लेदर पार्क के लिए जल्द उठाए जाएंगे ये ठोस कदम: डॉ. महेंद्र नाथ पांडे

आगरा में तीन दिवसीय लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और तकनीकी मेला ‘मीट एट आगरा’ शुरू

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 November, 2019
Last Modified:
Friday, 08 November, 2019
Agran Meet

‘भारत सरकार ने लेदर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दो साल पहले 2600 करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज दिया। इसमें 696 करोड़ रुपए रोजगार के लिए निर्धारित हैं। लेदर फील्ड में आगरा की बड़ी भूमिका है। यह उद्योग और आगे बढ़े, इसके लिए जरूरी है आगरा में लेदर पार्क का बनाया जाना। इसके लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर इस समस्या को शीघ्र ही दूर कराया जाएगा।‘ यह कहना था केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे का। डॉ. पांडे शुक्रवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में एफमेक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और तकनीकी मेला ‘मीट एट आगरा’ के 13वें संस्करण के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लेदर सेक्टर में हमको ऐसा काम करना है कि दुनिया 130 करोड़ लोगों के मार्केट भारत की अनदेखी नहीं कर सके।

इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर ‘मीट एट आगरा’ के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया। उन्होंने गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के मुख्य उद्देश्य के साथ फुटपाथ पर बैठकर जूता सिलने वाले मोचियों को स्किल इंडिया अभियान के तहत सम्मान प्रदान करने के लिए शुरुआती तौर पर 10 मोचियों को टूल किट व छतरी वितरित कीं। पांडे ने एक्सपोर्ट्स परफॉर्मेंस अवार्ड भी प्रदान किए। इनमें गुप्ता ओवरसीज के गोपाल गुप्ता को प्रथम, लाइनर शूज प्राइवेट लिमिटेड के गौतम मेहरा को द्वितीय और डावर फुटवियर इंडस्ट्री के पूरन डावर को तृतीय अवार्ड प्रदान किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, सीएलई के चेयरमैन अकील अहमद, रफीक अहमद, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, भारत सरकार में डीआईपीपी के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर विजय रंजन, महापौर नवीन जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, पूर्व मंत्री केशो मेहरा, डॉक्टर एके सिंह व गागन दास रामानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इससे पूर्व एफमैक के प्रेजिडेंट पूरन डावर ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में हम तभी स्थापित होंगे, जब सामूहिक प्रयास हों। विश्व में लगने वाले लेदर के हर प्रमुख फेयर में आगरा की प्रमुख भागीदारी है। 3378 करोड़ का सीधा निर्यात आगरा कर रहा है। इस फेयर में सप्लायर्स नहीं, बायर्स खुद सप्लायर्स को आमंत्रित करते हैं। जिन विश्व स्तरीय मेलों तक दस्तकार व छोटे उद्यमियों की पहुंच नहीं हो पाती, उनको इस इंटरनेशनल फेयर से एक ही छत के नीचे नए उत्पाद, नई तकनीक, नई डिजाइन व नई गुणवत्ता की जानकारी मिलती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम गुणवत्ता की दृष्टि से जीरो डिफेक्ट और पर्यावरण के लिए जीरो इफेक्ट ध्यान में रखते हुए जूता बनाते हैं। इस मेले में प्लास्टिक से मुक्ति कैसे मिले, इस पर भी ध्यान दिया गया है। पॉलीथिन प्रयोग में न आए, इसलिए जूतों को रखने के लिए पेपर के बैग के इस्तेमाल पर इस मेले में जागरूकता की जा रही है।

पूरन डावर ने मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आगरा 3 वर्ष से ‘ताज ट्रिपेजियम जोन’ (टीटीजेड) से जूझ रहा है। आगरा का जूता उद्योग पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है। इसलिए इसे पर्यावरण के नाम पर ना उजाड़ा जाए। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकार बनते ही प्राथमिकता पर अपने श्रमिक कानूनों में 15 संशोधन करके व्यापार व उद्योग को सुचारु करने व बढ़ावा देने का प्रयास किया है। उत्तर प्रदेश सरकार उद्योग व श्रमिकों के हित में लगातार काम कर रही है। जितने उद्योग बढ़ेंगे, उतना ही श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। उनका कल्याण होगा।

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि टीटीजेड को तमाशा ना बनाएं। इसको समझें। इसने उद्योगों को समेट कर रख दिया है। लेदर पार्क के नाम पर इतनी बड़ी भूमि दिल्ली की ओर निहार रही है। कृपया मंत्रीजी इस ओर ध्यान दें। सीएलई के चेयरमैन पीआर अकील अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री इस उद्योग को पूरा बढ़ावा दे रहे हैं। लाखों लोगों को रोजगार मिला है। जल्दी ही भारत में सरकार की मदद से वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम हासिल करेंगे।

कौशल विकास व व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में ऊपर से एक रुपया चलता है तो नीचे एक रुपया ही पहुंचता है। इसलिए देश का विकास हो रहा है और उद्योग भी तेजी से पनप रहे हैं। योगी सरकार ने करोड़ों रुपए के एमओयू उद्योगों की भलाई के लिए साइन किए हैं। प्रदेश में व्यापार बढ़ रहा है। सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा एनजीटी, टीटीजैड व सुप्रीम कोर्ट की तमाम पाबंदियों के कारण पिछड़ रहा है। कहीं ऐसा न हो कि आगरा सीनियर सिटीजन व पेंशनर का शहर होकर रह जाए। उन्होंने कहा कि केवल 7 पेड़ों की वजह से आगरा का लेदर पार्क कई सालों से अटका पड़ा है। हम सात की जगह 7000 पेड़ लगाने को तैयार हैं। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा को आगरा का हक मिलना चाहिए। हम सभी मिलकर आगरा के इस उद्योग को बचाने का प्रयास करें। अनिल अग्रवाल ने सरकार से बाधाएं दूर कर कानपुर व आगरा में लेदर क्लस्टर बनाने में मदद करने की अपील की।

कन्वीनर कैप्टन एएस राणा ने सब का आभार व्यक्त किया। सचिव ललित अरोरा, प्रदीप वासन, गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल व राजीव वासन ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन नाइला खान ने किया। इस दौरान विश्व स्तरीय लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और तकनीकी के मेला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में विजिटर्स का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मनीष अग्रवाल के निर्देशन में रावी ईवेंट ने समूचे आयोजन का प्रबंधन संभाला।  तीन दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन नौ नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी। वहीं 11:00 बजे से तकनीकी सत्र होंगे।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट जवेरीलाल मेहता का निधन

साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जवेरीलाल मेहता को वर्ष 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 28 November, 2023
Last Modified:
Tuesday, 28 November, 2023
javerilal Mehta

जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट जवेरीलाल मेहता का निधन हो गया है। करीब 97 वर्षीय जवेरीलाल मेहता उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद में अपनी एक पुत्री के यहां आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जवेरीलाल मेहता का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।

सुरेंद्रनगर जिले के हलवद के मूल निवासी जवेरीलाल मेहता ने कई दशक तक प्रमुख दैनिक ‘गुजरात समाचार’ (Gujarat Samachar) के लिए काम किया था।

साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2018 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘लाउड इंडिया टीवी’ अब लाया ‘The Great Stars Of India’, यूं होगा खास

इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 26 नवंबर को दोपहर दो बजे प्रसारित होगा, प्रस्तोता और प्रश्नकर्ता की भूमिका में नजर आएंगे वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
Loud India TV

डिजिटल चैनल ‘लाउड इंडिया टीवी’ (Loud India TV) 26 नवंबर से 'द ग्रेट स्टार्स ऑफ इंडिया' नाम से एक नए तरह का कार्यक्रम लेकर आ रहा है। इसका पहला एपिसोड रविवार की दोपहर दो बजे प्रसारित होगा। इसके बाद प्रत्येक शनिवार और रविवार को इसी समय पर यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।

इस कार्यक्रम के प्रस्तोता और प्रश्नकर्ता वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय हैं। कार्यक्रम में पहले अतिथि पद्मश्री डॉ. मोहसिन वली हैं, जिन्होंने पहली बार अपनी जिंदगी को लेकर तथा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से जुड़े संस्मरण साझा किए हैं। संतोष भारतीय ने बताया कि प्रसिद्ध लेखिका ममता कालिया और वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक दीप तमाम जाने-माने नाम इस कड़ी में जुड़ने वाले हैं।

बता दें कि ‘लाउड इंडिया टीवी’ ऐसा डिजिटल चैनल है, जिसने यूटूब पर देश-विदेश के मुद्दों पर लाइव कार्यक्रम कर देश में एक नए ट्रेंड की शुरुआत की।

संतोष भारतीय के अनुसार, ‘लाउड इंडिया टीवी’ के शुरुआती कार्यक्रमों में से एक, 'द ग्रेट जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया' था, जिसके तहत वर्ष 2021 में देश के 69 प्रमुख पत्रकारों और संपादकों से बातचीत बहुत ज्यादा चर्चित रही। पहली बार लोगों को लगा कि जर्नलिस्ट भी स्टार हो सकते हैं।’ इस कार्यक्रम की कल्पना भी संतोष भारतीय ने ही की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जानिए, क्यों सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को देख रह गए हैरान

सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
SuryaKumar85120

भारत और ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद एक बार फिर से सामना होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर यानी आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। इस सीरीज के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। इसके साथ ही पूरी टीम बदल दी है। वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।  

वहीं, इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दो पत्रकार ही पहुंचे और इस वजह से महज 3.32 मिनट में खत्म करनी पड़ी। वैसे यहां आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल की आखिरी कॉन्फ्रेंस में करीब 200 पत्रकार पहुंचे थे।

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को अटेंड करने वाले एक पत्रकार ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। वहीं जियो सिनेमा ने भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 3.32 मिनट पीसी के बारे में बताया है। 

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि मैंने साफ शब्दों में खिलाडि़यों से कहा है कि निडर होकर खेलो और टीम की मदद के लिए सब करो। वह आईपीएल में कर चुके हैं और काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला है। सपोर्ट स्‍टाफ से सुना है कि वे अच्छे फॉर्म में हैं। मैंने उनसे सिर्फ एक बात कही है कि बीच में एन्जॉय करो, कुछ अलग मत करो। 

वर्ल्ड कप हारने को लेकर सूर्यकुमार ने कहा कि फाइनल में हारना स्पष्ट रूप से निराशाजनक है। हालांकि जब आप पीछे के सफर पर नजर डालेंगे तो वह वाकई में शानदार था। हमने जिस तरह खेला, उस पर हर खिलाड़ी, स्टाफ और पूरे भारत को गर्व है। वर्ल्ड कप में हमने जैसा क्रिकेट खेला, हम वास्तव में उस पर गर्व कर सकते हैं। हालांकि अभी इस हार से उबरने में वक्त लगेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

SC ने 'द वायर' के संपादकों के खिलाफ मानहानि याचिका पर सुनवाई 13 फरवरी तक की स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 'द वायर' के संपादक और उप संपादक के खिलाफ समन को रद्द करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ जेएनयू की पूर्व प्रोफेसर अमिता सिंह की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 22 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 22 November, 2023
SC45

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 'द वायर' के संपादक और उप संपादक के खिलाफ समन को रद्द करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ जेएनयू की पूर्व प्रोफेसर अमिता सिंह की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। याचिका में कथित तौर पर दावा किया गया था कि अमिता सिंह ने एक डोजियर तैयार किया था, ज‍िसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को 'संगठित सेक्स रैकेट का अड्डा' कहा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने यह कहते हुए सुनवाई 13 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी कि इस मुद्दे पर सुनवाई के लिए समय की जरूरत है।

अमिता सिंह ने 2016 में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया गया था कि अप्रैल 2016 में 'द वायर' के उप संपादक अजॉय आशीर्वाद महाप्रस्थ द्वारा लिखे गए एक लेख का शीर्षक था 'डोजियर कॉल जेएनयू 'डेन ऑफ ऑर्गेनाइज्ड सेक्स रैकेट'; स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स एलीज हेट कैंपेन', इसमें कहा गया कि उन्होंने एक डोजियर तैयार किया है, जिसमें जेएनयू को संगठित सेक्स रैकेट के अड्डे के रूप में दर्शाया गया है।

अमिता सिंह ने अपनी मानहानि शिकायत में आरोप लगाया कि संपादक ने डोजियर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की और इसका इस्तेमाल अपनी पत्रिका के मौद्रिक लाभ के लिए किया।

उन्‍होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके खिलाफ घृणा अभियान शुरू कर दिया है। 2017 में, उनकी शिकायत के बाद, दिल्ली की एक अदालत द्वारा 'द वायर' के संपादक सिद्धार्थ भाटिया और उप संपादक अजॉय आशीर्वाद के खिलाफ एक समन आदेश जारी किया गया था।

हालांकि, मार्च 2023 में, दिल्ली हाई कोर्ट ने समन आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे सिंह के खिलाफ मानहानिकारक माना जा सके।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुख्य सूचना आयुक्त ने दी जानकारी, 90% RTI शिकायतों का हुआ निपटारा

सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दायर अपील और शिकायतों के निस्तारण की दर इस वित्त वर्ष में 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 20 November, 2023
Last Modified:
Monday, 20 November, 2023
DrJitendraKumar5120

सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दायर अपील और शिकायतों के निस्तारण की दर इस वित्त वर्ष में 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है। छह नवंबर को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) पद की शपथ लेने वाले हीरालाल सामरिया ने रविवार को केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, एक घंटे की बैठक के दौरान सामरिया ने मंत्री जितेंद्र सिंह को सूचित किया कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) अपील और शिकायतों की निस्तारण दर चालू वित्त वर्ष में पहली बार 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

सिंह ने आरटीआई अपील के निस्तारण में वृद्धि के साथ लंबित मामलों में लगातार गिरावट के लिए केंद्रीय सूचना आयोग की सराहना की।

बयान के अनुसार, 9 नवंबर, 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 11,499 आरटीआई अपील/शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि कुल 12,695 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रकार निस्तारण दर 90.5 प्रतिशत हो गई है।

इसमें कहा गया कि 2022-23 में कुल 19,018 अपील, 2021-22 में कुल 19,604 अपील और 2020-21 में कुल 19,183 आरटीआई अपील दायर की गई थीं। बयान में कहा गया कि 2022-23 में निस्तारित की गईं आरटीआई अपील का आंकड़ा 29,210 था, 2021-22 में 28,793 अपील का निस्तारण किया गया और 2020-21 में कुल 17,017 अपील का निस्तारण किया गया।

इसमें कहा गया कि सिंह ने आरटीआई के अध्ययन, विश्लेषण और स्वरूप के साथ ही आरटीआई आवेदकों की साख की जांच करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने वाला पहला सरकारी निकाय होने के लिए मुख्य सूचना आयोग के कार्यालय की सराहना भी की।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट से न्यूज पोर्टल ‘कश्मीर वाला’ के एडिटर को मिली राहत

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट से न्यूज पोर्टल ‘कश्मीर वाला’ के एडिटर फहाद शाह को जमानत मिल गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 20 November, 2023
Last Modified:
Monday, 20 November, 2023
fahadshah4512

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट से न्यूज पोर्टल ‘कश्मीर वाला’ के एडिटर फहाद शाह को जमानत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ आतंकी साजिश रचने समेत कई आरोपों को भी खारिज कर दिया है। एडिटर फहाद शाह बीते 21 महीने से जेल में बंद हैं।

हाई कोर्ट के समक्ष एडिटर का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पी. एन. रैना ने कहा कि हम जमानत में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं। फहद शाह को जेल से बाहर आने में कुछ समय लगेगा। 

उन्होंने कहा कि शाह के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 18 (आतंकवादी साजिश) एवं धारा 121 (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी (राष्ट्रीय-एकीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालने) के आरोपों को खारिज कर दिया गया।

रैना ने कहा कि जम्मू शाखा की न्यायमूर्ति श्रीधरन और न्यायमूर्ति एम. एल. मन्हास वाली पीठ ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की। उन्होंने कहा कि शाह को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। एडिटर के खिलाफ अवैध रूप से विदेशी धन प्राप्त करने के आरोप में भी मुकदमा चलाया जाएगा।

हाई कोर्ट ने अप्रैल में विवादास्पद सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत शाह की हिरासत को रद्द कर दिया था।

शाह को फरवरी 2022 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ की कथित तौर पर रिपोर्टिंग के लिए गिरफ्तार किया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

PM से मिले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप भंडारी, सौंपी ‘मोदी विजयगाथा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस खास मुलाकात को लेकर प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर अपने अनुभव शेयर किए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Sunday, 19 November, 2023
Last Modified:
Sunday, 19 November, 2023
Pradeep Bhandari PM Modi

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और ‘जन की बात’ (JanKiBaat) के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने अपने परिजनों संग पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी लिखी किताब ‘मोदी विजयगाथा’ (Modi Vijayagatha) 2019 की प्रति भी भेंट की।  

इस मुलाकात को लेकर प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर अपने अनुभव शेयर किए हैं। प्रदीप भंडारी ने 15 नवंबर को अपनी इस पोस्ट में लिखा है, ‘अपने गृह नगर इंदौर में कल शाम मुझे अपने परिवार के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला। अपने बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम और व्यापक रोड शो के बावजूद पीएम ने हमें मुलाकात का समय दिया।

इस बातचीत के दौरान उनकी बातों से मुझे काफी प्रेरणा मिली। मैंने पीएम के साथ अपने अनुभव शेयर किए और उन्हें अपनी चुनाव संबंधी पुस्तक 'मोदी विजयगाथा' भेंट की। व्यक्तिगत संबंध स्थापित करने की पीएम की असाधारण क्षमता ही उन्हें दूसरों से अलग करती है। उन्होंने हम सभी के साथ बातचीत की। मैं राष्ट्र के प्रति अपने दृष्टिकोण से मुझे प्रेरित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।’

गौरतलब है कि देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश में शुक्रवार (17 नवंबर) को वोटिंग हुई। इससे पहले पीएम ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच 14 नवंबर को इंदौर में खुली जीप में जबर्दस्त रोड शो किया था। रोड शो के दौरान बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दुनिया को अलविदा कह गए ‘The Week’ के पूर्व एडिटर-इन-चार्ज टीआर गोपालकृष्णन

वह 72 वर्ष के थे। ‘टीआरजी’ के नाम से लोकप्रिय टीआर गोपालकृष्णन इस पब्लिकेशन से वर्ष 1983 से 2018 में अपनी सेवानिवृत्ति तक जुड़े रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 15 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 15 November, 2023
TR Gopalakrishnan

'द वीक' (The Week) मैगजीन के पूर्व एडिटर-इन-चार्ज टीआर गोपालकृष्णन का बुधवार की तड़के निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे।

‘टीआरजी’ के नाम से लोकप्रिय टीआर गोपालकृष्णन इस पब्लिकेशन से वर्ष 1983 से 2018 में अपनी सेवानिवृत्ति तक जुड़े रहे थे। 'द वीक' में अपने करीब 34 साल के कार्यकाल के दौरान इस अंग्रेजी न्यूज मैगजीन को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा।

‘टीआरजी’ का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद वर्ष 1974 में वह पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए थे। उन्होंने जन संघ पार्टी (अब बीजेपी) द्वारा संचालित ‘मदरलैंड’ (Motherland) अखबार में रिपोर्टर/सब एडिटर के रूप में पहली नौकरी की। इसके बाद उन्होंने ‘This Fortnight’ और ‘Real India’ पब्लिकेशंस के साथ भी काम किया और कुछ समय तक मायानगरी मुंबई को भी कवर किया।  

‘टीजीआर’ पत्रकारिता जगत से जुड़े परिवार से थे। उनके पिता टीवी राजगोपालन एक पत्रकार थे और उनकी मां विजयलक्ष्मी दिल्ली में ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (UNI) में लाइब्रेरियन थीं। बता दें कि ‘टीजीआर’ की पत्नी गीता श्रीनिवासन का भी इसी साल सितंबर में निधन हो गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हिंदी के चर्चित कवि, लेखक व शिक्षक आशुतोष का निधन, दो दिन पहले हुई बेटे की मौत

हिंदी के चर्चित कवि, लेखक और शिक्षक आशुतोष का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 15 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 15 November, 2023
Ashutosh78451

हिंदी के चर्चित कवि, लेखक और शिक्षक आशुतोष का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। दीपावली से एक दिन पहले घर की रसोई गैस के अचानक लीक करने से लगी आग में वह बुरी तरह से झुलस गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।  

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय आशुतोष के बेटे गौरव रसोई में चाय बनाने के लिए गए। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर लीक था, इसलिए लाइटर जलाते ही रसाई गैस में आग लग गई और जिसमें उनका बेटा बुरी तरह से झुलस गया। बेटे की चीख सुनकर आशुतोष भी रसोई की तरफ दौड़े और आग की लपटों में घिर बेटे को बचाने की कोशिश की। इस कोशिश में खुद आशुतोष भी बुरी तरह से झुलस गए। बेटे ने तो घटना वाले दिन ही दम तोड़ दिया। जिंदगी-मौत के बीच झुलते आशुतोष ने भी मंगलवार को सुबह अंतिम सांस ली।

डॉक्टर आशुतोष कोलकाता के हिंदी जगत में जाने पहचाने हस्ताक्षर रहे हैं। प्रगतिशील चेतना के कवियों लेखकों के साथ उनका गहरा संबंध रहा है। उन्होंने भागलपुर से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की तथा प्रेसीडेंसी कॉलेज और कोलकाता विश्वविद्यालय में कुछ दिनों अंशकालिक शिक्षक के रूप में पढ़ाया भी। अंततः विद्यासागर कॉलेज में हिंदी के अध्यापक रहे तथा हाल ही में सेवानिवृत हुए थे।

आशुतोष किताबी दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहते थे और तमाम घटना-दुर्घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते रहते थे। 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सवाल पूछने पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने जोड़ लिए हाथ, फिर करने लगे 'सांकेतिक आरती'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 15 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 15 November, 2023
BiharCM7845

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान , फिर उस पर सफाई और हाव भाव को लेकर उठ रहे सवालों के बाद अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है।

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें आवाज दी और कुछ पत्रकारों ने पूछा कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया, लेकिन पत्रकारों को सामने देखते ही नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे। नीतीश कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को किनारे कर पत्रकारों के आगे सिर झुका लिया और सांकेतिक आरती उतारने लगे।

इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए। नीतीश कुमार का यह व्यवहार देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया कि आखिर नीतीश कुमार ऐसा कर क्यों रहे हैं?

हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह महावीर मंदिर में आरती के दौरान इधर-उधर देखते हुए नजर आ रहे  हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कि वह कुछ ढूंढ रहे हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए