अथिया शेट्टी ने दी खुशखबरी, पिता बनने जा रहे हैं केएल राहुल

अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और अपने फैंस को ये खुशखबरी दी। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा, हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
klrahulfather


बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 8 नवंबर को अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की और यह भी बताया कि उनका बच्चा कब जन्म लेगा।

अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और अपने फैंस को ये खुशखबरी दी। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा, हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है, 2025। कपल की पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज और फैंस ने खूब बधाईयां दी है।

रकुलप्रीत सिंह, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, कृष्णा श्रॉफ, वाणी कपूर, अहान शेट्टी, शिबानी अख्तर जैसे सितारों ने शुभकामनाएं दी। आपको बता दें, अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की थी।

शादी से पहले दोनों करीब 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। अथिया के छोटे भाई अहान भी एक्टर हैं। अथिया ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'डीडी नेशनल' पर प्रतीक वासन के साथ देखिए 'Unseen Kashmir' ?>

छह दिसंबर से शुरू हुई इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का प्रसारण प्रत्येक शुक्रवार शाम सात बजे और पुन:प्रसारण प्रत्येक रविवार शाम पांच बजे किया जाएगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 07 December, 2024
Last Modified:
Saturday, 07 December, 2024
Unseen Kashmir

‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) और ‘डीडी नेशनल’ (DD National) ने अपने दर्शकों के लिए एक खास डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'अनसीन कश्मीर विद प्रतीक वासन'  (Unseen Kashmir With Prateek Wason) का प्रसारण शुरू किया है। इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता प्रतीक वासन ने किया है।

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज कश्मीर की अनदेखी और अनकही कहानियों और प्राकृतिक सुंदरता को आपके सामने लाएगी। यह सीरीज कश्मीर के ऐसे पहलुओं को उजागर करेगी, जो अक्सर हमारी नजरों से छूट जाते हैं। इस शो के जरिए दर्शक कश्मीर की वादियों, संस्कृति, और जीवनशैली को एक नए दृष्टिकोण से देख पाएंगे।

छह दिसंबर से शुरू हुई इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का प्रसारण प्रत्येक शुक्रवार शाम सात बजे और पुन:प्रसारण प्रत्येक रविवार शाम पांच बजे किया जाएगा।

‘प्रसार भारती’ के अनुसार, यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज दर्शकों को कश्मीर की अनदेखी वादियों में ले जाएगी, जिसमें पीर पंजाल की ऊंची चोटियों से लेकर बारामुला और दूधपथरी जैसी जगहें शामिल हैं। 14,000 फीट की ऊंचाई पर बसे इन स्थानों तक केवल स्कीइंग के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता हैं और भारतीय टेलीविजन पर ये पहली बार दिखाए जा रहे हैं।

 ‘प्रसार भारती’ का कहना है कि 'अनसीन कश्मीर' केवल कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को ही नहीं दिखाती, बल्कि वहां के स्कीइंग अंडरडॉग्स की प्रेरणादायक कहानियों को भी सामने लाता है। इन संघर्षरत खिलाड़ियों की कहानियां, जो हर बाधा के बावजूद अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, दर्शकों के दिल को छू जाती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' ?>

आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म जिगरा 6 दिसंबर यानी आज से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग भाई-बहन की भूमिका में हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 December, 2024
Last Modified:
Friday, 06 December, 2024
jigramovie

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ रूपये भी नहीं हो पाई थी। इस बीच इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म जिगरा 6 दिसंबर यानी आज से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग भाई-बहन की भूमिका में हैं।

आलिया ने एक युवा महिला, सत्या आनंद की भूमिका निभाई है, जो अपने भाई अंकुर आनंद को बचाने के लिए संघर्ष करती है, जिसे एक विदेशी जेल में कैद होने के दौरान प्रताड़ित किया जा रहा है और अंत में वो उसे बाहर लेकर आने में कामयाब भी हो जाती है। इस फिल्म का कुल बजट 90 करोड़ के पास पास था और फिल्म की कमाई सिर्फ 30 करोड़ हुई थी। इस हिसाब से यह फिल्म एक फ्लॉप फिल्म थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास: तोड़ डाले सभी बड़े रिकॉर्ड ?>

फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछा़ड़ दिया है। पुष्पा 2: द रूल' ने ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 December, 2024
Last Modified:
Friday, 06 December, 2024
pushpa2

सुकुमार-अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचा है। 'पुष्पा 2' आधिकारिक तौर पर भारतीय और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछा़ड़ दिया है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन 200 करोड़ रूपये से भी अधिक की कमाई कर लगभग सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड पहले ही दिन तोड़ दिए। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म सिर्फ 7 दिन में एक हजार करोड़ से भी अधिक की कमाई कर सकती है।

अगर इस फिल्म के हिंदी संस्करण की बात करे तो फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 65 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली है। यानी कि यह फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में ही 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकती है। इसके पीछे यह भी कारण है कि इस महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।

ऐसे में यह फिल्म आराम से एक महीने तक थियेटर में चलने वाली है। फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 85 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म ने एक ही दिन में दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हो।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक दूसरे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला: सामने आईं तस्वीरें ?>

शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है। मेरी प्यारे बेटे को बधाई और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 05 December, 2024
Last Modified:
Thursday, 05 December, 2024
shobhita

दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजो से शादी रचाई है। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें भी सामने आई है।

नागार्जुन ने खुद बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की तस्वीरें साझा कीं और भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है। मेरी प्यारे बेटे को बधाई और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।

आपको बता दें, नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। उन्होंने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अक्टूबर 2017 में शादी की थी। हालांकि, दोनों ने निजी मतभेदों का हवाला देते हुए अक्टूबर 2021 में तलाक लेने की जानकारी दी थी और 2022 में अलग हो गए थे।

शादी से पहले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं। पीले रंग की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी के गहने पहन शोभिता अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', की फिल्म के मेकर्स की तारीफ ?>

इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी पाई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 03 December, 2024
Last Modified:
Tuesday, 03 December, 2024
pmmodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसे देखने के लिए पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर विक्रांत मैसी भी पहुंचे थे।

इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी पाई है। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को देखा था।

स्क्रीनिंग के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुए। मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं। बता दें, एक्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं।

उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। 37 साल के विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि 2025 में आने वाली दो फिल्में उनकी आखिरी होंगी।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तमिल फिल्मों ने अक्टूबर के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 50% हिस्सा किया हासिल ?>

Ormax Media की जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने की लगभग 50% कमाई तमिल फिल्मों से आई, जिनमें अन्य भारतीय भाषाओं में डब की गई फिल्में भी शामिल थीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 November, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 November, 2024
TamilMovies7845.jpg

जागृति वर्मा, प्रिसिंपल कॉरेस्पोंडेंट, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ।।

Ormax Media की जारी की गई रिपोर्ट (The India Box Office Report: अक्टूबर 2024) के मुताबिक अक्टूबर महीने की लगभग 50% कमाई तमिल फिल्मों से आई, जिनमें अन्य भारतीय भाषाओं में डब की गई फिल्में भी शामिल थीं। कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 994 करोड़ रुपये रहा।

263 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, अमरन अक्टूबर महीने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अन्य शीर्ष कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थीं वेट्टैयन (173 करोड़ रुपये), लकी भास्कर (87 करोड़ रुपये), वेनम: द लास्ट डांस (73 करोड़ रुपये), विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (51 करोड़ रुपये), जिगरा (39 करोड़ रुपये), KA (37 करोड़ रुपये), बाघीरा (28 करोड़ रुपये), मार्टिन (25 करोड़ रुपये) और पानी (23 करोड़ रुपये)।

2023 के मुकाबले, जनवरी से अक्टूबर तक की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7% कम रही। अब तक 2024 में, कल्कि 2898 एडी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है, जिसकी कमाई 776 करोड़ रुपये है, इसके बाद स्त्री (698 करोड़ रुपये), देवरा पार्ट - 1 (347 करोड़ रुपये), द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (304 करोड़ रुपये), अमरन (269 करोड़ रुपये), फाइटर (243 करोड़ रुपये), हनु-मैन (240 करोड़ रुपये), शैतान (178 करोड़ रुपये), वेट्टैयन (173 करोड़ रुपये) और मांजुमल बॉयज़ (170 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

इस साल अब तक, हिंदी फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 34% हिस्सेदारी के साथ प्रमुख स्थान हासिल किया है, इसके बाद तेलुगु (21%), तमिल (18%) और मलयालम (11%) फिल्मों का स्थान रहा है। पुष्पा 2: द रूल दिसंबर 2024 में रिलीज़ होने के साथ, तेलुगु फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में हिस्सा महत्वपूर्ण रूप से बढ़ने की संभावना है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज बनने से चूकी 'द नाइट मैनेजर' ?>

द नाइट मैनेजर, इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज का इंडियन अडैपटेशन है। इसके दो सीजन आ चुके है। सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे संदीप मोदी ने डायरेक्टर किया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 November, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 November, 2024
emmy

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत को निराशा हाथ लगी है। भारत की ओर से अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' को ड्रामा सीरीज में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन इसे जीत हासिल नहीं हो सकी। द नाइट मैनेजर, इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज का इंडियन अडैपटेशन है।

इसके दो सीजन आ चुके है। सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे संदीप मोदी ने डायरेक्टर किया था। आपको बता दें, कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने पिछले साल नेटफ्लिक्स स्पेशल लैंडिंग के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता था।

इस बार वो इसके होस्ट रहे। इसी के साथ उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले पहले भारतीय के रूप में भी इतिहास रच दिया है। एमी अवार्ड्स का आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) करता है।

इस बार में इवेंट में 21 देशों के 56 कलाकारों को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इसमें ड्रामा सीरीज, कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, आर्ट्स प्रोग्रामिंग, किड्स प्रोग्रामिंग और भी कई कैटेगरी थीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने रचा इतिहास, 400 करोड़ की कर ली कमाई ?>

माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और सौरभ मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन ही 35 करोड़ रुपये रहा था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 November, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 November, 2024
kartikaaryan

अनीस बज्मी की निर्देशित हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के लिए चौथा वीकेंड शानदार रहा है। 'भूल भुलैया 3' ने चौथे वीकेंड में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘भूल भुलैया 3’ के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है।

उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा वाले लुक में नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और सौरभ मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन ही 35 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भारत में 25 दिनों में 248 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

यह कार्तिक की पहली फिल्म है जो घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर पाई है। खास बात ये रही कि फिल्म ने सिंघम अगेन जैसी बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया। इस हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी हिट बन गई।

भूल भुलैया 3 का कुल बजट 150 करोड़ रुपये था जो इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में रिकवर कर लिया था। यानी कि यह फिल्म ना सिर्फ कार्तिक आर्यन बल्कि निर्माताओं के लिए भी फायदे का सौदा रही।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म ?>

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया है। कार्तिक के अलावा फिल्म में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे भी हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 23 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 23 November, 2024
kartikaaryan

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन दस्तक दी थी। माना जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म को कुछ नुकसान हो सकता है लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली और अब 250 करोड़ रूपये कमाने से बस कुछ ही कदम दूर है।

कार्तिक के अलावा फिल्म में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे भी मौजूद हैं। वहीं, फिल्म में इस बार माधुरी दीक्षित ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।  'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसे रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं।

'भूल भुलैया 3' ने 22वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 240 करोड़ रूपये हो गया है। कार्तिक की इस फिल्म ने कमाई के मामले में सिंघम अगेन को बहुत पीछे छोड़ दिया है जबकि सिंघम अगेन एक मल्टीस्टार फिल्म है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम विष्णु देव साय ने बताया कारण ?>

फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 November, 2024
Last Modified:
Wednesday, 20 November, 2024
sabarmatireport

हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म को मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीजेपी से राज्य के मुख्यमंत्री जानकारी विष्णु देव साय ने इस बात की घोषणा की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की और फिल्म को टैक्स फ्री करने का कारण भी बताया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था।

यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' लेकर अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। इससे पहले विक्रांत मैसी-राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश में भी कर मुक्त किया गया था।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए