बार्क इंडिया की घोषणा का कई लोगों ने किया स्वागत तो कुछ ने की आलोचना
देश में टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया ने घोषणा की है कि जल्द ही वह फ्री और पेड प्लेटफॉर्म्स की व्युअरशिप की रिपोर्टिंग अलग-अलग करना शुरू करेगी। बार्क इंडिया के अनुसार इसकी शुरुआत 27वें हफ्ते (29 जून-पांच जुलाई) से की जाएगी। नई व्यवस्था के इसे शहरी (Urban) और ग्रामीण (Rural) कैटेगरी के ऊपर रखा जाएगा और प्लानिंग व विश्लेषण के लिए यह सभी सबस्क्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह संबंधित जॉनर्स में वेबसाइट पर पब्लिश भी की जाएगी।
हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने बार्क की इस घोषणा के बारे में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों से बात कर उनके विचार जानने चाहे। इस बारे में ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एमडी और सीईओ रितु धवन का कहना है, फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उनका कहना है कि इस तरह की कवायद से बार्क की टीम को अन्य जानकारी जुटाने में काफी मदद मिलेगी। चूंकि ग्रामीण मार्केट्स में फ्री डिश और उसका प्रभाव काफी अधिक है, ऐसे में वहां के मार्केट्स के डाटा जुटाने में यह काफी मददगार साबित होगी। इसके अलावा पे चैनल्स खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की व्युअरशिप के बारे में काफी अंदरूनी जानकारी सामने आएगी।’
दरअसल, फ्री कनेक्शन के तहत घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए एक बार में थोड़ी सी फीस देनी होती है। इन क्षेत्रों में अधिकांश घरों में डीडी फ्री डिश ही है। इसके तहत हर महीने सबस्क्रिप्शन शुल्क नहीं लगता है। जबकि पे कनेक्शन के तहत सबस्क्राइबर्स को सेट टॉप बॉक्स के इंस्टॉलेशन के समय कुछ पैसा देना होता है, इसके बाद उसे हर महीने सबस्क्रिप्शन फीस देनी होती है। रितु धवन की तरह ‘सब’ (SAB) ग्रुप के सीईओ मानवा ढांडा का भी कुछ ऐसा ही मानना है। उनका कहना है, ‘इस कदम के बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगा। यह तो समय ही बताएगा कि इससे फ्री डिश ब्रॉडकास्टर्स को फायदा होगा अथवा नहीं। पेड कंज्यूमर्स के मुकाबले एडवर्टाइजर्स को अब फ्री डिश कंज्यूमर्स पर भी ध्यान देना होगा।’
उनका कहना है, ‘ब्रॉडकास्टर्स को सभी सेगमेंट में बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए। मेरा मानना है कि यह कदम उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा और ब्रॉडकास्टर्स के व्यावसायिक अवसरों पर विपरीत प्रभाव नहीं डालेगा।’ माना जा रहा है कि पे और फ्री प्लेटफॉर्म की व्युअरशिप की अलग-अलग रिपोर्टिंग से टार्गेट पर फोकस करने में मदद मिलेगी। इसके बाद एडवर्टाइजर्स ज्यादा प्रभावी रूप से अपने प्लान तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा कंटेंट और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा बेहतर तरीके से निर्णय ले सकते हैं।
बार्क इंडिया के इस कदम के जहां कई लोगों ने स्वागत किया है, वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। बार्क इंडिया के इस कदम से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए इंडस्ट्री से जुड़े एक दिग्गज ने कहा, ‘बार्क मनमाने ढंग से कैसे इस बारे में निर्णय ले सकता है? क्या उन्होंने इस बारे में इंडस्ट्री में चर्चा की अथवा किसी खुले मंच पर या आम वार्षिक बैठक में इस मामले को रखा? उनकी रिपोर्टिंग में हम सभी हिस्सेदार हैं, मुझे नहीं पता कि इस रिपोर्टिंग का किस तरह प्रभाव पड़ेगा? यह सिर्फ डाटा को तैयार करने का मामला नहीं हैं, बल्कि यह भी सोचना चाहिए कि इंडस्ट्री इस डाटा को किस तरह से देखेगी। इंडस्ट्री में इस तरह के किसी भी कदम का स्वागत है, लेकिन वे हर दो-तीन हफ्ते में बदलाव कर रहे हैं। कभी लैंडिंग पेज को शामिल किया जाता है, कभी नहीं। इस तरह के कदम उठाने से रेटिंग एजेंसी की विश्वसनीयता खत्म हो जाती है।’
वहीं, बार्क इंडिया के सीईओ पार्थो दासगुप्ता का कहना है कि इस बारे में मार्केट की ओर से मांग जोर पकड़ रही थी कि घरों में पे और फ्री कनेक्शन की व्युअरशिप की रिपोर्टिंग अलग-अलग होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के कदम उठाने से पहले हमने मार्केट का फीडबैक लिया है। हमारा मानना है कि हमने सही दिशा में कदम बढ़ाया है, ताकि इंडस्ट्री उपभोग के पैटर्न को अच्छे से समझ सके और उसी हिसाब से प्लान तैयार कर सके।’
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सेलिना ने उस वक्त इस पर नाराजगी जताई थी
लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना चुकीं फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने सेलिना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। समीक्षक ने चरित्र पर सवाल उठाते हुए सेलिना पर अभिनेता फिरोज खान और फरदीन खान, दोनों के साथ सोने का इल्जाम लगाकर सनसनी मचा दी थी। सेलिना ने उस वक्त इस पर नाराजगी जताई थी और इसकी शिकायत तब राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी, जहां से ये मुद्दा उठा और आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसे विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया।
सेलिना जेटली ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने इस मुद्दे को उठाया है और इसकी तुरंत जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।
सेलिना ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है। उन्होंने उस चिट्ठी की एक तस्वीर पोस्ट की जो विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को भेजा था। रविवार को सेलिना ने लिखा, 'कुछ महीने पहले खुद को हिंदी फिल्म समीक्षक कहने वाले उमैर संधू नाम के पाकिस्तानी ने मेरे बारे में झूठे और भयानक दावे किए। उसने मेरे मेंटॉर फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान के साथ मेरे संबंधों को लेकर बेतुके आरोप लगाए। इसके अलावा उसने ऑस्ट्रिया में भी मुझे और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाया। उस वक्त उसकी हैरेसमेंट भरी बातों और फेक क्लेम्स पर मैंने रिप्लाई किया था, जो पाकिस्तान में भी वायरल हो गया था और वहां के लोगों ने भी मेरा सपोर्ट किया था, जो उसके ट्वीट से हैरान थे।'
सेलिना ने बताया कि उमैर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, लेकिन वह पाकिस्तान में कहीं छिपा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां से भी वो मेरे कैरेक्टर पर कमेंट कर रहा है, जिसके बाद इस मैंने मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग में ले जाने का फैसला किया। आयोग ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को एक चिट्ठी भेजी। विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने इस मामले को उठाया और कहा कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए।
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ मेरे कैरेक्टर के लिए नहीं है, बल्कि मेरी इंट्रेग्रिटी, मेरे मदरहुड, मेरी फैमिली और सबसे ज़्यादा मेरे मेंटर और गॉडफादर मिस्टर फिरोज खान के लिए है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह मेरे मेंटर, दोस्त और गाइड थे। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि उनसे मुझे इतना प्यार, सम्मान और करियर के लिए गाइडेंस मिला। मैं एक सैनिक की बेटी हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ूंगी। मैं उस शख्स को सबक सिखाने पाकिस्तान तक भी जा सकती हूं।
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। दरअसल, इसकी वजह है शो से जुड़े कई लोगों का अलग हो जाना
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई महीनों से सुर्खियों में है। दरअसल, इसकी वजह है शो से जुड़े कई लोगों का अलग हो जाना। अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा का, जिन्होंने शो से ऑफिशियली रिजाइन कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया का कहना है कि उन्हें 8 महीने हो गए हैं और मेकर्स ने उन्हें नहीं बुलाया है और न ही उन्हें ये जानकारी दी है कि वह शो का हिस्सा हैं भी या नहीं। प्रिया का कहना है कि उन्होंने असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहिल रमानी से उनके प्लान के बारे में पूछने के लिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने उनके मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया। इसीलिए उन्हें रिजाइन करना पड़ा। प्रिया ने कहा कि उन्होंने इसका भी रिप्लाई नहीं दिया।
प्रिया आहूजा ने शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी पर उनके पति मालव राजदा के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। प्रिया ने बताया कि उनके पति ने जब शो को छोड़ दिया, तभी उन्हें भी इस शो से बाहर निकाल दिया गया, जो कि असित कुमार मोदी ने संभवतः पहले से तय कर रखा था। मालव राजदा शो के पूर्व डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद प्रिया को भी शो पर नहीं बुलाया गया।
प्रिया ने यह भी जिक्र किया कि उनके पति के साथ कई बार दुर्व्यवहार किया गया था, जिससे वह काफी परेशान थीं। इससे पहले भी कई सितारे इस शो को छोड़कर जा चुके हैं और उन्होंने भी प्रड्यूसर असित कुमार मोदी को आरोप लगाए हैं।
प्रिया ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इंतजार कर रहे थे कि मैं थक-हार के ऐसा कोई कदम उठाऊं। मुझे पता था कि मेरे इस्तीफे के बाद अब वे दो दिन के अंदर किसी और एक्टर को इस रोल के लिए ले आएंगे और वही हुआ। वे रीटा का ट्रैक वापस ले आए और दूसरे एक्टर को कास्ट किया है। वे ऐसे ही हैं।
प्रिया आहूजा का आरोप है कि मालव राजदा की पत्नी होने के कारण ही उन्हें शो से बाहर निकाला गया है, जबकि वह कभी भी अपनी लिमिट से बाहर नहीं गईं। उन्होंने कहा कि वे किसी आर्टिस्ट के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?
शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी ने अभी तक इस खुलासे का कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, प्रिया आहूजा ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। इस संबंध में विवाद अब बढ़ता हुआ दिख रहा है और फैंस भी इस मामले में दोनों पक्षों की राय जानने के लिए उत्सुक हैं।
साल 2023 से 2025 के लिए 'द सोर्स' ने फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की रोमांचक लाइनअप की घोषणा की है।
साल 2023 से 2025 के लिए 'द सोर्स' ने फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की रोमांचक लाइनअप की घोषणा की है। इन प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, 'द सोर्स' के साथ मिलकर भारत की मूल कहानियों को दुनिया के सामने लाने की अपनी प्रतिबद्धता में सहयोग करेगी। यह जीवंत कहानियां, 'द सोर्स' के लेखकों की अपनी मौलिक रचनाएं हैं, जिनके असाधारण विचारों को फिल्म निर्माताओं ने चुना था।
इस समूह में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कल्पनाशील और ऊर्जावान प्रतिभाएं भारतीय लोककथाओं, एक्शन, कॉमेडी, साइंस फिक्शन, क्राइम थ्रिलर्स, हॉरर, सोशल ड्रामा और सच्ची कहानियों को रुपहले पर्दे के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंचाएंगे। बतौर क्रिएटिव मेंटर राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर 'द सोर्स' उभरते लेखकों का मार्गदर्शन करते हुए विविध कथाओं के लिए एक व्यापक केंद्र का निर्माण कर रहा है, जिनके द्वारा भारत की समृद्ध कहानी दुनिया के सामने लाया जा सके।
यूटीवी, फॉक्स और इरोज जैसी प्रतिष्ठित स्टूडियोज में काम कर चुकीं शिखा कपूर ‘द सोर्स’ की फाउंडर हैं। शिखा कपूर का कहना है कि फिल्मी दुनिया की इन प्रतिभाओं के हमारे इस ग्रुप में शामिल होने से हम रोमांचित हैं, साथ मिलकर हम भारत की मूल कहानियों को सामने लाएंगे।
‘द सोर्स’ से जुड़ने वाले 12 प्रतिभाशाली में पहला नाम है मोजेज सिंह का जो प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ के लेखक और निर्देशक हैं। अगला नाम है ‘कैंपस डायरी’ के निर्माता और ‘नाइट मैनेजर’ के भारतीय रूपांतरण के दो निर्देशकों में से एक प्रेम मिस्त्री का इनके अलावा अनिल राही बर्वे जिन्हें दो हजार अट्ठारह की असाधारण फिल्म ‘तुंबाड’ के लिए जाना जाता है। हिंदी फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘नाइट मैनेजर’ के हिंदी रूपांतरण के राइटर शांतनु श्रीवास्तव, तेलुगू फिल्म ‘आर एक्स’, ‘100’ से दमदार ओर शुरुआत करने वाले अजय भूपति। इसके अलावा ‘द सोर्स’ के साथ हैं आशीष शुक्ला जिन्होंने पहले वेब सीरीज ‘अनदेखी’ का निर्देशन किया और फिर 2021 में ‘कैंडी’ का भी निर्देशन किया।
इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘शी’ के निर्देशक अविनाश दासगुप्ता का नाम भी हैं, इनके अलावा तेलुगू फिल्म ‘मीकू मेरे माकू मेमे’ (एम2एम2) के लेखक निर्देशक हुसैन सा, ‘हाउस ऑफ नेक्स्ट डोर’ के निर्देशक मिलन्द राव, कुशल वेद बक्शी, मिहिर लठ, विराठ पाल जैसी प्रतिभाशाली हस्तियों का ग्रुप है "द सोर्स"
'द सोर्स' को बॉलीवुड के अलावा पत्रकारिता जगत की हस्तियों का भी साथ मिल रहा है। 'द सोर्स' के साथ ‘आजतक’, ‘एबीपी न्यूज़’, जी न्यूज, ‘IBN7’ और फिर ‘News18’ में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव भी जुड़े हैं। स्टोरी नेटवर्क & रिसर्च के हेड अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि हम अनकहे पहलुओं को उजागर करने के लिए कथा, पात्रों और ऐतिहासिक संदर्भ में गहराई से उतरते हैं, जो कहानी कहने में प्रामाणिकता जोड़ते हैं। हम एक समर्पित रचनात्मक समूह है, जो देश के हर कोने कोने से भारत की छिपी हुई कहानियों को खोजने और प्रदर्शित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है।
पीयूष पांडे ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म दस साल के बच्चे की कहानी है, जिसके माता-पिता अतिरिक्त आय की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं और इस वजह से बच्चा खुद को उपेक्षित महसूस करता है।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार पीयूष पांडे इन दिनों अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘पार्ट टाइम जॉब’ (Part Time Job) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म शॉर्ट फिल्मों के चर्चित प्लेटफॉर्म ’TheShortKuts’ पर सात जून को रिलीज हुई है। ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर’, ‘रॉक स्टार’, ‘यारा’ और ‘सुपरनानी’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया नारायण फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि ‘हाईवे’ और ‘फैंटम’ में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुके हेमंत माहौर उनके अपोजिट हैं। ‘पार्ट टाइम जॉब’ को पीयूष ने ही लिखा और निर्देशित किया है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में पीयूष पांडे का कहना है कि इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। जल्द ही यह दूसरे ओटीटी पर आएगी। पीयूष इस फिल्म के विषय में बताते हुए कहते हैं, ‘ये दस साल के बच्चे की कहानी है, जिसके माता-पिता अतिरिक्त आय की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं और इस वजह से बच्चा खुद को उपेक्षित महसूस करता है। लेकिन, इस उपेक्षा के भाव में वह ऐसी आभासी दुनिया में पहुंच जाता है, जो आज सच नहीं है, लेकिन अगले तीन-चार साल में सच होने जा रही है। फिल्म एक लिहाज से सोशल ड्रामा होते हुए सस्पेंस थ्रिलर है।’
वर्तमान में ‘आजतक’ न्यूज चैनल में एग्जिक्यूटिव एडिटर पीयूष पांडे पूर्व में ‘एबीपी‘, ‘जी न्यूज‘, ‘सहारा समय‘, ‘नेटवर्क 18‘ और ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ जैसे कई प्रतिष्ठित चैनल्स में सीनियर पदों पर काम कर चुके हैं। हाल में वह अभिनेता मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी ‘कुछ पाने की जिद’ लिखकर सुर्खियों में थे, जिसे पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है।
इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का विचार कैसे आया? इस सवाल के जवाब में पीयूष कहते हैं. ‘पार्ट टाइम जॉब की कहानी मैंने करीब छह साल पहले लिखी थी। लेकिन, इसे शूट पिछले साल जुलाई-अगस्त में किया था। मेरे दोस्त अभिजीत कुमार को फिल्मों के तकनीकी पहलू की बहुत अच्छी जानकारी है। इसके अलावा दोस्त बोइशाली सिन्हा बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्टर हैं, जिन्होंने गब्बर इज बैक और राउडी राठौर जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। श्रेया नारायण और हेमंत माहौर पुराने मित्र हैं तो ऐसे एक टीम बन गई। फिल्म के एक प्रोड्यूसर जाने माने हस्तशिल्प कारोबारी राजेश जैन हैं। उनसे आइडिया साझा किया तो उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया। फिर पत्रकार मित्र नवीन किशोर जैसे मित्रों ने साथ दिया और फिल्म बना डाली।‘
पीयूष वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लू माउंटेंस’ के एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं, जिसमें ग्रेसी सिंह, रणवीर शौरी और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस पर आए कॉमेडी सीरियल ‘महाराज की जय हो’ के कई एपिसोड लिखे हैं। पीयूष पांडे के तीन व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।
पीयूष क्या अब बॉलीवुड का रुख करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में पीयूष कहते हैं, ‘फिल्मों का शौक है, लेकिन जो प्रयोग होंगे वो दिल्ली से होंगे। फिलहाल, काम की व्यस्ततता ऐसी है कि फिल्म का कोई प्रोजेक्ट करना संभव नहीं है।‘
इस शॉर्ट फिल्म को यहां देख सकते हैं-
‘पीटीसी नेटवर्क‘ ने पहली बार वर्ष 2013 में 'वॉयस ऑफ पंजाब छोटा चैंप' रियलिटी शो की शुरुआत पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी।
‘पीटीसी पंजाबी‘ (PTC Punjabi) द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला टेलीविजन शो ‘वॉयस ऑफ पंजाब छोटा चैंप’ (Voice Of Punjab Chhota Champ) फिर धूम मचाने आ रहा है। 22 मई से रात 8:30 बजे ‘पीटीसी पंजाबी’ चैनल पर इसका सीजन-9 शुरू हो रहा है। सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा।
‘पीटीसी पंजाबी‘ के अनुसार, ‘आठ साल से 14 साल के बीच के बच्चों के लिए बना यह सिंगिंग रियलिटी शो अपने पिछले सभी सीजन में हिट रहा है और यह सीजन भी निश्चित रूप से टीवी पर मनोरंजन का बड़ा माध्यम बनने वाला है।
पीटीसी नेटवर्क ने प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देकर अपने दर्शकों के प्रति शुद्ध मनोरंजन पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। अपने पिछले सीजन्स में इस शो ने दर्शकों की भावनाओं को छूते हुए न सिर्फ उनके दिल में जगह बनाई बल्कि मनोरंजन के लिए दर्शकों की पहली पसंद भी बना।
लोकप्रिय पंजाबी गायक और संगीतकार जैसे संगीत निर्देशक सचिन आहूजा, गायक और अभिनेता अमर नूरी, गायक इंदरजीत निक्कू और गायक कप्तान लाडी इस साल के मुख्य जज हैं, जो समकालीन पंजाबी गायकों के साथ मिलकर इस सीजन के सफर में बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे और दर्शकों का मनोरंजन भी करेंगे।
इस बारे में ‘पीटीसी नेटवर्क‘ के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष रबिन्द्र नारायण का कहना है, ‘ये युवा सितारे जो आज स्टूडियो में प्रवेश करने के लिए दरवाजे की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अपने मंच के माध्यम से उस दरवाजे के रास्ते खुले रखेंगे और जब तक ये प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले तक पहुंचेंगे, तब तक वे घर-घर में मशहूर हो चुके होंगे और यही इस शो की सफलता है।’
सीजन-9 का उद्देश्य पंजाब की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ आवाजों को सामने लाना है, जिसके माध्यम से सांस्कृतिक मनोरंजन और मनोरंजन की शुद्ध एवं सार्थक सामग्री राज्य और उसके बाहर पहुंच सके। इस शो के माध्यम से प्रतियोगियों का सफर, विभिन्न राउंड में उनके प्रदर्शन और उनके प्रदर्शन के आधार पर जजों के स्कोर पर निर्भर करेगा।
यह शो विभिन्न राउंड्स से होकर गुजरेगा, बच्चों को सिटी ऑडिशन के माध्यम से पंजाब के विभिन्न शहरों से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, फिर शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों को मेगा फिनाले में टॉप 24 स्लॉट के लिए संघर्ष करना होगा, ताकि स्टूडियो राउंड में आगे बढ़ सकें।
पीटीसी पंजाबी चैनल के अतिरिक्त पीटीसी प्ले ऐप पर इस बहुप्रतीक्षित शो की झलकियां देखी जा सकती हैं और पर्दे के पीछे की दिलचस्प और मजेदार वीडियो के लिए पीटीसी पंजाबी के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो किया जा सकता है।
बता दें कि यह शो पंजाबी संगीत और फिल्म उद्योग को नई युवा प्रतिभाओं से जोड़ता है, साथ ही युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करते हुए पंजाबी संस्कृति को भी बढ़ावा देता है। ‘पीटीसी नेटवर्क‘ ने पहली बार वर्ष 2013 में 'वॉयस ऑफ पंजाब छोटा चैंप' रियलिटी शो की शुरुआत पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी।
इस शो का प्रीमियर दो मई को किया जाएगा और फिर प्रत्येक सोमवार से रविवार शाम साढ़े छह बजे से ‘कलर्स’ पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
‘कलर्स’ (Colors) टीवी चैनल पर जल्द ही नया शो शुरू होने वाला है। इस शो का नाम ‘सुहागन’ (Suhaagan) होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का प्रीमियर दो मई को किया जाएगा और फिर प्रत्येक सोमवार से रविवार शाम साढ़े छह बजे से ‘कलर्स’ पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में बिंदिया और पायल की दिल को छूने वाली कहानी है, जिन्हें अपने लालची रिश्तेदारों का सामना करना पड़ता है। बिंदिया इन मुश्किलों हालातों में पायल की देखभाल करती है और सुनिश्चित करती है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद वह पायल को सुरक्षित रखेगी और उसका पूरा ध्यान रखेगी।
इस शो में बाल कलाकार आकृति शर्मा ने बिंदिया और कुरांगी वी नागराज ने पायल की भूमिका निभाई है। इस शो की परिकल्पना विवेक बहल की है और इसे रश्मि शर्मा टेलीफिल्म द्वारा निर्मित किया गया है।
इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
Apna buland honsla lekar, aa rahi hai jald hi aapse milne Bindiya. ?
— ColorsTV (@ColorsTV) April 24, 2023
Dekhiye #Suhaagan, 2nd May se, Mon-Sun shaam 6:30 baje sirf, #Colors par. #AakritiSharma pic.twitter.com/et5MOOwmCk
‘एमेजॉन प्राइम टाइम’ पर 21 अप्रैल को स्ट्रीम हुई पैट्रिक ग्राहम द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज शाकिरा खलीली की मौत की सच्ची घटना पर आधारित है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर 21 अप्रैल को स्ट्रीम हुई ‘इंडिया टुडे ओरिजिनल्स’ (India Today Originals) की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ (Dancing On the Grave) दर्शकों को खूब लुभा रही है। पैट्रिक ग्राहम द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की कहानी को दर्शकों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज शाकिरा खलीली (Shakereh Khaleeli) की मौत की सच्ची घटना पर आधारित है, जो वर्ष 1991 में लापता हो जाती है और बाद में उसका शव बरामद होता है।
शाकिरा खलीली की शादी राजनयिक अकबर खलीली से उस समय हुई थी, जब वह 19 साल की थी। उनके चार बेटियां थीं। हालांकि, अकबर अपने काम के कारण ज्यादातर देश से बाहर रहते थे। इसी बीच इस परिवार के संपर्क में आए स्वामी श्रद्धानंद उर्फ मुरली मनोहर मिश्रा ने किसी तरह अपनी मीठी-मीठी और लच्छेदार बातों से शाकिरा के दिल में अपनी जगह बना ली।
इसके बाद शाकिरा और अकबर के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। इसका अंजाम यह हुआ कि शाकिरा और अकबर ने वर्ष 1985 में तलाक ले लिया। इस तलाक के करीब छह महीने बाद शाकिरा ने श्रद्धानंद से शादी कर ली।
शाकिरा की चारों बेटियां अपने पिता अकबर के साथ इटली चली गईं, जबकि वह श्रद्धानंद के साथ बेंगलुरु के रिचमंड रोड इलाके में रहने लगी। वर्ष 1990 में अकबर और शाकिरा की बेटियां भारत लौट आईं और इस दौरान शाकिरा की दूसरी बेटी सबा फोन के माध्यम से अपनी मां के संपर्क में रहने लगी। लेकिन वर्ष 1991 में अचानक से जब शाकिरा की फोन कॉल आनी बंद हो गईं तो उसे शक हुआ।
इसके बाद उसने श्रद्धानंद से संपर्क कर इसकी वजह जाननी चाही, लेकिन वह महीनों तक बरगलाता रहा। इसके बाद सबा ने 10 जून 1992 को पुलिस में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को इस मामले में करीब तीन साल बाद उस समय सफलता मिली, जब शाकिरा का शव उसके घर के बरामदे से ही बरामद हुआ।
दर्शकों की मानें तो ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ ऐसी स्टोरी है, जो पहले एपिसोड में दर्शकों को यह जानने के लिए उत्सुक छोड़ देती है कि आगे क्या होगा और दूसरे एपिसोड का अंत तो आपको हैरान ही कर देगा। पैट्रिक ग्राहम ने यह फैसला दर्शकों के ऊपर छोड़ दिया है कि वह यह तय करें कि शाकिरा को क्या वास्तव में श्रद्धानंद ने मारा अथवा नहीं। यह काफी संतुलित डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें स्टोरी को काफी संतुलित तरीके से दिखाया गया है।
दोनों चैनल्स एक अप्रैल से ऑन एयर होंगे। इन चैनल्स की लॉन्चिंग के बाद इस नेटवर्क के पास चार एंटरटेनमेंट चैनल्स हो जाएंगे।
भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘पेन स्टूडियोज’ (PEN Studios) की ब्रॉडकास्टिंग शाखा ‘पेन म्यूजिक’ (PEN Music) ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म ‘डीडी फ्रीडिश’ (DD FreeDish) पर दो नए चैनल लॉन्च करने जा रही है। ‘डीडी फ्रीडिश’ के एमपीईजी-2 स्लॉट (MPEG-2 slots) पर दोनों चैनल एक अप्रैल 2023 से ऑन एयर होंगे। बता दें कि ‘पेन म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड’ के पास फिलहाल दो चैनल हैं। इनमें एक हिंदी मूवी चैनल ‘BFLIX Movies’ और दूसरा हिंदी म्यूजिक चैनल ‘BFLIX Music’ है।
इस बारे में कंपनी की ओर से जारी स्टेटमेंट में ‘PEN Music’ के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय गडा का कहना है, ’ एक नेटवर्क के रूप में तेजी से विकसित होने के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम अपने साथ दो नए चैनल जोड़कर अपनी उपस्थिति और मजबूत करने जा रहे हैं। हम एक अप्रैल से अपना नया हिंदी मूवी चैनल 'BFLIX Cinema' और नया हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'BFLIX TV' लॉन्च करने जा रहे हैं। हमारे दोनों नए चैनल्स पहले दिन से ही हिंदी भाषी मार्केट और डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध होंगे। अब हमारे नेटवर्क में चार एंटरटेनमेंट चैनल हो गए हैं। सभी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’
वहीं, ‘PEN Music’ के सीओओ सिद्धार्थ चोपड़ा का कहना है, ‘हमारे नए चैनल्स ‘BFLIX Cinema’ और ‘BFLIX TV’ हिंदी फिल्मों और हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट की पेशकश करने का वादा करते हैं। हमने बेहतरीन हिंदी फिल्में और हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट कंटेंट हासिल किया है, जो इन चैनल्स पर विशेष रूप से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। हमारा पूरा फोकस अपने दर्शकों, अपने प्लेटफॉर्म ट्रेड पार्टनर्स और विज्ञापनदाताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखते हुए एक नेटवर्क के रूप में विकसित होने पर है।’
मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए।
मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए। वहीं अब मायानगरी में बॉलीवुड की भी इस विषय पर एक सनसनीखेज और रोमांचक वेब सीरीज बनाने में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि इस विषय पर दो खोजी पत्रकार संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी की जोड़ी ने एक बहुचर्चित किताब लिखी, जिसका शीर्षक 'CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' है जिसे दुनिया भर में विख्यात पब्लिशर हार्पर कॉलिंस ने प्रकाशित किया है। हालांकि प्रकाशक शायद कानूनी अड़चन से दूर रहने के लिए इसे लगातार एक काल्पनिक कहानी बताते रहे हैं, लेकिन असल में ये कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इशारा दे देती है कि ये किस घटना पर आधारित है।
अब 'बॉम्बे स्टेंसिल' नाम की एक प्रॉडक्शन कंपनी ने 'हार्पर कॉलिंस' के साथ किताब के ऑडियो विजुअल राइट्स के लिए एक करार तय कर लिया है, जिसके तहत वे CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। हार्पर कॉलिंस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
अमिताभ बच्चन व अजय देवगन स्टार्टर मूवी 'रनवे 34' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' के सह-निर्माता कंपनी बॉम्बे स्टैंसिल इस कंटेंट को लेकर एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर रही है। बॉम्बे स्टैंसिल के दुष्यंत सिंह को बारोट हाउस (2019), परछाई: घोस्ट स्टोरीज़ बाय रस्किन बॉन्ड (2019) और अभय (2019) की रचनात्मक टीम का हिस्सा होने के लिए भी जाना जाता है। निर्माता हसनैन हुसैनी और दुष्यंत सिंह इस वेब सीरीज के लिए एक मशहूर फिल्म निर्माता को भी लॉक करने की प्रक्रिया में हैं।
प्रोड्यूसर्स ने कहा, ‘CIU ये कहानी कई रहस्यों से भरी है, कई ट्विस्ट और टर्न के साथ ये एक रोमांच से भरपूर कहानी है। इसमें लेखक के खोजी पत्रकारिता में समृद्ध अनुभव का योगदान अहम है। हमें विश्वास है कि इस कहानी में एक सफल वेब सीरीज बनने की पूरी क्षमता है। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही हम एक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म और एक अनुभवी डायरेक्टर के जुड़ने का भी ऐलान करेंगे।’
गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 की शाम मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार और फिर मनसुख हिरन की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल आया उसने सरकार का भी तख्ता पलट कर दिया। इस मामले में खुद जांच करने वाले अधिकारी तत्कालीन एपीआई सचिन वाझे, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, पीआई सुनील माने, पीएसआई रियाजुद्दीन काज़ी, समेत अन्य आरोपियों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की खाकी वर्दी पर ऐसा दाग़ लगा, जिसे साफ करने में कई साल लग जाएंगे। रियाजउद्दीन काज़ी सरकारी गवाह बन चुका है जबकि सुनील माने सरकारी गवाह बनना चाहता है। सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा दोनों ही न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में हाई कोर्ट में हुई एक सुनवाई के दौरान अदालत ने जांच एजेंसी एनआईए की इस मामले में जांच से नाराजगी दिखाई और टिप्पणी की कि जांच एजेंसी इस मामले में दूसरे कुछ संदिग्धों को भूमिका पर खामोश क्यों हैं?
एनआईए इस घटना के दो साल बाद भी अब तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि एंटीलिया के सामने विस्फोटक लदी कार खड़ी करने के पीछे सचिन वाझे और दूसरे अन्य आरोपियों का आखिर मकसद क्या था? क्या सचिन वाझे इस पूरी साजिश का वाकई मास्टरमाइंड है या सिर्फ एक प्यादा? इन सारे सवालों के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही आने वाली वेब सीरीज यकीनन दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर कहानी हो सकती है।
पिछले दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की गई अपनी तरह की पहली वेब सीरीज ‘FIR No. 208’ के जरिये ‘न्यूज18 इंडिया’ ने सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बयां की है।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘नेटवर्क18’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) ने पिछले दिनों अपनी तरह की पहली वेब सीरीज ‘एफआईआर नंबर 208’ (FIR No. 208) लॉन्च की। इस वेब सीरीज में ‘न्यूज18 इंडिया’ ने महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बयां की है। इसके साथ ही इस सीरीज में उन लोगों के हवाले से भी सुकेश के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है, जिन्होंने सुकेश को करीब से देखा और जाना है।
इस वेब सीरीज का प्रीमियर ‘न्यूज18 इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर तीन फरवरी की रात नौ बजे से किया गया। पांच एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की परिकल्पना ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने की और उसे होस्ट भी उन्होंने ही किया।
'एफआईआर नंबर 208' में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा रचे गए धोखे और उन जालसाजी के बारे में बताया गया है, जो अब तक के आम लोगों की नजर में नहीं आए थे। इसके साथ ही चैनल ने अपनी इस वेब सीरीज के तहत खुलासा किया कि सुकेश ने किस तरह से 2022 में अपनी गिरफ्तारी होने तक तमाम लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया।
‘न्यूज18 इंडिया’ द्वारा कहानी के रूप में दिखाई गई इस सीरीज में वास्तविक लोगों और वास्तविक स्थानों को दिखाया गया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के जांचकर्ताओं, चंद्रशेखर के मामलों की रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों और ठगी के पीड़ितों से भी बातचीत दिखाई गई है।
इस बारे ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी का कहना है, ‘भारतीय न्यूज चैनल द्वारा यह इस तरह की पहली वेब सीरीज है। एक न्यूज मीडिया कंपनी होने के नाते हमें चंद्रशेखर से जुड़ी तमाम अंदरूनी बातों की काफी जानकारी है। इसने हमें सुकेश की चालबाजियों का कच्चा चिट्ठा तलाशने और उन्हें दर्शकों के सामने रखने में मदद की है। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना से लेकर इसे होस्ट करने तक मैं इससे जुड़ा रहा हूं, और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह फॉर्मेट और हमारी सीरीज काफी पसंद आएगी।’
‘यूट्यूब’ पर स्ट्रीम की गई इस सीरीज के पांचों एपिसोड आप यहां देख सकते हैं।