सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर नियुक्त किया है।
केंद्र सरकार ने आम बजट से ठीक पहले शुक्रवार को अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं और आज से ही उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नागेश्वरन अब के वी सुब्रमण्यम का स्थान लेंगे, जिन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद दिसंबर 2021 में सीईए का पद छोड़ दिया था। डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है। और वहीं उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हुई हैं।
डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रहे हैं और Krea यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं। वह 2019 से 2021 तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट टाइम सदस्य भी रहे हैं।