अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' को लेकर भी छंटनी की बात कही जा रही है
वैश्विक स्तर पर बढ़ते मंदी के जोखिम के बीच दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। इस बीच अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' को लेकर भी छंटनी की बात कही जा रही है। कंपनी के सीईओ व पब्लिशर फ्रेड रियॉन ने इसकी घोषणा भी कर दी कि अगले साल के पहले क्वार्टर में छंटनी की जा सकती है। इस बाबत बुधवार को उन्होंने टाउन हॉल में अपने एम्प्लॉयीज के साथ एक मीटिंग आयोजित की, जिसमें उन्होंने 2023 की पहली तिमाही में छंटनी किए जाने की बात कही।
इस मीटिंग में जैसे ही एम्प्लॉयीज ने अपने कुछ जरूरी सवाल पूछे तो कंपनी के सीईओ फ्रेड रियॉन इन सवालों से बचते दिखे और मीटिंग छोड़कर वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि वैसे तो यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चलने वाली थी, लेकिन अगले साल छंटनी के बारे में खबर की घोषणा करने के बाद रियॉन सवालों से बचते हुए बाहर चले गए।
बता दें कि सीईओ ने संकेत दिए हैं कि वह करीब 2500 एम्प्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में इस नुकसान की भरपाई के लिए नई नौकरियां भी देंगे।
इस बाबत कई वीडियोज भी शेयर किए गए हैं, जिसमें एम्प्लॉयीज को उनसे सवाल पूछते देखा जा सकता है। एम्प्लॉयीज ने अपने सीईओ से सवाल पूछा कि आखिर लोगों की नौकरी को बचाने के लिए वह क्या कर रहे है? क्या उन लोगों को भी मैगजीन के एम्प्लॉयीज की तरह ही ट्रीट किया जाएगा, लेकिन इस सवाल के जवाब में रियॉन ‘थैंक यू वेरी मच…’ कहकर वहां से निकल जाते हैं।
Today, we came into WaPo’s so-called town hall with questions about recent layoffs and the future of the company.
— Washington Post Guild (@PostGuild) December 14, 2022
Our publisher dropped a bombshell on us by announcing more layoffs and then walking out, refusing to answer any of our questions. pic.twitter.com/ajNZsZKOBr
यहां बता दें कि 'द वॉशिंगटन पोस्ट' पहले ही अपने संडे मैगजीन का प्रकाशन बंद करने की घोषणा कर चुकी है और इससे जुड़े 11 एम्प्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इस मैगजीन का अंतिम अंक 25 दिसंबर को आएगा।
अचानक मीटिंग छोड़कर जाने की इस घटना पर 'द वॉशिंगटन पोस्ट गिल्ड' ने निराशा व्यक्त की है। गिल्ड ने कहा कि जिन लोगों ने सालों से इस इंस्टीट्यूट को अपनी सेवाएं दी, उनके सवालों का जवाब न देना गलत है। कंपनी नए लोगों को लाने की बात कर रही है, फिर चाहे कई सालों से काम कर रहे लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़े।
Employees are outraged at the idea of layoffs during a time of supposed growth at a formidable news empire.
— Washington Post Guild (@PostGuild) December 14, 2022
It’s no reassurance to dedicated workers who have given years of service to this company that The Post will continue to hire new people even as they lose their jobs.
गिल्ड ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि रियॉन ने एक सांस में ही कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट ग्रोथ करता रहेगा। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि हटाए गए एम्प्लॉयीज को फिर से काम पर रखने या फिर से नियुक्त किए जाने का मौका दिया जाएगा या नहीं।
At the end of the event, publisher Fred Ryan announced a “single-digit decrease” in the workforce in Q1 of 2023.
— Washington Post Guild (@PostGuild) December 14, 2022
In the same breath, Ryan said The Post will continue to grow. He didn’t say whether those laid off would be offered the chance to be rehired or reassigned.
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
पूरे उत्तर भारत समेत पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंगलवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
पूरे उत्तर भारत समेत पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंगलवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई।भूकंप (Earthquake) का एपिसेंटर हिंदुकुश क्षेत्र का जुर्म शहर था, जहां रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सैकड़ों लोगों को जख्मी कर डाला और कई की जान ले ली।
भूकंप के बाद कई वीडियो सामने आए हैं। इसी बीच पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टीवी एंकर स्टूडियो में खबर पढ़ रहा था तभी भूकंप आ गया, इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया कि वह वायरल हो गया।
यह वीडियो पेशावर के पश्तो भाषा के लोकल टीवी चैनल 'महाशरीक टीवी' (Mahshriq TV) का है। चैनल पर भूकंप की खबर लाइव सुना रहे एंकर को इतने तेज झटके महसूस हुए कि कैमरे में वह और उसके आस पास सब कुछ हिलता हुआ रिकॉर्ड हो गया, जिसे टीवी पर लोगों ने लाइव देखा। भूकंप आते ही स्टूडियो में हड़कंप मच गया और कई एम्प्लॉयीज इधर से उधर भागने लगे, लेकिन वह एंकर टस से मस नहीं हुआ और लगातार खबर पढ़ता रहा। उसके चेहरे पर जरा सी भी सिकन नहीं आई।
यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने एंकर की तारीफ की और उसके साहस को सलाम किया।
Pashto TV channel Mahshriq TV during the earthquake. Bravo anchor continued his live program in the ongoing earthquake.
— Inam Azal Afridi (@Azalafridi10) March 21, 2023
#earthquake #Peshawar pic.twitter.com/WC84PAdfZ6
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की ओर से सोमवार को बताया गया कि वह अगले कुछ हफ्तों में 9000 और एंप्लॉयीज की छंटनी करने जा रही है।
जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) में एक बार फिर छंटनी की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब करीब नौ हजार एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखाया जाना है। एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) का कहना है कि कंपनी को AWS, PXT, Advertising और Twitch डिपार्टमेंट से करीब नौ हजार एंप्लॉयीज को निकालने की जरूरत है।
एक ब्लॉग में यह घोषणा करते हुए एंडी जेसी का कहना है कि कंपनी ने अपने दूसरे चरण के ऑपरेटिंग प्लान को पूरा कर लिया है। एंडी के अनुसार, ‘यह एक कठिन फैसला था, लेकिन हमें लगता है कि दीर्घकालिक स्तर पर कंपनी के लिए यह सबसे अच्छा है।’
यह छंटनी कंपनी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी कटौती होगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वह 18,000 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसकी पुष्टि करते हुए एंडी जेसी ने कहा था कि छंटनी शुरू हो रही है और इससे कंपनी के करीब 18000 से अधिक एंप्लॉयीज प्रभावित होंगे, जिनमें भारत में भी हजारों एंप्लॉयीज शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर मारविया मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी
पाकिस्तान में कट्टरपंथी अपने चरम पर है। यहां हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक तरफ जहां अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जबरन रेप और धर्म परिवर्तन की घटनाएं आम हैं, तो वहीं अब इन चरमपंथियों के निशाने पर ट्रांसजेंडर समुदाय भी आ गया है। खबर है कि पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर मारविया मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह हमला लाहौर छावनी इलाके में उनके आवास के बाहर हुआ। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दो हमलावरों ने तब हमला किया, जब वह एक फार्मेसी से लौट रही थीं।
पुलिस को दिए अपने बयान में, मारविया ने दावा किया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने पर उन्हें अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल और संदेश मिल रहे थे। उन्होंने धमकियों के डर से लाहौर छोड़ दिया था और इस्लामाबाद और मुल्तान में रहने लगी थीं। वह कुछ दिन पहले ही सर्जरी के लिए लाहौर लौटी जहां उन पर मौके पाते ही हमला किया गया। मलिक का मानना है कि उनकी हत्या की कोशिश के पीछे एक अहम वजह उनकी सक्रियता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मारविया मलिक को पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर है। साल 2018 में पाकिस्तान के न्यूज चैनल 'कोहे नूर' ने उन्हें एंकर के तौर पर अपने यहां जॉब दी थी। मलिक कोह नूर न्यूज चैनल पर खबरें पढ़ती हैं और 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर चैनल पर पहली बार खबरें पढ़ती नजर आईं। हालांकि मारविया मलिक ने अपने करियर का आगाज मॉडलिंग से किया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से दिल दहलाने वाली दो घटनाएं सामने आयीं हैं, जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से दिल दहलाने वाली दो घटनाएं सामने आयीं हैं, जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह एक हमलावर 20 साल की युवती को गोली मारकर फरार हो गया, जिसके बाद इस घटना को कवर करने के लिए पत्रकार और टीवी क्रू मेंबर घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच हमलावर दोबारा आया और उसने पत्रकार और टीवी क्रू मेंबर समेत एक मां-बेटी पर गोली चला दी।
हमले में पत्रकार और नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इलाज के दौरान क्रू मेंबर की भी जान चली गई। बता दें कि पत्रकार ‘स्पेक्ट्रम न्यूज 13’ में काम करता था।
हालांकि, पुलिस ने इस घटना के कुछ देर बाद ही 19 वर्षीय आरोपी कीथ मेल्विन मूसा को हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चला है। हिरासत में लिए जाने के समय आरोपी के पास संदिग्ध सशस्त्र था।
पुलिस ऑफिसर जॉन मीना के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे फ्लोरिडा के ऑरेंज काउंटी में हुई। 19 साल के आरोपी कीथ मेल्विन मूस ने एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, हम मौके पर पहुंचे। इस बीच 'स्पेक्ट्रम न्यूज 13' के दो पत्रकार भी रिपोर्टिंग के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। तभी आरोपी दोबारा क्राइम सीन पर आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और पत्रकारों को भी निशाना बनाया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
पाकिस्तान में न्यूज चैनलों को टेररिस्ट अटैक को कवर करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है
पाकिस्तान में न्यूज चैनलों को टेररिस्ट अटैक को कवर करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने लगाया है।
पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्देश टीवी चैनलों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 का पालन करने के लिए पहले के आदेश के बाद आया है। PEMRA ने अपना बयान में कहा है कि क्राइम सीन की लाइव तस्वीरें और वीडियो चलाकर चैनल जर्नलिस्टिक एथिक्स का उल्लंघन करते हैं।
PEMRA ने जारी किए अपने आदेश में कहा कि यह चिंता का विषय है कि बार-बार गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद भी सैटेलाइट टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे हैं। PEMRA ने कहा कि न्यूज चैनल सिर्फ लीड लेने और सबसे पहले खबर दिखाने का क्रेडिट लेने के लिए बुनियादी पत्रकारिता मानदंडों और नैतिकता की अनदेखी करते हुए मैराथन प्रसारण का सहारा लेते हैं।
PEMRA ने कहा कि सैटेलाइट टीवी चैनल व उनके एम्प्लॉयीज खुद की सुरक्षा को लेकर गैरजिम्मेदार तो होते ही हैं, राहत-बचाव अभियानों में भी बाधा उत्पन्न करते हैं।ऐसी स्थिति में न्यूज चैनलों पर साझा की गई जानकारी मौके पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों से बिना परामर्श के असत्यापित और अनुमानों पर आधारित होती है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने सोमवार 20 फरवरी को मुख्य विपक्षी दल के एकमात्र समाचार पत्र को बंद कर दिया
प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने सोमवार 20 फरवरी को मुख्य विपक्षी दल के एकमात्र समाचार पत्र को बंद कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने अपने निलंबन आदेश को बरकरार रखा, जिसके बाद अखबार ने अपनी छपाई बंद करने का फैसला लिया।
समाचार पत्र 'दैनिक दिनकल' (Dainik Dinkal) एक बंगाली भाषा की ब्रॉडशीट है, जिसमें सैकड़ों पत्रकार और प्रेस एम्प्लॉयीज कार्यरत हैं और तीन दशकों से अधिक समय से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की आवाज बना हुआ है।
तमाम यूनियन और पत्रकारों ने सोमवार को राजधानी ढाका में अखबार के निलंबन करने के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ढाका स्थित दो पत्रकार संघों ने अपने एक बयान में कहा कि यह विपक्ष की आवाज को दबाने का फैसला है।
बता दें कि ढाका जिले के अधिकारियों ने 26 दिसंबर को अखबार के निलंबन का आदेश दिया था, लेकिन हाई कोर्ट के एक शीर्ष न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली प्रेस परिषद में अपील करने के बाद उसने प्रकाशित करना जारी रखा।
'दैनिक दिनकल' के मैनेजिंग एडिटर शम्सुर रहमान शिमुल बिस्वास ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि प्रेस परिषद ने रविवार को हमारे प्रकाशन को रोकने के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखते हुए हमारी अपील को खारिज कर दी।
दरअसल, परिषद के मुताबिक, समाचार पत्र ने देश के मुद्रण और प्रकाशन कानूनों का उल्लंघन किया है, जिसके बाद समाचार पत्र का मुद्रण परमिट रद्द कर दिया गया। परिषद ने कहा कि अखबार के पब्लिशर और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के चीफ तारिक रहमान एक अपराधी है, जो दूसरे देश में रह रहा है और अपनी नौकरी किसी अन्य व्यक्ति को सौंपे बिना ही यहां से चला गया है।
वहीं, अखबार के मैनेजिंग एडिटर बिस्वास के मुताबिक, लंदन में रह रहे रहमान ने अपना इस्तीफा सौंप दिया, साथ ही एक नए पब्लिशर को नियुक्त किया गया, लेकिन अधिकारियों ने इन परिवर्तनों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बिस्वास ने कहा कि यह निलंबन विरोध करने वाली आवाजों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सरकार की कार्रवाई का हिस्सा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की एक बार फिर बेइज्जती हुई है। दरअसल हुआ यूं कि आयकर विभाग के सर्वे को पाकिस्तान का एक पत्रकार मुद्दा बनाना चाहता था,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की एक बार फिर बेइज्जती हुई है। दरअसल हुआ यूं कि आयकर विभाग के सर्वे को पाकिस्तान का एक पत्रकार मुद्दा बनाना चाहता था, लिहाजा उसने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया, तो सरकार ने उसके सवाल को दरकिनार करते हुए कन्नी काट ली और सीधे-सीधे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY के वॉशिंगटन में रिपोर्टर जहांजेब अली ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस से सवाल किया कि अमेरिकी सरकार क्या बीबीसी के मुद्दे को लेकर चिंतित है या फिर इस पर कुछ प्रतिक्रिया देना चाहती है? इसके जवाब में प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि दिल्ली में बीबीसी के कार्यालयों में भारतीय टैक्स अथॉरिटीज के तलाशी अभियान की हमें जानकारी है। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस पर आगे कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। तब पाकिस्तानी पत्रकार ने दोबारा इस पर सवाल किया, लेकिन नेड प्राइज ने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद, पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगे पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद के बाद यह कार्रवाई हुई है। इस पर नेड प्राइस भी ने कोई जवाब नहीं दिया।
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह जरूर कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के लोगों से संबंध हैं। साथ ही दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्य भी साझा करते हैं।
वहीं, नेड प्राइस ने अपने बयान में प्रेस की आजादी का समर्थन भी किया और कहा कि अमेरिका लगातार दुनियाभर में प्रेस की आजादी और धार्मिक आजादी और मानवाधिकार की अहमियत का समर्थक रहा है। इनसे लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की तलाशी के बारे में भारतीय अथॉरिटीज ही विस्तृत जवाब दे सकती हैं।
बता दें कि भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर इनकम टैक्स का सर्वे हो रहा है। बीबीसी के दिल्ली-मुंबई समेत 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के कारण सर्वे किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्ट्रीमिंग सेवाओं के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जेरेमी डोइग (Jeremy Doig) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्ट्रीमिंग सेवाओं के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जेरेमी डोइग (Jeremy Doig) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले साल मार्च में डिज्नी के साथ जुड़े थे।
बता दें कि जेरेमी डोइग के इस्तीफे के बाद वॉल्ट डिज्नी के मीडिया बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और प्रॉडक्ट की देखरेख अब आरोन लाबेर्ज (Aaron LaBerge) करेंगे, जो पिछले एक दशक से डिज्नी में कार्यरत हैं।
बता दें कि जेरेमी डोइग डिज्नी में जुड़ने से पहले लंबे समय तक गूगल के साथ कार्यरत थे। वह डिज्नी (Disney), हुलु (Hulu) और ईएसपीएन (ESPN) के टेक्नोलॉजी प्रभारी थे।
डोइग के कंपनी से अलग होने की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब कुछ ही दिन पहले ही कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने 7,000 एम्प्लॉयीज की छंटनी की घोषणा की थी और एक नया कॉर्पोरेट ढांचा लागू करने की बात कही थी। यह छंटनी वैश्विक स्तर पर कुल वर्कफोर्स का 3.2 प्रतिशत है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टेलीविजन पर न्यूज देखने के दौरान कई बार हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिल जाती है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है अमेरिका से
टेलीविजन पर न्यूज देखने के दौरान कई बार हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिल जाती है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है अमेरिका से, जहां टीवी पर पैनल डिबेट के दौरान एक महिला एंकर ने तलाक का अचानक से ऐलान कर दिया, जिससे न केवल पैनल में मौजूद गेस्ट हैरान रह गए, बल्कि दर्शक भी सोच में पड़ गए।
दरअसल, महिला एंकर का नाम जूली बंडारेस है, जो अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज से जुड़ी हुई हैं। यह घटना एक लाइव डिबेट के दौरान हुई। हैरानी की बात यह है कि इस ऐलान से पहले उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन लिखा था कि आज रात 11 बजे शो के अंत में मेरी एक छोटी सी अनाउंसमेंट है। जूली के इस ट्वीट के बाद से दर्शक कयास लगाने लगे थे कि वह ऐसा क्या ऐलान करेंगी, लिहाजा इस वजह को जानने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में टीवी से जुड़ गए थे। शो के होस्ट ने जूली से पूछा कि क्या उन्हें पति से वैलेनटाइन डे पर कुछ मिल रहा है, जिसके जवाब में जूली ने लाइव टीवी पर कहा कि वह तलाक ले रही हैं।
Tune into @Gutfeldfox tonight at 11pm ET. I have a little announcement at the end of the show. (During the Valentines Day segment ironically) pic.twitter.com/XVqLzfClUr
— Julie Banderas (@JulieBanderas) February 10, 2023
जूली ने कहा कि ठीक है, मैं तलाक ले रही हूं। अब मैं आगे बढ़ने जा रही हूं। आप सभी का धन्यवाद। यही ब्रेकिंग न्यूज थी। इतना ही नहीं जूली ने वैलेंटाइन्स डे को 'मूर्खतापूर्ण' और 'हास्यास्पद' भी बताया। उनके ऐलान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया।
जूली ने 2009 में 55 साल के वित्तीय सलाहकार एंड्रयू सनसोन से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। पिछले साल दिसंबर में ही उन्होंने एंड्रयू से अलग होने के संकेत दे दिए थे। वैसे बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से उनके और पार्टनर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था और उनके अनबन की खबरें आ रहीं थीं। लिहाजा इसके चलते ही उन्होंने लाइव टीवी पर अपने तलाक का ऐलान किया ताकि लोगों को इस बारे में स्पष्ट मैसेज चला जाए।
Here are @PlanetTyrus @JulieBanderas and @GregGutfeld talking about Valentine's Day. pic.twitter.com/MkTuJScoyh
— Andrew Wimsatt ? (@ajwimsatt) February 10, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
थाईलैंड से एक न्यूज चैनल में काम करने के वाले एम्प्लॉयी की मौत का मामला सामने आया है
थाईलैंड से एक न्यूज चैनल में काम करने के वाले एम्प्लॉयी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि काम के बोझ के चलते एम्प्लॉयी की मौत हुई है। फिलहाल श्रम मंत्रालय ने न्यूज चैनल की जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 44 वर्षीय श्रीसावत बैंकॉक में थाई न्यूज नेटवर्क (टीएनएन) में डेस्क पर कार्यरत थे और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक की भूमिका निभा रहे थे। कथित तौर पर उन पर काम का भारी बोझ था। वह शुगर और हाई ब्लडप्रेशर समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे। सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह अपने डेस्क पर गिर गए।
स्थानीय मीडिया की मानें तो श्रीसावत की मौत के बारे में सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट किया गया, जो वायरल हो गया। हालांकि बाद में उसे हटा दिया गया है। पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई कि शख्स लगातार ओवरटाइम काम करता था और हफ्ते के सातों दिन दफ्तर आता था। फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था, क्योंकि संस्थान में उनकी जगह लेने वाला कोई नहीं था। हाल ही में बीमारी को लेकर ली गई छुट्टी से भी उन्हें वापस बुला लिया गया था।
श्रीसावत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद थाई श्रम मंत्री ने इसकी जांच का आदेश दिए और कहा कि ज्यादा काम करना दिल के दौरे की संभावित वजह हो सकती है।
थाईलैंड के श्रम कानून एम्प्लॉयी को हफ्ते में 48 घंटे काम करने की अनुमति देते हैं। यदि कोई एम्प्लॉयी ओवरटाइम काम करने का फैसला लेता है, तो कानून कहता है कि यह हफ्ते में 36 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए।
बताया जा रहा है कि यदि जांच में टीएनएन जिम्मेदार पाया जाता है, तो उसे मृतक एम्प्लॉयी का परिवार 10 साल तक मुआवजे के तौर पर मासिक वेतन का 70 फीसदी पाने का हकदार होगा। इसके अलावा देश की सामाजिक सुरक्षा संस्था भी पेंशन देगी। इसके अलावा TNN को मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए तकरीबन सवा लाख रुपए देने होंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।