इंडिया न्यूज ने सजाया ‘सियासत का मंच', जुटे राजनीति के दिग्गज

दिल्ली में 29 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में जहां सत्ता पक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का बखान किया तो वहीं कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं ने खिंचाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Last Modified:
Tuesday, 30 July, 2024
Politica Conclave

दिल्ली में 29 जुलाई को ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के मंच पर कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा रहा। जहां एक तरफ़ सत्ता पक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का बखान किया तो वहीं कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं ने खिंचाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

संसद के बजट कालीन सत्र की तरह ही दिल्ली के होटल ली मैरिडियन में भी 29 जुलाई, सोमवार को राजनीतिक बहस से माहौल गरम रहा।  25 सत्रों में क़रीब 12 घंटे तक नॉनस्टॉप चर्चाओं का दौर चला। राजनीतिक विमर्श के लिए इंडिया न्यूज़ का ये आयोजन काफी शानदार रहा।

इंडिया न्यूज के मंच पर केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के साथ ही खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल रहे प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक तरफ़ मोदी के मिशन 2047 को लेकर अपनी राय रखी तो वहीं राहुल गांधी और विपक्ष के तेवरों पर तंज कसा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने मंच पर बेबाक़ी से अपनी बात रखी. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी मौजूद रहे।

कश्मीर जिगर का टुकड़ा है: गजेंद्र सिंह शेखावत

इंडिया न्यूज के मंच से केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कश्मीर पर बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है बल्कि कश्मीर जिगर का टुकड़ा है। कश्मीर भारत का ग्रोथ इंजन है और अब कश्मीर का माहौल बदल चुका है। संस्कृति मंत्री ने पेपर लीक पर भी बात की और कहा कि पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाया जा चुका है और जल्द ही इस कानून के परिणाम भी दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों का दोषारोपण दूसरों पर करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश को पहले भी कई बार बांटा है और अब जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है।

विपक्ष की ‘बालकबुद्धि’ को समझना मुश्किल: पीयूष गोयल

इंडिया न्यूज के मंच पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ज़ोर देकर कहा कि बीजेपी सरकार में कभी किसी राज्य से भेदभाव नहीं किया जाता और बजट में भी गैर बीजेपी शासित राज्यों को ही प्राथमिकता दी गई है। पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की ‘बालकबुद्धि’ को समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पीएम का प्रयास युवा और महिलाओं को सशक्त करना है और पीएम मोदी ने चुनाव खत्म होते ही पूरी तन्मयता से 140 करोड़ लोगों की सेवा फिर शुरु कर दी है।

तर्कहीन बातें करते हैं राहुल गांधी: प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एनर्जी सेक्टर में भारत दुनिया का लीडर बन रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री को संसद में बोलने नहीं देता और राहुल गांधी संसद में खड़े होकर तर्कहीन बातें करते हैं. विपक्ष के सांसद बढ़े हैं लेकिन इसका मतलब संसद में हंगामा और शोर-शराबा करना नहीं हो सकता.  प्रलहाद जोशी ने नींद का नाटक करने वालों को जगाना मुश्किल है। खाद्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मिलावट के खिलाफ सख्त है और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

दुनिया की ऊर्जा जरूरतें पूरी करेगा भारत: हरदीप पुरी

इंडिया न्यूज के मंच से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऊर्जा ही विकास की लाइफलाइन है और केंद्र सरकार का फोकस ईंधन की जरूरतों को पूरा करने पर है। ऊर्जा सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है और ग्रीन एनर्जी में असीम संभावनाएं हैं। वो दिन दूर नहीं जब दुनिया की ऊर्जा की 25 फीसदी जरूरतें भारत पूरी करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दशकों तक भारत की सरकारों ने जो ऑयल बॉन्ड्स तेल कम्पनियों को जारी किए उसका खमियाजा देश अब भी भुगत रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के भविष्य की तस्वीर दिखाई

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 4G में हम फॉलोअर्स थे, अब हम नेतृत्व करेंगे.  उन्होंने कहा कि भारत 5जी में बड़ी ताकत बन चुका है और 6G तकनीक में लीडर बन कर उभरेगा। हमने सबसे तीव्र गति से 5G तकनीक से देश को जोड़ा है, BSNL ने आत्मनिर्भर भारत का मिशन कारगर किया है। नेटवर्क क्वालिटी के मामले में भारत टॉप क्लास है। सिंधिया ने दूरसंचार तकनीक के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. बीएसएनएल ने अब आत्मनिर्भर भारत को अपना मिशन बना लिया है। सिंधिया ने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में कॉल और डेटा सबसे सस्ता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि काम के आधार पर जनता ने तीसरी पर बीजेपी और एनडीए पर भरोसा जताया है।

बीजेपी को हराना ही मेरा शौक है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुरुआत में ही बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अच्छे तालमेल से 24 का चुनाव लड़ा जिसके नतीजे यूपी में काफ़ी बेहतर मिले हैं। यही सिलसिला उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी चीफ ने कहा कि वो बीजेपी को हराना सीख गए हैं।अब उनका एक ही शौक बचा है और वो है बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हराना।

तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनेगी: बिप्लब देब

त्रिपुरा के पूर्व सीएम और हरियाणा की राजनीति में अच्छी दखल रहने वाले बिप्लब देब ने प्रतीक्षा में ‘पानीपत’ सत्र में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की.  उन्होंने कहा कि  हरियाणा में बीजेपी ने पूरे सूबे का विकास किया और कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का काम रहे हैं। बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार भी सरकार बनाएगी।

विपक्ष को भी मिला बराबर का मौक़ा

इंडिया न्यूज़ के मंच पर विपक्ष को भी बराबर का मौक़ा मिला। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने मंच पर अपनी बात रखी। लोकतंत्र और विपक्ष नामक सत्र में कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी देश के दिलों पर राज करने वाले नेता हैं।  उन्होंने ये बात भी कही कि कांग्रेस ने  पीएम मोदी और उनकी पार्टी की अकड़ निकाल दी है। उन्होंने अग्निवीर योजना को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया। कांग्रेस प्रवक्ता और आलोक शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार-लेखक रशीद किदवई के बीच की चर्चा भी दिलचस्प रही। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार क़र्ज़ा लेकर अपना खर्चा चला रही है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तंज कसा कि बीजेपी के अंदर मौसम ठीक नहीं है, लेकिन बीजेपी का मौसम ख़राब करने में कांग्रेस का हाथ नहीं है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2024 चुनावों में लोकतंत्र जीत गया और बीजेपी का अहंकार टूट गया. इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भी मंच से सफ़ाई दी।

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नई राजनीति की वजह से आम आदमी पार्टी को चक्रव्यूह में फंसाया गया। सरकार का मक़सद ट्रायल नहीं, बल्कि नेताओं को जेल में डाल कर रखना है। शराब घोटाले का आरोप महज़ राजनीतिक साज़िश है और गवाहों को लॉलीपॉप देकर अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है। महाराष्ट्र की महाभारत सत्र में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में पीठ में छुरा भोंकने की नीति दुखद है। आज बीजेपी अटल वाली नीतियों से हट गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मेरी दिल्ली को किसकी नज़र लग गई का गीत गुनगुनाया और कई सवाल उठाए। उन्होंने दिल्ली में लाइब्रेरी में छात्रों की डूबने से मौत को आम आदमी पार्टी की लापरवाही बताया।

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपरीत हवाओं से घबराना उन्होंने नहीं सीखा. हरियाणा में किसानों और जवानों के मुद्दे उठाए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि PDA को लेकर कई पार्टियां चिंतित हैं। बीजेपी की ग़लत नीतियों की वजह से PDA बना। जाति जनगणना से PDA को ही सम्मान मिलेगा.चौबीस का चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़े, तालमेल अच्छा रहा और इसके अच्छे नतीजे आए।

मंच पर पैनल डिस्कशन का भी दौर चला। एग्जिक्यूटिव एडिटर मनोज मनु के साथ सत्र में कांग्रेस नेता उदित राज, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक की तीखी नोक-झोंक ने मंच की बहस में छौंक लगाने का काम किया। उदित राज ने इलेक्ट्रॉरल बॉन्ड के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो अनुराग भदौरिया ने तंज कसा- बीजेपी की चला-चलाई की बेला है। अजय आलोक ने पूछा- चुनाव में जीत के बावजूद बीजेपी की हार का नैरेटिव क्यों गढ़ता है विपक्ष।

‘सियासी अखाड़े में हम महिलाएं’ के पैनल डिस्कशन में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नेटा डिसूज़ा, बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत और AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शिरकत की। बेटियां, विरासत और सियासत सत्र में समाजवादी पार्टी की सांसद रूचि वीरा ने कहा कि अखिलेश यादव ने महिलाओं को अवसर मुहैया कराए हैं और पीडीए फ़ॉर्मूले के ज़रिए यूपी की राजनीति को बदला है।

‘दलित राजनीति का नया चेहरा’ सत्र में आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मायावती कभी डरने वाली नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जान को ख़तरा है और मेरी सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। झारखंड की राजनीति पर आधारित सत्र ‘खान’दान का खेल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी और बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने शिरकत की. महुआ माज़ी ने हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को ईडी की साज़िश बताया तो वहीं मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी ने साफ़ कहा है- न खाएंगे, ना खाने देंगे.

 'धर्म युद्ध' सत्र में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजीव गांधी से किया हुआ वचन मैंने नहीं तोड़ा बल्कि पार्टी ने ही मुझे निकालने का काम किया। मेरा क़सूर है कि मैंने कांग्रेस में सच बोलने का साहस दिखाया। अभी बीजेपी तो ज्वाइन नहीं किया लेकिन पीएम मोदी को ज्वाइन कर लिया है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आम जनता से जुड़े सरोकार उठाए। चुनावों में लालू यादव से मिले धोखे की टीस यहां भी नजर आई। बिहार के कई जमीनी मुद्दे उन्होंने उठाए।

इंडिया न्यूज के आयोजन मंच के स्टेट पार्टनर के तौर पर उत्तराखंड शासन का सहयोग मिला। पॉलिसी बाज़ार ने भी इस आयोजन को अपना समर्थन दिया। फ़ूड पार्टनर के तौर पर गोल्डी मसाले और डिजिटल मीडिया पार्टनर के तौर पर डेलीहंट भी आयोजन के साझीदार रहे। प्रतापगढ़ फ़ार्म्स की भी इसमें सहभागिता रही। 29 जुलाई, सोमवार को दिनभर चले इस कार्यक्रम में 'धर्म युद्ध', 'चक्रव्यूह' में AAP, विकास का 5G प्लान, कितने ‘कुरुक्षेत्र’?, राजनीति का धरम-करम, मोदी का मिशन 2047, जैसे क़रीब 30 सेशंस हैं, जिनमें नेता जी को आपके सवालों का सामना करना पड़ा।

इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अमर उजाला के डिजिटल हेड जयदीप कर्णिक के पिता का निधन

वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला डिजिटल के हेड जयदीप कर्णिक के पिता सुभाष कर्णिक का मंगलवार को निधन हो गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 11 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 11 September, 2024
Subhashkarnik78451

वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला डिजिटल के हेड जयदीप कर्णिक के पिता सुभाष कर्णिक का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 11 बजे उनके इंदौर स्थित निवास 23 राजश्री वाटिका तिलक नगर से निकलेगी।

बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर किया जाएगा। सुभाष कर्णिक के निधन पर पत्रकार, नेतागण और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

 

आपको बता दें कि सुभाष कर्णिक नर्मदा आंदोलन से जुड़ें रहे। इसके अलावा इंदौर में कुश्ती और अन्य खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय की याद में दिल्ली में प्रार्थना सभा 13 सितंबर को

नई दिल्ली में जे.एल.एन मार्ग स्थित एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर के केदारनाथ साहनी सभागार में 13 सितंबर की शाम चार से पांच बजे के बीच इस प्रार्थना सभा में उमेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 07 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 07 September, 2024
Umesh Upadhyay

जाने-माने पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय की याद में 13 सितंबर 2024 को दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली में जे.एल.एन मार्ग स्थित एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर के केदारनाथ साहनी सभागार में 13 सितंबर 2024 की शाम चार से पांच बजे के बीच इस प्रार्थना सभा में उमेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा।

गौरतलब है कि करीब 64 वर्षीय उमेश उपाध्याय का एक सितंबर को निधन हो गया था। दिल्ली में वसंत कुंज स्थित उमेश उपाध्याय के घर पर कुछ निर्माण काम चल रहा था, इसी दौरान निरीक्षण करते समय वह गिरकर घायल हो गए थे। तत्काल ही उमेश उपाध्याय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया था।

एक अनुभवी पत्रकार व कम्युनिकेटर उमेश उपाध्याय को प्रिंट, रेडियो, टीवी और डिजिटल मीडिया में करीब चार दशकों का अनुभव था। उन्होंने एक ग्राउंड रिपोर्टर से एक अनुभवी संपादक तक का सफर तय किया था।

इस दौरान उन्होंने 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया', 'ऑल इंडिया रेडियो', 'डीडी न्यूज', 'नेटवर्क18' और 'जी न्यूज' सहित कई अन्य न्यूज नेटवर्क के साथ काम किया। जेएनयू, डीयू और FTII के छात्र रह चुके उमेश उपाध्याय ने कई न्यूज व टॉक शो को प्रड्यूस किया और उसकी एंकरिंग भी की थी।

उमेश उपाध्याय ने कुछ समय पहले ही एक किताब ‘वेस्टर्न मीडिया नरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी टू मोदी’ (WESTERN MEDIA NARRATIVES ON INDIA FROM GANDHI TO MODI) लिखी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

महिला पत्रकार ने SDM पर लगाया ये आरोप, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक महिला पत्रकार ने एसडीएम प्रीति तिवारी पर उनके घर की जमीन पर कब्जा कराने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
PreetiTiwari87451

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक महिला पत्रकार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला पत्रकार का दावा है कि शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने विपक्षी पक्ष को उनके घर पर कब्जा दिलवा दिया और जब उन्होंने न्याय की मांग की, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

ये है पूरा मामला 

यह मामला अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के गाईमऊ गांव से जुड़ा है। पीड़िता इसरत जहां ने 22 अप्रैल 2019 को सबीरुल निशा से एक मकान खरीदा था, जिसमें वह अपनी बेटी और बेटे के साथ रहती हैं। उनकी बेटी एक पत्रकार हैं। मामले की जड़ तब शुरू हुई जब विपक्षी पक्ष ने दावा किया कि यह मकान उनकी जमीन पर बनाया गया है। आरोप है कि अधिकारियों के निर्देश पर विपक्षी पक्ष को मकान पर कब्जा दिलवा दिया गया।

मकान पर कब्जा होने के बाद महिला पत्रकार लगातार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, 2 सितंबर को उन्होंने एसडीएम प्रीति तिवारी से मिलकर न्याय की मांग की। महिला पत्रकार का आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की, जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि जब वह एसडीएम कार्यालय पहुंची, तो एसडीएम प्रीति तिवारी ने कार्यालय से बाहर निकलवा दिया और गुस्से में कहा कि मैं आपका काम नहीं कर पाऊंगी। मेरा मूड खराब है। पीड़ित महिला पत्रकार एक न्यूज चैनल की पत्रकार बताई जा रही है।

एसडीएम का बयान

एसडीएम प्रीति तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "महिला पत्रकार द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह एक जमीन का मामला है, जिसका पहले ही सुलहनामा हो चुका है। महिला पत्रकार ने मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया।"

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

वहीं इस मामले में यूपी कांग्रेस ने एक ट्वीट कर शासनपक्ष पर सवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगीराज में महिला पत्रकार को न्याय मांगने के लिए अपनी बूढ़ी मां के साथ दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जब जनता की समस्याओं की आवाज उठाने वाली को बेघर होकर भटकना पड़ रहा है तो क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि यहां आम आदमी को न्याय मिलेगा?

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जानी-मानी फिल्म समीक्षक व लेखिका अरुणा वासुदेव का निधन, श्रद्धांजलि सभा आठ सितंबर को

करीब 88 वर्षीय अरुणा वासुदेव कुछ समय से मल्टी-स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
Aruna Vasudev

जानी-मानी फिल्म समीक्षक और लेखिका अरुणा वासुदेव का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। अरुणा वासुदेव करीब 88 साल की थीं और काफी समय से अल्जाइमर समेत उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। वह करीब तीन हफ्ते से मल्टी-स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

अरुणा वासुदेव की याद में आठ सितंबर, रविवार को दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के कमला देवी ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि अरुणा वासुदेव का विवाह राजनयिक सुनील रॉय चौधरी से हुआ था। उनकी बेटी यामिनी रॉय चौधरी राजनीतिक नेता वरुण गांधी की पत्नी हैं। दिल्ली की रहने वाली वासुदेव एशियाई फिल्मों के लिए काम करने वाले विश्वव्यापी संगठन “सिनेमाया: द एशियन फिल्म क्वार्टरली” की संस्थापक-संपादक थीं।

उन्हें करीब 29 साल पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ‘नेटपैक’ की स्थापना का श्रेय भी दिया जाता है। अरुणा वासुदेव ने समीक्षक, लेखिका, संपादक, चित्रकार, डॉक्यूमेंट्री निर्माता व ट्रस्टी के साथ-साथ एशियाई सिनेमा के पथप्रदर्शक के रूप अपनी खास पहचान बनाई।

अरुणा वासुदेव ने करीब 20 डॉक्यूमेंट्रीज का निर्देशन किया या वह उनकी निर्माता रहीं। इसके साथ ही उन्होंने कई पुस्तकों का संपादन या सह-संपादन किया, जिनमें ज्यां-क्लाउड कैरियर की ‘इन सर्च ऑफ महाभारत: नोट्स ऑफ ट्रैवल्स इन इंडिया विद पीटर ब्रुक” का फ्रेंच से अंग्रेजी में अनुवाद भी शामिल है।

फ्रांस सरकार ने सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान को काफी सराहा था और पुरस्कृत किया था। वह फ्रेंच भाषा और संस्कृति से संबंधित एक प्रमुख भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक केंद्र ‘एलायंस फ्रांसेइस डी दिल्ली’ की बोर्ड सदस्य भी थीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ में फोटो प्रदर्शनी छह सितंबर से, देखने को मिलेंगी बेहतरीन तस्वीरें

‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ (Press Club Of India) के साथ मिलकर ‘मीडिया फोटोजर्नलिस्ट ट्रस्ट’ (Media PhotoJournalist Trust) इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
Photo Exhibition

‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ (Press Club Of India) के साथ मिलकर ‘मीडिया फोटोजर्नलिस्ट ट्रस्ट’ (Media PhotoJournalist Trust) एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है।

दिल्ली में रायसीना रोड पर स्थित ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ परिसर में छह सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय निशानेबाज और ओलंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग करेंगे।

यह फोटो प्रदर्शनी छह से नौ सितंबर तक दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

बता दें कि इस प्रदर्शनी में दिल्ली-एनसीआर के फोटो पत्रकारों द्वारा कैद किए गए समाज, राजनीति, और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करने वाली छवियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. सौरभ मालवीय बने विद्या भारती के मंत्री

बता दें कि विद्या भारती ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वह इकाई हैं, जो देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के नाम से विद्यालयों का संचालन करती है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
Sourabh Malviya

लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मालवीय को विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश का मंत्री बनाया गया है।

बता दें कि विद्या भारती ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वह इकाई हैं, जो देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के नाम से विद्यालयों का संचालन करती है। इसका मुख्य कार्य युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है।

विद्या भारती के संगठन पुनर्गठन में यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिव्यकांत शुक्ल को अध्यक्ष, डॉ. जय प्रताप सिंह व डॉ. रेनू माथुर को उपाध्यक्ष, रामनाथ गुप्ता, अनुग्रह मिश्रा को सह मंत्री, सुशील कुमार को कोषाध्यक्ष, हेमचंद्र को क्षेत्रीय संगठन मंत्री व डॉ. राममनोहर को सह संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही आठ लोगों को सदस्य नामित किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी मंत्री का फूटा गुस्सा, पत्रकार को दी धमकी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
UPMinister787451

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आया, जब विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव अपना आपा खो बैठे। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मंत्री ने 'आजतक' के पत्रकार को देख लेने की धमकी भी दे डाली।

दरअसल, बीजेपी ने सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब 'आजतक' के पत्रकार ने जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों और शीतला चौकिया धाम में पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों रुपये के सुंदरीकरण कार्य को लेकर सवाल उठाए, तो मंत्री भड़क उठे।

राज्यमंत्री यादव ने जवाब में कहा, "गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है, लेकिन मीडिया इसे दिखा नहीं रहा है। यह विकास कार्य मैंने कराया है और हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं।" 

चौकिया धाम के फंड को लेकर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र याोदव ने कहा कि इतनी बड़ी स्वीकृत कराई गई है, 70 साल के इतिहास में इतना पैसा कभी नहीं आया है। आज अगर देखा जाए तो रिंग रोड बन रहा है। आज गोमती नदी पर शहर के अंदर दो पुलों का निर्माण हो रहा है, यही नहीं आईटीआई में महिलाओं का ट्रेड स्वीकृत कराया गया। फायर स्टेशन बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए पत्रकार को टोका और कहा कि यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान के लिए है, आप बहुत ज्यादा सवाल पूछ रहे हैं। इसके बाद मंत्री यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की बात करते हुए कहा कि हजारों लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं।

हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के समाप्त होने के बाद, तीखे सवालों से असहज हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकार राजकुमार सिंह को देख लेने की धमकी दे डाली। इस घटना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल गंभीर बना दिया और पत्रकारों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

यहां देखें वीडियो:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय की याद में ‘माखनलाल विश्वविद्यालय’ में श्रद्धांजलि सभा आज

जाने-माने पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय का एक सितंबर को निधन हो गया था। उमेश उपाध्याय विश्वविद्यालय महापरिषद के माननीय सदस्य भी थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
Umesh Upadhyay

जाने-माने पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय की याद में ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ भोपाल में चार सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद सभागार, न्यू मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग, विक्रमशिला खंड, माखनपुरम, भोपाल में चार सितंबर की शाम चार बजे से होने वाली इस प्रार्थना सभा में उमेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा। उमेश उपाध्याय विश्वविद्यालय महापरिषद के माननीय सदस्य भी थे।

बता दें कि करीब 64 वर्षीय उमेश उपाध्याय का एक सितंबर को निधन हो गया था। दिल्ली में वसंत कुंज स्थित उमेश उपाध्याय के घर पर कुछ निर्माण काम चल रहा था, इसी दौरान निरीक्षण करते समय वह गिरकर घायल हो गए थे। तत्काल ही उमेश उपाध्याय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया था।

एक अनुभवी पत्रकार व कम्युनिकेटर उमेश उपाध्याय को प्रिंट, रेडियो, टीवी और डिजिटल मीडिया में करीब चार दशकों का अनुभव था। उन्होंने एक ग्राउंड रिपोर्टर से एक अनुभवी संपादक तक का सफर तय किया था।

इस दौरान उन्होंने 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया', 'ऑल इंडिया रेडियो', 'डीडी न्यूज', 'नेटवर्क18' और 'जी न्यूज' सहित कई अन्य न्यूज नेटवर्क के साथ काम किया। जेएनयू, डीयू और FTII के छात्र रह चुके उमेश उपाध्याय ने कई न्यूज व टॉक शो को प्रड्यूस किया और उसकी एंकरिंग भी की थी।

उमेश उपाध्याय ने कुछ समय पहले ही एक किताब ‘वेस्टर्न मीडिया नरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी टू मोदी’ (WESTERN MEDIA NARRATIVES ON INDIA FROM GANDHI TO MODI) लिखी थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन: अध्यक्ष पद पर राकेश थपलियाल निर्वाचित

इसके साथ ही प्रमोद कुमार सिंह (वरिष्ठ पत्रकार, प्रसार भारती) महासचिव और नरेश गुप्ता (पूर्व संपादक, राष्ट्रीय समाचार) कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 02 September, 2024
Last Modified:
Monday, 02 September, 2024
DJA Election

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) के चुनाव 2024-26 में राकेश थपलियाल (प्रधान संपादक, खेल टुडे) को अध्यक्ष और प्रमोद कुमार सिंह (वरिष्ठ पत्रकार, प्रसार भारती) को महासचिव के पद पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया है। इसके साथ ही नरेश गुप्ता (पूर्व संपादक, राष्ट्रीय समाचार) कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

नामांकन की अंतिम तिथि के बाद चुनाव अधिकारी अशोक किंकर ने सोमवार को चुनाव परिणाम की घोषणा की। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के मुख्यालय और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यालय 7, जंतर मंतर रोड, दूसरी मंजिल, नई दिल्ली 110001 में हुए चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

चुनाव में अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, तीन सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी ने सभी निर्वाचित पत्रकारों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि डीजेए दिल्ली में मीडियाकर्मियों के उत्थान के लिए और तेजी से काम करेगा।

निर्वाचित डीजेए कार्यकारिणी 2024-26: अध्यक्ष: राकेश थपलियाल; महासचिव: प्रमोद कुमार सिंह; कोषाध्यक्ष: नरेश गुप्ता; उपाध्यक्ष: डॉ.रामेश्वर दयाल (पूर्व प्रमुख संवाददाता, नभाटा), केपी मलिक (राजनीतिक संपादक, दैनिक भास्कर), रणवीर सिंह (पूर्व खेल संपादक, इंडिया न्यूज), अनिता चौधरी (दैनिक स्वदेश) चुने गए हैं। वहीं, सचिव: अमरेन्द्र गुप्ता (वरिष्ठ संवाददाता, डीडी न्यूज), प्रियरंजन (वरिष्ठ संवाददाता, जनसत्ता) और कृष्ण देव पाठक (मुख्य संवाददाता, वीर अर्जुन) चुने गए हैं।। 

इसके साथ ही कार्यकारिणी में राजेश कुमार भसीन (विराट वैभव), सुशील देव (फ्रीलांस पत्रकार), प्रतिभा शुक्ल (जनसत्ता), सुजान सिंह (फोटो जर्नलिस्ट), नवीन गौतम (पूर्व प्रमुख संवाददाता, दैनिक जागरण), मानवेंद्र कुमार (लाइव इंडिया न्यूज 24/संपूर्ण माया), सगीर अहमद (संसद टीवी), निवेदिता मदाने (फ्रीलांस-‘मराठी पत्रकार), राजेंद्र स्वामी (वरिष्ठ पत्रकार), दीप्ति अंगरीश (वरिष्ठ पत्रकार), कृष्न कुमार तिवारी (पहल टुडे), अमित कुमार गौड़ (बियांड इंडिया), आलोक मोहन नायक (वरिष्ठ पत्रकार), डाक्टर अशोक बर्थवाल (धनुष्टंकार डॉट कॉम) और प्रदीप श्रीवास्तव (जी मीडिया) को शामिल किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

उमेश जी से जो कुछ सीखा, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है: बालेन्दु शर्मा दाधीच

मैंने हमेशा युवा पत्रकारों और दूसरे पेशेवरों को कड़ी मेहनत के मामले में उनकी मिसाल दी। इतने बड़े पदों पर रहने के बावज़ूद कभी उनमें अहं का भाव नहीं आया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Sunday, 01 September, 2024
Last Modified:
Sunday, 01 September, 2024
UmeshUpadhyay87451

बालेन्दु शर्मा दाधीच।।

उमेश उपाध्याय जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। अकल्पनीय और अविश्वसनीय घटित हुआ है। उन्हें इस तरह, इतनी जल्दी श्रद्धांजलि देनी होगी, यह सोचकर ही दिल बैठ जाता है। उमेश उपाध्याय जी से मेरा परिचय बहुत पुराना था। पहली बार उनके ‘जी टीवी’ के कार्यकाल के दिनों से, जब वे वहां एक साप्ताहिक शो का संचालन करते थे। ‘होम टीवी’ में लगभग ढाई साल तक मेरे बॉस रहे। हमने दर्जनों कार्यक्रम उनके निर्देशन में बनाए।

उनके साथ मेरे संबंध कामकाजी नहीं, बल्कि निजी और पारिवारिक थे। टेलीविजन की दुनिया में वे मेरे पहले बॉस और मेन्टर थे, जिन्होंने मुझे सदा प्रोत्साहित किया, स्नेह और मार्गदर्शन दिया। मेरे तकनीकी दुनिया में चले जाने के बाद भी उनसे लगातार जुड़ाव बना रहा और कई मौकों पर हम अपने-अपने संस्थानों के प्रतिनिधियों के रूप में भी मिले (चित्र इंडियन मोबाइल कांग्रेस का)।

वे कहते थे- "बालेन्दु तुमने अच्छा किया जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चले गए। भविष्य इसी का है।" मैं कहता कि मैंने जो कुछ किया उसके पीछे आपकी प्रेरणा का भी हाथ है- ख़ासकर अथक परिश्रम और डिटेल के मामले में। वे मुस्कुराकर टाल जाते।

टेलीविजन के दिनों में उमेश जी से जो कुछ सीखा, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। मैंने हमेशा युवा पत्रकारों और दूसरे पेशेवरों को कड़ी मेहनत के मामले में उनकी मिसाल दी। इतने बड़े पदों पर रहने के बावज़ूद कभी उनमें अहं का भाव नहीं आया। वे सरल, सहज, सहृदय थे और हर विचार के लोगों के साथ समान गर्मजोशी तथा लगाव के साथ मिलते थे। उनका अवसान मेरे तथा हमारे परिवार के लिए उतना ही दुःखद और शोकपूर्ण है जितना किसी परिजन का चले जाना होता है। ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे और परिवार को शक्ति दे। सादर श्रद्धांजलि। ओम् शांति

(लेखक पूर्व संपादक और वर्तमान में 'माइक्रोसॉफ्ट' में निदेशक हैं।)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए