जुबिन का निधन संगीत जगत के लिए गहरा आघात: अखिलेश शर्मा

यह क्षति अपूरणीय है। उनकी कला और यादें हमें हमेशा याद दिलाती रहेंगी कि सच्चा कलाकार कभी जाता नहीं, उसकी धुनें अमर रहती हैं। जुबिन दा को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Last Modified:
Saturday, 20 September, 2025
jubingarg


असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान मौत हो गई। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट करते हुए शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा, जुबिन गर्ग के निधन की खबर संगीत जगत के लिए गहरा आघात है।

उनकी आवाज़ ने असमिया और हिंदी संगीत को एक नई पहचान दी। उन्होंने न सिर्फ गायक के रूप में, बल्कि संगीतकार और अभिनेता के रूप में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। उनके गीत हमेशा दिलों में गूंजते रहेंगे और नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। यह क्षति अपूरणीय है। उनकी कला और यादें हमें हमेशा याद दिलाती रहेंगी कि सच्चा कलाकार कभी जाता नहीं, उसकी धुनें अमर रहती हैं।

जुबिन दा को भावभीनी श्रद्धांजलि। आपको बता दें, जुबिन गर्ग सिंगापुर में 20 और 21 सितंबर को होने वाले चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। हादसे से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर प्रशंसकों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान उन्होंने नॉर्थ ईस्ट की सांस्कृतिक धरोहर, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, चाय, नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शिक्षित व्यक्ति को अहंकारी नहीं होना चाहिए: मीनाक्षी जोशी

मामला तूल पकड़ने के बाद चीफ जस्टिस गवई ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने दोहराया कि वह सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं।

Last Modified:
Friday, 19 September, 2025
meenakshijoshi

सुप्रीम कोर्ट में खजुराहो के जवारी मंदिर से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बी.आर. गवई की टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई ने याचिकाकर्ता से कहा, अगर आप भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हैं तो प्रार्थना कीजिए, ध्यान कीजिए। आप कहते हैं कि वो सर्वशक्तिमान हैं, तो उनसे ही मदद माँगिए।

कोर्ट की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और इसे कई लोगों ने धार्मिक भावनाओं की अनदेखी बताया। इस बीच पत्रकार और एंकर मीनाक्षी जोशी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपने मन की बात कही।

उन्होंने लिखा, क्या है न! देश की बहुसंख्यक आबादी का कोर्ट पर बहुत विश्वास है। सिर्फ भगवान से ही प्रार्थना करनी होती तो कोर्ट में कोई केस जाता ही नहीं । कोई कितना भी शिक्षित क्यों ना हो व्यक्ति को अहंकारी नहीं होना चाहिए। आपको बता दें, मामला तूल पकड़ने के बाद चीफ जस्टिस गवई ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने दोहराया कि वह सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राहुल गांधी की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर अवधेश कुमार ने जताई कड़ी आपत्ति

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के राहुल गांधी के नए आरोपों को खारिज करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बहाने बनाना बंद करने का आग्रह किया।

Last Modified:
Friday, 19 September, 2025
rahulgandhi

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपने अभियान को लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बताते हुए उम्मीद जताई है कि देश के युवा, छात्र तथा जेनरेशन-जेड वोट चोरी को रोकेगा। 'एक्स' (X) पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की जेन-जेड संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।

उनकी इस पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा, 'राहुल गांधी जी की यह पोस्ट बता रही है कि वह भारत में भी नेपाल और बांग्लादेश करवाना चाहते हैं। उन्होंने जेन जी, युवा, स्टूडेंट इसीलिए लिखा है। हालांकि भारत जैसे देश में यह संभव नहीं लेकिन इस तरह की बात करके राहुल गांधी साबित कर रहे हैं कि वह क्या चाहते हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और देश की सबसे दूसरी सबसे बड़ी पार्टी की ऐसी सोच खतरनाक है। वे भूल रहे हैं कि नेपाल में जेन जी और युवाओं ने सभी दलों के राजनीतिक नेताओं को बेइज्जत किया और नकार दिया।' आपको बता दें, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के राहुल गांधी के नए आरोपों को खारिज करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बहाने बनाना बंद करने का आग्रह किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ सकती है श्रीलंका: राजदीप सरदेसाई

भारत को अगर खिताबी मुकाबले में जगह बनानी है तो कम से कम दो मैच जीतने होंगे, हालांकि इसके बाद भी पेंच नेट रन रेट पर फंस सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी।

Last Modified:
Friday, 19 September, 2025
asiacup2025

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान को करारी हार मिली और टीम के सुपर 4 में जाने का सपना टूट गया। श्रीलंका की टीम ने ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय दी। उन्होंने लिखा, इंडिया बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल अगले वीकेंड? भारत अपनी ही लीग में है, वहीं श्रीलंका के पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, खासकर दोनों मेंडिस बल्लेबाज़, साथ ही अच्छे स्पिनर भी हैं।

पाकिस्तान उतना मज़बूत नहीं दिख रहा और बांग्लादेश भी स्तर पर खरा नहीं उतर पा रहा है। आपको बता दें, टीम इंडिया को सुपर-4 में पाकिस्तान के अलावा अब श्रीलंका और बांग्लादेश से भिड़ना है। यह तीन मैच फाइनल की राह तय करेंगे। भारत को अगर खिताबी मुकाबले में जगह बनानी है तो कम से कम दो मैच जीतने होंगे, हालांकि इसके बाद भी पेंच नेट रन रेट पर फंस सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दो देशों के खींचतान में कुर्बान न हो श्रद्धालुओं का विश्वास: राजदीप सरदेसाई

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार पर सिख धर्मावलंबियों की आस्था की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसे एक 'अनुचित और निराशाजनक कदम' बताया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 17 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 17 September, 2025
rajdeepsardesai

केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति को लेकर सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान स्थित पवित्र स्थलों, खासकर ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सहित सीमा वाले अन्य राज्यों को 12 सितंबर को बताया कि इस वर्ष गुरु नानक देव जी की प्रकाश जयंती पर 'सिख जत्था' भेजना संभव नहीं होगा।

इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपने मन की बात कही। उन्होंने लिखा, श्रद्धालुओं को तो रोका जा सकता है, लेकिन क्रिकेट मैच आराम से चलते रहेंगे।

हाँ, क्रिकेट मैच यूएई में हो रहे हैं, लेकिन ननकाना साहिब जाने वाला जत्था एक प्राचीन और पूजनीय परंपरा है, जिसे ज़रूर बचाया जाना चाहिए। कुछ परंपराएँ ऐसी होती हैं, जिन्हें आपसी दुश्मनी से ऊपर उठकर निभाया जाना चाहिए। श्रद्धालु और उनका विश्वास देशों के बीच के खींचतान में कुर्बान नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार पर सिख धर्मावलंबियों की आस्था की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसे एक 'अनुचित और निराशाजनक कदम' बताया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहिद अफरीदी ने की राहुल गांधी की तारीफ, डॉ. सुधांशु ने कही ये बड़ी बात

शाहिद अफरीदी का बयान वो बाऊंसर है, जिसे क्रिकेट में हुक करने के चक्कर में हिट विकेट हो जाए तो वो अलग बात है, लेकिन आदमी विकेट पर ही गिर जाए वैसी स्थिति आज राहुल गांधी की हुई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 17 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 17 September, 2025
sudhanshutrivedi

भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े 'हैंडशेक विवाद' के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रशंसा की। अफरीदी ने कहा कि राहुल गांधी सकारात्मक सोच वाले नेता हैं, जो संवाद और मेलजोल की राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय सरकार धर्म आधारित राजनीति को बढ़ावा देती है।

इस मसले पर एक टीवी डिबेट में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा, शाहिद अफरीदी का बयान वो बाऊंसर है, जिसे क्रिकेट में हुक करने के चक्कर में हिट विकेट हो जाए तो वो अलग बात है, लेकिन आदमी विकेट पर ही गिर जाए वैसी स्थिति आज राहुल गांधी की हुई है।

जो बयान शाहिद अफरीदी की तारीफ़ और इशाक डार के मध्यस्थता के आरोप पर कबूलनामे ने दिया है, उससे राहुल गांधी जी की स्थिति वैसी ही हो गई कि बाउंसर को हुक करके छक्का लगाने के चक्कर में विकेट पर ही धड़ाम करके गिरे हैं। इशाक डार के बयान को लेकर आज तो कांग्रेस को अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल पूछना चाहिए था कि पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ये बात कह रहा है कि सीजफायर को लेकर भारत ने कभी भी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की।

मेरा दावा है कि अगर पाकिस्तान में सर्वे करा लिया जाए कि भारत का प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए, तो यहां पर चुनाव जीते न जीते, लेकिन वहां पर 80–90 प्रतिशत लोग राहुल गांधी जी के लिए वोट कर देंगे। आपको बता दें, अफरीदी की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को पाकिस्तान से समर्थन मिलना इस बात का सबूत है कि वे राष्ट्रवाद के खिलाफ खड़े हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिहार चुनावों के समय ही घुसपैठ का मुद्दा क्यों: राजीव सचान

इस दौरान उन्होंने भारत में अवैध तरीके से घुसने वालों को साफ संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बात कान खोलकर सुन लो। जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा।

Last Modified:
Tuesday, 16 September, 2025
rajeevksachan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत में अवैध तरीके से घुसने वालों को साफ संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बात कान खोलकर सुन लो। जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं में है। पीएम मोदी के इस बयान पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने भी अपनी राय दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, यदि मोदी सरकार घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह चाहती है कि अभारतीय लोग भारतीय नागरिक बनकर वोटर न बनने पाएं तो उसे एनआरसी लाने की दिशा में आगे बढ़ना ही होगा। केवल चुनावों के समय घुसपैठ का मुद्दा उठाने से बात बनने वाली नहीं है।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री ने जिस जगह से ये बातें कही वहां से बांग्लादेश की सीमा कुछ सौ किलोमीटर ही दूर है। भारतीय जनता पार्टी लंबे वक्त से इस इलाके में घुसपैठ का मुद्दा उठाती रही है। इलाके के भाजपा नेता शेरशाहबादी मुसलमानों को बांग्लादेशी बताते हैं। हालांकि शेरशाहबादी मुसलमानों को ईबीसी आरक्षण भी मिला है। वे अपने आप को भारतीय बताते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हैंडशेक विवाद गहराया: विक्रांत गुप्ता ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

पायक्राफ्ट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मैच रैफरी थे। पीसीबी ने आईसीसी के सामने पायक्राफ्ट के विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है।

Last Modified:
Tuesday, 16 September, 2025
vikrantgupta

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद मैदान से बाहर नया विवाद खड़ा हो गया है। पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट पर भारत के विरुद्ध एशिया कप मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें टूर्नामेंट से तुरंत हटाने की मांग की।

दरअसल, भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ पारंपरिक हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था। इस बीच वरिष्ठ खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने लिखा, अगर आईसीसी पीसीबी की मांग मानने से इंकार कर देती है और मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को नहीं हटाती, तो क्या वे (पीसीबी) अपने इस धमकी भरे बयान पर कायम रहेंगे कि बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे?

अगर वे वह मैच छोड़ देते हैं तो एशिया कप से लीग स्टेज में ही बाहर हो जाएंगे, क्योंकि यूएई के पास पाकिस्तान के एक की तुलना में दो ‘विजय’ होंगी। यूएई ने ओमान को हरा दिया हैं। आपको बता दें, पायक्राफ्ट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मैच रैफरी थे। पीसीबी ने आईसीसी के सामने पायक्राफ्ट के विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नाखून काट कर शहीद मत बनिए: अमिताभ अग्निहोत्री

पीसीबी प्रमुख और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को आईसीसी से उस मैच के रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है।

Last Modified:
Tuesday, 16 September, 2025
amitabhagnihotri

एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सहस्त्र बलों को समर्पित किया था लेकिन वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री इससे खुश नहीं है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय दी। उन्होंने लिखा, साथ खेल लेने के बाद हाथ न मिलाने का प्रचार बहुत सतही है। नाखून काट कर शहीद मत बनिए। कोई भी खेल का क्लब या संस्था , वह कितनी भी अमीर क्यों न हो , भारत नहीं हो सकती। राष्ट्र के मन से बड़ा कुछ भी नहीं। न कोई खेल, न सिनेमा और न सियासत।

आपको बता दें, भारतीय टीम के द्वारा हुई अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तिलमिला गया है। उसने इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से हस्तक्षेप की मांग की है। पीसीबी प्रमुख और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को आईसीसी से उस मैच के रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वर्तमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद खराब: राजदीप सरदेसाई

इससे पहले टीम ने यूएई के खिलाफ जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।

Last Modified:
Monday, 15 September, 2025
rajdeepsardesai

एशिया कप 2025 में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धोया। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने यूएई के खिलाफ जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, यह अब तक की सबसे खराब पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। उनकी टीम में फैली अव्यवस्था और औसत दर्जे का खेल उनके देश की बदहाल स्थिति को दर्शाता है। और यह सोचकर भी हैरानी होती है कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ी इस टीम में खेलने के लिए अच्छे नहीं माने जा रहे।

हमारी टीम एशिया की सबसे बेहतरीन टी-20 टीम है। मुझे लगता है कि भारत की तीसरी इलेवन भी आसानी से इस पाकिस्तान टीम को हरा सकती है। आपको बता दें, भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप मैच में हैट्रिक से भी चूके थे।

/p>

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत में नेपाल जैसे हालात कभी नहीं होंगे: राणा यशवंत

क्योंकि जब इंसान का विवेक मर जाता है, तो वह सही-ग़लत, पाप-पुण्य और यश-अपयश का ही नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व का भी अंतर खो देता है।

Last Modified:
Saturday, 13 September, 2025
ranayashwant

नेपाल में जारी राजनीतिक उथल-पुथल और जनविद्रोह की गूंज भारत में भी सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर कुछ वर्ग भारत को श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की स्थिति से जोड़कर अराजक माहौल की आशंका जता रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की बुनियादी तासीर और मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाएं इसे ऐसे हालात से दूर रखती हैं।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, नेपाल के हालात का हवाला देकर भारत में भी वैसी स्थिति की आशंका जताई जा रही है, मानो यहाँ किसी भी वक्त ऐसा हो सकता है।

लेकिन इस देश की बुनियादी तासीर, जहाँ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी सब साथ रहते हैं कुछ और ही है। अगर भारत को श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसा मानकर डर फैलाया जा रहा है, तो सवाल उठता है कि जब नेहरू से मोदी तक कोई भी प्रधानमंत्री लुटेरा नहीं निकला, फिर भी ऐसा डर दिखाया जा रहा है तो यह स्थिति सच हो ही जानी चाहिए।

अलग-अलग दलों के सांसद तमाम मतभेदों के बावजूद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की बात रखने के लिए दुनिया के देशों का दौरा करते हैं, जिसकी मिसाल दी जाती है, फिर भी अगर भारत को नेपाल जैसा बताया जा रहा है तो यह देश तबाह हो जाना चाहिए। जब भारत का फॉरेक्स 700 बिलियन डॉलर है, GDP दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और 6.2% विकास दर के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, तब भी अगर इसे लंका-बांग्लादेश-नेपाल जैसा कहा जा रहा है, तो यह आज ही हो जाना चाहिए।

अगर भारत फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट, जेट इंजन, 24 मैक की रफ़्तार वाली मिसाइल और स्पेस साइंस में दुनिया को चौंका रहा है, तब भी अगर इसे नेपाल बताया जा रहा है तो बेहतर है कि आज ही हो जाए। अ

गर शंकराचार्य से लेकर विवेकानंद और कृष्णमूर्ति तक की संस्कृति अधोगति को प्राप्त हो चुकी है, तो यहाँ वैसा ही होना चाहिए जैसा कुछ लोग कह रहे हैं। क्योंकि जब इंसान का विवेक मर जाता है, तो वह सही-ग़लत, पाप-पुण्य और यश-अपयश का ही नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व का भी अंतर खो देता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए