प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई दिल्ली के ‘द अशोका’ होटल में 25 और 26 मई को आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता जुटे और अपने विचार सामने रखे। वहीं, इससे एक दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने तमाम बड़े संपादकों के साथ बैंक्वेट हॉल में संवाद भी किया और सरकार की उपलब्धियां बताईं।
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सैयद जफर इस्लाम, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर व राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, पूर्व पत्रकार व राजनेता शाजिया इल्मी समेत तमाम राजनेता शामिल हुए।
वहीं, मीडिया से संवाद कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित लेखक आईटीवी नेटवर्क, इंडिया न्यूज और दैनिक आज समाज के संपादकीय निदेशक आलोक मेहता, 'इंडिया टुडे' ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी, आजतक, गुड न्यूज टुडे व इंडिया टुडे में न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, आजतक में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, 'न्यूज़18इंडिया' के सीनियर एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन और अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री जैसे तमाम बड़े नाम शामिल रहे।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
लोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय दर्डा की किताब 'रिंगसाइड: अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड' नई दिल्ली में 30 मई को लॉन्च हुई।
लोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय दर्डा की किताब- रिंगसाइड: अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड (RINGSIDE: Up, Close and Personal on India and Beyond) ने मार्केट में दस्तक दे दी है। नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के स्पीकर हॉल में 30 मई को इस किताब का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पूर्व सलाहकार व लेखक डॉ. संजय बारू के मुख्य आतिथ्य में इस किताब का विमोचन हुआ। इस दौरान मंच पर ‘द प्रिंट’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ शेखर गुप्ता, जाने-माने एंकर व ‘इंडिया टुडे टेलीविजन’ के सलाहकार संपादक राजदीप सरदेसाई और लोकमत मीडिया समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र दर्डा मौजूद रहे।
इन तस्वीरों में आप इस कार्यक्रम की झलक देख सकते हैं
‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह द्वारा बहुप्रतिष्ठित ‘एक्स चेंज4मीडिया न्यूeज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 के विजेताओं का चुनाव कर लिया गया है।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह द्वारा बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 के विजेताओं का चुनाव कर लिया गया है। तमाम एंट्रीज में से विजेताओं का चुनाव करने के लिए एक अप्रैल 2023 को दिल्ली के ‘ताज पैलेस’ होटल में जूरी मीट का आयोजन किया गया। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई इस जूरी मीट में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें: enba: जूरी ने तय किए विजेताओं के नाम, जल्द उठेगा लिस्ट से पर्दा
हालांकि, विजेताओं का नाम जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। जल्द ही एक समारोह में इन विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन कब होगा, फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
जूरी मीट की झलकियां आप यहां देख सकते हैं।
‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा की ओर से नई दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ में किया गया रात्रिभोज का आयोजन
‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के फाउंडर व नवनियुक्त राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के सम्मान में ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने शनिवार को रात्रिभोज का आयोजन किया।
नई दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में आयोजित इस सम्मान समारोह में मीडिया और राजनीति समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
इस सम्मान समारोह की कुछ झलकियां आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
देश के प्रमुख मीडिया समूहों में से एक ‘एबीपी’ यानी कि आनंदबाजार पत्रिका ग्रुप ने 100 साल पूरे कर लिए हैं।
देश के प्रमुख मीडिया समूहों में से एक ‘एबीपी’ यानी कि आनंदबाजार पत्रिका ग्रुप ने 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शनिवार 9 जुलाई को कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आनंदबाजार पत्रिका की 100 साल की निष्पक्ष और गौरवशाली परंपरा की समीक्षा की गई।
एबीपी ग्रुप के इस शताब्दी समारोह को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं-
मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्माmनित करने के लिए ‘एक्सषचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा ‘इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (IMA) दिए गए।
मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के लिए ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा ‘इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (IMA) दिए गए। यह इस अवॉर्ड कार्यक्रम का आठवां एडिशन था, जिसके तहत 14 मार्च 2022 को मुंबई में बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) में एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि ‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा हर साल ये अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इस कवायद का उद्देश्य ऐसे लोगों को पुरस्कृत करना है, जिन्होंने मार्केटिंग के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हों और नई पहचान बनाई हो।
इस कार्यक्रम की झलकियां आप यहां देख सकते हैं।
बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) का आयोजन 22 फरवरी को नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल में किया गया।
बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) का आयोजन 22 फरवरी को नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल में किया गया। इनबा का यह 12वां एडिशन था। समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम से पहले आयोजित NewsNextConference के अंतगर्त कई पैनल डिस्कशन हुए, जिसके द्वारा लोगों को मीडिया के दिग्गजों के विचारों को सुनने का मौका मिला। इसके बाद अवॉर्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टेलिविजन एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर (इंग्लिश कैटेगरी) का खिताब ‘सीएनबीसी टीवी18’ की शिरीन भान और न्यूज टेलिविजन एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर (हिंदी कैटेगरी) का खिताब ‘आजतक’ के सुप्रिय प्रसाद को मिला।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कैटेगरीज के तहत सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स ‘एबीपी न्यूज’ और ‘आजतक’ की झोली में गए। इसके अलावा एक्सीलेंस कैटेगरी में ‘लाइवटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ का ताज वरिष्ठ टीवी पत्रकार और ‘इंडिया टुडे’ समूह के कंसल्टिंग एडिटर को मिला। वहीं, ‘नेटवर्क18’ के सीईओ अविनाश कौल को न्यूज टेलिविजन सीईओ ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ को क्रमश: अंग्रेजी और हिंदी में ‘न्यूज चैनल ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला।
इस पूरे कार्यक्रम की झलकियां आप यहां देख सकते हैं-
'
बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) के विजेताओं के नाम पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 15 फरवरी को जूरी मीट का आयोजन किया गया।
बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) के विजेताओं के नाम पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 15 फरवरी को जूरी मीट का आयोजन किया गया। जूरी द्वारा चुने गए विजेताओं को 22 फरवरी को नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित एक समारोह में इन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होंगे। बता दें कि वर्ष 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से ही यह अवॉर्ड मीडिया में कार्यरत उन शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने देश में टेलिविजन न्यूज इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है और इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
विजेताओं के नामों का चयन करने के लिए दिल्ली में 15 फरवरी को हुई जूरी मीट में राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने चेयरपर्सन की भूमिका निभाई। जूरी के अन्य सम्मानित सदस्यों में ‘बिजनेस वर्ल्ड’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, असम की कलियाबोर सीट से चुने गए सांसद गौरव गोगोई, पूर्व सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव, पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, ‘इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड’ (IHCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पुनीत छटवाल, ‘ब्लू स्टार’ के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. थियागराजन, ‘डब्ल्यूपीपी’ (WPP) इंडिया के कंट्री मैनेजर सीवीएल श्रीनिवास शामिल रहे।
इनके अलावा जूरी के अन्य सम्मानित सदस्यों में डालमिया ग्रुप के चेयरमैन गौरव डालमिया, ‘पब्लिसिस ग्रुप साउथ एशिया’ (Publicis Groupe South Asia) की सीईओ अनुप्रिया आचार्य, ‘एडफैक्टर्स पीआर’ (Adfactors PR) के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर मदन बहल, बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता और ‘Dale Carnegie Training India’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजय झा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेजिडेंट पद्मश्री आलोक मेहता भी शामिल थे।
वहीं, ‘स्कोप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (Scope India Pvt Ltd) के एमडी राकेश कुमार शुक्ला, ‘राधा टीएमटी’ (Radha TMT) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन सराफ, ‘मेडिकाबाजार’ (Medikabazaar) के फाउंडर और सीईओ विवेक तिवारी, ‘RightFOLIO’ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. परकला प्रभाकर, ‘वोल्टास’ के पूर्व सीओओ और ‘सिंपा नेटवर्क्स’ के डायरेक्टर सलिल कपूर, ‘EMMAY Entertainment’ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मोनिषा अड्वानी (MONISHA ADVANI), ‘इंडियन डॉक्यूमेंट्री फाउंडेशन’ की फाउंडर और सीईओ सोफी विश्वरमन (SOPHY VSIVARAMAN) और ‘GoZoop’ के सीईओ और को-फाउंडर अहमद आफताब नकवी,‘नेट वैल्यू मीडिया’ (Net Value Media) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर जनार्दन पांडे और भाजपा नेता शाजिया इल्मी को भी जूरी मेंबर्स में शामिल किया गया था।
तस्वीरों में देखिए जूरी मीट की झलकियां-
[gallery ids="70,73,75,76,77,78"]