हिंदी पत्रकारों को इस समय का फायदा उठाना चाहिए, बोले हरवीर सिंह, संपादक, आउटलुक(हिंदी)

मेरा मानना है कि हिंदी पत्रकारिता मजबूत तौर पर खड़ी है और कहीं भी इसके सर्वाइवल पर कोई सवाल नहीं है

Last Modified:
Tuesday, 30 May, 2017
Samachar4media

अभिषेक मेहरोत्रा ।।

मेरा मानना है कि हिंदी पत्रकारिता मजबूत तौर पर खड़ी है और कहीं भी इसके सर्वाइवल पर कोई सवाल नहीं है। पर महत्वपूर्ण ये है कि आप कितने फोकस के साथ काम करते हैं। कंटेंट पर ध्यान हमेशा ही देना होगा क्योंकि भाषा एक माध्यम है पर असल मसला पाठकों को लिए बढ़िया कंटेंट उपलब्ध कराने का है। साथ ही कंटेंट की प्रजेंटेशन पर भी काम करना होगा क्योंकि सबसे अहम है कि आप कितने सरल तरीके से अपनी बात पाठकों तक पहुंचा पाते हैं।

हिंदी पत्रकारों को कंटेंट के चयन पर ध्यान देते हुए ये भी देखना होगा कि उनकी किसी खबर या सूचना से आम पाठक के जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है। आज पत्रकारों को पाठक के सशक्तिकरण पर भी ध्यान देना होगा चाहे वे आर्थिक हो या सामाजिक।

आज भी देश में सबसे ज्यादा बोली, लिखी और समझी जाने वाली भाषा है हिंदी। लगातार उसकी ग्रोथ भी बढ़ रही है। ये दौर डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन का है और आज टेक्नॉलजी ने हिंदी पत्रकारों को भी खूब सशक्त कर दिया है, ऐसे में हिंदी पत्रकारों को तकनीक के इस समय का फायदा उठाते हुए हिंदी पत्रकारिता को निरंतर प्रगति के पथ पर ले जाना होगा।

साथ ही हिंदी मीडिया को आर्थिक तौर पर सशक्त होना ही होगा। अच्छा कंटेंट आज भी आपको मार्केट से अच्छा रेवेन्यु दिलाने में सहायक होता है। इसलिए कंटेंट इज किंग, ये मूलमंत्र है।


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए