घर के भीतर ही भटक गया महागठबंधन: पंकज शर्मा

पहले चरण की जिन 121 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें पिछली बार (2020) दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की लड़ाई हुई थी। एक ओर जहां महागठबंधन को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Last Modified:
Wednesday, 05 November, 2025
pankajsharma


बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट पड़ेंगे। इस दौरान 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले महागठबंधन के सीट बंटवारे पर तीखी टिप्पणी की है।

उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि अगर सीट बंटवारे का मक़सद वास्तव में महागठबंधन की जीत के अवसर बढ़ाना होता, तो यह सुनिश्चित किया जाता कि राजद और कांग्रेस को ऐसे निर्वाचन क्षेत्र मिलें जहां उनकी जीत की संभावनाएं सबसे अधिक हों ,कुछ पक्के वाले और कुछ ऐसे जहां मेहनत से जीत संभव हो।

शर्मा के मुताबिक, ऐसा निष्पक्ष मिश्रण दोनों दलों के लिए फ़ायदेमंद साबित होता, लेकिन हुआ उल्टा। कांग्रेस को परंपरागत रूप से हारने वाले क्षेत्रों की 'पोटली' थमा दी गई, जबकि राजद विजयी क्षेत्रों की 'गठरी' लेकर निकल पड़ा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा, अगर महागठबंधन मेले में भटक गया होता, तो कोई उसे घर पहुंचा देता, लेकिन अब तो वह घर के भीतर ही भटक गया है। अब कैसे ठौर-ठिकाने आएगा?

आपको बता दें, पहले चरण की जिन 121 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें पिछली बार (2020) दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की लड़ाई हुई थी। एक ओर जहां महागठबंधन को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं एनडीए 59 सीटों पर चुनाव जीत सका था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तेजस्वी के इस बयान पर बोले अजय कुमार : टोपी पहनाने का अंदाज़ अच्छा

महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 'माय बहन योजना' के तहत हर परिवार की महिला के खाते में ₹30 हजार रुपए भेजे जाएंगे।

Last Modified:
Wednesday, 05 November, 2025
ajaykumar

पटना में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपए एक साथ महिलाओं के खाते में भेजेंगे। माई बहिन योजना के तहत राजद ने महीने में ढाई हजार देने का वादा किया है। उनके इस बयान पर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, पत्रकारों ने जब यह सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव की रैलियों में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है, तो उन्होंने पहले चरण का प्रचार खत्म होने से पहले ही कमाल का आइडिया लगा दिया। माई-बहन योजना के तहत पहले यह घोषणा की गई थी कि प्रदेश की हर महिला को ₹2,500 प्रति महीना दिया जाएगा, लेकिन इतनी रकम से बड़ा असर नहीं पड़ता।

इसलिए अब राष्ट्रीय जनता दल ने चतुराई दिखाते हुए घोषणा की है कि 14 जनवरी 2026 को हर महिला को एकमुश्त ₹30,000, यानी पूरे साल का पैसा, दिया जाएगा। अगर यही हिसाब पांच साल के लिए जोड़ दिया जाए तो यह राशि ₹1,50,000 बनती है।

राजनीति में आर्थिक गणित और चुनावी रणनीति का यह संगम वाकई दिलचस्प है। टोपी पहनाने का यह अंदाज़ वाकई लाजवाब है, श्रीमान जी। आपको बता दें, तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 14 जनवरी 2026 को महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि भेजी जाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'दिल्ली एनसीआर' की हवा हुई जहरीली, आदित्य राज का फूटा गुस्सा

दिल्ली-एनसीआर का जानलेवा वायु प्रदूषण एक ऐसी सच्चाई है, जिससे हम अब तक पूरी तरह जागरूक नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति खांस रहा है या बीमार है।

Last Modified:
Tuesday, 04 November, 2025
delhipollution

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) "गंभीर" श्रेणी में बना हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण के इस स्तर का असर न केवल सांस और फेफड़ों पर बल्कि हृदय रोग, त्वचा और आंखों से जुड़ी समस्याओं पर भी पड़ रहा है। वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है।

उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि 'दिल्ली-एनसीआर का जानलेवा वायु प्रदूषण एक ऐसी सच्चाई है, जिससे हम अब तक पूरी तरह जागरूक नहीं हो पाए हैं।' उन्होंने कहा कि आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति खांस रहा है या बीमार है और यह केवल मौसमी फ्लू नहीं, बल्कि गंभीर प्रदूषण का असर है।

कौल ने सवाल उठाया कि आखिर राष्ट्रीय राजधानी की हवा को सुधारने की दिशा में ठोस और कट्टर कदम कौन उठाएगा। उन्होंने कहा कि अब हालात ऐसे हैं कि साधारण उपायों से समस्या का हल संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए व्यापक और सख़्त नीतिगत निर्णय लेने होंगे।

आपको बता दें, इस समय राजधानी में प्रदूषण पर राजनीतिक और प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से अस्थमा, एलर्जी, ब्रॉन्काइटिस, हृदय रोग और आंखों में जलन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ सकती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

महिला क्रिकेट को अभी लंबा रास्ता तय करना है: रजत शर्मा

देश की बेटियों को ज़रा-सा सहारा और अवसर मिल जाए, तो वे कमाल कर सकती हैं, यह उन्होंने सिद्ध कर दिया है। लेकिन महिला क्रिकेट को अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।

Last Modified:
Tuesday, 04 November, 2025
rajatsharma

आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी अपने शो में इस मुद्दे को लेकर बात की। उन्होंने कहा, महिला क्रिकेट में विश्व चैंपियनशिप एक रात में नहीं मिली।

एक समय था जब मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उस समय खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधाएँ नहीं थीं। मैच खेलने के लिए रेल के बिना पुष्टि वाले डिब्बों में यात्रा करनी पड़ती थी। अपने बिस्तर साथ ले जाने पड़ते थे। फर्श पर सोना पड़ता था। महिला क्रिकेटरों के साथ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) का कोई वार्षिक अनुबंध नहीं होता था।

सन् 2005 में जब महिला क्रिकेट टीम उपविजेता रही, तो प्रत्येक खिलाड़ी को प्रति मैच 1000 रुपये मिले। आठ मैचों के कुल 8000 रुपये। और इस बार विश्व चैंपियनशिप जीतने पर बी.सी.सी.आई. ने महिला टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया। अब बी.सी.सी.आई. से हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी ए-श्रेणी की खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये की वार्षिक फीस मिलती है।

यह बदलाव केवल तीन वर्ष पहले आया, जब जय शाह ने पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की मैच फीस के अंतर को समाप्त किया और वेतन समानता (पे पैरिटी) लागू की। अब महिला खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक दिवसीय मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है।

कोचिंग, प्रशिक्षण और चिकित्सकीय सुविधाओं में पिछले पाँच वर्षों में महिला क्रिकेट में निवेश 16 गुना बढ़ा है। देश की बेटियों को ज़रा-सा सहारा और अवसर मिल जाए, तो वे कमाल कर सकती हैं, यह उन्होंने सिद्ध कर दिया है। लेकिन महिला क्रिकेट को अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। विश्व चैंपियनशिप तो केवल एक झांकी है, असली तस्वीर अभी बाकी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, राहुल शिवशंकर ने कही ये बड़ी बात

आज मॉर्डन जीपीएस टेक्‍नोलॉजी और लेटेस्‍ट सैटेलाइट्स के दौर में अगर पाकिस्‍तान चोरी-छिपे परमाणु हथियार टेस्‍ट करते हुए पाया गया तो उस पर बड़ी मुसीबत आ सकती है।

Last Modified:
Tuesday, 04 November, 2025
rahulshivshankar

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्‍तान छिपकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। ट्रंप के इस बयान से दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया है। साल 1998 के बाद से पाकिस्‍तान ने किसी भी परमाणु परीक्षण की पुष्टि नहीं की है।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय दी। उन्होंने लिखा, क्या ट्रम्प (Donald Trump) के पाकिस्तान को लेकर दिए गए परमाणु संकेत भारत को अपनी परमाणु नीति या रुख (nuclear posture) बदलने का अवसर दे सकते हैं?

भारत ने पोखरण-2 (1998) के बाद स्वेच्छा से परमाणु परीक्षण पर रोक (moratorium) लगा दी थी। उस समय भारत ने दावा किया था कि उसका परीक्षण 58 किलोटन (kt) का था,लेकिन कई विदेशी विशेषज्ञों का कहना था कि असल "yield" (विस्फोट की क्षमता) केवल 10–15 किलोटन के आसपास थी यानी आधिकारिक दावे से बहुत कम।

अब सवाल यह उठता है कि अगर अमेरिका फिर से परमाणु परीक्षण करता है, तो क्या भारत को भी अपना परीक्षण दोहराना चाहिए, ताकि इन संदेहों को दूर किया जा सके और अपनी परमाणु क्षमता को लेकर दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया जा सके?

आपको बता दें, पकिस्‍तान के परमाणु परीक्षण का दावा दक्षिण एशिया में परमाणु हथियारों की रेस को बढ़ा सकता है। अगर आज मॉर्डन जीपीएस टेक्‍नोलॉजी और लेटेस्‍ट सैटेलाइट्स के दौर में अगर पाकिस्‍तान चोरी-छिपे परमाणु हथियार टेस्‍ट करते हुए पाया गया तो उस पर बड़ी मुसीबत आ सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हम पहचानों के नाम पर लड़ते क्यों हैं : नीरज बधवार

दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लिया।

Last Modified:
Monday, 03 November, 2025
womencricketworldcup

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने पहली बार विश्व कप जीता है। इससे पहले भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी थी। वहीं महिला क्रिकेट को 25 साल बाद नया चैंपियन मिला है। इस बीच पत्रकार और लेखक नीरज बधवार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट करते हुए अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, सिख लड़की ने कप्तानी की, क्रिश्चियन (ईसाई) लड़की ने सेमीफाइनल जिताया, बंगाली लड़की की पावर हिटिंग (ताक़तवर बल्लेबाज़ी) से टीम 300 के करीब पहुँच पाई, जाटों की लड़की शेफाली फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनी, और ब्राह्मणों की लड़की दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई और आख़िरकार भारत वर्ल्ड चैंपियन (विश्व विजेता) बन गया।

सवाल यह है कि जब इनकी अलग-अलग पहचानें हमें विश्व विजेता बनाने में आड़े नहीं आतीं, तो देश को आगे ले जाने के नाम पर हम इन्हीं पहचानों के नाम पर लड़ते क्यों हैं? ऐसा ही जज़्बा हमें देश की तरक़्क़ी के लिए भी चाहिए।

आपको बता दें, भारतीय टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया की धड़कन: विक्रांत गुप्ता

आज एक बात फिर साबित हो गई। चारों ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन अभिषेक शर्मा ने दिखा दिया कि वह टीम इंडिया की टी20 धड़कन हैं, एक सच्चे सितारे हैं।

Last Modified:
Saturday, 01 November, 2025
vikrantgupta

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से हार गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में 6 विकेट पर चेज कर लिया। युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 68 रन की जुझारू पारी खेली। इस बीच वरिष्ठ खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने भी अभिषेक शर्मा की इस पारी की तारीफ़ की।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट करते हुए लिखा, आज एक बात फिर साबित हो गई। चारों ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन अभिषेक शर्मा ने दिखा दिया कि वह टीम इंडिया की टी20 धड़कन हैं, एक सच्चे सितारे हैं। हालांकि, थोड़ा अचरज जरूर हुआ कि जब भारत की पारी में केवल 9 गेंदें बची थीं, तब भी उन्हें सिर्फ 37 गेंदें ही खेलने का मौका मिला।

आपको बता दें, अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, चुनौती यह है कि मेरी तरह कई खिलाड़ियों का यहां यह पहला दौरा है। हमें अतिरिक्त उछाल और गति के बारे में पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने हमें हैरान कर दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

क्या साल 2025 महिला क्रिकेट के लिए 1983 बनेगा : अशोक श्रीवास्तव

भारत और साउथ अफ्रीका ने कभी वनडे विश्व कप नहीं जीता है। भारतीय टीम ने तीसरी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है। पहले दो मौकों पर भारतीय टीम को हार मिली थी।

Last Modified:
Friday, 31 October, 2025
ashokshrivastav

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज को उन्होंने हासिल किया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में मात दी है, जो सात बार की चैंपियन है। इस ख़ास मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर अपनी ख़ुशी को व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, भारत की बेटियों ने महिला विश्व कप क्रिकेट के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह जीत इसलिए बहुत बड़ी और खास है क्यूंकी भारत ने 7 बार की विश्व विजेता औस्ट्रेलिया को हराया है और विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा करके जीती है।

उन्होंने आगे लिखा, क्या साल 2025 महिला क्रिकेट के लिए 1983 बनेगा? आपको बता दें, कपिल देव की कप्तानी में इंडिया ने साल 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था। अब महिला क्रिकेट टीम से भी वही उम्मीद की जा रही हैं।

इस बार एक नया विश्व चैंपियन महिला क्रिकेट को मिलने वाला है, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका ने कभी वनडे विश्व कप नहीं जीता है। भारतीय टीम ने तीसरी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है। पहले दो मौकों पर भारतीय टीम को हार मिली थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, सच्चाई की रक्षा की है : सुधीर चौधरी

पत्रकार सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एक और एआई डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जताई है। डीपफेक तकनीक समाज में भ्रम फैलाने का बड़ा हथियार बन सकती है।

Last Modified:
Friday, 31 October, 2025
deepfake

वरिष्ठ पत्रकार और एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि उनका एक और एआई डीपफेक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे फेसबुक पर अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्हें पहले ही ‘पर्सनैलिटी राइट्स प्रोटेक्शन’ मिल चुका है।

इसके बावजूद, फर्जी और भ्रामक वीडियो बिना किसी रोक-टोक के फैल रहे हैं। सुधीर चौधरी ने लिखा, 'यह अलार्मिंग है कि झूठी सामग्री कितनी आसानी से फैल जाती है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कितनी देर से कार्रवाई करते हैं। अब यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं रही, बल्कि यह सच्चाई और सूचना की विश्वसनीयता की रक्षा की लड़ाई बन चुकी है।'

उन्होंने कई बार सोशल मीडिया कंपनियों से एआई जनरेटेड कंटेंट पर सख्त नियंत्रण की मांग की है और हमेशा कहा है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो डीपफेक तकनीक समाज में अविश्वास और भ्रम फैलाने का सबसे बड़ा हथियार बन सकती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 10% घटाया : हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कही ये बड़ी बात

मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।

Last Modified:
Friday, 31 October, 2025
harshvardhantripathi

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया के बुसान में एयरपोर्ट पर हुई बैठक में ट्रेड डील पूरी हो गई है। हालांकि अभी इस पर दस्तखत होना बाकी है। ट्रम्प ने यह भी बताया कि चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया गया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, दरअसल, दो देशों के बीच कारोबारी समझौते में दोनों देश अपने हितों का ध्यान रखते हुए दूसरे के हितों को भी ध्यान में रखते हैं, लेकिन ट्रंप 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' कहकर दूसरे देशों के हितों पर चोट पहुँचाने और चोट पहुँचाते दिखने की कोशिश कर रहे थे।

चीन, भारत और दूसरे कई देश इसके विरुद्ध सीना तानकर खड़े हो गए। अब जो कारोबारी समझौता अमेरिका और चीन के बीच हो रहा है, यह पहले ही हो सकता था। आपको बता दें, मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मोहम्मद शमी का रणजी में शानदार प्रदर्शन, राजदीप सरदेसाई ने उठाई ये मांग

यह प्रदर्शन इस बात को और मजबूत करता है कि अगर शमी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और इस साल इंग्लैंड दौरे पर फिट होते, तो भारत उन दोनों सीरीज़ में जीत हासिल कर सकता था।

Last Modified:
Wednesday, 29 October, 2025
rajdeepsardesai

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। फिटनेस पर सवाल उठाने वाले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को शमी ने अपने 15 विकेटों से यह दिखा दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके इस प्रदर्शन पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी अपनी राय दी।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मोहम्मद शमी ने पूरी फिटनेस और शानदार फॉर्म में वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से गुजरात के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट झटके और टीम को बड़ी जीत दिलाई।

यह प्रदर्शन इस बात को और मजबूत करता है कि अगर शमी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और इस साल इंग्लैंड दौरे पर फिट होते, तो भारत उन दोनों सीरीज़ में जीत हासिल कर सकता था। बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी विदेशी पिचों पर भारत की सबसे घातक और प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण मानी जा सकती है। संभवतः भारतीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन पेस तिकड़ी।

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में फिट होने पर भी न चुने जाने से शमी नाखुश थे। अब रणजी ट्रॉफी में उनके इस प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनके चुने जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए