राहुल गांधी ने दिल्ली की गंदगी दिखाई, अजय कुमार ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली की इस हकीकत पर सब पर्दा डालते हैं। सांसद राहुल गांधी ने कम से कम ये सच्चाई तो देश सामने रखी। चुनाव में जीत-हार, गणित और जाति के आधार पर रेवड़ियों से बँधा होता है।

Last Modified:
Thursday, 16 January, 2025
rahulgandhi


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की गंदगी दिखाई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।

उनके इस वीडियो पर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, दिल्ली की इस हकीकत पर सब पर्दा डालते हैं। सांसद राहुल गांधी ने कम से कम ये सच्चाई तो देश सामने रखी।

चुनाव में जीत-हार, गणित और जाति के आधार पर रेवड़ियों से बँधा होता है। लेकिन दिल्ली का ये हाल, दिल्ली की बदहाली का ये, जीता-जागता सच हैं। आम आदमी पार्टी में दम है तो इस सच को 12 साल पहले शीला दीक्षित की सरकार पर मढ़ कर,अपना बेड़ा पार करा ले?

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, लेकिन मेरी लड़ाई देश को बचाने की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत अमेरिका साझा बयान से पाकिस्तान में खलबली : अवधेश कुमार

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि हम भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान के विशिष्ट संदर्भ को एकतरफा, भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के विपरीत मानते हैं।

Last Modified:
Saturday, 15 February, 2025
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वाशिंगटन में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद से पाकिस्तान परेशान है। संयुक्त बयान में पाकिस्तान से कहा गया है कि वह मुंबई आतंकी हमले और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, भारत अमेरिका साझा बयान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त प्रेस वार्ता में पाकिस्तान और आतंकवाद पर कही गई बात काफी महत्वपूर्ण है।

पाकिस्तान में इसे लेकर खलबली है और उसे प्रतिक्रिया देनी पड़ी है। कारण इतना है कि साझा बयान में भी पाकिस्तान का स्पष्ट उल्लेख है साथ ही इसमें आतंकवाद और चरमपंथ के साथ इस्लामी शब्द लिखा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सहमति व्यक्त की है कि पाकिस्तान को अपनी भूमि का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद में नहीं करना चाहिए।

2008 के मुंबई हमलों के जिम्मेवारों को पाकिस्तान को कानून के कटघरे में खड़ा करना चाहिए यह भी बयान में है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे भ्रामक बताया और दुखी होते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लेकर दिए गए बलिदान की अनदेखी की गई है।

भारत में ऐसे लोग हैं जिनको यात्रा की उपलब्धियां दिखाई ही नहीं देंगे। ऐसा नहीं है कि अमेरिका अपने राष्ट्रीय हित को छोड़कर भारतीय के राष्ट्रीय हित को पूरा करेगा और व्यापार आदि के क्षेत्र में वह बिल्कुल भारत को रियायत देने लगेगा। किंतु इस यात्रा में ऐसा बहुत कुछ हुआ है जो भारत के हित में है। इससे पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भारत के महत्व को समझते हुए ऐसे मामलों पर साथ देना चाहता है जिनसे इसकी सुरक्षा को एकता अखंडता को खतरा पहुंचता है।

आपको बता दें, पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि हम भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान के विशिष्ट संदर्भ को एकतरफा, भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के विपरीत मानते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लोकसभा में संस्कृत अनुवाद पर हंगामा, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

माननीय सदस्य आप किस देश में जी रहे हैं। यह भारत है। संस्कृत भारत की प्राथमिक भाषा रही है। मैंने 22 भाषाओं के बारे में बात की, सिर्फ संस्कृत की नहीं। आपको संस्‍कृत पर ही क्‍यों आपत्ति है?

Last Modified:
Wednesday, 12 February, 2025
dmk

सदन की कार्यवाही का संस्कृत भाषा में तत्काल अनुवाद रूपांतरण कराए जाने का द्रमुक सांसद दयानिधि मारन द्वारा विरोध किए जाने को लेकर लोकसभा में मंगलवार को तीखी नोंक-झोंक हुई। द्रमुक सांसद ने आरोप लगाया कि आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए करदाताओं का पैसा इस पर बर्बाद किया जा रहा है।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की और लिखा, डीएमके को इस बात पर आपत्ति है कि संसद की कार्यवाही का अनुवाद संस्कृत में क्यों किया जाए? डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने आज लोक सभा में कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार केवल 73 हजार लोग संस्कृत बोलते हैं इसलिए इस पर करदाताओं का पैसा क्यों बर्बाद किया जा रहा है?

उन्हीं के तर्क से देखा जाए तो संस्कृत का प्रचार-प्रसार इसीलिए आवश्यक है क्योंकि इसका प्रयोग करने वाले लोग लगातार कम होते जा रहे हैं। आपको बता दें, लोकसभा स्‍पीकर इतने नाराज हुए क‍ि उन्‍होंने दयान‍िध‍ि मारन को कड़ी फटकार लगा दी।

कहा, माननीय सदस्य आप किस देश में जी रहे हैं। यह भारत है। संस्कृत भारत की प्राथमिक भाषा रही है। मैंने 22 भाषाओं के बारे में बात की, सिर्फ संस्कृत की नहीं। आपको संस्‍कृत पर ही क्‍यों आपत्ति है?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

समय रैना व रणवीर अलाहबादिया पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: दीपक चौरसिया

जिस तरह से ये दोनों एक्सपोज हुए हैं उससे ये साफ होता है कि सोशल मीडिया पर इंस्टेंट व्यू और लाइक के लिए दुनिया भर के हर हथकंडे का इस्तेमाल किया जाता है।

Last Modified:
Wednesday, 12 February, 2025
deepak

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा, रणवीर अल्लाहबादिया औऱ समय रैना को इन्फ्लुएंसर या फिर यूथ आइकॉन कहना इस शब्द का अपमान है। जिस तरह से ये दोनों एक्सपोज हुए हैं उससे ये साफ होता है कि सोशल मीडिया पर इंस्टेंट व्यू और लाइक के लिए दुनिया भर के हर हथकंडे का इस्तेमाल किया जाता है।

बिग बॉस में भी मैंने ये बात सार्वजनिक तौर पर कही थी कि ऐसे लोगों को इन्फ्लुएंसर नहीं मानना चाहिए क्योंकि उन बारे में सलाहें और राय देने लगते हैं जिनके बारे में इनका जिंदगी में कोई अनुभव नहीं है। मेरा मानना है कि समय रैना औऱ रणवीर अल्लाहबादिया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसा करने से पहले कोई दूसरा शख्स 100 बार सोचे।

आपको बता दें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया को 2024 में पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित किया था। उन्हें डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फूहड़ता फैलाने में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं : प्रणव सिरोही

समस्या केवल समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया आदि-इत्यादि की नहीं, बल्कि समाज के स्तर पर भी है जो उनकी फूहडता को अपना समय और दुलार देता है।

Last Modified:
Tuesday, 11 February, 2025
pranav

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आ गए है। उनके खिलाफ असम में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है। उनके खिलाफ कई जगह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस बीच पत्रकार प्रणव सिरोही ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि फूहड़ता फैलाने में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा, समस्या केवल समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया आदि-इत्यादि की नहीं, बल्कि समाज के स्तर पर भी है जो उनकी फूहडता को अपना समय और दुलार देता है।

स्टैंडअप कॉमेडी पर अश्लीलता प्रो मैक्स का जो खेल चल रहा है उसे देखकर यही हैरानी होती है कि ऐसी वाहियात बातों के लिए महंगी टिकट खरीदने वाले और मूल्यवान समय देने वाले लोग कोई और नहीं, बल्कि इनकम टैक्स श्रेणी की सबसे ऊंची दरों पर कर चुकाने वाले होते हैं।

मिडिल क्लास जैसे उनकी हर जूठन को चाव से चाटता है वैसे ही हास्य के नाम पर इस कचरे को भी दिल से लगाता है। दुख की बात है स्टैंडअप कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं। आपको बता दें, रणवीर इलाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सरकार को भी गालीबाज़ सस्ती लोकप्रियता के लिए पसंद : ऋचा अनिरुद्ध

शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करना ! दोनों में से क्या चुनोगे ?

Last Modified:
Tuesday, 11 February, 2025
richa

कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में आ गया है। इस शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने माता पिता की इंटीमेट लाइफ को लेकर कमेंट किया था। इसके बाद वो विवादों में आ गए। सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई वहीं उन पर अब केस भी दर्ज किया जा चुका है।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, जब सरकार को भी ये गालीबाज़ सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए पसंद आते हैं। प्रधानमंत्री के हाथों ये सम्मानित कराए जाते हैं। इनसे मंत्रियों के इंटरव्यू कराए जाते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी इनसे टीआरपी मिलने की उम्मीद होगी तभी बुलाया। तो हम और आप विरोध दर्ज कर के क्या कर लेंगे?

आपको बता दें, कि शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करना ! दोनों में से क्या चुनोगे ? हाल ही में उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केजरीवाल के दुस्साहस ने कई संभावनाओं की हत्या कर दी: राणा यशवंत

भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी। वहीं, आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें ही हासिल हुईं।

Last Modified:
Monday, 10 February, 2025
ranayashwant

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणामों में बीजेपी ने अपना विजयी परचम लहराया दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी। वहीं, आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें ही हासिल हुईं।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि आगे की राह इस पार्टी के लिए कठिन होगी। उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की और लिखा, आम आदमी पार्टी की हार महज़ एक चुनावी हार नहीं है, बल्कि विकल्प की राजनीति के नाम पर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ के कुत्सित प्रयास की भी हार है।

ईमानदारी-नेक नीयत का हवाला देकर बदलाव-बेहतरी के लिए भविष्य में किए जाने वाले किसी भी आंदोलन का गर्भ उच्छेदन भी है। देश को सब्जबाग दिखाकर आगे जाने और राजनीति की उसी सड़ांध को खींच लाने के बावजूद, स्वीकार नहीं करने के केजरीवाल के दुस्साहस ने आगे कई संभावनाओं की हत्या कर दी है।

अब लंबे समय तक लोग ऐसे किसी भी ‘केजरीवाल’ पर यकीन नहीं करेंगे। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के अस्तित्व को लेकर चर्चा तेज है। जिस बुनियाद पर आम आदमी पार्टी खड़ी हुई और सरकार के ज़रिए गवर्नेंस का जो मॉडल तैयार किया गया, वही काठ की हांडी निकले।

व्यक्ति या परिवार आधारित दलों के बचे होने का कारण उनका अपना जातीय आधार रहा है। इसलिए वे हार कर, फिर जीतने का माद्दा रखते हैं। आम आदमी पार्टी के साथ ऐसा नहीं है। उसके पास सैलरी वाले एडवाइजर और कोई ना कोई काम पकड़े हुए वालंटियर हैं। डेरा डंडा उठाकर कभी भी निकल सकते हैं। सरकार नहीं तो उनको साधे रखना संभव नहीं। कार्यकर्ता वाला मामला तो है नहीं कि जूझता-लड़ता रहेगा। इसलिए आने वाले वक्त में बहुत संभव है कि आप कहें, एक थी आम आदमी पार्टी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारतीय अदालतों में 5.19 करोड़ से अधिक मामले लंबित, संकेत उपाध्याय ने कही ये बड़ी बात

विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि सरकार ने लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की स्थापना भी शामिल है।

Last Modified:
Saturday, 08 February, 2025
sanket

पिछले महीने के अंत तक देश की विभिन्न अदालतों में 5.19 करोड़ से ज़्यादा मामले लंबित हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में लगभग 83 हज़ार मामले शामिल हैं। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रीय न्यायिक डेटा के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्यसभा को एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार संकेत उपाध्याय का कहना है कि भारतीय न्यायपालिका को इस संकट को समझना चाहिए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की और लिखा, भारतीय न्यायपालिका को खुद को सबसे बड़े संभावित संकट के बीच में समझना चाहिए। मिलॉर्ड्स, 5.19 करोड़ लंबित मामलों को सामान्य कर दिया गया है। यही कारण है कि आप बुलडोजर न्याय और एनकाउंटर न्याय जैसे राजनीतिक शॉर्टकट देखते हैं।

आपको बता दें, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि सरकार ने लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की स्थापना भी शामिल है। मंत्री ने आगे बताया कि पिछले साल के अंत तक 747 फास्ट-ट्रैक कोर्ट चालू हो गए थे।

TAGS
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एजेंटों को पैसे देकर अवैध रूप से विदेश जाना आत्मघात: राजीव सचान

अपनी एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, यह नादानी ही है कि अवैध तरीके से विदेश जाया जाए और फिर भी यह मान लिया जाए कि कहीं कोई समस्या नहीं होगी।

Last Modified:
Saturday, 08 February, 2025
rajeevksachan

अमेरिका में रह रहे भारत समेत विभिन्न देशों के अवैध प्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप ने सख्ती करते हुए उन्हें देश से निकालना शुरू कर दिया है। 104 भारतीयों को लेकर अमेरिका का एक विमान भारत पहुंचा। गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि के रहने वाले इन भारतीयों के हाथों में अमेरिका से ही हथकड़ी बंधी थी और पैरों में बेड़ियां थीं।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, यह नादानी ही है कि अवैध तरीके से विदेश जाया जाए और फिर भी यह मान लिया जाए कि कहीं कोई समस्या नहीं होगी। 50-60 लाख और कुछ मामलों में तो 80-90 लाख रुपये ट्रैवल एजेंटों को देकर अवैध रूप से विदेश जाना आत्माघात है।

इतने पैसे में तो देश में ही कोई अच्छा काम-धंधा किया जा सकता है। अपनी एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, अमेरिका ने सैन्य विमान से जिन 104 अवैध प्रवासियों को भारत भेजा, उन्हें हवाई यात्रा के दौरान हथकड़ी पहनाई और पैरों को जंजीरों से बांधे रखा। आखिर इसकी क्या जरूरत थी? विमान में सवार होने के बाद न तो उनके प्रतिरोध की कोई आशंका थी और न ही कहीं भाग जाने की।

आपको बता दें, सवाल उठ खड़ा हुआ है कि एक तो पहले भारतीयों के साथ ऐसा सलूक किया गया और फिर उसके बाद वीडियो जारी करके अमेरिकी सरकार क्या जताना चाहती है?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अतिउत्साह में आ कर ट्रम्प दोस्तों को नाराज़ न कर दें : मानक गुप्ता

हिंदुस्तानियों को डिपोर्ट करने का वीडियो ख़ुद अमेरिकी सरकार ने जारी किया है। हाथों-पैरों में बेड़ियाँ डालने की ज़रूरत क्या थी? क्या ये क़ानूनी बाध्यता थी?

Last Modified:
Friday, 07 February, 2025
manakgupta

अमेरिका में रह रहे भारत समेत विभिन्न देशों के अवैध प्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप ने सख्ती करते हुए उन्हें देश से निकालना शुरू कर दिया है। 104 भारतीयों को लेकर अमेरिका का एक विमान भारत पहुंचा। गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि के रहने वाले इन भारतीयों के हाथों में अमेरिका से ही हथकड़ी बंधी थी और पैरों में बेड़ियां थीं।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार मानक गुप्ता का कहना है कि ट्रम्प अतिउत्साह में अपने मित्रों को नाराज करने का काम नहीं करें। उन्होंने एक्स पर लिखा, हिंदुस्तानियों को डिपोर्ट करने का वीडियो ख़ुद अमेरिकी सरकार ने जारी किया है। हाथों-पैरों में बेड़ियाँ डालने की ज़रूरत क्या थी?

क्या ये क़ानूनी बाध्यता थी या सिर्फ़ दुनिया को एक संदेश देने के लिए या फिर अपने वोटरों को खुश करने के लिए किया है? ट्रम्प को समझना चाहिए कि अतिउत्साह में आ कर दोस्तों को नाराज़ न कर दें। हर देश की सरकार को भी अपनी जनता को जवाब देना होता है, ऐसा न हो कि दुनिया भर में अमेरिकी नागरिकों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो जाए।

आपको बता दें, सवाल उठ खड़ा हुआ है कि एक तो पहले भारतीयों के साथ ऐसा सलूक किया गया और फिर उसके बाद वीडियो जारी करके अमेरिकी सरकार क्या जताना चाहती है?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोले अजय कुमार : ग़ैरक़ानूनी काम किया तो सहानुभूति क्यों?

उनके परिवार का दावा है कि लाखों क़र्ज़ लेकर ये लोग ग़ैर क़ानूनी तरीके से अमेरिका में घुस कर काम की तलाश में गए थे। क्या इन्हें पता नहीं था कि ये ग़ैरक़ानूनी काम करने जा रहे हैं?

Last Modified:
Friday, 07 February, 2025
ajaykumar

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। इस लिस्ट में हरियाणा के 33 और पंजाब के 30 और चंडीगढ़ के 2 लोग हैं। इसके अलावा कुछ परिवार भी हैं।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 104 भारतीय जिन्हें डिपोर्ट किया गया है, उनके परिवार का दावा है कि लाखों क़र्ज़ लेकर ये लोग ग़ैर क़ानूनी तरीके से अमेरिका में घुस कर काम की तलाश में गए थे।

क्या इन्हें पता नहीं था कि ये ग़ैरक़ानूनी काम करने जा रहे हैं? जब क़र्ज़ लिया, तो भारत में अपनी ज़मीन पर काम क्यों नहीं शुरू किया? अपने परिवार के बीच, क्या सफल नहीं होते, जो विदेश में ग़ैर क़ानूनी गुलाम बनने के लिए तैयार हो गए।

घर परिवार, संबंधियों और सबकी नज़रों में खुद को एनआरआई बनाकर स्टेटस बढाने की ये कोशिश नहीं है, क्या? ऐसे में, सवाल ये उठता है कि क्या इनके साथ सहानुभूति होनी चाहिए? आपको बता दें, पंजाब सरकार की तरफ से कुछ बसें भी एयरपोर्ट परिसर में खड़ी की गई, जिनसे डिपोर्ट किए भारतीयों को उनके घरों की तरफ रवाना किया गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए