भी खास बना दिया।

'जवान' शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता रही है, जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर नए मुकाम तक पहुंचाया। लेकिन इस फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। खुद शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनका सपना है, और 33 साल की लंबी मेहनत के बाद यह सपना आखिरकार सच हो गया।

शाहरुख के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया। यह उपलब्धि न केवल शाहरुख की मेहनत का नतीजा है बल्कि हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक घड़ी भी कही जा सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विवाद में आर्यन खान की वेब सीरीज: रणबीर कपूर के इस दृश्य पर मचा बवाल

इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।

Last Modified:
Tuesday, 23 September, 2025
ranbirkapoor

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। हालांकि, अब यह सीरीज विवादों में फंस गई है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ई-सिगरेट का उपयोग करते दिखे, बिना किसी चेतावनी या डिस्क्लेमर के।

शिकायतकर्ता विनय जोशी ने इस सीन को लेकर NHRC में शिकायत दर्ज कराई। आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई पुलिस को निर्देश दिया कि वे 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्माता, नेटफ्लिक्स और रणबीर कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करें।

इसके अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई और इस प्रकार की सामग्री पर रोक लगाने की मांग की गई। साल 2019 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर बैन लगाया गया था। कानून के तहत ई-सिगरेट का निर्माण, बिक्री और प्रचार वर्जित है।

उल्लंघन करने पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2-3 साल तक की जेल हो सकती है। प्रियांक कानूनगो ने ANI से कहा कि इस सीन के जरिए युवा वर्ग, खासकर नई पीढ़ी को ई-सिगरेट के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन खान की मां गौरी खान ने किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और एसएस राजामौली की झलक भी देखने को मिलती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड'

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत 1969 में हुई थी और तब से अब तक 54 फिल्मी हस्तियां यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पिछले साल यह सम्मान मिथुन चक्रवर्ती को मिला था।

Last Modified:
Monday, 22 September, 2025
mohanlal

भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' इस बार मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को दिया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2023 का यह प्रतिष्ठित सम्मान मोहनलाल के नाम रहेगा। करीब चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय मोहनलाल को ‘कम्प्लीट एक्टर’ कहा जाता है।

1980 में मंजिल विरिंजा पूक्कल से करियर शुरू करने वाले मोहनलाल अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने न केवल मलयालम सिनेमा बल्कि तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। घोषणा के बाद मोहनलाल ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है।

उन्होंने अपने दर्शकों, निर्देशकों और लेखकों के प्रति आभार जताया। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘लालेट्टन’ कहकर बधाइयों की बाढ़ ला दी है। मोहनलाल की चर्चित फिल्मों में कलापानी, भरतम, वनप्रस्थम, लूसिफर जैसी कृतियां शामिल हैं। अभिनय में सहजता और गहराई के कारण उन्हें दर्शकों और समीक्षकों, दोनों का भरपूर प्यार मिला है।

वे पहले ही पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई देते हुए लिखा कि मोहनलाल ने अपने समृद्ध अभिनय और नाट्य सफर से न केवल मलयालम सिनेमा बल्कि भारतीय रंगमंच को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

गौरतलब है कि दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत 1969 में हुई थी और तब से अब तक 54 फिल्मी हस्तियां यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पिछले साल यह सम्मान मिथुन चक्रवर्ती को मिला था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री

क्या 'होमबाउंड' पहली बार भारत को ऑस्कर जिताएगी? एक्स पर फैंस इसे 'बॉलीवुड का गेम-चेंजर' बता रहे हैं। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होंगे।

Last Modified:
Saturday, 20 September, 2025
homebound

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 (98वें अकादमी अवॉर्ड्स) के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 24 विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में से इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने शानदार अभिनय किया है।

'होमबाउंड' उत्तर भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म दोस्ती, महत्वाकांक्षा और सामाजिक दबाव जैसे गहरे विषयों को छूती है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के 'Un Certain Regard' सेक्शन में इसके प्रीमियर को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर सुर्खियां दिलाईं।

भारत में फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। 'FFI' के चेयरमैन एन. चंद्रा ने कहा, होमबाउंड की कहानी और इसकी इंटरनेशनल अपील इसे ऑस्कर के लिए परफेक्ट बनाती है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ये हमारी पूरी टीम के लिए सम्मान का पल है।

भारत 1957 से ऑस्कर में फिल्में भेज रहा है, लेकिन केवल 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' ही नामांकन तक पहुंचीं। क्या 'होमबाउंड' पहली बार भारत को ऑस्कर जिताएगी? X पर फैंस इसे 'बॉलीवुड का गेम-चेंजर' बता रहे हैं। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिशा पाटनी के घर गोलीबारी करने वालों का एनकाउंटर: रोहित गोदारा ने फिर दी धमकी

इस पूरे मामले ने अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दिशा पाटनी के परिवार की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

Last Modified:
Friday, 19 September, 2025
dishapatni

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर हुई फायरिंग का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। इस घटना को लेकर गैंगस्टर गोल्डी बरार गिरोह के करीबी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए दो आरोपियों अरुण और रविंद्र को ‘शहीद’ बताया और बदला लेने की धमकी दी।

गौरतलब है कि 11-12 सितंबर की रात दिशा पाटनी के घर के बाहर अज्ञात शूटरों ने गोली चलाई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि शूटर स्थानीय होटलों में ठहरे थे। इसके बाद 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस की मदद से गाजियाबाद में मुठभेड़ में दोनों शूटरों को ढेर कर दिया।

दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वे गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े थे। फिलहाल गैंग के दो अन्य शूटर नकुल और विजय फरार बताए जा रहे हैं। रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि बलिदान है। हमारे भाई धर्म के लिए शहीद हुए हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि 'सनातन धर्म की आड़ में धंधा चल रहा है' और चेतावनी दी कि इसमें शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विवाद की जड़ दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी है। जुलाई-अगस्त 2025 में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर टिप्पणी की थी, जिसे कुछ धार्मिक संतों के खिलाफ अपमानजनक माना गया। हालांकि खुशबू पाटनी ने तुरंत सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

बावजूद इसके, गिरोह ने इस टिप्पणी को मुद्दा बनाकर पाटनी परिवार को निशाना बनाया। इस पूरे मामले ने अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दिशा पाटनी के परिवार की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT पर धमाका करेंगे सनी देओल, नेटफ्लिक्स के साथ की ये बड़ी डील

कुल मिलाकर, 'इक्का' न केवल सनी देओल की ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी बल्कि यह उनके और अक्षय खन्ना की जोड़ी को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर चमकाने का मौका भी देगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 17 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 17 September, 2025
netflixmovieikka

बॉलीवुड के पावरफुल स्टार सनी देओल के लिए आने वाला वक्त बेहद खास माना जा रहा है। गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब दर्शक उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स में देखने वाले हैं। 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947' और 'गदर 3' जैसी फिल्मों के साथ-साथ अब सनी देओल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने 'नेटफ्लिक्स इंडिया' के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर साइन की है, जिसका टाइटल फिलहाल ‘इक्का’ रखा गया है। इस फिल्म में उनके साथ एक अहम किरदार निभाएँगे अक्षय खन्ना। खास बात यह है कि दोनों लगभग 28 साल बाद साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इक्का का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा कर रहे हैं, जो 'हिचकी' और 'वी आर फैमिली' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

शुरुआत में चर्चा थी कि यह फिल्म हॉलीवुड की 'डेथ सेंटेंस (2007)' का हिंदी वर्जन होगी, लेकिन बाद में सनी और डायरेक्टर दोनों ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया। अब वे पूरी तरह एक ओरिजनल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म को 2026 में रिलीज़ करने की योजना है।

वहीं दूसरी ओर, अक्षय खन्ना इस वक्त 'धुरंधर' की शूटिंग में बिज़ी हैं, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। उनके पास 'महाकाली' जैसी फिल्में भी लाइन में हैं। कुल मिलाकर, 'इक्का' न केवल सनी देओल की ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी बल्कि यह उनके और अक्षय खन्ना की जोड़ी को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर चमकाने का मौका भी देगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ की रिलीज डेट का ऐलान

जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार भी हैं।

Last Modified:
Tuesday, 16 September, 2025
jatadhara

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म जटाधारा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जटाधारा 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी।

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर मेकर्स ने लिखा, अंधकार की गहराइयों से, दिव्यता उभरती है। पोस्टर में अच्छाई और बुराई, प्रकाश और अंधकार, मानव इच्छा और ब्रह्मांडीय नियति का संघर्ष दिखाया गया है। जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश और नवीन नेनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा शामिल हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं।

क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। जी स्टूडियो के सीईओ उमेश कुमार बंसल ने कहा कि जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो स्केल, कहानी और दृष्टिकोण को नए स्तर पर ले जाएगा।

वहीं, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि रुस्तम के बाद जी स्टूडियोज के साथ यह उनका एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश करेगा। निर्देशक जोड़ी ने इसे एक लोककथा पर आधारित फिल्म बताया है, जिसमें दैवीय शक्ति और अंधकार के बीच संघर्ष दिखाया जाएगा। फिल्म विश्वास, डर और ब्रह्मांडीय नियति की गहराई से जुड़ी कहानी पेश करेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ अब 14 फरवरी 2026 को होगी रिलीज

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं।

Last Modified:
Monday, 15 September, 2025
shahidkapoor

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नज़र आने वाले हैं। 14 सितंबर को फिल्म का पहला पोस्टर और इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि ‘ओ रोमियो’ को अगले साल वैलेंटाइन डे, यानी 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं। इस बदलाव के साथ शाहिद की फिल्म का रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से होने वाला टकराव भी टल गया है।

‘ओ रोमियो’ का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने किया है, जिन्होंने शाहिद के साथ पहले भी कई सफल फिल्में दी हैं। इस बार दोनों की जोड़ी एक्शन और म्यूजिकल से भरपूर फिल्म लेकर आई है।फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी पहली बार जोड़ी बनती नज़र आएंगी।

वहीं, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने किया है। कहानी को रोमांटिक और एक्शन से भरपूर बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।

पोस्टर रिलीज के साथ ही फैन्स में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर का ‘ओ रोमियो’ दर्शकों का कितना दिल जीत पाता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए