भारी पड़ सकती है अखबारों को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही ये 'कारगुजारी'

न्यूज पब्लिशर्स इन दिनों ऐसे ऑनलाइन ग्रुप्स और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ लगाम लगाने की तैयारी में हैं

Last Modified:
Wednesday, 06 May, 2020
PDF

न्यूज पब्लिशर्स इन दिनों ऐसे ऑनलाइन ग्रुप्स और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ लगाम लगाने की तैयारी में हैं, जो पाठकों को रोजाना लोकप्रिय अखबारों के पीडीएफ संस्करण शेयर कर रहे हैं।   

तमाम अखबारों के प्रबंधन के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह अखबारों के पीडीएफ का सर्कुलेशन कुछ और नहीं, बल्कि पायरेसी का एक रूप है। बताया जाता है कि जल्द ही सिर्फ सबस्क्राइब्ड मेंबर्स यानी जिन्होंने सबस्क्रिप्शन लिया है, वे ही ऑनलाइन न्यूजपेपर का उपयोग कर पाएंगे।  

इस बारे में ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ (Indian Newspaper Society) सचिवालय की महासचिव मैरी पाल का कहना है, ‘हमारी जानकारी में आया है कि कुछ पब्लिशर्स को अखबारों के डिस्ट्रीब्यूशन में कुछ परेशानी आ रही है और पायरेसी के मामले, खासकर डिजिटल फॉर्मेट में ज्यादा बढ़ रहे हैं।’

दरअसल, आजकल तमाम अखबार ई-प्रारूप (epaper format) में उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है, जिनमें से कुछ तो बिल्कुल मुफ्त हैं। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण अखबारों का सर्कुलेशन काफी प्रभावित हुआ है। खासकर, अप्रैल की शुरुआत में देश के कई स्थानों पर अखबारों का सर्कुलेशन बंद कर दिया गया था, तब से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ईपेपर्स की उपलबध्ता में काफी बढ़ोतरी हुई।  

‘आईएनएस’ के अनुसार, तमाम यूजर्स अखबार के पेजों की पीडीएफ (PDF) बना रहे हैं और उसे वॉट्सऐप और टेलिग्राम ग्रुप्स पर पाठकों को भेज रहे हैं। इससे अखबारों और ई-पेपर्स को सबस्क्रिप्शन रेवेन्यू के रूप में काफी नुकसान हो रहा है। ‘आईएनएस’ ने भी सोशल मीडिया पर अखबारों के इस तरह सर्कुलेशन को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि तमाम पब्लिकेशंस अपने तरीके से इससे लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए ‘आईएनएस’ ने कुछ सुझाव भी दिए हैं।  

1: ऐप्स, वेबसाइट और अखबारों में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया जाए कि इस तरह किसी भी अखबार अथवा उसके कुछ हिस्से को सर्कुलेट करना गैरकानूनी है और भारी जुर्माना लगाने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

2: कानूनी कार्यवाही के बारे में कुछ खबरें प्रसारित करें, जिसमें भारी जुर्माने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया जाए, ताकि अन्य लोगों को ऐसा करने से रोका जा सके।  

3: इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों खासकर वॉट्सऐप और टेलिग्राम एडमिन के खिलाफ कानूनी कदम उठाएं और उन्हें कानूनी नोटिस भेजें। किसी भी वॉट्स ग्रुप में कुछ भी गैरकानूनी होता है, तो उसके लिए ग्रुप का एडमिन ही उत्तरदायी होता है।

4: कुछ ऐसे फीचर्स तैयार करें, जिससे पायरेसी को रोका अथवा कम किया जा सके। जैसे-पीडीएफ और इमेज डाउनलोड को सीमित कर दिया जाए। पेजों को कॉपी न किया जा सके, इसके लिए उसमें कुछ कोडिंग की जाए। इसमें यूजर आइडेंटिफायर कोड डाला जाए, जो दिखाई न दे। ताकि सोशल मीडिया पर पीडीएफ सर्कुलेट करने वालों की पहचान हो सके। प्रति सप्ताह एक निश्चित संख्या से अधिक पीडीएफ डाउनलोड करने वाले यूजर्स की सूची तैयार हो और उन्हें ब्लॉक किया जाए।

बताया जाता है कि कुख अखबारों ने इन सुझावों पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ग्रुप पर ऑनलाइन सर्कुलेशन के रूप में अखबारों की चोरी के बारे में एक खबर भी प्रकाशित की थी। इस खबर में कहा गया था कि वॉट्सऐप पर ई-पेपर के पीडीएफ शेयर करना गैरकानूनी है और इसका पालन न करने की स्थिति में ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, ‘फ्री प्रेस जर्नल’ (Free Press Journal) में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वॉटसऐप, टेलिग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री प्रेस जर्नल के ई-पेपर के पीडीएफ को साझा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इन दोनों परस्पर विरोधी खबरों से लोगों में भ्रम पैदा हो गया कि वास्तव में ई-पेपर की पीडीएफ शेयर करना सही है या नहीं।

इसके बाद ‘इंडिया टुडे’ के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि अगर कोई अखबार ई-पेपर की पीडीएफ मुफ्त में उपलब्ध कराता है तो उसे प्रसारित करना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर कोई अखबार ई-पेपर के पैसे लेता है तो उसकी पीडीएफ बनाकर शेयर करना गैरकानूनी है। इसके अलावा, किसी भी ई-पेपर को डाउनलोड करके या कॉपी करके पीडीएफ बनाना और उसे टेलिग्राम और वॉट्सऐप आदि पर सर्कुलेट करना गैरकानूनी है।

इस बारे में उत्तर भारत के एक प्रमुख अखबार के मार्केटिंग हेड का कहना है, ‘अखबार उस समाचारपत्र मैनेजमेंट की प्रॉपर्टी है। इसे या तो खरीदकर अथवा ऑनलाइन सबस्क्राइब कर पढ़ा जा सकता है। इंडस्ट्री पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। हम नहीं चाहते कि पाठक प्रिंट मीडिया को छोड़ दें। सभी अखबार इस मामले में एक साथ हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही एक प्लान लेकर आएंगे। हमें विश्वास है कि हमारे संरक्षक इसमें हमारे साथ खड़े होंगे।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'यूट्यूब' ने भारत में की बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म से हटाए 22 लाख से ज्यादा वीडियो

गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब (YouTube) ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
youtube5465

गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब (YouTube) ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है और लाखों चैनलों को बैन भी कर दिया है। 

कंपनी ने रिपोर्ट जारी करके बताया कि पिछले साल की चौथी तिमाही में भारत से यूट्यूब से 2.25 मिलियन यानी 22 लाख 50 हजार वीडियो हटाए गए हैं। वहीं, दुनियाभर में 90 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए गए हैं। यूट्यूब से इन वीडियो को अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच हटाए गए हैं।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 देशों में से  सबसे ज्यादा वीडियो भारत के यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं। वहीं, सिंगापुर से 12.4 लाख और अमेरिका से 7.8 लाख के करीब वीडियो को हटाया गया है। ग्लोबली वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने 9 मिलियन यानी 90 लाख वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटाए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत वीडियो को गूगल के मशीन ने फ्लैग किया था।

यूट्यूब द्वारा हटाए गए कुल वीडियो में से 53.46 प्रतिशत वीडियो को केवल एक व्यू मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो ऐसे थे, जिन्हें हटाए जाने से पहले महज 1 से 10 व्यूज मिले थे। गूगल ने यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले वीडियो के खिलाफ ये एक्शन लिया है।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन पूरी दुनिया में एक जैसी है। इसमें अपलोड करने वाले यूजर, जगह और कॉन्टेंट जेनरेशन कैसे किया गया है को नहीं देखा जाता है। कॉन्टेंट को ग्लोबली रिमूव किया जाता है और उन्हें हटाने के लिए मशीन लर्निंग के साथ-साथ इंसानों की भी मदद ली जाती है।

इतना ही नहीं, यूट्यूब ने अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा चैनल्स को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इन चैनल्स पर यूट्यूब की स्पैम पॉलिसी के तहत कार्रवाई की गई है। इन पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो में मिसलीडिंग मेटाडेटा, थंबनेल और कॉन्टेंट पाए गए हैं। इसके अलावा 1.1 बिलियन कमेंट्स को भी यूट्यूब से हटाए गए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को गौरव सावंत ने बताया बेतुका, कही ये बात

भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और चीन का दावा एकदम बेबुनियाद और झूठा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
gauravsavant

चीन ने कहा है कि भारत जिसे अरुणाचल प्रदेश कहता है, वह जंगनान क्षेत्र है। चीन ने दावा किया कि जंगनान हमेशा से चीनी क्षेत्र रहा है। चीन का जंगनान पर प्रभावी प्रशासनिक अधिकार रहा है। यह एक बुनियादी तथ्य है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है। भारत ने इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को ये बातें कही हैं। चीन की ओर से इस प्रकार के बयान आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गौरव सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तिब्बत पर चीनियों का अवैध कब्ज़ा है। अरुणाचल प्रदेश पर उनका दावा बेतुका है। भारत को आजादी के तुरंत बाद की गई विदेश नीति की आपदाओं की कीमत चुकानी पड़ रही है। लेकिन जैसे-जैसे भारत की आर्थिक, सैन्य और सामरिक ताकत बढ़ेगी, बदमाश पीछे हट जाएंगे। ताकत बढ़ानी होगी।'

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर  ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और चीन का दावा एकदम बेबुनियाद और झूठा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोलीं मीनाक्षी जोशी, CM केजरीवाल में नैतिकता नाम की चीज नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
meenakshijoshi

कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी से एक और 'निर्देश' जारी किया है। इस बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर निर्देश जारी किया है। केजरीवाल की ओर से यह निर्देश ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब ईडी की हिरासत से उनके पहले आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है।

ऐसे में अब यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि क्या दिल्ली की सरकार अब जेल से चलने वाली है? इसी मामले पर पत्रकार और एंकर मीनाक्षी जोशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, 'जेल से चल रही है 'ईमानदार' सरकार। इतना तो साफ है कि अरविंद केजरीवाल आसानी से हार नहीं मानेंगे। कौन सही कौन गलत? तय करेगी जनता इंतज़ार 4 जून तक। लेकिन एक बात पक्की है नैतिकता नाम की चीज़ नहीं।'

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह और महेश कुमार के माध्यम से दायर याचिका में यह भी निर्देश देने की मांग की कि ईडी की कस्टडी में रहने के दौरान केजरीवाल को टाइपिस्ट, कंप्यूटर और प्रिंटर आदि उपलब्ध न कराया जाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुंबई अब एशिया के अरबपतियों की राजधानी, राजदीप सरदेसाई ने कही ये बड़ी बात

इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और बड़ी बात कही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
rajdeep

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 के अनुसार मुंबई तेजी से बीजिंग को पछाड़कर एशिया के अरबपतियों का केंद्र बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई अब बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया के अरबपतियों की राजधानी और वैश्विक स्तर पर टॉप-3 शहर बन गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में अरबपतियों की संख्या अब 92 है, जबकि बीजिंग में यह 91 है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और बड़ी बात कही है।

उन्होंने लिखा, 'मुंबई एशिया के अरबपतियों की राजधानी है। हुरुन रिसर्च ग्लोबल अमीरों की सूची के अनुसार, यहां अब बीजिंग से अधिक अरबपति हैं। 92 से 91 तक। लेकिन यहाँ एक समस्या है। सबसे अमीर 1% लोगों का 40% धन पर नियंत्रण है। अरबपति राज सुनने में अच्छा लगता है लेकिन इसका मतलब कुछ ही लोगों में धन का केन्द्रीकरण भी है।'

आपको बता दें कि इस साल भारत में 94 नए अरबपति बने, जबकि चीन में 55 नए अरबपति बने। रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 में शीर्ष-10 में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखते हुए 33 बिलियन डॉलर जोड़े।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी, ओवर एक्टिंग करने वालों की पिक्चर फ्लॉप होती है

आप नेता आतिशी ने बताया कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया।

Last Modified:
Tuesday, 26 March, 2024
harshvardhantripathi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्‍टडी से अपना पहला आदेश जारी किया है। आप नेता आतिशी ने बताया कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीवर की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गए।

उनकी इस पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'शराब नियंत्रण में पीने वालों को समाज स्वीकार कर लेता है, लेकिन शराब के नशे में धुत रहने वाले लोगों को नशेड़ी कहकर दुत्कारता है। ऐसे ही ड्रामा, नौटंकी अच्छी लगती है। थोड़ी देर के लिए हर कोई आनंदित होता है, लेकिन ओवर एक्टिंग करने वालों की पिक्चर भी फ्लॉप होती है। वही यहाँ भी होता दिख रहा है।'

आपको बता दें कि आतिशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्‍ली को अपना परिवार मानते हैं। मैं भाजपा से कहना चाहती हूं कि आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं। उन्हें जेल में डाल सकते हैं, लेकिन आप दिल्ली के लोगों के प्रति उनके प्यार और कर्तव्य की भावना को कैद नहीं कर सकते।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ED को मिली CM केजरीवाल की छह दिन की रिमांड, राजदीप सरदेसाई ने उठाया ये बड़ा सवाल

अदालत ने मामले में 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर आदेश पारित किया।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
rajdeepsardesai

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा।

अदालत ने मामले में 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करने वाली प्रवर्तन निदेशालय के अर्जी पर आदेश पारित किया। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और कुछ सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, 'ईडी को अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड मिली। वह ईडी की हिरासत में आने वाले पहले मौजूदा सीएम बन गए हैं। प्रश्न यह है ! क्या वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, सत्ता किसी और को सौंप देंगे या अपना अगला कदम उठाने से पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि 28 मार्च को क्या होता है?'

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों के साथ साठगांठ करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

किसी को अंदाजा नहीं था कि केजरीवाल ऐसे रंग बदलेंगे: राजीव सचान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसी मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक यूजर के विचार पर अपनी राय व्यक्त की।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
rajeevsachan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया लेकिन अभी भी उन्होंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। वो दिल्ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं विचार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अगर किसी से डरते हैं तो वो अरविंद केजरीवाल ही हैं।

इसी मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक यूजर के विचार पर अपनी राय व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि एक दिन करप्शन के मामले में ही दिल्ली के सीएम अरेस्ट होंगे।

इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राजीव सचान से लिखा, 'केजरीवाल का समर्थन कर पछताने और फिर खुद को ठगा महसूस करने वालों की संख्या लाखों में है। इन सबको सच में लगा था कि केजरीवाल वाकई नई तरह की राजनीति करने आए हैं, लेकिन उन्होंने तो बाबा भारती और डाकू खड़ग सिंह वाली कहानी दोहरा दी। इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बहाने देश की जनता की आंखों में जैसी धूल झोंकी गई, उसकी मिसाल मिलना मुश्किल तो नहीं, लेकिन किसी को भान नहीं था कि केजरीवाल ऐसे रंग बदलेंगे।'

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मसले पर बोले शमशेर सिंह-वाह रे राजनीति, गजब है!

कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का बचाव कर रही है वो हैरान कर देने वाला है।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
shamshersingh

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के गठबंधन 'आईएनडीआईए' के नेताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की।

साथ ही चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के खिलाफ की जा रही इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बचाव कर रही है वो हैरान कर देने वाला है।

ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस और खासकर स्वर्गीय शीला दीक्षित के खिलाफ ही केजरीवाल का आंदोलन शुरू हुआ था। और दिल्ली में कांग्रेस सत्ता से बेदखल भी हुई। और आज जब अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो पूरी कांग्रेस पार्टी  केजरीवाल के पक्ष में खड़ी है, आंदोलन पर उतर आई है। वाह रे राजनीति, गजब है।'

आपको बता दें कि आयोग से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि ईडी सहित दूसरी एजेंसियों के दुरुपयोग से जुड़े लगभग 14 उदाहरण भी आयोग को दिए गए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राहुल गांधी ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप, सुशांत सिन्हा ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास दो रुपये नहीं हैं कि वह नेताओं की मदद कर सके। यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
sushantsinha

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दावा कर दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने की बात झूठी है। भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास दो रुपये नहीं है कि वह नेताओं की मदद कर सके। यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं। उसके इस बयान के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशांत सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और बड़ी बात कही है।

उन्होंने लिखा, 'एक तरफ कहा जाता कि मोदी EVM हैक करके चुनाव जीतते, दूसरी तरफ कहते हैं कि चुनाव जीतने के लिए विपक्ष का अकाउंट फ्रीज कर रहे, नेताओं को गिरफ्तार कर रहे। दोनों कैसे सम्भव भाई? EVM हैक ही है अगर तो बाकी काम की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और अगर पड़ रही तो EVM हैक नहीं। कोई एक तो चुन लो भाई।'

आपको बता दें कि अकाउंट्स फ्रीज होने का आरोप सरकार पर लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, हमारे नेता हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि वे ट्रेन सफर भी नहीं कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

CM केजरीवाल के साथ खड़ी हुई कांग्रेस, संकेत उपाध्याय ने बताया पाखंड

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित गुरुवार रात को ही दिल्ली के सीएम आवास पहुंच गए और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
sanketupadhyay

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस भी एक्टिव हो गई। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने केजरीवाल पर ईडी के एक्शन की आलोचना की। राहुल गांधी ने फोन से अरविंद केजरीवाल से बात की।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित गुरुवार रात को ही दिल्ली के सीएम आवास पहुंच गए और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की। इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार संकेत उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और इसे पाखंड करार दिया।

उन्होंने लिखा, 'मैं दिल्ली शराब नीति मामले में कांग्रेस पार्टी के पूर्ण पाखंड पर ध्यान दिए बिना नहीं रह सकता। तमाम नेताओं ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्हीं नेताओं में से कुछ अब उनके साथ एकजुटता से खड़े नजर आ रहे हैं।'

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस के तमाम नेताओं के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां वो शराब नीति को लेकर आप की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में वो पीएम मोदी पर हमला करके के लिए केजरीवाल की गिरफ़्तारी को हथियार बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए