हिंदी दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम राजधानी भोपाल में देश-विदेश के 12 हिंदी सेवियों को सम्मानित किया
हिंदी दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम राजधानी भोपाल में देश-विदेश के 12 हिंदी सेवियों को सम्मानित किया। बता दें कि भोपाल के रवीन्द्र भवन में हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला डिजिटल के एडिटर जयदीप कर्णिक को वर्ष 2019 के लिए और नई दिल्ली की ऋतम संस्था को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान पाकर वरिष्ठ पत्रकार जयदीप कर्णिक ने कहा, ‘अभिभूत हूं, गौरवान्वित हूं, आभारी हूं, कृतज्ञ हूं और इस सबसे बढ़कर संकल्पित हूं अधिक समर्पित भाव से सेवारत रहने के लिए। इस अलंकरण ने नई सोच, नए विचार और योजनाएं दी हैं। अपनी भाषा में सतत अभिव्यक्ति मेरे लिए बहुत सामान्य सी प्रक्रिया रही है। इसके लिए अलंकरण भी मिल सकता है, ये अब पता चला। इसी ने मुझे सोचने पर विवश किया है... अभी तो इस सम्मान के लिए आभार...’
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान से डेनमार्क की डॉ. अर्चना पैन्यूली को वर्ष 2018 के लिए, बर्मिघम के डॉ. कृष्ण कुमार वर्ष 2019 के लिए तथा न्यूजीलैंड के रोहित कुमार ‘हैप्पी को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान से पेरिस की आनी मांतो को वर्ष 2018 के लिए, मारीशस के डॉ. बीरसेन जागा सिंह को वर्ष 2019 के लिए और टोकियो के प्रो. हिदेआकि इशिदा को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान से वर्ष 2019 के लिए भोपाल के पद्माकर धनंजय सराफ को और वर्ष 2020 के लिए भोपाल के डॉ. संतोष चौबे को सम्मानित किया गया। इसी तरह राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान से त्रिवेन्द्रम की डॉ. शीला कुमारी वर्ष 2019 के लिए और भोपाल के सुधीर मोता को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया गया।
इन सभी सम्मानों में प्रत्येक सम्मानित को एक-एक लाख रुपए की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका एवं शाल-श्रीफल प्रदान किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान हिंदी सॉफ्टवेयर और इससे जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए निर्मल वर्मा सम्मान विदेशों में अप्रवासी भारतीय द्वारा हिंदी के विकास में योगदान देने, फादर कामिल बुल्के सम्मान विदेशी मूल के हिंदी प्रचारकों, गुणाकर मुले सम्मान हिंदी में वैज्ञानिक और तकनीकी लेखन के लिए और हिंदी सेवा सम्मान अहिंदी भाषी लेखकों को हिंदी में सृजन के लिए प्रदान किया गया। विभिन्न सम्मानों के निर्णायकों में प्रतिष्ठित लेखक और हिंदी सेवी शामिल थे।
कार्यक्रम में सम्मानित हिंदी सेवियों ने भी अपने विचार रखे। टोकियो के प्रोफेसर हिदेआकि इशिदा ने कहा कि भोपाल मध्यप्रदेश में सम्मानित होकर वे स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं। डॉ. संतोष चौबे ने इस क्षण को स्मरणीय बताया। पेरिस की सुश्री आनी मान्तो, डेनमॉर्क की अर्चना पैन्यूली ने भी मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की इस पहल को प्रशंसनीय बताया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रख्यात कवि अशोक चक्रधर नई दिल्ली, कीर्ति काले नई दिल्ली, डॉ. विनय विश्वास नई दिल्ली, विष्णु सक्सेना अलीगढ़ और मधु मोहिनी उपाध्याय नोएडा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को आनंदित किया। सम्मानित हिंदी सेवियों का प्रशस्ति वाचन संस्कृति संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी ने किया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में 'मीडिया मैटर्स' सीरीज के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी
‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी का कहना है कि आज पारंपरिक मीडिया स्वयं को डिजिटल मीडिया में परिवर्तित कर रहा है। इस 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' को अगर कोई चला रहा है, तो वो चार 'C' हैं। इन चार 'C' का मतलब है, Content, Communication, Commerce और Context। जब ये चारों 'C' मिलते हैं, तब एक पारंपरिक मीडिया हाउस, डिजिटल मीडिया हाउस में बदलता है।
प्रो. संजय द्विवेदी ‘जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय’ (Jamia Hamdard University) के ‘सेंटर फॉर मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन स्टडीज’ द्वारा आयोजित 'मीडिया मैटर्स' सीरीज के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि इन चार 'C' के अलावा 3 'V' यानी Voice, Video और Vernacular भी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जो लोग पढ़ या लिख नहीं सकते, वे पॉडकास्ट और वीडियो के माध्यम से कंटेंट को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर कोने में भारतीयों के साथ, भारत की स्थानीय भाषाओं ने भी अपना स्थान बनाया है। इसलिए हमें अपनी मातृभाषाओं पर ध्यान देना चाहिए।
इसके साथ ही प्रो. द्विवेदी का यह भी कहना था कि सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वैश्विक मीडिया भारतीय सिद्धांतों और मूल्यों का पालन करे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को बहुत कुछ विज्ञान की तरह होना चाहिए। जहां तक संभव हो, तथ्य सत्यापन योग्य होने चाहिए। यदि पत्रकार टिकाऊ विश्वसनीयता चाहते हैं, तो उन्हें इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अफसार आलम, केंद्र की निदेशक एवं डीन प्रो. रेशमा नसरीन एवं सीरीज के आयोजक प्रो. फरहत बशीर खान भी उपस्थित रहे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है
मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना होशंगाबाद की बतायी जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख जा सकता है कि किस तरह से कुछ लड़के एक 25 वर्षीय पत्रकार को पेड़ से बांधकर उसे थप्पड़ और घूंसे मार रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेड़ से बांधकर जिसकी पिटाई की गई, वह पेशे से पत्रकार है, जिसका नाम प्रकाश यादव है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पीड़ित पत्रकार और आरोपियों के बीच बहस हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए शनिवार को आरोपियों ने पत्रकार को रोका और बाद में उसकी पिटाई भी की।
इस मामले में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सभी छह आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव ने एक शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वह पास के गांव से एक विज्ञापन की बुकिंग करके अपने गांव कोटगांव वापस जा रहा था। इसी दौरान आरोपी नारायण यादव ने उसे रोका। प्रकाश को रोकने के बाद एक जनवरी को उसके साथ हुए विवाद को लेकर नारायण यादव उसे गालियां देने लगा।
प्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो उसके भाई नरेंद्र यादव और कुछ अन्य लड़कों ने मुझे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मिली शिकायत को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि मध्य प्रदेश फिर हुआ शर्मसार, नर्मदापुरम में एक पत्रकार की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई। शिवराज जी, अब तो जंगलराज भी छोटा शब्द लगता है। ‘बीजेपी हटाओ, मध्य प्रदेश बचाओ’
मध्यप्रदेश फिर हुआ शर्मसार,
— MP Congress (@INCMP) January 27, 2023
— नर्मदापुरम में एक पत्रकार की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई।
शिवराज जी,
अब तो जंगलराज भी छोटा शब्द लगता है।
“बीजेपी हटाओ, मध्यप्रदेश बचाओ” pic.twitter.com/23M3dcQe7U
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
हरियाणा सरकार ने जवाहर सिंह यादव को मुख्यमंत्री का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में जवाहर सिंह यादव का यह दूसरा कार्यकाल है।
हरियाणा सरकार ने भाजपा नेता जवाहर सिंह यादव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा। इस बारे में हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से 24 जनवरी 2023 को आदेश जारी किए गए हैं।
इन आदेशों में कहा गया है कि जब तक मुख्यमंत्री चाहेंगे, जवाहर सिंह यादव मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इन आदेशों के अनुसार इस पद पर जवाहर सिंह की नियुक्ति के बारे में अन्य सेवा शर्तें बाद में जारी की जाएंगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में जवाहर सिंह यादव का यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले भी वह मनोहर लाल के पिछले कार्यकाल में ओएसडी रहे हैं। इसके बाद उन्हें हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया था।
अपनी इस नियुक्ति के बारे में जवाहर सिंह यादव ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में जवाहर सिंह यादव का कहना है, ‘मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को एक बार पुनः दायित्व देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी एवं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार धन्यवाद।’
मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को एक बार पुनः दायित्व देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी एवं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार धन्यवाद?? pic.twitter.com/EYiwuBSVAI
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) January 24, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के मराठी न्यूज चैनल ‘एबीपी माझा’ ने 24 जनवरी को मुंबई के Trident BKC होटल में अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘शौर्य पुरस्कार’ का आयोजन किया।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के मराठी न्यूज चैनल ‘एबीपी माझा’ (ABP Majha) ने 24 जनवरी को मुंबई के Trident BKC होटल में अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘शौर्य पुरस्कार’ (Shourya Puraskar) का आयोजन किया। इस साल ‘शौर्य पुरस्कार’ उन आठ जांबाजों को प्रदान किए गए, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में किशोर गढ़े, नम्रता काले, प्रवीण राठौड़, दीपक घरात, लताबाई कोली, मयूर पाटिल, संजना पावड़े और सतीश कांबले शामिल थे।
इनमें किशोर गढ़े ने बाढ़ की चिंता न करते हुए नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे तीन लोगों की जान बचाई। नम्रता काले ने भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में छलांग लगा दी। दीपक घरात ने आग में फंसे एक परिवार की जान बचाई।
गैस रिसाव के कारण लगी आग में फंसे 25 लोगों को निकालने के लिए प्रवीण राठौड़ को सम्मानित किया गया। लताबाई कोली ने बाढ़ के पानी में 13 घंटे तक तैरकर तेंदुए से अपनी जान बचाई।
मयूर पाटिल को चाकू के हमले से एक लड़की की जान बचाने पर अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए पुरस्कार मिला, जबकि इस हमले में वह खुद घायल हो गए। इस अवॉर्ड को पाने वालों में शामिल संजना पावड़े अपने पति को बचाने के लिए एक तेंदुए से भिड़ गईं। सतीश कांबले को मरणोपरांत इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें स्कूल बस चलाते समय दिल का दौरा पड़ा था, फिर भी वे बस को नियंत्रित करने और उसे रोकने में कामयाब रहे, जिससे बस में बैठे बच्चों की जान बच गई। यह सम्मान उनकी पत्नी प्रमिला को मिला।
कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, मुंबई पुलिस के आयुक्त विवेक फनसालकर और जाने-माने टीवी व फिल्म अभिनेता शिवाजी साटम ने भी इन बहादुरों के जज्बे को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया।
बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाराष्ट्र के उन आमजन को एक नई पहचान देना और उन्हें सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया है औऱ अपनी जान की परवाह न करते हुए वीरता का परिचय दिया है और लोगों की जान बचाई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश की अग्रणी न्यूज एजेंसी ‘युनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (UNI) के पूर्व संपादक सनी अब्राहम का निधन हो गया
देश की अग्रणी न्यूज एजेंसी ‘युनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (UNI) के पूर्व संपादक सनी अब्राहम का बीते मंगलवार रात निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे।
बताया जा रहा है कि अब्राहम कोविड के बाद होने वाली तकलीफों से जूझ रहे थे। उन्होंने मंगलवार रात नई दिल्ली के अपने समाचार अपार्टमेंट स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
उन्होंने यूएनआई में सेवा के दौरान विदेशों में नियुक्ति के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां निभाईं। UNI के साथ लगभग 29 वर्षों तक काम किया। वह इसके साथ अक्टूबर 1980 में एजेंसी से जुड़े मार्च 2009 तक यहां रहे। इस दौरान जुलाई 2003 से मार्च 2009 तक वह इसके संपादक रहे। वहीं, मार्च 1993 से दिसंबर 1999 तक उन्होंने खाड़ी, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्रों में विदेशी संवाददाता के तौर पर कार्य किया। UNI से अलग होने के बाद वह लंबे समय तक ‘नेटइंडियन मीडिया कार्पोरेशन’ में चीफ एडिटर व सीईओ के पद पर कार्य किया।
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में टेलीविजन के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए पैनलिस्ट की एक सूची जारी रही है
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में टेलीविजन के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए पैनलिस्ट की एक सूची जारी रही है। प्रदेश पदाधिकारी के तेज-तर्रार नेताओं को टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया टीवी पैनलिस्ट की घोषणा की है। बता दें कि इस सूची में 38 सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है, जिसे आप यहां देख सकते हैं-
लखनऊ के 'संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' में ली अंतिम सांस ली, आज होगा अंतिम संस्कार
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) के यूपी ब्यूरो चीफ उमेश पाठक का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार की सुबह लखनऊ स्थित ‘संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (SGPGI) में अंतिम सांस ली। वह करीब एक हफ्ते से इस अस्पताल में भर्ती थे।
करीब डेढ़ दशक से मीडिया में सक्रिय उमेश पाठक ‘टीवी9’ से पहले लंबे समय तक ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में भी कार्यरत रहे थे। उमेश पाठक (42 ) के परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाठक की पार्थिव देह को आज पीजीआई से अयोध्या स्थित पैतृक निवास ले जाया जाएगा, जहां दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उमेश पाठक के निधन पर तमाम पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
पुराना साथी दुनिया छोड़कर चला गया । कई साल @ABPNews में साथ काम किया , पहली बार लखनऊ भी @umeshpathaklive ने दिखाया , कई साल से मुलाक़ात नहीं हुई थी फिर भी लग रहा है की कल मिले थे । भगवान अच्छे इंसान और दोस्त को शांति दे ???? pic.twitter.com/eUlJ3ivcAV
— Vineeta yadav (@vineetanews) January 21, 2023
उमेश जी एक ज़िंदादिल इंसान थे, हमेशा हँसते हुए मिलते थे. मेरे गृह जनपद अयोध्या से निकलकर पत्रकारिता की दुनिया में अपना एक नाम स्थापित किया. उमेश जी अब हमारे बीच नहीं रहे. बहुत दुःखद.
— Vishal Pandey (@vishalpandeyk) January 21, 2023
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति pic.twitter.com/4bijpI4KwJ
चले जाने की यह कोई उम्र नहीं थी। बहुत दुःख हुआ यह खबर सुन कर। यक़ीन ही नहीं हो रहा।
— Sanket Upadhyay (@sanket) January 21, 2023
आप सदैव ख़ुश रहते थे। तपती धूप और कड़ाके की ठंड में असाइनमेंट के दौरान लखनऊ की गलियों में ना जाने ही कितने ठहाके लगाए होंगे आपके साथ। आपकी यही याद हमेशा बनी रहेगी।
अलविदा उमेश जी
ओम शांति pic.twitter.com/Jyy7c1JHsA
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
कोरोना काल के दौरान इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले देशभर के पत्रकारों की याद में ‘नोएडा मीडिया क्लब’ एक स्मारक बना रहा है
कोरोना काल के दौरान इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले देशभर के 575 से भी अधिक पत्रकारों की याद में ‘नोएडा मीडिया क्लब’ एक स्मारक बना रहा है, जिसे ‘मेमोरियल ऑफ जर्नलिस्ट्स’ के नाम से जाना जाएगा। यह भारत का पहला मेमोरियल होगा, जो पत्रकारों की स्मृति में बनकर तैयार होगा।
नोएडा-72 के स्मृति पार्क स्थित इस मेमोरियल ऑफ जर्नलिस्ट को कोरोना महामारी से मृतक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल तीनों क्षेत्रों के मीडियाकर्मियों की याद में तैयार किया जा रहा है। यह मेमोरियल त्रिभुज आकार में होगा, जो स्मृति पार्क के बीच में होगा।
इसे ब्लैक मार्बल से तैयार किया जा रहा है, जो 575 से अधिक देशभर के दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में देश का पहला मेमोरियल के रूप में जाना जाएगा। यहां मौजूद लगभग एक दर्जन मजदूर नियमित कार्य में जुटे हुए हैं और संभवतः जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रिंकू यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस महामारी के दौरान जिन पत्रकारों की काम के दौरान मृत्यु हुई, वो समाज के लिए बड़ी क्षति हैं, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। अब जरूरी है कि उनको अपनी स्मृतियों में हमेशा संजोकर रखा जाए।
रिंकू यादव के मुताबिक, यह मेमोरियल 31 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराया जाएगा। यह उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि है, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना महामारी की वजह से दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उनके परिवार के प्रति भी यह एक सच्ची संवेदना है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने कथित पत्रकार मोहम्मद सादिक (Mohammed Sadik) को गिरफ्तार किया है
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने कथित पत्रकार मोहम्मद सादिक (Mohammed Sadik) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्रकार बनकर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लिए काम करता था।
बता दें कि NIA की टीम इन दिनों पीएफआई से संबंधित हर इनपुट्स को खंगालने में जुटी हुई है। इसी क्रम में NIA पीएफआई के आतंकवाद से जुड़े एक मामले में केरल के कोल्लम जिले में 17 जनवरी को एक ठिकाने पर तलाशी ली और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया, जो इसके लिए रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा था।
दरअसल, जांचकर्ताओं को ये इनपुट्स मिला कि अपने आप को पत्रकार बताने वाला मोहम्मद सादिक नाम के शख्स की भूमिका बेहद संदिग्ध है, जो पीएफआई से जुड़े लोगों और उससे संबंधित इनपुट्स को खंगालते रहता है। लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी पिछले काफी समय से उसके खिलाफ तमाम सबूतों को इकट्ठा कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान NIA को कई ऐसे सबूत और दस्तावेज सहित इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं, जिससे देखकर साफ तौर पर ये पता चलता है कि आरोपी मोहम्मद सादिक एक साजिश के तहत पत्रकार बनकर पीएफआई संस्था के लिए काम कर रहा था।
NIA को जांच-पड़ताल से पता चला है कि आरोपी मोहम्मद सादिक कई युवाओं को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba (LeT), आतंकी संगठन ISIS (Islamic State of Iraq and Syria (ISIS) सहित अल कायदा (Al-Qaida) से जुड़ने के लिए ब्रेनवॉश का काम करता था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र राय ने एक फरवरी को लॉन्च होने वाले अपने न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ का विजन डॉक्यूमेंट भेंट करते हुए उन्हें चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र राय ने एक फरवरी को लॉन्च होने वाले अपने न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के मूल मंत्र सत्य, साहस और समर्पण से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट भेंट करते हुए उन्हें चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने न सिर्फ उपेंद्र राय की बातों को ध्यान से सुना, बल्कि अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
उपेंद्र राय ने इस मुलाकात के बारे में एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाक़ात का अवसर मिला। इस दौरान मैंने उन्हें भारत एक्सप्रेस का विजन डॉक्यूमेंट और अपनी पुस्तकों हस्तक्षेप एवं नजरिया की प्रतियां भेंट की, साथ ही उन्हें चैनल के शुभारम्भ कार्यक्रम में आमंत्रित किया।’
हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाक़ात का अवसर मिला। इस दौरान मैंने उन्हें @BhaaratExpress का विजन डॉक्यूमेंट और अपनी पुस्तकों #हस्तक्षेपएवंनजरिया की प्रतियाँ भेंट की, साथ ही उन्हें चैनल के शुभारम्भ कार्यक्रम में आमंत्रित किया। @cmohry pic.twitter.com/qFEK1gFJbY
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 18, 2023
उपेंद्र राय ने इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान भेंट की थी। इसके अलावा पूर्व में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी मुलाकात कर उन्हें चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले उपेंद्र राय ने रविवार को पूर्व ब्रिटिश सांसद कीथ वाज (Keith Vaz) के चर्चित शो ‘टॉकिंग पॉइंट्स’ (Talking Points) में शिरकत कर ‘भारत एक्सप्रेस’ के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर बात की थी। कीथ वाज के साथ उपेंद्र राय की इस बातचीत को भारतीय समयानुसार रविवार की दोपहर 2.30 बजे ‘लाइका’ (Lyca) रेडियो पर प्रसारित किया गया था।
गौरतलब है कि ‘सहारा इंडिया मीडिया’, ‘तहलका मैगजीन’, ‘स्टार न्यूज’ एवं ‘सीएनबीसी-आवाज’ को अपनी सेवाओं और नेतृत्व से ऊंचाई देने वाले वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ‘भारत एक्सप्रेस’ नाम से अपना खुद का न्यूज वेंचर शुरू करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि अपने करीब 25 साल लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों को अब वह अपने निजी मीडिया समूह को ताकतवर बनाने में इस्तेमाल करेंगे, ताकि समाज में पत्रकारिता की दशा, दिशा और सामाजिक चेतना का मूल्य बरकरार रखा जाए।
इस कड़ी में एक फरवरी को ‘भारत एक्सप्रेस’ नेशनल न्यूज चैनल की लॉन्चिंग के साथ ही उपेंद्र राय का यह न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रादेशिक चैनल भी शुरू करने जा रहा है। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। वहीं, इस नेटवर्क द्वारा जल्द ही बिजनेस न्यूज चैनल लॉन्च करने की भी योजना है।
‘भारत एक्सप्रेस’ मीडिया समूह हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में टीवी, डिजिटल और अखबार तीनों प्लेटफॉर्म पर जनता को अपनी सेवाएं देगा। उपेंद्र राय का यह वेंचर टीवी के साथ-साथ अखबार और डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर देगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।