अनिल कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को मिली ये बड़ी सफलता

यह इस साल भारत से नॉमिनेट होने वाला एकमात्र वेब सीरीज है। हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 21 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 21 September, 2024
thenightmanager


इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का ऐलान किया है। आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' के इंडियन को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है।

यह इस साल भारत से नॉमिनेट होने वाला एकमात्र वेब सीरीज है। हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास 'जॉन ले कारे' और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है।

इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था। इस जानकारी के सामने आने के बाद अनिल कपूर ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,  एमी अवार्ड्स से मिली मान्यता के अलावा दुनिया भर के फैंस से मिले जबरदस्त प्यार ने हमें याद दिलाया है कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है।

मैं पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हूं और आगे आने वाले किरदारों के लिए उत्सुक हूं। 'द नाइट मैनेजर' के नॉमिनेशन पर सीरीज के डायरेक्टर संदीप मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। संदीप ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आभार व्यक्त करते हुए एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, अविश्वास और खुशी के आंसू ! शुक्रिया टीम। शुक्रिया भगवान।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राम चरण की फिल्म ने ली अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ ?>

टिकट के दाम 99 रूपये करने के बाद भी फ़तेह को सिर्फ 2 करोड़ की ओपनिंग मिली। राम चरण की फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 50 करोड़ के करीब हुआ है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 11 January, 2025
Last Modified:
Saturday, 11 January, 2025
ramcharan

राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' ने अच्छी ओपनिंग ली है। इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 7 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली है वही सोनू सूद की फतेह इस फिल्म के सामने टिक नहीं पाई। टिकट के दाम 99 रूपये करने के बाद भी फ़तेह को सिर्फ 2 करोड़ की ओपनिंग मिली।

राम चरण की फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 50 करोड़ के करीब हुआ है। सबसे अधिक कमाई फिल्म के तेलगु यानी मूल वर्जन से हुई है जहां आंध्र और तेलंगाना में फिल्म ने 42 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली। वही तमिल में फिल्म ने 2 करोड़ कमाए। इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छे रिव्यु मिले है ऐसे में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।

इतनी अच्छी कमाई करने के बाद भी राम चरण की यह फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। पुष्पा 2 ने पहले दिन भारत में 175 करोड़ रूपये की कमाई की थी वही गेम चेंजर की कमाई महज 50 करोड़ ही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म मकर संक्राति और पोंगल जैसे फेस्टिवल का फायदा उठा पाती है या नहीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'गेम चेंजर' और 'फतेह' का होगा आज बॉक्स ऑफिस पर टकराव ?>

सोनू सूद की फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है और उन्होंने घोषणा की है कि आज उनकी फिल्म के टिकट सिर्फ 99 रूपये में मिलने जा रहे हैं। ऐसे में फ़तेह को भी अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।

Last Modified:
Friday, 10 January, 2025
ramcharan

आज सिनेमा प्रेमियों के लिए दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होनी जा रही है। तेलगु अभिनेता राम चरण की फिल्म गेम चेंजर और हिंदी अभिनेता सोनू सूद की फिल्म फ़तेह आज रिलीज़ हो रही है। आरआरआर की सफलता के बाद राम चरण की यह पहली सोलो फिल्म है और इसे हिंदी भाषा में डब करके रिलीज़ किया जा रहा है।

मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म हिंदी में भी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकती है। निर्देशक एस शंकर का भी हिंदी में एक बड़ा  प्रशंसक वर्ग है। फिल्म में हिंदी अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है ऐसे में अगर फिल्म के रिव्यु अच्छे आते है तो फिल्म की ओपेनिंग 12 से 15 करोड़ के बीच जा सकती है।

वहीं सोनू सूद की फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है और उन्होंने घोषणा की है कि आज के दिन उनकी फिल्म के टिकट सिर्फ 99 रूपये में मिलने जा रहे हैं। ऐसे में फ़तेह को भी अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। फतेह को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है।

यह पहली बार है, जब सोनू सूद ने कोई फिल्म डायरेक्ट की है। दोनों ही फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का दावा करती है ऐसे में सिनेमा प्रेमियों को इसका भरपूर आनंद मिलने वाला है। आपको बता दें, पुष्पा 2 के रिलीज़ को एक महीने से अधिक का समय हो चुका है ऐसे में दर्शकों को अब सिनेमाघरों में नया और फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा।

25 दिसंबर को रिलीज़ हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के फ्लॉप होने से फिल्म वितरकों का काफी नुकसान हुआ है ऐसे में गेम चेंजर और फ़तेह से सबको उम्मीद हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने का किया अनुरोध ?>

यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं। कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान इस फिल्म के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने प्रियंका को फिल्म देखने के लिए कहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 09 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 09 January, 2025
kangna

फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से अनुरोध किया है कि वह उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को ज़रूर देखें। कंगना की यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं।

कंगना रनौत ने संसद में प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान इस फिल्म के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने प्रियंका को फिल्म देखने के लिए कहा है। कंगना ने बताया, मैंने प्रियंका गांधी जी से संसद में मुलाकात की और सबसे पहली बात जो मैंने उनसे कही वह यह थी कि 'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए।' प्रियंका जी बहुत विनम्र थीं और उन्होंने कहा, 'हां, शायद।

आपको बता दें, कंगना की यह फिल्म पिछले साल सितंबर के महीने में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर विवाद हुआ और फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने में काफी समय लगा।

इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक चले 21 महीने लंबे उस दौर की कहानी है, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। कंगना रनौत ने इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हिंदी भाषा में 800 करोड़ की कमाई कर 'पुष्पा 2' ने बना दिया इतिहास ?>

अगर हिंदी भाषा में ही बनी फिल्म की बात करें तो पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म 'स्त्री 2' ने 600 करोड़ से अधिक की कमाई की जो कि एक रिकॉर्ड था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 09 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 09 January, 2025
pushpaa2

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज़ हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है और यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना आने वाले समय में असंभव सा प्रतीत हो रहा है।

दरअसल यह फिल्म मूल रूप से तेलगु भाषा की फिल्म है और हिंदी में इसे डब करके रिलीज़ किया है। हिंदी/ मराठी अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन की डबिंग की है। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में 800 करोड़ रूपये की कमाई की है जो कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया।

अगर हिंदी भाषा में ही बनी फिल्म की बात करें तो पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म 'स्त्री 2' ने 600 करोड़ रूपये की कमाई की थी जो कि एक रिकॉर्ड था। यानी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक हिंदी भाषा में बनी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

ऐसे में इस फिल्म के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन दिखाई दे रहा है। अगर डब फिल्म की बात करे तो इससे पहले साल 2017 में रिलीज़ हुई तेलगु फिल्म 'बाहुबली 2' ने हिंदी भाषा में 511 करोड़ रूपये की कमाई की थी। अब 7 साल बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आपको बता दें, इस फिल्म के तीसरे भाग का भी ऐलान कर दिया गया है। 'पुष्पा 2' की अगर कुल कमाई की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 1200 करोड़ रूपये से भी अधिक की कमाई की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी 'फतेह' की टिकट, जानिये इसकी वजह ?>

सोनू सूद ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'फ़तेह' के पहले दिन के सभी टिकट सिर्फ 99 रूपये में उपलब्ध होंगे। वीडियो में उन्होंने इसका कारण भी बताया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 09 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 09 January, 2025
sonusood

सोनू सूद को 'गरीबों का मसीहा' कहा जाता है। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कोरोना काल में भी सोनू सूद ने जमकर लोगों की मदद की थी। उनकी अगली फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके एक घोषणा की है।

सोनू सूद ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'फ़तेह' के पहले दिन के सभी टिकट सिर्फ 99 रूपये में उपलब्ध होंगे। वीडियो में उन्होंने इसका कारण भी बताया है। सोनू ने कहा कि उनकी फिल्म के पहले दिन का जो मुनाफा होगा वो गरीबों की सेवा में खर्च किया जाएगा।

उसका उपयोग समाज सेवा के कार्य में किया जाएगा। सोशल मीडिया पर प्रशंसक सोनू के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में सोनू सूद के रूप में एक मसीहा आज भी मौजूद है। आपको बता दें, 'फ़तेह' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और सोनू सूद इस फिल्म के ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं।

उनके अलावा इस फिल्म में जैकलीन, विजय राज और नसरूद्दीन शाह जैसे कलाकार भी मौजूद है। यह साल 2025 में रिलीज़ हो रही पहली बॉलीवुड की फिल्म है ऐसे में लोगों को इस फिल्म से बेहद उम्मीद है।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट से जमानत मिली ?>

यह हादसा 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था। इस दुखद घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनके बेटे को चोटें आई थीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 04 January, 2025
Last Modified:
Saturday, 04 January, 2025
alluarjun

मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई। हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है।

यह हादसा 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था। इस दुखद घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनके बेटे को चोटें आई थीं। हालांकि अल्लू अर्जुन इस घटना में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे, लेकिन उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

नामपल्ली कोर्ट ने नियमित जमानत देते हुए अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्हें हर रविवार चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।

आपको बता दें, हाल ही में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माताओं ने बच्चे के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए, जबकि मैथ्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख रुपये दिए।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन ने कुछ यूं दी बधाई ?>

चैंदू चैंपियन के वास्तविक किरदार मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) दिया जाएगा। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 04 January, 2025
Last Modified:
Saturday, 04 January, 2025
kartikaaryan

खेल मंत्रालय ने हाल ही में 2024 के स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस बार चार ‘खेल रत्न’ के अलावा 32 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं। अवॉर्ड्स पाने वालों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिस पर हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बनी है। चैंदू चैंपियन के वास्तविक किरदार मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) दिया जाएगा।

इस जानकारी के सामने आने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। दरअसल कार्तिक आर्यन ने ही फिल्म में मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा किया था। उन्होंने लिखा, श्री मुरलीकांत पेटकर जी को बहुत-बहुत बधाई।

फिल्म चंदू चैंपियन, आपके अर्जुन पुरस्कारों के लिए लड़ने के दृश्य से शुरू होती है और अब आपको देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान प्राप्त करते हुए देखती है तो यात्रा पूरी होने का एहसास कराती है। आपकी जीत व्यक्तिगत लगती है सर। असली चैंपियन को बधाई। शब्द इस भावना को पर्याप्त रूप से व्यक्त नहीं कर सकते। आख़िरकार आपको अपना हक मिल गया और हम सभी को आप पर बहुत गर्व है सर।

आपको बता दें, चैंपियन मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे और कार्तिक ने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'चंदू चैंपियन' में उनका किरदार निभाया था। 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राम चरण की 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज, कियारा आडवाणी की साउथ में एंट्री ?>

एस शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' का ट्रेलर काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है। डायरेक्टर शंकर और राम चरण की जोड़ी की यह पहली फिल्म है।

Last Modified:
Friday, 03 January, 2025
gamechanger

प्रसिद्द तेलगु अभिनेता राम चरण की अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म से हिंदी अभिनेत्री कियारा आडवाणी दक्षिण की फिल्मों में कदम रखने जा रही है। एस शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' का ट्रेलर काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है।

डायरेक्टर शंकर और राम चरण की जोड़ी की यह पहली फिल्म है। राम चरण इससे पहले एस एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' में दिखाई दिए थे। ट्रेलर में राम चरण डबल रोल में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ वे आईएएस हैं वहीं एक रोल उन्होंने आम आदमी का निभाया है।

ऐसे में राम चरण को डबल रोल में में देखना काफी शानदार रहने वाला है। कियारा आडवाणी ने फिल्म में राम चरण की प्रेमिका की भूमिका अदा की है। फिल्म में सुनील, नासिर, शुभलेखा सुधाकर, प्रकाश राज, प्रवीना और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का बजट 200 करोड़ से भी अधिक का बताया जा रहा है। मेकर्स का मानना है कि राम चरण की लोकप्रियता के सहारे यह फिल्म हिंदी भाषा में भी अच्छी कमाई कर सकती है ऐसे में इस फिल्म को हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जायेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

निर्देशक अनुराग कश्यप ने किया मुंबई छोड़ने का ऐलान, जानें इसकी वजह ?>

दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क फैक्टर कम हो रहा है और बॉलीवुड रीमेक पर निर्भर होता जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 02 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 02 January, 2025
anurag

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रमन राघव, अगली, मुक्काबाज़, ब्लैक फ्राइडे जैसी शानदार फिल्में बना चुके बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि वो अब मुंबई छोड़ने का विचार कर रहे हैं। दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह चौंकाने वाला खुलासा किया।

उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क फैक्टर कम हो रहा है और बॉलीवुड रीमेक पर निर्भर होता जा रहा है। अनुराग ने कहा, मेरे अंदर से फिल्म बनाने का क्रेज खत्म होता जा रहा है, आज के दौर में मैं बाहर जाकर कोई अलग फिल्म नहीं बन पा रहा हूं, क्योंकि फिल्म बनने से पहले ही इसके बेचने का प्रोसेस शुरू हो जाता है।

इसलिए अब फिल्म बनाने जो मजा आता था वो खत्म हो गया है, इसलिए मैं मुंबई छोड़कर अगले साल साउथ में शिफ्ट हो रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को स्टार ट्रीटमेंट चाहिए नहीं तो वो अपमानित महसूस करते हैं जो गलत है।

आपको बता दे कि अनुराग कश्यप निर्देशक होने के साथ ही एक्टिंग भी करते है। उन्होंने हाल ही में हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज 'बेड कॉप' में एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है जो कि पशुओं के अंगों की तस्करी का काम करता है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण में विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' में भी अभिनय किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'देवा' का पोस्टर जारी, सामने आई रिलीज डेट ?>

इस फिल्म और इसके एक्शन को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। अगर फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े फीमेल लीड में होगी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 02 January, 2025
Last Modified:
Thursday, 02 January, 2025
shaahidkapoor

ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म 'देवा' का पोस्टर रिलीज कर दिया है जो कि एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।

फिल्म के पोस्टर में शाहिद बड़े खतरनाक लुक में नजर आ रहे है जो कि उनकी चॉकलेट बॉय की इमेज से बिल्कुल अलग है। सफ़ेद शर्ट पहले और मुँह में सिगरेट दबाये शाहिद के पीछे अमिताभ बच्चन की एक पेंटिंग भी दिखाई दे रही है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि उनका किरदार अधिक गुस्से वाला भी हो सकता है।

मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है ऐसे में इस फिल्म और इसके एक्शन को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। अगर फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े फीमेल लीड होगी।

इसके अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पवैल गुलाटी, और प्रवेश राणा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। आपको बता दें कि शाहिद कपूर को कई सालों से एक बड़ी सुपरहिट फिल्म का इंतज़ार है। साल 2019 में रिलीज़ हुई कबीर सिंह के बाद उनकी कोई भी फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई है ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए